Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 287 -
होम ब्लॉग पेज 287

IPL 2023 : चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रन से हराया

चेन्नई। चेन्नई सुपर किंग्स ने रुतुराज गायकवाड़ और डेवन कॉनवे की तूफानी शतकीय साझेदारी के बाद मोईन अली की शानदार गेंदबाजी की मदद से घरेलू मैदान चेपौक स्टेडियम पर सोमवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रन से मात दी। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 217 रन बनाये, जिसके जवाब में लखनऊ 205 रन तक ही पहुंच सका।

रुतुराज (31 गेंद, तीन चौके, चार छक्के, 57 रन) और कॉनवे (29 गेंद, पांच चौके, दो छक्के, 47 रन) ने पहले विकेट के लिये 110 रन की साझेदारी करके टीम के लिये मजबूत मंच तैयार किया। रवि बिश्नोई और मार्क वुड ने तीन-तीन विकेट लेकर लखनऊ की वापसी करवाई, लेकिन वे चेन्नई को विशाल स्कोर खड़ा करने से नहीं रोक सके।

लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स लखनऊ को जीत की ओर ले जा रहे थे, लेकिन मोईन ने उन्हें आउट करके मैच का रुख पलट दिया। मेयर्स ने 22 गेंद पर आठ चौकों और दो छक्कों के साथ 53 रन बनाए और उनका विकेट गिरते ही लखनऊ की पारी का पतन शुरू हो गया। निकोलस पूरन (18 गेंद, 32 रन) ने मध्यक्रम में जुझारू पारी खेली लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला।

लखनऊ को इस विशाल लक्ष्य तक पहुंचने के लिये पावरप्ले में तूफानी शुरुआत की जरूरत थी, जो उसे मेयर्स ने दिलाई। मेयर्स ने पहले ही ओवर से चेन्नई के गेंदबाजों पर हमला बोलकर 21 गेंद में आठ चौकों और दो छक्कों के साथ अपना अर्द्धशतक पूरा कर लिया।

लखनऊ पांच ओवर में ही 73 रन के स्कोर पर पहुंचकर चेन्नई की दुविधाएं बढ़ा रहा था लेकिन स्पिनरों ने मेज़बान टीम की वापसी करवाई। मोईन ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में मेयर्स को आउट किया, जबकि सैंटनर ने अगले ही ओवर में दीपक हुड्डा को पवेलियन लौटा दिया।

मोईन ने आधी पारी समाप्त होने से पहले राहुल (18 गेंद, 20 रन) और कृणाल पांड्या (नौ रन) को आउट करके रनगति पर अंकुश लगा दिया। लखनऊ के चार विकेट 105 रन पर गिरने के बाद निकोलस पूरन ने पारी को संभाला।

पूरन ने तुषार देशपांडे के 12वें ओवर में 15 रन जोड़कर टीम के ऊपर से दबाव हटाया। मोईन ने अपने आखिरी ओवर में मार्कस स्टॉयनिस (21) को आउट किया, लेकिन पूरन अपने शॉट खेलते रहे। पूरन 18 गेंद पर दो चौकों और तीन छक्कों के साथ 32 रन बनाकर आउट हो गये, लेकिन आयुष बडोनी और कृष्णप्पा गौतम की आक्रामकता ने लखनऊ की उम्मीदों को जिन्दा रखा।

लखनऊ को जब दो ओवर में 37 रन की जरूरत थी तब कप्तान धोनी ने गेंद 20 वर्षीय राजवर्धन हंगरगेकर को थमाई। हंगरगेकर ने इस ओवर में तीन वाइड गेंद फेंकने के बावजूद मात्र नौ रन दिये, जिसने लखनऊ की जीत की संभावनाओं को क्षीण कर दिया।

तुषार ने हंगरगेकर के बनाये दबाव का आखिरी ओवर में फायदा उठाकर बडोनी (23) को आउट किया। लखनऊ इस ओवर में 15 रन बटोरने के बाद भी 205/7 के स्कोर तक ही पहुंच सका।

इससे पूर्व, टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिये बुलाये जाने पर चेन्नई की सलामी जोड़ी ने आक्रामक शुरुआत की। रुतुराज गायकवाड़ और डेवन कॉनवे ने चार साल बाद चेपौक पर चेन्नई की वापसी का ज़ोरदार ऐलान करते हुए पावरप्ले में 79 रन जोड़ डाले। यह चेपौक पर पावरप्ले में चेन्नई का सबसे बड़ा स्कोर है।

