Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 275 -
होम ब्लॉग पेज 275

पाली के बांगड़ अस्पताल में अब मिल सकेगी अत्याधुनिक सुविधाएं

0

तखतगढ़(पाली)। जिला मुख्यालय बांगड़ अस्पताल में अब मरीजों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी पाली शाखा की प्रेरणा व भामाशाहों के सहयोग से अस्पताल परिसर में थैलेसीमिया वार्ड एवं 20 लाख लागत से 2 ऑपरेशन थिएटर कक्ष तैयार किए गए। इस अवसर पर 20 लाख लागत की मैमोग्राफी जांच मशीन स्थापित की गई एवं 6 लाख लागत से टीएमटी व इको रूम निर्मित किया गया।

कलेक्टर व भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के पदेन अध्यक्ष नमित मेहता ने सोमवार को विधिवत रूप से इन सभी चिकित्सा सुविधाओं का शुभारंभ किया। इस मौके पर कलेक्टर ने कहा कि विगत कुछ वर्षों से मेडिकल सुविधाओं का विस्तार हुआ है इन्हीं के साथ भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी व भामाशाहों के सहयोग से विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं के शुभारंभ से बांगड़ अस्पताल में मरीजों को अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी।

कलेक्टर मेहता ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी देते हुए पाली जिले से अभी तक इस योजना से जुड़ने से शेष रहे परिवारों को शत प्रतिशत रूप से जोड़े जाने की अपील की। इस अवसर पर विधायक ज्ञानचंद पारख ने भी चिकित्सा विभाग से जुड़े विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखी। कार्यक्रम में भामाशाह का अभिनंदन पत्र देकर सम्मान किया गया।

इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल दीपक वर्मा, बांगड़ अस्पताल के सुप्रिडेंट्स पीसी व्यास, अतिरिक्त सुप्रिडेंट आरके विश्नोई, भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के सभापति जगदीश गोयल, सचिव जिनेंद्र जैन, भामाशाह शिवराज बोहरा व केएम शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व मेडिकल स्टाफ मौजूद रहे।

राजस्थान में बढते अपराध को लेकर अजमेर भाजपा महिला मोर्चा का प्रदर्शन

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर आज राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर सरकार को बर्खास्त करने की मांग की।

महिला मोर्चा की अध्यक्ष भारती श्रीवास्तव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाएं बैनर, झंडे, पोस्टर एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। भारती श्रीवास्तव ने कहा कि राजस्थान में जब से यह सरकार बनी है तब से दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं और अपराधियों में भय समाप्त हो चुका है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गहलोत सरकार अपराधों को रोकने में पूरी तरह असफल रही है और केवल अपने राजनीतिक स्वार्थों को पूरा कर रही है। बाड़मेर के बालोतरा में दलित विवाहिता को जलाकर मार डालना ताजा बड़ा एवं गंभीर मामला है। उन्होंने जिला प्रशासन को राज्यपाल कलराज मिश्र के नाम ज्ञापन देकर सरकार को बर्खास्त करने की मांग की।

आप को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा, केजरीवाल ने बताया इसे चमत्कार

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने आप को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने पर कहा कि इतने कम समय में राष्ट्रीय पार्टी बनना किसी चमत्कार से कम नहीं है।

केजरीवाल ने ट्वीट के जरिये कहा कि इतने कम समय में राष्ट्रीय पार्टी? ये किसी चमत्कार से कम नहीं। सबको बहुत बहुत बधाई। देश के करोड़ों लोगों ने हमें यहां तक पहुंचाया। लोगों को हमसे बहुत उम्मीद है। आज लोगों ने हमें ये बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी दी है। हे प्रभु, हमें आशीर्वाद दो कि हम ये ज़िम्मेदारी अच्छे से पूरी करें।

इससे पूर्व चुनाव आयोग ने कहा कि ‘आप’ को चार राज्यों दिल्ली, गोवा, पंजाब और गुजरात में उसके चुनावी प्रदर्शन के आधार पर एक राष्ट्रीय पार्टी के रूप में नामित किया गया है।

