Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 274 -
होम ब्लॉग पेज 274

नाबालिग छात्रा का यौन शोषण करने वाले टीचर को 20 साल की सजा

बालासोर। ओडिशा की एक विशेष अदालत ने मंगलवार को एक ट्यूटर को छात्रा का यौन शोषण करने के मामले में दोषी करार देते हुए उसे 20 साल के कठोर कारावास (आरआई) और 6,000 रुपये का जुर्माना लगाया है।

पॉक्सो अदालत के विशेष न्यायाधीश रंजन कुमार सुतार ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद दोषी शिक्षक को 20 साल की कठोर सजा सुनाई। न्यायाधीश ने यह भी आदेश दिया कि जुर्माने की अदायगी नहीं करने पर दोषी को और दो साल कैद की सजा भुगतनी होगी।

पीड़िता की मां की ओर से 16 नवंबर, 2019 को पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद चांदीपुर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत राणासाही गांव के सरोज कुमार दास के रूप में पहचाने गए दोषी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

अपनी प्राथमिकी में महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी शिक्षक ने उसकी (शिकायतकर्ता की) जानकारी के बिना उसे पढ़ाते हुए उसकी बेटी का बार-बार यौन उत्पीड़न किया। शिक्षक पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (3), 354 (बी), 506 और पॉक्सो अधिनियम की धारा छह के तहत मामला दर्ज किया गया था।

अदालत ने 11 गवाहों और प्रमाण के रूप में 24 साक्ष्यों जांच-पड़ताल भी की गई। विशेष लोक अभियोजक प्रणव पांडा ने कहा कि अदालत ने सजा और जुर्माना सुनाते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को पीड़िता को चार लाख रुपए सहायता राशि के रूप में देने का भी निर्देश दिया।

जीप मेरिडियन के दो स्पेशल एडिशन लॉन्च, शुरूआती कीमत 32.95 लाख

नई दिल्ली। जीप इंडिया ने अपनी प्रीमियम एसयूवी ब्रांड जीप मेरिडियन के दो लिमिटेड स्पेशल एडिशन जीप मेरिडियन एक्स और जीप मेरिडियन अपलैंड लाँच करने की घोषणा की है जिसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 32.95 लाख रुपए है।

कंपनी ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि स्पेशल एडिशन नई स्टाइलिंग और एक्सेसरी पैक के साथ जीप ब्रांड की प्रसिद्ध 4गुना4 क्षमता देता हैं जो जीप मेरिडियन की स्टाइल को और निखारता है। स्पेशल एडिशन दो अतिरिक्त रंगों सिल्वर मून और गैलेक्सी ब्लू में भी उपलब्ध है। स्पेशल एडिशन विशिष्ट रूप देने के साथ ग्राहकों को उनकी शैली और व्यक्तित्व के आधार पर एक वैरिएंट का चयन करने का विकल्प प्रदान करेगा।

‘अर्बन फोकस्ड’ जीप मेरिडियन एक्स को उन ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है जो परिष्कृतता और भव्यता की ख़ोज कर रहे हैं और एक प्रीमियम अर्बन ड्राइव अनुभव की उम्मीद करते हैं। यह एडिशन एसयूवी के अपमार्केट फील को बढ़ाते हुए अधिक प्रीमियम और परिष्कृत अनुभव प्रदान करेगा।

जीप मेरिडियन एक्स स्टाइलिश बॉडी कलर लोअर, ग्रे रूफ और ग्रे पॉकेट के साथ अलॉय व्हील देता है। इसके अलावा, यह साइड मोल्डिंग, पडल लैंप्स जैसे बाहरी मॉडिफिकेशन और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे इंटीरियर मॉडिफिकेशन देता है। इसके अलावा, दोनों वेरिएंट के खरीदारों को बिक्री मूल्य के 50 प्रतिशत पर रियर एंटरटेनमेंट पैकेज की पेशकश की जाएगी।

