Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 271 -
होम ब्लॉग पेज 271

गौतम ऋषि मेले में जाते हुए ट्रेक्टर पलटा, जालोर के सियाणा के 3 जनों की मौत

सबगुरु न्यूज-सिरोही। सिरोही जिले के पालड़ी एम थाना क्षेत्र में अन्दौर और सगलिया के बीच में ट्रैक्टर पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर में सवार करीब 25 लोग घायल हो गए। मृतकों में एक महिला, एक बच्ची और एक पुरुष शामिल है। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को आगे रेफर किया गया है।

अतीक अहमद के काफिले पर हमले के इनपुट थे: प्रशांत कुमार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने गुरूवार को खुलासा किया कि साबरमती जेल से पुलिस अभिरक्षा में प्रयागराज की विशेष अदालत में पेशी के लिये लाये जा रहे माफिया अतीक अहमद को छुड़ाने के लिये पुलिस काफिले पर हमले की योजना थी।

झांसी के बड़ागांव क्षेत्र में पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स के साथ मुठभेड़ में अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी गुलाम के मारे की पुष्टि करते हुए कुमार ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रयागराज में उमेश पाल हत्या के आरोपियों की तलाश में पुलिस पिछले डेढ़ महीने से खाक छान रही थी। पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली थी कि असद और गुलाम झांसी में है। सूचना के आधार पर एसटीएफ के दस्ते ने उनका पीछा किया।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) एसटीएफ अमिताभ यश के साथ श्री कुमार ने कहा कि सूचना के आधार पर दोपहर साढ़े 12 बजे से एक बजे के बीच झांसी जिले के बड़ागांव क्षेत्र के पारीछा के पास कुछ लोगों को रोका गया, जिस दौरान बदमाशों ने फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में दो आरोपी घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई। दोनों की पहचान अतीक के बेटे असद और गुलाम के रूप में हुई।

उन्होने कहा कि पूरे ऑपरेशन को एसटीएफ की टीम ने अंजाम दिया, जिसका नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) नवेंदु कुमार और डीएसपी विमल कुमार सिंह कर रहे थे। मारे गए बदमाशों के पास से 455 बोर की एक ब्रिटिश बुलडॉग रिवॉल्वर और वाल्थर पी88 पिस्टल समेत अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं।

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का नाम लिए बगैर कुमार ने कहा कि उमेश पाल हत्याकांड में नामजद दो आरोपियों को गुजरात के अहमदाबाद की साबरमती जेल और बरेली जेल से लाया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस के पास इनपुट थे कि काफिले पर हमला करके अभियुक्तों को छुड़ाने का प्रयास किया जा सकता है, जिस पर विशेष बल तैनात किए गए थे।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और डीजीपी मुख्यालय के निर्देशानुसार आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस), एसटीएफ और सिविल पुलिस अपराधियों और माफियाओं का सफाया करना जारी रखेगी। ऑपरेशन में शामिल एसटीएफ टीम की डीजीपी स्तर और राज्य सरकार द्वारा प्रशंसा की गई है। कुमार ने कहा कि पुलिस के साथ मुठभेड़ में अब तक 183 अपराधी मारे जा चुके हैं जबकि इस दौरान 13 पुलिसकर्मी भी शहीद हुए हैं।

सारण में बैंक के गार्ड की हत्या कर 12 लाख रुपए लूटे

छपरा। बिहार में सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के रेलवे अस्पताल के समीप स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा पर पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने गुरूवार के दिन में अंधाधुंध गोलीबारी कर एक गार्ड की हत्या और एक गार्ड को जख्मी कर लगभग 12 लाख रुपए से ज्यादा की राशि लूट ली है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ हथियारबंद अपराधी रेलवे अस्पताल के समीप स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिसके कारण बैंक के एक गार्ड की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया। इसके बाद अपराधी बैंक की शाखा में घुस कर लगभग 12 लाख रुपए से ज्यादा की राशि लूट कर फरार हो गए।

इस बीच घटना की सूचना पर सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अंजनी कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। बैंक सीसीटीवी कैमरे में घटना का पूरा वाकया कैद हो चुका है।

