Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 289 -
होम ब्लॉग पेज 289

IPL 2023 : सनराइजर्स हैदराबाद पर राजस्थान रॉयल की 72 रनों से जीत

हैदराबाद। जॉस बटलर (54), यशस्वी जायसवाल (54) और संजू सैमसन (55) के आतिशी अर्द्धशतकों के बाद युज़वेंद्र चहल (17/4) की दर्शनीय गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन से मात दी।

गत उपविजेता रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 203 रन बनाये। इसके जवाब में सनराइजर्स 131 रन तक ही पहुंच सका। पिछले आईपीएल के शीर्ष स्कोरर रहे बटलर की बल्लेबाजी में रत्ती भर बदलाव नहीं आया और उन्होंने 22 गेंद पर सात चौकों एवं तीन छक्कों के साथ 54 रन बनाए। जायसवाल ने 54 (37) जबकि सैमसन ने 55 (32) रन की पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स ने पहले ही ओवर में दो विकेट गंवा दिए और मेज़बान टीम इसके बाद वापसी नहीं कर सकी। चहल ने रॉयल्स के लिये सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की और चार ओवर में 17 रन के बदले चार विकेट लेकर सनराइजर्स की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।

सनराइजर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी लेकिन राजस्थान के बल्लेबाजों का पहली गेंद से ही बोलबाला रहा। सलामी बल्लेबाज बटलर और जायसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 35 गेंद में 85 रन जोड़ लिए। यह पावरप्ले में रॉयल्स का सबसे बड़ा स्कोर है। बटलर ने इसमें 22 गेंद पर सात चौकों और तीन छक्कों के साथ 54 रन का योगदान दिया।

फ़ज़लहक़ फ़ारुक़ी ने पावरप्ले समाप्त होने से पहले बटलर को पवेलियन लौटा दिया, लेकिन सनराइजर्स को इसके बाद सैमसन और जायसवाल के प्रहार का सामना करना पड़ा। सैमसन-जायसवाल ने दूसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की। जायसवाल ने 34 गेंद पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया, हालांकि वह भी 54 रन बनाकर फ़ारुक़ी का शिकार हो गए।

जायसवाल के आउट होने के बाद सनराइजर्स विपक्षी टीम की रनगति पर कुछ हद तक लगाम कसने में सफल रहा। उमरान मलिक ने देवदत्त पडिक्कल को दो रन पर बोल्ड किया, जबकि रियान पराग सात रन बनाकर टी नटराजन का शिकार हो गए। सैमसन ने इस बीच अपना अर्द्धशतक पूरा करके रॉयल्स की पारी को संबल दिया। उन्होंने 32 गेंद की पारी में तीन चौके और चार छक्के जड़ते हुए 55 रन बनाए

सनराइजर्स ने अंतिम चार ओवर में सैमसन को आउट करते हुए कसी हुई गेंदबाजी की, लेकिन शिमरन हेटमायर (16 गेंद, 22 रन) की मदद से रॉयल्स 200 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही। रुक़ी(चार ओवर, 41 रन) और नटराजन (तीन ओवर, 23 रन) ने दो-दो विकेट लिये, जबकि उमरान (तीन ओवर, 32 रन) को एक विकेट हासिल हुआ।

सनराइजर्स को जीत की उम्मीद रखने के लिएये मजबूत शुरुआत की जरूरत थी लेकिन ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी को आउट करके उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। बोल्ट ने पावरप्ले में तीन ओवर फेंकते हुए मात्र आठ रन दिये, जिससे सनराइजर्स की पारी को बड़ा झटका लगा।

युवा प्रतिभावान बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने पावरप्ले के बाद हाथ खोलना चाहे लेकिन चहल ने उन्हें बोल्ड करके टी20 में 300 विकेट पूरे किए। ब्रूक आईपीएल की अपनी पहली पारी में 21 गेंद पर मात्र 13 रन ही बना सके।

रॉयल्स ने 10 ओवर पूरे होने से पहले वाशिंगटन सुंदर और ग्लेन फिलिप्स को आउट करके सनराइजर्स की आधी टीम 48 रन पर पवेलियन लौटा दी। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 27 रन बनाकर संघर्ष किया लेकिन वह भी 12वें ओवर में चहल का शिकार हुए। मयंक ने 23 रन की अपनी पारी में तीन चौके लगाए।

