Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 280 -
होम ब्लॉग पेज 280

राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के 122 नए मामले सामने आए

0

जयपुर। राजस्थान में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं और शुक्रवार को इसके 122 नए मामले सामने आए।

चिकित्सा विभाग के अनुसार शुक्रवार को जयपुर में सर्वाधिक 34 नए मामले सामने आए। इसी तरह जोधपुर में 18, बीकानेर एवं उदयपुर 11-11, नागौर में आठ, चित्तौड़गढ़ में सात, अजमेर एवं सवाईमाधोपुर में 5-5 , राजसमंद, सीकर, सिरोही एवं झालावाड़ में 4-4, अलवर में तीन, झालावाड़, दौसा, जैसलमेर एवं पाली में 1-1 नए मामले सामने आए। इससे राज्य में नए मामलों की संख्या बढ़कर 13 लाख 16 हजार 475 हो गई । नए मामलों की बाद राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 382 पहुंच गई।

इनमें सर्वाधिक 87 सक्रिय मरीज जयपुर में है जबकि उदयपुर में 48, जोधपुर में 42, बीकानेर में 32, राजसमंद में 33, अजमेर एवं अलवर में 18-18, चित्तौड़गढ़ में 16, सिरोही में 15, झालावाड़ में 12 तथा नागौर एवं सीकर में 10-10 जबकि करीब एक दर्जन जिलों में इससे कम सक्रिय मरीज है। प्रदेश के 23 जिलों में कोरोना के सक्रिय मरीज है।

कोरोना के 34 मरीजों के और स्वस्थ होने से राज्य में इससे अब तक ठीक होने वाले लोगों की संख्या 13 लाख छह हजार 427 हो गई। राज्य में अब तक कोरोना से 9666 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में आज 3423 लोगों के कोरोना जांच के लिए नमूने लिए गए। अब तक राज्य में दो करोड़ 16 लाख 90 हजार 870 लोगों के नमूने लिए जा चुके है।

IPL 2023 : लखनऊ सुपरजायंट्स की हैदराबाद सनराइजर्स पर आसान जीत

लखनऊ। लखनऊ सुपरजायंट्स ने क्रुणाल पांड्या (तीन विकेट, 34 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन और कप्तान केएल राहुल (30 गेंद, 35 रन) की सूझबूझ भरी बल्लेबाजी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद पर पांच विकेट की आसान जीत दर्ज की। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पर सनराइजर्स 20 ओवर में 121 रन ही बना सकी, जिसे मेजबान सुपरजायंट्स ने मात्र 16 ओवर में हासिल कर लिया।

पांड्या ने मात्र 18 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाते हुए सनराइजर्स के ऊपरी क्रम को धराशाई कर दिया। अनुभवी अमित मिश्रा ने दो जबकि रवि बिश्नोई और यश ठाकुर ने एक-एक विकेट लिया। राहुल त्रिपाठी ने सनराइजर्स के लिये सर्वाधिक 34 रन बनाये लेकिन इसके लिये उन्होंने 41 गेंदें खेलीं।

सनराइजर्स ने पावरप्ले में सुपरजायंट्स को दो झटके देकर मैच को रोमांचक बनाने का अंदेशा दिया, लेकिन राहुल और पांड्या ने तीसरे विकेट के लिये 55 रन की साझेदारी करके अपनी टीम की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी। पांड्या और राहुल लक्ष्य तक पहुंचने से पहले आउट हो गए, जिसके बाद निकोलस पूरन ने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर विजयी छक्का लगाकर मेजबान टीम की जीत सुनिश्चित की।

सुपरजायंट्स के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे काइल मेयर्स अपने जाने-पहचाने आक्रामक अंदाज में नहीं खेल सके और सनराइजर्स के गेंदबाजों ने उन्हें परेशान किया। मेयर्स ने 14 गेंद की पारी में दो चौके जड़े लेकिन 13 रन के स्कोर पर उन्हें फजलहक फारूकी ने पवेलियन लौटा दिया।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे दीपक हुड्डा (आठ गेंद, सात रन) ने छठे ओवर की पहली गेंद पर भुवनेश्वर कुमार को छक्का जड़ा। भुवनेश्वर ने इसके बाद अच्छी वापसी की और बाकी ओवर में एक भी रन दिए बिना आखिरी गेंद पर हुड्डा का कैच लपक लिया।

