Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 273 -
होम ब्लॉग पेज 273

PM मोदी ने राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का आज उद्घाटन किया। मोदी ने नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर इसे जयपुर रेलवे स्टेशन से रवाना किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मां भारती की वंदना करने वाली राजस्थान की धरती को आज पहली वंदे भारत ट्रेन मिल रही ह। और दिल्ली कैंट-अजमेर वंदेभारत एक्सप्रेस से, जयपुर-दिल्ली आना-जाना और आसान हो जाएगा। यह ट्रेन, राजस्थान की टूरिज्म इंडस्ट्री को भी बहुत मदद करेगी। तीर्थराज पुष्कर हो या फिर अजमेर शरीफ, आस्था के ऐसे महत्वपूर्ण स्थलों तक पहुंचने में भी अब श्रद्धालुओं को ज्यादा आसानी होगी।

उन्होंने कहा कि बीते दो महीनों में ये छठी वंदेभारत एक्सप्रेस है जिसे हरी झंडी दिखाने का मुझे सौभाग्य मिला है। मुंबई-शोलापुर वंदेभारत एक्सप्रेस, मुंबई-शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस, रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस, सिकंदराबाद-तिरुपति वंदेभारत एक्सप्रेस, चेन्नई कोयंबटूर वंदेभारत एक्सप्रेस, और अब ये जयपुर-दिल्ली वंदेभारत एक्सप्रेस आज शुरू हो रही है। जब से ये आधुनिक ट्रेनें शुरू हुई हैं, तब से करीब-करीब 60 लाख लोग, इन ट्रेनों में सफर कर चुके हैं।

तेज रफ्तार वंदे भारत की सबसे बड़ी विशेषता है, कि यह लोगों का समय बचा रही हैं। और एक स्टडी है कि एक वंदे भारत की यात्रा करने पर लोगों के कुल मिलाकर, हर ट्रिप में करीब-करीब ढाई हजार घंटे बचते हैं। यात्रा में बचने वाले यह ढाई हजार घंटे, लोगों को अन्य कार्यों के लिए उपलब्ध हो रहे हैं। मैन्युफैक्चरिंग कौशल से लेकर सुरक्षा की गारंटी तक, तेज रफ्तार से लेकर खूबसूरत डिजाइन तक, वंदे भारत तमाम खूबियों से संपन्न है। इन्हीं सब खूबियों को देखते हुए आज देशभर में वंदेभारत ट्रेन का गौरवगान हो रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वंदे भारत ने एक तरह से कई नई शुरुआत की है। वंदे भारत, पहली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन है जो मेड इन इंडिया है। वंदे भारत, पहली ऐसी ट्रेन है जो इतनी कम्पैक्ट और एफीसियंट है। वंदे भारत, पहली ट्रेन है जो स्वदेशी सेफ्टी सिस्टम कवच के अनुकूल है। वंदे भारत, भारतीय रेलवे के इतिहास की वो पहली ट्रेन है, जिसने बिना अतिरिक्त इंजन के सह्याद्रि घाट की ऊंची चढ़ाई पूरी कर दी।

वंदे भारत एक्सप्रेस इंडिया की फर्स्ट, आलवेज फर्स्ट की भावना समृद्ध करती है। मुझे खुशी है कि वंदे भारत ट्रेन आज विकास, आधुनिकता, स्थिरता और आत्म-निर्भरता का पर्याय बन चुकी है। आज की वंदे भारत की यात्रा, कल हमें विकसित भारत की यात्रा की ओर ले जाएगी। ये राजस्थान के लोगों को वंदेभारत ट्रेन के लिए मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

उन्होंने कहा कि हमारे देश का दुर्भाग्य रहा कि रेलवे जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्था, जो सामान्य मानवी के जीवन का इतना बड़ा हिस्सा है, उसे भी राजनीति का अखाड़ा बना दिया गया था। आजादी के बाद भी भारत को एक बड़ा रेलवे नेटवर्क मिला था। लेकिन रेलवे के आधुनिकीकरण पर हमेशा राजनीतिक स्वार्थ हावी रहा। राजनीतिक स्वार्थ को देखकर तब ये तय किया जाता था कि कौन रेल मंत्री बनेगा, कौन नहीं बनेगा।

राजनीतिक स्वार्थ ही तय करता था कि कौन सी ट्रेन किस स्टेशन पर चलेगी। राजनीतिक स्वार्थ ने ही बजट में ऐसी-ऐसी ट्रेनों की घोषणाएं करवाईं, जो कभी चली ही नहीं। हालत ये थी कि रेलवे की भर्तियों में राजनीति होती थी, बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होता था। हालत ये थी कि गरीब लोगों की जमीन छीनकर उन्हें रेलवे में नौकरी का झांसा दिया गया।

