Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 269 -
होम ब्लॉग पेज 269

IPL 2023 : ब्रुक के तूफान से कोलकाता पस्त, सनराइजर्स 23 रन से जीता

कोलकाता। हैरी ब्रूक (100 नाबाद) का तूफानी शतक और तीसरे विकेट के लिए कप्तान एडन मार्कम (50) के साथ 72 रनो की भागीदारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर को 23 रन से हरा दिया।

ईडन गार्डन मैदान पर सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 228 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में कोलकाता सात विकेट पर 205 रन ही बना सकी। सनराइजर्स की जीत में इंग्लैंड के स्टाइलिश बल्लेबाज ब्रुक की भूमिका अहम रही जिन्होने आईपीएल के मौजूदा सत्र में पहला शतकवीर बनने का गौरव हासिल किया। ब्रुक ने मात्र 55 गेंदो पर 12 चौकों और तीन छक्के उड़ाए।

सनराइजर्स के स्कोर का पीछा करने उतरे कोलकाता ने शुरूआती झटकों के बाद संभल कर खेलना शुरू किया। कप्तान नीतिश राणा (75) ने एक छोर पर डट कर मेहमान गेंदबाजों का साहस के साथ सामना किया और दूसरे छोर पर रिंकू सिंह (58 नाबाद) के साथ 69 रनो की उपयोगी भागीदारी निभायी। लक्ष्य की ओर तेजी से बढ रही इस भागीदारी को टी नटराजन ने तोडा जब राणा उनकी गेंद पर डीप कवर पर वशिंगटन सुंदर के हाथों आउट हो गए।

इसके बावजूद रिंकू का आतिशी अंदाज नहीं बदला और उन्होने चार चौके और चार छक्के लगाकर एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित की। राणा ने 41 गेंदो में पांच चौके और छह छक्के लगाये। इन दोनो के अलावा नारायण जगदीसन (36) ही कोलकाता के लिये रन जुटा सके मगर टीम की हार को नहीं बचा सके।

इससे पहले ब्रुक को आउट करने के लिए कप्तान राणा ने अपने सात गेंदबाजों आजमाये मगर मैदान पर रनो की बारिश रोकने में सभी के सभी असहाय नजर आये। दो विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आये मार्कम ने दूसरे छोर पर दर्शनीय अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे ब्रुक का भरपूर साथ दिया। मार्कम ने मात्र 26 गेंदों की संक्षिप्त पारी में चौकों छक्कों की बारिश कर दी।

उनको वरूण चक्रवर्ती ने अपनी गुगली के जाल में फंसाया और मिड विकेट बाउंड्री पर खड़े आंद्रे रसेल के हाथों कैच आउट करा तूफान को आंशिक विराम दिया। मार्कम ने पांच छक्के और दो चौके लगाये। बाद में ब्रुक का साथ अभिषेक शर्मा (32) ने दिया और रन गति की रफ्तार को बरकरार रखा।

कोलकाता की ओर से आंद्रे रसेल 22 रन पर तीन विकेट चटका कर सबसे सफल गेंदबाज रहे। हालांकि उन्हे कप्तान ने देर से आजमाया वहीं उमेश यादव और सुयश शर्मा ने खूब रन लुटाए।

केरल में विशु उत्सव पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

सबरीमाला। केरल में विशु उत्सव, मलयालम नव वर्ष पर विश्व प्रसिद्ध भगवान अयप्पा सहित सभी मंदिरों में ‘विशुक्कनी’ के देखने और पूजा अर्चना करने के लिए शनिवार सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही हैं। इस दिन पहाड़ी मंदिर में नेय्याभिषेकम, कालभाभिषेकम और पदिपूजा जैसे अनुष्ठान किए जाते हैं।