कप्तान एडेन मार्करम ने मैच में वापसी की उम्मीद में स्पिनरों को गेंद सौंपी, हालांकि पांड्या-राहुल की बाएं हाथ और दाएं हाथ की जोड़ी ने सुपरजायंट्स की पारी को संभाल लिया। राहुल ने सातवें ओवर की दूसरी ही गेंद पर आदिल रशीद को चौका जड़ा, जबकि पांड्या ने कुछ देर बाद उनकी गेंद पर छक्का लगाया।

पांड्या और राहुल ने 40 गेंद पर 55 रन जोड़े, जिसमें पांड्या ने 34 रन का योगदान दिया। उन्होंने 23 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का जमाया। उमरान की गेंद पर पांड्या के आउट होने के बाद सुपरजायंट्स को छह ओवर में आठ रन चाहिए थे। रशीद ने 15वें ओवर में राहुल और रोमारियो शेपर्ड को लगातार गेंदों पर पगबाधा आउट करके सुपरजायंट्स की जीत को विलंब किया, लेकिन पूरन ने 16वें ओवर में छक्का जड़कर अपनी टीम की जीत पर मुहर लगाई।

सनराइजर्स के लिए रशीद ने तीन ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि फारूकी (तीन ओवर, 13 रन) और उमरान (दो ओवर, 22 रन) को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

इससे पूर्व, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स को पहला झटका मैच के तीसरे ओवर में मयंक अग्रवाल (8) के तौर पर लगा जब पांड्या की गेंद पर एक्सट्रा कवर पर खड़े स्टॉइनिस ने शानदार कैच लपक कर उन्हें विदा किया। नए बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने पहले से क्रीज पर जमे अनमोलप्रीत (31) के साथ स्कोर को 50 के पार पहुंचाया मगर इस बीच कृणाल की तेजी से अंदर आती गेंद को अनमाेल खेलने से चूक गए। गेंद उनके बल्ले को चकमा देती हुयी पैड से टकरायी और अंपायर ने उन्हें आउट करार देने में जरा भी देर नहीं लगाई।

कृणाल की विकेट की भूख यहां भी शांत नहीं हुई और अगले ही गेंद पर उन्होंने नए बल्लेबाज और कप्तान एडन मार्करम को शून्य रन पर क्लीन बोल्ड कर विरोधी खेमे में हलचल मचा दी। दबाव में आये सनराइजर्स के मध्यक्रम को एक और झटका रवि बिश्नोई ने दिया जब उनकी ललचाती हुई गेंद पर बड़ा शॉट मारने के प्रयास में ब्रूक क्रीज छोड़कर बाहर निकले और विकेट के पीछे चौकन्ने निकोलस पूरन ने उनकी गिल्लियां बिखेर दीं।

बाद में क्रीज पर आये सुंदर ने राहुल त्रिपाठी के साथ टीम के स्कोरबोर्ड को धीमी गति से आगे बढाया और दोनों ने पांचवें विकेट के लिये महत्वपूर्ण 39 रन जोड़े। इस बीच कप्तान राहुल ने गेंद मध्यम तेज गेंदबाज यश ठाकुर को पकड़ाई और उन्होंने कप्तान के चयन को सही साबित करते हुए 18वें ओवर में त्रिपाठी को आउट कर सनराइजर्स की रनगति को तेज करने की कोशिश को झटका दिया। अगले ही ओवर में मिश्रा ने आदिल रशीद को आउट कर दिया। उमरान मलिक रन आउट होकर वापस लौटे।

सुपर जायंट्स ने टीम में मार्क वुड की जगह जयदेव उनादकट को मौका दिया जबकि अमित मिश्रा भी मौजूदा सत्र में पहली बार अंतिम एकादश में शामिल हुए। मार्क वुड फ्लू की वजह से इस मुकाबले से बाहर रहे।

