Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 264 -
होम ब्लॉग पेज 264

निजी सचिव एवं अतिरिक्त निजी सचिव डीपीसी कार्यवाही में अजमेर अग्रणी

0

अजमेर। राजस्व मण्डल राजस्थान अजमेर द्वारा स्टेनोकेडर का रिव्यू किया गया था, इसके तहत निजी सहायक से अतिरिक्त निजी सचिव एवं अतिरिक्त निजी सचिव से निजी सचिव स्तर की पदोन्नति की कार्यवाही प्रस्तावित थी।

अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी संस्थापन शाखा कलेक्ट्रेट सतीश सैनी के प्रयासों से अजमेर कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में पदोन्नति की कार्यवाही सम्पादित की गई। इसमें ज्योति बसु को निजी सचिव तथा राजेश शर्मा एवं मनोज शर्मा को अतिरिक्त निजी सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया। डीपीसी की यह कार्यवाही करने में अजमेर जिला पूरे प्रदेश में अग्रणी रहा है।

अमरीका के मेने शहर में गोलीबारी में 4 की मौत, 3 घायल

वाशिंगटन। अमरीका के मेने प्रांत में मंगलवार को गोलीबारी की दो अलग अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस को मंगलवार सुबह बॉडॉइन के एक घर में बुलाया गया था जहां उन्होंने कहा कि चार लोग मृत पाए गए हैं।

इसके तुरंत बाद यारमाउथ में अंतरराज्यीय मार्ग 295 पर कथित तौर पर गोलियां चलीं। जिसमें तीन लोग घायल हो गए ये सभी लोग वाहनों के अंदर थे। इस सिलसिलमें एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है लेकिन उसकी पहचान उजागर नहीं की गई है।

मेने राज्य पुलिस ने पुष्टि की है कि दोनों घटनायें गोलीबारी संबंधित थी, लेकिन दोनों घटनाओं का मकसद साफ नहीं हो पाया है।

मेने के गवर्नर जेनेट मिल्स ने मंगलवार दोपहर ट्वीट किया कि वह हैरान और बेहद दुखी हैं।मिल्स ने लिखा कि हिंसा की ऐसी घटनाएं, जिनका हमने आज अनुभव किया है, हमारे राज्य और हमारे समुदायों को अंदर तक झकझोर कर रख देती हैं।

मेटा चार हजार कर्मचारियों की छंटनी करेगा : रिपोर्ट

वाशिंगटन। मेटा (रूस में चरमपंथी संगठन के तौर पर प्रतिबंधित) चार हजार कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी कर रहा है। समाचार एजेन्सी वोक्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

रिपोर्ट में मंगलवार को कहा गया कि छंटनी की घोषणा अगले एक दो दिन में की जाएगी। हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि मेटा ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

मेटा ने इससे पहले नवंबर में 11,000 नौकरियों में कटौती की थी, लेकिन कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने मार्च में कहा था कि आने वाले महीनों में और 10,000 छंटनी होगी। रिपोर्ट के मुताबिक 2022 के अंत तक मेटा में करीब 86,000 कर्मचारी थे।

चीन की राजधानी बीजिंग के अस्पताल में आग लगने से 29 की मौत

बीजिंग। चीन की राजधानी बीजिंग में एक अस्पताल में आग लगने के से कम से कम 29 लोगों की मौत के बाद पूछताछ के लिए पुलिस ने अस्पताल के निदेशक समेत 12 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें से अधिकांश मरीज हैं।

चांगफेंग अस्पताल में मंगलवार को स्थानीय समयानुसार अपराह्न एक बजे आग लगी, जो हाल के वर्षों में सबसे भयावह थी। स्थानीय समाचार रिपोर्टों से आग लगने की खबर मिलने के बाद गुस्साए और चिंतित परिजन घंटों बाद अस्पताल पहुंचे।

एक रिश्तेदार ने चाइना यूथ डेली को बताया कि सात या आठ घंटे बीत चुके हैं और मुझे फोन भी नहीं आया। कई लोगों ने कहा कि उन्होंने रात अपने प्रियजनों को खोजने की कोशिश में बिताई। जिन लोगों को बचाया गया था, उन्हें अब इलाज के लिए दूसरे अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया है।

बुधवार को अधिकारियों ने संवाददाता सम्मेलन कहा कि एक प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मरम्मत के दौरान चिंगारी निकालने से साइट पर रखे पेंट में आग लग गई थी। हिरासत में लिए गए लोगों में अस्पताल के निदेशक और उप निदेशक और साथ ही मरम्मत कार्यों की देखरेख करने वाली फर्म के प्रमुख शामिल हैं।