उन्होंने कहा कि देश में मौजूद हजारों मानव रहित क्रॉसिंग को भी अपने ही हाल पर छोड़ दिया गया था। रेलवे की सुरक्षा, रेलवे की स्वच्छता, रेलवे प्लेटफॉर्म्स की स्वच्छता, सब कुछ नजरअंदाज कर दिया गया था। इन सारी परिस्थितियों में बदलाव 2014 के बाद से आना शुरू हुआ है। जब देश के लोगों ने स्थिर सरकार बनवाई, जब देश के लोगों ने पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनवाई, जब सरकार पर राजनीतिक सौदेबाजी का दबाव हटा, तो रेलवे ने भी चैन की सांस ली और नई ऊंचाई पाने के लिए दौड़ पड़ी। आज हर भारतवासी, भारतीय रेल का कायाकल्प होते देखकर गर्व से भरा हुआ है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान के लोगों ने हमेशा हम सभी को अपना भरपूर आशीर्वाद दिया है। शूरवीरों की इस धरती को आज हमारी सरकार, नई संभावनाओं और नए अवसरों की धरती भी बना रही है। राजस्थान, देश के टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में से एक है। ये बहुत जरूरी है कि राजस्थान आने वाले सैलानियों का समय बचे, उन्हें ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिले। इसमें बहुत बड़ी भूमिका कनेक्टिविटी की है।

राजस्थान की कनेक्टिविटी को लेकर जो काम बीते वर्षों में केंद्र सरकार ने किया है, वो वाकई स्वीकार करना होगा ये काम अभूतपूर्व हुआ है। फरवरी में ही मुझे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के दिल्ली-दौसा-लालसोट हिस्से के लोकार्पण के लिए दौसा आने का मौका मिला था। इस एक्सप्रेसवे से दौसा के साथ ही, अलवर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी और कोटा जिलों के लोगों को बहुत लाभ होगा।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी लगभग 1400 किलोमीटर सड़कों पर काम कर रही है। अभी करीब एक हजार किलोमीटर की सड़कें राजस्थान में और बनाने का प्रस्ताव है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार, रोड के साथ ही राजस्थान में रेल कनेक्टिविटी को भी सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। तारंगाहिल से अंबाजी होते हुए आबूरोड़ तक नई रेल लाइन के निर्माण पर भी काम शुरू हो चुका है। इस रेल लाइन की मांग 100 साल से भी ज्यादा पुरानी है, जो अब भाजपा सरकार ने ही पूरी की है। उदयपुर से अहमदाबाद के बीच रेल लाइन को भी ब्रॉड गेज में बदलने का काम हम पूरा कर चुके हैं। इससे मेवाड़ क्षेत्र, गुजरात सहित देश के अन्य भागों से बड़ी लाइन से कनेक्ट हो गया है।

बीते नौ वर्षों में राजस्थान के करीब 75 प्रतिशत नेटवर्क का इलेक्ट्रीफिकेशन पूरा किया जा चुका है। 2014 से पहले की तुलना में राजस्थान के रेल बजट में अभी हमारे अश्विनी जी ने विस्तार से बताया 14 गुणा से अधिक की बढ़ोतरी भी की गई है। 2014 के पहले जो मिलता था और आज जो मिलता है 14 गुणा बढ़ोतरी।

2014 से पहले राजस्थान के लिए औसत रेल बजट का जहां लगभग 700 करोड़ के आसपास था, वहीं इस वर्ष साढ़े 9 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक है। इस दौरान रेल लाइनों को डबल करने की गति भी दोगुने से अधिक हुई है। रेलवे में गेज परिवर्तन और दोहरीकरण के जो काम बीते वर्षों में हुए हैं, उनका बहुत बड़ा लाभ राजस्थान के जनजातीय क्षेत्रों को हुआ है।

उन्होंने कहा कि डूंगरपुर, उदयपुर, चित्तौडगढ़, पाली और सिरोही जिलों में रेल सुविधाओं का विस्तार हुआ है। रेलवे लाइनों के साथ-साथ राजस्थान के रेलवे स्टेशनों का भी कायाकल्प किया जा रहा है। राजस्थान के दर्जनों स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया जा रहा है। टूरिस्ट्स की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए सरकार, अलग-अलग तरह की सर्किट ट्रेनों का भी संचालन कर रही है। भारत गौरव सर्किट ट्रेन अब तक 70 से ज्यादा ट्रिप्स लगा चुकी है। इन ट्रेनों में 15 हजार से ज्यादा यात्री सफर कर चुके हैं।