जयपुर-हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस का विजयनगर स्टेशन पर ठहराव

अजमेर। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर-हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस का बिजयनगर स्टेशन पर ठहराव हो गया है।

विजयनगर स्टेशन पर मुख्य अतिथि सांसद भागीरथ चौधरी व मंडल रेल प्रबंधक अजमेर राजीव धनखड़ की गरिमामयी उपस्थिति में गाड़ी संख्या 12719 जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत सहित अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी व आमजन उपस्थित थे। लंबी दूरी की ट्रेन का विजय नगर स्टेशन पर ठहराव से आमजन में खुशी की लहर दिखाई दी। इस अवसर पर स्वयं सांसद अजमेर भागीरथ चौधरी ने ट्रेन ड्राइवर का माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।

गाडी संख्या 12719, जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस द्वि सप्ताहिक रेलसेवा बिजयनगर स्टेशन पर 18.28 बजे आगमन एवं 18.30 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12720, हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस द्वि सप्ताहिक रेलसेवा का बिजयनगर स्टेशन पर 01.40 बजे आगमन एवं 01.42 बजे प्रस्थान करेगी।

हिंदुओं को टारगेट करना कांग्रेस की परमानेंट पॉलिटिकल पॉलिसी : गजेन्द्र सिंह शेखावत

जयपुर। उदयपुर में धार्मिक झंडे लगाने को लेकर कलेक्टर के आदेश पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को टारगेट करना कांग्रेस की परमानेंट पॉलिटिकल पॉलिसी है। ये भगवा ध्वजा के विरोधी हैं।

शेखावत ने कहा कि अब उदयपुर में धार्मिक ध्वज लगाने के लिए प्रशासन से आज्ञा लेनी होगी। क्रोनोलॉजी समझिए कि बागेश्वर धाम की धर्मसभा के बाद यह निषेधाज्ञा जारी हुई है, यानी विशेष तौर पर यह आदेश भगवा ध्वजों के लिए है। हिंदुओं को टारगेट करना कांग्रेस की परमानेंट पॉलिटिकल पॉलिसी है। ये भगवा ध्वजा के विरोधी हैं।

गहलोतजी के वादों पर अब किसी को भरोसा नहीं रहा

भर्ती परीक्षा शुल्क में छूट का आदेश जारी नहीं होने पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने तंज कसते हुए कहा कि गहलोतजी के वादों पर अब किसी को भरोसा नहीं रहा।कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष कह रहे हैं, भर्ती परीक्षाओं को नि:शुल्क करने को लेकर राज्य सरकार की ओर से कोई निर्देश नहीं है। मतलब सरकार ने शुल्क में छूट के बहाने से भर्तियां लटकाने का नया तरीका ढूंढ लिया है कि निर्देश ही न भेजो, प्रक्रिया स्वतः अटक जाएगी।

सबगुरु राशिफल : 8 अप्रेल शनिवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। बैशाख मास, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2080, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 10.11 बजे बाद तृतीया तिथि प्रारम्भ।

मेष राशि :- आज स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। घुटनों और जोड़ों के दर्द से राहत मिल सकती है। सुबह व्यायाम करें, अतिरिक्त लाभ मिलेगा। पारिवारिक कारण या नौकरी को लेकर आप लंबी दूरी की यात्राओं पर जाने से बचें। कार्यक्षेत्र में आपको उच्च पद, प्रतिष्ठा व मान-सम्मान मिलने के संकेत हैं।

वृषभ राशि :- आज आपकी कार्य-शक्ति गज़ब की रहेगी। जिसकी वजह से आप अपने कार्य समय से पूरा कर पाएंगे। बिज़नेस में पिता का सहयोग आपको बड़ा आर्थिक लाभ दे सकता है। आर्थिक मामलों के लिए यह अवधि बढ़िया रहेगी बस धन संबंधी लेन-देन में आपको जल्दबाज़ी करने से बचना होगा।

