Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 288 -
होम ब्लॉग पेज 288

भ्रष्टाचार से लड़ने की पूर्ण राजनीतिक इच्छाशक्ति, सीबीआई हिचके नहीं : मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार को लोकतंत्र एवं न्याय का शत्रु तथा गरीबी एवं अपराध का मूल बताते हुए केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो को आज साफ निर्देश दिया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ देश में पूर्ण राजनीतिक इच्छाशक्ति है और सीबीआई को अपने काम में जरा भी हिचकने या ढील देने की जरूरत नहीं है।

मोदी ने आज यहां विज्ञान भवन में सीबीआई के हीरक जयंती समाराेह को संबोधित करते हुए यह बात कही। समारोह में प्रधानमंत्री कार्यालय में कार्मिक, प्रशिक्षण एवं जनशिकायत राज्य मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल एवं कैबिनेट सचिव राजीव गौबा भी उपस्थित थे। इस मौके पर सीबीआई के मामलों से जुड़े उच्चतम न्यायालय का संग्रह भी जारी किया गया।

मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश की प्रीमियम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के रूप में 60 वर्ष का सफर सीबीआई ने पूरा किया है। ये छह दशक निश्चित रूप से अनेक उपलब्धियों के रहे हैं। सीबीआई ने अपने काम से, अपने कौशल से सामान्यजन को एक विश्वास दिया है।

उन्होंने कहा कि आज भी जब किसी को लगता है कि कोई केस असाध्य है तो आवाज उठती है कि मामला सीबीआई को दे देना चाहिए। लोग आंदोलन करते हैं कि केस उनसे लेकर सीबीआई को दे दो। यहां तक कि पंचातय स्तर पर भी कोई मामला आता है तो लोग कहते हैं कि इसे सीबीआई को दे देना चाहिए।

मोदी ने कहा कि न्याय के, इंसाफ के एक ब्रांड के रूप में सीबीआई हर जुबान पर है। अपनी कार्यप्रणाली, कार्यकुशलता और क्षमताओं से सीबीआई ने लोगों में अपने प्रति गहरी आस्था का भाव जगाया है। सीबीआई सत्य, न्याय के ब्रांड के रूप में उभरी है। आम लोगों से इस हद तक आस्था और विश्वास जीतना कोई साधारण बात नहीं है।

उन्होंने कहा कि पिछले छह दशक में सीबीआई ने बहुआयामी और बहुक्षेत्रीय जांच एजेंसी के तौर पर अपनी पहचान बनाई है, आज सीबीआई का दायरा बहुत बड़ा हो चुका है। महानगर से लेकर जंगल तक सीबीआई को दौड़ना पड़ रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुख्य रूप से सीबीआई की जिम्मेदारी भ्रष्टाचार से देश को मुक्त करने की है। भ्रष्टाचार कोई सामान्य अपराध नहीं होता। भ्रष्टाचार, गरीब से उसका हक छीनता है, अनेक अपराधों को जन्म देता है। भ्रष्टाचार, लोकतंत्र और न्याय के रास्ते में सबसे बड़ा रोड़ा होता है।

उन्होंने कहा कि जहां भ्रष्टाचार होता है, वहां युवाओं को उचित अवसर नहीं मिलते। वहां सिर्फ एक विशेष ईकोसिस्टम ही फलता-फूलता है। भ्रष्टाचार प्रतिभा का सबसे बड़ा दुश्मन होता है और यहीं से भाई-भतीजावाद, परिवारवाद को बल मिलता है। जब भाई-भतीजावाद और परिवारवाद बढ़ता है, तो समाज का, राष्ट्र का सामर्थ्य कम होता है। जब राष्ट्र का सामर्थ्य कम होता है तो विकास प्रभावित होता है।

उन्होंने कहा कि साल 2014 के बाद हमारा पहला दायित्व, व्यवस्था में भरोसे को फिर कायम करने का रहा। इसलिए हमने काले धन को लेकर, बेनामी संपत्ति को लेकर मिशन मोड पर एक्शन शुरु किया। उन्होंने कहा कि आज हम इंटरनेट बैंकिंग की बात करते हैं, यूपीआई से रिकॉर्ड ट्रांजेक्शन की बात करते हैं। लेकिन हमने 2014 से पहले बैंकिंग वाला दौर भी देखा है। ये वह दौर था, जब दिल्ली में प्रभावशाली राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों के फोन पर हजारों करोड़ रुपए के लोन मिला करते थे। जिसने हमारी अर्थव्यवस्था के आधार हमारे बैंकिंग सिस्टम को बर्बाद कर दिया था। बीते वर्षों में हम बहुत मेहनत करके अपने बैकिंग सेक्टर को मुश्किलों से बाहर निकाल कर लाए हैं।

मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचारियों ने देश का खजाना लूटने का एक और तरीका बना रखा था जो दशकों से चला आ रहा था। ये था, सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से लूट। आज जनधन, आधार, मोबाइल की ट्रिनिटी से हर लाभार्थी को उसका पूरा हक मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्र में अविश्वास और नीतिगत पक्षाघात का समय था। लेकिन 2014 से, हमारा प्राथमिक लक्ष्य व्यवस्था में लोगों के विश्वास को बहाल करना, पोषण करना और मजबूत करना रहा है। हमने तत्कालीन काले धन के जमाखोरों के खिलाफ, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ, भ्रष्टाचार के मूल कारणों के खिलाफ एक्शन मोड में काम किया। हमने सिस्टम में अत्यधिक पारदर्शिता सुनिश्चित की, और 2जी और 5जी स्पेक्ट्रम के आवंटन की प्रक्रिया इस बात का बहुत प्रमाण है।

प्रधानमंत्री ने इस बात पर अफसोस जाहिर किया कि भ्रष्टाचार से जुड़े मामले वर्षों तक खिंचते चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जिसमें एफआईआर होने के 10 साल बाद भी, सजा की धाराओं पर चर्चा चलती रहती है। आज भी जिन मामलों पर एक्शन हो रहे हैं, वो कई-कई साल पुराने हैं।

उन्होंने कहा कि जांच में देरी दो तरीके से समस्या को जन्म देती है। एक तरफ, भ्रष्टाचारी को सजा देर से मिलती है, तो दूसरी तरफ निर्दोष परेशान होता रहता है। हमें सुनिश्चित करना होगा कि कैसे हम इस प्रक्रिया को तेज बनाएं और भ्रष्टाचार में दोषी को सजा मिलने का रास्ता साफ हो पाए। हमें सर्वश्रेष्ठ तरीकों का अध्ययन करना होगा। जांच अधिकारियों की क्षमता निर्माण पर फोकस करना होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति में कोई कमी नहीं है। आपको कहीं भी हिचकने, कहीं रूकने की जरूरत नहीं है। मैं जानता हूं कि जिनके खिलाफ आप कार्रवाई कर रहे हैं, वो बहुत ताकतवर लोग हैं। बरसों-बरस तक वो सरकार का, शासन तंत्र का हिस्सा रहे हैं। संभव है कई जगह, किसी राज्य में आज भी वे सत्ता का हिस्सा हों। बरसों-बरस तक उन्होंने भी एक ईकोसिस्टम बनाया है। ये ईकोसिस्टम अक्सर उनके काले कारनामों को कवर देने के लिए, आप जैसी संस्थाओं की छवि बिगाड़ने के लिए, सक्रिय हो जाता है। एजेंसी पर ही हमला बोलता है।

उन्होंने कहा कि ये लोग आपका ध्यान भटकाते रहेंगे, लेकिन आपको अपने काम पर फोकस रखना है। कोई भी भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए। हमारी कोशिशों में कोई भी ढील नहीं आनी चाहिए। ये देश की इच्छा है, ये देशवासियों की इच्छा है। और मैं आपको भरोसा दिलाता हूं देश आपके साथ देश है, कानून आपके साथ है, देश का संविधान आपके साथ है।

उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे भारत की आर्थिक शक्ति बढ़ रही है, अड़चने पैदा करने वाले भी बढ़ रहे हैं। भारत के सामाजिक ताने-बाने पर, हमारी एकता और भाई-चारे पर, हमारे आर्थिक हितों पर और हमारे संस्थानों पर भी नित्य प्रहार बढ़ते चले जा रहे हैं और इसमें जाहिर तौर पर भ्रष्टाचार का पैसा लगता है। इसलिए हमें अपराध और भ्रष्टाचार के बहुपक्षीय स्वभाव को समझना होगा और उसके मूल कारण तक पहुंचना होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सामान्‍य नागरिक न बुरा करना चाहता है न बुरा उसको पसंद है। हम उसके भरोसे आगे बढ़ना चाहते हैं जिसके दिल में सच्‍चाई जिंदा है। और वो संख्‍या कोटि-कोटि जनों की है, कोटि-कोटि जनों की है। इतना बड़ा सामर्थ्‍य हमारे साथ खड़ा है। हमारे विश्‍वास में कहीं कमी की गुंजाइश नहीं है।

उन्होंने कहा कि यह सच है कि आधुनिक तकनीकों के कारण आज अपराध वैश्विक होते जा रहे हैं। लेकिन यह भी सच है कि ये प्रौद्योगिकियां ही इन मुद्दों का समाधान दे सकती हैं। हमें जांच में फोरेंसिक विज्ञान के उपयोग को और तेज करने की जरूरत है। हमें साइबर अपराधों से निपटने के लिए नवोन्मेषी तरीके खोजने होंगे। तकनीक-सक्षम उद्यमियों और युवाओं की इसमें बड़ी भूमिका है।

