Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 266 -
होम ब्लॉग पेज 266

मारुति सुजुकी ने पेश की नई सुपर कैरी मिनी ट्रक

नई दिल्ली। यात्री वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपने हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी का उन्नत संस्करण पेश करने की सोमवार को घोषणा की।

कंपनी ने बयान में कहा कि बेहतर गुणवत्ता और प्रदर्शन को महत्व देने वालों के लिए निर्मित, सुपर कैरी अब मारुति सुजुकी के 1.2 लीटर के-सीरीज डुअल जेट डुअल वीवीटी इंजन से द्वारा संचालित है।

मारुति सुजुकी का सुपर कैरी मिनी-ट्रक 4-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है। नए इंजन को उन्नत फाइव-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है जो बेहतर ग्रेडेबिलिटी प्रदान करता है जिससे ग्राहकों को पहले की तुलना में अधिक बेहतर ग्रेडिएंट ड्राइव का अनुभव मिलता है।

नई सुपर कैरी के लॉन्च के साथ मारुति सुजुकी ने एक नया सीएनजी कैब चेसिस वेरिएंट भी पेश किया है। ये मिनी ट्रक सीएनजी डेक, गैसोलाइन डेक और गैसोलाइन कैब चेसिस वेरिएंट में उपलब्ध है।

नई सुपर कैरी फ्रंट डिस्क ब्रेक्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर और सीट बेल्ट रिमाइंडर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ एक नए इंजन इमोबिलाइजर सिस्टम से सुसज्जित है। बेहतर गतिशीलता को सक्षम बनाने के लिए हल्के संचालन के साथ एक बड़ा स्टीयरिंग व्हील ड्राइविंग को आरामदायक बनाता है।

ईडी मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत एक मई तक बढ़ी

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति 2021-22 में कथित अनियमितताओं के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय की अलग-अलग गिरफ्तारी के बाद तिहाड़ जेल में बंद आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत सोमवार को एक मई तक के लिए बढ़ा दी गयी।

राउज एवेन्यू स्थित एमके नागपाल की विशेष अदालत ने ईडी की ओर से दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ाने का आदेश पारित किया। विशेष अदालत ने इससे पहले पांच अप्रैल को ईडी के अनुरोध पर उनकी न्यायिक हिरासत अवधि 17 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी थी।

इससे पहले इस अदालत ने तीन अप्रैल को आरोपी नेता को सीबीआई की ओर से दर्ज मामले में भी 17 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था। विशेष अदालत ने आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं के मामले में सीबीआई की ओर से दर्ज प्राथमिकी में सिसोदिया की जमानत याचिका 31 मार्च को खारिज कर दी थी।

इसके बाद उन्होंने दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। दिल्ली उच्च न्यायालय ने सिसोदिया की जमानत याचिका पर छह अप्रैल को सीबीआई को नोटिस जारी किया। उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा की एकल पीठ ने सीबीआई को दो सप्ताह के भीतर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश देते हुए कहा कि वह इस मामले की अगली सुनवाई 20 अप्रैल को करेगी।

गौरतलब है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री को सीबीआई ने लंबी पूछताछ के बाद 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने आरोप लगाया था कि सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे, इसीलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया।

बाद में सिसोदिया को विशेष अदालत में पेश किया गया था, जहां उन्हें सीबीआई के अनुरोध पर चार मार्च तक केंद्रीय जांच एजेंसी की हिरासत में भेजा गया था, जिसकी अवधि समाप्त होने पर दो दिन की और सीबीआई हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया था। सीबीआई हिरासत समाप्त होने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

सीबीआई मामले में न्यायिक हिरासत के दौरान ईडी ने सिसोदिया से पूछताछ की थी। बाद में विशेष अदालत ने ईडी की याचिका पर उन्हें उसकी हिरासत में भेजा दिया था। सिसोदिया को ईडी की हिरासत खत्म होने के बाद इस मामले में भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

शीर्ष अदालत ने 28 फरवरी को सिसोदिया की रिट याचिका खारिज करते हुए कहा था कि याचिकाकर्ता दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष गुहार लगा सकता है। उन्होंने अपनी गिरफ्तारी और सीबीआई की जांच के तरीकों पर सवाल उठाते हुए राहत की उम्मीद में शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की पीठ ने संबंधित पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सिसोदिया की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था।