अयोध्या-काशी, या फिर दक्षिण के क्षेत्रों के दर्शन हों, द्वारका जी के दर्शन हों, सिख समाज के गुरुओं के तीर्थ स्थल हों, ऐसे अनेक स्थानों के लिए भारत गौरव सर्किट ट्रेनें आज चलाई जा रही हैं। हम अक्सर सोशल मीडिया पर देखते हैं कि इन यात्रियों से कितना अच्छा फीडबैक मिल रहा है, इन ट्रेनों को कितनी सराहना मिल रही है। ये ट्रेनें, एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को भी निरंतर सशक्त कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे ने बीते वर्षों में एक और प्रयास किया है जिसने राजस्थान के स्थानीय उत्पादों को भी देश भर में पहुंचाने में मदद की है। ये है वन स्टेशन वन प्रोडक्ट अभियान। भारतीय रेल ने राजस्थान में लगभग 70 वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल लगाए हैं। इन स्टॉल्स में जयपुरी रजाईयां, सांगानेरी ब्लॉक प्रिंट की चादरें, गुलाब से बने उत्पाद, दूसरे हस्तशिल्प की जमकर बिक्री हो रही है।

यानि राजस्थान के छोटे किसान, कारीगरों, हस्तशिल्पियों को बाज़ार तक पहुंचने का ये नया माध्यम मिल गया है। ये विकास में सबकी भागीदारी यानि सबका विकास का प्रयास है। जब रेल जैसा कनेक्टिविटी का इंफ्रास्ट्रक्चर सशक्त होता है तो देश सशक्त होता है। इससे देश के सामान्य नागरिक को लाभ होता है, देश के गरीब और मध्यम वर्ग को लाभ होता है।

उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आधुनिक वंदेभारत ट्रेन, राजस्थान के विकास को गति देने में अहम भूमिका निभाएगी। और मुझे गहलोत जी का विशेष रूप से मैं आभार व्यक्त करता हूं कि इन दिनों वो राजनीतिक आपादापी में उनका अनेक संकटों से वो गुजर रहे हैं। उसके बावजूद भी विकास के काम के लिए समय निकालकर के आए, रेलवे कार्यक्रम में हिस्स लिया। ये मैं उनका स्वागत भी करता हूं, अभिनंदन भी करता हूं और मैं गहलोत जी को कहना चाहता हूं।

गहलोत जी आपके तो दोनों हाथों में लड्डू हैं। आपके रेल मंत्री राजस्थान के हैं और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन भी राजस्थान के हैं। तो आपको तो दो-दो हाथ में लड्डू हैं और दूसरा जो काम आजादी के तुरंत बाद होना चाहिए था, अब तक नहीं हो पाया लेकिन आपका मुझ पर इतना भरोसा है, इतना भरोसा है कि आज वो काम भी आपने मेरे सामने रखे हैं। आपका विश्वास यही मेरी मित्रता की अच्छी ताकत है और एक मित्र के नाते आप जो भरोसा रखते हैं इसके लिए मैं आपका बहुत आभार व्यक्त करता हूं। आप सभी को फिर से मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं, राजस्थान को बधाई देता हूं, बहुत-बहुत धन्यवाद।

इस अवसर पर जयपुर रेलवे स्टेशन कर आयोजित कार्यक्रम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने संबोधित किया। इस अवसर पर राज्यपाल कलराज मिश्र, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष डा सतीश पूनियां , सांसद रामचरण बोहरा एवं दीया कुमारी आदि मौजूद थे।

उद्घाटन स्पेशल रेल जयपुर से दिल्ली कैंट के बीच संचालित हुई। वंदे भारत एक्सप्रेस की नियमित सेवा 13 अप्रैल से शुरू होगी और जयपुर, अलवर और गुड़गांव में ठहराव के साथ अजमेर और दिल्ली कैंट के बीच संचालित होगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच की दूरी पांच घंटे 15 मिनट में तय करेगी। इसी रूट की मौजूदा सबसे तेज ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस अजमेर से दिल्ली कैंट तक 6 घंटे 15 मिनट का समय लेती है। नई वंदे भारत एक्सप्रेस इस रूट पर चलने वाली मौजूदा सबसे तेज ट्रेन की तुलना में 60 मिनट तेज होगी।

अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस हाई राइज ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) लाइन पर दुनिया की पहली सेमी हाई स्पीड पैसेंजर ट्रेन होगी। यह ट्रेन पुष्कर, अजमेर शरीफ दरगाह आदि सहित राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों की कनेक्टिविटी में सुधार करेगी।

सबगुरु राशिफल : 12 अप्रेल बुधवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। बैसाख मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार बुधवार, सम्वत 2080, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 05.39 बजे बाद सप्तमी तिथि प्रारम्भ।

