Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 285 -
होम ब्लॉग पेज 285

कामाख्या मंदिर में जून 2019 में नर बलि के मामले में 9 अरेस्ट

गुवाहाटी। असम में गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में जून 2019 में नर बलि के मामले में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। पीड़िता की पहचान एक महिला के रूप में हुई है, जो ट्रेन से मंदिर पहुंची और मरने से पहले प्रार्थना की।

पुलिस द्वारा पुराने लंबित जघन्य मामलों पर नज़र रखने के लिए गठित एक विशेष टीम द्वारा छापे के दौरान कूच बिहार में पीड़िता से संबंधित एक बैग की खोज के बाद गिरफ्तारियां की गईं। बैग में पीड़िता का आधार कार्ड और गुवाहाटी का ट्रेन टिकट था।

सूत्रों ने बताया कि पूछताछ करने पर संदिग्धों ने खुलासा किया कि घटना का मास्टरमाइंड वाराणसी का रहने वाला सरकारी कर्मचारी प्रदीप पाठक था। पकड़े गए संदिग्ध पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। भारत में कामाख्या मंदिर में लोगों की अत्यधिक श्रद्धा है और अंबुबाची उत्सव प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों को आकर्षित करता है।

हाडोती भाषा के कवि शिवचरण सेन की चाकूओं से गोदकर हत्या

कोटा। राजस्थान में झालावाड़ जिले के झालरापाटन नगर के पास हाडोती भाषा के जाने-माने कवि-साहित्यकार शिवचरण सेन शिवा की आज चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्यारे उनकी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार पेशे से अध्यापक के हाडोती के कवि एवं साहित्यकार शिवचरण सेन झालावाड़ जिले में झालरापाटन के नजदीक गिरधरपुरा गांव के सरकारी स्कूल में पदस्थापित थे। आज दोपहर मोटरसाइकिल से स्कल से वापस लौटते समय झालरापाटन नगर के पास अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोककर हमला कर दिया। उन पर चाकू से कई वार कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद हमलावर उनकी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए।

इस घटना की जानकारी उस समय मिली जब उनके अन्य साथी अध्यापक वेदर गिरधरपुरा गांव से झालरापाटन की की ओर लौट रहे थे तो उन्होंने शिवचरण सेन को सड़क किनारे पड़े देखा। वे उन्हें उठाकर कार से झालावाड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलने के बाद झालावाड़-झालरापाटन नगर में सनसनी फैल गई व बड़ी संख्या में लोग मेडिकल कॉलेज के चिकित्सालय में जमा हो गए। इनमें बड़ी संख्या में अध्यापक भी शामिल थे। जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल, देवेंद्र सिंह राजावत अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे एवं मामले की जांच शुरू की गई।

कोटा में देशी पिस्तौल और कारतूस सहित बदमाश अरेस्ट

कोटा के महावीर नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक नामी बदमाश को देशी पिस्तौल और कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस अधीक्षक (शहर) शरद चौधरी ने आज बताया कि मुखबिर से महावीर नगर पुलिस को संतोषी नगर के नाले के पास एक युवक की संदिग्ध अवस्था में खड़े होने की जानकारी मिली थी।

इसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर घेराबंदी करके एक युवक हिमांशु उर्फ राजू (25) को हिरासत में लिया है जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी पिस्तौल, मैगजीन और दो कारतूस बरामद हुए।

चौधरी ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश हिमांशु उर्फ राजू पुराना हिस्ट्रीशीटर है व उसके खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में पहले से ही 23 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें प्राणघातक हमले सहित अन्य संगीन धाराओं में दर्ज मुकदमे भी शामिल है।

IPL 2023 : गुजरात टाइटन्स ने दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से दी मात

नई दिल्ली। गुजरात टाइटन्स ने मोहम्मद शमी और राशिद खान की घातक गेंदबाजी के बाद साई सुदर्शन (62 नाबाद) के अर्द्धशतक और डेविड मिलर (31 नाबाद) की आतिशी पारी की बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स पर छह विकेट की आसान जीत दर्ज की।

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने 163 रन का लक्ष्य रखा, जिसे गुजरात ने 11 गेंद रहते हुए हासिल कर लिया। दिल्ली के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने 32 गेंद पर सात चौकों के साथ 37 रन बनाये, जबकि अक्षर ने 22 गेंद पर दो चौकों और तीन छक्कों के साथ 36 रन का योगदान दिया। शमी और राशिद ने तीन-तीन विकेट लेकर दिल्ली की बल्लेबाजी को चमकने नहीं दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने 54 रन पर तीन विकेट गंवा दिये, जिसके बाद सुदर्शन ने टीम को संबल दिया। सुदर्शन ने अपनी धैर्यवान पारी में 48 गेंद पर चार चौकों और दो छक्कों सहित 62 रन बनाये, जबकि मिलर ने 16 गेंद पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 31 रन बनाकर गुजरात की जीत पर मुहर लगाई।

