Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 278 -
होम ब्लॉग पेज 278

अपनी ही सरकार के खिलाफ 11 अप्रैल को अनशन पर बैठेंगे सचिन पायलट

जयपुर। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सचिन पालयट राज्य की पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार के समय भ्रष्टाचार के मामलों की जांच को लेकर अपनी ही कांग्रेस सरकार पर सवाल खड़े करते हुए 11 अप्रैल को जयपुर में अनशन पर बैठेंगे।

पायलट ने आज यहां अपने निवास पर प्रेस वार्ता में कहा कि वसुंधरा सरकार के समय प्रदेश में हुए भ्रष्टाचार के मामलों को जनता के सामने कांग्रेस के नेताओं के उठाने पर कांग्रेस की सरकार बनी और सत्ता में आने के बाद साढ़े चार साल बाद भी भ्रष्टाचार के मामलों की जांच को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया जबकि उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दो बार पत्र लिखकर इस बारे में आग्रह किया गया था।

उन्होंने कहा कि जब दो बार इस बारे में आग्रह करने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण उन्होंने इस मांग को लेकर अब 11 अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे से प्रसिद्ध समाज सुधारक ज्योतिबा राव फुले की जयंती पर शहीद स्मारक पर एक दिन का अनशन करेंगे।

उन्होंने कहा कि मुझे सोनिया गांधी ने राज्य में पार्टी की जिम्मेदारी दी और वसुंधरा सरकार की गलत नीतियों का हमने विरोध किया, खास तौर पर हमने भ्रष्ट्राचार के मुद्दों को उठाया। जिसका परिणाम हुआ कि उनकी सरकार चली गई। जब हम विपक्ष में थे उस समय हमने कहा था कि हम भाजपा सरकार के भ्रष्ट्राचार की जांच करेंगे। मैने मुख्यमंत्री को गत वर्ष 28 मार्च को इस संबंध में पहला पत्र लिखा लेकिन कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद दो नवम्बर को दूसरा पत्र लिखा गया लेकिन उसका भी जवाब भी हमें नहीं मिला।

उन्होंने कहा कि जबकि हम चाहते थे कि हमारी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं रहे। खनन, जमीन घोटाले सहित अन्य मामलों की मांग उठाई थी लेकिन उनका कोई जवाब हमें नहीं मिला। अगर वसुंधरा सरकार के भ्रष्ट्राचार की जांच नहीं हुई तो हमारे कई विरोधी यह भ्रम फैलाएंगे कि हमारी इनसे मिलीभगत है। इसलिए हम चाहते है कि वसुंधरा सरकार के भ्रष्ट्राचार की जांच होनी चाहिए क्योंकि चुनाव में अब छह-सात महीने का समय रह गया है। ऐसे में जनता को नहीं लगना चाहिए कि हमारी कथनी और करनी में अंतर है क्योंकि हमने जनता से वादा किया था कि जब हमारी सरकार आएगी तो हम इनके भ्रष्ट्राचार की जांच कराएंगे।

उन्होंने एक वीडियो के जरिए गहलोत के द्वारा विभिन्न मंचों पर वसुंधरा सरकार के समय में हुए भ्रष्टाचार के मामलों को उठाते एवं उनकी जांच होने के बारे में बोलते दिखाया और मांग की कि मुख्यमंत्री और हम कांग्रेस नेता भ्रष्टाचार के मामलों की जांच की बात की थी और अब हमारी सरकार के साढ़े चार साल में इस पर कोई कदम नहीं उठाने से आगामी चुनाव के समय हम जनता में फिर से क्या मुंह लेकर जाएंगे।

ऐसे में वसुंधरा सरकार के भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कराई जानी चाहिए ताकि लोगों को यह लगे कि इस मामले में जांच हुई थी और जांच में दोषी पाए जाने पर कांग्रेस नेताओं द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए हैं और जांच में अगर कोई दोषी नहीं पाया जाता हैं तो स्पष्ट जाएगा कि जो मुद्दा उठाया गया, वह सही नहीं था। उन्होंने कहा कि जनता में एक साफ सुधरा संदेश जाना चाहिए।