मेष राशि :- आज के दिन आपको नकारात्मक मानसिक वृत्ति टालने की कोशिश करना होगा। न बोलने में नौगुण की नीति अपनाकर चलेंगे तो पारिवारिक सदस्यों के साथ संघर्ष से बच सकेंगे। स्वास्थ्य सम्बंधी शिकायत रहेगी। अनावश्यक खर्च पर अंकुश लगाना आवश्यक है। विद्यार्थियों को पढ़ाई में अवरोध आएगा।

वृष राशि :- आज आप नए कार्य या आयोजन का निर्णय ले सकेंगे। नौकरी-धंधे में लाभ के साथ अतिरिक्त आय खड़ी कर सकेंगे। मित्र वर्ग, विशेष रूप से स्त्री मित्रों से आपको लाभ होगा। सामाजिक मंडल में आप ख्याति और प्रतिष्ठा प्राप्त कर सकेंगे। पत्नी और पुत्र की तरफ से आप सुख और संतोष अनुभव करेंगे। वैवाहिक संयोग निर्मित होंगे। तन-मन से आनंदित रहेंगे।

मिथुन राशि :- आपके लिए आज का दिन शुभ फलदायक है। काम की सफलता और उच्च पदाधिकारियों के प्रोत्साहन आपके उत्साह को बढ़ाएंगे। व्यापारियों को भी व्यापार और आय में वृद्धि होगी। बकाया राशि का भुगतान होगा। पिता एवं बुजुर्ग वर्ग से लाभ होगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। परिवार में सुख-शांति रहेगी। उन्नति के संयोग बनेंगे। सरकार की तरफ से लाभ होगा।

कर्क राशि :- आज आपको निर्धारित कार्य में सफलता और आर्थिक लाभ मिलने की संभावना दिखाई देती है। सपरिवार मांगलिक प्रसंग में उपस्थित होंगे। धार्मिक कार्य मे मन लगेगा। स्वजनों के साथ मिलन आपको हर्षित करेगा। दांपत्य जीवन में निकटता और मधुरता का अनुभव करेंगे। समाज में आपके यश और कीर्ति में वृद्धि होगी।

सिंह राशि :- मौज-मस्ती और मनोरंजन की प्रवृत्तियों में आपको विशेष रुचि होगी। कुटुंबीजन, मित्र-मंडल या प्रिय व्यक्ति के साथ समय बीतेगा। सार्वजनिक जीवन में मान-प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी। विपरीत लिंगीय व्यक्तियों के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। प्रणय-प्रसंगों की पूर्व भूमिका निर्मित होगी। सार्वजनिक जीवन में मान-सम्मान के अधिकारी बनेंगे। आपके हाथ से दान-धर्म के कार्य होंगे।

कन्या राशि :- आज आपको ताजगी और स्फूर्ति का अभाव रहेगा। उसके साथ ही क्रोध की अधिकता रहेगी। इसके परिणाम स्वरूप आपका काम बिगड़ने की संभावना रहेगी, अतः गुस्से पर नियंत्रण रखना पड़ेगा। ऑफिस में अधिकारियों और घर में कुटुंबीजनों तथा विरोधियों के साथ वाद-विवाद में पड़े बिना मौन रहकर दिन व्यतीत करना बेहतर रहेगा। किसी धार्मिक कार्य में जाने का अवसर आएगा।

तुला राशि :- आज आप शारीरिक और मानसिक स्वस्थता से काम करेंगे। सृजनात्मक प्रवृत्तियों में विशेष दिलचस्पी रहेगी। साहित्य और कला के क्षेत्र में कुछ नए सृजन करके प्रेरणा मिलेगी। प्रेमीजनों एवं प्रिय व्यक्तियों के साथ मुलाकात होगी। संतानों से जुड़े शुभ समाचार मिलेंगे। धार्मिक या परोपकारी कार्यों में आपका मन लगा रहेगा।

वृश्चिक राशि :- अत्यधिक कार्यभार और खान-पान में लापरवाही से आपका स्वास्थ्य खराब होगा। समय से भोजन और नींद न लेने के कारण मानसिक रूप से बेचैनी का अनुभव होगा। प्रवास में विघ्न आने की संभावना है, संभव हो तो प्रवास न करें। निर्धारित समय पर कार्य पूरा नहीं कर पाने से चिड़चिड़ापन महसूस करेंगे। योग, ध्यान और आध्यात्मिक पठन राहत देगी।

धनु राशि :- वर्तमान समय भाग्यवृद्धि का है, इसलिए साहस के साथ कार्य हाथ में लेने के लिए आज शुभ दिन है। योग्य जगह पर पूंजी-निवेश आपके लिए लाभदायक रहेगा। परिवार में भाई-बंधुओं के साथ आत्मीयता और मेल-मिलाप रहेगा। छोटे धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकेंगे। विदेश से अच्छे समाचार मिलेंगे।

