Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 263 -
होम ब्लॉग पेज 263

अजमेर जिले के केकड़ी में खुलेगा अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय

0

केकड़ी/जयपुर। अजमेर जिले के केकड़ी में अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय खुलेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कार्यालय खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

इस कार्यालय के प्रशासनिक क्षेत्राधिकार में कुल 7 तहसीलें केकड़ी, सावर, सरवाड़, अराई, भिनाय, नसीराबाद एवं मसूदा, 68 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 283 पटवार मंडल तथा 528 राजस्व ग्राम शामिल होंगे।

गहलोत के इस निर्णय से आमजन को स्थानीय स्तर पर ही प्रशासनिक कार्यों को करवाने में सुगमता आएगी। सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध एवं प्रभावी तरीके से हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में केकड़ी में अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय खोलने की घोषणा की गई थी।

केकड़ी में डोडा पोस्त बरामद, दो अरेस्ट

अजमेर जिले की केकड़ी सदर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त की तस्करी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 209 किलो 900 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है।

केकड़ी सदर थाने के उपनिरीक्षक मोतीलाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गुलगांव टोल नाके के पास एक इनोवा कार से नौ प्लास्टिक के थैलों एवं चार बोरी के थेलों में डोडा पोस्त छिलका भरा हुआ पकड़ा गया।

इस तस्करी के आरोप में जालाराम जाट (33) थाना डांगियावास जिला जोधपुर तथा देवाराम जाट (37) थाना डांगियावास जिला जोधपुर को गिरफ्तार कर इनोवा कार भी जब्त की गई।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

अशोक गहलोत के दावे में नहीं दम : सतीश पूनियां

जयपुर/बेंगलूरु। राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के फिर जीत हासिल करने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि उनके इस दावे में कोई दम नहीं है।

डॉ. पूनियां ने बयान जारी कर कहा कि गहलोत एक बार फिर से रटी रटाई बात अपनी सरकार की रिपीट होने की कहते हैं, उसमें दावा करते हैं कि कोई सर्वे एजेंसी ने यह सलाह दी है। कौनसी सर्वे एजेंसी है, किस तरीके के सर्वे हैं और उसकी हकीकत क्या है, लेकिन लगता है कि शायद वह फिर से मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं, कोई एतराज नहीं है।

उन्होंने कहा कि गहलोत के जहां दावे हैं, अखबार के विज्ञापन हैं और मुस्कुराता चेहरा है वहीं प्रदेश में जिस तरह की कानून व्यवस्था है, उससे लगता है जैसे राजस्थान अपराधियों की राजधानी हो गया। उन्होंने कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी होने का आरोप भी लगाया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में प्रदेश का नौजवान हैरान है, हताश है और आत्महत्या को विवश है, किसान कर्जमाफी का वादा पूरा नहीं होने से राजस्थान के किसानों की जमीनें नीलाम हो रही हैं और जिस तरीके से वह अवसाद में हैं, यह राजस्थान की कहानी बयान करता है। इसलिए गहलोत के दावे में कोई दम नहीं है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता तय करेगी वह ही होगा।

सर्वे में कांग्रेस जीत रही है चुनाव : अशोक गहलोत

सर्वे में कांग्रेस जीत रही है चुनाव : अशोक गहलोत

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विश्वास जताते हुए कहा है कि राज्य में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस फिर जीत हासिल करेगी। गहलोत आज महंगाई राहत शिविर पर प्रदेश कांग्रेस कार्यशाला में पार्टी के लोगों के साथ अपने विचार साझा कर रहे थे। उन्होंने महंगाई राहत शिविरों की सफलता का भरोसा जताया और कहा कि एक सर्वे किया गया है और परिणाम स्पष्ट हैं, कांग्रेस स्पष्ट बहुमत से चुनाव जीत रही है।

उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से प्रदेश में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं विशेष रूप से चौबीस अप्रैल से आयोजित महंगाई राहत शिविरों को बढ़ावा देने और लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता जनसेवा में महंगाई राहत शिविरों के बारे में जागरूकता फैलाएं और यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि लोग इसके लाभों तक पहुंच सकें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महंगाई राहत शिविर में कड़ी मेहनत करने वाले जनसमर्पित कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन शिविरों का आयोजन लोगों को मूल्य वृद्धि से लड़ने में मदद करने के उद्देश्य से कर रही है।