चहल की गेंद पर आदिल रशीद और भुवनेश्वर कुमार के आउट होने के बाद सनराइजर्स आईपीएल के अपने सबसे छोटे स्कोर पर सिमट सकती थी लेकिन अब्दुल समद और उमरान मलिक ने उन्हें इस निराशाजनक उपलब्धि से बचा लिया।

समद और उमरान ने नौंवे विकेट के लिए 12 गेंद पर ताबड़तोड़ 36 रन जोड़े। अब्दुल ने 32 गेंद पर दो चौकों और एक छक्के के साथ नाबाद 32 रन बनाए, जबकि उमरान ने इस साझेदारी में आठ गेंद पर 19 रन का योगदान दिया। चहल (चार विकेट) और बोल्ट (दो विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी के अलावा जेसन होल्डर और रविचंद्रन अश्विन को भी एक-एक विकेट हासिल किया।

रायबरेली : पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में पुलिस को पिछले दिनों हुई एक व्यक्ति की हत्या मामले का खुलासा करने में सफलता मिली है।

अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने रविवार को पिछले दिनों बछरांवा इलाके में हुई एक हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि इस हत्या को मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया। बीती 30 मार्च को सीएचसी (चिकित्सालय) से थाना बछरावां पर मेमो प्राप्त हुआ कि राजेश पासी पुत्र कुल्लू (35) निवासी थुलेंडी थाना बछरावां रायबरेली का स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण उसके परिजनों द्वारा सीएचसी बछरावां ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया था।

संदिग्ध हालात में मृत्यु की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक बछरावां द्वारा द्वारा मौके पर पहुंचकर पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए मृत्यु का सही कारण जानने हेतु शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घुटने से मृत्यु होना पाया गया था, इस संबंध में थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। जांच में आरोपी नान्हूं उर्फ महताब तथा रेशमा को हत्या के अपराध में लिप्त पाया।

पूछताछ और जांच में पता चला कि आरोपी नान्हूं व मृतक की पत्नी रेशमा के बीच प्रेम प्रसंग था। 30 मार्च की शाम को नान्हू शराब लेकर रेशमा के घर आया था और राजेश व रेशमा के साथ बैठकर शराब पी थी। इसके बाद राजेश नशे की हालत में सो गया कुछ देर बाद जब उसकी आंख खुली तो राजेश ने नान्हूं और रेशमा को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया और विरोध किया था। तब नान्हूं व रेशमा ने मिलकर नान्हूं के गमछे से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी थी।

पुलिस ने सबूतों के आधार पर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा दिया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त गमछा भी बरामद किया गया है।

उदयपुर : 8 साल की बालिका से रेप के बाद हत्या, शव को 8 टुकडे कर फेंका

उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर जिले के मावली थाना क्षेत्र में एक आठ वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने के बाद शव के टुकडे कर फेंकने का मामला सामने आया हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में बालिका पडोस में रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने बालिका के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी तथा शव के आठ टुकडे कर बोरा में भरकर एक खंडहर नुमा मकान में फें दिया था।

उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के लोपडा गांव में गत 29 मार्च को यह बालिका घर से पिता के पास खेत पर जाने को कहकर निकली थी लेकिन बच्ची खेत पर नहीं पहुंची। देर शाम तक बच्ची के घर पर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तथा मावली थाने में भी गुमशुदा की रिपोर्ट दी।

पुलिस द्वारा गांव में बच्ची की तलाश के दौरान ही खंडहरनुमा एक मकान के अंदर जाकर देखा तो एक संदिग्ध बोरा दिखाई दिया। पुलिस ने बोरा को खोलकर देखा तो उसमें दो थैलिया थी जिसमें बच्ची के शव के टुकडे थे।

घटना का पता चलने पर आज सुबह जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा एवं अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर घटना के मामले में साक्ष्य जुटाए। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पुछताछ कर रही है। पुलिस ने बच्ची की शव का आज एमबी चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