‘एडवेंचर ओरिएंटेड जीप मेरिडियन अपलैंड’ ऐसे लोगों के लिए है जो ‘कहीं पर भी जाना, कुछ भी करना’ चाहते हैं। यह उन लोगों के लिए है जो अलग-अलग इलाकों में ड्राइव करना चाहते हैं और अपने जुनून को फॉलो करते हुए रोमांचकारी अनुभव लेते हैं। इसमें स्प्लैश गार्ड्स, बूट ऑर्गनाइज़र, प्रीमियम फुटस्टेप्स, सनशेड्स, स्पेशल केबिन, कार्गो मैट्स और टायर इन्फ्लेटर के अलावा हुड डेकल और रूफ कैरियर जैसे बाहरी मॉडिफिकेशन शामिल हैं।

यह एसयूवी 10.8 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और 198 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड तक जा सकती है। जीप मेरिडियन स्पेशल एडिशन की डिलीवरी अप्रैल 2023 के दूसरे पखवाड़े से शुरू की जाएगी।

चूहे की हत्या के आरोपी को हो सकती है 5 साल तक की सजा

बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं में चूहे की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 30 पन्ने का आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल कर दिया है। आरोपी को पांच साल तक की सजा हो सकती है।

मामला बदायूं की सदर कोतवाली का है। यहां के मोहल्ला पनवाड़ी चौक निवासी पेशे से कुम्हार मनोज कुमार ने 25 नवंबर को एक चूहे को रस्सी द्वारा पत्थर से बांधकर नालें में डाल रहा था, उसी समय उधर से गुजर रहे पशु प्रेमी एवं पीएफए के जिला अध्यक्ष विकेंद्र शर्मा ने नाले में कूदकर बमुश्किल चूहे को बाहर निकाला मगर कुछ समय बाद भी चूहे की मौत हो गई।

इसके बाद विजेंद्र शर्मा सदर कोतवाली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी जिस पर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। एफआईआर के शव का पोस्टमार्टम कराने की बात आई तो जिला पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा बदायूं में चूहे के शव का पोस्टमार्टम की सुविधा ना होने का हवाला देते हुए पोस्टमार्टम करने में असमर्थता जताई और चूहे के शव को बरेली के आईवीआरआई सेंटर ले जाने को कहा गया जहां चूहे का पोस्टमार्टम किया गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि चूहे का लीवर और फेफड़े पहले से खराब थे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चूहे की मौत नाली के पानी में डूबने से नहीं हुई है बल्कि उसकी मौत दम घुटने की वजह से हुई है।

मामले में पुलिस ने आरोपी को पहले गिरफ्तार किया फिर छोड दिया। आरोपी मनोज ने पांच दिन बाद अदालत पहुंचकर कहा कि वह समर्पण करने आया है। अदालत ने मनोज को कुछ देर कस्टडी में रखने बाद अग्रिम जमानत भी दे दी थी।

वन विभाग के डीएफओ अशोक कुमार सिंह का कहना है कि चूहे को वन विभाग अधिनियम में धारा 5 के तहत वार्मिंग श्रेणी में रखा गया है और इसको मारने पर कोई अपराध नहीं बनता है लेकिन पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है इसलिए इसको गलत भी नहीं ठहराया जा सकता।

इन सब तर्क वितर्क के बीच पुलिस ने मनोज को आरोपी मानते हुए कुछ दिन पूर्व 30 पन्नों का आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल कर दिया है। सीओ सिटी आलोक मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने विवेचना के दौरान आरोप पत्र में एक एक कड़ी को जोड़ा है।

आरोप पत्र में लिखा है कि मनोज धारा 11(पशुक्रूरता निवारण अधिनियम) और धारा 29 (पशु हत्या या अपाहिज करना) में आरोपित पाया गया है। वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव कुमार शर्मा के अनुसार पशु क्रूरता अधिनियम के मामले में 10 रूपये से लेकर दो हजार रूपए तक जुर्माना और तीन साल की सजा का प्रावधान है।

