Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 292 -
होम ब्लॉग पेज 292

बड़वानी में 20 वर्षीय नर्सिंग छात्रा की हत्या

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिला मुख्यालय स्थित सुख विलास कॉलोनी में 20 वर्षीय नर्सिंग छात्रा की हत्या कर दी गई है।

बड़वानी के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) रूपरेखा यादव ने बताया कि सुबह सुख विलास कॉलोनी स्थित एक मकान में गौतम धनगर द्वारा किराए से लिए गए कमरे में नवलपुरा मोहल्ले की 20 वर्षीय नर्सिंग छात्रा की लाश पाई गई। उन्होंने बताया कि उसके हाथ और पांव बंधे हुए थे तथा उसके मुंह में कंबल ठूंसा हुआ पाया गया।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक विवेचना में यह प्रतीत हो रहा है कि लड़की के हाथ पांव बांधकर उसका गला घोंटने की कोशिश के उपरांत उसके मुंह में क्रूरता पूर्वक कंबल ठूंस दिया गया जिसके चलते उसकी मृत्यु हो गयी। उन्होंने बताया कि आज शाम शव का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है।

उन्होंने बताया कि शक की सुई मृतिका के परिचित भारुड़ मोहल्ला निवासी गौतम धनगर पर जा रही है, जो कल दोपहर उसे लेकर इस कमरे में आया था। कल दोपहर से वह भी लापता है और उसकी अंतिम लोकेशन बड़वानी के समीप कसरावद स्थित नर्मदा नदी के पुल पर देखी गई।

उन्होंने बताया कि गौतम कल दोपहर को बड़वानी स्थित अपने मूल घर लौटा था और उसने अपना मोबाइल और अन्य आभूषण अपनी बहन को देकर गायब हो गया था। दोनों के कल रात्रि वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने बड़वानी कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

उन्होंने बताया कि फिलहाल घटना का कारण तथा इसमें शामिल लोगों के बारे में जानकारी नहीं पता चल सकी है। उन्होंने बताया कि कल लड़की मधुबन नर्सिंग कॉलेज में जाने का कहकर निकली थी।

कराची में राशन वितरण के दौरान भगदड़ में 9 महिलाओं समेत 12 की मौत

कराची। पाकिस्तान में कराची के साइट इलाके में नौरस चौराहे पर एक कारखाने के परिसर में शुक्रवार को राशन विरतण के दौरान हुई भगदड़ के कारण कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब लोग राशन लेने के लिए शहर के औद्योगिक क्षेत्र में एक रंगाई कारखाने में एकत्र हुए थे। यह चैरिटी हर रमजान के दौरान कराची में जरूरतमंदों की मदद करती हैं।

स्थानीय मीडिया ने बचाव सूत्रों और पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया कि घटना में मारे गए लोगों में आठ महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। भगदड़ के दौरान छह लोग बेहोश भी हुए। इस बीच, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राशन वितरण के दौरान भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्र हुए थे। सूत्रों ने बताया कि नौ शवों को अब्बासी शहीद अस्पताल ले जाया गया, जबकि दो शव सिविल अस्पताल ले जाए गए।

पुलिस ने जियो न्यूज को बताया कि 15 घायलों को दोनों अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सिंध प्रांत के गवर्नर कामरान टेसोरी ने कराची के आयुक्त मुहम्मद इकबाल मेमन से घटना को लेकर रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने घटना में मारे गए लोगों पर दुख व्यक्त किया है। सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने भी ने कहा कि प्रशासन को राशन वितरण और कल्याणकारी प्रयासों के बारे में विधिवत रिपोर्ट देनी चाहिए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि भगदड़ के समय 400 से अधिक लोग एकत्र हुए थे।

वेदांता की हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने जयपुर में अनिल अग्रवाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम स्थापित करने के लिए आरसीए के साथ किए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

0

• भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए 300 करोड़ रुपए का निवेश करेगा हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड
• 100 एकड़ के स्टेडियम में स्पोर्ट्स ट्रेनिंग के लिए तैयार होगा अत्याधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर

जयपुर। वेदांता की हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड ने जयपुर के चोंप गांव में दुनिया के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड इस स्टेडियम पर 300 करोड़ रुपए खर्च करेगा, जो भारत के खेल बुनियादी ढांचे में सबसे बड़े कॉर्पाेरेट निवेशों में से एक है। स्टेडियम का नाम ‘अनिल अग्रवाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम जयपुर’ रखा जाएगा।

समझौता ज्ञापन पर भवानी शंकर समोता, मानद सचिव, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन और अरुण मिश्रा, सीईओ हिंदुस्तान जिंक ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष एवं आरसीए मुख्य संरक्षक डॉ. सीपी जोशी, प्रिया अग्रवाल हेब्बर, चेयरपर्सन, हिंदुस्तान जिंक और गैर-कार्यकारी निदेशक, वेदांता लिमिटेड और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत भी उपस्थित थे।

स्टेडियम की सुविधाएं 100 एकड़ में फैली होंगी और इसमें 75,000 से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता होगी। केवल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ही इस स्टेडियम से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता है। खेल के मैदान के आकार के लिहाज से यह स्टेडियम दुनिया में सबसे बड़ा होगा।

इस मौके पर डॉ. सीपी जोशी ने हिंदुस्तान जिंक के उदार प्रस्ताव और समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इससे जयपुर में एक आधुनिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण का पुराना सपना साकार होगा। उन्होंने अनिल अग्रवाल और प्रिया अग्रवाल हेब्बर को उनके समर्थन और स्टेडियम के पहले चरण से संबंधित एमओयू के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि स्टेडियम के दूसरे चरण को भी वेदांता का समर्थन प्राप्त होगा। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि नया स्टेडियम नए खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारेगा और वेदांता युवा उद्यमियों को राजस्थान में आने में मदद करेगी।

इस अवसर पर राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने आरसीए के इतिहास और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस महत्वपूर्ण समारोह में शामिल होने के लिए प्रिया अग्रवाल हेब्बर का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने स्टेडियम के निर्माण में अपना सहयोग देने के लिए वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के प्रति भी अपना आभार व्यक्त किया।

उन्होंने उम्मीद जताई कि दूसरे चरण के निर्माण कार्य के लिए भी इसी तरह का सहयोग मिलता रहेगा। गहलोत ने रियायती दरों पर स्टेडियम के लिए 100 एकड़ जमीन आवंटित करने के लिए राज्य सरकार का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने आरसीए के मुख्य संरक्षक डॉ. सीपी जोशी को इस यात्रा में उनके द्वारा दिए गए निरंतर समर्थन के लिए भी धन्यवाद दिया। राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच कुमार संगकारा ने प्रस्तावित स्टेडियम के निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह उपक्रम नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देगा।

वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने इस योगदान के लिए अपने दृष्टिकोण को साझा किया और कहा कि खेल हमें नेतृत्व, टीम वर्क, प्रतिस्पर्धा और सफल होने की भूख के साथ जीवन का सबसे अच्छा सबक देता है। आज यदि भारत के युवा ऊर्जा और जुनून के साथ और विश्व स्तर की सुविधाओं के साथ पूरे दिल से किसी स्पर्धा मंे भाग लेते हैं, तो निश्चित है कि उन्हें परास्त करना बेहद मुश्किल होगा। वेदांता इस स्टेडियम और इसकी सुविधाओं को नए भारत को समर्पित करता है और यह संदेश देना चाहता है कि चलो, खेलते हैं!