चुनाव आयोग ने शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और ममता बनर्जी की तृणमूल को एक बड़ा झटका देते हुए इनका दर्जा घटाकर क्षेत्रीय पार्टियों का कर दिया है। भाकपा को भी क्षेत्रीय दल का दर्जा दिया गया।

नियमों के अनुसार एक राजनीतिक दल को एक राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता प्राप्त करने के लिए उसे चार या अधिक राज्यों में एक मान्यता प्राप्त राज्य पार्टी होना चाहिए (या) लोकसभा में 2 प्रतिशत सीटें होनी चाहिए।

गहलोत सरकार बहन-बेटियों की नहीं कर सकी रक्षा : सीपी जोशी

राजसमन्द। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टीप्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने गहलोत सरकार पर प्रदेश में बहन- बेटियों की रक्षा नहीं कर सकने का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि भाजपा का शासन आने पर अपराधियों को ढूंढ-ढूंढ कर सजा दिलाने का काम भाजपा की सरकार करेगी।

जोशी ने सोमवार को राजसमन्द में जनआक्रोश महाघेराव के दौरान अपने सम्बोधन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार के खिलाफ जनाक्रोश है भाजपा जनता की समस्याओं को सुनने व जानने के लिए प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा में जन आक्रोश यात्रा और सम्मेलन किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता को जब तक न्याय नहीं मिलेगा भाजपा चैन से सोयेंगी नहीं और राजस्थान सरकार को भी नहीं सोने देंगे।

उन्होंने कहा कि पन्ना और पद्मावती का गौरवशाली इतिहास वाले राजस्थान में आज अखबार और टीवी पर बालिका एवं महिला के साथ दुराचार, पति के सामने दुष्कर्म एवं अस्पताल में बलात्कार की घटनाएँ देखनों को मिलती है और ना ही घर में और न ही बाहर सुरक्षित है। महिलाओं में अत्याचार और दुराचार के प्रति आक्रोश है।

जोशी ने कहा कि 2008 में हुए जयपुर बम ब्लास्ट में 71 लोगों की जान गई, आंतकवादयों की रिहाई के लिए उच्चतम न्यायालय के वकील खड़े किए गए, क्या राजस्थान की सरकार इतनी नकारा है जिसने 71 लोगों की जान लेने वालों के खिलाफ सीनियर वकील खड़ा नहीं कर पाई।

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने की अजमेर दरगाह जियारत

अजमेर। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि आने वाले दिनों में होने वाले कर्नाटक चुनाव के बाद जो तसवीर सामने आएगी उसका सीधे एवं परोक्ष तौर पर राजस्थान, मध्यप्रदेश तथा लोकसभा चुनाव तक असर देखने को मिलेगा।

चौटाला आज राजस्थान के अजमेर में अपने परिवार के साथ ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में हाजिरी देने पहुंचे और जियारत के साथ तरक्की के लिए दुआ की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हरियाणा में तीन बार बेमौसम बरसात हुई है जिसके कारण किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है।

सरकार की ओर से सर्वे कार्य चल रहा है और किसानों के नुकसान की भरपाई सरकार करेगी। राजस्थान में गहलोत, पायलट के बीच चल रही खींचतान के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का अंतरंग मामला है।

केनो सलालम की राष्ट्रीय खिलाड़ी रही निशा मालाकार ने की सुसाइड

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर में केनो सलालम की राष्ट्रीय खिलाड़ी रही 22 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस अधीक्षक डीएस यादव ने आज पत्रकारों को बताया कि निशा मालाकार ने कल अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने आरंभिक जांच के मुताबिक बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते निशा ने उक्त कदम उठाया है।

मण्डलेश्वर के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनोहर गवली ने बताया कि कल निशा ने अपने महेतवाड़ा घर के कमरे में जाकर साड़ी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली थी। उसके शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।

