Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 277 -
होम ब्लॉग पेज 277

चित्तौड़गढ़ : अल्टो कार से 6.491 किलो अवैध अफीम जब्त, दो तस्कर अरेस्ट

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के साडास थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अल्टो कार से 6 किलो 491 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थाे की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अफीम तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए रविवार को थानाधिकारी साडास सकाराम मय टीम द्वारा भाणपी गांव रोड पर गश्त के दौरान एक अल्टो कार को रुकवा कर तलाशी ली तो कार से 06 किलो 491 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई।

पुलिस ने आरोपी राजपुरा थाना पारसोली जिला चित्तौडगढ निवासी जगदीश चन्द्र उर्फ मोहन कुमावत (38) एवं सहाडा थाना पारसोली निवासी शम्भुलाल गुर्जर (31)) को गिरफतार कर साडास थाना पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

ब्रेजा कार से 25 किलो 800 ग्राम अवैध डोडा चूरा जप्त

शंभूपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज नाकाबंदी के दौरान एक ब्रेजा कार से 25 किलो 800 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान निम्बाहैडा की तरफ से तेज गति से आ रही विटारा ब्रेजा कार नाकाबंदी तोड़ कर चित्तोडगढ हाईवे की तरफ भागने लगी।

जिसका पिछा करने पर चालक गाडी को कस्बा सावा की तरफ भगाकर ले गया। जहां कार दिवार के पास पत्थरों से टकरा गई। कार बंद होने पर चालक गाडी से उतर कर एक दिवार पर चढ़ भागने लगा। जिसे पकड़कर कार की तलाशी ली गई तो कार के अंदर दो प्लास्टिक के कट्टे में 25 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम डोडा मिला। कार भोमसागर थाना शेरगढ़ जिला जोधपुर निवासी आरोपी स्वरूप सिह राठौड (23) को गिरफ्तार किया गया।

बाड़मेर में शनिदेव की पूजा कराने के नाम पर 1.11 लाख रुपए की ठगी

बाड़मेर। राजस्थान में बाडमेर जिले के थाना जसोल निवासी एक महिला से शनिदेव की पूजा करवाने के नाम पर 1.11 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान वार्ड नंबर 6 थाना लोसल जिला सीकर निवासी आरोपी डेडराज उर्फ़ अनिल (29) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि ठगी के संबंध में 10 मार्च को आसोतरा निवासी महिला सुमित्रा राजपुरोहित द्वारा थाना पर केस दर्ज कराया गया था।

रिपोर्ट में बताया कि इंस्टाग्राम पर शनि भगवान की पूजा करवाने वाला विज्ञापन देख उसने आरोपी डेडराज के मोबाइल पर संपर्क किया। जिसने पूजा करवाने के नाम पर थोड़े-थोड़े करके कुल 1.11 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। पूजा अधूरी छोड़ने पर परिवार जनों को क्षति पहुंचाने की धमकियां भी दी थी।

ठगी के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसएचओ डिम्पल कुंवर के नेतृत्व में एएसआई प्रेम कुमार मय जाब्ता की एक टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा कड़ी से कड़ी जोड़कर आरोपी डेडराज उर्फ अनिल भार्गव को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। जिसके पास से ठगी गई रकम 1.11 लाख रुपए बरामद की गई है।

सबगुरु राशिफल : 10 अप्रेल सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। बैसाख मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्थी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2080, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 08.37 बजे बाद पंचमी तिथि प्रारम्भ।

मेष :- आज आप धार्मिक प्रसंग में शामिल हो सकते हैं। रिस्की कार्यों से दूर रहें। आपके कार्य सरलतापूर्वक पूर्ण होते रहेंगे। कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों को प्रोत्साहन मिल सकता है। यह न केवल आपका मन हल्का करेगा, बल्कि आप दोनों के बीच मतभेद दूर करने में भी मदद करेगा। अपने परिवार के साथ रुखा व्यवहार न करें। यह पारिवारिक शान्ति को भंग कर सकता है। संभव है कि कोई आपसे अपने प्यार का इज़हार करे। कामकाज के मोर्चे पर यह एक मुश्किल दिन हो सकता है। प्रभावशाली लोगों के सहयोग आपका उत्साह दोगुना होगा। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियां निकालने की आदत को नजरअंदाज करें।