शीर्ष अदालत से राहत नहीं मिलने पर सिसोदिया ने बाद में उसी दिन उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया था। सीबीआई ने 17 अक्टूबर 2022 को उनसे पूछताछ की थी। एजेंसी ने 17 अगस्त 2022 को सिसोदिया और अन्य 14 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी रविवार 16 अप्रैल को सीबीआई ने नई दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में इसी मामले में पूछताछ की थी। केजरीवाल का कहना है कि सीबीआई ने उनसे नौ घंटे तक पूछताछ की, जिसमें 56 सवाल किए गए थे।

बठिंडा सेना स्टेशन फायरिंग : सेना का जवान निकला 4 साथियों का कातिल

बठिंडा। पंजाब के बठिंडा सेना स्टेशन में पिछले सप्ताह चार जवानों की मौत का मामला सुलझा लिया गया है और आरंभिक जांच में यह पता चला है कि सेना के संतरी ने ही अपने चार सहयोगियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी गनर देसाई मोहन को गिरफ्तार कर लिया गया है और वह अभी पुलिस की हिरासत में है।

सेना की दक्षिण पश्चिमी मुख्यालय कमान ने सोमवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि गत 12 अप्रैल को देसाई मोहन ने ही अपने चार सहयोगियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। गहन पूछताछ के दौरान देसाई मोहन ने माना है कि उसने इंसास राइफल चुराई थी और उसका इस्तेमाल अपने चार सहयोगियों को मारने के लिए किया था। आरंभिक पूछताछ में पता चला है कि उसने व्यक्तिगत कारणों अथवा दुश्मनी के चलते इस कृत्य को अंजाम दिया।

अपने कबूलनामे में देसाई मोहन ने माना है कि उसने नौ अप्रैल को भरी हुई मैगजीन के साथ राइफल चुराई थी और फिर उसे छिपा दिया था। गत 12 अप्रैल को जब वह संतरी की ड्यूटी पर था तो राइफल ले आया और पहली मंजिल पर सो रहे चारों जवानों को गोली मारी थी। इसके बाद उसने राइफल को सीवेज पिट में डाल दिया था, जिसे बरामद कर लिया गया है।

देसाई मोहन ने 12 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज कराते समय कहा था कि उसने सिविल कपड़ों में दो लोगों को राइफल और कुल्हाड़ी लेकर जाते हुए देखा था। उसने यह बयान जांच एजेंसियों को गुमराह करने के लिए दिया था। वह फिलहाल पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है।

सेना ने दोहराया है कि इस मामले में आतंकवादी हमले की कोई गुंजाइश नहीं है, जैसी अटकलबाजी कुछ मीडिया रिपोर्टों में की गई थी। सेना के वक्तव्य में कहा गया है कि वह अनुशासनहीनता के इस तरह के मामलों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करती और दोषी को कानून के अनुसार सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। सेना की ओर से पंजाब पुलिस को जांच में हर तरह का सहयोग दिया जा रहा है। सेना ने मीडिया से अनुरोध किया है कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वह किसी तरह की अटकलबाजी या अफवाहों पर ध्यान ना दें।

जगदीश शेट्टार ने थामा कांग्रेस का हाथ, भाजपा पर लगाया अपमानित करने का आरोप

बेंगलूरु। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता जगदीश शेट्टार सोमवार को औपचारिक रूप से कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। उन्होंने रविवार को भाजपा के विधायक से इस्तीफा दिया था।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और विपक्ष के नेता सिद्दारामैया ने पार्टी कार्यालय में शेट्टार का स्वागत किया। पार्टी के केंद्रीय नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

शेट्टार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मुझे उस पार्टी से जबरन बाहर निकाला गया जिसे मैंने बनाया था। मैं कांग्रेस की विचारधारा और सिद्धांतों को स्वीकार करते हुए उसमें शामिल हो रहा हूं।

उन्होंने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि वह पार्टी पहले और व्यक्ति बाद में वाले अपने सिद्धांत से पीछे हट गई है। उन्होंने कहा कि अब भाजपा स्पष्ट रूप से पार्टी बाद में और कुछ आदमी पहले के सिद्धांत पर काम कर रही है।

शेट्टार ने कहा कि उन्हें भाजपा नेतृत्व ने अपमानित किया है और अपने निर्वाचन क्षेत्र में लंबित काम पूरा करने के लिए टिकट का अनुरोध करने के बावजूद उन्हें वंचित रखा गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह मंत्री या मुख्यमंत्री बनने की इच्छा नहीं रखते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से अनुरोध किया था कि उन्हें हुबली-धारवाड़ मध्य निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने और छह महीने तक काम करने और फिर इस्तीफा देने की अनुमति प्रदान करें लेकिन उनके इस अनुरोध को भी खारिज कर दिया गया। उन्होंने खुद को आहत और अपमानित बताते हुए कहा कि उन्हें बिना किसी पूर्व सूचना के टिकट देने से मना कर दिया गया।