धारा 429 के अंतर्गत पांच साल की सजा और जुर्माना दोनों का प्रावधान है। चूंकि देश मे ऐसा मामला इससे पहले प्रकाश में नहीं आया है। पशुक्रूरता के मामले तो दर्ज होते है लेकिन चूहे से सम्बंधित केस और पोस्टमार्टम पहले प्रकाश में नहीं आया है। ऐसे में कोर्ट मनोज को कितनी सजा और जुर्माना डालेगी ये भी एक मिसाल बनेगी।

अजमेर : ज्योतिबा फुले जयंती पर ऐतिहासिक वाहन रैली, दीपदान और आतिशबाजी


अजमेर।
सामाजिक क्रांति के अग्रदूत एवं समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की 196वीं जयंती पर मंगलवार को माली समाज ने ऐतिहासिक वाहन रैली निकाली। दीपदान और आतिशबाजी के दौरान हजारों की संख्या में जुटे लोगों से ज्योतिबा फुले सर्किल अट गया।

अजमेर स्थित माली सैनी समाज की ओर से शहर में ज्योतिबा फुले स्मारक पर पुष्पांजलि के बाद अपराहन में विशाल वाहन रैली निकाली गई। वाहन रैली में हुजूम उमड पडा। गुलाबबाडी के राधारानी गार्डन से आरंभ हुई रैली शहर के मुख्य मार्गों मेयो लिंक रोड, 9 नंबर पेट्रोल पंप, नगरा, अलवर गेट, मार्टिंडल ब्रिज, जीसीए चौराहा, केसरगंज, मदार गेट, नया बाजार, आगरा गेट, बस स्टेंड चौराहा होती हुई देर शाम ज्योतिबा फुले सर्किल पहुंची।

रैली का मार्ग में 50 से अधिक स्थानों पर सैकडों किलों पुष्पों की वर्षा, शीतल पेय, स्वागत सत्कार किया गया। ढोल ताशों और डीजे पर गूंजते संगीत के साथ निकली विशाल वाहन रैली में केसरिया और गुलाबी साफा बांधे माली सैनी समाज के 1500 से अधिक युवा, बुजूर्ग और मातृशक्ति दुपहिया और कारों में सवार रहे। आकर्षक झांकियां रैली में आकर्षण का केन्द्र रहीं। ज्योतिबा फुले का कट आउट लगी झांकी को खूब सराहा गया। एक बग्गी में समाज के भामाशाह त्रिलोकचंद इंदौरा तथा पूनमचंद मारोठिया सवार रहे। वाहन रैली के दौरान जोश से भरे युवा ज्योतिबा फुले अमर रहे, माली समाज जिंदाबाद जैसे नारे लगाते चल रहे थे।

स्वास्तिक पेट्रोल पंप जयपुर रोड पर डीलर राजेश अंबानी तथा गणतांत्रिक समाज संगठन की प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट बबिता टांक ने वाहन रैली के स्वागत में पलक पांवडे बिछा दिए। उंचाई पर बनाए गए स्टेज से पुष्वर्षा की गई। इस दौरान शीतल पेय का वितरण किया गया।


ज्योतिबा फुले स्मारक पर दीपदान और आतिशबाजी

वाहन रैली समापन के बाद रंग बिरंगी रोशनी से सजाए गए ज्योतिबा फुले स्मारक पर माली सैनी समाज का हुजूम उमड पडा। दीपदान के बाद सभी ने मामूहिक रूप से महाआरती में भाग लिया। इसके बाद आतिशबाजी से आकाश सतरंगी रोशनी से नहा उठा। करीब 30 मिनट हुई आतिशिबाजी को सभी एकटक निहारते रहे। ज्योतिबा फुले जयंती से जुडे समस्त कार्यकमों में सहयोगी समाज की संस्थाओं के पदाधिकारियों और भामाशाहों के सम्मान किया गया।

