Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 261 -
होम ब्लॉग पेज 261

राजस्थान की महिला को प्रेमजाल में फंसाकर उसकी 12 साल की बेटी से रेप

बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बबेरू क्षेत्र में किशोरी के साथ बलात्कार और मारपीट के आरोपी को पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी अशोक सिंह का राजस्थान के चूरू निवासी एक महिला से सिंगिंग ऐप के माध्यम से संपर्क हुआ। जिसके बाद अशोक ने महिला को बहला-फुसलाकर मुंबई ले जाने के लिए बुलाया। महिला अपनी 12 वर्षीया बेटी के साथ चूरू से आकर जलालपुर गांव में उसके साथ रहने लगी। जहां बुधवार को 12 वर्षीया किशोरी के साथ आकर अशोक सिंह ने बलात्कार किया साथ ही मारपीट कर किशोरी के हाथ भी तोड़ दिए।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया और गुरुवार को आरोपी अशोक को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने नौ अगस्त 2003 में अपने साथियों के साथ गांव के रामप्रकाश की हत्या की थी जिसमें जिला न्यायालय द्वारा छह दिसंबर 2007 को आरोपी अशोक सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। फिल्हाल आरोपी अशोक सिंह उच्च न्यायालय से जमानत पर बाहर था।

राठौड़ का जन्मदिन पर रक्तदान बना शक्ति प्रदर्शन का माध्यम

0
सिरोही में किसान मोर्चा के रक्तदान शिविर में रक्तदान करते पूर्व जिला उप प्रमुख कानाराम चौधरी।

सबगुरु न्यूज सिरोही। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का जन्मदिन सिरोही में 4 क्षत्रिय नेताओं के लिए शक्ति प्रदर्शन का माध्यम बन गया। यह रक्तदान शिविर स्थानीय बनाम बाहरी का मुद्दा बन गया है। रक्तदान शिविर के बाद जारी हुए ऑडियो टेप ने इन विवाद को अब सार्वजनिक कर दिया है।

नरोडा गाम नरसंहार केस : माया कोडनानी सहित सभी 67 आरोपी निर्दोष घोषित

अहमदाबाद। गुजरात दंगों से जुड़े अहमदाबाद के नरोडा गाम नरसंहार मामले में यहां की एक विशेष कोर्ट ने माया कोडनानी सहित सभी 67 आरोपियों को गुरुवार को निर्दोष घोषित किया।

विशेष कोर्ट के प्रधान सत्र न्यायाधीश एसके बक्सी की अहमदाबाद स्थित अदालत ने आज अपना फैसला सुनाया, जिसमें कोर्ट ने इस मामले में मौजूदा सभी आरोपियों को निर्दोष घोषित कर दिया।

उल्लेखनीय है कि गोधरा दंगों के बाद 2002 में नरोड़ा गांव में हुई हिंसा में एक समुदाय के 11 लोगों की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी की नेता ही एवं पूर्व मंत्री माया कोडनानी समेत कुल 86 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिनमें से 18 की सुनवाई के दौरान मौत हो गई, जबकि एक को अदालत ने पहले ही आरोप मुक्त कर दिया था।

पुंछ आतंकवादी हमले में सेना के 5 जवान शहीद

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को सेना के वाहन पर अज्ञात आतंकवादियों के हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए हैं।

उत्तरी कमान के रक्षा सूत्रों ने आज बताया कि दोपहर करीब तीन बजे राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ के बीच चल रहे सेना के एक वाहन पर भारी बारिश और कम दृश्यता का फायदा उठाते हुए अज्ञात आतंकवादियों ने गोलीबारी की।

उन्होंने बताया कि संभवत: आतंकवादियों द्वारा फेंके गए ग्रेनेड से वाहन में आग लग गई।उन्होंने बताया कि इस घटना में क्षेत्र में आतंकवादी विरोध अभियान के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स इकाई के पांच जवान शहीद हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि हमले में गंभीर रूप से घायल हुए एक सैनिक को तुरंत राजपुरी के सेना अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि अपराधियों का पता लगाने के लिए अभियान जारी है।

राहुल गांधी पर सूरत की कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देगी कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि गुजरात में सूरत की एक अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर जो फैसला दिया है वह कानून सम्मत नहीं है और पार्टी जल्द ही इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देगी।

