Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 276 -
होम ब्लॉग पेज 276

अजमेर : चेटीचण्ड पखवाडे़ में सम्मिलित सभी संस्थाओं का सम्मान

0

अजमेर। पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में 9वें चेटीचण्ड पखवाडा महोत्सव में सहयोगी रही 33 संस्थाओं के पदाधिकारियों को 46 कार्यक्रमों के आयोजन के लिए रविवार को रसोई बैक्विट हाॅल स्वामी काॅम्पलेक्स में प्रेम प्रकाश आश्रम के संत राजूराम, जतोई दरबार के भाई फतनदास, सांई बाबा मन्दिर के महेश तेजवाणी ने सम्मानित किया।

कार्यक्रम में सांई राजूराम ने कहा कि चेटीचण्ड के पावन पर्व पर पखवाडे के माध्यम से समाज को जोडने के लिए किए गए प्रयास सफल हुए हैं और देशभर में अजमेर के कार्यों की सराहना हुई है। उन्होंने कहा कि समाज को शोषित पीडित मानव सेवार्थ कार्यों के अलावा आने वाली गर्मी में पक्षियों के लिए जल व दाने की सेवा करनी चाहिए।

महासचिव महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति अजमेर के तत्वावधान में 9वां चेटीचंड महोत्सव पखवाड़ा सिंधी समाज की सभी पंचायतों, सामाजिक संगठनों व धार्मिक संगठनों के संयुक्त सहकार से 13 मार्च से 28 मार्च तक मनाया गया। इसमें 33 संस्थाओं ने मिल कर 46 विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए।

जिसमें स्वामी दांदूराम साहिब दरबार ट्रस्ट जतोई दरबार, नगीना बाग द्वारा 21 फीट की झूलेलाल मूर्ति पर धर्मध्वजा पूजन का यादगार कार्यक्रम, सिन्धी सोशल वेलफेयर सोसायटी, नाका मदार, झूलेलाल सेवा समिति जेपी नगर, पूज्य सिन्धी पंचायत, धोलाभाटा काॅलोनी, सिन्धी बोली विकास समिति, अजमेर, श्री अमरापुर सेवा घर, सिन्धी समाज महासमिति, सिन्धी युवा संगठन, सिंधु ज्योति सेवा समिति, पूज्य सिन्धी पंचायत, पंचशील नगर, सिन्धु विकास समिति, चन्दवरदायी नगर, अजयनगर सिन्धी समाज, जय झूलेलाल सेवा समिति बी.के.काॅल फायसागर रोड, भारतीय सिन्धु सभा, अजयमेरू, नवयुवक सेवा मण्डल, पूज्य उद्ेरोलाल झूलेलाल मंदिर, आशागंज, वैशाली सिन्धी सेवा समिति, श्री झूलेलाल सेवा मंडली वैशाली नगर, सिन्धु समिति, रामगंज, सिन्धी लेडीज क्लब, आदर्श सिन्धी पंचायत, आदर्श नगर, गायक चन्द्रप्रकाश एण्ड पार्टंी, इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर, चांद बावड़ी, जगदम्बा काॅलोनी सिंधी समिति, दी स्मार्ट अजमेरियन सम्मिलित हैं। कोषाध्यक्ष हरकिशन टेकचंदाणी ने पखवाडे का आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।

मनीष गुवालाणी ने बताया कि इस अवसर पारा भारतीय सिन्धु सभा ने यह तय किया गया था कि हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष के तहत अजमेर मे चेटीचण्ड के अवसर पर शहर में होने वाले हेमू कालाणी के विषय को रखने वाली संस्था, जुलूस मे झांकी को सम्मानित किया गया।

प्रचार सचिव प्रकाश जेठरा ने बताया कि पिछले दिनों इन्दौर में हुए दुःखद हादसे में 36 दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट मौन रखकर श्रृद्धांसुमन अर्पित किए गए एवं जो लोग हादसे में घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ आराध्यदेव झूलेलाल, स्वामी हृदयराम की मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन से किया गया। स्वागत भाषण व पखवाडे के आयोजन की विस्तृत जानकारी अध्यक्ष कवंलप्रकाश किशनानी ने प्रस्तुत की। आभार गिरधर तेजवानी ने प्रकट किया। अंजलि हरवाणी ने हेमू कालाणी का देश गीत प्रस्तुत किया।