उन्होंने राजनीतिक मुद्दों से विचलित होने के बजाय लोगों की मदद करने पर ध्यान केंद्रित करने पर बल देते हुए कहा कि हमारी प्राथमिकता बढ़ती कीमतों से प्रभावित लोगों की मदद करना होना चाहिए।

गहलोत ने कहा कि हम यहां लोगों की सेवा करने के लिए हैं, राजनीति करने के लिए नहीं। उन्होंने कहा कि अपनी ऊर्जा यह सुनिश्चित करने में लगाई जानी चाहिए कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंच सके।

उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस नेता महंगाई राहत शिविरों के सहयोग के लिए कड़ी मेहनत करेंगे और लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं तक पहुंचने में मदद करेंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस दौरान मेहनत करने वालों के प्रयासों को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन लोगों को पहचानकर पुरस्कृत किया जायेगा जो लोगों की सेवा करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।

उन्होंने कहा कि लोगों की चिंताओं को दूर करने और उनका समर्थन हासिल करने के उद्देश्य से कांग्रेस राजस्थान में अपनी कल्याणकारी योजनाओं को सक्रिय रूप से बढ़ावा दे रही है। गहलोत के नेतृत्व और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के समर्पण के साथ कांग्रेस को आगामी चुनाव में विजयी होने की उम्मीद है।

भाजपा के साथ अपनी राजनीति गतिविधियों को शुरू करना चाहता हूं : मुकुल रॉय

नई दिल्ली/कोलकाता। पश्चिम बंगाल के नादिया जिला के तृणमूल विधायक मुकुल रॉय ने अपहरण के आरोपों को दरकिनार करते हुए बुधवार को स्पष्ट किया कि वह दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं से मिलने के लिए आए हैं और वह अपनी राजनीति गतिविधि भगवा पार्टी के साथ शुरू करना चाहते हैं।

एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में उन्होंने यहां कहा कि वह तीन बार कोरोना से संक्रमित होने के बाद अब पूरी तरह से फीट हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा आगामी पंचायतत चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को कड़ टक्कर देगी। उन्होंने कहा कि वह तृणमूल कांग्रेस का ‘हिस्सा’ नहीं रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा के हाथ में देश सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि उनकी टेलीफोन पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बात हुई और आने वाले दिनों में निजी तौर पर वह उनसे मुलाकात करेंगे और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से भी बात करेंगे।

उन्होंने कहा कि मैं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस के खिलाफ लड़ना चाहता हूं। तृणमूल के खिलाफ भी लड़ना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि वह हमेशा भाजपा के साथ थे और उनका पुत्रा सुभ्रांशु जल्द की भाजपा के साथ जुड़ेगा, जो इस समय तृणमूल कांग्रेस में हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने वर्ष 2021 में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई थी और उन्होंने उनके (रॉय) के राष्ट्रीय राजधानी में ठहरने के लिए सभी व्यवस्थाएं की हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके पुत्र ने दो थानों में उनके (रॉय) के लापता होने की शिकायत दर्ज इसलिए करायी है क्योंकि उन्होंने दिल्ली आने से पहले इसके बारे में अपने परिवार को जानकारी नहीं दी थी।इस बीच सुभ्रांशु की ओर दर्ज कराई गई गुमशुदगी की रिपोर्ट के मद्देनजर दिल्ली में उनका बयान दर्ज किया।

उल्लेखनीय है कि रॉय की अगली राजनीति गतिविधि को लेकर सोमवार को अटकलों का बाजार गर्म रहा। उधर, उनके पुत्र ने बिजपोर तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर राष्ट्रीय हवाई अड्डा थाने में राय की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, इधर रॉय ने दिल्ली हवाई अड्डा पर लैंड किया। सुभ्रांशु ने सोमवार की रात पुलिस से शिकायत की कि उनका उनके पिता से सम्पर्क नहीं हो रहा है।

इसके बाद सुभ्रांशु ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहाकि सोमवार को दो व्यक्ति हमारे आवास पर आए थे और मेरे पिता को लेकर गए। मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, कि वह इस समय कहां है। उन्होंने इशारा किया कि उनके पिता का अपहरण कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि उनके पिता डिमेंशिया के शिकार हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के लिए तय किए 40 स्टार प्रचारक

