Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 270 -
होम ब्लॉग पेज 270

सलमान खान के साथ अफेयर पर पूजा हेगड़े ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने सलमान खान के साथ अफेयर पर कहा है कि वह सिंगल है और उनका ध्यान करियर पर है।

पूजा हेगड़े ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में काम किया है।यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। लंबे समय से पूजा हेगड़े का नाम सलमान से जोड़ा जा रहा है। सलमान के साथ लगातार उड़ रहीं अफेयर की खबरों पर पूजा हेगड़े ने चुप्पी तोड़ी है।

पूजा से सलमान के साथ उनके रिलेशनशिप रूमर्स पर सवाल किया है, तो उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में क्या कहूं। मैं अपने बारे में रोज नई-नई बातें पढ़ती रहती हूं। मैं सिंगल हूं, मुझे अकेले रहना पसंद है। वाकई मैं अभी अपने करियर पर ध्यान दे रही हूं। मैं अलग-अलग शहरों में ट्रैवल करती रहती हूं, अभी मेरा लक्ष्य मेरा करियर है। मैं अब बैठकर इन रूमर्स पर ध्यान नहीं दे सकती, मैं इस बारे में क्या ही करूंगी?

पूजा हेगड़े ने कहा कि मुझे सलमान के साथ काम करके अच्छा लगा, वह सच में जैसे आप उन्हें इंटरव्यू में देखते हैं सेट पर भी वैसे ही हैं। मुझे पसंद है कि सलमान सर जिस तरह से खुलकर बात करते हैं, वो वही कहते तो जो उन्हें सही लगता है।

पाली के नाडोल में अंबेडकर की 132वीं जयंती पर निकली रैली

0

पाली। भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती पर नाडोल कस्बे में विशाल रैली निकाली गई। पाली-उदयपुर हाईवे आशापुरा माताजी पाटस्थान मंदिर मुख्य प्रवेशद्वार रथसे डीजे की मधुर धुन के बीच हाथों में नीले रंग के झण्डे लिए जय भीम के नारे लगाते हुए लोग रैली के रूप में रवाना होकर पतालेश्वर महादेव बस स्टेण्ड, रतन चाैराया चौधरियों दरवाजा, होली चौक पहुंची।

नाडोल भाजपा मंडल किसान मोर्चा महामंत्री नरसिहं राव, बूथ अध्यक्ष गजाराम सिरवी, घीसाराम सिरवी, नोकरा, चमनाराम, चैनाराम, सम्पत राठौड, भंवरलाल, पुखराज घांची, ओम प्रकाश राव सहित ग्रामीणों ने डा. अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्पवर्षा की।

इसके बाद रैली गंवाई तालाब, कोटडी रोड, विवेकानन्द सर्किल रुपमुनि चौराया, मुख्य बस स्टेण्ड पर पहुंची तथा बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर केक काटा। पतालिया पहुंच कर रैली का समापन हुआ।

इसी तरह कोटडी रोड स्थित राजकीय अंबेडकर छात्रावास में डा. अम्बेडकर जयन्ती पर बाबा साहेब की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर मिष्ठान वितरित किया गया। इस मौके छात्रावास अधीक्षक भानाराम बोरडी, मांगीलाल सरगरा, चुन्नीलाल भील, पप्पूराम देवासी, हिरालाल भटनागर वरिष्ठ सहायक किशनपुरा, नारायणलाल मकवाना, नरेश भटनागर, नरेश चौहान, गणेश हिरागर आदि ग्रामीणों की उपस्थित थे।

अजमेर में एलिवेटेड रोड के पोलों पर जगमगाई ट्राई कलर लाइट

0

अजमेर। नगर निगम की ओर से एलिवेटेड रोड पर लगाई गई ट्राई कलर लाइटें बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर जगमगा उठीं। मार्टिंडल ब्रिज से पुरानी आरपीएससी तक एलिवेटेड रोड पर लगे 79 पोलो पर ट्राई कर लाइटें लगाई गई है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों एलिवेटेड रोड के पोलों पर नगर निगम ने ट्राई कलर एलइडी लाइटें लगाने का कार्य आरंभ किया था। बिजली के खंभों पर ट्राई कलर लाइटें शुरू होने के साथ ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बन रहे एलिवेटेड रोड दूर से ही ट्राई कलर एलइडी लाइटों से जगमगाने लगा है।