इस अवसर पर खड़गे ने कहा कि शेट्टार के पार्टी में शामिल होने से कांग्रेस का उत्साह बढ़ेगा और वह अपने दम पर ज्यादा सीटें जिताने में सक्षम हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मुझे जगदीश शेट्टार के बारे में ज्यादा बताने की आवश्यकता नहीं है। उनके कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी का उत्साह बढ़ेगा, वह ऐसे व्यक्ति हैं जो न केवल खुद जीतते हैं बल्कि अधिक सीटें जिताने में सक्षम हैं। शिवकुमार ने कहा कि शेट्टार ने कोई मांग नहीं रखी और हमने भी कुछ पेशकश नहीं किया। उन्हें पार्टी के सिद्धांतों और नेतृत्व से सहमत होना पड़ेगा।

येदियुरप्पा का हवाला देते हुए शेट्टार ने कहा कि उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें (शेट्टार को) टिकट नहीं दिया गया तो उत्तर कर्नाटक में भाजपा की 20-25 सीटों पर असर पड़ेगा। सिद्दारामैया ने कहा कि कांग्रेस किसी भी तरह शेट्टार का अपमान नहीं करेगी।

महाराष्ट्र में पुरस्कार समारोह के दौरान लू लगने से 11 लोगों की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र के नवी मुंबई में महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह के दौरान लू और गर्म हवा के थपेड़ों के कारण 11 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

नवी मुंबई के खारघर में रविवार को आयोजित इस सम्मान समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. अप्पासाहेब धर्माधिकारी को इस पुरस्कार से नवाजा। सम्मान समारोह के दौरान लू लगने से 11 लोगों की मौत हो गई। कई लोगों की हालत गंभीर है और उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब भी 100 से ज्यादा लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंधे ने ट्वीट कर सरकार की आलोचना की और कहा कि लोग परेशान थे, क्योंकि सम्मान समारोह अप्रैल की भीषण गर्मी में अपराह्न में आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम के दौरान ही कई लोग चक्कर आने के कारण गिर पड़े, जबकि कई लोगों को उल्टी भी हुई। बीमारों में से कई लोगों का खारघर के टाटा अस्पताल, पनवेल के उपजिला अस्पताल और मेडी कवर अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। रिपोर्ट मिली है कि कुछ लोगों को एमजीएम अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है। इस बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अस्पतालों में भर्ती लोगों से मुलाकात की।

शिंदे ने की सहायता राशि की घोषणा

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सामाजिक कार्यकर्ता अप्पासाहेब धर्माधिकारी के सम्मान समारोह में लू के कारण 11 प्रशंसकों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए सोमवार को मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की।

शिंदे ने कहा कि अप्पासाहेब धर्माधिकारी के 11 प्रशंसकों की उपचार के दौरान मौत होना अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए की सहायता देगी और अस्पताल में इलाज करा रहे सदस्यों के इलाज का खर्च वहन करेगी।

गौरतलब है कि घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री अस्पताल पहुंचे और इलाज करा रहे मरीजों से बातचीत की। वहां उन्होंने डॉक्टरों से भी बातचीत की और इलाज के बारे में जानकारी ली। एमजीएम अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पनवेल नगर निगम के उपायुक्त स्तर के अधिकारी को नियुक्त करने का निर्देश दिया गया है। शिंदे ने निर्देश दिए कि मरीजों औ परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

रंग लाई रोड़ाखेड़ा विद्यालय स्टाफ की मेहनत, मापदंड पूर्ण करने से शामिल हुए पीएम पद्मश्री योजना में

0
पीएम श्री योजना में शमिल रोडा खेड़ा स्कूल

सबगुरु न्यूज-सिरोही। विद्यालय को आगे बढ़ाने में शिक्षकों का योगदान कितना आवश्यक है ये सीलदर पीईईओ के अधीनस्थ राजकीय प्राथमिक विद्यालय रोड़ा खेड़ा के शिक्षकों ने बताया दिया। सम्पूर्ण मापदंड पूर्ण करने के कारण ही इस विद्यालय को प्रधानमंत्री पद्मश्री योजना में शामिल किया गया है। इससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।