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट के फैसले को लेकर दायर स्थगन याचिका के खारिज किए जाने के बाद आज पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि निचली अदालत के फैसले को चुनौती देने के विकल्प पार्टी के पास हैं। विकल्पों का इस्तेमाल कब किया जाएगा इसकी बाद में जनकारी दी जाएगी। उनका कहना था कि सूरत की अदालत का फ़ैसला कानूनी तौर पर गलत है और पार्टी जल्द ही इस निर्णय को चुनौती देगी।

उन्होंने कहा कि हमारे पास जितने भी कानूनी विकल्प हैं, उसमें हम अपने अधिकार क्षेत्र का इस्तेमाल करेंगे। उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय के पास व्यापक अधिकार हैं और उन अधिकारों के मद्देनजर जो गलत कारणों से, गलत कानूनी आधार पर जो दो निर्णय सूरत की निचली अदालत से आए हैं उनको चुनौती दी जाएगी और गलती को ठीक किया जाएगा।

सिंघवी ने कहा की इस मामले में निर्णय देने से पहले अदालत को देखना चाहिए था कि मामला कर्नाटक के कोल्लार का है और मानहानि का मुकदमा सूरत की अदालत में दायर हुआ है। फैसला देते समय अदालत को मामले के अधिकार क्षेत्र पर भी ध्यान देना चाहिए था।

गौरतलब है कि सूरत की अदालत ने गांधी को ‘मोदी सरनेम’ वाले बयान पर आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा सुनाई थी लेकिन ने दोषसिद्धी के इस फ़ैसले पर गांधी ने रोक लगाने की अपील की थी जिसे अदालत ने आज खारिज कर दिया। अदालत ने याचिका पर 13 अप्रैल को सुवाई कर फैसला सुरक्षित रख लिया था।

सिंघवी ने फैसले के बाद कहा कि यदि कोई समझता है कि राहुल गांधी की आवाज रुकेगी-झुकेगी, तो साफ है कि वह न राहुल गांधी को जानते हैं और ना ही कांग्रेस को समझते हैं। राहुल गांधी जी स्पष्ट और सच बोलते हैं। वह अपनी आवाज़ पुरजोर तरीके से सबके सामने रखेंगे।

उन्होंने कहा कि जो ओबीसी के अपमान की बात कह रहे हैं अब उसका उल्टा असर हो रहा है। ओबीसी वर्ग भी समझ चुका है कि मोदी और भजपा राजनीतिक रूप से उनके नाम का दुरुपयोग कर रही है।

राहुल गांधी को मानहानि मामले में राहत नहीं, सूरत कोर्ट ने खारिज की अर्जी

IPL 2023 : डु-प्लेसिस, सिराज ने दिलाई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत

पंजाब। सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (84) और विराट कोहली (59) के अर्द्धशतकों के बाद मोहम्मद सिराज की (21/4) की नायाब गेंदबाजी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुरुवार को पंजाब किंग्स को 24 रन से हरा दिया। आरसीबी ने अंतिम ओवरों में खराब बल्लेबाजी के बावजूद पंजाब के सामने 175 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में मेज़बान टीम 18.2 ओवर में 150 रन पर ऑलआउट हो गई।

पंजाब के लिये प्रभसिमरन सिंह ने 30 गेंद पर सर्वाधिक 46 जबकि जितेश शर्मा ने 27 गेंद पर 41 रन बनाये। पंजाब को तीन ओवर में 30 रन की दरकार थी जबकि जितेश भी क्रीज पर मौजूद थे, हालांकि सिराज ने 18वें ओवर में मात्र चार रन देते हुए दो विकेट चटकाकर मैच का रुख पलट दिया। हर्षल पटेल ने 19वें ओवर में जितेश का विकेट लेकर पंजाब की पारी समाप्त की।

पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन शुरुआती ओवरों में उसे पिच से कोई मदद नहीं मिली। कोहली और डु प्लेसिस ने पावरप्ले में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 59 रन जोड़ लिये। कप्तान सैम करन ने रनों की रफ्तार रोकने की कोशिश में स्पिनरों को गेंद थमाई लेकिन इससे बेअसर डु प्लेसिस ने 31 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया।

आरसीबी 10 ओवर में 91 रन बनाकर 200 रन की ओर अग्रसर थी, हालांकि इसके बाद से पंजाब ने मैच पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। आरसीबी को 12वें से 14वें ओवर के बीच सिर्फ एक बाउंड्री मिली। कोहली ने 15वें ओवर में नेथन एलिस को छक्का लगाया, हालांकि हरप्रीत बराड़ ने 17वें ओवर में उन्हें और ग्लेन मैक्सवेल को आउट करके आरसीबी को दो बड़े झटके दिए।