सोशल मीडिया पर फुटेज में मरीजों को भागने के लिए खिड़कियों से कूदते हुए दिखाया गया है क्योंकि इमारत से घना धुआं का गुब्बार निकल रहा है। घटना से प्रभावित कुछ लोगों को बाहरी एयर कंडीशनिंग इकाइयों पर संतुलन बनाते हुए देखा गया। स्थानीय मीडिया ने बताया कि दमकलकर्मियों ने करीब 70 लोगों को निकाला और कड़ी मशक्कत के बाद लगभग एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया।

वहीं चांगफेंग में इलाज करा रहे लोगों के परिजन अस्पताल प्रबंधन से नाराज थे। उन्होंने कहा कि आठ घंटे बाद भी अस्पताल के अधिकारी उन लोगों के नाम नहीं बता सके जो घायल हुए थे या जिनकी मौत हो गई थी।

एक रिश्तेदार ने स्थानीय मीडिया से कहा कि मुझे बताएं कि मरीज मर चुका है या जिंदा है। वह व्यक्ति हवा में कैसे गायब हो सकता है? न तो नर्सों और न ही डॉक्टरों ने अपना फोन उठाया। मेरे बुजुर्ग रिश्तेदार के पास फोन नहीं है।

रिपोर्टों से पता चलता है कि अस्पताल में अधिकांश रोगी बुजुर्ग थे, और कुछ की सर्जरी हुई थी, जिससे वे कम गतिशील हो गए थे। चीनी सोशल मीडिया यूजर्स ने भी कल ज्यादातर समय इस घटना की रिपोर्टिंग में कमी की आलोचना की।

तखतगढ़ में महात्मा ज्योतिबा फुले एवं सावित्रीबाई फुले की मूर्ति लगाने की मांग

0

तखतगढ़(पाली)। माली समाज की ओर से तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में बने सर्कल पर महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले की मूर्ति लगाने के लिए माली समाज नवयुवक संघ तखतगढ़ के अध्यक्ष टीकमाराम माली के नेतृत्व में पालिका के अधिशासी अधिकारी मदनलाल तेजी को ज्ञापन देकर अवगत कराया है।

ज्ञापन मे बताया गया कि माली समाज तखतगढ़ ने पूर्व में दो बार सर्कल पर मूर्ति लगाने के लिए ज्ञापन दिया गया था, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। माली समाज तखतगढ़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी ज्ञापन देकर अवगत कराया था। मुख्यमंत्री ने तुरंत इस विषय को संज्ञान में लेने साथ ही तखतगढ़ माली समाज बंधुओं को आश्वासन दिया था।

अधिशासी अधिकारी तेजी ने कहा कि जल्द ही मौका निरीक्षण करवाकर सर्कल के लिए भौतिक सत्यापन करवाकर रिपोर्ट कलेक्टर पाली और संभागीय आयुक्त जोधपुर को भेजी जाएगी। इस मौके पर माली समाज नवयुवक संघ अध्यक्ष टीकमाराम माली, रमेश माली, सहवृत सदस्य पेमाराम माली, पूर्व अध्यक्ष अशोक सोलंकी, मंसाराम माली, रमेश गहलोत, गलबाराम, मोहनलाल, हसमुख माली, भरत पावटा, अशोक माली, महेंद्र किशन, जयंतीलाल समेत माली समाज के कई लोग बंधु मौजूद रहे।

सबगुरु राशिफल : 19 अप्रेल बुधवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। बैसाख मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि, वार बुधवार, सम्वत 2080, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 11.24 बजे बाद अमावस्या तिथि प्रारम्भ।

मेष राशि: आपके लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा। आज आप खूब मनोरंजन करेंगे। मित्रों के साथ आज का दिन बहुत अच्छी तरह से बीतेगा। वस्त्र, भूषण तथा भोजन का अच्छा सुख प्राप्त होगा। आपकी मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आर्थिक लाभ के भी संयोग हैं। कार्यस्थल पर मित्रों से भरपूर सहयोग मिल सकता है। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें।