संस्था प्रधान दिप्ती राठौड़ ने बताया कि इस योजना से स्कूल को पूरी तरह से माडर्न बनाया जायेगा। बिल्डिंग अपग्रेड की आयेगी। क्लासरूम स्मार्ट होगे लाइब्रेरी को टेक फ्रेंडली बनाया जायेगा। साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत प्ले स्कूल तैयार किया जायेगा।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कुसुम कंवर देवड़ा, पूर्वप्रधान प्रज्ञाकंवर देवडा उगमसिंह देवडा, एसएमसी अध्यक्ष कुलदीपसिह देवड़ा, हीरा सिंह, राजूसिंहं, दलपत सिंह, गोपाल सिंह, केराराम चौधरी, पदमाराम चौधरी, धनाराम भीलऔर शिक्षक बंधु उपस्थित थे। अंत में ग्रामीणों ने संस्थाप्रधान व शिक्षकों  को धन्यवाद ज्ञापित किया।

यूं विद्यालय प्राथमिक है। इसे उच्च प्राथमिक किए जाने की आवश्यकता है। इसके अपग्रेड नहीं होने से गांव के कई बच्चे पांचवी के बाद शिक्षा छोड़ दे रहे हैं।

-पूरे करने थे ये मापदंड
इस योजना के थ जो बेंचमार्क निर्धारित किये गए थे उनमें एलीमेंट्री सेटअप (कक्षा 1 से 5 एवं 1 से 8 तक) तथा सैकेण्डरी सेटअप (कक्षा 6 से 12 तक) में स्कूलों में नामांकन राज्य के औसत नामांकन से अधिक होना शामिल था। इसके साथ-साथ अच्छी कंडीशन में विद्यालयों का पक्का भवन, बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, हाथ धोने के लिए अलग से सुविधा, सभी शिक्षकों के पास गाइडलाइन के अनुरूप आईडी कार्ड, बैरियर फ्री एक्सेस रैम्प, सुरक्षा पर फोकस, विद्युत कनेक्शन, लाइब्रेरी एवं खेलकूद गतिविधियों के लिए आवश्यक सुविधाएं जैसे पैरामीटर्स शामिल है। सिरोही में इस योजना में शामिल स्कूलों में जिले के सुदूर स्थित रोडाखेड़ा स्कूल ने भी ये मापदंड पूरे किए हैं।

 

सेवा और संस्कार कार्यशाला सम्पन्न, नए पदाधिकारियों का दायित्व ग्रहण समारोह

0

अजमेर। भारत विकास परिषद अजयमेरू शाखा की ओर से कार्यशाला सेवा और संस्कार का आयोजन स्थानीय फूड फोर्ट रेस्टोरेंट में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम संयोजक अनुपम गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में भारत विकास परिषद का परिचय, उसके उद्देश्य एवं व्यक्ति निर्माण राष्ट्र निर्माण विषयों पर परिचर्चा एवं व्यख्यान्न दिया गया। नवीन दायित्व धारियों का दायित्व ग्रहण, नए आगन्तुक सदस्यों का शपथ ग्रहण एवं अभिनन्द समारोह भी सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि प्रांतीय संरक्षक डाक्टर कमला गोखरू रहीं। मुख्य अतिथि प्रांतीय संयोजक सामूहिक सरल विवाह कैलाश चंद्र जैन व विशिष्ट अतिथि जिला समन्वयक दिलीप पारीक व उपमहापौर नगर निगम अजमेर नीरज जैन रहे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए डाक्टर कमला गोखरू ने कहा कि देश में सेवा के संगठन तो बहुत से कार्य कर रहें है। परन्तु भारत विकास परिषद सेवा और संस्कार के भाव को परिलक्षित करते हुए राष्ट्र निर्माण के कार्य में लगी हुई है। परिषद के सदस्य निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा करते है। भारत विकास परिषद वो संगठन है जो आपदा के समय सदैव सहयोग करने में आगे रहता है।

शाखा अध्यक्ष अशोक टांक ने सदस्यों से सीधा संवाद करते हुए पूछा कि जो भी व्यक्ति परिषद से जुडा है उसका परिषद से जुडने का उद्देश्य क्या है? सदस्यों ने बताया कि वे सेवा कार्यो के लिए परिषद से जुडे है साथ ही कुछ सदस्यों कहा कि परिषद से जुडने का उद्देश्य परिवार को संस्कारित करना है। आज की कार्यशाला का मूल भी सेवा और संस्कार है।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में व्यक्ति निर्माण राष्ट्र निर्माण विषय पर बोलते हुए दिलीप पारीक ने कहा कि यदि राष्ट्र का निर्माण करना है तो हमें सर्वप्रथम व्यक्ति निर्माण करना होगा और भारत विकास परिषद का प्रथम उद्देश्य व्यक्ति निर्माण करना है। परिषद ही एक ऐसा संगठन है जहां सदस्य को सपरिवार संस्कारित कर उनमें सेवा और सहयोग की भावना उत्पन्न की जाती है और वहीं से सदस्य सम्पर्ण की भावना उत्पन्न होती है। यही व्यक्ति निर्माण का मूल उद्देश्य है।