दिल्ली को 162 रन की रक्षा करते हुए मुकाबला रोमांचक बनाने के लिये गुजरात को शुरुआती झटके देने थे और आनरिक नॉर्खिया ने टीम की यह जरूरत पूरी की। नॉर्खिया ने अपने पहले ओवर में ऋद्धिमान साहा (सात गेंद, 14 रन) को आउट किया, वहीं अपने दूसरे ओवर में उन्होंने शुभमन गिल (13 गेंद, 14 रन) को पवेलियन लौटाया।

खलील अहमद को उनके पहले ओवर में 14 रन पड़े लेकिन दूसरे ओवर में उन्होंने अनुशासन दिखाते हुए हार्दिक पांड्या (पांच) को विकेटकीपर अभिषेक पोरेल के हाथों कैच आउट करवाया।

गुजरात ने पावरप्ले में तीन विकेट गंवाकर 54 रन बनाएये, जबकि दिल्ली ने 52 रन पर सिर्फ दो विकेट गंवाये थे। सुदर्शन और विजय शंकर ने हालांकि मध्य ओवरों में गुजरात की पारी को संभाल लिया। सुदर्शन और शंकर ने चौथे विकेट के लिए 44 गेंद में 53 रन की साझेदारी करके गुजरात की पारी को स्थिरता प्रदान कर दी।

गुजरात को जब आठ ओवर में 62 रन की जरूरत थी तब दिल्ली ने रनगति पर अंकुश लगाकर गुजरात पर दबाव बनाना शुरू किया। मिचेल मार्श ने शंकर (23 गेंद, तीन चौके, 29 रन) को आउट करके मैच को रोमांचक बना दिया।

दिल्ली के गेंदबाज मैच को अपने शिकंजे में जकड़ रहे थे, लेकिन मिलर ने 16वें ओवर में मुकेश कुमार के विरुद्ध 20 रन जोड़कर मैच की सूरत बदल दी। अब तक धीमी रफ्तार से खेल रहे सुदर्शन ने मिलर को देखकर लय बदलते हुए 17वें ओवर में नॉर्खिया को एक छक्का और एक चौका जड़ा।

गुजरात को अंततः 18 गेंद में 12 रन की जरूरत थी मगर मिलर ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर ही विजयी रन जड़कर टीम को लगातार दूसरी जीत दिला दी।

दिल्ली के लिए नॉर्खिया ने सर्वाधिक दो विकेट चटकाए, लेकिन उन्होंने अपने चार ओवर में 39 रन भी दिये। मिचेल मार्श (3.1 ओवर, 24 रन) और खलील अहमद (चार ओवर, 38 रन) को एक-एक विकेट हासिल हुआ। मुकेश कुमार चार ओवर में 42 रन देकर दिल्ली के सबसे महंगे गेंदबाज रहे।

इससे पूर्व, टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर दिल्ली की शुरुआत निराशाजनक रही। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर स्विंग के आगे संघर्ष करते नज़र आए, जबकि पृथ्वी शॉ सात रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार हुए।

शमी ने अपने तीसरे ओवर में मिचेल मार्श (चार) को भी आउट किया, हालांकि वॉर्नर ने इस ओवर में चौका जड़कर हाथ खोले। दिल्ली ने छठे ओवर में 10 रन जोड़ते हुए 52/2 के स्कोर पर पावरप्ले समाप्त किया।

गुजरात ने पावरप्ले के बाद विकेट चटकाते हुए दिल्ली की रनगति पर शिकंजा कसना शुरू किया। वॉर्नर ने सातवें ओवर में अल्ज़ारी जोसेफ़ को दो चौके जड़े, लेकिन अल्ज़ारी ने जल्द ही बदला लेते हुए दिल्ली के कप्तान को बोल्ड कर दिया। अल्ज़ारी ने अगली ही गेंद पर राइली रूसो को आउट किया, हालांकि अभिषेक पोरेल ने अपना विकेट बचाकर उन्हें हैट्रिक पूरी नहीं कर सकी।

दिल्ली के लिये अपना पहला मैच खेल रहे पोरेल ने 10 गेंद पर दो छक्के लगाकर 20 रन बनाये। पोरेल अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन राशिद खान ने उन्हें अपने पहले ओवर में ही बोल्ड कर दिया। सरफराज खान लंबे संघर्ष के बाद 34 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हो गए।