समारोह में सुरेश सिंधी, हरीश वरयानी, भगवान कलवानी, जेडी वृंदाणी, जगदीश अभिचंदाणी, राधाकिशन आहूजा, रमेश टिलवाणी, जयकिशन लख्याणी, महेश टेकचंदाणी, पुष्पा साधवाणी, शंकर बदलाणी, ईसर भम्भाणी, जयप्रकाश मंघाणी, कमलेश शर्मा, तुलसी सोनी, मंघाराम भिरयाणी, केटी वाधवाणी, राजा सोनी, अजीत पमनाणी, चन्द्र नावाणी, राम बलवाणी, दयाल शेवाणी, हशू आसवाणी, किशनचन्द तीर्थाणी, कुसुम आर्य, श्वेता शर्मा, कान्ता मोतियाणी, कमला विधाणी, रेश्मा मोटवाणी, अनिल आसवाणी, आसनदास पारवाणी, सुरेश मंघनाणी, एमटी वाधवानी, सोनू निरंकारी, भगवान सेवाणी, मोहन तुलस्यिाणी, गौरव मीरवाणी, कमल मोतियाणी, पुरूषोतम तेजवाणी लाल नथानी सहित अलग अलग संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

भगोड़े अमृतपाल सिंह का साथी पापलप्रीत होशियारपुर से अरेस्ट

होशियारपुर। खालिस्थान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रधान भगोड़े अमृतपाल सिंह के साथी पापलप्रीत सिंह को पंजाब और दिल्ली की पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में सोमवार को होशियारपुर से गिरफ्तार किया।

पंजाब पुलिस ने जब वारिस पंजाब डे पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की थी तो 18 मार्च को पापलप्रीत सिंह ने ही अमृतपाल के फरार होने में सहायता की थी। अमृतपाल और पापलप्रीत ने पुलिस से बचते हुए वाहन बदलते हुए एक साथ यात्रा की और समय-समय पर मिले सीसीटीवी फुटेज अनुसार पंजाब से, वे हरियाणा और शायद दिल्ली भाग गए थे।

पंजाब पुलिस ने बैसाखी समारोह और अमृतपाल सिंह के आत्मसमर्पण करने की अफवाहों से पहले पूरे पंजाब में अपनी चौकसी बढ़ा दी है। पपलप्रीत की गिरफ्तारी से पुलिस अमृतपाल सिंह के करीब पहुंच चुकी है, जिसके बारे में माना जाता है कि वह पंजाब में ही छिपा हुआ है।

पंजाब पुलिस के प्रमुख गौरव यादव ने सोमवार को स्वर्ण मंदिर का दौरा किया और कहा कि कानून जिसे भी चाहता है पुलिस उसे पकड़ लेगी और बेहतर होगा कि ऐसे लोग कानून के सामने समर्पण कर दें। इन खबरों के बीच कि अमृतपाल ने किसी धार्मिक स्थल पर शरण ली हो सकती है, पुलिस महानिदेशक ने कहा कि निजी कारणों से धार्मिक स्थलों का दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए। सूत्रों के मुताबिक अमृतसर रूरल पुलिस ने पापलप्रीत को होशियार से गिरफ्तार किया है।

उल्लेखनीय है कि एक अप्रैल को खबर आई थी कि अमृतपाल के साथ साये की तरह चलने वाला पापलप्रीत उससे अलग हो चुका है। दोनों 28 मार्च को फगवाड़ा से होशियारपुर आए थे। शाम को जब कपूरथला जिले के रावलपिंडी पुलिस स्टेशन से पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू किया तो इनोवा में सवार चार लोगों ने होशियारपुर के मरनियां गांव में एक गुरुद्वारे के बाहर गाड़ी छोड़ दी और दीवार फांदकर फरार हो गए।

इसके बाद, 29 मार्च को चौकसी कम हुई तो अमृतपाल और पपलप्रीत थोड़ी दूरी बनाकर एक-एक कर निकले और पास ही स्थित खेतों के बीच के दो रास्तों से अलग हो गए। अमृतपाल अमृतसर की तरफ और पपलप्रीत फगवाड़ा की तरफ निकल गया। पुलिस को जब इसकी सीसीटीवी फुटेज मिली तो इसका पता चला।