वृषभ :- अपनी दीर्घकालीन योजनाओं के साथ आगे बढ़ो, जैसा कि पहलुओं का दृढ़ संकल्प और संरचना का पक्ष है नई चीजों की कोशिश करने से डरो मत, खासकर जब आप अपने पसंदीदा लोगों के साथ हों। कार्यक्षेत्र में कोई आपसे दुर्व्यवहार कर सकता है। इसलिए तैयार रहें और प्रतिक्रिया न करें। आपकी लगन और मेहनत पर लोग गौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊंचा रहेगा क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी खुशी की वजह साबित होगा। अपने उद्देश्यों की ओर शान्ति से बढ़ते रहें और सफलता मिलने से पहले अपने पत्ते न खोलें।

मिथुन :- आज मन चिंतामुक्त रह सकता है। कार्यों में विघ्न आने से कार्यपूर्ति में विलंब हो सकता है। सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त करने में असफल रह सकते है। दांपत्य जीवन में तकरार का वातावरण रह सकता है अतः जीवनसाथी से सम्मानजनक तरीके से आचरण रखें। शाम के समय सफलता मिल सकती है। आपके हंसने-हंसाने का अंदाज आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। आपको अपने जीवनसाथी से जुड़ी कोई ऐसी बात पता चल सकती है, जिसे आप कभी नहीं जानना चाहते थे। कार्यक्षेत्र में हिम्मत न हारें। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा सकते हैं। आपके खर्चे बजट को बिगाड़ सकते हैं।

कर्क :- आज आपके व्यापार-धंधे में खूब सफलता मिलेगी। कानूनन न फंसे, इसका ध्यान जरूर रखें। अगर आप कई दिनों से कामकाज में दिक्कत महसूस कर रहे हैं, तो आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है। सुनी-सुनाई बातों पर आंखें मूंदकर यकीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें। किसी के साथ पैसों की लेन-देन को लेकर सफल रहेंगे। देश-विदेश में व्यवसाय करने वालों को फायदा होगा। सब कुछ दोबारा जांचें और दूसरी राय प्राप्त करें, यह गलत समय और भ्रम की स्थिति के रूप में कुछ भी नया शुरू करने का एक अच्छा समय नहीं है, लेकिन पुराने मुद्दों को खत्म करने के लिए यह अच्छी अवधि है।

सिंह :- नौकरी पेशा के लोगों लिए समय अनुकूल दिखाई दे रहा है। आज के दिन आप अत्यधिक संवेदनशील रह सकते हैं। कार्यक्षेत्र की बात की जाए तो आज का दिन कार्यक्षेत्र को लेकर आपके लिए अत्यधिक लाभकारी साबित होगा। आर्थिक लाभ की प्राप्ति होगी। किसी की वाणी तथा बर्ताव की वजह से आपके मन को चोट लग सकती है तथा माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें। आज आप बौद्धिक शक्ति से लेखनकार्य और सृजन कार्य अच्छी तरह से पूरे कर सकेंगे। आपका विचार किसी एक बात पर स्थिर नहीं रहेगा तथा उसमें लगातार परिवर्तन होता रहेगा। मित्रों से सहयोग मिल सकता है। यात्रा-प्रवास हो सके तो न करें।

कन्या :- आज स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही सेहत बिगाड़ सकती है। नकारात्मक विचारों को अपने पर प्रभावी न होने दें। आकस्मिक व्यय होने के संकेत हैं। मध्याह्न के बाद परिस्थिति में कुछ सुधार आ सकता है। स्वभाव में उग्रता रह सकती है। आज के दिन आपको मकान, वाहन, वगैरह के दस्तावेजों को अत्यंत संभालकर रखना होगा। परिवार का माहौल बिगड़े नहीं, इसके लिए वाद-विवाद टालें। माता का स्वास्थ्य बिगड़ेगा। धन-प्रतिष्ठा की हानि होगी। स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा चिंता न करें, क्योंकि इससे आपकी बीमारी और बिगड़ सकती है। व्यापार धंधे के लिए भावी योजना सफलतापूर्वक संपन्न होगी।