दिल्ली 16 ओवर में छह विकेट गंवाकर 130 रन ही बना सका था, जिसके बाद अक्षर ने बाज़ुएं खोलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। अक्षर ने 21 गेंद पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 36 रन बनाए। शमी ने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर अक्षर को आउट कर दिया, जिसके बाद नॉर्खिया ने चौका लगाकर दिल्ली की पारी को समाप्त किया।

राइट टू हेल्थ बिल : राजस्थान में चिकित्सकों की हड़ताल समाप्त

जयपुर। राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में पिछले पन्द्रह दिन से चली आ रही चिकित्सकों की हड़ताल मंगलवार को समाप्त हो गई।

इससे पहले चिकित्सकों और राज्य सरकार के बीच मांगों पर सहमति बन जाने के बाद चिकित्सकों ने हड़ताल समाप्त करने ऐलान कर दिया कि वे बुधवार सुबह से अपना काम शुरु कर देंगे। समझौते के पहले चिकित्सकों ने एक बड़ी रैली भी निकाली।

हड़ताल समाप्त होने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिकित्सकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज आपने हड़ताल खत्म कर राजस्थान को राइट टू हैल्थ वाला पहला राज्य बनाकर जिस सेवाभाव, उदारता व निष्ठा का परिचय दिया है, वह अभिनंदनीय है। आपका यह सहयोग व समन्वय सामाजिक सुरक्षा में एक नया अध्याय बनेगा।

गहलोत ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि राइट टू हेल्थ पर सरकार व डॉक्टर्स के बीच अंततः सहमति बनी एवं राजस्थान राइट टू हेल्थ लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना है। मुझे आशा है कि आगे भी डॉक्टर-पेशेंट रिलेशनशिप पूर्ववत यथावत रहेगी।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान विधानसभा में राइट टू हैल्थ बिल के पारित होने के बाद निजी चिकित्सक अपनी मांगों एवं इसके विरोध में हड़ताल शुरु कर दी थी। इनके समर्थन में सेवारत चिकित्सकों के साथ रेजिडेंट्स ने भी कार्य बहिष्कार किया था।

सांसद देवजी पटेल पर भड़के संयम लोढा, पूछा अपराधी बनना सिखाओगे बच्चों को स्कूलों में

0
सिरोही में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते संयम लोढ़ा और छगन खंडेलवाल

सबगुरु न्यूज – सिरोही । आदर्श विद्या मंदिर स्वरूपगंज के प्रकरण में सांसद देवजी पटेल की प्रेस वार्ता के बाद उनके द्वारा संयम लोढ़ा पर लगाए गए आरोपों का आज सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सांसद देवजी पटेल सरूपगंज में बेवा देवी बाई को बेदखल करने की कार्रवाई करने वालों का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्कूलों में अपराधी बनना सिखाओगे।

आबूरोड की संगीता अग्रवाल बनी आर्ट ऑफ लिविंग में प्रज्ञा योगा की शिक्षिका

0
श्री श्री रविशंकर से प्रज्ञा योग शिक्षिका के रूप में दीक्षित होती श्रीमती अग्रवाल

सबगुरु न्यूज-आबूरोड। संगीता अग्रवाल आर्ट ऑफ लिविंग के मुख्य आश्रम बैगलोर में 5 दिवसीय टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम करके श्रीश्री रविशंकर  से आशीर्वाद लेकर बच्चो के प्रज्ञा योगा की परीक्षित शिक्षिका बनी।

सोशल मीडिया स्टार जसमीत कौर ब्लैकमेल करने के आरोप में अरेस्ट

लुधियाना। पंजाब में लुधियाना पुलिस ने सोशल मीडिया स्टार जसमीत कौर को लोगों को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

थाना मॉल्टन के एसएचओ गुरिंदर कौर ने मंगलवार को बताया कि मॉडल टाउन निवासी गुरबीर सिंह गरचा के बयान पर पुलिस ने जसमीत कौर के खिलाफ यह मामला दर्ज किया था।

उन्होंने बताया कि लड़की सोशल मीडिया पर कारोबारियों को वीडियो भेज कर उन्हें ब्लैकमेल करती और उनसे पैसे की मांग करती थी और पैसे न देने की सूरत में गैंगस्टर से उनको धमकियां दिलवा रही थी। पुलिस ने आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया है, अभी इस मामले में और भी खुलासे होने की उम्मीद है।

रैली में 500 रुपए के नोट फेंकने के आरोप में DK शिवकुमार पर मामला दर्ज

मांड्या। कर्नाटक के मांड्या शहर की एक अदालत के निर्देश पर मांड्या पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार पर श्रीरंगपटना तालुक में ‘प्रजा ध्वनि यात्रा’ के तहत एक रोड शो के दौरान लोक कलाकारों पर नोटों की गड्डी फेंकने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