इस अवसर पर बोलते हुए प्रिया अग्रवाल हेब्बर, चेयरपर्सन, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड और गैर-कार्यकारी निदेशक, वेदांता लिमिटेड ने कहा कि क्रिकेट एक राष्ट्रीय जुनून है। हमें इस विश्व स्तरीय सुविधा को कायम करने का अवसर प्राप्त करने पर गर्व है। यह एक ऐसी सुविधा है, जो खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगी। भारत में एक खेल राष्ट्र के रूप में बड़ी क्षमता है। वेदांता और हिंदुस्तान जिंक हमारे देश की प्रतिभा और खेलों में रुचि के विकास के लिए एक सर्वश्रेष्ठ माहौल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने 35000 दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम के दूसरे चरण के लिए हिंदुस्तान जिंक की ओर से समर्थन का आश्वासन भी दिया। स्टेडियम को विभिन्न चरणों में पूरा किया जाएगा। अक्टूबर, 2023 तक 40,000 दर्शकों की क्षमता वाले हिस्से को पूरा करने की तैयारी है। पहले चरण की समग्र परियोजना पर 400 करोड़ रुपए खर्च होंगे, जिसमें से 300 करोड़ रुपए हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा वहन किए जाएंगे और शेष 100 करोड़ रुपए की व्यवस्था आरसीए द्वारा की जाएगी। स्टेडियम में इंडोर खेलों की सुविधा, अन्य खेलों के प्रशिक्षण केंद्र, क्लब हाउस और साढ़े तीन हजार वाहनों की पार्किंग होगी।

अनिल अग्रवाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम आईपीएल खेलों सहित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करेगा। स्टेडियम और इसकी सुविधाएं राजस्थान को क्रिकेट और अन्य खेलों के प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित करने में मदद करेंगी।

नए स्टेडियम की कुछ झलकियां इस प्रकार हैं-
बीसीसीआई और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार एक विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा
• दुनिया में सबसे बड़ा क्रिकेट का मैदान।
• 75,000 लोगों के बैठने की क्षमता के साथ दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियमों में से एक (भारत में दूसरा सबसे बड़ा और दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा)
• 100 एकड़ (4,04,685 वर्गमीटर) के सबसे बड़े खेल क्षेत्र में फैला हुआ है।
• दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस हाइवे के माध्यम से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है
• गतिविधियों के लिए पर्याप्त स्थान प्रदान करता है।
• अभ्यास पिचों के अलावा 11 मैच स्तरीय पिचें।
• छोटे पैवेलियन एरिया के साथ दो अलग-अलग प्रेक्टिस ग्राउंड
• खिलाड़ियों के लिए चार ड्रेसिंग रूम ताकि एक के बाद एक मैच एक ही दिन खेले जा सकें।
• दर्शकों और सेवाओं के सुचारू आवागमन के लिए स्टेडियम की परिधि में विभिन्न स्तरों पर दो पोडियम कॉन्कोर्स।
• भव्य प्रवेश द्वार- सुगम प्रवेश और अस्तित्व के लिए रैंप और सीढ़ियाँ।
• पर्याप्त पार्किंग।
• 38 वीआईपी कॉर्पाेरेट सूट।
• 36 वीवीआईपी कॉर्पाेरेट सूट।
• एक प्रेसिडेंशियल सुइट।
• 4 आरसीए सूट।
• 2000 प्रीमियम कॉर्पाेरेट सीटें।
• 1900 वर्गमीटर का वीआईपी समारोह/भोज और भोजन स्थान।
• ब्रॉडकास्टर्स और कमेंटेटर्स के लिए 415 सीटों की क्षमता।
• मीडिया के लिए 340 लोगांे के बैठने की क्षमता।
• दिव्यांगता के लिए ग्रीन गाइड के अनुसार 280 व्हीलचेयर सीटें।
बी- आवासीय सुविधाओं के साथ विश्व स्तरीय क्रिकेट प्रशिक्षण अकादमी। इसमें 5 पिचों के साथ दो अभ्यास मैदान होंगे। इसके अलावा आउटडोर नेट प्रैक्टिस के लिए 20 इनडोर पिचें होंगी। खिलाड़ियों के लिए एक छोटा पैवेलियन और जिम भी बनाया जाएगा।
सी- फाइव-स्टार होटल एंड कन्वेंशन सेंटर।
डी- इंडोर स्पोर्ट्स सुविधाओं और स्पोर्ट्स आउटलेट के साथ क्लब हाउस।