अजमेर में महात्मा ज्योतिबा फुले की 196वीं जयंती पर पुष्पांजलि को उमडे लोग

IPL 2023 : धीमी ओवर गति के लिए डु प्लेसिस पर लगा जुर्माना

बेंगलूरु। लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में धीमी ओवर गति बनाये रखने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।

आईपीएल की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर सोमवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलूरु में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के 15वें मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है।

विज्ञप्ति में कहा गया कि चूंकि आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह इस सीजन में न्यूनतम ओवर-रेट से संबंधित टीम का पहला अपराध है, कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।

सुपरजायंट्स ने सोमवार को खेले गए मुकाबले में आरसीबी पर एक विकेट की जीत दर्ज की। सुपरजायंट्स के 11वें नंबर के बल्लेबाज आवेश खान ने उत्साह में जीत का जश्न मनाते हुए अपना हेलमेट ज़मीन पर दे मारा, जिसके लिए मैच रेफरी ने उन्हें भी फटकार लगाई। आवेश के ऊपर हालांकि कोई आर्थिक जुर्माना नहीं लगाया गया।

लखनऊ सुपरजायंट्स के आवेश खान को आचार संहिता के उल्लंघन के लिये फटकार लगाई गई है। आवेश ने आईपीएल की आचार संहिता के स्तर-1 के अपराध 2.2 और सजा को स्वीकार किया। आचार संहिता के स्तर-1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है।

ट्रेफिक रूल्स की पालना नहीं करने वाले पुलिसकर्मियों को भरना होगा दोगुना जुर्माना

0

जयपुर। राजस्थान में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर अब पुलिसकर्मियों को सामान्य से दोगुना जुर्माना भरना होगा साथ ही इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यातायात) वीके सिंह प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं और अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस कार्मिको को सामान्य से दोगुना जुर्माना भरना होगा।

सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मियों द्वारा हेलमेट का प्रयोग नहीं करने व दुपहिया पर दो से अधिक सवारी बैठाने, चौपहिया वाहन चलाते हुए सीट बेल्ट नहीं लगाने, रेड लाइट जम्प करने, शराब पीकर वाहन चलाने और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों से मोटर वाहन अधिनियम के तहत निर्धारित जुर्माने से दोगुना जुर्माना वसूलने के साथ ही विभागीय कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।

RSS ‘पथ संचलन’ को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी, तमिलनाडु सरकार की याचिका खारिज

नई दिल्ली। सुुप्रीमकोर्ट ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को तमिलनाडु में राज्यव्यापी ‘पथ संचलन’ (रूट मार्च) करने की मद्रास हाईकोर्ट की अनुमति को चुनौती देने वाली राज्य सरकार की याचिका मंगलवार को खारिज कर दी।

न्यायमूर्ति वी रामासुब्रमण्यम और न्यायमूर्ति पंकज मिथल की पीठ ने राज्य सरकार की याचिका खारिज कर दी और आरएसएस को तमिलनाडु में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यव्यापी ‘पथ संचलन’ (रूट मार्च) अनुमति का फैसला सुनाया। तमिलनाडु सरकार ने उच्च न्यायालय के 10 फरवरी 2023 के फैसले को चुनौती दी थी, जिसमें ‘पथ संचलन’ की इजाजत दी गई थी।

आरएसएस ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ और ‘गांधी जयंती’ के मद्देनजर राज्य में ‘पथ संचलन’ करने की अनुमति अक्टूबर 2022 में तमिलनाडु सरकार से मांगी थी। राज्य सरकार ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए अनुमति देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद आरएसएस ने पथ संचलन की इजाजत के लिए उच्च न्यायालय के समक्ष याचिका दायर की थी।