मोदी ने कहा कि इस हीरक महोत्‍सव के महत्‍वपूर्ण अवसर पर आप अपने लिए 15 साल में क्‍या करेंगे, और अपने माध्‍यम से 2047 तक क्‍या हासिल करेंगे, ये दो लक्ष्‍य तय करके आगे बढ़ना चाहिए। 15 साल इसलिए कि जब आप 75 के होंगे तब आप कितने सामर्थ्‍यवान, समर्पित, संकल्‍पवान होंगे, और जब देश 2047 में शताब्‍दी मनाता होगा, तब इस देश की आशा-अपेक्षाओं के अनुरूप आप किस ऊंचाई पर पहुंचे होंगे, वो दिन देश देखना चाहता है।

मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल तक बढ़ी

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति-2021-22 में कथित अनियमितताओं के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय की अलग-अलग गिरफ्तारी के बाद तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत की अवधि सोमवार को 17 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी गई।

राउस एवेन्यू स्थित एमके नागपाल की विशेष अदालत ने 51 वर्षीय सिसोदिया की सीबीआई की ओर से दर्ज मामले में उनकी न्यायिक हिरासत दो हफ्ते बढ़ाने का आदेश दिया। इसके साथ ही आरोपी नेता को 17 अप्रैल को अदालत में पेश करने का आदेश दिया गया।

विशेष अदालत ने आबकारी नीति कथित अनियमितताओं के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से दर्ज प्राथमिकी में सिसोदिया की जमानत याचिका 31 मार्च को खारिज कर दी थी। विशेष अदालत सिसोदिया के खिलाफ ईडी द्वारा दर्ज मामले में उनकी जमानत याचिका पर बुधवार यानी 5 अप्रैल को सुनवाई करेगी।

सिसोदिया को सीबीआई ने लंबी पूछताछ के बाद 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। बाद में सिसोदिया को विशेष अदालत में पेश किया गया था, जहां उन्हें सीबीआई के अनुरोध पर चार मार्च तक केंद्रीय जांच एजेंसी की हिरासत में भेजा था, जिसकी अवधि समाप्त होने पर दो दिनों की और सीबीआई हिरासत में भेजने का आदेश दिया था। सीबीआई हिरासत समाप्त होने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

सीबीआई मामले में न्यायिक हिरासत के दौरान प्रवर्तन निदेशालय सिसोदिया से पूछताछ की थी। बाद में विशेष अदालत ने ईडी की याचिका पर सिसोदिया को उसकी हिरासत में भेजा दिया था। उन्हें ईडी की हिरासत खत्म होने के बाद इस मामले में भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। शीर्ष अदालत ने 28 फरवरी को सिसोदिया की रिट याचिका खारिज करते हुए कहा था कि याचिकाकर्ता दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष गुहार लगा सकता है।

सिसोदिया ने अपनी गिरफ्तारी और सीबीआई की जांच के तरीकों पर सवाल उठाते हुए राहत की उम्मीद में शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की पीठ ने संबंधित पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सिसोदिया की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था। शीर्ष अदालत से राहत नहीं मिलने के बाद सिसोदिया ने बाद में उसी दिन उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया था।

सीबीआई ने दिल्ली की आबकारी नीति 2021-2022 ( विवाद के बाद दिल्ली सरकार ने इस नीति को रद्द कर दिया था) में कथित अनियमितता के मामले में सिसोदिया को 26 फरवरी रविवार को करीब आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद देर शाम गिरफ्तार किया था।

सीबीआई ने आरोप लगाया था कि सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे, इसीलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने 17 अक्टूबर 2022 को सिसोदिया से पूछताछ की थी। सीबीआई ने 17 अगस्त 2022 को सिसोदिया और अन्य 14 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

बोस्टन के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बस की टक्कर से भारतीय की मौत

न्यूयॉर्क। अमरीका में बोस्टन के लोगान अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अपने दोस्त को लेने पहुंचे आंध्र प्रदेश के एक 47 वर्षीय व्यक्ति की वहां बस की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।

सीबीएस न्यूज के अनुसार मैसाचुसेट्स स्टेट पुलिस ने बताया कि लेक्सिंगटन निवासी विश्वचंद कोल्ला पिछले हफ्ते टर्मिनल बी के मोड़ के किनारे अपनी कार के बाहर खड़े थे, जब एक डार्टमाउथ ट्रांसपोर्टेशन मोटर कोच ने उन्हें टक्कर मार दी।

एक ऑफ-ड्यूटी नर्स कोल्ला की मदद के लिए दौड़ी, लेकिन व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बस चालक के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। चालक एक 54 वर्षीय महिला है, जो जांच में पुलिस की सहायता कर रही है। उसने किसी भी तरह की चिकित्सकीय मदद लेने से इंकार कर दिया है। दुर्घटना के बाद, यात्रियों को बस से उतार दिया गया और टर्मिनल बी पर रात के लिए सभी बस सेवाएं रद्द कर दी गईं।

डार्टमाउथ कोच ने एक बयान में कहा कि लोगान हवाई अड्डे पर आज शाम की घटना से प्रभावित सभी लोगों के साथ हमारी गहरी सहानुभूति है। हम आगे की जानकारी इकट्ठा करने के लिए मैसाचुसेट्स स्टेट पुलिस और मासपोर्ट के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। मैसाचुसेट्स स्टेट पुलिस ने कहा कि जांच जारी है और फिलहाल कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया गया है।