केनो सलालम के पूर्व कोच विक्रम यादव ने बताया कि निशा ने 2018-19 में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित केनो सलालम प्रतियोगिता के सी वन श्रेणी में रजत पदक भी जीता था। उसका चयन राष्ट्रीय कैंप में भी हुआ था। उन्होंने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण बस इस खेल को जारी नहीं रख सकी थी।

अजमेर : महात्मा ज्योतिबा फुले व सावित्रीबाई फुले की मूर्ति की स्थापना

0

अजमेर। महान समाज हसुधारक व नारी शिक्षा के प्रणेता महात्मा ज्योतिबा फुले व उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले की मूर्ति ज्योतिबा फुले गार्डन में स्थापित की गई।

इससे पहले सोमवार को गढी मालियान से फुले दंपती की मूर्तियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा गढी मालियान के विभिन्न मार्गो से होती हुई ज्योतिबा फुले गार्डन पहुंची। शोभायात्रा में महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले अमर रहे के नारे गूंजते रहे। मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षाकर शोभायात्रा का शानदार स्वागत किया गया। कई जगह समाज बंधुओं ने आइसक्रीम और शीतलपेय उपलक्ष्ध कराया। ज्योतिबा फुले गार्डन में विधि विधान से फुले दंपती की मूर्ति स्थापना की गई।

इस अवसर पर नेमीचंद बबेरवाल, घीसू गढ़वाल, चेतन सैनी, छगनलाल जादम, भीमसिंह गहलोत, प्रदीप कचछावा, महेश चौहान, बालमुकुंद टांक, मूलचंद भाटी, रूपचंद सांखला, गोपी किशन जादम, विशन सांखला, चंद्रशेखर मौर्य, श्यामलाल तंवर, पूनमचंद चौहान, ओम ढलवाल, सुनीता चौहान, राजेंद्र बागड़ी, कन्हैया लाल सांखला, रवि गढ़वाल, किशन गढ़वाल, बाबूलाल सांखला, भोलू बबेरवाल आदि उपस्थित रहे।

अजमेर : नगरीय विकास कर जमा, तालेड़ा स्क्वायर सीज मुक्त

0

अजमेर। नगर निगम अजमेर ने तालेड़ा स्क्वायर प्रालि द्वारा बकाया नगरीय विकास कर की राशि जमा करवाए जाने के बाद सोमवार को सीज मुक्त कर दिया गया है।

रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) ने वर्ष 2015 में तालेड़ा स्क्वायर प्रालि को 15 वर्षों के लिए लीज पर भूमि उपलब्ध करवाई थी। आरएलडीए की लीज शर्तों के तहत पट्‌टाधारक को नगर पालिका कर सहित अन्य करों का भुगतान करना होगा। वहीं रेलवे के 21 मार्च 23 के पत्र के अनुसार निगम कर वसूली की कार्यवाही के लिए स्वतंत्र है।

इसी के तहत तालेड़ा स्क्वायर प्रालि पर नगरीय विकास कर के रूप में 13 लाख 41 हजार रूपए की देनदारी बकाया चल रही थी। नगर निगम अजमेर ने शुक्रवार (7 अप्रेल) को नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा (101, 102 तथा 103) के तहत प्रद्त शक्तियों का उपयोग करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करते हुए छठी एवं सातवीं मंजिल पर बने होटल के कमरें एवं छत पर जाने वाले रास्ते को आंशिक रूप से सीज कर दिया था।

संचालकों द्वारा बकाया नगरीय विकास कर जमा नहीं करवाने पर कुर्की की कार्यवाही अमल में लाई जाती, लेकिन तालेड़ा स्क्वायर प्रालि के संचालकों ने रविवार को नगरीय विकास कर की बकाया राशि 13 लाख 41 हजार रूपए का चैक रविवार को नगर निगम अजमेर में जमा करवा गया।