महात्मा ज्योतिबा फुले जंयती के उपलक्ष्य में 9 को रक्तदान शिविर, 11 को वाहन रैली

0

अजमेर। सामाजिक क्रांति के अग्रदूत, नारी शिक्षा के प्रेरक महात्मा ज्योतिबा फुले की 196वीं जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। फुले जयंती महोत्सव को भव्य रूप देने के लिए रविवार को राधा रानी गार्डन में महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय जागृति मंच की ओर से माली सैनी समाज की बैठक आयोजित कर सभी के सुझाव आमंत्रित कर रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया।

बैठक में तय किया गया कि फुले जयंती के उपलक्ष्य में 9 अप्रैल को आनंद पैलेस गुलाबबाडी में सुबह 9 बजे से 3 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में 11 अप्रैल को सुबह 10 बजे ज्योतिबा फुले स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी तथा शाम को विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी।

वाहन रैली अपराहन 4 बजे से राधारानी गार्डन गुलाबबाडी से आरंभ होगी तथा ज्योतिबा फुले सर्किल पर विसर्जन होगा। वाहन रैली के साथ होने वाली अन्य गतिविधियों तथा इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा कर अंतिम रूप दिया गया। अध्यक्षता धर्मेन्द्र गहलोत ने की। पूनम चन्द मारोठिया ने सबका आभार व्यक्त किया।

बैठक में त्रिलोक चन्द इंदौरा, दिलावर चौहान, महेश चौहान, राजेश भाटी, नवीन कच्छावा, चन्द्र कान्त सैनी, हेमराज खारोलिया, रजनीश चौहान, निक्की तुनवाल, गोपाल चौहान, सतीश सैनी, पुनम तंवर, भावना भाटी, नेहा अलुदिया, रानू सांखला, एडवोकेट बबीता टांक, माकन लाल मारोठिया, विजय मौर्य, किशोर भाटी, गणेश टांक, मुकेश अजमेरा, गोपीकिशन जादम, मेवालाल जादम, सोहन लाल तुनवाल, राहूल भाटी, रवि कच्छावा, चेतन माली, धर्मेन्द्र टांक, जितेन्द्र भाटी, बालमुकुंद टाक, प्रदीप कच्छावा, विरेंद्र चौहान, मनीष मारोठिया, रवि दग्दी, हेमराज सिसोदिया समेत बडी संख्या समाजबंधु उपस्थित रहे।

अजमेर जिले में 800 से ज्यादा बदमाशों को किया अरेस्ट

अजमेर। राजस्थान पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार राज्य में आज चलाए गए अपराधियों की धरपकड़ के अभियान के तहत अजमेर जिले में 800 से ज्यादा बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि डीजीपी उमेश मिश्रा तथा एडीजी क्राइम एमएन दिनेश के निर्देशानुसार पुलिस ने आज विशेष अभियान चलाकर आपराधिक प्रवृत्तियों तथा आदतन अपराधियों जिनमें बदमाशों के अलावा अवैध हथियारों की तस्करी, अवैध शराब तस्करी, हार्डकोर अपराधी, हिस्ट्रीशीटर तथा स्थाई वारंटियो की धरपकड़ की गई।

अजमेर शहर सहित जिले के नसीराबाद, मसूदा, ब्यावर, किशनगढ़ एवं अन्य स्थानों से 800 से ज्यादा अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्य में जिला पुलिस की 175 टीमों के 900 जवानों ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया। अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद थानों की बैरकें भी भर गई और अपराधियों में खौफ पैदा हो गया।

जाट ने बताया कि पुलिस मुख्यालय ने राज्य में आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय के ध्येय वाक्य पर कार्यवाही करते हुए एकसाथ इतने अपराधियों की गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त की।

राजस्थान में कांग्रेस के 17 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की नियुक्ति

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 17 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अजमेर जिले में 6, जयपुर जिले के 5, श्रीगंगानगर जिले में 2, जोधपुर, अलवर, झुंझुनूं एवं पाली जिले में एक-एक ब्लॉक में अध्यक्ष की नियुक्ति की है।