तुला :- आज के दिन आप चिंता के बोझ से मुक्ति पा लेंगे। कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अत्यधिक लाभदायक सिद्ध होगा। आज के दिन आप परिजनों की तरफ से विशेष ध्यान देने की कोशिश करेंगे। इस समय आपके आर्थिक आयोजन भी पूरे होंगे आपकी इच्छा शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में कामयाब रहेंगे। भावुक फैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। अनुमान नुकसानदेह साबित हो सकता है, इसलिए हर तरह का निवेश करते वक़्त पूरी सावधानी बरतें। आज आपके प्रिय की मनोदशा ज्वार-भाटे की तरह उतार-चढ़ाव भरी होगी।

वृश्चिक :- शारीरिक-मानसिक सुख बने रहेंगे। मित्रों और स्वजनों के साथ आज का दिन खूब आनंद और उल्लास से व्यतीत करेंगे। आज मन खुश और शांत रहेगा। जीवनसाथी के प्रति विशेष आकर्षण अनुभव करेंगे, जिससे मधुरता रहेगी। आर्थिक लाभ के योग हैं। आज के दिन किसी से छेड़छाड़ या किसी से झगड़ा, वाद-विवाद करने से बचे, इससे भविष्य में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

धनु :- आपको आज के दिन विशेष रुप से हर प्रकार के कार्य में सफलता प्राप्त होगी लेकिन थोड़ा विलंब भी हो सकता है। धैर्य से काम करें आप अपने तमाम कार्य को जारी रखने की पूरी कोशिश करेंगे आर्थिक आयोजनों में अवरोध दूर होगा। किया गया हर कार्य सफलतापूर्वक पूरा होगा। घर परिवार और निजी जिंदगी से जुड़े कुछ खास काम आज आपके हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में सफलता के योग है। कफ्यूजन दूर करने के लिए दिमाग में नया तरीका आ सकता है। विद्यार्थी के लिए आज का दिन अति उत्तम रहेगा। आज यात्रा टालनी होगी।

मकर :- आज साधारण सी बात दांपत्य जीवन में कलह का कारण बन सकती है। सांसारिक विषयों पर अपने व्यवहार को उदासीन बनाए रखें। वाद-विवाद से बचें। अदालती कार्यवाही के संकेत है। सामाजिक दृष्टि से अपमानित हो सकते हैं। चिंता के भार से स्वास्थ्य को हानि पहुंचेगी। उग्र दलीलों या वाद-विवाद से किसी के साथ संघर्ष हो सकता है। कोर्ट-कचहरी के कार्य में सावधानीपूर्वक कदम उठाएं। भावनाओं के प्रवाह में बहकर आप कोई अविचारी कार्य न कर बैठें, इसका ध्यान रखें। वाणी और व्यवहार में संयम तथा विवेक बनाए रखने की सलाह है। अपने अतिरिक्त खर्चों पर रोक लगाए नहीं तो आपको भविष्य में बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

कुंभ :- आज आउटडोर गतिविधियां काफी थकावटी और तनाव देने वाली साबित होंगी। उधार मांगने वाले लोगों को नजरअंदाज करें। अपनी बातों पर काबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े बुजुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। आज आप अपने आसपास के लोगों के इरादे आसानी से समझ सकते हैं। कोई करीबी व्यक्ति आज आपको बात-बात में खास जानकारी दे सकते हैं। हर चुनौती को अलग करते हुए लगे रहने का समय है। अपने कामकाजी जीवन में अपने संपर्कों का फायदा उठाने में सफल हो सकते हैं। कफ्यूजन की स्थिति कार्यक्षेत्र में निर्मित हो सकती है।