कोल्ला की मृत्यु पर जारी शोक सन्देश में कहा गया है कि वह पेशे से डेटा साइंटिस्ट थे और उन्होंने हाल ही में ताकेदा में डेटा एनालिटिक्स डायरेक्टर के रूप में भी काम किया है। उन्होंने जॉन हैनकॉक, डेलॉइट, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, आईबीएम और सन माइक्रोसिस्टम्स में प्रबंधन सलाहकार के रूप में भी काम किया था।

वह एनआरआई वासवी एसोसिएशन और ग्रेटर बोस्टन के तेलुगू एसोसिएशन सहित ग्रेटर बोस्टन क्षेत्र में तेलुगू और भारतीय समुदायों के एक सक्रिय सदस्य भी थे। उनके शोक सन्देश में कहा कि विश्वा परोपकारी व्यक्ति थे, जिन्होंने दूसरों को अपने से पहले रखा और एक न्यूनतर जीवन शैली का नेतृत्व किया। वह एक गहरे आध्यात्मिक व्यक्ति थे जिन्होंने अपना जीवन वैदिक और आध्यात्मिक जीवन के लिए समर्पित किया।

छात्रा का यौन उत्पीड़न : कलाक्षेत्र फाउंडेशन का सहायक प्रोफेसर अरेस्ट

चेन्नई। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पुलिस ने सोमवार को कलाक्षेत्र फाउंडेशन के एक सहायक प्रोफेसर को यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। फाउंडेशन द्वारा संचालित रुक्मणी देवी कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स के सहायक प्रोफेसर, हरि पैडमैन संस्थान की एक पूर्व छात्रा की ओर से यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जाने के बाद से फरार थे।

पुलिस ने कहा कि हरि पैडमैन को हैदराबाद से लौटने पर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि हालांकि उसका मोबाइल फोन बंद पाया गया था, लेकिन हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है।आगे की पूछताछ के बाद, उसे न्यायिक हिरासत के लिए एक अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस ने कहा कि इस मामले में अब तक सिर्फ एक ही व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है। आज तक किसी अन्य ने कोई शिकायत नहीं की थी।

केरल की मूल निवासी पूर्व छात्रा की लिखित शिकायत के आधार पर अड्यार ऑल वूमेन थाने में धारा 354-ए (यौन उत्पीड़न), 509 (शब्द, इशारा या किसी महिला की मर्यादा भंग करने का इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया और हरि पैडमैन के खिलाफ तमिलनाडु महिला उत्पीड़न निषेध अधिनियम की धारा 4 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा था कि फैकल्टी ने सोशल मीडिया के माध्यम से उसे अश्लील संदेश भेजे थे और जब वह संस्थान में छात्रा थी, तब उसका यौन उत्पीड़न भी किया था।

उल्लेखनीय है कि न्याय और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर छात्रों ने धरना दिया था। इसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी। छात्रों द्वारा सभी चार संकाय सदस्यों को अपराधी के रूप में नामित किया गया है। इस बीच राज्य मानवाधिकार आयोग ने संस्थान के निदेशक को इस मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है।

भीलवाड़ा : महिला ने कमरा बंद करके किया आत्मदाह

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र में गोवलिया गांव में एक महिला बंद कमरे में जिंदा जल गई। वह दो बेटियों एवं एक बेटे की मां थी।

थाना प्रभारी नरेंद्र जैन ने बताया कि गोवलिया निवासी देवीलाल माली सोमवार दोपहर आमेट चला गया। घर पर उसकी पत्नी राधा 40 एवं एक बेटी थी। शाम करीब पौने-पांच बजे उसकी बेटी छत पर बाथरूम में नहाने चली गई। इसके बाद कमरे में लगी खिड़की से धुआं निकलता देखकर ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े।

जिस कमरे से धुआं निकल रहा था, उसका दरवाजा अंदर से बंद था। ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़कर गैस सिलेंडर बाहर निकाला और आग पर काबू पाया। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। मामला संदिग्ध होने से पुलिस ने जिला मुख्यालय से एफएसएल टीम को मौके पर बुलवा लिया। टीम ने मौके पर छानबीन कर साक्ष्य जुटाए।

इस बीच, उसका पति भी आमेट से लौट आया। थाना प्रभारी जैन ने बताया कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद होने से प्रारंभिक तौर पर मामला आत्मदाह का प्रतित हो रहा है। जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी कि राधा की मौत हादसे में हुई या फिर उसने खुद ही आत्मदाह किया।

चलती ट्रेन में यात्रियों पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेलकर लगाई आग, 3 की मौत

कोझिकोड। इलाथुर में अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस ट्रेन (16307) के डी-1 डिब्बे में एक युवक ने बर्बरतापूर्ण तरीके से यात्रियों पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल कर आग लगा दी। आग से बचने के प्रयास में दो वर्षीय बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन महिलाओं सहित नौ अन्य यात्री झुलसने से घायल हो गए।