मकर राशि :- आज का दिन आपके लिए खुशी और सफलता का है। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। नौकरीपेशा वालों के लिए ऑफिस में अनुकूल वातावरण रहेगा। नौकर वर्ग और ननिहाल पक्ष से लाभ होगा। स्वास्थ्य बना रहेगा। आर्थिक लाभ होगा, लेकिन आवश्यक खर्च भी होंगे। प्रतिस्पर्धियों को परास्त कर सकेंगे।

कुंभ राशि :- आज आपको प्रतिकूलताओं का सामना करने के लिए तैयार रहना पड़ेगा। शारीरिक स्वास्थ्य के सम्बंध में शिकायत रहेगी। मन पर चिंता का बोझ रहने से मानसिक बेचैनी का अनुभव होगा। पारिवारिक सदस्यों के साथ खटराग होगा। माता के स्वास्थ्य के सम्बंध में चिंता पैदा होगी। पढ़ाई के लिए अनुकूल समय नहीं है। स्थाई संपत्ति, वाहन से सम्बंधित समस्याएं सामने आएंगी। धन खर्च की संभावना है।

मीन राशि :- आज आप धार्मिक और आध्यात्मिक प्रवृत्तियों में अत्यधिक व्यस्त रहेंगे। पूजा-पाठ या धार्मिक कार्य के पीछे आपका धन खर्च होगा। सगे-सम्बंधियों तथा परिवारजनों के साथ संभलकर बोलें, क्योंकि आपकी वाणी से किसी को चोट पहुंचने की संभावना है। अधिक परिश्रम से कम सफलता मिलने से हताशा पैदा होगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। दांपत्य जीवन में खटराग होगा। ईश्वर आपकी मुसीबत कम करेंगे।

तखतगढ़ माली समाज ने मनाई महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती

0

तखतगढ़(पाली)। तखतगढ़ माली समाज के तत्वावधान में मंगलवार को कस्बे के खेड़ावास उद्यान में महात्मा ज्योतिबा फुले की तस्वीर पर माला व पुष्प चढ़ाकर और दीपक जलाकर 196वीं जयंती मनाई गई।

माली समाज अध्यक्ष रमेश माली ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले का जन्म 11 अप्रेल 1827 खानवाडी(पुणे) में हुआ। फुले ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मराठी भाषा में अध्ययन की और उन्होंने सातवीं तक की पढ़ाई की थी। उन्होंने दलित आदिवासी अन्य पिछड़े वर्गों के व्यक्तियों के साथ शिक्षा के प्रति हो रहे भेदभाव का घोर विरोध किया। ताकि शिक्षा सबको मिले यह उनका मूल मंत्र था। उन्होंने विधवा विवाह, नारी शिक्षा और किसानों के हित के लिए उल्लेखनीय कार्य किए।

माली समाज तखतगढ़ ने राजस्थान सरकार द्वारा 11 अप्रेल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष मंसाराम माली, अशोक सोलंकी, नगर पालिका सहवृत सदस्य पेमाराम माली, एबीवीपी बाली जिलाध्यक्ष साहिल माली, मोहनलाल, अल्पेश, हसमुख माली, भरत पावटा, मुकेश परिहार, करण सहित समस्त समाज बंधु मौजूद रहे।

तखतगढ़ चामुंडा माता मेला : 21 को भजन संध्या 22 को गेर का आयोजन

0

तखतगढ़ (पाली)। तखतगढ़ बांध स्थित चामुंडा माता के द्वितीय मेले एवं भजन संध्या को लेकर आमंत्रण पत्रिका से न्यौता देने का शुभारंभ किया गया। माता के मंदिर से पहली पत्रिका से शुभारंभ करके आमजन व अतिथियों को निमंत्रण दिया जा रहा है। 21 अप्रेल को भजन संध्या का आयोजन होगा।

भजन संध्या में कलाकार सरीता खारवाल, शंभू राणा, मनीश परिहार, गोपीकिशन सादड़ी, नृत्य कलाकार धनेश प्रजापत, पायल आबू रोड़ सहित अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। अजय सुदामा ग्रुप दिल्ली एवं राजस्थानी गेर आकर्षण का केन्द्र रहेगें। मेले को लेकर झूले भी स्थापित होंगे।

ललित भक्तराज के निवास से चामुंडा माता मंदिर तखतगढ़ बांध तक भव्य रथ के साथ वरघोड़ा रवाना होगा। दानाराम आदाराम परमार परिवार ने सौजन्य से 22 अप्रेल को महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है।