शीर्ष अदालत ने पिछली सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की उस दलील के बाद सुनवाई स्थगित कर दी थी, जिसमें कहा गया था कि वह आरएसएस से बातचीत कर ‘पथ संचलन’ विवाद का हल निकालने का प्रयास करेगी। सरकार ने अदालत को बताया था कि वह प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए उपयुक्त मार्गों को तलाशने के वास्ते आयोजक आरएसएस से बातचीत करेगी। पीठ ने तीन मार्च को राज्य सरकार की इस दलील के बाद ‘पथ संचलन’ के प्रस्तावित मार्गों पर 17 मार्च तक आरएसएस के साथ बातचीत करने की अनुमति दी थी।

पीठ के समक्ष सरकार का पक्ष रखते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने कहा था कि राज्य सरकार ने आरएसएस के ‘पथ संचलन’ का विरोध नहीं किया, बल्कि कानून व्यवस्था के मद्देनजर संवेदनशील मार्गों का मुद्दा उठाया था। पीठ के समक्ष दलील देते हुए रोहतगी ने कहा था कि राज्य सरकार प्रतिबंधित संगठन पीएफआई की गतिविधियों और बम विस्फोटों से प्रभावित छह जिलों में राज्यव्यापी ‘पथ संचलन’ को प्रतिबंधित करना चाहती है।

वरिष्ठ अधिवक्ता रोहतगी कहा था कि उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने हमारी (राज्य सरकार की) दलीलों पर सहमति जताई, लेकिन खंडपीठ ने अवमानना ​​याचिका पर सुनवाई करते हुए इसे (पथ संचलन काे) अनुमति दे दी थी।

शीर्ष अदालत के समक्ष वकील जोसेफ अरस्तू के माध्यम से दायर अपनी अपील में तमिलनाडु सरकार ने तर्क दिया था कि इस तरह के ‘पथ संचलन’ की अनुमति देने से राज्य में कानून-व्यवस्था समेत अन्य समस्याएं पैदा हो सकती हैं। याचिका में कहा गया है कि मार्च के खिलाफ राज्य का निर्णय सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए संविधान के अनुच्छेद 19 (2) के तहत मौलिक अधिकारों पर उचित प्रतिबंधों के तहत था। राज्य सरकार ने अपनी याचिका में सितंबर 2022 में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर प्रतिबंध के मद्देनजर सार्वजनिक शांति भंग की आशंका से संबंधित रिपोर्टों का भी हवाला दिया था ।

मद्रास उच्च न्यायालय के एकल पीठ के फैसले को आरएसएस ने दो सदस्यीय पीठ के समक्ष चुनौती दी थी। न्यायमूर्ति आर महादेवन और न्यायमूर्ति मोहम्मद शफीक की पीठ ने फरवरी में अपने आदेश में आरएसएस की याचिका को स्वीकार कर लिया था और उसे पथ संचलन की अनुमति दी थी। हाईकोर्ट की दो सदस्यीय पीठ ने यह भी कहा था कि राज्य को नागरिकों के भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार को बनाए रखना चाहिए।

सबगुरु राशिफल : 11 अप्रेल मंगलवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। बैसाख मास, कृष्ण पक्ष, पंचमी तिथि, वार मंगलवार, सम्वत 2080, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 07.18 बजे से षष्ठी तिथि प्रारम्भ।

मेष राशि:- आज का दिन आपके लिए अच्छा है। आज आप प्रफुल्लितता का अनुभव करेंगे। नए कार्य का आरंभ भी आज कर सकते हैं। मित्रों और स्नेहीजनों से भेंट होने से आनंद हो सकता है। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें। मित्रों से सहयोग मिलेगा। कार्य में मिली सफलता के कारण आपके उत्साह में वृद्धि होगी। प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त करेंगे। सम्बंधों में भावनात्मकता अधिक रहेगी। समाज में मान-सम्मान मिलेगा।