रविवार को ही रूफ टॉप रेस्टोरेंट संचालकों के अनुरोध एवं मानवीय आधार पर रविवार शाम को ही सीज मुक्त कर दिया गया था। सोमवार को निगम अधिकारियों ने होटल की छठी एवं सातवीं मंजिल को भी सीज मुक्त कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार (7 अप्रेल) को नगरीय विकास कर जमा नहीं करवाने पर नगर निगम द्वारा सीज की कार्यवाही गई थी। जिसके तहत तालेड़ा स्क्वायर प्रालि की छठी एवं सातवीं मंजिल के 17-17 कमरों को एवं छत पर जाने वाली सीढ़ियों को आंशिक रूप से सीज किया गया था।

छत पर जाने का रास्ता जहां पर रूफ टॉप पर एक रेस्टोरेंट भी था। मालूम हो कि रेलवे के 21 मार्च 2023 के पत्र के तहत निगम कर वसूली कार्यवाही के लिए स्वतंत्र है। इसी क्रम में संचालकों द्वारा बकाया नगरीय विकास कर जमा नहीं करवाने पर निगम अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की गई थी।

प्रधानमंत्री मोदी 12 अप्रैल को वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे

अजमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अप्रैल को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। उद्घाटन स्पेशल ट्रेन जयपुर से दिल्ली कैंट के बीच संचालित होगी। वंदे भारत एक्सप्रेस की नियमित सेवा 13 अप्रैल से शुरू होगी और जयपुर, अलवर और गुड़गांव में ठहराव के साथ अजमेर और दिल्ली कैंट के बीच संचालित होगी।

नई वंदे भारत एक्सप्रेस अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच की दूरी 5 घंटे 15 मिनट में तय करेगी। इसी रूट की मौजूदा सबसे तेज ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस अजमेर से दिल्ली कैंट तक 6 घंटे 15 मिनट का समय लेती है। नई वंदे भारत एक्सप्रेस इस रूट पर चलने वाली मौजूदा सबसे तेज ट्रेन की तुलना में 60 मिनट तेज होगी।

अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस हाई राइज ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) लाइन पर दुनिया की पहली सेमी हाई स्पीड पैसेंजर ट्रेन होगी। यह ट्रेन पुष्कर, अजमेर शरीफ दरगाह आदि सहित राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों की कनेक्टिविटी में सुधार करेगी। कनेक्टिविटी के विस्तार से क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

हनुमानगढ़ : अनियंत्रित ट्रेलर होटल में जा घुसा, दो युवकों की मौत

हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में नोहर-भादरा स्टेट हाईवे पर फेफना थाना अंतर्गत एक मोड़ पर आज एक ट्रक ट्रेलर होटल में जा घुसा जिसमें होटल पर चाय पी रहे दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव के कार्य किए। ट्रक ट्रेलर की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुए होटल में फंसे दोनों युवकों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया।

पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान दिलबाग खां (26) निवासी रामसरा, जिला हनुमानगढ़ और पवन सहारण (26) निवासी ख्योवाली ढाब, जिला फाजिल्का (पंजाब) के रूप में हुई है। दिलबाग खां लोडर टेंपो का चालक था, जबकि पवन सहारण इस मार्ग पर एक प्राइवेट रॉयल्टी संग्रहण कंपनी के लिए काम करता था।

पुलिस के मुताबिक खाली ट्रक ट्रेलर को चालक मनीराम गोदारा (29) निवासी चक एक एलकेडी थाना पूगल जिला बीकानेर,सिरसा (हरियाणा) की ओर से भादरा की ओर जा रहा था। फेफना से आगे भादरा की तरफ जाते रास्ते में एक खतरनाक मोड़ पर ही नींद की झपकी आने के कारण चालक ट्रेलर को मोड नहीं पाया।

ट्रक ट्रेलर सीधे सामने एक होटल में जा घुसा। टक्कर से होटल क्षति ग्रस्त हो गया, वही लोडर टैंपो साइड में खड़ा कर चाय पी रहा दिलबाग खां तथा रॉयल्टी ठेका वसूली का कर्मचारी पवन सहारण ट्रक ट्रेलर की चपेट में आ गए।

घटना में दिलबाग की मौके पर ही मौत हो गई। पवन को तत्काल नोहर के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। उसे हरियाणा के निकटवर्ती सिरसा के एक हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उसकी भी मृत्यु हो गई।