पायलट ने मुख्यमंत्री को लिखे दोनों पत्र मीडिया को देते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि वह इस मुद्दे को आज ही उठाया हैं और पहले कभी बात नहीं की। उन्होंने कहा कि पिछले साल से वह लगातार इस मांग को उठाते आ रहे हैं और अब जब विधानसभा चुनाव में बहुत कम समय रह गया तो जिस मुद्दे के सहारे कांग्रेस की सरकार बनी उस मुद्दे पर कार्रवाई होनी चाहिए और वह अब तक नहीं हुई हैं, ऐसे में उन्हें अब इसे लेकर अनशन पर जाना पड़ रहा है और उन्हें उम्मीद है कि इस पर कार्रवाई होगी।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह कोई आरोप नहीं लगा रहे हैं वह मांग कर रहे हैं कि जब मुख्यमंत्री सहित कांग्रेस के हम सब नेताओं ने चुनाव के समय यह मुद्दा उठाया और अब हमारी सरकार के साढ़े चार साल निकल गए और इसे भुला दिया गया, फिर चुनाव आने वाले हैं तो चुनाव में तो जनता जवाब मांगेगी कि क्या केवल सत्ता में आने के लिए ही भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया गया जबकि सरकार बनने के बाद उसे लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

संजीवनी सोसायटी धोखाधड़ी मामले में किए गए सवाल पर पायलट ने कहा कि यह अच्छी बात है कि जिस तरह इस मामले में रुचि दिखाई गई हैं इसी तरह अन्य मुद्दों पर भी काम होना चाहिए ताकि जनता में अच्छा संदेश जा सके और हम चुनाव के समय लोगों को यह कह सके कि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि नहीं तो यह लगेगा कि इनकी कथनी ओर करनी में अंतर है। क्योंकि हमने जनता से वादा किया था कि जब हमारी सरकार आएगी तो हम इनके भ्रष्ट्राचार की जांच कराएंगे। उन्होंने कहा कि अब यह साबित करने के लिए जल्द कार्रवाई करनी चाहिए ताकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लगे कि हमारी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है।

उन्होंने कहा कि वसुंधरा सरकार के समय विपक्ष में रहते हुए हमने 45 हजार करोड़ के घोटालों को लेकर आवाज उठाई थी और यह वादा किया था कि सरकार आएगी इन घोटालों पर निष्पक्ष तरीके से जांच कराएंगे और दोषियों को सजा देंगे लेकिन हमारी सरकार साढ़े चार वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया।

उन्होंने कहा कि मैंने कभी द्वेषपूर्ण कार्रवाई के लिए नहीं कहा लेकिन विपक्ष के रूप में बनी हमारी विश्वसनीयता को बरकरार रखना होगा। इसलिए मैंने मुख्यमंत्री से गत वर्ष 28 मार्च को पहली चिट्ठी लिखी थी। उस पर कोई जवाब नहीं मिला। फिर दो नवंबर को दूसरी चिट्ठी लिखी। उसका भी कोई जवाब नहीं आया। अब चुनाव में लोग हम पर यकीन करें, इसलिए एक्शन जरूरी है।

सचिन पायलट ने कहा कि उन्होंने राजस्थान को लेकर पार्टी आलाकमान को सुझाव दिए थे, उनमें से एक सुझाव यह भी था कि हमने विपक्ष में रहते हुए जो भ्रष्टाचार और घोटालों के आरोप लगाए थे, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसा नहीं लगना चाहिए कि हमने केवल चुनाव की रोटियां सेकने के लिए आरोप लगाए थे।

राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ की प्रदेश स्तरीय मीटिंग संपन्न

0

अजमेर। राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ की प्रदेश स्तरीय मीटिंग रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार अजमेर में संपन्न हुई। मीटिंग में 22 जिलों से जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

वर्तमान में विभिन्न कर्मचारी संगठनों के चल रहे आंदोलन के संबंध में चर्चा की गई। बताया गया कि आज दिनांक तक किसी भी संगठन से आधिकारिक रूप से राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ को समर्थन देने के लिए कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। यदि किसी भी संगठन का समर्थन के लिए पत्र प्राप्त होता है तो तत्काल उक्त संगठन से वार्ताकार कमेटी एवं जिलों में जिला संयोजक के लिए आपसी सहमति बनने पर कर्मचारी हित में तत्काल समर्थन हेतु पहल की जाएगी।