वृष राशि:- आपको आज संभलकर चलने की आवश्यकता है। खासकर भावना और संवेदनशीलता में बहकर स्त्रीवर्ग से सम्बंध बनाने से आपको बचना होगा। पानी तथा प्रवाही पदार्थों से घात है, इसलिए उनसे भी दूर रहिएगा। किसी व्याधि के कारण मन दुविधा में रहने से निर्णय लेने में बाधा आ सकती है। अधिक विचारों के कारण हो रही मानसिक थकान से नींद न आए, ऐसा भी हो सकता है और इसका स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर भी पड़ सकता है। कौटुंबिक संपत्ति की चर्चा या वाद-विवाद से दूर रहिएगा।

मिथुन राशि:- आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। आपका आज का दिन परोपकार और सद्भावनाओं में बीतेगा। सेवा-पुण्य का कार्य भी हो सकता है। मानसिक रूप से कार्यभार अधिक रहेगा, लेकिन मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा। इस कारण सभी कार्य सफलता से कर सकेंगे। सत्कार्य करने के फलस्वरूप शारीरिक और मानसिक रूप से स्फूर्ति का अनुभव करेंगे। आर्थिक लाभ होने की संभावना है।

कर्क राशि:- आपके लिए आज का दिन बहुत शुभ है। आज आपको वाद-विवाद में अच्छी सफलता मिलेगी। आपकी वाणी किसी को मोहित करेगी और वह आप के लिए लाभदायी रहेगा। इससे नए सम्बंधों में सद्भाव बढ़ने की भी संभावना है। विद्यार्थियों को पढ़ने-लिखने में अभिरुचि बढ़ने से उनके लिए आज अच्छा दिन है। परिश्रम की अपेक्षा कम प्राप्ति होने पर भी अपने कार्य में आप अग्रसर हो सकेंगे। आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है।

सिंह राशि:- आपके लिए आज का दिन बहुत शुभ है। आज आर्थिक लाभ होने के संकेत मिल रहे हैं। परिवारजनों के साथ आप अच्छी तरह से समय बिता सकेंगे। उनका सहयोग भी अच्छा मिल सकता है। आर्थिक क्षेत्र में आय की अपेक्षा व्यय ही अधिक होगा। फिर भी वाणी द्वारा आप सबके मन को जीत सकेंगे। कार्य का व्यवस्थित आयोजन करने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है। अत: सतर्क रहें।

कन्या राशि:- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आप वाक्चातुर्य से मीठे सम्बंध बना सकेंगे, जो कि भविष्य में आपके लिए लाभदायी सिद्ध होंगे। वैचारिक रूप से समृद्धि बढ़ेगी। शरीर, स्वास्थ और मन प्रसन्न रहेगा। पारिवारिक जीवन में उल्लासमय वातावरण रहेगा। शुभ समाचार मिलने के कारण मन प्रफुल्लित रहेगा। कार्य स्थल पर खुशी का अनुभव होगा। मित्रों से सहयोग मिल सकता है।

तुला राशि:- आपके लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कुछ कार्यों में सफलता मिलेगी, लेकिन उन्हें सावधानी पूर्वक शुरू करने की आवश्यकता है। आज आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। मानसिक रूप से भी आप अस्वस्थता का अनुभव करेंगे। आपकी वाणी और वर्तन से किसी को भ्रांति न हो उसकी सावधानी रखिएगा। अपने क्रोध पर संयम रखिएगा। आपकी आय की अपेक्षा व्यय अधिक होने की संभावना है।

वृश्चिक राशि:- आपके लिए आज का दिन शुभ है। आर्थिक लाभ के संयोग बन रहे हैं। मित्रों के साथ भेंट होगी तथा उनके साथ घूमने-फिरने, आनंद-प्रमोद करने में खर्च होगा। नौकरी या व्यावसायिक क्षेत्र में आपकी आय बढ़ेगी। उच्च अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। साथियों से भरपूर सहयोग मिलेगा। दांपत्य जीवन में वातावरण आनंदमय रहेगा। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है।