जयपुर जिले में आमेर ब्लॉक में राधेश्याम मीणा, रामपुरा डाबरी ब्लॉक में बाबूलाल बंकर चौमू विधानसभा क्षेत्र के चौमू पश्चिम ब्लॉक में गिरिराज देवंदा, हवामहल ब्लॉक में अरुण शर्मा एवं जलमहल ब्लॉक में जावेद सेठी को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है।

इसी तरह अजमेर जिले में अजमेर उत्तर-ए ब्लॉक में वाहिद मोहम्मद, अजमेर उत्तर-बी में शैलेंद्र अग्रवाल, अजमेर दक्षिण-ए में निर्मल बेरवाल, अजमेर दक्षिण-बी में पवन ओड, पुष्कर में संजय जोशी एवं रुपनगढ़ में जीवन राम भाकर को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

अलवर जिले के मंडावर में अखिलेश कौशिक, श्रीगंगानगर जिले में गंगानगर शहर में सुरेंद्र स्वामी और गंगानगर ग्रामीण में सचिन शराड को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

डोटासरा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी इस ज़िम्मेदारी का पूरी लगन और मेहनत से निर्वहन कर संगठन को और अधिक मज़बूत करेंगे।

राजेन्द्र राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष एवं सतीश पूनियां को उपनेता प्रतिपक्ष बनाया

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक डा सतीश पूनियां को उपनेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। भाजपा विधायक दल की आज यहां हुई बैठक में इसकी घोषणा की गई ।

राठौड़ सात बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके है और राज्य में चिकित्सा मंत्री सहित अन्य विभाग के मंत्री रह चुके हैं और उपनेता प्रतिपक्ष के रुप में विधानसभा में अपनी भूमिका निभाई है।

पिछले दिनों गुलाब चंद कटारिया को असम का राज्यपाल बनाए जाने के बाद से नेता प्रतिपक्ष का पद खाली था। राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष बनाने से उपनेता प्रतिपक्ष का पद खाली होने पर डा पूनियां को उपनेता प्रतिपक्ष बनाया गया।

डा पूनियां को हाल में प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाकर उनकी जगह सांसद सी पी जोशी को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी थी। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित पार्टी के कई नेता मौजूद थे।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का निधन

नई दिल्ली। दर्शकों की मांग पर छक्के जड़ने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का रविवार को उम्रजनित बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे। वह अपने छोटे भाई जहांगीर दुर्रानी के साथ गुजरात के जामनगर में रह रहे थे। दुर्रानी के परिवार के करीबी सूत्रों ने उनके निधन की पुष्टि की।

अफगानिस्तान में जन्मे पश्तून मूल के दुर्रानी ने 29 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 75 विकेट लिए। इसके अलावा उन्होंने बल्ले से 1202 रन भी बनाए, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 104 रन था। उन्होंने 50 पारियों के टेस्ट करियर में सात अर्द्धशतक भी जड़े थे।

दुर्रानी का सबसे यादगार प्रदर्शन 1961-62 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू टेस्ट शृंखला में आया था। उन्होंने कलकत्ता और मद्रास में खेले गए टेस्ट मैचों में क्रमशः आठ और 10 विकेट लिए, जिसकी मदद से भारत पांच मैचों की शृंखला में 2-0 की जीत दर्ज कर सका था।

इस जीत के एक दशक बाद दुर्रानी ने 1971 में वेस्ट इंडीज में भारत की ऐतिहासिक जीत में भी अहम भूमिका निभाई। पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए टेस्ट मैच में दुर्रानी ने क्लीव लॉयड और सर गार्फील्ड सोबर्स के बहुमूल्य विकेट चटकाए। भारत ने यह मैच सात विकेट से जीता और पांच मैचों की शृंखला 1-0 से अपने नाम करते हुए वेस्ट इंडीज में पहली टेस्ट सीरीज जीती।

अपने खुशमिजाजी स्वभाव के लिए जाने जाने वाले क्रिकेटर ने क्रिकेट का किला फतह करने के बाद बॉलीवुड में भी हाथ आज़माया था। दुर्रानी 1973 में परवीन बॉबी के साथ चरित्र में काम करने के अलावा एक मासूम (1969) में भी नज़र आए थे।