मिथुन राशि :- आज आप विपरीत लिंग वाले लोगों की ओर आकर्षित हो सकते हैं। सेहत पर ध्यान दें। अधिकारी आपसे खुश हो सकते हैं। स्टूडेंट्स को किसी मामले पर निराशा भी हो सकती है। फालतू विवादों से बचने की कोशिश भी करनी चाहिए। कारोबार में खर्चों पर कंट्रोल रखना होगा।

कर्क राशि :- आज घरेलू जीवन के लिए यह समय जटिल हो सकता है। भाई-बहनों को अपने स्वास्थ्य के प्रति थोड़ी सतर्कता बरतनी होगी। दाम्पत्य जीवन के लिए यह समय मिलाजुला रहने वाला होगा। रिश्तों में मधुरता कायम रहे इसके लिए बेहतर तो यही होगा कि आप उनके साथ थोड़ा संयम से पेश आएं।

सिंह राशि :- आज परिवार के साथ आप कुछ बेहतरीन पलों का आनंद उठा सकते हैं। सुख-सुविधाओं की वस्तुओं का उपभोग करने व उन्हें जुटाने के लिए इस अवधि में आप काफी प्रयासरत रहेंगे। दाम्पत्य जीवन के लिए यह समय काफी अनुकूल रहने की सम्भावना है। आपके वैवाहिक संबंध मजबूत रहेंगे।

कन्या राशि :- आज छोटी या लंबी दूरी की यात्रा से बचना होगा। वे जातक जिनका झुकाव धार्मिक प्रवृत्ति की ओर ज्यादा है, वे लोग ईश्वर की स्तुति का आयोजन कर सकते हैं।प्रेम प्रसंगों के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। उनकी सेहत का पूरा ख्याल रखें। इसके अलावा इलाज पर अधिक खर्च होने से आपका बजट बिगड़ सकता है।

तुला राशि :- आज घरेलू जीवन के लिए यह समय अच्छा प्रतीत होता नहीं दिख रहा। कुछ न कुछ पारिवारिक अशांति आपके साथ लगी रहेगी। दाम्पत्य जीवन के लिए यह समय काफी अच्छा रह सकता है। जीवनसाथी के साथ शांति के कुछ ख़ुशनुमा पल आप बिता सकेंगे। सेहत की दृष्टि से यह आपके लिए उत्तम रहेगा।

वृश्चिक राशि :- आज आपका पारिवारिक जीवन आनंदमय बना रहेगा। आप एक नई ऊर्जा का संचार महसूस करेंगे।किसी ख़ूबसूरत पल को याद करके आप अपने को तरोताज़ा कर सकते हैं। अपने प्रेमी की तरफ आपका झुकाव अधिक रहेगा। रोमांस करने के भी आपको भरपूर मौक़े प्राप्त होंगे। कुछ स्टूडेंट्स गलत लोगों की संगत में पड़कर अपना समय खराब कर सकते हैं।

मकर राशि :- आज सम्बन्धों में मधुरता बनाएं रखने के लिए आपके लिए यह जरुरी है कि अपने पार्टनर की भावनाओं का आदर करें व बेवज़ह उनके साथ उलझने से बचें। मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए आप अपनी आध्यात्मिक गतिविधियों को बढ़ा सकते हैं। ऑफिस से जुड़ी गलतफहमी या परेशानी भी खत्म हो जाएगी। लोग आपका सहयोग करेंगे, लेकिन पहल आपको ही करनी पड़ेगी।

कुंभ राशि :- आज नौकरी में परिवर्तन होने के आसार नज़र आ रहे हैं। जो लोग नई जॉब की तलाश में हैं उन्हें इस अवधि में सफलता मिल सकती है। शेयर बाजार व सट्टे-लॉटरी से जुड़े जातक अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आर्थिक लाभ के लिए यह समय बहुत अनुकूल हो सकता है। धन कमाने के लिए आपकी भागा-दौड़ी लगी रहेगी।

मीन राशि :- आज पारिवारिक जीवन के लिए यह समय थोड़ा कष्टदायी हो सकता है। घरेलू लोगों में तालमेल की कमी आपको दृष्टिगोचर हो सकती है। पिता का भरपूर सहयोग व समर्थन आपको मिलने की उम्मीद रहेगी। प्रेम जीवन बहुत ही आनंदमय रहने के संकेत हैं। प्रियजन के साथ मनपसंद जगहों पर घूमने के मौक़े आपको मिल सकते हैं। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन सामान्य रहेगा।