विशु, मलयालम नव वर्ष की शुरुआत होती है, यह दुनियाभर में मलयाली लोगों द्वारा पारंपरिक उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आज सुबह से ही लाखों लोग केरल के प्रमुख मंदिरों में पूजा-अर्चना करने और ‘विशुक्कनी’ देखने के लिए आ रहे है। शुभ ‘विशुक्कनी’ को देखने के लिए लोग तड़के उठ जाते हैं अनुष्ठान में मौसमी फल, चावल, नारियल, कटहल, सब्जियां, फूल, सोना, सिक्के, कपड़े, सुनहरा ककड़ी और कोन्ना जैसी शुभ वस्तुओं की व्यवस्था होती है।

पारंपरिक मान्यता यह है कि विशु पर सबसे पहले शुभ, हर्षित चीजों को देखा जाए तो नया साल बेहतर होगा। इस दिन बड़ों द्वारा छोटों या परिवार के आश्रितों को धन देने की भी एक प्रचलित परंपरा है। इसे ‘विशु कैनीट्टम’ कहा जाता है। बच्चे इस दिन आतिशबाजी कर विशु का स्वागत करते हैं। यह त्यौहार भारत के विभिन्न भागों में अलग-अलग नामों से कर्नाटक में उगाधी, असम में बिहू और पंजाब में बैसाखी के रूप में मनाया जाता हैं।

इस अवसर पर श्री पद्मनाभ मंदिर, अरनमुला पार्थसारथी मंदिर, गुरुवयूर श्रीकृष्ण मंदिर, वैक्कोम महादेव मंदिर, तिरुवनवंदूर गोशाला-महाविष्णु मंदिर, कोडुंगल्लूर देवी मंदिर, मलयालपुझा देवी मंदिर पट्टाझी देवी मंदिर सहित राज्य भर के प्रमुख मंदिरों में ‘विशुक्कानी’ दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ देखी जा रही हैं। इस दौरान कई मंदिरों में श्रद्धालु ‘विशु कैनीट्टम’ देकर पुजारियों से आशीर्वाद ले रहे हैं।

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, विपक्ष के नेता वीडी सतीसन, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला, विधायकों, मंत्रियों और सांसदों ने भी इस अवसर पर लोगों को बधाई दी।

तखतगढ़ में धूमधाम से मनाई अंबेडकर जयंती, निकाली रैली

0

तखतगढ़ (पाली)। शुक्रवार को संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर तखतगढ़ कस्बे में रैली निकाली गई। रैली का समापन कस्बे के नेहरू रोड़ स्थित प्रस्तावित सर्कल पर हुआ। जहां बाबा साहेब की तस्वीर के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

रैली में गले में नीला डुपटा धारण किए दलित वर्ग सहित अन्य समाजों के अनुयायियों ने हिस्सा लिया। सर्कल को नीले रंग के कपड़ों से सजाया गया। पालिका की ओर से हाल ही में सर्कल का निर्माण करवाया गया। ऐसे में संभागीय आयुक्त कार्यालय से नियमानुसार मूर्ति अनावरण कार्यक्रम की अनुज्ञा नही मिल पाई। इधर, भाजपाई कार्यकर्ताओं ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई|

शुक्रवार को शाम 6 बजे नगर के पुराना बेदाना मार्ग पर स्थित संघवी केसरी हाई स्कूल के सामने एक निजी भवन में भाजपा युवा मोर्चा मंडल तखतगढ़ के कार्यकर्ताओं द्वारा भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई।

भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री कमलेश भार्गव ने बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर (महू नगर) में हुआ था। उन्होंने दलितों के साथ हो रहे जातिवाद, छुआछूत, भेदभाव के लिए भी संघर्ष किया था और आज दलित व्यक्ति देश में स्वतंत्र है। शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो यह उनका अनमोल विचार था।

इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा तखतगढ़ अध्यक्ष इंद्र मिस्त्री, अर्जुन देवासी, सूरज रावल, अर्जुन सुथार, प्रकाश रावल, तिलकेश सोलंकी, हसमुख माली, रणछोड़ देवासी, विनोद सुथार, भगवत भारती समस्त युवा मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