दिनांक 20 अप्रैल तक किसी भी संगठन का समर्थन पत्र प्राप्त नहीं होता है और वार्ताकार कमेटी व जिला संयोजक के संबंध में पूर्ण सहमति नहीं बनती है तो राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ अपना मांग पत्र तैयार कर 20 अप्रैल को आंदोलन की घोषणा करेगा।

तहसीलदार पद पर पदोन्नति के कोटे में किसी प्रकार की छेड़छाड़ ना हो इस संबंध में संघ विभिन्न राज्यों में प्राप्त आरक्षण एवं नियम राज्य सरकार को तथ्य सहित उपलब्ध कराएगा फिर भी यदि सरकार नहीं मानती है तब 20 अप्रैल से राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ आंदोलन की घोषणा करेगा।

संघ के निर्णय के उपरांत भी यदि कोई कर्मचारी व्यक्तिगत रूप से अन्य संगठनों के किसी भी आंदोलन में जाता है तो वह स्वयं की रिस्क पर जाएगा। वे ना तो संगठन का लेटर पैड ना ही संगठन का बैनर उपयोग करेंगे और ना ही संगठन के पदनाम को उपयोग कर किसी आंदोलन में जाएंगे। राजस्व संगठन के जिलाध्यक्ष या किसी पद का उपयोग कर या मीटिंग कर कोई समर्थन जारी करता है तो संगठन उनके विरुद्ध संगठनात्मक कार्रवाई करेगा। व्यक्तिगत रूप से कोई कर्मचारी जाता है तो वह स्वतंत्र है।

अजमेर : महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के उपलक्ष्य में 131 यूनिट रक्तदान

0

अजमेर। महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत रविवार को माली (सैनी) संस्थान के तत्वाधान में 7वां रक्तदान शिविर गुलाबबाड़ी स्थित आनंद पैलेस में आयोजित किया गया। शिविर में 131 यूनिट रक्त संग्रहीत किया गया।

संस्थान के किशोर भाटी, मनोहर भाटी, रवि ऊबाऩा ने रक्तदान कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जगदीश दगदी ने 53 और निकी तुनवाल ने 18वीं बार ब्लड डोनेट कर भागीदारी निभाई। इसी तरह मातृशक्ति की ओर से रक्तदान करने वाली पूजा भाटी अग्रणी रहीं। महिलाओं में सुमित्रा भाटी, सुधा सैनी, कविता टांक, काम्य़ा सांखला, प्रेरणा बागङी, धनवंती आदि ने रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर में पति-पत्नी में बबीता चौहान और प्रदीप चौहान, सुधा सैनी-दिलीप गहलोत, संतोष कंवर-महेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से (जोड़े से) रक्तदान किया। इसी तरह भाई-बहनों में पूजा भाटी और सागर भाटी ने रक्तदान किया।

शिविर के दौरान कौशल तोषनीवाल करीब 120 व्यक्तियों की riflexo मशीन से सम्पूर्ण बॉडी की जांच कर निदान व परामर्श दिया। सभी रक्त दानदाताओं को टी-शर्ट, महिलाओं को साड़ी, प्रमाण पत्र, गुलाब स्टिक देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर क्रय विक्रय सहकारी समिति के नवनिर्वाचित अध्य्क्ष रूपचंद मारोठिया, महेंद्र तंवर तथा पुष्कर से पधारे राजेन्द्र महावर, मगनीराम अजमेरा का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। रक्तदानदाताओं के लिए अल्पाहार व भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई
थी।

रक्त दान देने वालों में गोपाल चौहान, दिलीप चौहान, सचिन टांक, अमित पवार, प्रशांत गढ़वाल, मनीष मारोठिया, सुरेंद्र चौहान, धर्मराज गहलोत, मुकेश टांक समेत बडी संख्या ने समाज बंधुओं, महिलाओं, माली समाज की संस्थाओं, सदस्यों ने बढ़चढ़कर ने बढ़चढ़कर भाग लिया।