कोहली ने 47 गेंद पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 59 रन बनाकर डु प्लेसिस के साथ 137 रन की साझेदारी की, हालांकि इसके लिए दोनों ने कुल 16 ओवर खेले। कुछ देर बाद डु प्लेसिस भी 56 गेंद पर 84 रन (पांच चौके, पांच छक्के) बनाकर पवेलियन लौट गए। आरसीबी अंतिम ओवरों का लाभ नहीं ले सकी और उसने आखिरी 12 गेंद पर सिर्फ 20 रन जोड़कर 174/4 का स्कोर खड़ा किया।

राहुल चाहर को भले ही कोई विकेट हासिल नहीं हुआ, लेकिन उन्होंने चार ओवर में मात्र 24 रन देकर आरसीबी की पारी को रफ्तार पकड़ने से रोका। हरप्रीत ने तीन ओवर में 31 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 34 रन देकर एक सफलता हासिल की।

आरसीबी के गेंदबाजों ने पावरप्ले में विकेट चटकाते हुए पंजाब पर दबाव बनाया। सिराज ने पहले ओवर में चौका खाने के बाद अथर्व तायडे को पगबाधा आउट किया। डु प्लेसिस की अनुपस्थिति में कप्तानी कर रहे कोहली ने मैथ्यू शॉर्ट के लिए गेंद लेग-स्पिनर वानिंदू हसरंगा को थमाई जिन्होंने पहली ही गेंद पर शॉर्ट को बोल्ड कर दिया।

सिराज ने अपने अगले ओवर में लायम लिविंग्सटन को पवेलियन लौटाने के बाद हरप्रीत सिंह भाटिया को दर्शनीय थ्रो की मदद से रनआउट किया। प्रभसिमरन ने इस बीच नौंवे ओवर में हसरंगा को दो छक्के लगाकर प्रत्याक्रमण किया, हालांकि 10वें ओवर में सैम करन के रनआउट होने के साथ पंजाब की आधी टीम पवेलियन पहुंच गई।

लगातार गिरते विकेटों के बीच बराड़ ने कुछ देर के लिए प्रभसिमरन का साथ दिया, हालांकि प्रभसिमरन खुद 12वें ओवर में वेन पार्नेल की रिवर्स स्विंग का शिकार हो गये। पिछले मैच में विस्फोटक योगदान देने वाले शाहरुख को पवेलियन लौटने से आरसीबी कुछ हद तक निश्चिंत हो गई, हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश ने पंजाब को मैच में जीवंत रखा।

जितेश ने 15वें ओवर में हसरंगा को छक्का जड़कर 11 रन जोड़े, जबकि अगले ओवर में उन्होंने विजयकुमार विशाक को एक छक्का और एक चौका लगाया। आरसीबी को इस समय विकेट की सख्त जरूरत थी। हर्षल पटेल ने 17वें ओवर में बेहद कसी हुई गेंदबाजी की, जिसका फल सिराज को अगले ओवर में मिला। उन्होंने 18वें ओवर में बराड़ और नेथन एलिस को बोल्ड करते हुए अपने चार ओवर चार विकेट के साथ समाप्त किए।

पंजाब के नौ विकेट गिरने के बाद मेजबान टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी जितेश की थी। उन्होंने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया और गेंद को सीधा फील्डर के हाथों में मार बैठे। आरसीबी इस जीत के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर आ गयी है, जबकि पंजाब सातवें स्थान पर है। आरसीबी का अगला मुकाबला रविवार को राजस्थान रॉयल्स से होगा।

राज्य में कांग्रेस राज का यह अंतिम साल है : सीपी जोशी

अजमेर। राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं सांसद सीपी जोशी ने कहा है कि राज्य में कांग्रेस राज का अंतिम साल है। कांग्रेस सरकार अंतिम सांस ले रही है।

अजमेर के पुष्कर में भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलास्तरीय सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे जोशी ने पत्रकारों से बातचीत में आज कांग्रेस को जमकर आडे हाथों लिया और कहा कि राज्य के हालात बेहद खराब हैं। सरकार ने साढ़े चार साल अपनी कुर्सी बचाने के सिवा कुछ नहीं किया और आरोप में निकम्मा-नकारा कहने में निकाल दिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने जनता से किया कोई वादा पूरा नहीं किया।