यह घटना 28 मार्च को हुई थी जब शिवकुमार ने एक ट्रक पर खड़े होकर लोक कलाकारों पर 500 रुपये के नोट फेंके थे। जिसका एक वीडियो भारत चुनाव आयोग द्वारा कर्नाटक विधानसभा चुनाव की घोषणा से एक दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

वीडियो का संज्ञान लेते हुए, चुनाव आयोग ने मांड्या के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अदालत में शिवकुमार के खिलाफ गैर-संज्ञेय अपराध का मामला दायर किया। अदालत ने दो अप्रैल को पुलिस को कांग्रेस नेता के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।

कर्नाटक, जिसमें विधानसभा की 224 सीटें हैं, में वर्तमान में सत्तारूढ़ भाजपा के 119 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास 75 और उसके सहयोगी जनता दल (एस) के पास 28 सीटें हैं। चुनाव आयोग ने 29 मार्च को विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की। इसके अनुसार 10 मई को एक ही चरण में मतदान होगा और मतगणना 13 मई को होगी।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे कोरोना संक्रमित

जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। गहलोत ने सोशल मीडिया पर बताया कि पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं। मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा। आप सब सावधानी बरतें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।

इसी तरह राजे ने ट्वीट किया कि कोविड की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह पर मैं पूर्ण रूप से आइसोलेशन में हूं। जो लोग मेरे संपर्क में रहे, वे अपनी जांच करवाएँ और सावधानी बरते।

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने गहलोत और राजे के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। इसी तरह पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी गहलोत एवं राजे के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

महात्मा ज्योतिबा फुले जंयती : माली समाज घर-घर जाकर बांट रहा निमंत्रण के पीले-चावल

0

अजमेर। महात्मा ज्योतिबा फुले जंयती पर माली समाज की ओर से आगरा गेट स्थित गणेशजी महाराज को प्रथम निमंत्रण देने के बाद सभी समाज बंधुओं के घर-घर पहुंचकर पीले चावल देने का सिलसिला शुरू कर दिया।

महात्मा ज्योतिबा फुले की 196वीं जयंती के उपलक्ष्य में 9 अप्रैल रविवार को आनंद पैलेस में विशाल रक्तदान शिविर होगा। इसके बाद 11 अप्रैल को मंगलवार सुबह ज्योतिबा फले स्मारक पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया है। शाम को शहर के विभिन्न क्षेत्रों से समाजबंधु राधारानी गार्डन गुलाबबाडी एकत्र होंगे तथा विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी। इन कार्यक्रमों की सूचना देने साथ ही सहभागी बनने के लिए आमंत्रण स्वरूप पीले चावल हर घर तक बांटे जा रहे हैं।

आगरा गेट स्थित गणेश जी मंदिर पर प्रथम निमंत्रण देने के दौरान दिलावर चौहान, चंद्रकांत सैनी, रजनीश चौहान, नवीन कच्छावा, प्रदीप कच्छावा, हेमराज खारोलिया, रवि कच्छावा, हेमराज सिसोदिया, यश गढ़वाल, प्रफुल्ल चौहान, श्याम सैनी, संजय चौहान सहित कई समाज बंधु उपस्थित थे। कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण देने के लिए पीले चावल बांटने के लिए हर वार्ड में टोलियां बनाई है।

आनंद पैलेस में ब्लड डोनेशन कैंप 9 को

माली (सैनी) संस्थान की ओर से 7वां ब्लड डोनेशन कैंप 9 अप्रैल रविवार को आनंद पैलेस गुलाब बाड़ी में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा। शिविर में रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले प्रथम 100 पुरुष रक्तदान रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह के रूप में टी-शर्ट एवं प्रथम 100 रजिस्ट्रेशन कराने वाली महिलाओं को साड़ी दिए जाने का निर्णय लिया गया। स्मृति चिन्ह के साथ ही रक्तदान दाताओं को संस्थान की ओर से सर्टिफिकेट एवं गुलाब का फूल देकर वरिष्ठ समाज बंधु सम्मानित करेंगे।

शिविर में सुबह 9 बजे से सम्पूर्ण बॉडी की रिफ्लेक्सोलॉजी मशीन (जापानी तकनीकी) से निःशुल्क जांच एवं निदान भी रिफ्लेकसोलोजी विशेषज्ञ कौशल तोषनीवाल करेंगे। रक्त दानदाता https://forms.gle/42yfMWQLr54ajKkT6 लिंक पर क्लिक कर आनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।