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे सुसाइड केस में भोजपुरी गायक समर सिंह अरेस्ट

गाजियाबाद। भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे सुसाइड केस में मुख्य आरोपी भोजपुरी गायक समर सिंह को पुुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। आकांक्षा ने वाराणसी के सारनाथ के एक होटल में फंदे से लटकर अपनी जान दे दी थी। समर सिंह और उसका भाई, आकांक्षा सुसाइड मामले में फरार चल रहे थे। वाराणसी पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस के साथ मिलकर समर सिंह को गाजियाबाद की चार्म्स क्रिस्टल सोसायटी राजनगर एक्सटेंशन से दबोच लिया।

पुलिस समर सिंह की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी। आकांक्षा दुबे की मां ने समर सिंह और उसके भाई के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने भी समर सिंह और उसके भाई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

गाजियाबाद पुलिस के डीसीपी निपुण अग्रवाल के मुताबिक बीते गुरुवार को आकांक्षा दुबे मामले में वाराणसी पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस से मदद मांगी थी। इसके बाद गाजियाबाद में नंदग्राम थाना क्षेत्र स्थित गांव मोरटा के नजदीक एक सोसाइटी से वाराणसी पुलिस ने समर सिंह को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह ने बताया था कि एक्ट्रेस की मां की तरफ से दर्ज एफआईआर में समर सिंह और उनके भाई को आरोपी बनाया गया है। ऐसे आरोप हैं कि ये दोनों आकांक्षा को विवश करते थे कि सिर्फ उनके लिए काम करें। वे पूरा पैसा भी नहीं देते थे तथा आकांक्षा पैसे मांगती थी तो उसके साथ मारपीट करते थे।

पुलिस को आकांक्षा और समर के लिव-इन रिलेशन में रहने की जानकारी भी मिली थी. बताया जा रहा है कि दोनों टकटकपुर में रहते थे। संभवतः इसी बीच इनका ब्रेकअप हो गया। पुलिस का मानना है कि शायद इसी ब्रेकअप के अवसाद की वजह से आकांक्षा दुबे ने कथित तौर पर इहलीला समाप्त कर ली।

आकांक्षा दुबे ने दी थी ब्रेकअप पार्टी

भोजपुरी अभिनेत्री अकांक्षा दुबे की मौत के मामले में ताजा विवाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आया है, जिसमें अकांक्षा के वकील ने पुलिस पर कई आरोप लगाए हैं। वहीं यह भी जानकारी सामने आ रही है कि अकांक्षा ने मौत से पहले ब्रेकअप पार्टी दी थी। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी पिछले दिनों वायरल हुआ था, जो कि 25 मार्च 2023 का है।

अकांक्षा दुबे के वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने उन्हें जानकारी दी कि आकांक्षा आत्महत्या करने के एक दिन पहले एक पब में गई थी, जहां वह अपने तीन दोस्तों के साथ गई थी। यहां उन्होंने अपने दोस्तों के साथ ब्रेकअप पार्टी मनाई, जिसमें उन्होंने 11000 का बिल भरा। इस पब से बाहर आते वक्त का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है, जिसमें अकांक्षा पब से निकलते हुए दिख रही हैं, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो बात सामने आई है वह यह है कि उनके पेट में भोजन नहीं मिला।

मोहन भागवत ने किया राष्ट्रीय सेवा भारती के तीसरे सेवा संगम का शुभारंभ

0

जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डा मोहनराव भागवत ने आज यहां राष्ट्रीय सेवा भारती के तीसरे सेवा संगम का शुभारंभ किया।

डा भागवत ने जयपुर के जामडोली में केशव विद्यापीठ में 7 से 9 अप्रैल तक चलने वाले इस सेवा संगम के उद्घाटन में अपने उद्बोधन में कहा कि सेवा की मानसिकता सब में होती है लेकिन उसे जगाने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि प्रयास किए जा रहे हैं कि सेवा के जरिए समाज स्वस्थ्य हो जाए।