पापलप्रीत सिंह को आईएसआई लिंक वाले अमृतपाल सिंह का सबसे भरोसेमंद सहयोगी माना जाता है। दीप सिद्धू की मृत्यु के बाद वारिस पंजाब डे की बागडोर संभालने के दौरान उन्होंने अमृतपाल का मार्गदर्शन किया। पपलप्रीत को इनके भागने का मास्टरमाइंड माना जा रहा था।

पपलप्रीत अमृतपाल को विभिन्न मुद्दों पर सलाह देता रहा है। पापलप्रीत की पहली तस्वीरों में उसे अमृतपाल के साथ मोटरसाइकिल चलाते हुए देखा गया था क्योंकि वे भागने में सफल रहे थे। पापलप्रीत सिंह पंजाब में खालिस्तान का हौवा खड़ा करने के लिए आईएसआई से निर्देश ले रहा था। पापलप्रीत के निर्देश पर ही अमृतपाल ने भागने के दौरान अपना वेश बदल लिया। पपलप्रीत चार आपराधिक मामलों का सामना कर रहा है, जिसमें एक कठोर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत और एक अजनाला पुलिस स्टेशन की घटना के लिए है।

महाराष्ट्र में श्रद्धालुओं पर पेड़ गिरने से 7 की मौत, 36 घायल

अकोला। महाराष्ट्र में अकोला जिले के पारस गांव में एक टीन की छत पर नीम का पेड़ गिरने से एक धार्मिक समारोह में शामिल होने के लिए इकट्ठा हुए कम से कम सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि अन्य 36 घायल हो गए।

एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि यह घटना बालापुर तालुका के पारस गांव में स्थित बाबूजी महाराज मंदिर में रविवार की रात हुई, जब कुछ लोग ‘महाआरती’ के लिए एकत्रित हुए थे।

उस इलाके में तेज हवा और बारिश के कारण मंदिर परिसर में नीम का एक पेड़ टीन की छत पर गिर गया, जिसके नीचे लगभग 50 लोग मौजूद थे। हादसे में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 36 घायल हो गए। तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि चार ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। कुल 36 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से पांच की हालत गंभीर है।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है और घटना की जांच का निर्देश दिया है।

अजमेर : हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं के बैठने को सीमेंट की बेंचें भेंट

0

अजमेर। लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज की ओर से वैशाली नगर सागर विहार कॉलोनी स्थित शिव हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं के बैठने के लिए लायन आभा गांधी के सहयोग से भेंट की गई सीमेंट की तीन बेंचों का लोकार्पण किया गया।

लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लायन संजय भंडारी ने कहा कि किसी भी स्थान पर जरूरत की छोटी छोटी चीजों के देने से उसका विकास भी जल्दी होता हैं। रजनीश टांक ने 2 सिलिंग पंखे मंदिर पुजारी को सौंपे। सीमेंट की बेंच लगने से मंदिर में आने वाले श्रद्धालु एवं भक्त पेड़ की छांव में बैठ सकेंगे।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन गजेंद्र पंचोली, सचिव लायन सुनील शर्मा, लायन एनके माथुर, लायन पंकजराज मेवाड़ा, लायन लायन आभा गांधी, लायन राजेंद्र गांधी, रजनीश टांक सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे। मंदिर पुजारी राजकुमार शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

0

जयपुर/अजमेर। महात्मा ज्योतिबा फुले जंयती (11 अप्रेल) पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अभी तक फुले जयंती पर एच्छिक अवकाश दिया जा रहा था।

गहलोत ने आमजन की भावना और जनप्रतिनिधियों की मांग को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। महिला एवं बिाल विकास मंत्री ममता भूपेश, राष्ट्रीय फुल ब्रिगेड टीम राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश कुमार सैनी, नागौर परबतसर से लोकेश मालाकार समेत विभिन्न संगठनों और जनप्रतिनिाियों ने पत्र लिखकर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की थी।

उल्लेखनीय है कि फले ने देश से छुआछूत खत्म करने और समाज को सशक्त बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने समाज को कुरीतियों से मुक्त कराने, बालिकाओं और दलितों को शिक्षा से जोडने का कार्य किया। उन्होंने किसानों और मजदूरों के हकों के लिए भी संगठित् प्रयास किए।