इससे पहले शिविर के ​मुख्य अतिथि भामाशाह त्रिलोकचंद इंदौरा के नेतृत्व में माली सैनी संस्थान के अध्यक्ष राजेश भाटी, सचिव मुकेश अजमेरा, अशोक तवर, प्रदीप कच्छावा, अरुण तुनवाल, महेश तंवर, योगेन्द्र सैनी, राजेश गढ़वाल, राजेश ढलवाल, रमेश चंद्र उबाना, मोहनलाल उबाना, मनीष टांक, विपिन सोलंकी, कन्हैयालाल सांखला, गिरीश टाक, केसी माली सहित संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में महात्मा ज्योतिबा फुले व सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।


कार्यक्रम में समाजसेवी महेश चौहान, पूनमचंद मारोठिया, चेतन सैनी, घीसूलाल गढ़वाल, नवीन कच्छावा, दिलावर चौहान, बालमुकुंद टाक, शारदा मालाकार, पूनम तंवर, नेहा अलुदिय़ा, एडवोकेट बबीता टांक, सीमा चौहान, रानू सांखला, विजयलक्ष्मी सिसोदिया, चंद्रशेखर मौर्य, श्यामलाल तंवर, विशन लाल सांखला, भागचंद पवार, वीरजित महावर, गणेश टाक, हेमराज सिसोदिया, हेमराज खारोलिया, विजय सिंह गहलोत, धर्मेंद्र टाक, राजेंद्र बागड़ी, अरविंद सिसोदिया, रवि दगदी, रविराज माली, रवि कच्छावा, राहुल भाटी, अविनाश सैनी, अजय तुनवाल, श्याम सुंदर पवार, हेमेंद्र सिंगोदिया, चेतन माली, विनोद गढ़वाल, सोहन तुनवाल आदि उपस्थित थे।

योग महोत्सव 2023 : समापन सत्र में कराए थायराइड और डायबिटीज से संबंधित योग

अजमेर। योग महोत्सव 2023 के समापन सत्र में रविवार को थॉयराइड एवं मधुमेह की बीमारियों से संबंधित योग कराए गए। नगर निगम के आयुक्त सुशील कुमार, अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक एनएस निर्वाण, विधायक वासुदेव देवनानी ने भी योग किया।

इस मौके पर देवनानी ने कहा कि संस्कृति मंत्रालय, श्री रामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस संस्थान, जिला प्रशासन एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय योग महोत्सव के आयोजन का अजमेरवासियों ने लाभ उठाया है। इससे नागरिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा।

आधुनिक जीवन शैली में योग जीवन की एक महत्वपूर्ण आवश्यकता है। जीवन शैली आधारित व्याधियों का उपचार योग के द्वारा आसानी से किया जा सकता है। नियमित योग करने वाला व्यक्ति कम बिमार होता है। इस कारण दवा की आवश्यकता भी कम रहेगी। योग करने वाले व्यक्ति के जीवन में स्वास्थ्य के साथ-साथ शांति भी रहती है।

उन्होंने कहा कि योग एक नियमित अभ्यास है। कुछ दिनों के लिए योग करने से अपेक्षित परिणाम प्राप्त नहीं होते हैं। योग का चमत्कार देखने के लिए इसे दिनचर्या का भाग बनाना होगा। स्वामी रामदेव ने विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर योग की भारत में पुर्स्थापना की है। साथ ही भारत सरकार द्वारा विश्व योग दिवस को मान्यता दिला कर विश्व पटल पर योग को स्थान दिलाया है।

उच्च सुरक्षा कारागार के अधीक्षक पारसमल जांगिड़ ने कहा कि योग से जेल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के प्रशिक्षणार्थियों एवं उच्च सुरक्षा कारागार के बंदियों को भी जोड़ा जाएगा। इससे उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास सुनिश्चित होगा। साथ ही आध्यात्मिकता की दिशा में आगे बढ़ने से उनमें सकारात्मकता विकसित होगी।

योग महोत्सव के आयोजन समन्वयक केके शर्मा आईएएस (सेनि) ने बताया कि ब्राइटर माइंड प्रशिक्षक नेहा कपूर के मार्गदर्शन में बच्चों ने आंखों पर पट्टी बांधकर लिखा हुआ पढ़ा। जगदीश नारायण विजयवर्गीय अपने घर से कैरी बैग लाए। उस पर लिखे स्लोगन सुदर्शन को पढ़ने के लिए दिए गए। सुदर्शन में दोनों स्लोगन सही पढ़े।