शाखा प्रभारी सुलोचना पारीक ने परिषद के पांचों सूत्र के बारे में विचार रखते हुए कहा कि सम्पर्क द्वारा लोगो को जोडकर उनमें संस्कार उत्पन्न कर जरूरत मंद के सहयोग एवं उनकी सेवा हेतु समपर्ण भाव पैदा करना ही भारत विकास परिषद का आधार है।

शाखा संरक्षक सतीश बंसल अपने प्रेरणा दायी उद्धबोधन में परिषद के प्रकल्पों की जानकारी सभी सदस्यों को दी मूलतः उन्होंनें सेवा प्रकल्पों पर जोर देते हुए कहा कि परिषद द्वारा सेवा प्रकल्पों को चला कर स्वामी विवेकानन्द के नर सेवा नारायण सेवा के भावों को स्थापित किया जा सकता है।

शाखा सचिव ब्रिजेश माथुर ने भारत विकास परिषद का परिचय सभी सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया और बताया कि भारत विकास परिषद की स्थापना सेवा और संस्कार के माध्यम से मां भारती को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए की गई है।

इससे पूर्व सर्वप्रथम मंचस्थ अतिथियों द्वारा मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जलन कर कार्य का शुभारंभ किया गया। स्वागत उद्बोधन प्रांतीय सहसंयोजक महीला सशक्तिकरण डाक्टर नेहा भाटी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन अनुपम गोयल द्वारा किया गया। शाखा वित्त सचिव रमेश चन्द सैन ने सभी का धन्यवाद किया गया।

इस अवसर पर परिषद के शाखा संरक्षक सतीश बंसल, अध्यक्ष अशोक टांक, सचिव ब्रिजेश माथुर, कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र सैन, डाक्टर नेहा भाटी, प्रांतीय पदाधिकारी आंनद सिंह राठौड़, रामचन्द्र शर्मा, डाक्टर सुरेश गाबा, हनुमान गर्ग, अनुपम गोयल, मोहन गुप्ता, राजेन्द्र मंगल, अशोक कुमार गर्ग, अशोक बंसल, मनीष बंसल, हरीश गिदवानी, विनय गुप्ता, संदीप मुंदड़ा, कमलेश जैन, पंकज गर्ग, गौरव जैन, नरेश भाटिया, सुनील तायल, राजकुमार गोयल, रौनक सोगानी, श्याम सुंदर जांगिड़ आदि शाखा सदस्य उपस्थित रहे।

उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल कार्यालय में मनाई अम्बेडकर जयंती

0

अजमेर। रेलवे प्रशासन द्वारा मंडल कार्यालय में दिनांक 14 अप्रेल को कार्यालय अवकाश के कारण सोमवार को मंडल कार्यालय के सभाकक्ष संवेग में अंबेडकर जयंती मनाई गई| इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ की उपस्थिति में पुष्पांजलि कार्यक्रम व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने अपने विचार रखे।

पुष्पांजलि कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंडल रेल प्रंबधक धनखड़ ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर डा. भीमराव अम्बेडकर साहब के प्रति सम्मान प्रकट किया। अपर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार व बलदेवराम, मुख्य परियोजना प्रबंधक गतिशक्ति अनूप कुमार शर्मा, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री हेमंत सुलानिया सहित समस्त शाखा अधिकारियों, मान्यता प्राप्त रेल कर्मचारी संगठनो व एससी/एसटी एसोसियेशन के पदाधिकारियों एवं उपस्थित रेल कर्मचारियों ने बाबा साहेब के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम के दौरान मंडल रेल प्रबंधक धनखड़ सहित अन्य उपस्थित सदस्यों ने बाबा साहेब के आदर्शों व जीवन मूल्यों के संबध में अपने विचार प्रकट किए।