नगर निगम द्वारा एलिवेटेड रोड के पोलों पर तीन कलरों वाली सिंगल पट्‌टी लाइटें लगाई गई है। इससे रात्रि के समय यहां से गुजरने वाली पब्लिक ना सिर्फ एलिवेटेड के सौंदर्य को निहारेंगे वरन उनमें राष्ट्रीयता की भावना भी जाग्रत होगी।

प्रत्येक पोल पर लगेंगी 18 मीटर

हर पोल पर एलइडी लाइटों की लगभग 18 मीटर लंबी सिंगल पट्‌टी लगाई गई है। एक पट्‌टी में तीन कलर केसरिया, सफेद और हरे रंग की एलइडी लाइटें रात के समय जगमगाएंगी। मार्टिंडल ब्रिज से पुरानी आरपीएससी तक सभी पोलों पर एक जैसी लाइटें लगने के साथ यहां की सुन्दरता देखते ही बन रही है।

सिरोही भाजपा मंडल फिर करवाता भाजपा की किरकिरी, सांसद ने बचाया

0
सिरोही चिकित्सालय में मरीजों को देखने पहुंचे सांसद के पास में उतारकर रखा हुआ भाजपा का दुपट्टा।

सबगुरु न्यूज – सिरोही। अपरिपक्व नेताओं की वजह से कई बार बड़े नेताओं को शर्मिंदगी झेलनी पड़ जाती है ऐसा ही कुछ वाक्य सिरोही मेडिकल कॉलेज से संबद्ध चिकित्सालय में शुक्रवार को देखने को मिला।

सुप्रीम कार्ट ने तमिलनाडु में RSS को दी रूट मार्च निकालने की अनुमति

चेन्नई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तमिलनाडु में रूट मार्च (पथ संचलन) निकाल सकेगा। उच्चतम न्यायालय ने मद्रास उच्च न्यायालय का आदेश बरकरार रखा और राज्य सरकार की याचिका को खारिज कर दिया।

तमिलनाडु पुलिस ने शीर्ष के आदेश के दो दिन बाद गुरुवार को आरएसएस को 16 अप्रैल को राज्य में रूट मार्च की अनुमति दे दी। पुलिस ने शीर्ष अदालत के आदेश की पालना में आरएसएस को शहर में 45 स्थानों पर रूट मार्च निकाने की अनुमति दी।

उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को राज्य सरकार द्वारा आरएसएस की रैली की अनुमति देने के मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया और पुलिस को रूट मार्च निकालने की अनुमति देने के निर्देश दिए। पुलिस ने कानून और व्यवस्था की समस्याओं का हवाला देते हुए इसका विरोध किया था। राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ शीर्ष अदालत में अपील दायर की थी।

सबगुरु राशिफल : 14 अप्रेल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। बैसाख मास, कृष्ण पक्ष, अष्टमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2080, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 01.34 बजे बाद नवमी तिथि प्रारम्भ, डॉ आंबेडकर जयंती।

मेष :- आज मानसिक शांति तो रहेगी, लेकिन स्वभाव में चिड़चिड़ापन भी रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी। आपसी मतभेदों को दूर करने का प्रयास करें। आज आप देखेंगे कि आपके प्रयासों से मतभेद कम हो रहे हैं तथा आपसी प्रेम अपनी चरम सीमा पर है। आपसी रिश्तों में सुधार आयेगा। आपकी सकारात्मक सोच और लगन आपको बड़ी आर्थिक सफलता दिलायेगी, जिसके आप हकदार भी हैं। मन पर नकारात्मक सोच का प्रभाव हावी रह सकता है। आप किसी खेल-कूद की प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकते हैं। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन से सावधान रहें।

वृषभ :- आज अटके हुए कार्य बन सकते हैं। वित्तीय स्थिति में सुधार भी संभव है। निजी संबंध सहायक रह सकते हैं। आय से अधिक धन व्यय होगा। कोर्ट कचहरी के मामलों में सावधानी रखें। निवेश लाभकारी साबित हो सकता है। मित्रों के साथ मौज मस्ती में समय बीतेगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। दिन प्रसन्नता पूर्वक बीतेगा। एजुकेशन में सार्थक परिणाम मिल सकते हैं। अपनी भावनाओं को दबाएँ और छुपाएं नहीं। अपने जज़्बात दूसरों के साथ साझा करने से फायदा मिलेगा। प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक नहीं होगा। बच्चे भविष्य की योजनाएँ बनाने की अपेक्षा समय बिताकर आपको निराश कर सकते हैं।