होनिषा पारीख को एक आई कार्ड दिया गया था। उसने उसमें तस्वीर, रंग तथा मुद्रित सामग्री पढ़कर सुनाई‌। प्रतीक वर्मा को विधायक वासुदेव देवनानी ने अपने पर्स में से निकाल कर 500 का नोट दिया। इसकी राशि तथा नोट का नंबर बता दिया। इसी प्रकार मनन को एक विजीटिंग कार्ड दिया गया। साड़ी पहनी हुई महिला का चित्र कार्ड का रंग आदि जानकारी बता दी।

उन्होंने बताया कि रविवार को थॉयराइड और डायबिटीज (मधुमेह) से संबंधित योग, आसन एवं प्राणायाम योग इंस्ट्रक्टर नितेंद्र उपाध्याय के दल द्वारा करवाए गए। मधुमेह रोग के कारणों का निवारण करने में उपयोगी अर्धमत्स्येंद्रासन एवं मंडूकासन का अभ्यास करवाया गया। प्रतिभागियों ने सिंहासन जैसे आसन थॉयराइड के लिए किए। समापन सत्र में 2 हजार 379 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

IPL 2023 : कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटन्स को 3 विकेट से दी मात

अहमदाबाद। कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिंकु सिंह (48 नाबाद) की सनसनीखेज़ पारी की बदौलत गुजरात टाइटन्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सांस रोक देने वाले मुकाबले में तीन विकेट से मात दी।

गुजरात टाइटन्स ने विजय शंकर (63 नाबाद) और साई सुदर्शन (53) के विस्फोटक अर्द्धशतकों की केकेआर के सामने 205 रन का लक्ष्य रखा। केकेआर ने 17 ओवर में 157 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे, लेकिन रिंकु ने 21 गेंद पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 48 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

केकेआर को आखिरी ओवर में 29 रन की दरकार थी और पहली गेंद पर उमेश यादव ने एक रन लिया। रिंकु को पांच गेंद पर 28 रन बनाने थे और उन्होंने लगातार पांच छक्के जड़कर गुजरात के मुंह से जीत छीन ली। गुजरात ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और शुभमन गिल के साथ 33 रन की साझेदारी के बाद ऋद्धिमान साहा (17) आउट हो गए।

नारायण को पहली सफलता मिलने के बाद कप्तान नीतीश राणा ने दोनों छोर से स्पिनरों से गेंदबाजी करवाई लेकिन गिल और सुदर्शन ने गुजरात की पारी को संभाल लिया। गिल कई मौकों पर कदमों का खूबसूरत इस्तेमाल करते हुए स्पिनरों को चौके लगाते नज़र आए। गिल और सुदर्शन ने दूसरे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की।

नारायण ने अंततः गिल को आउट करके इस साझेदारी को समाप्त किया। गिल ने 31 गेंद पर 39 रन बनाये, जिसमें पांच चौके शामिल रहे। गिल के बाद अभिनव मनोहर भी 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और गुजरात की पारी कुछ हद तक धीमी पड़ गई।

सुदर्शन 36 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा करने के कुछ समय बाद पवेलियन लौट गए। गुजरात 18 ओवर में 159 रन ही बना सकी थी, लेकिन शंकर ने आखिरी दो ओवरों में विस्फोटक बल्लेबाजी का उत्कृष्ट प्रदर्शन करके टीम को 200 के पार पहुंचा दिया।

शंकर ने 19वें ओवर में लोकी फर्ग्यूसन को एक चौका और दो छक्के जड़े, जबकि 20वें ओवर में शार्दुल ठाकुर को छक्का लगाकर 21 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने शार्दुल को दो और छक्के जड़कर 20 ओवर में गुजरात को 204/4 के स्कोर तक पहुंचा दिया।

साई सुदर्शन ने जहां मध्य ओवरों में सूझबूझ का प्रदर्शन करते हुए 38 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों सहित 53 रन की पारी खेली थी, वहीं शंकर ने 24 गेंद पर चार चौके और पांच छक्के जड़कर नाबाद 63 रन बनाते हुए गुजरात को उसके सबसे बड़े आईपीएल स्कोर तक पहुंचा दिया।