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी वाड्रा सहित 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है।

गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा की सभी 224 सीटों के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।

कांग्रेस ने इस चुनाव में प्रचार के लिए अपने तीन मुख्यमंत्रियों अशोक गहलोत, भूपेश बघेल तथा सुखविंदर सिंह सुक्खू को भी स्टार प्रचारक बनाया है। इनके अलावा वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम, पृथ्वीराज चव्हाण, अशोक चव्हाण, शशि थरूर, राज बब्बर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, इमरान प्रतापगढ़ी, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित कई प्रमुख नेताओं को सूची में शामिल किया गया है।

पार्टी के अन्य प्रमुख प्रचारकों में प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, बीके हरिप्रसाद, एमबी पाटील, जी परमेश्वर, केएच मुनियप्पा, जयराम रमेश, एम वीरप्पा मोइली, रामलिंग रेड्डी, जगदीश शेट्टार, डीके सुरेश, श्रीनिवास बीवी, कन्हैया कुमार सहित कई प्रमुख नेता शामिल होंगे।

राजस्थान कांग्रेस की जयपुर में कार्यशाला में गहलोत और रंधावा मोदी पर बरसे

जयपुर। राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस ने आगामी कार्यक्रमों को लेकर आज राजधानी जयपुर में कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने भाग लिया।

बिड़ला सभागार में आयोजित कार्यशाला में राजस्थान प्रदेश के एआईसीसी एवं पीसीसी डेलीगेट्स, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, सांसद एवं सांसद प्रत्याशी, पूर्व सांसद, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष, विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष, राज्य सरकार के मंत्रीमण्डल के सदस्य, विधायक, विधायक प्रत्याशी, पूर्व विधायक, जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी, विभाग एवं प्रकोष्ठों के प्रदेशाध्यक्ष, जिला प्रमुख, प्रधान, नगर निकाय के अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष तथा मण्डलों के अध्यक्ष से संवाद किया गया।

कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए गहलोत ने कहा कि आज देश एवं प्रदेश के हालातों पर सभी ने खुलकर अपने विचार रखे हैं। उन्होंने कहा कि तिरंगे के तले कांग्रेस के महान् स्वतंत्रता सैनानियों ने देश को आजाद कराया तथा संविधान के तहत् लोकतंत्र का शासन स्थापित किया।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आज देश में सत्ता में बैठे हुए लोग जिस भाषा का उपयोग कर रहे हैं वह निन्दनीय है। उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई एवं न्यायपालिका सहित सभी संवैधानिक संस्थायएं दबाव में हैं। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में फासीवादी शासन चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बार-बार कहते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया जबकि जनता को मताधिकार प्रदान कर देश में लोकतंत्र की स्थापना करने का कार्य कांग्रेस ने किया। उन्होंने कहा कि मोदी जुमलों के आधार पर शासन करते हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं ने स्वतंत्रता आन्दोलन में उंगली तक नहीं कटाई, किन्तु खुद को देशभक्त बताते हैं। उन्होंने कहा कि देश में बदलाव की शुरूआत राजस्थान से करनी है क्योंकि राजस्थान में कांग्रेस के चुनाव जीतने के पश्चात पूरे देश में कांग्रेस की राह प्रशस्त होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान का राजस्थान के नेताओं पर पूर्ण विश्वास है जिसे कायम रखते हुए राजस्थान के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करना है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता प्रदेश में पुन: कांग्रेस की सरकार बनाना चाहती है किन्तु यह सब कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर ही सम्भव होगा। उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर वोट मांगना सम्मान प्रदान करने के समान है क्योंकि बाबा साहब द्वारा दिए गए संविधान में मत का अधिकार आम जनता को प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता एवं कार्यकर्ता आत्मविश्वास के साथ जनता में जाकर पार्टी के लिए कार्य करें क्योंकि प्रदेश की जनता कांग्रेस शासन में विश्वास जता रही है।

