Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 272 -
होम ब्लॉग पेज 272

रिश्वत के मामले में निलंबित एएसपी दिव्या मित्तन जेल से रिहा

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में दो करोड़ की रिश्वत मामले में निलंबित एसओजी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एएसपी तथा एनडीपीएस प्रकरण की आरोपी दिव्या मित्तल की आज केंद्रीय कारागृह से रिहाई हो गई।

अजमेर स्थित एनडीपीएस प्रकरण के विशिष्ट न्यायालय ने सोमवार को मित्तल की जमानत अर्जी स्वीकार की थी जिसकी पालना में आज 50-50 हजार रुपए की दो जमानतें तथा एक लाख रुपए का मुचलका न्यायालय में पेश करने के बाद उनकी रिहाई का रास्ता साफ हुआ। मंगलवार को अदालत में ज्योतिबा फूले जयंती का अवकाश होने के चलते रिहाई में एक दिन का व्यवधान रहा।

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग मामले में मैगजीन सहित इंसास राइफल बरामद

बठिंडा। पंजाब में बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर बुधवार तड़के फायरिंग की घटना के मामले में सेना की त्वरित कार्रवाई टीम ने मैगजीन के साथ इंसास रायफल बरामद कर ली है। अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। दो दिन पहले सेना की एक इंसास राइफल 28 कारतूसों के साथ गायब हो गई थी।

सेना के प्रवक्ता ने शाम को बताया कि सेना और पुलिस की संयुक्त टीमें अब और जानकारी हासिल करने के लिए हथियार का फॉरेंसिक विश्लेषण करेंगी। उन्होंने बताया कि हथियार में कारतूसों की शेष संख्या फोरेंसिक विश्लेषण के बाद ही उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त जांच जारी है। जांच के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि मिलिट्री स्टेशन के अंदर तड़के लगभग 4:35 बजे तोपखाना इकाई में हुई फायरिंग में चार जवान शहीद हो गए थे। सेना की त्वरित कार्रवाई टीम ने सारे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है। किसी भी व्यक्ति को क्षेत्र के अंदर या बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है।

घटना अन्य कर्मियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और संपत्ति की क्षति की भी सूचना नहीं मिली है। सेना के एक अधिकारी ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मीडिया से अफवाहों से बचने और अटकलों से दूर रहने का अनुरोध किया है।

पंजाब में बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग, 4 जवान शहीद

विपक्ष को एकजुट कर चुनाव लड़ने का फैसला ऐतिहासिक : राहुल गांधी

नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तथा अन्य नेताओं ने बुधवार को यहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करके सभी विपक्षी दलों को एकजुट कर चुनाव लड़ने का ऐतिहासिक फैसला लिया।

बैठक के बाद गांधी ने इस मुलाकात को ऐतिहासिक बताया और कहा कि विपक्षी दलों के साथ एकता की तरफ बढ़ने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। यह पूछने पर कि किस रणनीति के साथ विपक्षी दल एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे तो गांधी ने कहा कि विपक्षी दल एक साथ और एकजुटता के साथ खड़े होंगे और आगे बढना शुरु करेंगे तो स्वत: तय हो जाएगा कि गठबंधन की मजबूती के लिए किस तरह से काम करना है।

उन्होंने कहा कि जब सभी दलों के नेता एक साथ मिलकर बैठेंगे और एकजुटता के साथ आगे बढ़ेंगे तो ये विचार स्वत: आना शुरु हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल देश के लिए एकजुट हो रहे हैं और मिलकर देश की समस्याओं का समाधान करेंगे।

इस बीच सूत्रों का कहना है कि इस महीने के आखिर तक विपक्षी दलों के नेताओं की एक बैठक हो सकती है जिसमें विपक्षी एकता को एकजुट करने का मिलकर प्रयास किया जाएगा। बैठक में जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार, पार्टी अध्यक्ष लल्लन सिह, राष्ट्रीय जनता दल-राजद नेता तेजस्वी यादव, मनोज झा सहित कई प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया।