मिथुन :- आज अचानक आय वृद्धि के स्रोत विकसित हो सकते हैं। नौकरी में अफसरों से मतभेद रहेंगे। साहस, पराक्रम और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आज का दिन आपको कई नए अनुभव दे कर जाएगा। यदि आपकी आर्थिक स्थिति की बात करें तो शेयर बाजार में पैसे लगाना मुनाफे का सौदा होगा, समय इसकी गवाही दे रहा है। कारोबार के विस्तार के लिए लोन की आवश्यकता पड़ सकती है। आय बढ़ने से मन प्रसन्न रहेगा। भौतिक सुख-साधन आसानी से जुटा लेंगे।रोजगार संबंधी समस्या हल होगी। वाद-विवाद की संभावना है।

कर्क :- आज व्यस्तता के बावजूद प्रसन्न रहेंगे। पार्टनर से नोकझोंक संभव है। आर्थिक क्षेत्र में उन्नति हो सकती है। परिवार में सुख-शांति व धार्मिक माहौल बना रह सकता है। आपके दिल-दिमाग में एक से ज्यादा विचार एक साथ चलते रहेंगे। शादीशुदा लोगों की लाइफ में प्यार बढ़ेगा। संबंधों में मजबूती भी आएगी। बस अपने लाइफ पार्टनर की कुछ आदतों को लेकर सावधान रहें। खरीदारी में फायदे के सौदे हो सकते हैं। सरकारी कार्य गति पकड सकते हैं। सेहत बेहतर रहेगी। क्रोध व आवेश पर नियंत्रण रखें। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। परिवार में हंसी-खुशी का माहौल रहेगा। तनाव दूर करने के लिए परिवार वालों की मदद लें। वाणी माधुर्य का लाभ मिलेगा।

सिंह :- आज आप धार्मिक क्रियाकलापों में भाग लेंगे। खानपान में रुचि बढ़ेगी। कारोबार में लाभ की स्थितियां निर्मित होंगी। व्यावसायिक यात्रा सफल होगी। संतान की ओर से चिंतामुक्त होंगे। आपके कानूनी कामों में गति आएगी। आय के साधन बनाने के प्रयास सफल होंगे। किसी विशेष व्यक्ति से मुलाकात लाभदायक हो सकती है। दूसरों को खुशियाँ देकर और पुरानी गलतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं।

कन्या :- आज का दिन आपके लिए क्रियाशील रह सकता है। समय आत्मबल और साहस में वृद्घि के संकेत दे रहा है। विरोधी शांत रह सकते है। कार्य क्षेत्र में सफलता से खुशी मिल सकती है। स्वजनों का अपेक्षित सहयोग प्राप्त हो सकता है। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। व्यापार में उतार-चढ़ाव रहेगा। नौकरी में उच्चाधिकारी अधिक कार्य भार दे सकते हैं। धार्मिक व समाज के कार्यों में व्यस्तता बढ़ेगी। पत्नी से मनमुटाव हो सकता है। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए जरूरी चीज़ें खरीदना आसान होगा। किसी दूर के रिश्तेदार से अचानक मिली खबर आपका दिन बना सकती है।

तुला :- आज मन अशांत रहेगा। जीवनसाथी से मतभेद बढ़ सकते हैं। पिता को स्वास्थ्य विकार रहेंगे। शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे। आज आपको किसी सलाहकार को अपने मार्ग दर्शन के लिए बुलाना चाहिए। आप शायद अपनी जिंदगी को लेकर कुछ दुविधा में हैं या फिर किसी खास परिस्थिति से बाहर नहीं निकल पा रहे है। व्यापार में धोखाधड़ी हो सकती है। पत्नी की भावनाओं का सम्मान करें। आपका कोई बड़ा शायद आपको सही सलाह दे पाएगा जिससे आपको लाभ होगा। कोर्ट-कचहरी के काम हाथ में लेने पर कामयाबी मिलेगी।