झकझोर देने वाली घटना रविवार रात को हुई। पुलिस ने रेलवे ट्रैक से संदिग्ध हमलावर का एक बैग भी बरामद किया। बैग में दो मोबाइल और एक बोतल पेट्रोल और नोटपैड मिले है और आरोपी को पकड़ने के लिए जांच जारी है। पुलिस को पास की इमारत में लगे सीसीटीवी फुटेज मिले है जिसमें कथित हमलावर मोटर बाइक के साथ दिखा है।

पुलिस के अनुसार सोमवार को लगभग 0130 बजे कोरापुझा पुल के पास एलाथुर में रेलवे ट्रैक में तीन शव पाए गए। जिनकी पहचान मछली व्यापारी नौफीक (40), और रहमथ (45) के रूप में हुई और दोनों कन्नूर जिले के मट्टानूर के रहने वाले थे। एक शव रहमथ की बहन की बेटी (2) का था।

इस घटना में घायल अन्य लोगों को पुलिस ने आसपास के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया है। यह घटना रविवार को लगभग 9:30 बजे हुई, जब ट्रेन इलाथुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। एक युवक डी-2 कोच से डी-1 में घुस गया और बैठे यात्रियों पर ज्वलनशील तरल अथवा पेट्रोल डाला और सह-यात्रियों को आग लगा दी। फिर उन्होंने डिब्बे की इमरजेंसी चेन खींच दी और ट्रेन कोरापुझा पुल पर रुक गई। तीनों यात्रियों ने डिब्बे से कूदने की कोशिश की जिनके शव सोमवार तड़के मिले।

अस्पताल के सूत्रों के अनुसार सभी यात्रियों की स्वास्थ्य की स्थिति स्थिर है। जिला पुलिस प्रमुख राजपाल मीणा और कोईलैंडी के दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और यात्रियों को अस्पतालों में पहुंचाया। रेलवे पुलिस, सिटी पुलिस और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने रेलवे ट्रैक से बरामद कोच और बैग से साक्ष्य एकत्र किए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए केएमसीएच ले जाया गया।

सबगुरु राशिफल : 3 अप्रेल सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

0

सबगुरु न्यूज। चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, द्वादशी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2080, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 06.24 बजे बाद त्रयोदशी तिथि प्रारंभ, महावीर जयंती।

मेष :- आज आप धार्मिक या मांगलिक प्रसंग में शामिल हो सकते हैं। रिस्की कार्यों से दूर रहें। आपके कार्य सरलतापूर्वक पूर्ण होते रहेंगे। कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों को प्रोत्साहन मिल सकता है। यह न केवल आपका मन हल्का करेगा, बल्कि आप दोनों के बीच मतभेद दूर करने में भी मदद करेगा। अपने परिवार के साथ रुखा व्यवहार न करें। यह पारिवारिक शान्ति को भंग कर सकता है। संभव है कि कोई आपसे अपने प्यार का इज़हार करे। कामकाज के मोर्चे पर यह एक मुश्किल दिन हो सकता है। प्रभावशाली लोगों के सहयोग आपका उत्साह दोगुना होगा। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नजरअंदाज करें।

वृषभ :- अपनी दीर्घकालीन योजनाओं के साथ आगे बढ़ो, जैसा कि पहलुओं का दृढ़ संकल्प और संरचना का पक्ष है नई चीजों की कोशिश करने से डरो मत, खासकर जब आप अपने पसंदीदा लोगों के साथ हों। कार्यक्षेत्र में कोई आपसे दुर्व्यवहार कर सकता है। इसलिए तैयार रहें और प्रतिक्रिया न करें। आपकी लगन और मेहनत पर लोग गौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊंचा रहेगा क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी खुशी की वजह साबित होगा। अपने उद्देश्यों की ओर शान्ति से बढ़ते रहें और सफलता मिलने से पहले अपने पत्ते न खोलें।

मिथुन :- आज मन चिंतामुक्त रह सकता है। कार्यों में विघ्न आने से कार्यपूर्ति में विलंब हो सकता है। सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त करने में असफल रह सकते है। दांपत्य जीवन में तकरार का वातावरण रह सकता है अतः जीवनसाथी से सम्मानजनक तरीके से आचरण रखें। शाम के समय सफलता मिल सकती है। आपके हँसने-हँसाने का अंदाज आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। आपको अपने जीवनसाथी से जुड़ी कोई ऐसी बात पता चल सकती है, जिसे आप कभी नहीं जानना चाहते थे। कार्यक्षेत्र में हिम्मत न हारें। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। आपके खर्चे बजट को बिगाड़ सकते हैं।