नेता आते-जाते रहते हैं : रंधावा

इस अवसर पर रंधावा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सबसे बड़ी ताकत कार्यशाला में उपस्थित कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ कार्य कर रही है तथा संगठन एवं सरकार पर कांग्रेस पदाधिकारी गर्व महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि कार्यशाला में उपस्थित सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की पहचान पार्टी के कारण है। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति का डीएनए कांग्रेस का है वह कभी पार्टी की खिलाफत नहीं कर सकता तथा जिसके खून में कांग्रेस है वह कभी पार्टी में पद के लिए मांग नहीं करता है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का एक ही लक्ष्य है कि केन्द्र से मोदी सरकार को हटाकर कांग्रेस का शासन लाया जाए। उन्होंने कहा कि नेता आते-जाते रहते हैं किन्तु कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के बलबूते पर मजबूती के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि इतिहास बताता है कि जो कल्याणकारी योजनाएं कांग्रेस शासन में बनाई जाती हैं उन्हें भाजपा सत्ता में आने पर बंद कर देती है।

उन्होंने कहा कि पार्टी को कार्यकर्ता मजबूती प्रदान करते हैं तथा पार्टी के कारण नेता मजबूती पाते हैं। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अनुशासन बनाए रखने तथा अनुशासन के साथ काम करने का संकल्प लें जिस पर सभी उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने दोनों हाथ उठाकर अनुशासन का संकल्प लिया।

उन्होंने कहा कि जो कार्यकर्ता पार्टी की मजबूती के लिए काम करेगा, कांग्रेस की विचारधारा के लिये काम करेगा, उसे पार्टी में आगे बढऩे का मौका प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देशभक्तों की पार्टी है जिसमें लोग लेने की बजाए देश के प्रति योगदान करने के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता पार्टी का विरोध करें उन नेताओं का बहिष्कार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को करना चाहिए।

डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस के उपस्थित कार्यकर्ताओं के कारण ही प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनी है तथा नेताओं को मंच उपलब्ध हुए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान की जनता को एक से बढक़र एक लोककल्याणकारी योजनाएं दी हैं तथा सुशासन के माध्यम से शानदार शासन दिया है।

उन्होंने कहा कि आज की कार्यशाला इसलिए महत्वपूर्ण है कि प्रदेश में चुनावी वर्ष चल रहा है तथा चुनावी साल में जिस पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश होता है उसी पार्टी की सरकार बनती हैं। उन्होंने कहा कि कार्यशाला में प्रदेशभर से आए हुए नवनियुक्त मण्डल अध्यक्षगण, ब्लॉक अध्यक्ष तथा अन्य उपस्थित कांग्रेसजनों का जोश एवं हौसला देखकर साबित होता है कि सभी कांग्रेसजनों ने प्रदेश में पुन: कांग्रेस की सरकार बनाने की ठान ली है।

उन्होंने कहा कि 24 अप्रेल से प्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश की जनता को महंगाई से निजात दिलाने के लिए महंगाई राहत कैम्प आयोजित किए जाएंगे जिसके तहत् राजस्थान सरकार की दस कल्याणकारी योजनाओं का पंजीकरण प्रदेश की जनता को कराना होगा।

उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैम्प में पंजीकरण के पश्चात राजस्थान के जन-जन को राजस्थान सरकार की दस कल्याणकारी योजनाओं जिसमें 100 यूनिट घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली मुफ्त, 2000 यूनिट बिजली किसानों को मुफ्त, बीपीएल परिवारों को 500 रूपए में गैस सिलेण्डर, मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ जनता को मिलेगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता एवं कार्यकर्ता महंगाई राहत कैम्प में आम जनता की सहायता के लिए उपस्थित रहकर सुनिश्चित करें कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे, इसके लिए कांग्रेस के सभी नेता एवं कार्यकर्ता महंगाई राहत कैम्प में आने वाले क्षेत्रवासियों का पंजीकरण कराने में सहायता प्रदान करें।

सीहोर में लोडिंग वाहन पलटने से 3 महिलाओं की मौत, 9 अन्य घायल

सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के रेहटी थाना क्षेत्र के देलावाड़ी घाट पर आज एक लोडिंग वाहन के पलटने से उसमें सवार तीन महिलाओं की मौत हो गई और नौ अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार लोडिंग वाहन में करीब 12 श्रद्धालु सवार होकर दोपहर सलकनपुर देवीधाम जा रहे थे। तभी देलावाड़ी घाट पर यह लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।