होंडा ने लॉन्च की ओबीडी2 एसपी125 मोटरसाइकिल

नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज अपनी नई मोटरसाइकिल ओबीडी 2 के अनुरूप एचपी 125 को लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी दिल्ली में शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 85131 रुपए है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इसमें 125 सीसी बीएस6 ओबीडी 2 इंजन है। यह एन्हान्स्ड स्मार्ट पावर से पावर्ड और इसमें पेटेंटेड एसीजी स्टार्टर मोटर है जो हर बार इंजन को बिना शोर और झटके के तुरंत स्टार्ट करती है।

इसके साथ ही फुल डिजिटल मीटर, नया आधुनिक स्टाइल, ग्राफिक युक्त फ्यूल टैंक, आधुनिक हैडलैम्प और बोल्ड रियरl आधुनिक आराम और सुविधा- भावी एलईडी डीसी हैडलैम्प, इंजन स्टार्ट/ स्टॉप स्विच, इंटीग्रेटेड हैडलैम्प बीम और पासिंग स्विच, 5 स्पीड ट्रांसमिशन और कई अन्य फीचर है।

उसने कहा कि इसमें एसपी125 2 मॉडल ड्रम और डिस्क में उपलब्ध है। ड्रम मॉडल की दिल्ली में शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 85,131 रुपए है जबकि डिस्क मॉडल की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 89131 रुपए है।

अतीक अहमद बना साबरमती जेल का कैदी नंबर 17052

प्रयागराज। माफिया से राजनेता बना अतीक अहमद के लिए साबरमती जेल के अंदर का माहौल अब पहले जैसा नहीं रहेगा। अब उसकी पहचान कैदी नंबर 17052 से होगी।

चार दशकों के लंबे अपराधिक इतिहास में लगातार विचाराधीन बंदी कहला रहा पांच बार का विधायक और एक बार का सांसद अतीक अहमद जब साबरमती जेल से प्रयागराज में मंगलवार को उमेश पाल अपहरण मामले के फैसले की तारीख पर लाया गया था, तब तक वह एक मुलजिम था लेकिन लौटते समय उसके ऊपर मुजरिम का टैग लग गया। साबरमती जेल में उसकी पहचान कैदी नंबर डी/17052 से की जाएगी। उसे अब वह सब कुछ करना होगा जिसकी उसने कभी कल्पना नहीं की होगी।

एमपी/एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश दिनेश चन्द्र शुक्ल ने मंगलवार को अतीक, दिनेश पासी और सौलत हनीफ को बहुजन समाज पार्टी विधायक राजूपाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल के 25 जनवरी 2005 अपहरण के मामले में दोषी करार देते हुए आजीवन सश्रम कारावास की सजा सुनाई। सश्रम कारावास की सजा पाए कैदियों को सजा काटने के दौरान काम भी करना पडेगा।

साबरमती सेन्ट्रल जेल के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जेल में विचाराधीन और सजायाफ्ता कैदियों के लिए मानदंड बिल्कुल अलग होता है। अतीक को अब सजायाफ्ता कैदियों के साथ रखा जाएगा। अब वह अपने कपड़े नहीं पहन सकेगा। उसे सजायाफ्ता कैदियों की तरह जेल के ही कपड़े पहनने होंगे। उसे ड्रेस कोड का पालन करना होगा।

उन्होंने बताया कि जेल मैनुअल के अनुसार कैदियों के काम करने को तीन कटेगरी में बांटा गया है। नंबर एक स्किल्ड, अनस्किल्ड और सेमीस्किल्ड हैं। इसी के अनुसार उन्हें पारिश्रमिक दिया जाता है। कैदियों के पारिश्रमिक को बैंक व्यवस्था है। वे अपने कमाए पैसों को घर भी भेज सकते हैं या उसका खुद उपयोग कर सकते है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (नैनी जेल) शशीकांत सिंह ने मुलजिम और मुजरिम की भिन्नता बताते हुए कहा कि जबतक उसपर आरोप होता है वह मुलजिम या आरोपी कहलाता है लेकिन अपराध सिद्ध होने के बाद वह मुजरिम कहलाता है।