कर्क :- आज आपके व्यापार-धंधे में खूब सफलता मिलेगी। कानूनन न फंसे, इसका ध्यान जरूर रखें। अगर आप कई दिनों से कामकाज में दिक्कत महसूस कर रहे हैं, तो आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है। सुनी-सुनाई बातों पर आँखें मूंदकर यकीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें। किसी के साथ पैसों की लेन-देन को लेकर सफल रहेंगे। देश-विदेश में व्यवसाय करने वालों को फायदा होगा। सब कुछ दोबारा जांचें और दूसरी राय प्राप्त करें, यह गलत समय और भ्रम की स्थिति के रूप में कुछ भी नया शुरू करने का एक अच्छा समय नहीं है, लेकिन पुराने मुद्दों को खत्म करने के लिए यह अच्छी अवधि है।

सिंह :- नौकरी पेशा के लोगों लिए समय अनुकूल दिखाई दे रहा है। आज के दिन आप अत्यधिक संवेदनशील रह सकते हैं। कार्यक्षेत्र की बात की जाए तो आज का दिन कार्यक्षेत्र को लेकर आपके लिए अत्यधिक लाभकारी साबित होगा। आर्थिक लाभ की प्राप्ति होगी। किसी की वाणी तथा बर्ताव की वजह से आपके मन को चोट लग सकती है तथा माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें। आज आप बौद्धिक शक्ति से लेखनकार्य और सृजन कार्य अच्छी तरह से पूरे कर सकेंगे। आपका विचार किसी एक बात पर स्थिर नहीं रहेगा तथा उसमें लगातार परिवर्तन होता रहेगा। मित्रों से सहयोग मिल सकता है। यात्रा-प्रवास हो सके तो न करें।

कन्या :- आज स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही सेहत बिगाड़ सकती है। नकारात्मक विचारों को अपने पर प्रभावी न होने दें। आकस्मिक व्यय होने के संकेत हैं। मध्याह्न के बाद परिस्थिति में कुछ सुधार आ सकता है। स्वभाव में उग्रता रह सकती है। आज के दिन आपको मकान, वाहन, वगैरह के दस्तावेजों को अत्यंत संभालकर रखना होगा। परिवार का माहौल बिगड़े नहीं, इसके लिए वाद-विवाद टालें। माता का स्वास्थ्य बिगड़ेगा। धन-प्रतिष्ठा की हानि होगी। स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा चिंता न करें, क्योंकि इससे आपकी बीमारी और बिगड़ सकती है। व्यापार धंधे के लिए भावी योजना सफलतापूर्वक संपन्न होगी।

तुला :- आज के दिन आप चिंता के बोझ से मुक्ति पा लेंगे बहुत अधिक रह सकती है। कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अत्यधिक लाभदायक सिद्ध होगा। आज के दिन आप परिजनों की तरफ से विशेष ध्यान देने की कोशिश करेंगे। इस समय आपके आर्थिक आयोजन भी पूरे होंगे आपकी इच्छा शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में कामयाब रहेंगे। भावुक फैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। अनुमान नुकसानदेह साबित हो सकता है, इसलिए हर तरह का निवेश करते वक़्त पूरी सावधानी बरतें। आज आपके प्रिय की मनोदशा ज्वार-भाटे की तरह उतार-चढ़ाव भरी होगी।

वृश्चिक :- शारीरिक-मानसिक सुख बने रहेंगे। मित्रों और स्वजनों के साथ आज का दिन खूब आनंद और उल्लास से व्यतीत करेंगे। आज मन खुश और शांत रहेगा। जीवनसाथी के प्रति विशेष आकर्षण अनुभव करेंगे, जिससे मधुरता रहेगी। आर्थिक लाभ के योग हैं। आज के दिन किसी से छेड़छाड़ या किसी से झगड़ा, वाद-विवाद करने से बचे, इससे भविष्य में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अपने अतिरिक्त खर्चों पर रोक लगाए नहीं तो आपको भविष्य में बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

धनु :- आपको आज के दिन विशेष रुप से हर प्रकार के कार्य में सफलता प्राप्त होगी लेकिन थोड़ा विलंब भी हो सकता है। धैर्य से काम करें आप अपने तमाम कार्य को जारी रखने की पूरी कोशिश करेंगे आर्थिक आयोजनों में अवरोध दूर होगा। किया गया हर कार्य सफलतापूर्वक पूरा होगा। घर परिवार और निजी जिंदगी से जुड़े कुछ खास काम आज आपके हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में सफलता के योग है। कफ्यूजन दूर करने के लिए दिमाग में नया तरीका आ सकता है। विद्यार्थी के लिए आज का दिन अति उत्तम रहेगा। आज यात्रा टालनी होगी।

मकर :- आज साधारण सी बात दांपत्य जीवन में कलह का कारण बन सकती है। सांसारिक विषयों पर अपने व्यवहार को उदासीन बनाए रखें। वाद-विवाद से बचें। अदालती कार्यवाही के संकेत है। सामाजिक दृष्टि से अपमानित हो सकते हैं। चिंता के भार से स्वास्थ्य को हानि पहुंचेगी। उग्र दलीलों या वाद-विवाद से किसी के साथ संघर्ष हो सकता है। कोर्ट-कचहरी के कार्य में सावधानीपूर्वक कदम उठाएं। भावनाओं के प्रवाह में बहकर आप कोई अविचारी कार्य न कर बैठें, इसका ध्यान रखें। वाणी और व्यवहार में संयम तथा विवेक बनाए रखने की सलाह है।