हादसे में दुरियाबाई (90), सावित्रीबाई (55), फूलवतीबाई (55) की मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल हो गए, जिनको एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए औबेदुल्लागंज अस्पताल भेजा गया। हादसे में वाहन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या के मामले में आरोपी अरेस्ट

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के अंजड़ थाना क्षेत्र के सेगांवा में महिला मित्र के साथ चर्चा करते हुए देखने पर एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या करने के मामले में आरोपी को आज रात्रि गिरफ्तार कर लिया गया।

उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) कुंदन सिंह मंडलोई ने बताया कि 65 वर्षीय मड़िया मानकर की हत्या के मामले में 30 वर्षीय विनोद को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि दरअसल कल रात्रि विनोद ने मड़िया मानकर को ग्राम के बाहरी हिस्से में अपनी महिला मित्र के साथ चर्चा करते हुए देख लिया था। इससे आक्रोशित होकर उसने लात घूंसों से पिटाई कर बुजुर्ग को नीचे गिरा दिया और उसके बाद लगातार पीट कर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि आरोपी महिला मित्र के चरित्र पर शंका करता था।

तालेड़ा स्क्वायर का चेक बाउंस, निगम करेगा विधि संगत कार्यवाही

0

अजमेर। तालेड़ा स्क्वायर प्रालि द्वारा नगर निगम को नगरीय विकास कर बावत जमा कराया गया चेक बाउंस हो गया है। इस मामले में नगर निगम प्रशासन अब नियमानुसार विधि संगत कार्यवाही करेगा। उल्लेखनीय है कि लीज धारक संचालक को माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय से कोई राहत नहीं मिली है।

नगर निगम ने 7 अप्रेल को नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा ( 101, 102 तथा 103) के तहत प्रद्त शक्तियों का उपयोग कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए छठी एवं सातवीं मंजिल पर बने होटल के कमरें एवं छत पर जाने वाले रास्ते को आंशिक रूप से सीज कर दिया था। कार्यवाही के पश्चात संचालक द्वारा चेक जमा कराने पर निगम प्रशासन द्वारा इसे सीज मुक्त कर दिया गया था।

तालेड़ा स्क्वायर संचालकों ने नगरीय विकास कर एवं फायर सेस वसूली मामले में स्टे ऑर्डर के लिए अंतरिम याचिका 13 अप्रेल 2023 को प्रस्तुत की थी। जिस पर गत सोमवार को नगर निगम प्रशासन की ओर से जबाव पेश किया गया था। राजस्थान हाईकोर्ट में नगर निगम द्वारा जबाव पेश किए जाने के पश्चात तालेड़ा स्क्वायर प्रालि के संचालक किसी भी प्रकार की राहत प्रदान नहीं की गई। हाईकोर्ट से संचालकों को किसी प्रकार की राहत नहीं मिलने पर निगम प्रशासन ने उनके द्वारा जमा करवाए 13 लाख 41 हजार 811 रूपए का चेक बैंक में लगा दिया, लेकिन चेक बाउंस हो गया।

क्या था मामला

रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण ( आरएलडीए ) से तालेड़ा स्क्वायर प्रालि ने वर्ष 2015 में भूमि लीज पर ली थी। लीज धारकों ने भवन निर्माण नियमों का उल्लंधन करते हुए व्यवसायिक भवन निर्माण का मानचित्र भी नगर निगम से स्वीकृत नहीं करवाया और ना ही फायर की एनओसी ली थी। जबकि पूर्व में जांच के दौरान मौके पर फायर उपकरण भी खराब पाए गए थे। नगर निगम ने नगरीय विकास कर एवं फायर सेस जमा करवाने के लिए कई बार नोटिस भी दिए गए थे।

रेलवे के दिनांक 21.03.23 के पत्र के अनुसार नगर निगम को कर वसूली कार्यवाही के लिए स्वतंत्र है। रेलवे के तालेड़ा स्क्वायर प्रालि के अनुबंध बिन्दू संख्यया 8.3 “ It is agreed that the lessee shall, with effect from the Effective date, pay all outgoings, cess, taxes, ( including municipal taxes), levies, import duties fees, ( including any license fees ( including any license fees) rates and other user charges ( including those applicable for existing utility connections and any other dues, assessments or outgoings payable in respect of implementation of the project ( including new utility connection obtained by it, if any ) or in respects of the materials stored there in which may be levied by any Gov. Authority. The Lessee shall, with effect from the Effective date, also pay all outgoings, cess, taxes (including Municipal taxes).