गौरतलब है कि जरायम की दुनिया में हनक रखने वाले 100 से अधिक दर्ज मामलों में अतीक अहमद को बीते 42 वर्षों में पहली बार उमेश पाल अपहरण काण्ड मामले में सजा सुनाई गई। इससे पहले किसी ने उसके खिलाफ मुंह खोलने की जरूरत नहीं की। जिसने भी मुंह खोला उसी के फोटो पर हार चढ़ा देखने को मिला। उमेश पाल ने अपने अपहरण मामले में अतीक का डटकर सामना किया जिससे उसे आजीवन कारावास और एक लाख का जुर्माना मिला।

उमेश ने भले ही उसका बिना डरे डटकर मुकाबला किया लेकिन 17 साल बाद आए अपने फैसले को सुनने से पहले ही पिछले महीने 25 फरवरी 2023 को उनकी गोली और बम मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में अतीक अहमद, भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, बेटा असद समेत कई लोगों को आरोपी बनाया गया है। अपने रसूख के बल पर उगाही से धन कमाने वाले और एशो-आराम की जिंदगी जीने वाले अतीक को अब मेहनत करके खाना होगा और पैसा कमाना होगा।

भारत का विभाजन कृत्रिम, सिंध प्रदेश नहीं भूल सकते हैं : मोहन भागवत

भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने भारत के 1947 में हुए विभाजन को आज कृत्रिम बताते हुए कहा कि हम सिंधू और सिंध प्रदेशको भूल नहीं सकते हैं। भागवत ने यहां भारतीय सिंधू सभा की ओर से आयोजित भव्य समारोह को संबोधित किया, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से सिंधी समुदाय के महिला और पुरुष शामिल हुए।

अमर शहीद हेमू कालाणी जन्मशताब्दी वर्ष पर आयोजित इस समारोह में भागवत ने कहा कि कृत्रिम विभाजन के कारण इस (सिंधी) समाज के लोग भारत छोड़कर भारत’ में आए। यह दर्द अब भी सबके मन में हैं। वे अपनी जमीन और सबकुछ छोड़कर आए। उस समय की पीढ़ी की यादों में सबकुछ अब भी है, लेकिन इस समाज की नयी पीढ़ी जो यहां जन्मी है, उसे इस बात का भान कराना पुरानी पीढ़ी की ही जिम्मेदारी है।

उन्होंने देश के विभाजन के संदर्भ में कहा कि शरीर खंडित हुआ है, लेकिन ज्यादा लंबे समय तक शरीर खंडित नहीं रह सकता है। अब तो पाकिस्तान के लोग भी कहते हैं कि गलती हो गयी। लेकिन हम यहीं नहीं कहते हैं कि भारत को आक्रमण करना चाहिए, क्योंकि हमारी संस्कृति और पहचान आक्रमणकारी के रूप में नहीं है। लेकिन भारत विश्व गुरू बनेगा। और अखंड भारत फिर से बनेगा। भागवत ने कहा कि वे यह नहीं जानते कि यह सब कैसे होगा, लेकिन ये अवश्य होगा।

भागवत ने कहा कि सिंधू ही हिंदू है। हमें सभी षड़यंत्रकारियों और षड़यंत्रों से सावधान रहना है। और अपने स्व को पाने के लिए सदैव तत्पर रहना है। उन्होंने शहीद हेमू कालाणी और अन्य क्रांतिकारियों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने भी स्व को पाने के लिए ही अपनी जान की बाजी लगायी थी। यह सब उपक्रम सिर्फ देश से अंग्रेजों को हटाकर अपनी यानी भारतीयों की सत्ता हासिल करना अकेला नहीं था। हमें अपनी संस्कृति के अनुरूप व्यवस्था स्थापित करने का कार्य करना है।

इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंधी समाज की मांगों के परिप्रेक्ष्य में अनेक घोषणाएं कीं। समारोह में मोहन भागवत और चौहान ने सिंधी समाज की विभिन्न विभूूतियों का सम्मान किया।

इंदौर : बेलेश्वर मंदिर परिसर के बावड़ी हादसे में 36 की मृत्यु

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर के बेलेश्वर मंदिर परिसर में रामनवमी के दिन बावड़ी की छत गिरने के कारण हुए हादसे में 36 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई और 18 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज घायलों से मुलाकात करने के साथ ही घटनास्थल का मुआयना किया।

स्थानीय स्नेह नगर क्षेत्र के बेलेश्वर मंदिर में रामनवमी के दिन श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए एकत्रित हुए थे। मंदिर परिसर में एक पुरानी बावड़ी थी, जिसे छत बनाकर ढक दिया गया था। गुरुवार को दिन में लगभग 12 बजे अचानक छत भरभराकर गिर गई और उस पर खड़े लोग बावड़ी में गिर गए। सूचना मिलने पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू हुए और कल रात तक 13 लोगों के शव निकाले गए। वहीं 18 लोगों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राहत एवं बचाव कार्य में सेना के जवानों की भी मदद ली गई और आज सुबह तक शेष 23 लोगों के शव और निकाले गए। इसके साथ ही राहत एवं बचाव कार्य पूरा हो गया। कुल 36 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घायलों की स्थिति खतरे के बाहर बताई गई है। हालाकि कुछ घायलों का गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में इलाज चल रहा है। शेष जनरल वार्ड में भर्ती हैं।

इसके पहले मुख्यमंत्री चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सुबह विशेष विमान से भोपाल से इंदौर पहुंचे। उनके साथ ही जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। इसके बाद चौहान घटनास्थल पर पहुंचे और कहा कि इस मामले में दोषियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मंदिर कमेटी से जुड़े पदाधिकारियों के खिलाफ गैरइरादतन हत्या और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस संपूर्ण मामले की इंदौर कलेक्टर ने दंडाधिकारीय जांच (मजिस्ट्रियल इंक्वारी) के आदेश दे दिए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली के शास्त्री पार्क में एक घर में आग लगने से 6 की मौत

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के शास्त्री पार्क इलाके में शुक्रवार सुबह एक घर में आग लगने से बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई और दो अन्य झुलस गए।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुबह नौ शास्त्री पार्क पुलिस थाने को मछली बाजार के पास मजार वाला मार्ग पर एक घर में आग लगने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर में झुलसे और बेहोशी की हालत में पड़े नौ लोगों को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल भिजवाया।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इनमें से छह लोगों को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया और दो व्यक्तियों का उपचार जारी है जबकि एक अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

प्रारंभिक जांच में संदेह जताया गया है कि जलती हुई मच्छर कॉइल रात के समय गद्दे पर गिर गई थी, जिससे फर्श के चारों ओर जहरीला धुआं पैदा हो गया और इसके असर से घर के लोग बेहोश गए और बाद में दम घुटने से उनकी मौत हो गई।

अजमेर : CM अशोक गहलोत की सभा में खलल, बरसात के साथ गिरे ओले

अजमेर। कांग्रेस के संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बरसात ने खलल डाल दिया और दनदना कर गिरे ओलों ने कोढ में खाज का काम किया। सम्मेलन करीब आधे घंटे में सिमट गया। मुख्यमंत्री गहलोत समेत अन्य नेता जैसे ही मंच पर पहुंचे बूंदाबादी शुरू हो गई और कुछ देर में बारिश के साथ ओले गिरने लगे। सम्मेलन में आए कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने कुर्सियों को सिर पर रखकर बचाव किया। बारिश से बचने के लिए सम्मेलन समापन के बाद कार्यक्रम स्थल तथा सडक किनारे लगे फ्लेक्स, बैनर आदि उखाड दिए तथा उन्हें ओढकर भीगने से बचने का जतन करते नजर आए।