कुंभ :- आज आउटडोर गतिविधियां काफी थकावटी और तनाव देने वाली साबित होंगी। उधार मांगने वाले लोगों को नजरअंदाज करें। अपनी बातों पर काबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े बुजुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। आज आप अपने आसपास के लोगों के इरादे आसानी से समझ सकते हैं। कोई करीबी व्यक्ति आज आपको बात-बात में खास जानकारी दे सकते हैं। हर चुनौती को अलग करते हुए लगे रहने का समय है। अपने कामकाजी जीवन में अपने संपर्कों का फायदा उठाने में सफल हो सकते हैं। कफ्यूजन की स्थिति कार्यक्षेत्र में निर्मित हो सकती है।

मीन :- आज पूरी तरह किसी काम के परिणाम आपके अनुसार मिल सकते हैं। आज वही होगा जो आप चाहेंगे। आर्थिक मामलों में मजबूती मिलेगी। आज आप खुद में बदलाव महसूस करेंगे। नौकरी की दिशा में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। नए अवसर पर खुले मन से विचार करना होगा। खुद को किसी भी गलत और गैर जरूरी चीज से दूर रखें, क्योंकि आप उसकी वजह से मुश्किल में फँस सकते हैं। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। आपका जीवन-साथी थोड़ा अजीब व्यवहार कर सकता है। लेकिन सब्र का बांध न टूटने दें। स्त्री वर्ग अपनी वाणी पर काबू रखें।

राहुल गांधी के समर्थन में जिले-जिले में क्या करने वाली है राजस्थान कांग्रेस

सिरोही।में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी

सबगुरु न्यूज-सिरोही। राहुल गांधी मानहानि प्रकरण और सदस्यता समाप्ति के मामले में राजस्थान सरकार के मत्रियों को अपने अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर पत्रकार वार्ता करने के निर्देश मिले। इसी के तहत राजस्थान सरकार के राज्यमंत्री और सिरोही के प्रभारी मंत्री महेन्द्र चौधरी ने सोमवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित किया।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियन्स को हराकर की विजयी शुरुआत

बेंगलूरु। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने विराट कोहली (82 नाबाद) और फाफ डु प्लेसिस (73) के शानदार अर्द्धशतकों की बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रविवार को मुंबई इंडियन्स को आठ विकेट से रौंदकर टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत की।

मुंबई ने युवा सनसनी तिलक वर्मा (84 नाबाद) के विस्फोटक अर्द्धशतक की मदद से 171 रन बनाये, लेकिन कोहली-डु प्लेसिस के बीच हुई 148 रन की साझेदारी से आरसीबी ने 16.2 ओवर में ही जीत हासिल कर ली।

तिलक जब बल्लेबाजी करने उतरे तब मुंबई 20 रन पर तीन विकेट गंवा चुका था। उन्होंने अपनी टीम को संकट से निकालते हुए 46 गेंद पर नौ चौकों और चार छक्कों की सहायता से 84 रन बनाये, जबकि मुंबई के अन्य बल्लेबाज 75 गेंद पर 76 रन ही बना सके।

मुंबई की तुलना में आरसीबी के बल्लेबाजों को ज़रा भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम पर चार साल बाद लौटते हुए कोहली ने 49 गेंद पर छह चौके और पांच छक्के लगाकर 82 रन की नाबाद पारी खेली। कप्तान डु प्लेसिस 43 गेंद पर 73 रन (पांच चौके, छह छक्के) बनाकर आउट हो गये, लेकिन कोहली ने 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर विजयी छक्का जड़कर आरसीबी को दमदार जीत दिलाई।

आरसीबी ने टॉस जीतकर मुंबई को बल्लेबाजी के लिये बुलाया और उसके गेंदबाज पावरप्ले में विपक्षी टीम पर हावी रहे। मोहम्मद सिराज ने ईशान किशन को 10 रन के स्कोर पर आउट किया, जबकि रीस टोपली ने कैमरन ग्रीन को मात्र पांच रन पर पवेलियन भेजा।

कप्तान रोहित शर्मा पिच पर बुरी तरह संघर्ष करते नज़र आये और आकाश दीप का शिकार होने से पहले 10 गेंद पर एक रन ही बना सके। तिलक ने आकाश को छक्का जड़कर पारी का प्रवाह बदलना चाहा लेकिन माइकल ब्रेसवेल ने सूर्यकुमार यादव (15) को आउट करके आरसीबी को चौथी सफलता दिला दी।

मुंबई के ऊपरी क्रम के ढहने के बाद तिलक को कुछ देर के लिये नेहाल वधेरा का साथ मिला। अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे नेहाल ने 13 गेंद पर 21 रन बनाते हुए तिलक के साथ 50 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। नेहाल ने कर्ण शर्मा को दो छक्के जड़कर पारी की रफ्तार बढ़ाई ही थी कि कर्ण ने उन्हें और टिम डेविड (चार) को आउट करके मुंबई को दो बड़े झटके दिएये।