मीन :- आज पूरी तरह किसी काम के परिणाम आपके अनुसार मिल सकते हैं। आज वही होगा जो आप चाहेंगे। आर्थिक मामलों में मजबूती मिलेगी। आज आप खुद में बदलाव महसूस करेंगे। नौकरी की दिशा में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। नए अवसर पर खुले मन से विचार करना होगा। खुद को किसी भी गलत और गैर जरूरी चीज से दूर रखें, क्योंकि आप उसकी वजह से मुश्किल में फँस सकते हैं। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। आपका जीवन-साथी थोड़ा अजीब व्यवहार कर सकता है। लेकिन सब्र का बांध न टूटने दें। स्त्री वर्ग अपनी वाणी पर काबू रखें।

भाजपा को मिली लोढ़ा की काट, मिला पुलिस तक की खाल उधेड़ने वाला जुझारू नेता

सिरोही जिले की रेवदर तहसील के पामेरा गांव में नाबालिग बच्ची के लापता होने के बाद धरने को सम्बोधित करते भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोपाल माली।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। जिला भाजपा के कमजोर प्रदर्शन को धार देने वाला नेता भाजपा को मिल चुका है। जिले के भाजपा के कार्यकर्ताओं को लंबे समय से ये अफसोस था कि जिले में उनके पार्टी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों में जुझारूपन नहीं हैं।

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन अजमेर इकाई के शिविर में 209 यूनिट ब्लड संग्रहीत

0

अजमेर। धार्मिक नगरी अजमेर में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की ओर से जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर भगवान के जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत रविवार को केसरगंज स्थित जैन भवन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 209 यूनिट रक्त संकलन हुआ।

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन अजमेर जिले के महामंत्री उमेश गर्ग ने बताया कि रक्तदान शिविर में 209 यूनिट रक्त संकलन कर राजकीय अस्पताल में पीड़ित मानवता की सेवार्थ दिया गया। शिविर के उद्घाटन समारोह में मुख्य वक्ता पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती ने कहा कि समाज को संगठित होकर पीड़ित मानवता की सेवार्थ अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए। उन्होंने संपूर्ण वैश्य समाज से एक सूत्र में माला की तरह पिरोह कर धर्म अध्यात्म और राजनीतिक क्षेत्र में कार्य करने की प्रेरणा प्रदान दी।

सुनील दत्त जैन ने भी वैश्य समाज के योगदान को सराहा और इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में निरंतर हो इसके लिए प्रोत्साहित भी किया। उपमहापौर नीरज जैन ने कहा कि वैश्य समाज प्रत्येक समाज की चिंता कर उनके सहयोग के लिए तत्पर रहें लेकिन वैश्य समाज को स्वयं को भी अपने अस्तित्व की लड़ाई के लिए तैयार रहना पड़ेगा। उन्होंने सबको एक होकर समाज के प्रति निरंतर प्रयत्नशील रहने का आवाहन किया।

इस अवसर पर वैश्य समाज की विशेष मीटिंग आयोजित की गई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। अजमेर जिले की प्रत्येक समाज घटक के सभी संगठनों की एक विशेष बैठक बुलाकर समाज हित की बात करने का निर्णय लिया गया। संभाग स्तरीय वैश्य क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन का निर्णय भी लिया गया जिसमें वैश्य समाज के सभी घटक समाज की टीमें भाग लेगी। केसर गंज स्थित जैन धर्मशाला में आयोजित इस रक्तदान शिविर में युवा वर्ग ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

जिला अध्यक्ष रमेश कपड़िया ने बताया कि कार्यक्रम में जैसवाल समाज के अध्यक्ष सुनील जैन ढिलवारी, पूर्व अध्यक्ष हेमंत जैन, धर्मशाला अध्यक्ष रामभरोसीलाल जैन, ललित जैन पांड्या, विनीत जैन साहबजाज, सुबोध जैन, अशोक जैन, श्रेयांश जैन अतिथि रहे वही मुख्य संयोजक नितिन जैन के साथ पार्षद रूबी जैन, पार्षद नकुल खंडेलवाल, पार्षद भारती श्रीवास्तव, राजीव जैन निराला, कमल खंडेलवाल, पुष्पेंद्र पहाड़िया, शगुन विजयवर्गीय, नवीन, मंत्री राकेश भाई, हिमांशु गर्ग, विवेक जैन, ऋषभ जैन, सौरभ जैन, कृष्ण गोयल, आयुष गोयल, वासु जैन सहित पूरी युवा टीम ने कार्यक्रम का सफल संयोजन किया। कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद भारतीय श्रीवास्तव एवं हितेश्वरी टाक उपस्थित रहीं।