उन्होंने पहले स्वस्थ्य होने की जरुरत बताते हुए कहा कि समाज में यदि कोई पीछे है तो यह अच्छी बात नहीं है। सबको समान और अपने जैसा मानकर ही समाज को आगे बढ़ाया जा सकता हैं और कमजोर को ताकत देनी है।

उन्होंने संत समाज की तारीफ करते हुए कहा कि संत लोग अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज में घूमंतू लोगों ने भी देश की आजादी की लड़ाई लड़ी और वे कभी झुके नहीं। लेकिन विदेशी शासकों ने उन्हें अपराधी घोषित कर दिया। संघ की उन पर नजर पड़ी तो संघ ने वहां भी सेवा करना शुरू कर दिया।

संगम में संघ के सहकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले, उद्योगपति अजय पीरामल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उपनेता प्रतिपक्ष डा सतीश पूनियां , सांसद रामचरण बोहरा, दीया कुमारी, घनश्याम तिवारी सहित भाजपा के कई नेता मौजूद थे।

संगम में सेवा संगम से जुड़े कामकाज की प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया है। यह सेवा संगम देश में तीसरी और राजस्थान में पहली बार आयोजित हो रहा है। हर पांच साल में राष्ट्रीय सेवा भारती की ओर से रार्ष्टीय सेवा संगम आयोजित किया जा रहा है और पहला सेवा संगम वर्ष 2010 में बेंगलूरु में जबकि दूसरा सेवा संगम वर्ष 2015 में नई दिल्ली में आयोजित किया गया था। तीसरा संगम इससे पहले वर्ष 2020 में होना था लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के चलते उस समय इसका आयोजन नहीं हो सका था।

त्रिपुरा : 10 साल की बालिका से रेप में 70 वर्षीय बुजुर्ग दोषी, 20 साल सश्रम कारावास

अगरतला। दक्षिण त्रिपुरा की एक विशेष अदालत ने पिछले सितंबर 2022 में एक नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में 70 वर्षीय बुजुर्ग को दोषी करार देते हुए 20 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई।

दोषी को गुरुवार को यह सजा सुनाई गई। मुकदमे की सुनवाई में आरोपी अनिल दास ने पुलिस की जांच के दौरान अपना अपराध स्वीकार कर लिया और इसके आधार पर अदालत ने उसे सजा सुनाई।

घर में उसके माता-पिता की अनुपस्थिति का फायदा उठाते हुए दोषी ने दक्षिण त्रिपुरा के पीआर बारी पुलिस थाना के अंतर्गत निहारनगर इलाके में नाबालिग के साथ बलात्कार किया। बुजुर्ग ने उसे प्रलोभन देकर पास के रबर एस्टेट में ले जाकर बलात्कार किया गया। बाद में 10 वर्षीय पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने माता-पिता को दी।

घटना के पांच दिनों बाद, परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज की और आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उसे हिरासत में लिया गया और उसपर मुकदमा चलाया गया और पुलिस ने पॉक्सो अधिनियम के अंतर्गत उसके खिलाफ आरोप पत्र दायर किया। अदालत ने दोषी पर 10 हजार रुपये का नकद जुर्माना भी लगाया जिसे अदा नहीं करने पर उसे दो महीने की अतिरिक्त कैद की सजा काटनी पड़ेगी।

प्रियंका चोपड़ा ने सिद्धि विनायक मंदिर में किए दर्शन

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी के साथ सिद्धि विनायक मंदिर में दर्शन किया है। प्रियंका अपनी आने वाली फिल्म ‘सिटाडेल’ का प्रमोशन करने के लिए मुंबई आई हुई हैं।

इस दौरान प्रियंका अपनी बेटी जोनस चोपड़ा के साथ मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर के दर्शन करने पहुंची। ट्रेडिशनल कपड़ों में प्रियंका ने अपनी बेटी को गोद में लेकर भगवान गणेश के दर्शन किए।

