Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 295 -
होम ब्लॉग पेज 295

अजमेर के माता मंदिरों में दुर्गाष्टमी पर श्रद्धालुओं का तांता

0

अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में बुधवार को दुर्गाष्टमी का पर्व श्रद्धा से मनाया गया। शक्तिपीठों पर विशेष अनुष्ठान हुए एवं घरों में पूजा अर्चना की गई।

चैत्र नवरात्र में अजमेर शहर के विभिन्न मंदिरों में धार्मिक आयोजनों में श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की विशेष पूजा, आराधना अनुष्ठान किए गए। चामुडा माता, नौसर माता व अंबे माता मंदिर आदि में सवेरे से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

पुष्कर घाटी स्थित नौसर माता मंदिर में श्रद्धालुओं का जमघट लगा रहा। बजरंगगढ स्थित अंबे माता मंदिर में अष्टमी पर सामान्य से अधिक भक्तों ने माता के दर्शन किए। चामुंडा माता मंदिर पर भोजन प्रसादी का सिलसिला दिनभर चला तथा रात को जागरण की गूंज सुनलाई पडती रही।

राजनीति व धर्म को अलग करने से बंद होंगे नफरती भाषण: सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को कहा कि जिस क्षण राजनीति और धर्म को अलग कर दिया जाएगा, नफरत फैलाने वाले भाषण बंद हो जाएंगे। न्यायमूर्ति केएम जोसेफ और न्यायमूर्ति बीवी नागरथना की पीठ ने नफरती भाषण और बयानों के मामले में राज्य सरकार की ओर से समय पर कार्यवाही नहीं करने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की।

पीठ ने नफरती भाषणों और बयानों के संदर्भ में कहा कि हम कहां जा रहे हैं? हमारे पास पंडित जवाहरलाल नेहरू और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे वक्ता थे। ग्रामीण क्षेत्रों से लोग उन्हें सुनने आते थे। अब, जिन लोगों के पास कहने को कोई खास चीज नहीं है, वे इस तरह (हेट स्पीच) के भाषण दे रहे हैं।

‘हेट स्पीच’ के संबंध में पीठ ने कहा कि सरकारें समाज से इस अपराध को खत्म करने के लिए एक तंत्र क्यों नहीं विकसित कर सकतीं? बंधुत्व का विचार काफी था, लेकिन हमें यह कहते हुए खेद है कि उसमें दरारें आ रही हैं। शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि बड़ी समस्या यह है कि राजनेता धर्म का इस्तेमाल करते हैं।

पीठ ने कहा कि संयम होना चाहिए। इस देश के नागरिकों को शपथ लेनी चाहिए कि वे दूसरों को अपमानित नहीं करेंगे। शीर्ष अदालत ने कहा कि अभद्र भाषा का इस्तेमाल खतरे का एक दुष्चक्र है, जो सरकारों द्वारा समय पर कार्रवाई नहीं करने के कारण चल रहा है।

पीठ केरल के शाहीन अब्दुल्ला द्वारा महाराष्ट्र सरकार के अधिकारियों के खिलाफ घटनाओं की एक श्रृंखला में नफरत फैलाने वाले भाषणों की जांच करने में असमर्थता के खिलाफ एक अवमानना ​​​​याचिका पर सुनवाई कर रही थी।

अजमेर : वाहन चोरी गिरोह का खुलासा, 34 मोटरसाईकिले बरामद

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के मदनगंज थाना पुलिस ने मोटरसाइकिलें चोरी करने के आरोप में तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए 50-55 वारदातों का खुलासा करने के साथ 34 मोटरसाइकिलें बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

अजमेर पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि इन वाहन चोरों के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान मुखबिर की सूचना पर चलाया जिसके जरिए एक नाबालिग से चोरी की मोटरसाईकल बरामद किए जाने पर मुख्य आरोपियों से 34 मोटरसाईकिलें बरामद की गई।

गिरफ्तार आरोपियों में हिम्मतसिंह राजपूत निवासी सराना थाना जिला अजमेर, दिनेश नायक निवासी बगडी थाना जिला पाली, कालू ढोली निवासी भिनाय थाना जिला अजमेर है जबकि नाबालिग को अनिरूद्ध किया है।