इधर, बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की 132वीं जयंती कांबेशवर स्कूल दुजाना में संस्था के संचालक एडवोकेट भागीरथ परिहार एवं जीतुभाई पूर्व सरपंच चुंडा व संस्थान कमेटी के कार्य कारिणी प्रतिनिधि नवीनकुमार, सुरेशकुमार सादडी व गांव के माली समाज के अध्यक्ष शंकरलाल माली, सामाजिक कार्यकर्ता सदाराम भोपाजी, पूर्व वार्ड पंच हंसाराम, कस्तुराराम, माणक लाल,कपूरचंद, रताराम, रामाराम, पेमाराम, हिराराम, मांगीलाल सहित समाज बंधु उपस्थित रहे| एडवोकेट भागीरथ परिहार ने संविधान निर्माण के बारे विचार प्रकट किया।

बालराई में बामसेफ ने मनाई अंबेडकर जयंती

अम्बेडकर के जन्मोत्सव का कार्यक्रम बामसेफ एवं बाबा रामदेव शिक्षण संस्थान भीम पट्टा पाली के संयुक्त तत्वावधान में मेघवाल धर्मशाला बालराई में मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन मोतीलाल आगरी नवागुड़ा ने किया। बामसेफ संगठन को 21000 निधि प्रदान की गई।

इस अवसर पर सेवानिवृत अति पुलिस अधीक्षक गुड़ा एंदला निवासी बिंजाराम मीना, पीसीसी सचिव भूराराम सीरवी, दिनेश कुमार मेघवाल प्रधानाचार्य बालराई, डॉ जितेंद्र गहलोत पीएचसी ढोला, मेघाराम परमार सरपंच ढोला प्रदेश उपाध्यक्ष सरपंच संघ राज समेत अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

अशोक गहलोत ने श्री गुरू नानक देव सिख कल्याण बोर्ड के गठन को मंजूरी

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को बैशाखी पर्व के अवसर पर श्री गुरू नानक देव सिख कल्याण बोर्ड के गठन को मंजूरी दी है।

बोर्ड सिख समुदाय के सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक उन्नयन के लिए विभिन्न कार्य संपादित करेगा। अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा बोर्ड के गठन के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। बोर्ड का उद्देश्य सिख समुदाय के विभिन्न वर्गों के लोगों के उत्थान के लिए योजनाएं प्रस्तावित करना और रोजगार को बढ़ावा देने के संबंध में सुझाव देना है।

बोर्ड सिख समुदाय के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर भी सुझाव देगा। इसके साथ ही बोर्ड सिख समुदाय की कला और संस्कृति को बढ़ावा देने और समुदाय के परम्परागत व्यवसायों को आधुनिक रूप देने के लिए भी सुझाव देगा।

अधिसूचना के अनुसार बोर्ड सामजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक योजनाओं में सिख समुदाय की भागीदारी, समुदाय के लिए नवीन योजनाओं की प्रगति और इनके क्रियान्वयन में आ रही कठिनाईयों और समाधान हेतु निरंतर समीक्षा करेगा।

श्री गुरू नानक देव सिख कल्याण बोर्ड का प्रशासनिक विभाग अल्पसंख्यक मामलात विभाग होगा। बोर्ड में सात गैर सरकारी सदस्य होंगे जिनमें एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष और पांच सदस्य शामिल होंगे। साथ ही, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि इसमें सदस्य के रूप में शामिल होंगे। बोर्ड के सचिव पद पर अल्पसंख्यक मामलात विभाग के उपनिदेशक स्तर का अधिकारी कार्य संपादित करेगा।

अजमेर में अम्बेडकर जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई

0

अजमेर। भारतीय संविधान निर्माता तथा भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती आज राजस्थान के अजमेर में बहुत ही आदर, श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई।

शहर में जिलाधीशालय के नजदीक अंबेडकर सर्किल पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा एवं कलेक्टर अंशदीप ने पुष्पांजलि अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