सभी अतिथियों का शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया। प्रदेश मंत्री सूरज नारायण लखोटिया ने अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के 7 नए कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति पत्र प्रदान कर शपथ दिलाई। गिरधारीलाल मंगल, प्रदीप जैन पाटनी, महेंद्र गुप्ता, डॉक्टर कमलेश रावत, ज्वाला प्रसाद कंकानी, ओमप्रकाश विजयवर्गीय, अशोक जैन शामिल हैं। शेष कार्यकारिणी पूर्व की भांति ही सक्रिय है जिसमें जिला अध्यक्ष रमेश तापड़िया प्रवीण जैन ने बताया कि पूर्व घोषित कार्यक्रम यथावत है यह 7 अतिरिक्त कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है जो संस्था हित में ओर समाज हित में कार्य करेंगे।

कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री सूरज नारायण लखोटिया, संरक्षक मंडल के सुभाष नवाल, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ कमलेश रावत, ओमप्रकाश घेवर, सुभाष चावला, अमित खंडेलवाल, सुरेश खंडेलवाल, अजय कोटिया, प्रेम प्रकाश विजयवर्गीय, राजीव विजयवर्गीय मौजूद रहे।

अजमेर के सिंधी समाज ने की सिंधी भाषा विश्वविद्यालय खोलने की मांग

0

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के सिंधी समाज ने सिंधी भाषा मान्यता की पूर्व संध्या पर आज सरकार से सिंधी भाषा विश्वविद्यालय खोलने तथा राजस्थान सिंधी अकादमी के शीघ्र गठन की मांग की है।

अजमेर निवासी भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेंद्र तीर्थानी ने आज एक संगोष्ठी में सिंधी भाषा के ज्ञान एवं रोजगार के अवसरों को प्राप्त करने के लिए केंद्र सरकार से सिंधी भाषा विश्वविद्यालय स्थापना की मांग की है तथा राजस्थान सरकार से विश्वविद्यालय में सिंधी शोधपीठ प्रारंभ कर शोध कार्यों के लिए उच्च स्तरीय सहयोग की मांग की है।

10 अप्रैल 1967 को संविधान की आंठवी अनुसूची में मान्यता प्राप्त सिंधी भाषा दिवस पर राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने सिंधी समाज को बधाई दी है। अपने बधाई संदेश में राठौड़ ने कहा कि देश की सशक्त प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने देश के संविधान में सिंधी भाषा को मान्यता प्रदान करवाकर देश को अनेकता में एकता का संदेश देते हुए भारत को एक सूत्र में पिरोने का काम किया।

वर्तमान में सिंधी भाषा की अकादमियों, कौंसिल और आयोग बनने का रास्ता बना तथा सिंधी भाषा का विकास सुनिश्चित हुआ। अजमेर सिंधी समाज के मोहन चेलानी ने राठौड़ को समाज की ओर से ज्ञापन देकर प्रदेश में राजस्थान सिंधी अकादमी के शीघ्र गठन की मांग की है।

पुष्कर में ज्योतिबा फूले की अष्टधातु की मूर्ति स्थापित की जाएगी

0

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के तीर्थराज पुष्कर में महान क्रांतिकारी, समाजसेवी एवं सुधारक महात्मा ज्योतिबा फूले की 196वीं जयंती के मौके पर अष्टधातु की मूर्ति स्थापित की जाएगी। मूर्ति का लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे।