अजमेर कारखाना समूह में रेल कोशल विकास योजना’ प्रशिक्षण कार्यक्रम

‘रेल कौशल विकास योजना’ के अन्तर्गत आगामी बैच के लिए अजमेर कारखाना समूह द्वारा लोको कारखाना एवं कैरिज कारखाना में नवयुवकों/नवयुवतियों के लिए 3 सप्ताह के प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मशिनिष्ट और वैल्डिंग ट्रेड सम्मिलित है। इस प्रशिक्षण हेतु इन ट्रेड में प्रमाण-पत्र धारक होना अनिवार्य नहीं है। इस प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण शुल्क देय नहीं है और प्रशिक्षणार्थी को अपने रहने खाने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।

प्रशिक्षणार्थी को हाई स्कूल उत्तीर्ण और उम्र 18 से 35 वर्ष होना चाहिए। आवेदन 20 अप्रैल 2023 तक किया जा सकेगा। प्रशिक्षण हेतु आवेदन ऑन लाइन ही किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी प्रशिक्षण हेतु आवेदन एवं विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाईट www.railkvy.indianrailways.gov.in विजिट करना होगा।

सबगुरु राशिफल : 17 अप्रेल सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

0

सबगुरु न्यूज। बैसाख मास, कृष्ण पक्ष, द्वादशी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2080, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, दोपहर 03.46 बजे बाद त्रयोदशी तिथि प्रारम्भ।

मेष :- आज आप धार्मिक प्रसंग में शामिल हो सकते हैं। रिस्की कार्यों से दूर रहें। आपके कार्य सरलतापूर्वक पूर्ण होते रहेंगे। कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों को प्रोत्साहन मिल सकता है। यह न केवल आपका मन हल्का करेगा, बल्कि आप दोनों के बीच मतभेद दूर करने में भी मदद करेगा। अपने परिवार के साथ रुखा व्यवहार न करें। यह पारिवारिक शान्ति को भंग कर सकता है। संभव है कि कोई आपसे अपने प्यार का इज़हार करे। कामकाज के मोर्चे पर यह एक मुश्किल दिन हो सकता है। प्रभावशाली लोगों के सहयोग आपका उत्साह दोगुना होगा। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नजरअंदाज करें।

वृषभ :- अपनी दीर्घकालीन योजनाओं के साथ आगे बढ़ो, जैसा कि पहलुओं का दृढ़ संकल्प और संरचना का पक्ष है नई चीजों की कोशिश करने से डरो मत, खासकर जब आप अपने पसंदीदा लोगों के साथ हों। कार्यक्षेत्र में कोई आपसे दुर्व्यवहार कर सकता है। इसलिए तैयार रहें और प्रतिक्रिया न करें। आपकी लगन और मेहनत पर लोग गौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊंचा रहेगा क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी खुशी की वजह साबित होगा। अपने उद्देश्यों की ओर शान्ति से बढ़ते रहें और सफलता मिलने से पहले अपने पत्ते न खोलें।

मिथुन :- आज मन चिंतामुक्त रह सकता है। कार्यों में विघ्न आने से कार्यपूर्ति में विलंब हो सकता है। सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त करने में असफल रह सकते है। दांपत्य जीवन में तकरार का वातावरण रह सकता है अतः जीवनसाथी से सम्मानजनक तरीके से आचरण रखें। शाम के समय सफलता मिल सकती है। आपके हँसने-हँसाने का अंदाज आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। आपको अपने जीवनसाथी से जुड़ी कोई ऐसी बात पता चल सकती है, जिसे आप कभी नहीं जानना चाहते थे। कार्यक्षेत्र में हिम्मत न हारें। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा सकते हैं। आपके खर्चे बजट को बिगाड़ सकते हैं।

कर्क :- आज आपके व्यापार-धंधे में खूब सफलता मिलेगी। कानूनन न फंसे, इसका ध्यान जरूर रखें। अगर आप कई दिनों से कामकाज में दिक्कत महसूस कर रहे हैं, तो आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है। सुनी-सुनाई बातों पर आंखें मूंदकर यकीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें। किसी के साथ पैसों की लेन-देन को लेकर सफल रहेंगे। देश-विदेश में व्यवसाय करने वालों को फायदा होगा। सब कुछ दोबारा जांचें और दूसरी राय प्राप्त करें, यह गलत समय और भ्रम की स्थिति के रूप में कुछ भी नया शुरू करने का एक अच्छा समय नहीं है, लेकिन पुराने मुद्दों को खत्म करने के लिए यह अच्छी अवधि है।