राज्य सरकार ने 28 जनवरी को भगवान श्री देवनारायण जयंती के ऐच्छिक अवकाश को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था। इससे अब राज्य में सार्वजनिक अवकाशों की संख्या 30 एवं एच्छिक अवकाशों की संख्या 20 हो गई है।

माली सैनी समाज में खुशी की लहर, जताया आभार

महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने से अजमेर के माली सैनी समाज में खुशी की लहर दौड गई। माली समाज की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों, समाज की पंचायतों, जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाने का जोश दोगुना हो गया है। समाजसेवी महेश चौहान, एडवोकेट बबीता टांक, त्रिलोकचंद इंदौरा, नवीन कछावा, बालमुकंद टांक, राजेश भाटी, हेमराज खारोलिया, पूनम मारोठिया, मुकेश अजमेरा, गणेश टांक, पार्षद सुनीता चौहान, हेमराज सिसोदिया, सतीश कुमार सैनी, चेतन सैनी समेत माली सैनी समाज के गणमान्यजनों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है।

जुनैद मट्टू ने अपनी पार्टी के युवा अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

श्रीनगर। अपनी पार्टी के नेता एवं श्रीनगर के महापौर जुनैद मट्टू ने सोमवार को पार्टी की युवा शाखा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।

मट्टू को फरवरी 2021 में अपनी पार्टी का युवा अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए पार्टी अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी को यह जिम्मेदारी सौंपने के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैंने अपनी पार्टी के युवा अध्यक्ष के रूप में अपना इस्तीफा दे दिया है। मैं इस जिम्मेदारी के लिए पार्टी अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी को धन्यवाद देता हूं और युवा शाखा टीम का भी आभार व्यक्त करता हूं। पूरी विनम्रता के साथ मैं अपने उत्तराधिकारी और पार्टी को अपना पूरा समर्थन देता हूं।

उन्होंने हालांकि, पार्टी पद से इस्तीफा देने का कोई कारण नहीं बताया। मट्टू राजनीति में आने के बाद से ही अलग-अलग पार्टियों का दामन थामते रहे हैं। उल्लेखनीय है कि अपनी पार्टी की स्थापना अल्ताफ बुखारी ने अनुच्छेद 370 और 35ए के निरस्त होने के आठ महीने बाद मार्च 2020 में की थी।

ईस्टर पर प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती के साथ किया सेलिब्रेशन

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने ईस्टर अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा के साथ मनाया।

प्रियंका चोपड़ा अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। प्रियंका अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा की प्यारी तस्वीरें भी शेयर करती रहती है। प्रियंका ने अपने इंस्टा पर मालती मैरी के साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में मालती अपनी मां प्रियंका के साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में मालती ने व्हाइट टीशर्ट पहनी है जिस पर मालती मैरी फर्स्ट ईस्टर लिखा हुआ है।

वहीं दूसरी तस्वीर में प्रियंका ने बेटी के साथ नाइट सूट में ट्विनिंग की है और वे मालती को गोद में लिए हुए बाथरूम में मिरर सेल्फी लेती नजर आ रही हैं। वहीं तीसरी तस्वीर में मालती अकेले बैठी हुई हैं और कुछ हाथ में लिए हुए नजर आ रही हैं जबकि आखिरी तस्वीर में मालती अपने लॉन में सोफे पर बैठकर डॉग्स के साथ खेल रही है। प्रियंका चोपड़ा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘ईस्टर संडे’। इन तस्वीरों को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं।

सलमान खान ने ईस्टर पर बनाई पेंटिंग

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने ईस्टर पर पेंटिंग बनाई है। सलमान को पेंटिंग का बेहद शौक है और कई मौकों पर वह अपने इस जुनून को लोगों के सामने दिखा चुके हैं। उनकी पेंटिंग कई एग्जीबिशन में लगाई जा चुकी है। सलमान खान ने एक बार फिर अपनी पेंटिंग स्किल्स का प्रदर्शन किया है। ईस्टर के मौके पर सलमान ने सोशल मीडिया पर अपनी पेंटिंग शेयर करते हुए, फैंस को बधाइयां दी हैं। पेंटिंग शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा- ‘हैप्पी ईस्टर।’ पोस्ट शेयर करते ही सलमान के फैंस कमेंट सेक्शन में उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