जोशी ने कहा कि अब तो उनके विधायक एवं नेता भी कहने लगे हैं कि भ्रष्टाचार चरम पर है। किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ। बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया गया। बिजली बिलों में राहत नहीं मिली। आखिर हम किस मुंह से जनता के बीच वोट मांगने जाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की स्थाईरूप से विदाई की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।

इस दौरान पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत, ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाना, देहात अध्यक्ष देवीशंकर भूतडा, नगर पालिका पुष्कर अध्यक्ष कमल पाठक सहित अनेक भाजपाई मौजूद रहे। पुष्कर पहुंचने पर जोशी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।

सूरत की कोर्ट का फैसला राहुल गांधी के घमंड पर तमाचा : भाजपा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि मामले में सूरत की अपीलीय अदालत से राहत नहीं मिलने पर निशाना साधते हुए कहा कि अदालत का आज का फैसला गांधी परिवार के ‘घमंड’ पर करारा तमाचा है।

भाजपा के प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने आज पार्टी केंद्रीय कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आज सूरत की अपीलीय अदालत के आदेश से स्पष्ट हो गया है कि देश में संविधान का राज है, ना कि किसी परिवार का। कानून के तहत किसी भी परिवार को तरजीह नहीं दी जा सकती है और न ही किसी भी परिवार को अलग नजरिया से देखने की सुविधा हो सकती है।

डॉ पात्रा ने कहा कि सूरत की अपीलीय अदालत के आज के निर्णय से गांधी परिवार के घमंड की तो हार हुई ही है, साथ ही, गांधी परिवार के बचाव में उतरने वाले उस तंत्र की भी हार हुई है, जिस तंत्र में कांग्रेसी सहित देश-विदेश में बैठे बड़े-बड़े लोग शामिल हैं। सूरत अदालत के आदेश से पूरे देश खासकर, पिछड़े वर्ग में खुशी की लहर है, क्योंकि राहुल गांधी के मन में ओबीसी के लिए वैमन्स्य का भाव है और उन्होंने गाली देकर इसे दर्शाया भी था।

उन्होंने कहा कि सूरत की अपीलीय अदालत को भी लगा कि राहुल गांधी को मानहानि मामले में निचली अदालत ने जो सजा दी है, वह न्यायसंगत है, अतः सजा पर स्थगनादेश नहीं दिया जा सकता है। अदालत को लगा कि राहुल गांधी ने पिछड़े समाज को गाली देकर गलत काम किया है।

उन्होंने कहा कि वास्तव में सूरत की अदालत के निर्णय से देश की आम जनता और पिछड़े वर्ग सहित न्यायिक प्रणाली की बहुत बड़ी जीत है, क्योंकि पिछले माह राहुल गांधी को सूरत अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद, निर्णय के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने न्यायपालिक खिलाफ सड़कों पर अभियान चलाया था।

राहुल गांधी की सजा के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्त्ता गलियों-नुक्कड़ों पर निरंतर न्यायपालिका पर अक्रमण कर रहे थे। कांग्रेस का यह तंत्र केवल हिन्दुस्तान में ही नहीं, विदेशों से भी भारतीय न्यायपालिका के खिलाफ अभियान चला रही थी। आज न्यायपालिका ने स्पष्ट कर दिया कि कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार कितना भी दबाव की राजनीति करे, न्यायपालिक किसी भी दबाव के सामने नहीं झुकेगी।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी जी ने बढ़-चढ़कर यहां तक कह दिया कि राहुल जी गांधी परिवार के लड़के हैं। राहुल गांधी साधारण मनुष्य नहीं हैं और ना ही साधारण परिवार के हैं। अतः कानून को इनके साथ अलग तरह से पेश आना चाहिए था। अदालत द्वारा राहुल गांधी को दो वर्ष जेल की सजा नहीं देनी चाहिए थी। ये कोई और होते तो वे कहते- ठीक है भाई! आप दो साल जेल में जाओ, हमें क्या? कांग्रेस राज्यसभा सांसद प्रमोद
तिवारी ने यहां तक मांग की थी कि गांधी परिवार के लिए कानून अलग से परिभाषित हो और अलग कानून हो।