अजमेर शहर भारतीय जनता पार्टी की ओर से अंबेडकर सर्किल पर ही स्थापित प्रतिमा पर शहर अध्यक्ष रमेश सोनी की अगुवाई में अनेकों भाजपाईयों ने माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से निवर्तमान शहर अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने अंबेडकर जयंती मनाई। प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित करने के बाद बाबा साहब के सम्मान में नारे लगाए गए।

अंबेडकर जयंती के मौके पर महापौर बृजलता हाडा ने धोलाभाटा स्थित कम्न्यूनिटी हॉल से आज सुबह एक वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो शहर के विभिन्न स्थानों से होती हुई अंबेडकर सर्किल पहुंचकर संपन्न होगी। रैली में डॉ. अंबेडकर के जीवन से जुड़ी आमजन को प्रेरित करने वाली झांकियों को भी शामिल किया गया।

इससे पहले अजमेर के जिला एवं सत्र न्यायालय में मुख्य अतिथि सत्र न्यायाधीश कुशाल सिंह के नेतृत्व में अंबेडकर जयंती मनाई गई और एकता का संदेश देते हुए बाबा साहब के विचारों को अमल में लाने तथा उस पर चलने की प्रेरणा दी गई।

इसके अलावा शहर के अनेकों स्थानों से भी अंबेडकर जयंती मनाए जाने के समाचार है। कुछ स्थानों पर अंबेडकर से जुड़े साहित्य व पुस्तकों का भी वितरण किया गया।

बारां में आपसी रंजिश को लेकर दूधिए की हत्या

बारां। राजस्थान में बारां जिले के किशनगंज थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में आधा दर्जन से भी अधिक लोगों ने धरदार हथियारों से हमला कर एक दूधिए की हत्या कर दी।

जिला अस्पताल में पुलिस कर्मी दिनेश कुमार ने बताया कि रामगढ़ क्षेत्र में एक बुजुर्ग आनंदीलाल गुर्जर निवासी किशनाईपुरा रामगढ़ कस्बे में दूध देने गया था। बाबू खटीक के मकान के पास हमलावरों ने उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे उसके गंभीर चोटें पहुंची। गंभीर अवस्था में उसे बारां जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि पूर्व में दिसंबर माह के दौरान भी जमीन के विवाद को लेकर इन्हीं पक्षों में झगड़ा हुआ था। दोनों की तरफ से क्रॉस केस भी दर्ज हुए थे, लेकिन बाद में कोर्ट में राजीनामा हो गया था।

मृतक ने हमलावरों में मलखान सिंह, सुनील, बृजमोहन, लोकेश बेरवा इत्यादि के नाम बताएं है। यह भी बताया गया कि मृतक आनंदीलाल गुर्जर की जेब से 60 हजार रुपए भी लेकर हमलावर फरार हो गए हैं। पुलिस ने पर्चा बयान लेकर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है।

माउंट आबू : 5वें दिन मिला नक्की झील में डूबे युवक का शव

माउंट आबू। राजस्थान पर्यटन स्थल माउंट आबू की नक्की झील में डूबे युवक का शव शुक्रवार को पांचवे दिन मगरमच्छ गार्डन के समीप झील में तैरता हुआ मिला।

थाना अधिकारी किशोर सिंह भाटी के अनुसार गत सोमवार को नक्की झील में बोटिंग के लिए गए आठ जनों में से एक व्यक्ति के झील में डूब जाने की सूचना मिली थी। शव को झील में से निकाले जाने के लिए जदोजहद के चलते चार दिन तक एसडीआरएफ के साथ पालिका आपदा प्रबंधन दल, वोट हाउस के नाविक, गोताखोर, भील समाज आदि स्थानीय नागरिक युवक को तलाशते रहे। गुरुवार शाम तक शव नहीं मिला था। लेकिन शुक्रवार सवेरे मगरमच्छ गार्डन के समीप युवक का शव पानी पर तैरता दिखाई दिया।

पुलिस ने प्रशासन व पालिका के सहयोग से शव को बाहर निकलवाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। जहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर घटना के कारणों की जांच आरंभ कर दी है।

सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए जारी किया समन

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए समन जारी किया। वहीं आप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल को मिले समन से भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ उनकी मुहिम नहीं रुकेगी।

सीबीआई सूत्रों ने आज बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को दिल्ली आबकारी नीति-2021-22 में कथित अनियमितताओं के मामले में रविवार को पूछताछ के लिए सीबीआई के यहां स्थित मुख्यालय में बुलाया गया है।

गौरतलब है कि इसी आरोप में ‘आप’ नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने लंबी पूछताछ के बाद 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। बाद में 9 को मार्च को सीबीआई मामले में न्यायिक हिरासत के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनसे तिहाड़ जेल में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। सिसोदिया फिलहाल सीबीआई और ईडी द्वारा दर्ज मामले में न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद है।

सीबीआई द्वारा दर्ज मामले में विशेष अदालत में सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी। इसके बाद सिसोदिया ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, जहां न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा की एकल पीठ ने सीबीआई को अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था। उच्च न्यायालय इस मामले की अगली सुनवाई 20 अप्रैल को करेगी।

सीबीआई ने आरोप लगाया था कि श्री सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे, इसीलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया। सीबीआई ने पिछले साल 17 अक्टूबर को भी श्री सिसोदिया से पूछताछ की थी। सीबीआई ने 17 अगस्त 2022 को श्री सिसोदिया और अन्य 14 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

दूसरी ओर सीबीआई की ओर से केजरीवाल को मिले समन के बाद पार्टी के सांसद संजय सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि आपकी सरकार और आप पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबी है। देश के सामने आपके काले कारनामे को उजागर करने का काम केजरीवाल ने जो शुरू किया है वह जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल के ख़िलाफ़ कार्रवाई की साज़िश से उनकी आवाज़ नहीं दबेगी। उनकी आवाज़ एक-एक घर और मोहल्ले तक पहुंचेगी। आप के संयोजक ने दिल्ली विधानसभा में आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री के दोस्त की कंपनी में लगा लाखों करोड़ दरअसल प्रधानमंत्री का ही है उसी दिन से केजरीवाल के ख़िलाफ़ साज़िश रचा जाने लगा। ‘आप’ नेता ने कहा कि जिस केजरीवाल ने पूरे देश को शिक्षा और स्वास्थ्य का मॉडल दिया है उनका मुहिम किसी नोटिस से नहीं रुकने वाली है।

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा से सवाल करते हुए कहा कि अगर आपको आम आदमी पार्टी से इतनी ही नफरत है और देखना पसंद नहीं करते हैं तो अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन समेत सभी को खुलेआम जहर की पुड़िया दे दें। आखिर यह नाटक क्यों कर रहे हैं? ईडी की जांच के नाम पर क्यों इतना ड्रामा किया जा रहा है?

सिंह ने कहा कि देश के अंदर जांच एजेंसियां न्यायालय को गुमराह कर रही हैं। जब न्यायालय जमानत रद्द कर रहा है तो इसी को आधार बनाया जा रहा है। न्यायालय के जमानत रद्द करने के आदेश में उल्लेखित है कि सिसोदिया ने 14 फोन नष्ट करके सबूत मिटाए। भाजपा की ईडी सिसोदिया के घर में काम करने वाले चपरासी, क्लर्क, परिवार और स्टाफ के लोगों का आईएमईआई नंबर बताकर कह रही है कि उन्होंने फोन नष्ट कर दिए।

ऑनलाइन सट्टेबाज कंपनी का साथ देकर मुश्किल में फंसे ब्रेंडन मैकुलम

लंदन। ऑनलाइन सट्टेबाजी के विज्ञापनों में दिखने के चलते इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम के खिलाफ इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भ्रष्टाचार रोधी नियमों के उल्लंघन संबंधी जांच शुरू की है।

मैकुलम को साल के शुरू में सट्टेबाजी कंपनी ‘22बेट’ ने अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया था और वह उसके ऑनलाइन विज्ञापनों में नजर आए थे। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने यह जानकारी खुद 27 मार्च को अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो साझा कर की थी।