तलसाराम चौधरी को मिला सुमेरपुर ब्लाॅक का पशुपालन में सर्वश्रेष्ठ पुरूस्कार

0

तखतगढ़ (पाली)। उन्नत एवं आधुनिक तकनीक से किए जा रहे पशुपालन व्यवसाय को लेकर कस्बे के खारचियावास मोहल्ला निवासी एवं नगरपालिका के पूर्व पार्षद तलसाराम चौधरी ने राज्य में सुमेरपुर ब्लाॅक का झंडा गाड़ा है।

पशु पालक चौधरी को पशुपालन विभाग ने सुमेरपुर ब्लाॅक का सर्व श्रेष्ठ पुरूस्कार दिया है। उक्त सम्मान समारोह 22 मार्च को जयपुर के राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान दुर्गापुरा में हुआ था। लेकिन, चौधरी किसी कारणवष जयपुर नही जा पाए। ऐसे में गुरूवार को कस्बे के शेषमल लखमाराम पशु चिकित्सालय प्रागंण में प्रभारी के हाथों से पशुपालक चौधरी को स्मृति चिन्ह, 10 हजार का चेक एवं आई कार्ड सुपुर्द किया गया।

जिले में आठ पंचायत समितियों के सर्वश्रेष्ठ पशुपालकों को प्रदेश स्तर पर बहुमान के लिए 20 मार्च को बुलावा भेजा था। इस मौके पर पशुधन सहायक भंवरसिंह, नारायणलाल मीना, सुदर्शनसिंह, ललित कुमार, नरसाराम आदि मौजूद रहे। चौधरी के सम्मानित होने की सूचना के बाद नगर के विभिन्न पशुपालकों एवं नगरवाससियों ने माला पहनाकर बहुमान किया है।

राजस्थान की पहली सेमी हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन अजमेर स्टेशन से रवाना

अजमेर। राजस्थान में अजमेर रेलवे स्टेशन से आज राज्य की पहली सेमी हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन रवाना हुई। अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने सुबह 6:20 पर हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान उपस्थित जनसमूह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए गगनभेदी नारे लगाए।

अजमेर से पहले फेरे मे ही यात्री भार काफी कम देखा गया। चेयर कार में 78 तथा एक्सीक्यूटिव चेयर कार में 16 कुल 94 यात्री सफर के लिए रवाना हुए। गाड़ी संख्या 20977 अजमेर-दिल्ली कैंट की रवानगी के दौरान रेल मंडल के अधिकारियों के अलावा सांसद भागीरथ चौधरी व गणमान्यजन भी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि वंदे भारत ट्रेन पूर्व में जयपुर से प्रस्तावित थी लेकिन सांसद चौधरी के प्रयासों से अब यह अजमेर से चल रही है। उनका प्रयास है कि इसका ठहराव मार्बल नगरी किशनगढ़ में भी हो।

बनेवड़ा संघर्ष समिति ने सौंपा राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन

0

बाघसुरी। नसीराबाद के समीपवर्ती बनेवडा गांव के स्कूल का नाम टॉप रैंकिंग में चलने के बावजूद प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना पीएमश्री में चयन ना होने से बनेवड़ा संघर्ष समिति ने आंदोलन का ऐलान किया है।

संघर्ष समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि बनेवड़ा की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का नाम प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना मैं टॉप रैंकिंग में चलने के बावजूद कम अंक वाली श्रीनगर ब्लॉक की फारकिया के स्कूल का चयन कर लिया गया। इससे बनेवड़ा के ग्रामीण व संघर्ष समिति में रोष व्याप्त है।

गांव के स्कूल के साथ हए इस अन्याय को लेकर संघर्ष समिति जल्द ही बड़ा आंदोलन करेगी। इस संदर्भ में गुरुवार को श्रीनगर पंचायत समिति स्थित जनसुनवाई में शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी को संघर्ष समिति के सदस्य जितेंद्र सिंह, सांवरलाल, सतनारायण, ताराचंद ने श्रीनगर पहुंचकर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि स्कूल का निरीक्षण दो बार टीम आकर कर चुकी थी। इसके बावजूद स्कूल की अनदेखी करना समझ से परे है। तीन हजार की आबादी होने यह स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की योग्यता रखती है। ग्रामीणों का कहना कि स्कूल मूलभूत सुविधाएं से वंचित है। पीने के पानी के लिए हेड पंप भी 10 दिन पहले ही लगा है।