श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर रविवारीय मेले में उमड़ा जनसैलाब

0

अजमेर। सर्वधर्म धार्मिक स्थल श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर चैत्र नवरात्रा सम्पन्न होने के बाद आए प्रथम रविवार को राजगढ़ धाम पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड पड़ा।

धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज ने अलसुबह सर्वप्रथम चक्की वाले बाबा के मंदिर, बाबा भैरव व मां कालिका एवं सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की पूजा अर्चना करते हुए देश-प्रदेश के समस्त श्रद्धालुओं के लिए खुशहाली की कामना की।

श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज ने नशा मुक्ति व कन्या भ्रूण हत्या रोकने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि नशा विनाश का मूल कारण है, नशा समस्त बुराईयों की जड़ है। नशे का त्याग करना चाहिए। राजस्थान ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण देश को भिक्षावृति मुक्त देश बनाने के लिए सभी को संकल्प दिलवाया।

अविनाश सेन ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए रात्रि में श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ चैरिटेबल ट्रस्ट की और से रात्रि विश्राम के साथ चाय की व्यवस्था भी की गई। ओबीसी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव एवं कांग्रेस प्रभारी राजस्थान डा धीरज देसाई, सुमन सेन ने राजगढ़ धाम पर पहुंच कर बाबा भैरव मां कालिका के दर्शन कर चम्पालाल महाराज का आशिर्वाद लिया।

धाम पर हजारों की भीड़ के चलते श्रद्धालुओं को अपनी बारी के लिए घण्टों इन्तजार करना पड़ा जिसके बाद सभी ने बाबा भैरव, मां कालिका के दर्शन करते हुए सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ कर परिक्रमा कर चमत्कारी चिमटी प्राप्त करने के पश्चात मुख्य स्थान चक्की वाले बाबा के मंदिर पर राजा रानी कल्पवृक्ष के भी परिक्रमा की।

रविवार को धाम पर ठिकाना राजगढ के प्रेम सिंह गौड़, व्यवस्थापक ओमप्रकाश सेन, रमेश सेन, राहुल सेन, मुकेश सेन के साथ दिलीप राठी, कैलाश सेन, कमल शर्मा, पदम जैन, कुलदीप, सलीम आदि भी मौजूद रहे।

भारत विकास परिषद की प्रांतीय परिषद सभा व दायित्व ग्रहण समारोह संपन्न

0

अजमेर। भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की प्रांतीय परिषद एवं प्रांतीय दायित्व ग्रहण समारोह रविवार को वैशाली नगर स्थित लायंस भवन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय मंत्री संपर्क मालचंद गर्ग ने की।

इस मौके पर मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रमुख सेवा कार्य कैलाश चंद शर्मा ने कहा कि संगठन को समाज के लिए उपयोगी बनाने के लिए प्रत्येक सदस्य को अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण मनोयोग से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद सेवा कार्यों के लिए जाना जाता है तथा प्रत्येक सदस्य को प्रतिदिन अपना कुछ समय निकालकर संगठन को देना चाहिए एवं संस्कार के कार्यों को भी आगे बढ़ाना चाहिए।

राष्ट्रीय मंत्री मालचंद गर्ग ने नवीन दायित्व धारियों, प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रकाश सोड़ानी, प्रांतीय महासचिव गोविंद अग्रवाल, प्रांतीय सचिव शिवम प्रहलादका को संकल्प करवाया साथ ही संगठन मसा विजय शर्मा, प्रांतीय संरक्षक रामेश्वर काबरा व कमला गोखरू व उपाध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल को भी संकल्प करवाया गया। उन्होंने ने सभी दायित्व धारियों से आग्रह किया कि वे भारत विकास परिषद के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं एवं सेवा कार्य को नई ऊंचाइयों प्रदान करें।

प्रांतीय महासचिव गोविंद अग्रवाल ने भावी योजना प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रांत द्वारा यह वर्ष अमृत वर्ष के रूप में मनाया जाएगा जिसमें सेवा और संस्कार के क्षेत्र में नए आयाम तय किए जायेंगे। उन्होंने शाखा विस्तार और सदस्यता वृद्धि की योजना भी बताई।