आरएलडीए की लीज शर्तों के तहत पट्‌टाधारक को नगर पालिका कर सहित अन्य करों का भुगतान करना होगा। वहीं रेलवे के 21 मार्च 23 के पत्र के अनुसार निगम कर वसूली की कार्यवाही के लिए स्वतंत्र है।

राजस्थान में गृह मंत्रालय का जैसे अस्तित्व ही नहीं है : गजेन्द्र सिंह शेखावत

जयपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को कानून-व्यवस्था से जुड़े अलग-अलग मामलों को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा। शेखावत ने कहा कि राज्य में गृह मंत्रालय का जैसे अस्तित्व ही नहीं है।

जयपुर में राम प्रसाद आत्महत्या प्रकरण में उन्होंने कहा कि जमीन विवाद से प्रताड़ित होकर आत्महत्या करने वाले राम प्रसाद जी का सुसाइड लेटर जनता के सामने खुला सबूत है कि विरोधियों के विरुद्ध षड्यंत्र का जाल बुनने वाले गहलोत अपने पाले के संगीन मामलों में कैसे चुप्पी साध लेते हैं? शेखावत ने कहा कि राम प्रसाद और उसके परिवार को इंसाफ मिलना चाहिए। सीएम बताएं कि वे क्या करेंगे?

उदयपुर की एक घटना पर शेखावत ने कहा कि व्यवसायी को लूटकर दो दिन तक उससे बेरहमी से मारपीट की गई होगी, ताकि वो पुलिस में न जाए। ये है जंगलराज। अपराधी बेखौफ, उन्हें लगता है वे जहां चाहें, जिसे चाहें शिकार बना सकते हैं, पुलिस उन्हें नहीं रोकेगी। उन्होंने कहा कि दो साल बाद मामला प्रकाश में आया, वो भी तब जब व्यापारी ने हिम्मत दिखाई।

बीकानेर के कतरियासर धाम स्थित सिद्ध संप्रदाय के प्रसिद्ध जसनाथजी महाराज मंदिर में चोरी की घटना पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह घटना समाज के लिए पीड़ादायक है। कानून-व्यवस्था की कमजोरी से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। वे धार्मिक स्थलों को निशाना बनाकर सामाजिक व्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसके पहले भी कई वारदात हुई हैं। राज्य में गृह मंत्रालय का जैसे अस्तित्व ही नहीं है।

नाडोल में रामलीला महोत्सव के पहले दिन भगवान राम जन्म का मंचन

0

पाली। नाडोल कस्बे में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्वालय के क्रीडा प्रांगण में मंगलवार से धर्म प्रचारक रामलीला मंडल काशी के तत्वावधान में 10 दिवसीय रामलीला महोत्सव का शुभारंभ हुआ।

धर्म प्रचारक रामलीला मंडल के संचालक पंडित अशोक उपाध्याय ने बताया कि रामलीला केवल मनोरंजन नहीं हमारी संस्कृति है, इसे जीवित रखना बहुत जरूरी है। प्रथम दिन की रामलीला में हनुमानजी महाराज की ध्वजा पूजन, दीप प्रज्वलन के साथ भगवान की आरती की गई। जय श्रीराम के जयकारों की गूंज के बीच रामलीला का शुभारंभ भगवान राम के जन्म का मंचन किया गया।

18 से 27 अप्रेल तक प्रतिदिन रात्रि 8 से 11 बजे तक चलने वाली रामलीला में श्रीराम की दिव्य लीला के दृश्य प्रस्तुत किए जाएंगे। काशी के कलाकारों ने रामलीला दरबार को आकर्षक रूप से सजाकर सजीवता प्रदान की है। मालूम हो कि करीब 25 से 30 साल कस्बे में रामलीला का आयोजन हो रहा है।

इस मौके भाजपा नाडोल मंडल महामंत्री मेघाराम मेघवाल, समाजसेवी भूराराम चौधरी, चम्पादास वैष्णव, सुरेश कुमार भाटी, रवि बोहरा, राजेश सुथार, भंवरसिहं बडगुजर, भामाशाह, राजपुरोहित, चौधरी समाज समेत अन्य समाज के गणमान्यजन उपस्थित रहे।