वृषभ राशि: आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ है। आज सारे कार्य आपके अनुकूल होंगे। घर का वातावरण आनंदप्रद रहेगा। शारीरिक रूप से स्वस्थता और मानसिक रूप से प्रफुल्लितता का अनुभव करेंगे। नौकरी और व्यावसायिक स्थल पर वातावरण अनुकूल रहेगा। आपका अपेक्षित सहकार मिलेगा। मायके से अच्छे समाचार आएंगे। प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त होगी। स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता बरतें।

मिथुन राशि: आपके लिए आज का दिन प्रतिकूल रहने के आसार बने हुए हैं। स्वभाव में रहा हठीलापन छोडऩा आपके हित में रहेगा। अधिक भावुकता के कारण मन में अस्वस्थता का अनुभव होगा। सामाजिक रूप से सम्मान का भंग न हो इसका ध्यान रखिएगा। घर और संपत्ति से जुड़े कार्यों में आज संभलकर चलें। माता से लाभ होगा। विद्याप्राप्ति के लिए आज का दिन अनुकूल है। आर्थिक आयोजन भी अच्छी तरह से होंगे।

कर्क राशि: आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ है। आज आप आवश्यक निर्णय ले सकते हैं। सृजनात्मक शक्ति में वृद्धि होगी। विचारों में स्थिरता तथा मन में दृढ़ता रहने से आप अपना कार्य बहुत अच्छी तरह से कर सकेंगे। मित्रों के साथ आयोजन करेंगे। भाई-बंधुओं के साथ संबंधों में निकटता आएगी। सामाजिक रूप से मान-सम्मान में प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।

सिंह राशि: आपके लिए आज का दिन ठीक नहीं रहेगा, इसलिए संभलकर चलने की आवश्यकता है। आपको आज अपनी वाणी और वर्तन के कारण भ्रांति खड़ी न हो, इसका विशेष ध्यान रखना होगा। आवेश और उग्रता के कारण किसी से तकरार न हो जाए इसका ध्यान रखें। स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहेगा। खासकर आंखों की पीड़ा हो सकती है। अकस्मात का योग है। परिवारजनों के साथ कलह होने की संभावना है। आज आय कम और खर्च अधिक होगा। ईश्वर का ध्यान और आध्यात्मिकता से मन शांत होगा।

कन्या राशि: आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहेगा। आज आपको अपने निजी विचारों को छोडक़र सगे-संबंधियों के परिचितों की सलाह लेकर काम करने की आवश्यकता है। घर के तथा परिजनों के कार्य करते समय समाधानकारी व्यवहार अपनाना उचित रहेगा। वाणी पर संयम बरतिएगा, नहीं तो किसी से वाद-विवाद या मनमुटाव हो सकता है। समयानुसार, भोजन भी मिलने की संभावना कम है। खर्च पर संयम रखने से निरर्थक खर्च टाल सकेंगे। आर्थिक विषयों में सावधानी बरतिएगा।

तुला राशि: आज का दिन आपके लिए शुभ है। आज आपके कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव आज पड़ेगा। उच्च अधिकारियों के पर आपके कार्य का सकारात्मक असर होने से आप पर प्रसन्न रहेंगे। आप आज अपना कार्य दृढ़ मनोबल और पूर्ण आत्मविश्वास के साथ संपन्न करेंगे। पिता के साथ सम्बंध प्रेमपूर्ण रहेंगे और उनसे लाभ भी होगा। जमीन, वाहन, संपत्ति से जुड़े कार्य करने के लिए आज का दिन अनुकूल है। मित्रों से भरपूर सहयोग मिलेगा।

वृश्चिक राशि: आपके लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा। आज आप आर्थिक जिम्मेदारियों के प्रति ध्यान देंगे तथा उसका आयोजन भी कर सकेंगे। आर्थिक लाभ होने की संभावनाएं बन रही हैं। मन में उत्साह तथा विचारों की स्थिरता के कारण सभी कार्य आप अच्छी तरह से कर सकेंगे। आज मनोरंजन, सौंदर्य-प्रसाधन, आभूषण आदि के पीछे खर्च होगा। परिजनों के साथ आनंदपूर्वक समय बिताएंगे।

धनु राशि: आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहेगा। किसी के साथ वाद-विवाद या झगड़ा करने से आपको बचना होगा। क्रोध करने से आप आपको बचना होगा और वाणी तथा वर्तन पर संयम बरतना आपके हित में रहेगा। हितशत्रुओं से भी सावधान रहिएगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखिएगा। रहस्यमय विषय तथा गूढ़ विद्या के प्रति आप आकर्षित होंगे और आध्यात्मिक चिंता के द्वारा मानसिक शांति प्राप्त कर सकेंगे।