सरकारी स्तर पर गांव के स्कूल की अनदेखी से संघर्ष समिति में जबरदस्त आक्रोश है। स्कूल में वार्षिक उत्सव से पहले आश्वस्त किया गया था कि आपका गांव पीएमश्री में लगभग फाइनल है और स्कूल की रैंक भी अच्छी है। संघर्ष समिति ने सदस्यों के साथ बैठक करके जल्दी ही बडे आंदोलन की घोषणा करेगी।

जितेंद्र सिंह, मनोहर गुर्जर, मोहन, लेखराज, सोहन, कालूराम, देवराज, शंकर, राजेंद्र, रासा सिंह, कानाराम, सांवरलाल सहित सभी ने गांव के स्कूल का पीएमश्री में चयन ना किए जाने पर रोष व्यक्त किया है।

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फिर चली गोली, जवान की मौत

बठिंडा। पंजाब में बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में बुधवार तड़के हुई फायरिंग में चार जवानों की शहादत की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि शाम करीब 4:30 बजे गोली लगने से एक और जवान की मौत हो गई।

सेना के प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि सिपाही अपने सर्विस हथियार के साथ संतरी ड्यूटी पर था। सिपाही के पास से एक ही हथियार का खोखा और कारतूस का डिब्बा मिला है। गोली का घाव दाहिने टेम्पोरल क्षेत्र के पास था। उन्हें तुरंत सैन्य अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया।

प्रवक्ता ने बताया कि सिपाही 11 अप्रैल को छुट्टी से लौटा था। मामला कथित तौर पर आत्महत्या के प्रयास का लग रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसका मिलिट्री स्टेशन पर सुबह 04:30 बजे हुई घटना से कोई संबंध नहीं है।

सबगुरु राशिफल : 13 अप्रेल गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

0

सबगुरु न्यूज। बैसाख मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2080, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 03.44 बजे बाद अष्टमी तिथि प्रारम्भ।

मेष :- आज आपको कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है। परिवार और पैसों के मामलों में आप व्यस्त हो सकते हैं। ग्रह-स्थिति शुभ है। धन लाभ के योग बन रहे हैं। आप सिर्फ अपने मन पर भरोसा रखें। किसी रिश्तेदार के स्वभाव या व्यवहार के बारे में आपको कुछ बातें समझ आ सकती हैं। दूसरों की बातें सुनने और समझने में सावधान रहें। कर्ज चुकाने में आसानी रहेगी। सकारात्मक मन रखने की कोशिश करें। धैर्य रखें। आज आप काफी जोश और उत्साहित नजर आयेंगे और सजने सवरने में आपकी रूचि ज्यादा रहेगी।

वृषभ :- आज सफलता प्रदान करने वाला दिन है। दूसरों की सलाह ज्यादा गंभीरता से न लें। बेचैनी के कारण आप परेशान हो सकते हैं। जो भी काम करे अपनी जानकारी में करे और सोच समझकर करे। पुराना मित्र मिलेगा। आधी बात सुनने-समझने से समस्या हो सकती है। इसी तरह अपनी बात ठीक से न कह पाने के कारण भी कोई समस्या हो सकती है। हालात को नियंत्रण में रखने के लिए शांत रहें। इससे आपको फायदा होगा। जो भी आपसे मिले, उसके साथ विनम्र और सुखद व्यवहार करें। बहुत कम लोग ही आपके इस आकर्षण का राज जान पाएंगे। किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करे नहीं तो आज धोखा भी खा सकते है।

मिथुन :- आज आप आस्था और आत्मविश्वास से सभी क्षेत्रों में उम्मीद से अच्छा करेंगे। अधिकारीगण आप के कार्य से संतोष का अनुभव करेंगे। मुसीबत से बाहर निकलने के लिए आपको अपनों की मदद लेनी चाहिए। स्वास्थ्य का ख्याल रखें। आकस्मिक धनलाभ होने की भी संभावना है। आपको मानसिक संतोष मिलेगा। पिता और बड़ों के आशीर्वाद से लाभ होगा। प्रभावशीलता बनी रहेगी। सेहत के लिहाज से जरा संभलकर रहें। कहीं बाहर आप अपने दोस्तों के साथ वक़्त का भरपूर लुत्फ़ उठा सकते हैं। इससे पहले कि नकारात्मक विचार मानसिक बीमारी का रूप ले लें, आप उन्हें खत्म कर दें।