डॉ. पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी और गांधी परिवार शायद यह सोचती है कि वो कुछ भी कर सकती है और उनका कुछ नहीं बिगड़ेगा। आज सूरत की अदालत के निर्णय से यह सिद्ध होता है कि कानून सबके लिए बराबर है और कानून किसी के लिए अलग नहीं हो सकता है। जब अदालत का आदेश आया था कि तब कांग्रेस और गांधी परिवार के तंत्र ने ऐसा माहौल बनाया था कि अदालत में कुछ गड़बड़ी या कोई पक्षपात हुआ है। उन्होंने कहा कि अदालत ने राहुल गांधी को फंसाने की कोशिश की है। राहुल गांधी ने कोई इतना बड़ा जुर्म नहीं किया था।

डॉ पात्रा ने राहुल गांधी का बचाव करने वालों पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के तंत्र को लगता है कि क्या हो गया यदि राहुल ओबीसी समाज को गाली दी? क्या हो गया यदि राहुल पिछड़े समाज को चोर कह दिया? ये इतना बड़ा जुर्म नहीं था कि गांधी को सजा दी जाए, कहीं न कहीं यह एक साजिश थी। इससे लोकतंत्र की हत्या हुई है। उन्होंने कहा कि सूरत की अदालत ने राहुल गांधी के खिलाफ जो सजा सुनाई थी उसके तहत गांधी संसद से अयोग्य घोषित हुए। खास बात यह है कि संसद सदस्यता रद्द होने का कानून उस समय बनाया गया था, जब सोनिया-मनमोहन की सरकार केंद्र में थी।

उन्होंने कहा कि अदालत ने फैसला सुनाने से पहले राहुल गांधी को समय दिया था जिस दौरान वह ओबीसी समाज से माफी मांग सकते थे कि उन्होंने जाति विशेष को लेकर जो टिप्पणी की थी, वो गलत था, तो न्यायालय उनके मानहानि मामले पर विचार करेगी। मगर गांधी ने कहा कि उनकी शब्दावली में माफी शब्द नहीं है। जबकि राहुल जी तो उच्चतम न्यायालय में कान पकड़कर उठक-बैठक कर पहले भी माफी मांग चुके हैं। प्रवक्ता ने कहा कि राहुल जी पास अभी भी मौका है, वे अपने अहंकार को त्याग दें। देश के सामने ओबीसी वर्ग से क्षमायाचना करें कि जो मैंने किया है, वो गलत है। मुझे ऐसा काम नहीं करना चाहिए था।

एक सवाल के जवाब में डॉ पात्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का चरित्र है कि जो लोग हिन्दुस्तान के खिलाफ बोलते हैं, कांग्रेस समय-समय पर उन लोगों को बढ़ावा देती है, राजनीति में आगे बढ़ाती है और स्टार प्रचारक बनाती है। कांग्रेस ने इमरान प्रतापगढ़ी को कर्नाटक विधान सभा चुनाव में अपना स्टार प्रचारक बनाया है। ये वही इमरान प्रतापगढ़ी हैं, जो पहले धड़ से सिर अलग करने की घटना का समर्थन करते हैं। इमरान प्रतापगढ़ी अतीक अहमद जैसे लोगों को अपना गुरु मानते हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा इस प्रकार का काम कोई पहली बार नहीं हो रहा है। कुछ राजनीतिक दल ऐसे लोगों को आगे बढ़ाती हैं, जो बोटी-बोटी काट देने वाली राजनीति पर विश्वास करते हैं। पिछले चुनाव में इस प्रकार के नारे प्रधानमंत्री के खिलाफ लगाए गए थे। यह वही कांग्रेस पार्टी है, जो कहती है कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी। इस प्रकार की कांग्रेस पार्टी से क्या उम्मीद और क्या उम्मीद की जा सकती है।

यह वही पार्टी है, जिसमें मणिशंकर अय्यर जैसे लोग स्टार प्रचारक हैं। वही मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान जाकर गुहार लगाते हैं कि मोदी को हटाना होगा, हिन्दुस्तान को बचाना होगा। ऐसी पार्टी से कुछ सकारात्मक अपेक्षा करना उचित नहीं होगा। कांग्रेस पार्टी और तुष्टीकरण दोनों ही पर्यायवाची शब्द हैं। यह हिन्दुस्तान और कर्नाटक की जनता भलीभांति जानती है।

राहुल गांधी को मानहानि मामले में राहत नहीं, सूरत कोर्ट ने खारिज की अर्जी

जमीन खाली करने के लिए अमर्त्य सेन को विश्व भारती का नोटिस जारी

कोलकाता। विश्व भारती विश्वविद्यालय के अधिकािरयों ने नोबल पुरस्कार प्राप्त अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन को 13 डेसीमेल जमीन को खाली करने के लिए नोटिस दिया है।