गहलोत बोले, सच बोलने की सजा भुगत रहे हैं राहुल गांधी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी सच बोलने की सजा भुगत रहे हैं। राहुल गांधी ने संसद में अदानी को लेकर जो सवाल उठाए थे उससे व्यथित होकर मोदी सरकार ने प्रतिशोधात्मक कार्रवाई की है।

मुख्यमंत्री गहलोत शुक्रवार को जवाहर स्कूल में संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार भ्रामक प्रचार कर आम जन को गुमराह कर रही है। बेरोजगारी, महंगाई और भुखमरी जैसे मुख्य मुद्दों से आम जनता का ध्यान भटका रही है। केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों से देश में लोकतंत्र खतरे में आ गया है और अर्थव्यवस्था डांवाडोल हो रही है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने संसद में सेल कंपनी में 20 हजार करोड़ का निवेश किसका है यह पूछा था? जिसका जवाब देने के बजाय प्रधानमंत्री मोदी राहुल गांधी के खिलाफ निंदनीय कार्यवाही की है। विपक्ष एवं कांग्रेस का कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ खड़ा है और भाजपा नीत केंद्र सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगा।

सम्मेलन में राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, अजमेर के प्रभारी मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय, केकडी विधायक डॉ रघु शर्मा, धीरज गुर्जर, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ आदि ने संबोधित किया।

इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन, देहात अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौर, विधायक राकेश पारीक, हरीश मीणा, मंजु मेघवाल, गायत्री देवी, अजमेर डेयरी के सदर रामचंद्र चौधरी, पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर, विवेक धाकड़, नागौर कांग्रेस अध्यक्ष जाकिर हुसैन केसावत, विजयपाल मिर्धा, रामनिवास गावड़िया, मुकेश भाकर, भीलवाड़ा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामपाल शर्मा, पूर्व विधायक श्रीगोपाल बाहेती, जसराज जयपाल, नाथूराम सिनोदिया, कय्यूम खान, हगामी लाल मेवाड़ा, महेश चौहान, मामराज सेन देशराज मेहरा आदि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री गहलोत के पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरे। प्रभारी मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय, गुजरात कांग्रेस प्रभारी डॉ रघु शर्मा, राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड, बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर, महेंद्र सिंह रलावता, पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर, रामनारायण गुर्जर, शिव कुमार बंसल, सौरभ बजाड, राजेंद्र गोयल, हेमंत जोधा, अब्दुल फरहान, नितिन जैन, गजेंद्र सिंह रलावता आदि ने सूत की माला पहनाकर स्वागत किया।

सेवादल महिला विंग की ओर से स्वागत

कांग्रेस के संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन मे प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव सुखजिंदर सिंह रंधावा, मुख्यमंत्री गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, रघु शर्मा का राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल महिला विंग की कार्यकारी अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष अजमेर नगर निगम द्रोपदी कोली के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया एवं उन्हें सेवादल संगठन की रिपोर्ट सौंपी।

इस अवसर पर देशराज मेहरा, शैलेंद्र अग्रवाल, जय शंकर चौधरी, कल्पना भटनागर, गंगा रावत, सुनील कुमार, हरिप्रसाद जाटव, मुकेश सबलानिया, विष्णु गोड, रमेश नायक, विनोद नकवाल, मुकेश टेलर, धीरज बुंदेल, ममता, पुष्पा ट्रेलर, ललिता तवर, सुनीता गायत्री, सरोज गहलोत, कमला, पुष्पा, उर्मिला तोषनीवाल, स्नेहलता अग्रवाल इत्यादि मौजूद थे।

माली-सैनी समाज ने 51 किलो पुष्पाहार से किया गहलोत का स्वागत

राजगढ धाम पर चैत्र नवरात्रा मेला महोत्सव का समापन, श्रद्धालुओं की भीड उमड़ी

अजमेर। श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर चल रहे चैत्र नवरात्रा मेला महोत्सव के शुक्रवार को समापन समारोह में श्रद्धालुओं की भीड उमड़ पड़ी।

मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज ने चैत्र नवरात्रा मेला महोत्सव के दौरान 10 दिन तक प्रज्जवलित रही अखण्ड़ ज्योति की विशेष रामबाण औषधी रूपी चिमटी (भभूत) का वितरण किया गया। अखण्ड़ ज्योति की विशेषता यह है कि जिस पात्र में इसको प्रज्जवलित किया जाता है उसमें हजारों नारियल की चिटक, कई पीपे तेल व धूप हवन सामग्री डालने पर भी यह पात्र कभी नहीं भरता। इस अखण्ड़ ज्योति के दर्शन मात्र से ही श्रद्धालुओं के रोग, कष्ट, बाधाएं आदि दूर हो जाती है।

धाम पर आए श्रद्धालुओं ने सर्वधर्म मनोकामना पूर्ण स्तम्भ की विशेष परिक्रमा कर बाबा भैरव से मन्नत मांगी। नवमी की रात में भजन गायक ज्याति सैनी, ममता सोनी एवं नरेश दगदी ने अपनी मधुर आवाज में भैरू जी नाना रे नाना, दरबार है निराला काली के लाल का, अब तो आजा रे भैरू जी, मैया रानी तो छिप रही पहाड़ा में, आजा ये भवानी, राजगढ में लाग्यो दरबार, झीणी झीणी उडे रे गुलाल आदि भजनों की प्रस्तुति दी।

राजगढ़ गांव की और से चढा झंड़ा

राजगढ़ धाम पर चैत्र नवरात्रा मेला महोत्सव के समापन समारोह से पूर्व नवमी की रात राजगढ़़ के ग्रामवासियों की और से बाबा भैरव नाथ व मां कालिका के झंड़ा चढाया गया। रात 8 बजे ग्रामवासियों ने राजगढ़ सदर बाजार से ढोल ढमाको पर नाचते गाते झूमते हुए चक्की वाले बाबा के मंदिर पर धोक लगाई फिर वहीं से जुलूस के रूप में मुख्य मंदिर सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ पर अखण्ड़ ज्योति स्थल पर पहुंचे।

प्रेम सिंह गौड़ के नेतृत्व में कमल नागौरा, श्याम सेन, कमल शर्मा, गणपत सिंह, पांचू माली, हरी माली, सदानन्द विश्वास, रामदेव माली, मोनू गुर्जर, भाचन्द माली, मुकेश खीची आदि ने चम्पालाल महाराज का साफा पहनाकर व शॉल ओढाकर भव्य स्वागत किया।

मेला व्यवस्थाओं में इनका रहा सहयोग

धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया की चैत्र नवरात्रा महोत्सव में श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ चैरीटेबल ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गईं। मेले के दौरान सुचारू व्यवस्था संभालने के लिए व्यवस्थापक ओमप्रकाश सैन, रमेश चन्द सेन, अविनाश सैन, प्रकाश रांका, राहुल सैन, के साथ, पदम जैन, राजू चावड़ा, कमल शर्मा, टीएस राणावत, मनोहर सिंह, धर्मेन्द्र, सुरेश दायमा, तिलोक जटिया, महेन्द्र रावत, रामसिंह बाबल, मोहन छीपा, शंकर महावर, कैलाश सेन, श्रवण रावत, चेतन आनन्द, पुनीत जांगीड़, शंकरनाथ, पदमचन्द जैन, सुरेश गुर्जर, महेश वरजानी, बाबू भाई, सुरेश काकाणी, रामप्रसाद मोर्य, अजीत चौधरी, हंसराज भडाणा, अमिताभ, पंकज सेन, रामप्रसाद जाग्रत, भूपेन्द्र, मनीष, कन्हेया लाल, देवानन्द, योविनेश, रामलाल, अजय, विनय, ओम माली आदि का विशेष योगदान महत्वपूर्ण रहा।