कर्क :- आज व्यापार के क्षेत्र में आपको लाभ होगा। संतानों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। आप के व्यवसाय से अन्य व्यापारी भी धन का लाभ ले पाएंगे। स्वास्थ्य संभालकर चलिएगा। दूर स्थित स्नेहीजनों के समाचार मिलेंगे। मध्याह्न के बाद कार्यालय में उपरी अधिकारी का सहयोग मिलेगा। गृहस्थों को सुख और संतोष की भावना आज दिनभर मन में रहेगी। व्यावसायियों को पदोन्नति से लाभ होगा। सम्मान होने से आज मन प्रसन्न रहेगा। विपरीत लिंगीय व्यक्तियों के साथ संभलकर व्यवहार करें नहीं तो परेशानी होगी। पैसों के मामलों में आप बहुत उदार हो सकते हैं। विदेश जाने के अनुकूल परिस्थिति का निर्माण होगा।

सिंह :- आज आप निजी और पेशेवर जीवन दोनों में अपना सर्वश्रेष्ठ देने में सक्षम होंगे। निजी जीवन में कुछ अच्छे बदलाव होंगे। परिवार के सदस्यों का प्यार व सहयोग प्राप्त होगा। तन-मन से स्वस्थ और प्रफुल्लित रहेंगे। पड़ोसी और भाई-बंधुओं के साथ के संबंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे। भाग्यवृद्धि के लिए अवसर सामने आएंगे। प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त कर सकेंगे। किसी भी प्रकार के वाद विवाद से दूरी बनाए रखें। नई योजनायों का आरम्भ करके और नाम कमायेंगे। व्यापार में भी लाभ होने की संभावना है। हाथ में लिए हुए कार्य समय पर पूरा न होने पर हताशा अनुभव कर सकते हैं।

कन्या :- नए कार्यों का आयोजन करने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए अनुकूल दिन है। नौकरी और व्यवसाय में लाभदायक परिणाम मिलेंगे। व्यापार में नई दिशाएं खुलती प्रतीत होंगी। सरकार द्वारा लाभ के समाचार मिलेंगे। आप की शारीरिक स्फूर्ति और मानसिक प्रफुल्लता बनी रहेगी। परिवारजनों और मित्रों के साथ खान-पान का स्वाद ले पाएंगे। मध्याह्न के बाद आप को सहसा शारीरिक शिथिलता और मानसिक व्यग्रता का अनुभव होगा। मध्याह्न के बाद खान-पान में ध्यान रखिएगा। कार्य अपूर्ण रह जाने की पूरी संभावना है। प्रवास में विघ्न आएंगे। आध्यात्मिकता और ईश्वरभक्ति ही आप को सहायता देगी।

तुला :- आज कोई भी बड़ा निवेश करने से पहले आपका सोच-विचार कर लेना ठीक रहेगा। रुका हुआ पैसा भी मिल सकता है। सामाजिक और सार्वजनिक क्षेत्र में प्रसिद्धि मिलेगी। परिवार एवं दांपत्य जीवन में सुख-संतोष का अनुभव करेंगे। रोमांस की पराकाष्ठा का अनुभव होगा। जीवनसाथी के साथ अच्छा मेल-जोल रहेगा। आज आपको हर मामले में अनुकूलता का अनुभव होगा। घर में सुख-शांति आएगी, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। आज का दिन घर से बाहर जाने तथा मित्रों से लाभ मिलने का है।

वृश्चिक :- आज आपको पारिवारिक जीवन में शांति बनाए रखने के लिए आपको कड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है। किसी भी वाद-विवाद में पड़ने की बजाय अगर आप मामलों को शांति से सुलझाएं तो आपके लिए बेहतर होगा। आपको किसी कठिन स्थिति का सामना भी करना पड़ सकता है। परिवार में भी किसी न किसी तरह की उलझन भरी स्थिति बन सकती है। इन समस्याओं में समय और ऊर्जा काफी खर्च हो सकती है। आपके खर्चे भी बढ़ सकते हैं, सावधान रहें। कोई परेशानी की स्थिति बनने पर शांत रहने की कोशिश करें। व्यापारीगण साझेदारों के साथ धैर्य से काम लें। सार्वजनिक जीवन में अपयश न मिले इसका ध्यान रखें।