वृश्चिक :- आज के दिन आप विचारों को गतिशीलता से दुविधा का अनुभव करेंगे। इस वजह से किसी भी निर्णय लेने में परेशानी होगी। किसी एक निर्णय पर नहीं आ सकेंगे। आज का दिन आपके लिए नौकरी-धंधे के क्षेत्र में स्पर्धा युक्त रहेगा और उससे बाहर आने की कोशिश करते रहेंगे। मानसिक परेशानियों में कुछ कमी आ सकती है तथा आज प्रसन्न रह सकते हैं। विरोधियों का प्रभाव कम हो सकता है। अटके कार्य पूर्ण हो सकते हैं। व्यवसायिक लाभ के भी योग बन रहे हैं। धार्मिक कार्यों में श्रद्धा बढ़ सकती है। वाहन चलाने में सावधानी रखें। समाज में सम्मान प्राप्त होगा। मेहमान का आगमन मन को प्रसन्नता देगा।

धनु :- आज आप दुविधा में रहेंगे। आपका दुविधापूर्ण व्यवहार आपको मुश्किल में डाल सकता है। अपने जिद्दी स्वभाव को आज त्याग दें, नहीं तो किसी के साथ विवाद होने की संभावना है। आज बनाए हुए प्रवास की योजना को रद्द करने की स्थिति आएगी। कोई बड़ा आर्थिक फैसला लेने से पहले दो बार सोचें। किसी बड़े बुजुर्ग की सलाह बड़े काम की होगी। यदि कोई बड़ी योजना शुरू करने की सोच रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइये, सही वक्त आने दें। आज का दिन आपके लिए अच्छा है। अपने आर्थिक लक्ष्य को मजबूत करने के लिए आपको सही दिशा अपनाने की जरूरत है। अपना लक्ष्य तय करें और उसे पाने में दिन रात एक कर दें।

मकर :- आज आपकी बौद्धिक क्षमताएँ आपको कमियों से लड़ने में सहायता करेंगी। तन-मन की ताजगी के अनुभव के साथ आज की शुरुआत होगी। दोस्तों तथा परिवार के लोगों के साथ आपको मनपसंद खाना खाने का अवसर मिल सकता है। आज आपके बॉस का बढ़िया मिजाज पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा। मौज-मस्ती का अवसर मिलेगा। जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकिन आखिर में सब ठीक हो जाएगा। आपकी सैलरी में वृद्धि के योग बन रहे हैं। अगर आप अपने वाणी में मिठास और व्यवहार अच्छा रखेंगे तो सब आपके फेवर में ही होगा।

कुंभ :- आज किसी मित्र के सहयोग से लाभ हो सकता है। परिश्रम की अधिकता रहेगी। आज ज्यादा खर्च का दिन है। परिवार का वातावरण भी ज्यादा अच्छा नहीं होगा। कुटुंब के लोगों के साथ मतभेद के प्रसंग खड़े होंगे। मन में अनेक प्रकार की अनिश्चितता के कारण मानसिक बेचैनी रहेगी। मन दुविधायुक्त रहेगा। बोलने पर संयम रखें। माता-पिता से आर्थिक सहयोग भी मिल सकता है। अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए। आज आपको निराशा हाथ लग सकती है।

मीन :- आज मानसिक शांति रहेगी। परिवार में भी सुख-शांति रहेगी। नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं। मित्रों का सहयोग मिलेगा। आज आप घर और ऑफिस दोनों स्थानों पर शान्तिपूर्ण माहौल बनाने की कोशिश करेंगेǀ जरूरतमंद की मदद करेंगे। जीवन में सार्थकता की तलाश में योग, अध्यात्म और धार्मिक गतिविधियों को समय दे सकते हैं। शुभ समाचार मिल सकता है। आपका यह अनुभव मजेदार रहेगा और आप इससे प्रेरित भी होंगे। हालंकि अपनी निजी बातें किसी के साथ भी ना बाँटें और कोई भी कडवा पाठ सीखने के लिए भी खुद को तैयार रखें।

भीलवाड़ा में पति ने की पत्नी की हत्या

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के मोगा का खेड़ा गांव में मामूली बात पर पति ने पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है।

सहायक उप निरीक्षक डीएलने बताया कि प्रारंभिक तौर पर पता चला कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर बीती रात को विवाद हुआ था। इस दौरान पति माेतीेलाल भील ने पत्नी अनिता (35) के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी।