मुंबई 16 ओवर में 111 रन ही बना सका था, जिसके बाद तिलक ने आरसीबी के गेंदबाजों पर अविश्वसनीय प्रहार शुरू किया। उन्होंने 17वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़कर 32 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया और अगली 14 गेंद पर 31 रन बटोरे।

हर्षल पटेल ने 17वें ओवर में ऋतिक शौकीन का विकेट निकाला लेकिन उनकी जगह बल्लेबाजी करने उतरे अरशद खान ने नौ गेंद पर 15 रन का योगदान दिया। तिलक और अरशद ने 17 गेंद पर 48 रन की साझेदारी करके मुंबई को 171/7 के मजबूत स्कोर पर पहुंचा दिया। आरसीबी की ओर से सिराज, टोपली, आकाश, हर्षल पटेल और ब्रेसवेल ने एक-एक विकेट चटकाया, जबकि कर्ण ने दो सफलताएं हासिल कीं।

आरसीबी के लिए बल्लेबाजी करने उतरे कोहली और डु प्लेसिस ने पावरप्ले का लाभ उठाते हुए तेजी से रन बटोरे। कोहली ने दूसरे ओवर में अरशद खान को चौका जड़कर आक्रमण का आगाज किया जबकि डु प्लेसिस ने तीसरे ओवर में ‘आरसीबी, आरसीबी’ के शोर के बीच इंपैक्ट प्लेयर जेसन बेहरेनडॉफ को एक चौका और दो छक्के जड़े।

कोहली को 17 रन के स्कोर पर एक जीवनदान भी मिला जब जोफ्रा आर्चर अपनी ही गेंद पर उनका कैच नहीं पकड़ सके। कोहली ने इसके बाद आर्चर को एक छक्का और दो चौके जड़ते हुए आरसीबी को पावरप्ले में 53 रन तक पहुंचा दिया। कोहली ने जीवनदान का लाभ उठाते हुए 38 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया। इससे पहले डु प्लेसिस ने भी 29 गेंद पर पचासा जमाया।

कोहली और डु प्लेसिस के बीच 89 गेंद पर हुई 148 रन की साझेदारी ने मुंबई को मैच से पूरी तरह बाहर कर दिया। मुंबई हार का स्वाद चखने से पहले डु प्लेसिस और दिनेश कार्तिक को आउट किया, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने क्रीज पर आते ही दो छक्के जड़े और आरसीबी के ऊपर से दबाव हटा दिया। कोहली ने औपचारिकताएं पूरी करते हुए 17 ओवर में एक चौका और एक छक्का जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई।

राहुल गांधी सूरत की अदालत में सोमवार दायर करेंगे याचिका

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को सूरत जा रहे हैं जहां की एक अदालत से मानहानि मामले में दो साल की सजा सुनाए जाने के खिलाफ वह याचिका दायर कर सकते हैं।

कांग्रेस सूत्रों ने राहुल गांधी के तीन अप्रैल को सूरत जाने के कार्यक्रम की पुष्टि की है। सूरत की अदालत ने ‘मोदी सरनेम’ मामले में दोषी मानते हुए उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी। अदालत के फैसले के बाद गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई थी और लोकसभा सचिवालय ने सदस्यता रद्द होने के बाद सांसद के रूप में आवंटित बंगले को वापस लेने का उन्हें नोटिस दिया था।

पार्टी सूत्रों का कहना है की सूरत की अदालत के फैसले के खिलाफ गांधी की याचिका तैयार है और कल उसे अदालत में वह पेश कर देंगे। याचिका में वह मानहानि मामले में दोषी साबित होने के फैसले पर रोक लगाने की मांग करेंगे। यदि फैसला उनके पक्ष में आता है तो फिर गांधी की संसद सदस्यता बहाल हो सकेगी।

गौरतलब है कि सूरत की एक अदालत ने 23 मार्च को 2019 के ‘मोदी सरनेम’ मामले में गांधी को दोषी मानते हुए उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी जिसके बाद उन्हें लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था और 24 मार्च को इस फैसले के मद्देनजर उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी।

राहुल ने फिर किए मोदी से पुराने सवाल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछे काफी दिन हो गए हैं और उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है इसलिए आज फिर सवाल दोहरा रहा हूं।

राहुल गांधी ने अपने फेसबुक पोस्ट में सवाल करते हुए मोदी से पूछा कि प्रधानमंत्री जी, सवाल पूछे काफ़ी दिन हो गए। आपका जवाब अभी तक नहीं आया इसलिए दोहरा रहा हूं।

उन्होंने कहा कि 20,000 करोड़ रुपए किसके हैं। एलआईसी, एसबीआई, ईएफपीओ में जमा लोगों का पैसा अडानी को क्यों दिया जा रहा है। आपके और अडानी के रिश्ते का सच देश को बताइए।