केकेआर के लिये नारायाण ने चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि सुयश शर्मा ने चार ओवर में 35 रन देकर एक विकेट चटकाया। शार्दुल ठाकुर तीन ओवर में 40 रन देकर टीम के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ 15 रन बनाकर आउट हो गये। इम्पैक्ट प्लेयर जोशुआ लिटल ने एन जगदीशन को आउट करके मेहमान टीम की चिंताएं बढ़ा दीं।

इसके बाद हालांकि वेंकटेश अय्यर और नीतीश ने तीसरे विकेट के लिये शतकीय साझेदारी करके केकेआर को संकट से निकाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 55 गेंद पर 100 रन की साझेदारी हुई, जिसमें नीतीश ने 56 रन का योगदान दिया। उन्होंने अल्ज़ारी जोसेफ़ की गेंद पर आउट होने से पहले 29 गेंद पर चार चौके और तीन छक्के लगाए।

नीतीश के आउट होने के बाद भी वेंकटेश ने बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए आक्रामकता जारी रखी, लेकिन उनका विकेट गिरते ही मैच में एक अहम मोड़ आया। वेंकटेश 40 गेंद पर आठ चौकों और पांच छक्कों की मदद से 83 रन बनाकर अल्ज़ारी का शिकार हो गये। अगले ही ओवर में राशिद खान ने हैट्रिक लेते हुए आंद्रे रसेल, सुनील नारायण और शार्दुल ठाकुर को पवेलियन लौटा दिया।

केकेआर को जब आठ गेंद में 39 रन की जरूरत थी, जब रिंकु ने अपनी टीम को जीत दिलाने का जिम्मा अपने हाथ लिया। उन्होंने 19वें ओवर की आखिरी दो गेंद पर जोशुआ को एक छक्का और एक चौका जड़ा। आखिरी ओवर की पहली गेंद उमेश ने खेली और वह इस पर एक रन लेकर रिंकु को स्ट्राइक पर ले आये। रिंकु ने एक अविश्वसनीय कारनामा अंजाम देते हुए पांच गेंद पर पांच छक्के जड़े और केकेआर को एक यादगार जीत दिला दी।

केकेआर इस जीत के साथ अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बाद तीसरे पायदान पर आ गई है। गुजरात कोलकाता के बाद चौथे पायदान पर है।

मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर नशा मुक्ति रैली में उमड़ा जनसैलाब


अजमेर।
समीपवर्ती सर्वधर्म धार्मिक स्थल श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर रविवार को नशा मुक्ति रैली में जनसैलाब उमड पडा। धाम के उपासक चम्पालाल महाराज ने सभी को नशा मुक्ति का संकल्प दिलवाया। मंदिर परिसर में चम्पालाल महाराज बाबा भैरव, मां कालिका, चक्की वाले बाबा तथा सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की पूजा अर्चना की। चक्की वाले बाबा मुख्य मंदिर पर विशेष चमत्कारी चिमटी का वितरण किया गया।

धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि चिमटी वितरण के पश्चात चम्पालाल महाराज के सान्निध्य व नसीराबाद नगर पालिका चैयरमेन अनिता मित्तल, कवंल प्रकाश किशनानी, नांदला सरपंच मानसिंह रावत तथा श्री मसाणिया भैरवधाम राजगढ चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में चक्की वाले बाबा के मंदिर से धाम तक विशालकाय रैली निकाल कर स्वेच्छा से नशा मुक्ति का संकल्प दिलवाया।

रैली में श्रद्धालुओं ने राष्ट्र और परिवार के खुशहाली की एक ही पहचान, नशा मुक्त हो हर इन्सान जैसे नारों से राजगढ़ गांव को गूंजायमान कर दिया। रैली मुख्य मंदिर से रवाना होकर सर्वधर्म मनोकामना पूर्ण स्तम्भ वाले मंदिर तक पहुंची। धाम पर आए श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए महाराज ने कहा कि आज हमारे प्रदेश ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण देश को नशा मुक्त बनाने की सख्त जरूरत है। हम सबकोे एकजुट होकर नशे का त्याग करने का संकल्प लेना होगा।

नशा विनाश का मूल कारण है। नशा ही समस्त बुराईयों की जड़ है। नशे का त्याग करना चाहिए। नशे के सेवन से दुर्घटनाओं व कैंसर जैसी बीमारियों से लोग असमय अकाल मृत्यु को प्राप्त होते हैं। नशा हमारी संस्कृति व देश के लिए बिलकुल सही नहीं है। युवा पीढ़ी के कई युवा जिनको नशे की लत लग चुकी है उनका भविष्य अंधकारमय है।