धनु :- आज नौकरी में आप अपने कार्य को बेहतर करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। जो पहल करेंगे या नया कदम उठाएंगे, समय आने पर उसके अच्छे नतीजे भी आपको मिल सकते हैं। आपके लिए बेहतर यह रहेगा कि सोचे हुए काम करते जाएं। अपने महत्वपूर्ण कामों की लिस्ट बनाएं और उन पर ध्यान दें। खुद को किसी से कम न समझें। जो आप सोचेंगे वह आसानी से करेंगे। कई महत्वपूर्ण मामले आज टल भी सकते हैं, लेकिन उससे आपको फायदा होगा। घर के बाहर के मामलों में आपकी महत्वाकांक्षाएं भी बढ़ सकती है। आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।

मकर :- आज का दिन लाभकारी रहेगा। पैसों का फायदा होने और कार्यक्षेत्र में कोई उपलब्धि मिलने का योग बन रहा है। आज आप शांत मन से काम करेंगे तो आपको काफी फायदा होगा। दूसरों की बात गंभीरता से सुने। कोई महत्वपूर्ण जानकारी आपको मिल सकती है। इस राशि के जो लोग प्लास्टिक के व्यापार से जुड़े हैं आज उनकी किसी बड़े व्यापारी से साझेदारी हो सकती है। विवाहितों के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है। रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी। जीवनसाथी से आपको सरप्राइज मिल सकता है।

कुंभ :- आज शिथिलता एवं अधिक कार्यभार के कारण मानसिक व्याकुलता का अनुभव होगा। सामाजिक दृष्टि से अपमानित न होना पड़े इस बात का ध्यान रखें। नए कार्य का प्रारंभ न करने की सलाह है। दूर रहने वाली संतानों से शुभ समाचार मिलेंगे। निर्धारित समय में आप अपना कार्य पूर्ण कर पाएंगे। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए हानिकर भोजन न लें। प्रवास में विघ्न आने की संभावना है। परंतु मध्याह्न के बाद दूर स्थित स्नेही सम्बंधियों के समाचार मिलने से आप का आनंद दूना हो जाएगा।

मीन :- आज का दिन आपके लिए शानदार रहेगा। कोई नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फायदा दिलायेगा। बिजनेसमैन पुरानी बातों को पीछे छोड़कर आगे आने वाले अच्छे वक़्त की ओर देखें। आपकी कोशिशें फलदायी रहेंगी। जीवनसाथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने पर विवाद हो सकता है।सेहत आज फिट रहेगी। नए कार्यों का प्रारंभ कर सकेंगे। नए कार्य का प्रारंभ करने का भी आज के दिन उत्साह रहेगा। नौकरी पेशावालों के लिए आज का दिन शुभ है। आकस्मिक धन खर्च की संभावना है।

खुरालगढ़ में ट्रक की चपेट में आने से 7 तीर्थयात्रियों की मौत, 10 घायल

होशियारपुर। पंजाब के होशियारपुर में गुरुवार को रविदास महाराज श्री खुरालगढ़ साहिब के चरण छोए गंगा के पास गुरुवार तड़के बेकाबू ट्रक ने बैसाखी मनाने जा रहे तीर्थयात्रियों को रौंद दिया, जिससे सात लाेगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।

पुलिस उपाधीक्षक दलजीत सिंह खाख ने बताया कि मृतकों की पहचान राहुल, सुदेश पाल, संतोष, अंगूरी, कुंती, गीता और रमोह के रूप में हुई है। मरने वालों में ज्यादातर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में मस्तान खेड़ा के रहने वाले हैं और इस समय यह सभी नाभा में काम करते थे। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से पांच लोगों को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ भेजा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि एक ढलान पर ट्रक चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और 17 राहगीरों को कुचल दिया, जिनमें से सात की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि ट्रक के ब्रेक फेल हो गये थे।

उल्लेखनीय है कि खुरालगढ़ में श्रद्धालुओं के साथ दो दिन में यह दूसरा हादसा है। मंगलवार की रात यहां एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई थी। उस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए थे।

पुलिस ने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब सभी लोग बैसाखी के मौके पर लंगर का इंतजाम करने के लिए गढ़शंकर उप प्रमंडल के श्री खुरालगढ़ साहिब जा रहे थे। जब वे गढ़ी मानासोवाल गांव के पास पहुंचे तो वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे वाहन पलट गया। मृतकों की पहचान लुधियाना जिले के जसविंदर सिंह (28), दविंदर सिंह (13) और दर्शन सिंह (60) के रूप में की गई थी।