निरुद्ध बालक ने उक्त मोटरसाईकिलो की चोरी मदनगंज हाउसिंग बोर्ड, पुराना बस स्टेण्ड, मार्बल मण्डी, चमडाघर, राजारेडी, खोडा गणेश रोड, यज्ञनारायण अस्पताल के सामने मकराना रोड बैंक ऑफ बडौदा के सामने. पर्यावरण रोड मार्बल एरिया हरमाड़ा रोड, पुराना शहर सरवाड़ी गेट रिको एरिया किशनगढ़, विजयनगर, ब्यावर, आदर्शनगर अजमेर, जयपुर मुहाना मण्डी आदि जगहों से चोरी करना बताया। निरुद्ध बालक ने पूछताछ के दौरान मोटरसाईकिलों के अलावा कुछ अन्य मोटरसाईकिल चोरिया करना बताया है जिन्हें चिन्हित किया जाकर अनुसंधान के साथ बरामद करना शेष है।

महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने की दरगाह जियारत

अजमेर। महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में चादर चढ़ाई एवं अकीदत के फूल पेश किए। उनके साथ परिवार के सदस्यों ने भी जियारत की। दरगाह आगमन पर उनका स्वागत किया गया।

उन्होंने दरगाह शरीफ में चादर एवं गुलाब के फूल चढ़ा कर अमन चैन और खुशहाली की दुआ मांगी। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में विभाग की उपलब्धियों से अवगत कराते हुए बताया कि सरकार की महिलाओं को संबल बनाने के लिए आईएम शक्ति जैसी योजनाओं से महिलाओं के जीवन में परिर्वतन आया है। राज्य की अनेक महिलाएं इन योजनाओं से आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनी है।

बालिकाओं के जीवन में माहवारी से आने वाले परिर्वतन पर विभाग की उड़ान योजना ने समाज में जेंडर सेनिटेशन का कार्य करने के साथ बालिकाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया है। राज्य में जनकल्याण की यह अविरल धारा बहती रहे। समाज के पिछड़े तबके मुख्यधारा से जुडें और चहुमुखी विकास को अग्रसर रहे।

राइट टू हेल्थ बिल पर क्या बोलीं भूूपेश

राजस्थान की महिमा एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने आज कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य को दिए गए राइट टू हेल्थ बिल आम और गरीब जनता की भलाई के लिए लाया गया है। गहलोत सरकार इस बिल के जरिए आमजन का बिना पैसे के इलाज कराना चाहती है।

भूपेश अपने परिजनों के साथ ख्वाजा साहब की दरगाह में जियारत करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी यह बिल सभी दलों और विपक्षी नेताओं की जानकारी में लाने के बाद विधानसभा में ध्वनि मत से पास किया गया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सरकार चिकित्सकों से लगातार गरीबों के हित में इस बिल को स्वीकार करने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वहां एक तानाशाह प्रवृत्ति की सरकार चल रही है। जनता को जब मौका मिलेगा इसका जवाब भी केंद्र को मिल जाएगा।

मुख्यमंत्री दिव्यांगजन स्कूटी योजना : अजमेर में 15 स्कूटी वितरित

0

अजमेर। मुख्यमंत्री दिव्यांगजन स्कूटी योजनानन्तर्गत स्कूटी वितरण कार्यक्रम जिला परिषद में जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाडा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इसमें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया गया।