कार्यक्रम के प्रारंभ में पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष पारसमल बोहरा ने सभी पधारे हुए अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत अपने सेवा कार्यों के कारण ही विशिष्ट पहचान रखता है इसे हमें और आगे बढ़ाना है। उन्होंने कार्यक्रम में दायित्व पर मार्गदर्शन भी प्रदान किया।

रीजनल मंत्री गुणमाला अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में बताया कि भारत विकास परिषद अपने विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से सेवा, संस्कार एवं समर्पण के कार्य कर रहा है उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार महिला प्रमुखों को महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने के लिए कार्य किए जाने चाहिए।

पूर्व प्रांतीय वित्त सचिव पवन बांगड़ ने सत्र 2022- 23 के लेखों का अनुमोदन करवाया तथा वित्त सचिव के दायित्व के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। रीजनल संयोजक मीडिया कमल किशोर व्यास ने सचिव पद के दायित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सचिव को अध्यक्ष से प्राप्त निर्देशों का पालन करते हुए अपनी कार्य योजना बनानी चाहिए।

उन्होंने बताया कि सचिव को अपनी शाखा सदस्यों से मिलकर व निरंतर संपर्क करते हुए सेवा कार्य करने चाहिए। कार्यक्रम में प्रांतीय वित्त सचिव शिवम प्रहलादका ने सत्र का अनुमानित बजट प्रस्तुत किया।

समारोह में अजमेर, भीलवाड़ा और राजसमंद की 33 शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव व वित्त सचिव, महिला प्रमुख सहित राजस्थान मध्य प्रांत के प्रांतीय दायित्वधारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में गोपाल लाल वर्मा को विकास रत्न बनने पर सम्मानित किया गया। श्यामसुंदर दरगड व मुकुट बिहारी मालपानी ने विकास रत्न के लिए केंद्र को एक एक लाख रुपए राशि सहयोग देने की घोषणा की।

कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक एवं प्रांतीय मीडिया संयोजक दिलीप पारीक तथा संगठन सचिव विजय शर्मा ने किया। आयोजक शाखा अजमेर मुख्य के अध्यक्ष संजय शर्मा ने आभार व्यक्त किया। सचिव रमेश चंद्र जाजू, वित्त सचिव राजकुमार गोयल, डॉ सुरेश गाबा, सुरेश चंद गोयल, लक्ष्मीनारायण बंसल, हनुमान दयाल बंसल, हितेश मंगरोला, हरीश बेरी, सुषमा शर्मा, भारती कुमावत, नीता भटनागर आदि का योगदान रहा।

परिषद की प्रांतीय कार्यकारिणी की प्रथम बैठक संपन्न

भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की प्रांतीय कार्यकारिणी की प्रथम बैठक आयोजित हुई। बैठक में वर्ष पर्यन्त चलने वाले प्रकल्पो जैसे भारत को जानो प्रतियोगिता, गुरु वंदन -छात्र अभिनंदन, सामूहिक सरल विवाह ,बाल संस्कार शिविर, रक्तदान शिविर आदि के बारे में चर्चा की गई तथा विभिन्न प्रांतीय स्तर के कार्यक्रमों के आयोजन हेतु शाखाओं को दायित्व भी सौंपा गया।

बैठक में संघ के क्षेत्रीय प्रमुख कैलाश चंद शर्मा, राष्ट्रीय मंत्री संपर्क मालचंद गर्ग ने अपना उद्बोधन प्रदान किया। प्रांतीय महासचिव गोविंद अग्रवाल ने बैठक का संचालन करते हुए कहा कि सभी शाखाओं की सहभागिता के साथ वर्ष पर्यन्त सुनियोजित तरीके से सभी प्रकल्प संपादित किए जाएंगे। संगठन सचिव विजय शर्मा ने संगठनात्मक विकास के बारे में विचार व्यक्त किए। प्रांतीय वित्त सचिव शिवम प्रह्लादका द्वारा सत्र 2023 -24 के लिए अनुमानित बजट का अनुमोदन लिया गया। बैठक में केन्द्रीय दायित्वधारी डा बलराज आचार्य, प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी सहित प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।