खड़गे ने कहा कि संविधान सुरक्षित रखेंगे और लोकतंत्र बचाएंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तथा अन्य नेताओं से मुलाक़ात करके, जनता की आवाज़ को एक साथ उठाने और देश को नई दिशा देने का संकल्प दोहराया गया। आज हमारी ऐतिहासिक बैठक हुई है जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई। हम सबने यह निर्णय लिया है कि सभी विपक्षी दलों को एकजुट करेंगे और मिलकर आने वाला आम चुनाव मिलकर लड़ेंगे। कुमार ने कहा “विपक्षी दलों को जितना हो सके एकजुट करेंगे और सब मिलकर आगे बढेंगे।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के पूर्व अध्यक्ष केशव महिंद्रा का निधन

मुंबई। देश के सबसे उम्रदराज अरबपति एवं महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष केशव महिंद्रा का बुधवार को निधन हो गया। वह 99 वर्ष के थे। महिंद्रा की कुल सम्पति 1.2 अरब डॉलर आंकी गई है।

उनके अध्यक्ष के रूप में 48 वर्षों के कार्यकाल के दौरान महिंद्रा समूह का विस्तार ऑटोमोबाइल निर्माताओं से सूचना प्रौद्योगकी (आईटी), रियल एस्टेट और वित्तीय सेवाओं जैसे अन्य व्यावसायिक क्षेत्रों में हुआ। वह अमेरिका की पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी से स्नातक थे। वह वर्ष 1947 में कंपनी से जुड़ने के बाद वर्ष 1963 में इसके अध्यक्ष बने।

उन्होंने विलीज़ कॉर्पोरेशन, मित्सुबिशी, इंटरनेशनल हार्वेस्टर, यूनाइटेड टेक्नोलॉजीज, ब्रिटिश टेलीकॉम आदि प्रमुख कंपनियों के साथ वाणिज्यिक अनुबंध हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक 2004 से 2010 तक महिंद्रा को केंद्रीय उद्योग सलाहकार परिषद सहित कई कमेटियों में नियुक्त किया गया था। वह प्रधानमंत्री की व्यापार और उद्योग परिषद, नई दिल्ली के सदस्य थे।

उन्होंने स्टील ऑथिरिटी आफ इंडिया लिमिटेड (सेल), टाटा स्टील, टाटा केमिकल्स, इंडियन होटल्स, आईएफसी और आईसीआईसीआई सहित विभिन्न कंपनियों के बोर्ड और परिषदों में भी काम किया है। हाल ही में फोर्ब्स मैगजीन ने महिंद्रा को 2023 की लिस्ट में शामिल किया था। फोर्ब्स ने कहा कि वह सबसे उम्रदराज भारतीय अरबपति हैं।

देश में कोरोना के 7830 नए मामले, 11 मरीजों की मौत

नई दिल्ली। देश में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस महामारी के मामलों के बीच बीते 24 घंटों में 7830 नए मामले सामने आए और तथा 11 मरीजों की मौत हुई है।

इस दौरान देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 441 लोगों को टीका लगाया गया है और अब तक देश में 2,20,66,24,326 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 3122 सक्रिय मामले बढ़कर 40,215 हो गए है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,47,76,002 हो गई है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,016 हो गई है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 4,692 बढ़कर 4,42,04771 पर पहुंच गया है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान केरल में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 761 की वृद्धि हुई है। इसके बाद दिल्ली में 538, हरियाणा में 221, छत्तीसगढ़ तथा उत्तर प्रदेश में 216-216, महाराष्ट्र में 208, तमिलनाडु में 202, ओडिशा में 171, राजस्थान में 159, पुड्डुचेरी में 52,उत्तराखंड में 50, बिहार में 40, पश्चिम बंगाल और जम्मू कश्मीर में 45-45, झारखंड में 24, मध्यप्रदेश तथा तेलंगाना में 21-21 मामले, आंध्र प्रदेश में 20, गुजरात में 15, चंड़ीगढ तथा सिक्किम में 12-12, मेघालय में दो तथा अरुणाचल प्रदेश और अंडमान द्वीप समूह में एक-एक मामला सामने आया हैं।