पुष्कर स्थित ज्योतिबा फूले विकास सर्किल समिति के अध्यक्ष एवं कांग्रेसी ताराचंद गहलोत ने बताया कि पुष्कर के गनाहेड़ा स्थित इस सर्किल पर ज्योतिबा फूले तथा सावित्रीबाई फूले की अष्टधातु की मूर्तियों के अनावरण के लिए मुख्यमंत्री ने सहमति दे दी है जो अप्रैल माह के अन्त तक सम्भव हो सकेगा।

उन्होंने बताया कि समाज ने अपने स्तर पर उद्घाटन की तैयारियां शुरू कर दी है, मुख्यमंत्री कार्यालय से तारीख मिलते ही अन्तिम रूप दे दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य में ज्योतिबा फूले-सावित्रीबाई फूले की जोडे में पहली मूर्ति होगी।

अजमेर : महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के उपलक्ष्य में 131 यूनिट रक्तदान

सुमेरपुर के पूर्व विधायक मदन राठौड़ कांग्रेस नेता मणिकंदन पर बरसे

राहुल गांधी को सजा देने वाले जज की जीभ काटने की दी थी धमकी
तखतगढ़(पाली)। कांग्रेसी नेता मणिकंदन ने हद पार कर दी, जिसनें राहुल गांधी को मानहानि मामलें में सजा देने वाले न्यायाधीश वर्मा की जीभ काटने की धमकी दे दी, जिस पर राजस्थान विधानसभा के पूर्व उप मुख्य सचेतक एवं सुमेरपुर के पूर्व विधायक मदन राठौड़ ने कांग्रेसी नेता मणिकंदन के बयान को घटिया मानसिकता व शर्मनाक बताते हूए रोष प्रकट कर, कड़े शब्दों में निन्दा की है।

राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को अपनी शब्दावली में सुधार करने की जरूरत है। लोकतंत्र में न्यायपालिका का महत्वपूर्ण स्थान है, लेकिन कांग्रेस पार्टी का चरित्र शुरू से ऐसा ही है। साल 1975 में जब इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रायबरेली लोकसभा चुनाव को अवैध करार दिया था और इंदिरा गांधी को 6 वर्ष तक चुनाव लड़ने से आयोग्य कर दिया था, लेकिन इंदिरा गांधी ने त्यागपत्र देने के बजाय, देश में इमरजेन्सी लगा दी थी।

पूर्व विधायक राठौड़ ने कहा कि लोकतंत्र में ऐसे बयानों की निन्दा होनी चाहिए साथ ही ऐसे बयान देने वाले तमिलनाडू के कांग्रेस नेता मणिकंदन के खिलाफ कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।

तीन हजार करोड के फ्रॉड का आरोपी राधेश्याम बना अध्यात्म गुरु

हिसार। हरियाणा के हिसार जिले के सीसवाला गांव निवासी और फ्यूचर मेकर कम्पनी का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राधेश्याम जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद अध्यात्म गुरु बन गया है।

सोशल मीडिया पर लोगों को उसके ज्ञान बांटने के कई वीडियो सामने आए हैं। राधेश्याम और उसकी कम्पनी से जुड़े कई लोगों पर तीन हजार करोड़ रुपए की धाेखाधड़ी के अलग-अलग राज्यों में मामले दर्ज हैं। राधेश्याम चार साल के बाद गत जनवरी में हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर जेल से बाहर आया था। उसके बाद वह गुप्त स्थान पर चला गया।

इसके बाद इसने सोशल मीडिया पर परमधाम का अकाउंट बनाया है जिससे लोग जुड़ रहे हैं। जो वीडियो वारयल हो रहे हैं उनमें राधेश्याम खुद को भगवान श्रीकृष्ण का भक्त बता रहा है। उसने परमधाम नाम से अपनी संस्था बनाई है। इसी नाम से उसने अपना सोशल मीडिया अकाउंट बनाया हुआ है।

इस पर अपने प्रवचनों के 12 वीडियो अपलोड किए हैं उनमें वह आजकल के दूसरे बाबाओं को कोस रहा है। राधेश्याम कहता है कि बाबा अध्यात्म का ज्ञान नहीं दे रहे, बल्कि व्यापार कर रहे हैं। यह सोचने वाली बात है। लोगों से करोड़ों ठगने वाला राधेश्याम कह रहा है कि परमात्मा ने जितना दिया है, उसी में आनंद लेना चाहिए।