चामुंडा माता मित्र मंडल के सौजन्य से आयोजित इस दो दिवसीय भजन संध्या एवं मेले को लेकर भक्तराज हीराराम देवासी एवं कोटवाल सांकलाराम परमार सहित अल्य लाभार्थी परिवार की ओर से आयोजन को लेकर आमत्रण पत्रिका से न्यौता दे रहे हैं।

इनका रहेगा सान्निध्य : ढालोप धूनी के गादीपति पीर बालकदास महाराज, भक्तराज मुकेश लुकड़ा, भंवरलाल परिहार, सुरेश मकवाना कांतिलाल हीरागर, सांकलाराम देवासी, वीसाराम प्रजापत, सादलाराम देवासी, जगदीश रावल सहित अन्य भक्तराज का सान्निध्य रहेगा।

माली समाज ने मनाई ज्योतिबा फूले जयन्ती

0
सिरोही में ज्योतिबा फूले जयंती मनाते माली समाज के लोग।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। माली समाज भाटकडा में महात्मा ज्योतिबा फुले की 196 वी जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई।

IPL 2023 : रोमांचक मुकाबला जीतकर मुंबई इंडियन्स ने खाता खोला

नई दिल्ली। फार्म में लौटे कप्तान रोहित शर्मा (65) के अर्द्धशतक और तिलक वर्मा की 41 रन की पारी की बदौलत मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के रोमांचक मुकाबले में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से मात देकर अंक तालिका में अपना खाता खोल लिया।

दिल्ली ने इस गलाकाट प्रतियोगिता में अक्षर पटेल (54) और डेविड वॉर्नर (51) के अर्द्धशतकों की मदद से मुंबई के सामने 173 रन का लक्ष्य रखा। मुंबई ने यह लक्ष्य आखिरी गेंद पर हासिल करके इस सीजन की पहली जीत दर्ज की।

दिल्ली ने 98 रन पर पांच विकेट गंवा दिये थे लेकिन अक्षर ने अंतिम ओवरों में पारी को संभाल लिया। उन्होंने आईपीएल का अपना पहला अर्द्धशतक बनाते हुए कप्तान वॉर्नर के साथ छठे विकेट के लिये 67 रन की बहुमूल्य साझेदारी की, जिसकी मदद से मेज़बान टीम ऑलआउट होने से पूर्व सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी।

रोहित और तिलक ने दूसरे विकेट के लिये अर्द्धशतकीय साझेदारी करके मुंबई को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया, लेकिन दिल्ली ने चार रन के अंतराल में तीन विकेट लेकर मैच में सनसनीखेज़ वापसी की।

जब मुंबई को 12 गेंद में 20 रन की दरकार थी तब मुंबई ने 19वें ओवर में मुस्ताफ़िज़ुर रहमान के विरुद्ध 15 रन जोड़ लिये। आनरिक नॉर्खिया ने आखिरी ओवर की शुरुआती चार गेंद पर सिर्फ तीन रन दिये, हालांकि टिम डेविड ने अंतिम गेंद को मिड-ऑफ की ओर खेलकर दो रन चुराते हुए मुंबई को जीत दिलाई।

रोहित ने मुंबई की पारी की शुरुआत करते हुए दूसरी गेंद से ही आक्रामकता का प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले ओवर में मुकेश कुमार को एक छक्का और दो चौके जड़ते हुए 14 रन जोड़े। दूसरे छोर से ईशान किशन ने उनका बखूबी साथ दिया और दूसरे ओवर में मुस्ताफ़िज़ुर रहमान को तीन चौके लगाये। दोनों के बेबाक रवैये के कारण मुंबई छह ओवर में 68 रन तक पहुंच गयी, जो इस सीजन पावरप्ले में उनका सबसे बड़ा स्कोर है। पावरप्ले के बाद स्पिनरों ने किशन को परेशान किया और वह 26 गेंद पर 31 रन की पारी खेलने के बाद दबाव में आकर रनआउट हो गये।

तिलक वर्मा को लय हासिल करने में थोड़ा समय लगा, लेकिन रोहित ने अपनी श्रेष्ठतम बल्लेबाजी जारी रखी और 29 गेंद में अर्द्धशतक पूरा किया। दूसरे छोर से तिलक ने भी हाथ खोल लिये और रोहित के साथ दूसरे विकेट के लिये 68 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी ने मुंबई को जीत के करीब पहुंचा दिया, हालांकि चार रन के अंदर तीन विकेटों के पतन के साथ मैच में मोड़ देखने को मिला।

मुकेश कुमार ने 16वें ओवर की पांचवीं और छठी गेंद पर तिलक और सूर्यकुमार यादव (शून्य) को आउट किया। मुस्ताफिज़ुर ने अगले ओवर में रोहित शर्मा को पवेलियन लौटा दिया।