विश्वविद्यालय ने जमीन को छह मई या नोटिस जारी होने से 15 पन्द्रह दिन के भीतर खाली करने को कहा गया है। उसने जमीन खाली नहीं करने पर जबरदस्ती खाली कराने की धमकी भी दी है।

सेन पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोलपुर शहर के शांति निकेतन में प्रवास के बाद से अपने पैतृक घर प्रातिची में रहते हैं। प्रातिची परिसर में 13 डिसमिल जमीन का टुकड़ा दिनों में सेन और विश्वविद्यालय के बीच विवाद का विषय रहा है। विश्वभारती ने दावा किया है कि सेन ने अवैध रूप से भूमि पर कब्जा कर लिया है जबकि सेन ने बार-बार कहा है कि वह जमीन के असली मालिक है।

नोटिस में कहा गया है कि सेन और सभी संबंधित व्यक्तियों को उक्त परिसर से बेदखल किया जायेगा और यदि आवश्यक हुआ तो बल का उपयोग किया जा सकता है। नोटिस में कहा गया है, यह निर्णय किया गया है कि परिसर के उत्तर-पश्चिम कोने में 50 फीट गुना 111 फीट के डाइमेंशन वाली 13 डेसीमल भूमि वापस ली जानी है।

नोटिस में कहा गया है कि वह परिसर में 1.25 एकड़ भूमि पर कानूनी रूप से पट्टे की शेष अवधि के लिए कब्जा कर सकता है लेकिन उसके पास 1.38 एकड़ भूमि पर कब्जा करने का अधिकार नहीं है। यह नोटिस संयुक्त रजिस्ट्रार आशीष महतो ने जारी किया है।

पाली के कोसेलाव अस्पताल को डी फ्रीज भेंट, रात में भी सुरक्षित रहेंगे शव

0

तखतगढ़(पाली)। समीपवर्ती पावा निवासी एक पिता ने अपने जवान बेटे की मौत के बाद उसके हिस्से में आने वाली राशि को जनहितार्थ के लिए खर्च करने का मानस बनाया और गुरूवार को पिता ने कोसेलाव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शवों को रखने के लिए एक डी फ्रीज भेंट किया है। कोसेलाव क्षेत्र में रात के समय रखे जाने वाले शव अब सुरक्षित रहेंगेे।

दरअसल, पाली जिले के सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के पावा निवासी बाबूलाल जोशी के ज्येष्ठ पुत्र पारस जोशी की बीमारी के कारण पूर्व में मुम्बई में देहांत हो गया था। पिता जोशी के पुत्र के हिस्से की राशि को जनहितार्थ में खर्च करने का मानस बनाया।

उन्होंने मुम्बई के एक अस्पताल में आने वाले मरीजों को ठंडे पानी के लिए वाटर कूलर भेंट किया। इसके बाद कोसेलाव निवासी प्रेरक कानसिंह ने पावा निवासी बाबूलाल जोशी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में डी फ्रीज के बारे में अवगत करवाया। प्रेरक कानसिंह की मांग पर दानदाता जोशी ने गुरूवार को अस्पताल की मोर्चरी में डी फ्रीज भेंट किया है।

बतादेंकि कोसेलाव- सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के तखतगढ़ थाने क्षेत्र में दुघर्टना एवं हादसों में कालकलवित शवों को पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाती है। ऐसे में इन शवों में गर्मियों के दिनों में बदबू आने की शिकायतें भी रहती है। डी फ्रीज उपलब्ध हो जाने से अब इन शवों को सुरक्षा मिलेगी।

दानदाता बाबूलाल जोशी ने कहा कि कोसेलाव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी के लिए डी फ्रीज भेंट किया है। दिशावर से आने वाले परिवार के सदस्यों के इंतजार में शव सुरक्षित रहेगा। मेरे पुत्र पारस की याद में ये डी फ्रीज भेंट किया गया है।

घरों पर ले जाने का नाममात्र लगेगा चार्ज

कोसेलाव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ बनवारीलाल ने बताया कि डी फ्रीज को किसी के निवास पर ले जाने का नियमानुसार चार्ज रखा गया है। ताकि फ्रीज की मरम्मत हो सकेगी। क्षेत्र के कई परिवार दिशावर में रहते है। ऐसे में उनके परिवार एवं रिश्तेदार के आने तक शव को डी फ्रीज में रख सकेंगे।