जानकारी के अनुसार 2018 में फ्यूचर मेकर कम्पनी में निवेश के नाम पर करीब तीन हजार करोड का फ्रॉड करने का मामला सामने आया था। हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र, तेलंगाना, हिमाचल, दिल्ली, राजस्थान में इस सम्बंध में लगभग 50 मामले दर्ज हैं। इस मामले में 21 आरोपी पकड़े जा चुके हैं। दस अदालत से भगौड़े घोषित हैं। फ्यूचर मेकर के सॉफ्टवेयर प्रबंधक की प्रवर्तन निदेशालय ने 81.70 करोड़ रुपए की सम्पत्ति अटैच की थी।

सतीश पूनियां ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की राज्य सरकार से की मांग

बाड़मेर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने आज बाड़मेर जिले में पचपदरा पहुंचकर महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले के पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।

डॉ. पूनियां के साथ सचेतक जोगेश्वर गर्ग, सांसद पीपी चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्न मेहता, विधायक हमीर सिंह भायल, पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी, पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा, किसान मोर्चा राष्ट्रीय मंत्री शैलाराम सारण, जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा, जोधपुर मेयर वनीता सेठ, पूर्व जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल आदि मौजूद थे।

इस मौके डा पूनियां ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पचपदरा में हुई दुष्कर्म और फिर हत्या की घटना झकझोर देने वाली है, यह प्रदेश की विफल कानून व्यवस्था का परिणाम है कि आज प्रदेश की मातृशक्ति असुरक्षित है और अपराधियों के हौसलें बुलंद हैं, राज्य सरकार से पुरजोर मांग है कि अपराधियों पर कठोर कार्रवाई हो।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कुर्सी बचाने के चक्कर में प्रदेश की जनता को भूल गए और महिला अपराध में राजस्थान देश में एक नंबर पर है। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के आने बाद से राजस्थान में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं और खासकर महिलाओं के प्रति अपराध के मामले प्रदेश में चरम पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में लापरवाह और नाकाम पुलिसिंग व्यवस्था है और उसका नेतृत्व करने वाले गृहमंत्री भी पूरी तरह से विफल हैं।

उन्होंने कहा कि ध्वस्त कानून व्यवस्था की वजह से बढ़े अपराधों से पूरा राजस्थान त्रस्त है और पानी सिर के ऊपर से गुजर चुका है, अब कांग्रेस के गुजर जाने का समय आ गया है, 2023 में प्रदेश की जनता कांग्रेस को हमेशा के लिए सत्ता से विदा कर देगी।

डा पूनियां ने कहा कि कांग्रेस शासन में राजस्थान में लगातार दुष्कर्म और हिंसा के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसी घटनाएं सरकार और समाज के लिए चुनौती हैं। साढ़े चार वर्षों में नौ लाख से अधिक मुकदमे दर्ज हुए और महिला अपराध के एक लाख 25 हजार अधिक मामले हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेशभर में पुलिस का मनोबल कमजोर किया है, तीन प्रतिशत ही पुलिसिंग पर खर्च होता है, नफरी से लेकर अन्य संसधानों की कमी है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने राजस्थान के पुलिस महकमे को मजबूत करने या उसमें नवाचार करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। साइबर क्राइम से लेकर धरातल पर होने वाले अपराधों को रोकने के लिए पुलिस के पास कोई योजना नहीं है और इन घटनाओं को रोकने में राज्य सरकार गंभीर नहीं है।

उन्होंने कहा कि पचपदरा की घटना में हम पीड़ितों से मिलने के लिए आए हैं। सरकार ने समझौता तो करवा दिया लेकिन पीड़ित परिवार का दर्द जानने और सम्बल देने कोई नहीं आया।

अपनी ही सरकार के खिलाफ 11 अप्रैल को अनशन पर बैठेंगे सचिन पायलट