वहीं इस दौरान दिल्ली, हिमाचल और पंजाब में दो-दो मरीजों तथा गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की इस बीमारी से मौत हुई हैं।

छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार द्रमुक पार्षद पाकिरीसामी पार्टी से निष्कासित

चेन्नई। तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के विरुधाचलम नगर पालिका के वार्ड संख्या 30 के पार्षद पाकिरीसामी को छह साल की किशोरी के साथ छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है।

पुलिस ने आज बताया कि कुड्डालोर में मेट्टुक्कुप्पम के पास विरुधाचलम के निवासी पार्षद पाकिरीसामी तमिलनाडु के शक्ति नगर में नर्सरी स्कूल चलाते हैं। पाकिरीसामी को उन्हीं के स्कूल में पढ़ने वाली किशोरी के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ के आरोप में दर्ज शिकायत के आधार पर कल देर रात पुलिस ने गिरफ्तार किया। पीड़ित किशोरी के माता-पिता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विरुधाचलम ऑल वूमेन पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

मैनचेस्टर के पास जंगलाें में लगी आग 500 एकड़ में फैली

न्यूजर्सी। अमरीका में मैनचेस्टर टाउनशिप के पास जंगलों में लगी आग 500 एकड़ में फैल गई है और दमकलकर्मी इसे बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं।

न्यूजर्सी फॉरेस्ट फायर सर्विस ने मंगलवार को बताया कि नेजडीप फॉरेस्ट फायर और मैकगायर-डिक्स-लेकहर्स्ट फायर विभाग की एकीकृत कमान के दमकलकर्मी मैनचेस्टर टाउनशिप के जंगल में लगी आग को बुझाने, रूट 539 और हॉरिकॉन एवेन्यू के साथ राज्य की तथा निजी संपत्ति बचाने में लगे हुए हैं।

आग 500 एकड़ में फैल गई है और इसके महज 10 प्रतिशत हिस्से पर काबू पाया जा सका है। उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। अग्निशमन सेवा ने ट्वीट कर कहा कि आग से 25 संरचनाओं को खतरा हैं। उन्होंने कहा कि ओशन काउंटी के स्थानीय स्वयंसेवी दमकल विभाग आग से संरचनाओं की सुरक्षा कर रहे हैं।

दमकल सेवा ने बताया कि लॉन्ग स्वैम्प रोड और रूट 70 के बीच रूट 539 को बंद कर दिया गया है और रूट 70 पर हॉरिकॉन एवेन्यू बंद है। उन्होंने बताया कि कि न्यू जर्सी के लेकहर्स्ट बोरो में डिवीजन स्ट्रीट पर निवासियों के लिए अनिवार्य निकासी आदेश जारी किया गया है।

दमकल सेवा ने अग्नि क्षेत्र में ड्रोन नहीं उड़ाने का आग्रह करते हुए कहा कि अगर ड्रोन जंगल की आग के ऊपर या उसके पास उड़ता हुआ पाया जाता है, तो वन दमकल सेवा हवाई समर्थन से इसे मार गिराया जाएगा।