गायकवाड़ ने आठवें ओवर में 26 गेंद पर सीजन का अपना दूसरा अर्द्धशतक पूरा किया, जबकि कॉनवे ने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर टीम का शतक पूरा किया। इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिये मात्र नौ ओवर में 110 रन की साझेदारी की, जिसे रवि बिश्नोई ने गायकवाड़ को आउट करके तोड़ा। बिश्नोई ने 10वें ओवर में मात्र पांच रन देकर चेन्नई पर दबाव बनाया और कॉनवे अगले ओवर में मार्क वुड का शिकार हो गएये।

चेन्नई का मध्यक्रम गायकवाड़-कॉनवे की बुनियाद पर विशालकाय इमारत खड़ी कर रहा था लेकिन बिश्नोई ने मोईन और शिवम दूबे के रूप में लखनऊ को दो महत्वपूर्ण सफलताएं दिलाईं। शिवम ने 16 गेंद पर एक चौके और तीन छक्कों के साथ 27 रन बनाएये, जबकि मोईन ने 13 गेंद पर तीन चौकों की मदद से 19 रन का योगदान दिया।

अनुभवी हरफनमौला बेन स्टोक्स (तीन) और रवींद्र जडेजा (तीन) भी बड़ा स्कोर बनाये बिना पवेलियन लौट गये, लेकिन अंबाती रायडू ने विकेट पर टिककर चेन्नई की पारी का शानदार अंत सुनिश्चित किया। रायडू ने 14 गेंद पर दो चौकों और दो छक्कों के साथ 27 रन बनाए, जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी ओवर में दो छक्के जड़कर टीम को 217/7 के स्कोर तक पहुंचा दिया।

रेलवे ने अलप्पुझा-कन्नूर एक्सप्रेस में आग की घटना की पुष्टि की

पलक्कड़। केरल में पलक्कड़ डिवीजनल रेलवे ने अलप्पुझा-कन्नूर एक्सप्रेस (16307) ट्रेन में आग की घटना की पुष्टि की है, जिसमें आठ यात्रियों के झुलसने और तीन अन्य लोगों के मरने की आशंका है।

रेलवे की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मंडल कार्यालय को सूचना मिली कि रविवार रात करीब सवा नौ बजे एक व्यक्ति ने डी1 कोच में ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर आग लगा दी। ट्रेन कोझिकोड-कन्नूर सेक्शन में इलाथुर के पास वरपुझा ब्रिज पर रोकी गई। आग पर काबू पा लिया गया और रात करीब 10:10 बजे ट्रेन फिर से चल पड़ी।

रेलवे के बयान में कहा गया कि इलात्तूर यार्ड के पास तीन शव मिले। मृतकों की पहचान रहमत (45), सहारा (2) और नौफीक (41) के रूप में हुई है। रेलवे ने कहा कि ऐसा संदेह है कि मृतक तीन व्यक्ति आग की घटना के बाद डर और घबराहट के कारण ट्रेन के डी 1 कोच से कूद गए। इस बीच इस घटना में झुलसे आठ लोगों को कोझिकोड में कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस संबंध में राजकीय रेलवे पुलिस कोझिकोड ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307, 326ए, 436, 438 और रेलवे अधिनियम के आर/डब्ल्यू 151 के तहत मामला दर्ज किया है और जांच शुरू की है। पलक्कड़ डिवीजन के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) बी देवदानम ने कहा कि अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक-11 पलक्कड़, सक्किर हुसैन और मंडलीय सुरक्षा आयुक्त अनिल कुमार एस नायर ने सोमवार को घटनास्थल और पीड़ितों का अस्पताल में दौरा किया।

बूंदी के युवक ने ट्रेन के टॉयलेट में फांसी का फंदा लगाकर की सुसाइड

0

कोटा। राजस्थान में बूंदी जिले के दहीखेड़ा गांव निवासी एक युवक ने यात्री रेलगाड़ी के शौचालय में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज तड़के पुलिस को फोन पर सूचना मिली थी कि हजरत निजामुद्दीन से कोटा की ओर आ रही देहरादून एक्सप्रेस यात्री गाड़ी के दूसरी श्रेणी के एक डिब्बे के शौचालय में एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ है।

इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने देहरादून एक्सप्रेस के कोटा पहुंचने पर शौचालय में लटके हुए युवक का शव उतारकर उसे एक कोटा के एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। मृतक की जेब में हजरत निजामुद्दीन से लाखेरी तक का टिकट मिला है और उसके पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान बूंदी जिले के दहीखेड़ा गांव निवासी पंकज राठौर (25) के रूप में हुई।

सूचना दिए जाने के बाद उसके परिवारजनों के पहुंचने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर उनके सुपुर्द कर दिया। अभी आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। मृतक युवक अविवाहित था। वह कोटा में किसी होटल में काम करता था।

कोटा में पत्नी की हत्या के आरोप में पति अरेस्ट

कोटा। राजस्थान में कोटा के उद्योग नगर क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने लाठी से हमला कर और चाकू मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया जिसे पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गत 1 अप्रैल को उद्योग नगर थाना क्षेत्र के वॉम्बे योजना में रहने वाले अजय वाल्मीकि ने लाठियों से हमला कर और बाद में चाकू मारकर अपनी पत्नी लक्ष्मी (25) की हत्या कर दी थी और फरार हो गए हो गया था।

इस मामले में मृतका के पिता ने उद्योग नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी पुत्री का चार साल पहले अजय से विवाह हुआ था और तब से ही वह दहेज के लिए उसे यातनाएं दे रहा था। एक अप्रैल को भी उसने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की जिससे पत्नी की जान चली गई और फरार हो गया।

इस मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आज आरोपी पति अजय वाल्मीकि को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

नर्सिंग अधिकारी से मारपीट के आरोपी दो युवक अरेस्ट

कोटा के एमबीएस अस्पताल के एक नर्सिंग अधिकारी से आज मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक (शहर) शरद चौधरी ने बताया कि आज सुबह दो युवक एमबीएस अस्पताल की आपातकालीन चिकित्सा इकाई पहुंचे और वहां मौजूद नर्सिंग अधिकारी बजरंग लाल मीणा (40) से उनमें से घायल एक युवक के हाथ में लगी चोट की पट्टी करने के लिए कहा, लेकिन नर्सिंग अधिकारी ने कहा कि वह पहले डॉक्टर को दिखाएं, उसके बाद चोट की पट्टी की जाएगी।

इस पर वे भड़क गए और उन्होंने नर्सिंग अधिकारी के साथ मारपीट शुरू कर दी। नर्सिंग अधिकारी ने जैसे-तैसे अस्पताल की पुलिस चौकी में घुस कर अपनी जान बचाई। बाद में दोनों युवक फरार हो गए। इस घटना के बाद अस्पताल के नर्सिंग कर्मचारियों ने काम का बहिष्कार कर दिया और हंगामा करना शुरू कर दिया।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल जाकर छानबीन करने के बाद दोनों युवकों की शिनाख्त की और कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में रहने वाले शुभम सोनी, तुषार रानीवाल को मारपीट के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

जैसा देश बनाना चाहते हैं वैसा हमें दल बनाना होगा : चन्द्रशेखर

अजमेर। भारतीय जनता पार्टी के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि हम जैसा देश बनाना चाहते हैं वैसा हमें दल बनाना होगा और जैसा हम दल बनाना चाहते हैं उसके अनुरूप कार्यकर्ताओं को बनाने के लिए उन्हें प्रशिक्षित करना होगा।

चन्द्रशेखर ने आज यहां अजमेर शहर भाजपा की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र पहले है यह हमारे संगठन की सोच है। देश में किसानों, मजदूरों के लिए आंदोलन, गौरक्षा के लिए आंदोलन, राष्ट्र के पुनर्निर्माण के लिए आंदोलन, राष्ट्र निर्माण के लिए सभी तरह के आंदोलन भाजपा की रीति नीति का हिस्सा है और इसमें सफलता के लिए संगठित प्रशिण्क्षित कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

उन्होंने कहा कि भाजपा बेटी बचाओ वाला दल है, सुशासन देने वाला दल है, सेवा देने वाला दल है। जनता मानती है कि यह केवल चुनाव लड़ने वाला दल नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में 21 राज्यों में भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए सरकार है जो बड़े गर्व की बात है। देश में कोई ऐसा दल नहीं जो भाजपा के सामने पूरे देश में लड़ सके।