धनु राशि:- आज का दिन आपके लिए प्रतिकूल रहेगा। आपको आज निषेधात्मक कार्यों और नकारात्मक विचारों से दूर रहना होगा। अन्यथा मुसीबत में पड़ सकते हैं। झगड़े-विवाद से बचें, क्रोध और वाणी पर संयम रखें। पारिवारिक वातावरण कलुषित रहेगा। आर्थिक तंगी का अनुभव होगा। अत्यधिक मनोमंथन करने से मानसिक थकान अनुभव करेंगे । ईश्वर का स्मरण और आध्यात्मिकता आपके मानसिक बोझ को हल्का करेंगे।

मकर राशि:- दैनिक कार्यों से बाहर निकलकर आज आप कुछ रचनात्मक करेंगे। पड़ोसी की मदद लेनी पड़ सकती है। रुका हुआ प्राप्त करने के लिए अभी और इंतजार करना होगा। कलाकार एवं कारीगरों को अपनी कला प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। व्यवसाय में भागीदारी के लिए शुभ समय है। वैवाहिक जीवन में अधिक निकटता स्थापित की जा सकती है। सार्वजनिक जीवन में मान-सम्मान मिलेगा।

कुंभ राशि:- आपका आज का दिन बहुत अच्छे से बीतेगा। आज आपकी यश, कीर्ति और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में उच्च पदाधिकारी खुश रहने से पदोन्नति की संभावना बढ़ेगी। स्वास्थ्य बना रहेगा। परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा। पिता तथा सरकार की तरफ से लाभ मिलेगा। आर्थिक योजना अच्छी तरह पूरी कर सकेंगे। व्यापार-धंधे के नए अवसर मिलेंगे। अन्य लोगों की सहायता करने का प्रयत्न करेंगे। दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी।

मीन राशि:- आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। बौद्धिक कार्य या साहित्य लेखन जैसी प्रवृत्तियों के लिए आज अनुकूल दिन है। आपके व्यवसाय में नई विचारधारा आपके कार्यों को नया स्वरूप देंगे। व्यवसाय के क्षेत्र में प्रतिकूल वातावरण आपके मन को अस्वस्थ करेंगे। शारीरिक थकान महसूस होगी। संतान की समस्या आपको परेशान करेगी। गलत रूप से धन खर्च होगा। प्रतिस्पर्धियों के साथ वाद-विवाद टालें।

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने शुरु किया अनशन

जयपुर। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार के समय भ्रष्टाचार के मामलों की जांच की मांग को लेकर आज यहां अनशन पर बैठ गए।

पायलट ने शहीद स्मारक पर पूर्वाह्न ग्यारह बजे अपना एकदिवसीय अनशन शुरू किया। इस अवसर पर श्री पायलट के कई समर्थक मौजूद है। अनशन स्थल पर पोस्टर पर महात्मा गांधी की फोटो एवं वसुंधरा सरकार में हुए भ्रष्टाचार के विरुद्ध अनशन लिखा हुआ है।

उल्लेखनीय है कि पायलट ने वसुंधरा राजे सरकार के समय भ्रष्टाचार के मामलों की जांच की मांग को लेकर शहीद स्मारक पर अनशन पर बैठेने की रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में घोषणा की और कहा था कि उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दो बार पत्र लिखकर इस मामले की जांच कराने का आग्रह किया था लेकिन सरकार के साढ़े चार साल बीत जाने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया गया, ऐसे में उन्हें अनशन करने का निर्णय लेना पड़ रहा है।