दुर्घटनाओं में अपंगता व मृत्य, समाज में गरीबी व भयंकर बीमारियों से अकाल मृत्य का मूल कारण नशा ही होता है। प्रवक्ता सेन ने बताया कि धाम पर आए हजारों श्रद्धालुओं ने चम्पालाल महाराज की प्रेरणा स्वरूप अपने दोनों हाथ उठाकर जीवन में दोबारा नशा नहीं करने का संकल्प लिया। राजगढ़ धाम पर पिछले कई दशकों से नशामुक्ति महाअभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत श्रद्धालुओं को नशा मुक्त करने हेतु प्रेरित किया जाता है।

उनसे संकल्प दिलाया जाता है तथा नशे से मुक्त किया जाता है और नशामुक्ति महाअभियान राजगढ़ भैरव धाम की पहचान बन चुका है। धाम पर हजारों की भीड़ के चलते श्रद्धालुओं को अपनी बारी के लिए घण्टों तक इन्तजार करना पड़ा जिसके बाद सभी ने बाबा भैरव, मां कालिका के दर्शन करते हुए सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा करने के पश्चात मुख्य स्थान चक्की वाले बाबा के मंदिर पर राजा रानी कल्पवृक्ष की भी परिक्रमा की।

ईस्टर पर की विशेष प्रार्थना, निकाली ज्योति यात्रा

0
सिरोही में ईस्टर पर चर्च में प्रार्थना करवाते फादर

सबगुरु न्यूज – सिरोही। सेंट जोसेफ कैथोलिक गिरजाघर में ईस्टर पास का जागरण समारोह में प्रार्थना व आराधना गिरजाघर के पल्ली पुरोहित फादर जॉनी फादर सीबी फादर जॉर्जी फादर जीबीन के सानिध्य में प्रार्थना आराधना कार्यक्रम आयोजित किया गया। हिंदी, मलयालम व अंग्रेजी में प्रार्थना व आराधना हुईं ।

विज्ञापनदाताओं ने टीवी छोड़ डिजिटल की ओर किया रूख

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सीजन में इस बार नये ट्रेंड के तहत विज्ञापनदाताओं ने टेलीविजन (टीवी) को छोड़ डिजिटल की ओर रुख कर रहे हैं।

आज यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च कॉउंसिल (बार्क इंडिया) की टीवी रेटिंग में जहां पिछले वर्ष पहले मैच में करीब 52 एडवरटाइज़र्स ने टीवी पर विज्ञापन दिये थे। वहीं इस वर्ष मात्र 31 विज्ञापनदाता ही नजर आए। यानी 40 फीसदी विज्ञापनदाताओं ने टीवी ब्रॉडकास्टिंग से मुंह मोड़ लिया है।

पिछले आईपीएल सीज़न में टीवी पर विज्ञापन देने वालों की संख्या करीब 100 थी। इस बार टीवी पर 100 एडवरटाइजर्स का आंकड़ा छू पाएगा यह बेहद मुश्किल लग रहा है। टीवी पर प्रायोजकों की संख्या में भी कमी आई है, पिछले वर्ष 16 प्रायोजक थे जो इस बार घटकर 12 रह गए। इनमें से एक प्रायोजक तीसरे मैच से जुड़ा है।

रिलायंस से जुड़ी कंपनियां विज्ञापनदाताओं की लिस्ट से पूरी तरह गायब हैं। वजह है रिलायंस समूह की कंपनी वायकॉम-18, जिसे आईपीएल के डिजिटल ब्राडकॉस्टिंग राइट्स मिले हैं। टीवी का साथ छोड़ने वाले अन्य बड़े विज्ञापनदाताओं में बायजूस, क्रेड, मुथूट, नेटमेड्स, स्विगी, फ्लिपकार्ट, फोन पे, मीशो, सैमसंग, वनप्लस, वेदांतु, स्पॉटिफाई और हैवेल्स शामिल हैं। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क भारत में टीवी पर आईपीएल के मैचों का सीधा प्रसारण कर रहा है।