बैठक को संबोधित करते हुए अजमेर शहर संगठन प्रभारी बीरमदेव सिंह ने कहा कि जन आक्रोश महा घेराव अब 19 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। शहर अध्यक्ष रमेश सोनी ने संगठन का कार्य बहुत सुदृढ़ होने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 100वां एपिसोड 30 अप्रैल को होगा जिससे देश को एक नई दिशा मिलेगी। बैठक में विधायक वासुदेव देवनानी व अनिता भदेल, महापौर बृजलता हाडा, प्रदेश मंत्री वंदना नोगिया भी उपस्थित रही।

अजमेर में महावीर जयंती पर धूमधाम से निकली शोभायात्रा

अजमेर। अहिंसा परमो धर्म के प्रणेता एवं जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का आज 2622वां जन्म कल्याणक महावीर जयंती के रूप में राजस्थान के अजमेर में बहुत ही धूमधाम, भव्यता, उत्साह और धार्मिक रीति रिवाज के साथ परंपरागत तरीके से मनाया गया।

अजमेर के सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से एक विशाल शोभायात्रा केसरगंज स्थित जैसवाल जैन मंदिर से शुरु हुई जो शहर के विभिन्न बाजारों से होते हुई पुनः केसरगंज पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में जैन धर्म व भगवान महावीर स्वामी के जीवन से जुड़ी 40 आकर्षक झांकियां निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में जैन समाज के महिला, पुरुष, बच्चे एवं बुजुर्गों ने हिस्सा लिया। शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया।

दरगाह शरीफ पर भी शोभायात्रा का स्वागत कर कौमी एकता का संदेश दिया गया। नया बाजार चौपड़ पर विधायक वासुदेव देवनानी, विधायक अनिता भदेल, शहर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन, पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती सहित अनेकों गणमान्य लोगों ने स्वर्णमयी सफेद घोड़ों के रथ पर विराजित श्रीजी महाराज की आरती उतारी। सायं वात्सल्य भोज का आयोजन हुआ। केसरगंज मंदिर पर भजन संध्या के साथ साथ 1008 दीपकों की महाआरती भी हुई।

अजमेर रेलवे स्टेशन पर अफीम तस्कर से एक किलोग्राम अफीम बरामद

अजमेर। राजस्थान में अजमेर रेलवे स्टेशन पर उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में आज एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक किलोग्राम अफीम बरामद की।

जीआरपी थाना अधिकारी फूलचंद बालोटिया ने बताया कि उदयपुर जिले के कानोर के अरनिया का रहने वाला मांगीलाल गुर्जर (48) एक किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया जो ट्रेन के जरिए अफीम को पंजाब ले जाने की फिराक में था। अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में दस लाख रुपए आंकी गई है।

आरोपी पुलिस को देखते ही इधर उधर होने लगा जिस पर संदेह के आधार पर उसे रोककर थेले की तलाशी ली गई तो उसके थैले से अफीम बरामद हुई। इससे पहले भी वह दो बार अफीम की तस्करी कर चुका है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।

भिण्ड में खाकी वर्दी वाले ने शादी का झांसा देकर महिला की अस्मत लूटी

भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में एक महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि देहात थाना क्षेत्र में बालाघाट में पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर पदस्थ ओमप्रकाश राजौरिया द्वारा शादी का झांसा देकर एक महिला के साथ दुष्कर्म करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में लिया गया है।

महिमा के पति का करीब छह साल पहले निधन हो गया था। आरोपी ने महिला के मांग में सिंदूर भरकर प्यार का इजहार किया और शादी करने का वादा और दुष्कर्म करता रहा और बाद में शादी करने से मुकर गया।

राहुल गांधी को सूरत कोर्ट से स्थायी जमानत पर 13 अप्रेल को होगी सुनवाई

सूरत। ‘मोदी सरनेम’ मानहानि मामले में सूरत के सत्र न्यायालय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से दाखिल स्थायी जमानत की अर्जी पर 13 अप्रैल काे सुनवाई की तारीख मुकर्रर की है और निचली अदालत से सुनाई गयी दो वर्ष के कारावास की सजा को खारिज किए की उनकी अर्जी पर तीन मई को सुनवाई का निर्णय किया है।

इस मामले में निचली अदालत ने राहुल गांधी को मानहानि का दोषी करार देते हुए 23 मार्च को उन्हें दो वर्ष के कारावास की सजा सुनाई थी और उनकी अंतरिम जमानत मंजूर करते हुए उन्हें ऊपरी में फैसले को चुनौती देने के लिए 30 दिन का समय दिया था। सजा के आधार पर गांधी लोकसभा की सदस्यता के अयोग्य करार दिये जा चुके हैं।