अजमेर में महात्मा ज्योतिबा फुले की 196वीं जयंती पर पुष्पांजलि को उमडे लोग


अजमेर/जयपुर। सामाजिक क्रांति के अग्रदूत एवं समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की 196वीं जयंती पर मंगलवार को धूमधाम से मनाई गई। पूर्वाहन ज्योतिबा फुले सर्किल पर पुष्पांजलि करने वालों का तांता लग गया। माली, सैनी समाज के अतिरिक्त विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने उपस्थिति दर्ज कराई और महात्मा ज्योतिबा फुले को याद किया। गगनभेदी नारे लगाते हुए जयघोष किया।

इस मौके पर ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय जागृति मंच की ओर से ज्योतिबा फुले स्मारक की फूलों से शानदार सजावट की गई। ढोल ताशों की गूंज के साथ समाज के लोग जमकर नाचे। रह रहकर ज्योतिबा फुले अमर रहे के नारे गूंजते रहे। राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ भी जयपुर से अजमेर में महात्मा ज्योतिबा फूले सर्किल पहुंचे और पुष्पांजलि कार्यक्रम में भाग लिया। विधायक अनिता भदेल, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, नीरज जैन, महेन्द्र तंवर, पार्षद बीना टांक, सुनीता चौहान समेत अनेक जनप्रतिनिधियों ने पुष्पांजलि अर्पित की।

आरटीडीसी चैयरमेन राठौड ने इस अवसर पर कहा कि महात्मा ज्योतिबा फूले के जीवन से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। वे महान क्रांतिकारी के साथ साथ समाज सुधारक, प्रबुद्ध विचारक तथा नारी शिक्षा एवं सामाजिक सदभाव के लिए सदैव जाने जाएंगे। उन्होंने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले व सावित्रीबाई फुले दोनों का जीवन समाज के लिए प्रेरणादायक है।

ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय जागृति मंच के अध्यक्ष पूनमचंद मारोठिया तथा पुष्कर गनाहेड़ा स्थित महात्मा ज्योतिबा फूले-सावित्रीबाई फुले सर्किल विकास समिति के ताराचंद गहलोत, राजस्थान गणतांत्रिक समाज संगठन की महिला प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट बबिता टांक, सुमन भाटी, सबगुरु न्यूज के संपादक विजय मौर्य, माली सैनी संस्थान के राजेश भाटी, स्वास्तिक मोटर्स पेट्रोल पंप के डीलर राजेश अंबानी, मोतीनाथ योगी, बालाजी सेवा संस्थान के गणेश टांक, शारदा मालाकार, सुनील भाटी, नेमीचंद सैनी,उर्मिला मारोठिया ने भी अपनी व समाज की ओर से महात्मा फुले को श्रद्धांजलि प्रेषित की है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ज्योतिबा फुले को याद किया

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि महात्मा ज्योतिबा फूले के सामाजिक समानता, सुधारवादी आंदोलन एवं कुप्रथाओं के निर्मूलन के संघर्षो का समाज कृतज्ञ है। गहलोत ने उनकी जयंती पर आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि आज उनके स्मरण एवं सम्मान में प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर महात्मा फूले के पदचिह्नों में चलने के संकल्प को मजबूती दी है। उन्होंने कहा कि तमाम जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्धजनों की मांग को ध्यान में रखते हुए 11 अप्रैल को महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्णय किया है।

विशाल वाहन रैली और आतिशबाजी होगी आकर्षण का केन्द्र

अजमेर स्थित माली सैनी समाज की ओर से शहर में दिनभर चलने वाले कार्यक्रमों की श्रंखला में श्रद्धांजलि कार्यक्रमों के अलावा आज शाम को एक विशाल वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें 1500 दुपहिया वाहन शामिल होंगे।

वाहन रैली के संयोजक दिलावर चौहान ने बताया कि राजस्थान के शौर्य के प्रतीक केसरिया एवं गुलाबी साफे पहनकर अलग से छटा बिखेरेंगे। इस रैली में विशेष तौर पर दिल्ली के ढोल ताशे व आकर्षक झांकियां भी होगी। शाम को ज्योतिबा फुले सर्किल पर भव्य आतिशबाजी होगी।