रोहित के आउट होने के बाद मुंबई को जीत दिलाने की जिम्मेदारी टिम डेविड और कैमरन ग्रीन पर थी। दोनों ने 19वें ओवर में मुस्ताफ़िजु़ुर को एक-एक छक्का जड़ा। डेविड को आखिरी ओवर की दूसरी गेंद में जीवनदान मिला जब मुकेश ने शॉर्ट मिड-ऑन पर उनका कैच गिरा दिया। डेविड ने इसके बाद आखिरी गेंद पर दो रन लेकर मुंबई को लक्ष्य तक पहुंचाया।

मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और दिल्ली शुरुआती ओवरों में आक्रामक नज़र आयी। कप्तान रोहित शर्मा ने विकेट की तलाश में चौथा ओवर ऋतिक शौकीन को दिया और उन्होंने पृथ्वी शॉ (15) को आउट करके मुंबई को पहली सफलता दिलाई।

मुंबई के स्पिनरों ने वॉर्नर को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया, लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे मनीष पांडे ने कुछ अच्छे शॉट खेलकर दिल्ली को पावरप्ले के अंत में 51 रन तक पहुंचा दिया। मनीष और वॉर्नर के बीच दूसरे विकेट के लिये 43 रन की साझेदारी हुई, जिसे पीयुष चावला ने मनीष को आउट करके तोड़ा।

मनीष ने 18 गेंद पर पांच चौकों के साथ 26 रन बनाये। पीयूष ने उन्हें आउट करने के बाद रोवमैन पॉवेल और ललित यादव को भी आउट किया, जबकि पदार्पण कर रहे यश धुल राइली मेरेडिथ का शिकार हो गये।

लगातार गिरते विकेटों के बीच वॉर्नर चट्टान की तरह खड़े रहे और 13वें ओवर से उन्हें अक्षर का साथ मिल गया। वॉर्नर भले ही लगातार संघर्ष करते नज़र आये मगर अक्षर ने इस साझेदारी में आक्रामक भूमिका निभाई। उन्हें 15वें ओवर में ऋतिक की गेंद पर जीवनदान भी मिला, जब लॉन्ग ऑन पर खड़े सूर्यकुमार यादव उनका कैच नहीं लपक पाये।

मुंबई को इसका हरजाना भुगतना पड़ा, जबकि अक्षर ने 25 गेंद पर चार चौकों और पांच छक्कों के साथ 54 रन की पारी खेलकर वॉर्नर के साथ 67 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। दिल्ली 18 ओवर में 165 रन के स्कोर तक पहुंच गयी, लेकिन बेहरेनडॉर्फ ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर अक्षर को आउट करके विकेटों की झड़ी लगा दी। बेहरेनडॉर्फ ने इस ओवर में मात्र एक रन देते हुए अक्षर के बाद वॉर्नर (47 गेंद, 51 रन) और अभिषेक पोरेल को भी आउट किया, जबकि कुलदीप यादव रनआउट हो गये। मेरेडिथ ने 20वें ओवर की चौथी गेंद पर नॉर्खिया को बोल्ड करके दिल्ली की पारी समाप्त की।

पीयूष मुंबई के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे और उन्होंने चार ओवर में मात्र 22 रन देकर तीन विकेट चटकाये। बेहरेनडॉर्फ ने भी तीन ओवर में 23 रन देकर तीन सफलताएं हासिल कीं, जबकि मेरेडिथ को दो और ऋतिक को एक विकेट प्राप्त हुआ।

साबरमती जेल से अतीक अहमद लाया जा रहा है प्रयागराज

प्रयागराज। बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ करने के लिए साबरमती जेल से माफिया अतीक अहमद को पुलिस प्रयागराज लेकर आ रही है।

अतीक अहमद को इससे पहले 28 फरवरी 2006 को उमेश पाल अपहरण के मामले में 28 मार्च को एमपी/एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश दिनेश चन्द्र शुक्ल के समक्ष पेश किया गया था। न्यायाधीश ने दोनो पक्षों के अधिवक्ताओं को सुनने के बाद अतीक अहमद, दिनेश पासी और खान शौलत हनीफ को आजीवन कारावास के साथ एक-एक लाख रूपए क्षतिपूर्ति की सजा सुनाई थी।

उमेश पाल बहुजन समाज पार्टी के तत्कालीन नेता राजू पाल की 18 साल पहले 25 जनवरी 2005 को हुई हत्या में मुख्य गवाह थे। गवाही नहीं देने के लिए 2006 में उनका अपहरण कराया गया था जिसमें अतीक अहमद, भाई अशरफ समेत 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसमें एक आरोपी की मौत हो गयी जबकि अशरफ समेत सात लोगों को साक्ष्य के अभाव में दोष मुक्त करार दिया गया था। आजीवन कारावास की सजा पाए माफिया अतीक अहमद को गवाह की हत्या मामले में पूछताछ के लिए दोबारा प्रयागराज लाया जा रहा है।