अनिता की उसके पति द्वारा मारपीट कर हत्या कर देने की सूचना उसके पिता इटूंदा निवासी मोडूलाल भील को ग्रामीणों से मिली थी। इसके बाद मोडूलाल ने पुलिस थाने पर बेटी की हत्या की सूचना दी।

पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर वारदात स्थल को सुरक्षित करवा दिया, ताकि जांच टीमें सुराग जुटा सके। वहीं आरोपित पति मोतीलाल को भी डिटेन कर लिया गया।

ई-मित्र संचालक हत्या करने के दो आरोपी अरेस्ट

भीलवाड़ा जिले के हलेड के एक ई-मित्र संचालक की चाकू से गोदकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी सदर रामचंद्र चौधरी ने बताया कि हलेड़ निवासी शंकर जाट (35) घर पर ही ई-मित्र चलाता है। ट्रैक्टर चालक दो भाइयों से शंकर का कुछ दिन पहले साइड को लेकर विवाद हो गया था। इसके चलते पुलिस ने दोनों पक्षों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया था।

इस रंजिश को लेकर बुधवार को हलेड़ के बाहर देवनारायण होटल पर चाय पीने गये शंकर पर आरोपितों ने चाकू से हमला कर दिया। गले एवं पेट में लगे चाकू के वार से शंकर की मौत हो गई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

IPL 2023 : रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया

मोहाली। गुजरात टाइटन्स ने गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद शुभमन गिल (49 गेंद, 67 रन) के शानदार अर्द्धशतक की बदौलत पंजाब किंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के रोमांचक मुकाबले में गुरुवार को छह विकेट से मात दी।पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने 154 रन का लक्ष्य रखा, जिसे गत चैंपियन ने एक गेंद रहते हुए हासिल किया।

मोहाली में इस छोटे स्कोर का रक्षण आसान नहीं था लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने अपने दमदार प्रदर्शन से मुकाबले को रोमांचक बनाया। गुजरात को जब आखिरी ओवर में सात रन की जरूरत थी तब सैम करेन ने पहली गेंद पर सिर्फ एक रन देने के बाद दूसरी गेंद पर गिल को बोल्ड कर दिया। राहुल तेवतिया और डेविड मिलर तीसरी एवं चौथी गेंद पर एक-एक रन ही ले सके, लेकिन तेवतिया ने अविश्वसनीय धीरज का प्रदर्शन किया और पांचवीं गेंद को फाइन लेग की ओर स्कूप करके गुजरात को जीत दिलाई।

गुजरात चार मैचों में तीन जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है, जबकि पंजाब चार मैचों में दो जीत और दो हार के साथ छठे स्थान पर है। गुजरात के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे ऋद्धिमान साहा ने ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए तीसरे ओवर में पंजाब के शीर्ष गेंदबाज अर्शदीप सिंह के विरुद्ध 18 रन जोड़े। साहा ने 19 गेंद पर पांच चौके लगाकर 30 रन बनाये लेकिन आक्रामकता के साथ खेलने के प्रयास में कागिसो रबाडा की बाउंसर को डीप बैकवर्ड स्क्वैयर के हाथों में मार बैठे।

गुजरात साहा का विकेट गिरने के बाद पावरप्ले में 56 रन बनाने में सफ़ल रही और रनगति धीमी पड़ने पर भी गिल ने पारी को संभाले रखा। उन्होंने साई सुदर्शन के साथ दूसरे विकेट के लिये 41 रन की साझेदारी भी की। गिल ने 40 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया, हालांकि साई सुदर्शन (20 गेंद, 19 रन) और हार्दिक पांड्या (11 गेंद, आठ रन) बड़ा योगदान दिए बिना पवेलियन लौट गए।

पंजाब ने चौके-छक्के रोककर गुजरात की पारी को काबू में रखा था लेकिन गिल का विकेट न ले पाना उनके लिए भारी साबित हुआ। गुजरात को जब तीन ओवर में 25 रन की जरूरत थी तब गिल ने रबाडा को एक छक्का और एक चौका लगाकर 12 रन बटोरे। पंजाब ने हालांकि यहां से भी मैच को रोमांचक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