जिला प्रमुख पलाडा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता करनी चाहिए। सहायता करने का कार्य प्राथमिकता के साथ होने से व्यक्ति जल्दी लाभान्वित होंगे। यह पुण्य कार्य है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की जिला टीम तत्परता के साथ यह कार्य कर रही है। दिव्यांगों का जीवन संवारने वाले व्यक्ति का जीवन स्वतः ही संवर जाता है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव शर्मा ने कहा कि निःशक्तजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा मुख्यमंत्री दिव्यांगजन स्कूटी योजना आरम्भ की गई है। राज्य में 10 हजार स्कूटी वितरित की जा रही है। इसका उपयोग आवागमन के साधन के स्थान पर रोजगार के साधन के लिए करने पर सरकार की मंशा सार्थक होगी। इससे दिव्यांग स्वावलम्बी बनेंगे। लगभग 87 हजार की यह स्कूटी दिव्यांगों का जीवन बदलने में सक्षम है। इन्हें स्कूटी के साथ हेलमेट एवं ड्राईविंग लाईसेंस भी दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार स्कूटी वितरण में आयु सीमा की बाध्यता में शिथिलता प्रदान करने पर विचार कर रही है। विभाग द्वारा 1.10 करोड़ से अधिक व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वार्षिक वृद्धि की जाएगी। दिव्यांगों के अंग उपकरण की राशि को भी बढ़ाकर 20 हजार किया गया है। जीवित प्रमाण पत्र ऑनलाईन एप के माध्यम से जारी करने की दिशा में सरकार कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि व्यक्ति के लिए सच्ची पूजा जीवित भगवान की होती है। निःशक्तजनों को प्रभु मानकर सेवा करनी चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को 5 जरूरतमंद व्यक्तियों को लाभान्वित करने का संकल्प लेना चाहिए। इस पुण्य कार्य को करने से समाज में बड़ा बदलाव आ जाएगा। पात्र व्यक्तियों को आधार एवं जनआधार से तत्काल पेंशन स्वीकृत करने की कार्यवाही होती है। वर्तमान में 50 हजार से ज्यादा पेंशनर द्वारा फैस रिकगनेशन एप के माध्यम से अपना वार्षिक सत्यापन कराया जा चूका है। जो नवीन तकनीक की सफलता को बताता है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नन्दकिशोर राजोरा ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अन्तिम व्यक्ति के लिए बना है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रफुल्ल चन्द्र चौबीसा ने बताया कि अजमेर जिले में 102 स्कूटियों का वितरण दिव्यांगजनों को पूर्व में किया जा चुका है। इसी क्रम में बुधवार को 19 दिव्यांगजनों को स्कूटी वितरित की गई।

विभाग द्वारा जिला परिषद आपके द्वार कैम्पाें में एक हजार से अधिक नवीन पेंंशन स्वीकृत की जा चुकी है। अतिथियों द्वारा 19 दिव्यांगजनों को मुख्यमंत्री स्कूटी योजनान्तर्गत स्कूटी की चाबी एवं हेलमेट पहनाकर हरी झण्डी दिखाई गई। भीक्षावृति मुक्त अजमेर में बेहतरीन कार्य करने पर सहायक निदेशक अभिषेक गुप्ता एवं दायित्व निर्वहन के लिए छात्रावास अधीक्षक प्रमिला मांजू को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीफार स्वयं सेवी संस्था से आनन्द स्टेट कॉर्डिनेटर, दीपक एवं अन्य स्टाफ मौके पर उपस्थित थे।

सहारनपुर में मासूम भांजी से रेप के दोषी मामा को 20 साल कैद की सजा

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले की एक अदालत ने मासूम भांजी के साथ दुष्कर्म के मामले में दोषी को 20 साल की कैद और दस हजार रूपए जुर्माने की सजा सुनायी है।

एडीजे पोक्सो एक्ट शबीह जेहरा ने दुष्कर्म के एक मामले में दोषी पाए गए पीडि़ता के सगे मामा फैजान को 20 साल की जेल की सजा सुनाई और 10 हजार रूपए का अर्थदंड भी लगाया।

सरकारी वकील विवेक कौशिक और संजय मलिक ने बुधवार को बताया कि 16 अक्टूबर 2015 को फैजान नगर के थाना जनकपुरी स्थित एक मोहल्ले में रहने वाली सगी बहन के घर गया था। घर पर उसने अपनी आठ साल की सगी भांजी को अकेले में पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था।

बालिका के चिल्लाने पर मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने फैजान को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। बालिका के पिता ने फैजान के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फैजान घटना के बाद से ही जेल में बंद है।

थाना जनकपुरी ने घटना की जांच के बाद फैजान के खिलाफ कोर्ट में दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट में आरोप पत्र दाखिल किया था। एडीजे शबीह जेहरा ने साक्ष्य और गवाहों के आधार पर फैजान को घटना का दोषी पाते हुए 20 साल की सजा सुनाई।

भाजपा सांसद गिरीश बापट का निधन, नेताओं ने व्यक्त किया शोक

पुणे। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद और राज्य के पूर्व मंत्री गिरीश बापट का बुधवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे। भाजपा प्रवक्ता संदीप खारडेकर ने कहा कि उनका दीनानाथ अस्पताल में पुरानी बीमारी का इलाज करवाने के दौरान उनका निधन हो गया।