गांधी निचली अदालत के फैसले को चुनौती देने के लिए सोमवार को अपने वकीलों सहित सूरत के सत्र न्यायालय पहुंचे थे, उनकी ओर से अदालत में दो याचिकाएं दायर की गईं जिनमें एक निचली अदालत द्वारा दी गई सजा पर स्थायी रोक लगाने का अनुरोध किया गया है। दूसरी अर्जी में उन्हें 2019 में दायर मानहानि मामले में दोषी करार दिए जाने के फैसले को चुनौती दी गई है।

‘मोदी उपनाम’ को लेकर मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने की सजा पर स्थायी रोक के मुद्दे पर अदालत ने राहुल गांधी की जमानत स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई की तिथि 13 अप्रैल को रखी है। सजा को निरस्त करने संबंधी याचिका पर न्यायालय ने शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी को नोटिस दिया है। न्यायालय सजा को रद्द करने की गांधी की अर्जी पर सुनवाई के लिए तीन मई की तारीख तय की है।

गौरतलब है कि गांधी ने 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक में एक चुनावी सभा में कहा कि सारे चोर मोदी सरनेम वाले ही क्यों होते हैं। इसे पूरी मोदी बिरादरी को बदनाम करने वाला बयान बताते हुए गुजरात विधानसभा के सदस्य पूर्णेश मोदी ने सूरज के मेट्रो पॉलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष मानहानि का दावा किया था। मजिस्ट्रेट ने गांधी को मानहानि का दोषी करार दिया है।

न्यायालय से बाहर निकल कर राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा कि यह ‘मित्रकाल’ के खिलाफ लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि इस संघर्ष में सत्य मेरा सहारा है। अदालत में गांधी के साथ राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री क्रमश: अशोक गहलोत और भूपेश पटेल तथा उनकी बहन एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा कई पार्टी नेता भी थे।

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता संवित पात्रा ने राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता अपने परिजनों और मुख्यमंत्रियों के साथ उस ओबीसी समुदाय के अपमान को दोहराने और उसे बढ़ाने के लिए पूरे धूमधाम से अदालत जा रहे हैं।

‘मित्रकाल’ के विरुद्ध लड़ रहा हूं लोकतंत्र बचाने की लड़ाई : राहुल गांधी

‘मित्रकाल’ के विरुद्ध लड़ रहा हूं लोकतंत्र बचाने की लड़ाई : राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि वह ‘मित्रकाल’ में लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और इस लड़ाई में सत्य ही उनका एक मात्र मित्र है।

गांधी को मानहानि मामले में सूरत की एक अदालत ने सजा सुनाई है जिसके कारण उनकी लोकसभा की सदस्यता खत्म की गई थी। गांधी सोमवार को सूरत की अदालत में पेश हुए जहां उन्हें जमानत मिली है।

कांग्रेस नेता ने इस संबंध में ट्वीट किया कि ये ‘मित्रकाल’ के विरुद्ध, लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। इस संघर्ष में, सत्य मेरा अस्त्र है, और सत्य ही मेरा आसरा। मैं यहां देश के लोगों की लोकतांत्रिक आवाज को बचाने के लिए आया हूं।

इस बीच कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बताया कि युवा कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता सूरत जा रहे थे जिन्हें पुलिस ने रोका और हिरासत में लिया है। पार्टी ने कहा कि राहुल गांधी जी का समर्थन करने कांग्रेस के कुछ युवा साथी सूरत जा रहे थे लेकिन नवसारी रूरल पुलिस स्टेशन ने मोदी सरकार इन युवाओं को पकड़क कर हिरासत में लिया। मोदी सरकार ने अपनी कायरता और तानाशाही का शर्मनाक सबूत दिया।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने भी यह जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि गुजरात की भाजपा सरकार द्वारा कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को सूरत जाने से रोकने के लिए अवैध गिरफ़्तारी करने के समाचार लगातार मिल रहे हैं। भाजपा का अलोकतांत्रिक चेहरा बार-बार बेनक़ाब हो रहा है। कांग्रेस इन सब हरकतों की निंदा करते हुए उनकी तुरंत रिहाई की मांग करती है।