हरदोई में बीच चौराहे पर यातायात पुलिस के सिपाही ने फांसी लगा दी जान

हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार सुबह यातायात पुलिस के सिपाही ने शहर के मुख्य चौराहे पर बने यातायात पुलिस बूथ के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मुख्य चौराहे पर यातायात पुलिस बूथ के अंदर जैसे ही लोगों की नजर पड़ी, पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। यातायात सिपाही के बूथ के अंदर फांसी लगाने की घटना की जानकारी के बाद तत्काल मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और बूथ के अंदर फंदे पर लटक रहे शव की रस्सी काटकर नीचे उतारा। तलाशी के दौरान उसके पास से कुछ बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। घटना के कारणों की जांच के लिए मृतक सिपाही के साथ काम करने वाले लोगों से बातचीत की जा रही है वही परिवार के भी लोगों को सूचना दी गई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोल्जर बोर्ड चौराहे पर आज सुबह चौराहे पर बने यातायात पुलिस बूथ पर लोहे के एंगल में रस्सी से यातायात पुलिस के सिपाही अशोक कुमार के शव को लटका देख सिपाहियों ने अपने अधिकारियों को सूचना दी। पुलिस बूथ के अंदर शव को लटकते देखकर मौके पर भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के सामने पुलिसकर्मियों ने रस्सी को काट कर शव को उतारा और तलाशी ली।

तलाशी के दौरान मृतक सिपाही के पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ। इसके अलावा उसके शरीर पर कहीं कोई चोट के जाहिरा निशान भी नहीं नजर आये। मृतक सिपाही देवरिया जिले का रहने वाला था और यहाँ अकेला ही रहता था।

सिपाही द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने उसके साथ ड्यूटी करने वाले लोगों से भी जानकारी ली है लेकिन आत्महत्या के कारणों की वजह की जानकारी नहीं हुई है। मृतक सिपाही के घर वालों को भी सूचना दी गई है। पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और सिपाही के मौत के कारणों की वजह तलाशने में जुटी है।

पंजाब में बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग, 4 जवान शहीद

बठिंडा। पंजाब में बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर बुधवार तड़के फायरिंग की घटना हुई, जिसमें सेना के चार जवान शहीद हो गए।

सेना के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मिलिट्री स्टेशन के अंदर तड़के लगभग 4:35 बजे फायरिंग की घटना हुई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सेना की त्वरित कार्रवाई टीम ने सारे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है। किसी भी व्यक्ति को क्षेत्र के अंदर या बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है।

यह घटना एक तोपखाना इकाई में हुई जहां सेना के चार जवानों ने गोली लगने से दम तोड़ दिया। अन्य कर्मियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और संपत्ति की क्षति की भी सूचना नहीं मिली है।

सहायक पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) एसपीएस परमार ने बताया कि यह आंतकवादी घटना नहीं है। उन्होंने बताया कि सेना की तरफ से अधिकारिक जानकारी मिलने पर ही पक्के तौर पर कुछ कहा जा सकेगा। इलाके को सील कर दिया गया है और मामले के तथ्यों को स्थापित करने के लिए सेना पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त जांच कर रही है। दो दिन पहले लापता हुए 28 राउंड के साथ एक इंसास राइफल के शामिल होने के संभावित मामले सहित सभी पहलुओं का पता लगाया जा रहा है।

सेना के एक अधिकारी ने मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए मीडिया से अनुरोध अफवाहों से बचने और अटकलों से दूर रहने का अनुरोध किया है।

पूजा सिंघल ने रांची प्रवर्तन निदेशालय के विशेष कोर्ट में सरेंडर किया

रांची। झारखंड में मनी लॉन्ड्रिंग की आरोपी निलंबित भारतीय प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ अधिकारी पूजा सिंघल ने आज रांची प्रवर्तन निदेशालय के विशेष कोर्ट में सरेंडर किया।

सिंघल को उच्च न्यायालय से मिली अंतरिम जमानत की अवधि आज पूरी हो गयी और इसके बाद उन्होंने कोर्ट के समक्ष सरेंडर कर दिया। सिंघल की जमानत याचिका पर उच्चतम न्यायालय में कल सुनवाई होनी है।

उल्लेखनीय है कि सिंघल को फरवरी महीने में उनकी बेटी के मेडिकल ग्राउंड पर दो महीने के लिए अंतरिम जमानत मिली थी। ज्ञातव्य है कि झारखंड के खूंटी में हुए मनरेगा घोटाला मामले में ईडी ने पूजा सिंघल को 11 मई 2022 को गिरफ्तार किया था।