देशद्रोह के आरोप में चीन में दो सामाजिक कार्यकर्ताओं को जेल

0

बीजिंग। चीन में दो प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ताओं को तीन साल से अधिक समय तक नजरबंद रखने के बाद देशद्रोह के आरोप में जेल में डाल दिया गया है।

एक निजी प्रसारक ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि वकील डिंग जियाक्सी की पत्नी ने ट्वीट किया कि शांडोंग प्रांत की एक अदालत ने उन्हें 12 साल की जेल की सजा सुनाई है।

उन्होंने बताया कि एक अन्य सामाजिक कार्यकर्ता एवं कानूनी विद्वान जू झियोंग को 14 साल की जेल हुई है। उन दोनों के मामले की सुनवाई बंद कमरे में जून 2022 में हुई थी।

उन्होंने बताया कि दोनों कार्यकर्ताओं को व्यापक कार्रवाई के तहत 2019 और 2020 में हिरासत में लिया गया था। साल 2010 में डिंग और जू ने न्यू सिटीजन्स मूवमेंट की सह-स्थापना की है, जो नागरिक अधिकारों और सरकारी पारदर्शिता के लिए अभियान चलाता है।

प्रसारक की रिपोर्ट के अनुसार इस जोड़ी को पहली बार 2013 में बीजिंग में प्रवासी श्रमिकों के लिए समान सामाजिक और शैक्षिक लाभ के लिए बुलाए गए विरोध-प्रदर्शनों में उनकी भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया था। फैसले से कुछ समय पहले प्रकाशित एक बयान में डिंग ने कहा कि चीनी लोग अब भी राजनीतिक उत्पीड़न, आर्थिक नियंत्रण और वैचारिक दासता की स्थिति में रह रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मैंने कई शंकाओं का सामना किया है, कई कठिनाइयों का सामना किया है और कई झटके झेले हैं। मुझे व्यक्तिगत रूप से प्रताड़ित किया गया है। इनमें से कोई भी मेरी दृढ़ इच्छा को नहीं बदल सकेगा। इससे पहले फरवरी में, चीनी पुलिस ने कम से कम पांच सामाजिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया था। इन लोगों ने सेवानिवृत्त लोगों के चिकित्सा बीमा लाभों में कमी के खिलाफ दो प्रमुख शहरों में बड़े पैमाने पर आयोजित विरोध-प्रदर्शन का समर्थन किया था।

जैसलमेर जिले में 9 किलो हेरोइन बरामद, चार तस्कर अरेस्ट

जैसलमेर। राजस्थान के सीमांत जैसलमेर जिले में सोमवार अलसुबह एक बड़ी कार्यवाही के दौरान नौ किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में चार तस्करों को हिरासत में लिया गया है। पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये यह हेरोइन की खेप पहुंचाने की आशंका जताई जा रही है।

जिले में दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में की गई कार्यवाही में मोहनगढ़ थाना क्षेत्र में एक किलोग्राम एवं कोतवाली थाना क्षेत्र में आठ किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है। बरामद हेरोइन करोड़ों रुपए की है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन के दिशा निर्देशन में यह कार्यवाही की गई। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है एवं कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।

चित्तौड़गढ़ : अल्टो कार से 6.491 किलो अवैध अफीम जब्त, दो तस्कर अरेस्ट

निलंबित IPS अधिकारी पूजा सिंघल के खिलाफ ईडी कोर्ट ने आरोप गठित

रांची। झारखंड में मनी लॉन्ड्रिंग मामले की आरोपी निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के खिलाफ ईडी कोर्ट ने आरोप गठित कर दिया है।

ईडी कोर्ट ने प्रीवेन्शन ऑफ मनी लाउंड्रिंग एक्ट की धारा 3 और 4 के तहत सिंघल के खिलाफ आरोप गठित किया है। अब सिंघल के खिलाफ ट्रायल शुरू होगा। उल्लेखनीय है कि दोनों पक्षों की ओर से बहस होने के बाद कोर्ट ने आरोप गठन के लिए 10 अप्रैल की तिथि निर्धारित की थी।

इससे पहले ईडी की विशेष कोर्ट ने 3 अप्रैल को पूजा की डिस्चार्ज पिटीशन को खारिज कर दिया था। रांची ईडी कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की कोर्ट में मनरेगा घोटाला मामले में सुनवाई चल रही है।