अर्शदीप ने 19वें ओवर में मात्र छह रन दिए, जिसके बाद गुजरात आखिरी ओवर में जीत से सात रन दूर थी। करेन ने शुरुआती दो गेंद पर मात्र एक रन देकर एक विकेट भी चटकाया। उन्होंने अगली दो गेंदों पर दो अचूक यॉर्कर फेंकीं, लेकिन तेवतिया ने पांचवीं गेंद को घुटनों पर बैठकर फाइन लेग की दिशा दिखा दी। गेंद फील्डर को चकमा देते हुए सीमा रेखा की ओर चली गई और गुजरात ने जीत दर्ज की।

पंजाब के लिये हरप्रीत बराड़ ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में मात्र 20 रन देकर एक विकेट लिये। पहले ओवर में 18 रन देने के बाद अर्शदीप ने कसी हुई गेंदबाजी की और चार ओवर में एक विकेट चटकाते हुए मात्र 33 रन दिये। कागिसो रबाडा ने चार ओवर में एक विकेट लेकर 36 रन दिएये।

इससे पूर्व, गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और मोहम्मद शमी ने पहले ही ओवर में प्रभसिमरन सिंह को आउट करके टीम को मज़बूत शुरुआत दी। कप्तान शिखर धवन ने दबाव हटाने के लिये दो चौके लगाए लेकिन जोशुआ लिटिल ने उन्हें आठ रन पर पवेलियन लौटा दिया। दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गिरने के बावजूद मैथ्यू शॉर्ट ने आक्रामकता का प्रदर्शन किया और पंजाब को पावरप्ले में 52/2 के स्कोर तक पहुंचाया।

शॉर्ट ने 24 गेंद पर छह चौके और एक छक्का लगाकर 36 रन बनाये लेकिन कोई बड़ा प्रभाव डालने से पहले राशिद खान का शिकार हो गए। राशिद ने मध्य ओवरों में स्पिन का अच्छा मिश्रण करते हुए रनगति पर लगाम लगायी। गुजरात के लिये डेब्यू कर रहे मोहित शर्मा ने उनका बखूबी साथ दिया और जितेश शर्मा (23 गेंद, 25 रन) का महत्वपूर्ण विकेट भी निकाला।

पंजाब ने 15 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर मात्र 99 रन बनाने के बाद अंतिम ओवरों में हाथ खोलने चाहे और इस प्रयास में उनके विकेट भी गिरते रहे। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये भानुका राजपक्षे 26 गेंद पर 20 रन बनाने के बाद अल्ज़ारी जोसेफ़ का शिकार हो गए। मोहित ने 22 गेंद पर 22 रन बनाने वाले सैम करेन का शिकार किया।

शाहरुख खान ने नौ गेंद पर दो चौकों और एक छक्के के साथ 22 रन की त्वरित पारी खेलकर पंजाब को 150 रन के पार पहुंचाया। शाहरुख और ऋषि धवन आखिरी ओवर में रनआउट हो गये, जबकि हरप्रीत बराड़ आठ रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। शमी (एक विकेट) चार ओवर में 44 रन देकर गुजरात के सबसे महंगे गेंदबाज रहे। मोहित ने चार ओवर में सिर्फ 18 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि लिटिल, जोसेफ और राशिद को एक-एक सफलता हासिल हुई।

गहलोत मुझे मुजरिम साबित करने में व्यस्त : गजेन्द्र सिंह शेखावत

जयपुर। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि गहलोतजी मुझे मुल्जिम नहीं मुजरिम साबित करने के षड़यंत्र में अपनी सारी जिम्मेदारियां त्याग कर व्यस्त हैं जबकि मैं दोनों नहीं हूं।

शेखावत ने संजीवनी क्रेडिट सोसायटी धोखाधड़ी मामले में न्यायालय के उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा देने पर गहलोत की प्रतिक्रिया पर सोशल मीडिया के जरिए यह बात कही। उन्होंने कहा कि मुझे तनिक भी संदेह नहीं कि न्यायिक प्रक्रिया से मेरा सच तो सामने आएगा ही गहलोतजी कहीं मुंह दिखाने के काबिल नहीं रहेंगे।

उन्होंने कहा कि गहलोतजी सीएम हैं या साजिशकर्ता। षड़यंत्रकारी अगर अपने अधिकार का दुरुपयोग कर बिना सबूत किसी निरपराध को दोषी साबित करना चाहे तो न्यायालय ही सच और झूठ का फैसला करता है। वे अपने रचे हर बुरे खेल में हारते हैं और मैं जनता-जनार्दन के समर्थन से उनके सामने सच का सहारा लेकर खड़ा रहता हूं।