मकर राशि: आज का दिन आपके लिए लाभकारी है। नौकरी और व्यापार में भी लाभ के संकेत हैं। आकस्मिक धनलाभ होने की संभावना है। मित्रों के साथ आनंदपूर्वक समय बिता सकते हैं। जो लोग अपरिणित है उनके लिए आज विवाह का योग है। आय के साधनों में वृद्धि होगी। आकस्मिक धन मिलेगा। आर्थिक योजनाएं भी सफलतापूर्वक संपन्न कर सकेंगे। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें।

कुंभ राशि: आज के दिन शारीरिक रूप से आप में आलस्य, थकान, अशक्ति रहने के कारण अस्वस्थता का अनुभव करेंगे। मानसिक रूप से भी आपको चिंता सताएगी। व्यावसायिक क्षेत्र में भाग्य का साथ नहीं मिलेगा। उच्चाधिकारी को आपके कार्य से संतोष नहीं होगा। मन में दुविधा रहने के कारण निर्णय लेने में बाधा आएगी। संतानों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। खर्च भी अधिक होने की संभावना है। अत सतर्कता से काम लें।

मीन राशि: आपका आज का दिन प्रतिकूलताओं से भरा रहने के संयोग बन रहे हैं, इसलिए किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले योजना बनाएं और जरा संभलकर आगे बढ़ें। मन चिंता से व्यग्र रहेगा। शारीरिक रूप से स्फूर्ति का अभाव रहने से थकान और अशक्ति का अनुभव होगा, जिससे कार्य में मंदता रहेगी। नौकरी या व्यावसायिक स्थल पर सहकर्मचारी और ऊपरी अधिकारियों का व्यवहार नकारात्मक रहेगा। संतानों के स्वास्थ्य के विषय में चिंता रहेगी और उनके साथ मतभेद भी हो सकता है। प्रतिस्पर्धियों से सावधान रहने की आवश्यकता है।

गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद ‘प्रकट’ हुए टीएमसी नेता मुकुल रॉय

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधायक मुकुल रॉय अपने पुत्र एवं पूर्व विधायक सुभ्रंगशु रॉय की ओर से बीजपुर और एनएससीबीआई हवाईअड्डा पुलिस थाने में अपने पिता के लापता होने की शिकायत दर्ज कराए जाने के कुछ ही घंटों के अंदर मंगलवार को दिल्ली में ‘प्रकट’ हो गए।

मुकुल रॉय अपने अगले राजनीतिक कदम को लेकर जारी अटकलों के बीच सोमवार रात को बिना किसी को कुछ बताए घर से चले गए थे। इसके बाद उनके पुत्र ने बीजपुर और एनएससीबीआई हवाईअड्डा पुलिस थाने में अपने पिता के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी।

सुभ्रंगशु ने मंगलवार को मीडियाकर्मियों से कहा कि सोमवार दो व्यक्ति हमारे यहां आए और मेरे पिता को ले गए। न तो मुझे पता है कि वह अब कहां हैं और न ही उनकी मंजिल। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि उनके पिता का अपहरण किया गया है। उन्होंने दावा किया कि उनके पिता डिमेंशिया से पीड़ित हैं और इसी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इसके पहले जूनियर रॉय ने कहा था कि वह अपने पिता के ढूंढने के लिए लिए सोमवार को हवाईअड्डे पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि मैंने सीआईएसएफ और हवाई अड्डे के प्रबंधक से अनुरोध किया कि मेरे पिता को किसी भी उड़ान में सवार होने पर विमान से उतार दिया जाना चाहिए। लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया।

मुकुल रॉय 2021 में कृष्णानगर उत्तर सीट से विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर जीता था, लेकिन चुनाव परिणाम के बाद अपनी पुरानी पार्टी में शामिल हो गए थे। इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमे वह नई दिल्ली हवाई अड्डे से बाहर आते हुए दिखाई दिए, जहां पूर्व रेल मंत्री को एक रिपोर्टर को यह कहते हुए सुना गया कि वह कुछ व्यक्तिगत मुद्दों के कारण राष्ट्रीय राजधानी में थे, जिसके पूरा होने के बाद वह कोलकाता लौट आएंगे।

लेकिन राजनीतिक गलियारों में रॉय के राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया और कुछ हलकों में यह दावा किया जा रहा है कि वह नई दिल्ली में भाजपा में वापसी कर सकते हैं। भाजपा नेता अनुपम हाजरा के फेसबुक पोस्ट प्रत्यवर्तन (वापसी) के बाद अटकलों को और हवा मिल गई है।