सिंह :- नौकरी पेशा के लोगों लिए समय अनुकूल दिखाई दे रहा है। आज के दिन आप अत्यधिक संवेदनशील रह सकते हैं। कार्यक्षेत्र की बात की जाए तो आज का दिन कार्यक्षेत्र को लेकर आपके लिए अत्यधिक लाभकारी साबित होगा। आर्थिक लाभ की प्राप्ति होगी। किसी की वाणी तथा बर्ताव की वजह से आपके मन को चोट लग सकती है तथा माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें। आज आप बौद्धिक शक्ति से लेखनकार्य और सृजन कार्य अच्छी तरह से पूरे कर सकेंगे। आपका विचार किसी एक बात पर स्थिर नहीं रहेगा तथा उसमें लगातार परिवर्तन होता रहेगा। मित्रों से सहयोग मिल सकता है। यात्रा-प्रवास हो सके तो न करें।

कन्या :- आज स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही सेहत बिगाड़ सकती है। नकारात्मक विचारों को अपने पर प्रभावी न होने दें। आकस्मिक व्यय होने के संकेत हैं। मध्याह्न के बाद परिस्थिति में कुछ सुधार आ सकता है। स्वभाव में उग्रता रह सकती है। आज के दिन आपको मकान, वाहन, वगैरह के दस्तावेजों को अत्यंत संभालकर रखना होगा। परिवार का माहौल बिगड़े नहीं, इसके लिए वाद-विवाद टालें। माता का स्वास्थ्य बिगड़ेगा। धन-प्रतिष्ठा की हानि होगी। स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा चिंता न करें, क्योंकि इससे आपकी बीमारी और बिगड़ सकती है। व्यापार धंधे के लिए भावी योजना सफलतापूर्वक संपन्न होगी।

तुला :- आज के दिन आप चिंता के बोझ से मुक्ति पा लेंगे। कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अत्यधिक लाभदायक सिद्ध होगा। आज के दिन आप परिजनों की तरफ से विशेष ध्यान देने की कोशिश करेंगे। इस समय आपके आर्थिक आयोजन भी पूरे होंगे आपकी इच्छा शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में कामयाब रहेंगे। भावुक फैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। अनुमान नुकसानदेह साबित हो सकता है, इसलिए हर तरह का निवेश करते वक़्त पूरी सावधानी बरतें। आज आपके प्रिय की मनोदशा ज्वार-भाटे की तरह उतार-चढ़ाव भरी होगी।

वृश्चिक :- शारीरिक-मानसिक सुख बने रहेंगे। मित्रों और स्वजनों के साथ आज का दिन खूब आनंद और उल्लास से व्यतीत करेंगे। आज मन खुश और शांत रहेगा। जीवनसाथी के प्रति विशेष आकर्षण अनुभव करेंगे, जिससे मधुरता रहेगी। आर्थिक लाभ के योग हैं। आज के दिन किसी से छेड़छाड़ या किसी से झगड़ा, वाद-विवाद करने से बचे, इससे भविष्य में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

धनु :- आपको आज के दिन विशेष रुप से हर प्रकार के कार्य में सफलता प्राप्त होगी लेकिन थोड़ा विलंब भी हो सकता है। धैर्य से काम करें आप अपने तमाम कार्य को जारी रखने की पूरी कोशिश करेंगे आर्थिक आयोजनों में अवरोध दूर होगा। किया गया हर कार्य सफलतापूर्वक पूरा होगा। घर परिवार और निजी जिंदगी से जुड़े कुछ खास काम आज आपके हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में सफलता के योग है। कफ्यूजन दूर करने के लिए दिमाग में नया तरीका आ सकता है। विद्यार्थी के लिए आज का दिन अति उत्तम रहेगा। आज यात्रा टालनी होगी।

मकर :- आज साधारण सी बात दांपत्य जीवन में कलह का कारण बन सकती है। सांसारिक विषयों पर अपने व्यवहार को उदासीन बनाए रखें। वाद-विवाद से बचें। अदालती कार्यवाही के संकेत है। सामाजिक दृष्टि से अपमानित हो सकते हैं। चिंता के भार से स्वास्थ्य को हानि पहुंचेगी। उग्र दलीलों या वाद-विवाद से किसी के साथ संघर्ष हो सकता है। कोर्ट-कचहरी के कार्य में सावधानीपूर्वक कदम उठाएं। भावनाओं के प्रवाह में बहकर आप कोई अविचारी कार्य न कर बैठें, इसका ध्यान रखें। वाणी और व्यवहार में संयम तथा विवेक बनाए रखने की सलाह है। अपने अतिरिक्त खर्चों पर रोक लगाए नहीं तो आपको भविष्य में बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