उन्होंने कहा कि गहलोतजी मेरे खिलाफ सारी सीमाएं लांघने को क्यों तैयार रहते हैं। लोकसभा चुनाव में मेरे खिलाफ प्रत्याशी उनके पुत्र थे लेकिन लड़ाई गहलोतजी ने की। समूची सरकार मेरे पीछे लगा दी। आज तक गहलोत जी वही कर रहे हैं, मेरे खिलाफ सारे शासन-प्रशासन को लगा रखा है।

उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति जिसे अपने पर क्रोध पर काबू नहीं वो राज्य की व्यवस्था को संतुलित ढंग से नहीं चला सकता। उन्हें क्रोध काबू करने के लिए योग, मेडिटेशन, विपश्यना आदि करना चाहिए। कांग्रेस को भी उन्हें ब्रेक देने पर विचार करना चाहिए, क्योंकि खुद से तो वे कुर्सी छोड़ेंगे नहीं।

शेखावत ने आरोप लगाते हुए कहा कि गहलोतजी को इतना गुस्सा क्यों आता है। उन्हें अपने हर राजनीतिक विरोधी से नफरत है। जैसे रावण अहंकार में चूर होकर अपने विरोधियों, सहयोगियों, अपने भाई, जनता पर क्रोध करता था, गहलोतजी के भी वही लक्षण हैं। मुखिया का इतना गुस्सा राज्य की जनता के लिए हानिकारक है।

उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय ने बुधवार को संजीवनी क्रेडिट सोसायटी धोखाधड़ी मामले में दर्ज एफआईआर में शेखावत की गिरफ्तारी पर रोक लगा देने के बाद गहलोत ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि कल तक तो कह रहे थे कि मैं इस मामले में हूं ही नहीं, फिर हाईकोर्ट क्यों पहुंचे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान के लोग बर्बाद हो रहे है, मेरे पास भी आए थे, रोने लगे। ऐसे मंत्री को केन्द्रीय मंत्री रहने का अधिकार नहीं। प्रधानमंत्री कोई चाहिए कि ऐसे मंत्री को बर्खास्त करे।

अजमेर : प्रधानमंत्री मोदी ने 71000 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

अजमेर। रोजगार मेला भर्ती अभियान के चौथे चरण में देश भर में 71,000 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को वर्चुअल माध्यम से नियुक्ति पत्र जारी किए गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केन्द्र सरकार के विभिन्‍न विभागों में नवनियुक्त अभ्यार्थियों को ये नियुक्ति पत्र जारी किए गए।

अजमेर में इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि केन्द्रीय कृषि मंत्री कैलाश चौधरी ने मंडल कार्यालय के पास सुपरवाइजर्स ट्रेनिंग सेंटर में अजमेर सांसद भगीरथ चौधरी, विधायक वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक अजमेर राजीव धनखड़, मुख्य कारखाना प्रबंधक एके अबरोल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अरुणांशु सरकार, अपर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार व बलदेव राम, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी हेमंत सुलानिया तथा अन्य रेल अधिकारी कर्मचारी, चयनित अभ्यर्थी व उनके परिजन उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में अजमेर से संबंधित आमंत्रित किए गए कुल 232 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए जिनमे 225 रेलवे व 7 केंद्र सरकार के अन्य विभागों से संबंधित थे। इस चौथे रोजगार मेले के अंतर्गत अजमेर रेल मण्डल व कारखाना के कुल 1726 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी गई है। इस प्रकार के समारोह के रूप मे अपना नियुक्ति पत्र पाकर चयनित अभ्यर्थी अत्यधिक प्रसन्न नजर आए।

कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री चौधरी ने युवाओं के लिए भर्ती अभियान रोज़गार मेला के चौथे चरण में अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किए जाने के अवसर बधाई देते हुए कहा कि सभी चयनित युवाओं को विभिन्न विभागों में नौकरी मिलने पर उनको एवं परिवारजनों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे लगातार प्रगति कर रहा है। रोजगार व कृषि सहित सभी क्षेत्रों मे विकास नजर आ रहा है।