नरसंहार की तुलना एक हत्या से नहीं की जा सकती : सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट ने बिलकिस बानो मामले में 11 दोषियों को छूट देने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान मंगलवार को कहा कि आप (गुजरात सरकार) सेब की तुलना संतरे से नहीं कर सकते, उसी तरह नरसंहार की तुलना एक हत्या से नहीं की जा सकती।

न्यायमूर्ति केएम जोसेफ और न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना की पीठ ने केंद्र सरकार का पक्ष रख रहे अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू से कहा कि जब विचाराधीन अपराध जघन्य और भयानक था तो राज्य सरकार के लिए यह अनिवार्य है कि वह दिमाग का इस्तेमाल करे।

पीठ ने दोषियों को छोड़ने संबंधी दस्तावेज नहीं दिखाने पर राजू से कहा कि आज यह महिला (बिलकिस) है। कल, आप या मैं हो सकते हैं। वस्तुनिष्ठ मानक होने चाहिए, यदि आप हमें कारण नहीं बताते हैं, तो हम अपने निष्कर्ष निकालेंगे।

शीर्ष अदालत ने इस तथ्य पर भी गौर किया कि एक गर्भवती महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था और कई लोग मारे गए थे। इस मामले की तुलना भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के मानक मामलों से नहीं की जा सकती है।

पीठ ने राजू से कहा कि जैसे आप सेब की तुलना संतरे से नहीं कर सकते, उसी तरह नरसंहार की तुलना एक हत्या से नहीं की जा सकती। अपराध आम तौर पर समाज और समुदाय के खिलाफ किए जाते हैं। असमान लोगों के साथ समान व्यवहार नहीं किया जा सकता है।

पीठ ने सुनवाई के दौरान गुजरात सरकार द्वारा दोषियों को दी गई छूट से संबंधित फाइलें इस अदालत के समक्ष पेश नहीं करने पर नाराजगी जताई। शीर्ष अदालत ने 11 दोषियों की समय से पहले रिहाई को चुनौती देने वाली बिलकिस बानो और सीपीएम की पूर्व सांसद सुभाषिनी अली समेत अन्य की याचिकाओं पर आगे की सुनवाई दो मई को तय की है।

राजस्थान स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन का डिपो मैनेजर रिश्वत लेते अरेस्ट

अजमेर/नसीराबाद। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अजमेर जिले में नसीराबाद में राजस्थान स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन के डिपो मैनेजर दीपक खत्री को मंगलवार को सात हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि आबकारी विभाग द्वारा आवंटित शराब की दुकान के माल का बिल काटने एवं चालान सेव करने की एवज में पिछले तीन माह के प्रति माह 3 हजार रुपए बन्धी के रूप में दीपक खत्री डिपो मैनेजरद्वारा 9 हजार रूपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।

ब्यूरो टीम द्वारा शिकायत का सत्यापन करने के बाद आज परिवादी से 7 हजार रूपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी डिपो मैनेजर द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान ही परिवादी से 2 हजार रूपए की रिश्वत राशि के रूप में वसूल कर लिए थे।

जींद में 17 साल की लडकी का अपहरण कर ट्रक में रेप

जींद। हरियाणा में जींद जिला के उचाना थाना इलाका गांव में एक युवती का अपहरण कर ट्रक में ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।

उचाना थाना इलाका गांव की एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत 13 अप्रैल रात को पड़ोसी सोनू उसकी 17 वर्षीय बेटी को बहला-फुसला कर बाहर खड़े अपने ट्रक में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बारे में किसी को बताने पर उसकी बेटी को बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई।

सुबह जब उसकी बेटी को सहमे हुए देख उससे पूछताछ की गई तो उसने सोनू की करतूत के बारे में बताया। जिस पर वह सोनू के घर उलाहना देने गई तो सोनू की पत्नी ने उसकी बेटी को थप्पड़ मारा। सोनू के पिता कर्मवीर ने घटना के बारे में किसी को बताने पर उन्हें बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई।

उचाना थाना पुलिस ने पीडि़ता की मां की शिकायत पर सोनू उसके पिता कर्मवीर के खिलाफ मारपीट करने अपहरण करने दुष्कर्म करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को उचाना थाना प्रभारी आत्माराम ने बताया कि पीडि़ता की मां ने आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। जिसके आधार पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।