बीबीसी के हवाले से ईसीबी ने कहा कि सट्टेबाजी को लेकर हमारे नियम हैं और हम उसका पालन करना सुनिश्चित करते हैं। हम मैकुलम और 22बेट के रिश्तों को लेकर बात कर रहे हैं। हालांकि वह अभी किसी जांच के दायरे में नहीं है। न्यूजीलैंड के प्रॉब्लम गैंबलिंग फाउंडेशन ने पिछले सप्ताह इन विज्ञापनों के बारे में ईसीबी से शिकायत की थी।

मैकुलम इससे पहले 2019 से 2022 के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच की भूमिका में रह चुके हैं। साल 2022 में इंग्लैंड के कोच नियुक्त होने के बाद इंग्लैंड ने पिछले 12 टेस्ट मैचों में से 10 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है।

झूठे सबूत देकर कोर्ट को गुमराह कर रहा ईडी : अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय झूठे सबूतों से अदालत को गुमराह कर रहा है।

केजरीवाल ने विधानसभा परिसर में अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से आज कहा कि ईडी का कहना है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने फोन तोड़ दिए, जबकि उनमें से कई फोन ईडी की ही कस्टडी में है। यह सारा मामला ही झूठा और मनगढ़ंत है। उन्होंने कहा कि ईडी लोगों को प्रताड़ित करके और दबाव डालकर झूठे बयान ले रहा है।

‘आप’ के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि ईडी ने मनीष सिसोदिया को बदनाम करने के लिए फोन नष्ट करने की साजिश रची। ईडी ने जिन 14 मोबाइल को नष्ट करने की जानकारी दी, उसमें से पांच फोन तो ईडी और सीबीआई ने अपने कब्जे में ले रखे हैं। अन्य फोन मनीष सिसोदिया के घर काम करने वाले लोगों के हैं और वे अब भी मौजूद हैं। यह सच सामने आने के बाद अब भाजपा को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कोर्ट को गुमराह करने और गलत जानकारी देकर मनीष सिसोदिया की जमानत रद्द करवाने वाले ईडी के अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र में कार्रवाई की जाए।

उन्होंने ईडी की फर्जी जांच का एक और सच सामने रखा और कहा कि इसके बाद भाजपा के नेताओं और प्रवक्ताओं में अगर जरा भी नैतिकता बची है, तो वह टीवी चैनलों पर हाथ जोड़कर देश वासियों के सामने माफी मांगें। भाजपा के प्रवक्ता चिल्ला-चिल्ला कर बोल रहे थे कि मनीष सिसोदिया ने 14 फोन नष्ट कर दिए, जबकि सच्चाई कुछ और ही है। मनीष सिसोदिया को बदनाम करने वाले अधिकारियों को टीवी चौनल पर हाथ जोड़कर माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा से सवाल करते हुए कहा कि अगर आपको आम आदमी पार्टी से इतनी ही नफरत है और देखना पसंद नहीं करते हैं तो अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन समेत सभी को खुलेआम जहर की पुड़िया दे दें। आखिर यह नाटक क्यों कर रहे हैं? ईडी की जांच के नाम पर क्यों इतना ड्रामा किया जा रहा है?

सिंह ने कहा कि देश के अंदर जांच एजेंसियां न्यायालय को गुमराह कर रही हैं। जब न्यायालय जमानत रद्द कर रहा है तो इसी को आधार बनाया जा रहा है। न्यायालय के जमानत रद्द करने के आदेश में उल्लेखित है कि मनीष सिसोदिया ने 14 फोन नष्ट करके सबूत मिटाए। भाजपा की ईडी मनीष सिसोदिया के घर में काम करने वाले चपरासी, क्लर्क, परिवार और स्टाफ के लोगों का आईएमईआई नंबर बताकर कह रही है कि मनीष सिसोदिया ने फोन नष्ट कर दिए।