प्रियंका अपनी बेटी के साथ पहली बार भारत आईं हैं। मंदिर में प्रियंका हलके नीले रंग के ट्रेडिशनल कपड़ों में नजर आईं। उन्होंने अपनी बेटी को गोद में लेकर भगवान की मूर्ति की तरफ सर झुकाया और आशीर्वाद लिया। प्रियंका ने मंदिर में पंडित जी से अपनी बेटी को तिलक भी लगवाया। वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ 28 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

हर्बल दवाएं कम कर सकती हैं कीमोथेरेपी के दुष्प्रभाव : शोध

पुणे। एक ताजा अध्ययन से पता चला है कि अश्वगंधा (विथानिया सोम्निफेरा) और शतावरी (शतावरी रेसमोसस) जैसी आयुर्वेद आधारित हर्बल दवाओं में कीमोथेरेपी के दुष्प्रभाव को रोकने की काफी क्षमता है।

यह अध्ययन डॉ. आकाश सग्गम ने प्रो भूषण पटवर्धन, प्रो कल्पना जोशी और वैद्य गिरीश टिल्लू के मार्गदर्शन में स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेज सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय में डॉक्टरेट शोध के दौरान किया है। इसे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में डॉ. सुनील गैरोला और डॉ. मनीष गौतम की देखरेख में किया गया।

यह अध्ययन माइलोसुप्प्रेशन पर केंद्रित था, जो कीमोथेरेपी का प्रमुख दुष्प्रभाव है। माइलोसुप्प्रेशन को प्रतिरक्षा के लिए जिम्मेदार सफेद रक्त कोशिकाओं का उत्पादन करने में अस्थि मज्जा की अक्षमता के रूप में जाना जाता है। अश्वगंधा और शतावरी में रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने की काफी क्षमता होती है। डॉ.सग्गम और उनके सहयोगियों द्वारा किए गए अध्ययन ने चूहों में मायलोसुप्प्रेशन को रोकने के लिए इन जड़ी-बूटियों के इम्यूनोमॉड्यूलेटरी प्रभाव को परखा।

डॉ. सग्गम ने मायलोसुप्प्रेशन का कारण बनने वाले कीमोथेरेपी के प्रतिनिधि के रूप में पैक्लिटैक्सेल दवा का इस्तेमाल किया और मायलोसुप्प्रेशन को रोकने के लिए अश्वगंधा तथा शतावरी के जलीय और हाइड्रोअल्कोहलिक अर्क की प्रभावकारिता का पता लगाया। उन्होंने पाया कि पैक्लिटैक्सेल के कारण चूहों में उत्पन्न हुए थकान, दर्द और बालों के झड़ने के लक्षण अश्वगंधा और शतावरी से कम हो गए थे।

केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय ने यह पांच वर्षीय शोध परियोजना प्रायोजित की है। इस अध्ययन के परिणाम जर्नल- फ्रंटियर्स इन फार्माकोलॉजी में प्रकाशित हुए हैं। इस अध्ययन ने सफल उद्योग-शिक्षा संघ का एक उदाहरण भी स्थापित किया है।

डॉ. सग्गम ने अपने साक्षात्कार में कीमोथेरेपी के दुष्प्रभावों को कम करने के लिए आयुर्वेद की क्षमता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस अध्ययन ने रसायन अवधारणा के वैज्ञानिक प्रमाण उत्पन्न किए जो शारीरिक होमियोस्टैसिस को मजबूत करता है हालांकि, कैंसर रोगियों में प्रभावों का परीक्षण करने के लिए व्यवस्थित नैदानिक अध्ययन की आवश्यकता है।

डॉ. सग्गम के मुख्य शोध क्षेत्र में मॉलिक्यूलर इम्यूनोलॉजी, कैंसर बायोलॉजी, आयुर्वेद, इंटीग्रेटिव मेडिसिन और कम्प्यूटेशनल बायोलॉजी शामिल हैं। यह शोध मानव जाति के इलाज के लिए एक समग्र और अंतःविषयी दृष्टिकोण के लिए वैश्विक प्रवृत्ति को ध्यान में रखते हुए किया गया है।