कुंभ :- आज आउटडोर गतिविधियां काफी थकावटी और तनाव देने वाली साबित होंगी। उधार मांगने वाले लोगों को नजरअंदाज करें। अपनी बातों पर काबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े बुजुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। आज आप अपने आसपास के लोगों के इरादे आसानी से समझ सकते हैं। कोई करीबी व्यक्ति आज आपको बात-बात में खास जानकारी दे सकते हैं। हर चुनौती को अलग करते हुए लगे रहने का समय है। अपने कामकाजी जीवन में अपने संपर्कों का फायदा उठाने में सफल हो सकते हैं। कफ्यूजन की स्थिति कार्यक्षेत्र में निर्मित हो सकती है।

मीन :- आज पूरी तरह किसी काम के परिणाम आपके अनुसार मिल सकते हैं। आज वही होगा जो आप चाहेंगे। आर्थिक मामलों में मजबूती मिलेगी। आज आप खुद में बदलाव महसूस करेंगे। नौकरी की दिशा में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। नए अवसर पर खुले मन से विचार करना होगा। खुद को किसी भी गलत और गैर जरूरी चीज से दूर रखें, क्योंकि आप उसकी वजह से मुश्किल में फँस सकते हैं। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। आपका जीवन-साथी थोड़ा अजीब व्यवहार कर सकता है। लेकिन सब्र का बांध न टूटने दें। स्त्री वर्ग अपनी वाणी पर काबू रखें।

नगर निगम अजमेर की नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी कोली को फिर अपनों ने घेरा

अजमेर। नगर निगम अजमेर में कांग्रेस की नेता प्रतिपक्ष पार्षद द्रोपदी कोली के खिलाफ एक बार फिर उनकी अपनी पार्टी के पार्षदों ने मनोनीत, निर्दलीय तथा रालोपा के पार्षदों का साथ लेकर मोर्चा खोल दिया है। सभी ने कोली को नेता प्रतिपक्ष से हटाने की मांग करते हुए प्रदेश स्तर पर पार्टी के आलानेताओं को पत्र भेजा है।

कोली के खिलाफ लामबंद पार्षदों ने बताया गया है कि गत 13 अप्रेल को निगम परिसर में कांग्रेस, निर्दलीय तथा मनोनीत पार्षदों ने निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार, अनियमितताओं, फर्जी पट्टा प्रकरणों के खिलाफ एक दिवसीय सामूहिक धरने का आयोजन किया था। धरने के दौरान शहर के हर वार्ड में 25-25 लाख रुपए के विकास कार्य, 25-25 नई लाइटें, सामूदायिक भवनों की मरम्मत आदि के लिए अलग से विकास कार्य करवाने समेत अन्य मुद्दों पर 13 सूत्रीय ज्ञापन पत्र पार्षददल के लैटरपेड पर निगम प्रशासन को दिया गया था।

उक्त धरने में कांग्रेस पार्षद दल की नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी कोली मात्र 5 मिनट बैठकर वहां से चलीं गईं व धरना स्थल पर ही मीडिया में सभी धरने पर बैठे पार्षदों के विरुद्ध अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर बयानबाजी की। इस मामले में सामूहिक रूप से नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी कोली के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।

खफा पार्षदों ने पार्टी आलाकमान को चेतावनी देते हुए दो टूक कहा है कि द्रोपदी कोली को नेता प्रतिपक्ष से तुरंत बर्खास्त किया जाए अन्यथा हम सभी पार्षद सामूहिक रूप से जिला संगठन प्रभारी, जिला प्रभारी मंत्री एवं अजमेर शहर में आने वाले तमाम प्रदेश स्तरीय न्रतागण व मंत्रियों का घेराव, प्रदर्शन व पुतला दहन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। इतना ही नहीं बल्कि अंतिम रूप से सामूहिक रूप से कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र भी दे देंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रदेश प्रभार व आलाकमान की होगी।

आलाकमान को भेजे गए पत्र में श्याम प्रजापति, नरेश सत्यावना, बीना टांक, पिंकी बालोटिया, चंचल बैरवा, गीता देवी लखन, अंकित मोटवानी, हितेश्वरी टांक, मो वसीम, सर्वेश पारीक, नौरत गुर्जर, रश्मि हिंगोरानी, नरेश सारवान, मनीष सेठी, अनिता चौरासिया, कुशाल कोमल समेत कई पार्षदों के हस्ताक्षर हैं।