अतीक अहमद को साबरमती जेल से लाने के लिए मंगलवार की सुबह ही पुलिस बी वारंट लेकर साबरमती जेल पहुंची। पुलिस करीब 2.15 कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अतीक को हाई सिक्यूरीटी प्रिजनर वैन में लेकर आ रही है। राजू पाल के मुख्य गवाह उमेश पाल की 24 फरवरी को हुई हत्या में पुलिस अतीक को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी।

गौरतलब है कि 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके 2 सुरक्षाकर्मियों संदीप निषाद और राघवेंद्र की गोली और बम मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, 2 बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम, गुलाम मोहम्मद और 9 अन्य पर केस दर्ज कराया था।

उमेश पाल हत्याकांड में फरार पांच शूटर असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर पर पांच-पांच लाख रुपये इनाम घोषित किया है। अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। हत्या के बाद से वह भी फरार है। पुलिस ने उस पर भी 50 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है।

झुंझुनूं : पत्नी के अफेयर से परेशान होकर पति ने की सुसाइड

झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनूं जिले के बगड़ थाना क्षेत्र के भडुन्दा कला गांव में मंगवार को पत्नी से झगड़े के बाद पति ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना की सूचना पर बगड़ थानाधिकारी श्रवण कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्मार्टम के लिए राजकीय बीडीके अस्पताल में पहुंचाया। मृतक की जेब से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें पत्नी का किसी दूसरे अन्य व्यक्ति से अफेयर होने की बात सामने आई है।

मृतक विजेन्द्र (35) ड्राइवर का काम करता था। लगभग पन्द्रह साल पहले उसकी शादी हुई थी। मृतक के दो बेटे है। बड़ा बेटा अमन (15) एवं छोटा हिमांशु(11) स्टूडेंट है। घटना के समय घर पर मृतक की पत्नी व बच्चे ही थे। मृतका छोटा भाई भी जयपुर ही रहता है। मृतक की मां भी जयपुर गई हुई थी।

मृतक के परिजनों ने बताया कि रात को पति पत्नि में झगड़ा हुआ था। झगडे़ के बाद सभी सो गए थे। उसके बाद सुबह उठे तो विजेन्द्र कमरे के पास स्थित रसोई में फंदे पर लटका हुआ मिला। इसके बाद ग्रामीणों की ओर से पुलिस को जानकारी दी गई।

ब्यावर में आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते तीन व्यक्ति अरेस्ट

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले की ब्यावर सदर थाना पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैचों पर प्रतिबंधित वेबसाइट से जुआ सट्टा खेल रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से पांच लाख 45 हजार 191 रुपए का हिसाब जब्त करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि ब्यावर वृत्त के सहायक पुलिस अधीक्षक आईपीएस मनीष शर्मा ने तीन आरोपियों भरत कुमार, मुकेश बेनिवाल एवं विनोद को रॉयल चौलेंजर्स बैंगलोर तथा लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के बीच चल रहे आईपीएल मैच पर साकेत नगर क्षेत्र से प्रतिबंधित वेबसाइट लॉट्स 365 के जरिए सट्टा खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया।

पुलिस ने इनके पास से 11 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन, दो एचपी आई 5 के लैपटॉप, वाईफाई, डोंगल एवं इयरफोन के अलावा चार्जर एवं ब्लूटूथ जब्त किए गए। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

धार में ट्रक ने सड़क पर गेंहू समेट रहे 4 लोगों को कुचला, चारों की मौत

धार। मध्यप्रदेश के धार जिले के सरदारपुर थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने सड़क पर गिरे गेंहू को समेट रहे चार लोगों को कुचल दिया, जिससे दो लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई और दो अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दमतोड़ दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सरदारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भेरू चौकी उंडेल फाटा के समीप सोमवार रात एक ट्रक ने चार लोगों को कुचल दिया, जिससे दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतकों में मुन्नालाल (47), लवकुश (28), नवदीप (29) और अर्जुन (26) शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि मुन्नालाल अपने एक साथी अर्जुन के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली में गेंहू बेचने राजगढ़ मंडी जा रहा था। इसी दौरान उसके ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे का फाटक खुल गया और गेंहू सड़क पर गिर गया, जिसे चार लोग समेट रहे थे, तभी इंदौर से अहमदाबाद की ओर जा रहे एक ट्रक ने अंधेरा होने के चलते कुचल दिया। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है।