इधर अतीक और अशरफ सीजेएम कोर्ट मेें पेश, उधर बेटे का एनकाउंटर

प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड के मामले में आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अली को गुरूवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की विशेष अदालत में पेश किया गया। उधर, प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के दो आरोपियों को उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक सशस्त्र मुठभेड़ में ढेर कर दिया। इनमे से एक माफिया अतीक अहमद का पुत्र असद और दूसरा उसका साथी गुलाम बताया जाता है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मध्यप्रदेश की सीमा से सटे इलाके में एसटीएफ ने उमेश पाल हत्याकांड के शूटर असद और गुलाम को एक मुठभेड़ में मार गिराया है। दोनों पर पांच पांच लाख रूपए का इनाम था। एसटीएफ की टीम का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) नवेंदु और एसटीएफ के डीएसपी विमल कर रहे थे। मृतक बदमाशों के पास से अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं। असद माफिया सरगना अतीक अहमद का पुत्र है जो उमेश पाल हत्याकांड में शामिल था।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस को असद और गुलाम के दिल्ली में होने की जानकारी मिली थी जहां से वे मध्यप्रदेश के रास्ते भागने की फिराक में थे। एसटीएफ के पीछा करने पर उन्होंने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनो की मौत हो गई।

गौरतलब है कि राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दो सरकारी सुरक्षाकर्मियों की 24 फरवरी को दिनदहाड़े उनके ध्रूमनगंज स्थित आवास के बाहर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर पुलिस ने अतीक, उनके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटे और नौ अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इनमे से हत्याकांड में शामिल कार चालक अरबाज को पुलिस ने प्रयागराज में ढेर कर दिया था जबकि बाद में एक और शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान को भी एसटीएफ ने मार गिराया था।

 अतीक और अशरफ सीजेएम की विशेष अदालत में पेश

उमेश पाल की हत्या के सिलसिले में पूछताछ के लिये रिमांड अर्जी के साथ पुलिस ने अतीक और अशरफ को आज सुबह करीब सवा 11 बजे सीजेएम की विशेष अदालत में पेश किया। अतीक को अहमदाबाद जेल से और उसके भाई अशरफ अली को बरेली जेल से यहां बुधवार को लाया गया था।

बसपा विधायक राजूपाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल के अपहरण के मामले में अदालत अतीक को उम्रकैद की सजा पहले ही सुना चुकी है। उमेश पाल की पिछली फरवरी को हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में आरोपी अतीक को पूछताछ के लिये दोबारा प्रयागराज लाया गया है।

उमेश पाल हत्या मामले में पूछताछ करने के लिए पुलिस ने कोर्ट में एक सप्ताह पहले वारंट बी के तहत अर्जी दी थी जिसे स्वीकार कर लिया गया था। काेर्ट से रिमांड मिलने के बाद दोनो से पूछताछ की जाएगी।

गौरतलब है कि वारंट बी किसी भी जेल में बंद आरोपी के लिए न्यायालय से जारी होता है। किसी मामले में विवेचक जब कोर्ट को बताता है कि उसने ‘इस’ व्यक्ति को आरोपी बनाया है, तब कोर्ट वारंट बी जारी करती है। पिछले दिनों पुलिस टीम ने अदालत से जारी बी वारंट को जेल में तामील कराया था। उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक और अशरफ पर साजिश रचने का आरोप है।

सीजेएम की अदालत ने उमेश पाल अपहरण मामले में 28 मार्च को अतीक अहमद, दिनेश पासी और वकील खान शौलत हनीफ को आजीवन कारावास और एक-एक लाख क्षतिपूर्ति की सजा सुनाई है जबकि भाई अशरफ समेत सात लोगों को साक्ष्य के अभाव में दोष मुक्त करार दिया गया।

बहुजन समाज पार्टी के तत्कालीन विधायक राजू पाल की 28 फरवरी 2006 को हत्या का उमेश पाल मुख्य गवाह था। उसे गवाही नहीं देने के लिए अपहरण कराया गया था। 17 साल बाद 28 मार्च 2023 को अतीक अहमद को इसी मामले में आजीवन कारावास की सजा हुई। अतीक अहमद को अपहरण कांड की सजा सुनने से पहले ही उसे और उसके दोनो सरकारी सुरक्षाकर्मियों को 24 फरवरी 2023 को गोली और बम मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में अतीक अहमद, भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दोनो बेटे के अलावा नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया गया था।