टीवी एड रेवेन्यू के बड़े हिस्से पर डिजिटल ने कब्जा कर लिया है। 125 से अधिक विज्ञापनदाताओं ने टीवी की अनेदखी कर, डिजिटल एडवरटाइजिंग के लिए वायकॉम-18 से समझौते किए हैं। उनमें में अमेजन, फोनपे, सैमसंग, जियोमार्ट, यूबी, टीवीएस, कैस्ट्रोल, ईटी मनी, प्यूमा, आजियो जैसी कंपनियां शामिल हैं।

टीवी पर एडवरटाइजर कम हो रही हैं, जाहिर है इसका सीधा असर टीवी ब्रॉडकास्टर के रेवेन्यू पर भी पड़ेगा। आईपीएल के रेवेन्यू के पूरे आंकड़े आने में अभी वक्त है, आईपीएल जैसे जैसे आगे बढ़ेगा तस्वीर और साफ होती जाएगी।

भारत में वायकॉम-18 आईपीएल 2023 के मैचों को जियो सिनेमा ऐप पर लाइव स्ट्रीम कर रहा है। वायकॉम-18 ने भारत में मैचों के डिजिटल लाइव स्ट्रीम के अधिकार हासिल किए थे। जियो सब्सक्राइबर के साथ सभी टेलीकॉम प्रोवाइडर्स के यूजर्स मुफ्त में जियो सिनेमा ऐप में लॉग इन कर आईपीएल मैचों का लुत्फ उठा सकते हैं।

पार्सल ट्रेन बेपटरी से यातायात बाधित, दिल्ली हावड़ा मेन रूट प्रभावित

बक्सर। बिहार में पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेल खंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन के समीप रविवार की सुबह तकरीबन 11:50 पार्सल ट्रेन की कुछ बोगियां पटरी से उतर गई हैं।

इस कारण रेलखंड के डाउन रेलवे लाइन पर परिचालन तकरीबन तीन घंटे से ज्यादा समय से बाधित है। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की की सूचना नहीं है। वहीं मौके पर रेलवे सुरक्षा बल तथा राजकीय रेल पुलिस के जवान पहुंचकर तत्परता से ट्रेन को अपनी अभिरक्षा में ले चुके हैं।

उधर रेलवे के यांत्रिक विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर जल्द ही परिचालन शुरू करवाने के प्रयास में लगे हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक तकरीबन 1:15 तक परिचालन शुरू नहीं हो सका है।

घटना के बाद हावड़ा दिल्ली मेल लाइन की डाउन रेलवे लाइन पर परिचालन प्रभावित होने से कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने की संभावना है वहीं, दानापुर मंडल के सभी अधिकारी भी लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह तकरीबन 11:50 बजे दिल्ली की तरफ से फतुहा जा रही एक पार्सल ट्रेन जैसे ही डुमरांव रेलवे स्टेशन के समीप पहुंची उसकी तीन बोगियां बेपटरी हो गई।

आनन-फानन में इस बात की सूचना दानापुर कंट्रोल को दी गई जिसके बाद वरीय अधिकारियों के निर्देशन में आआरपीएफ तथा जीआरपी की टीम के साथ-साथ यांत्रिक विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। यह दुर्घटना पश्चिमी रेलवे क्रासिंग के समीप हुई है।

आरपीएफ के प्रभारी पोस्ट कमांडर विजेंद्र मुवाल ने कहा कि उनकी टीम मौके पर पहुंची हुई है तथा राहत बचाव के कार्य में लगी है। इस दुर्घटना के बाद डुमरांव-बिक्रमगंज रूट पर भी सड़क परिचालन प्रभावित हुआ है वाहनों को दूसरे रेलवे फाटक से होकर जाना पड़ रहा है।

निम्बाराम गरासिया ने CM सलाहकार को ‘रसगुल्ले’ में रखकर खिलाई ‘कुनैन’ की गोली

सिरोही में शिलान्यास करते सिरोही विधायक संयम लोढ़ा।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। जिला मुख्यालय पर शनिवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय के पास आदिवासी बालिका छात्रावास के शिलान्यास के दौरान आबूरोड के कांग्रेस नेता निम्बाराम गरासिया ने संयम लोढ़ा को तारीफों की चाशनी से भरे रसगुल्ले में कुनैन की कड़वाहट भरी शिकायती सच्चाई चखा दी।