खारडेकर ने कहा कि वैकुंठ श्मशान घाट में शाम सात बजे तक पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वह पिछले पांच दशकों से राजनीति में सक्रिय थे। पुणे में भाजपा के सफल आंदोलन में उनकी अहम भूमिका रही है। वह पुणे की ताकत माने जाते थे। उनके निधन से भाजपा में एक बड़ा शून्य पैदा हो गया है।

पुणे और शहर के अन्य हिस्सों में कस्बा निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा पार्टी को विकसित करने के लिए कड़ी मेहनत की थी। उन्होंने 1973 में एक टेल्को कंपनी में कर्मचारी के रूप में काम करते हुए एक ट्रेड यूनियन के माध्यम से राजनीति में प्रवेश किया। 1983 में, उन्हें पुणे नगर निगम में एक नगरसेवक के रूप में चुना गया था। वे लगातार तीन बार पार्षद चुने गए।

खारडेकर ने कहा कि गिरीश बापट 1993 में हुए कस्बा पेठ विधानसभा उपचुनाव में हार गए थे। 1995 के बाद से, उन्होंने कस्बा पेठ निर्वाचन क्षेत्र में लगातार पांच विधायक जीते। उन्होंने राज्य कैबिनेट में कई विभागों के मंत्री और पुणे के संरक्षक मंत्री के रूप में कार्य किया है। फिर 2019 में, उन्हें रिकॉर्ड संख्या में मतों के साथ पुणे के सांसद के रूप में चुना गया।

दिवंगत विधायक विधायक मुक्ता तिलक के निधन के कारण एक माह पूर्व उपचुनाव हुआ था जिसमें श्री बापट ने तबीयत खराब होने तक इस चुनाव प्रचार में सक्रिय रूप से भाग लिया था।
उन्होंने बीमार होने पर भी अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग किया। तब गुढ़ी पड़वा के मौके पर कांग्रेस विधायक रवींद्र धंगेकर और उनके भाजपा प्रतिद्वंदी हेमंत रसाने को गिरीश बापट ने कस्बा गणपति के सामने गिरीश बापट की सांसद निधि से कराए गए विकास कार्यों के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया था।

खारडेकर ने कहा कि यह समग्रता गिरीश बापट की राजनीति की पहचान थी और उनके चालीस साल के सफल राजनीतिक जीवन का राज था।गिरीश बापट के बीमार होने पर भाजपा और विभिन्न विपक्षी दलों के नेता भी उनसे मिले थे। उन्होंने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

आरपीआई के राष्ट्रीय संयोजक मंदार जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ अन्य नेताओं ने भी मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। जोशी ने कहा कि उनके जाने से भाजपा ने खुद ही एक बड़ा शून्य पैदा कर दिया है। उन्होंने बताया कि लोगों के अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर दोपहर दो से छह बजे तक उनके शनिवार पेठ स्थित आवास पर रखा गया।

आईएसआई के लिए काम करने वाले दो पाक जासूस बाड़मेर में अरेस्ट

जैसलमेर। राजस्थान की इंटेलीजेंस पुलिस ने सीमावर्ती बाड़मेर जिले में पाकिस्तानी खुफिया एजेन्सी आईएसआई के एक बहुत बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए 2 पाक जासूसो को अलग अलग स्थानो से गिरफ्तार किया हैं।

उच्च पुलिस सूत्रों ने 2 पाक जासूसों को डिटेन करने की पुष्टि करते हुए बताया कि इंटेलीजेंस पुलिस ने मंगलवार अल सुबह बाड़मेर के शिव एवं भाखासस इलाके में इन जासूसों को डिटेन किया हैं, उनके पाक खुफिया एजेन्सी आईएसआई से संपर्क बना हुआ हैं, फिलहाल पूछताछ की जा रही हैं।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र में रतन खान (52) निवासी लंगो की ढाणी पिछले काफी समय से पाकिस्तानी खुफिया एजेन्सी आईएसआई के लिए कार्य कर रहा था तथा सीमा पार लगातार देश की गोपनीय एवं सामरिक सूचनाएं भिजवा रहा था एवं 20 से 25 बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुका था, उस पर लगातार निगाह रखी जा रही थी।

पूछताछ में इसके पाकिस्तानी खुफिया एजेन्सी से संपर्क बना होने एवं देश की सूचनाएं भेजने के संबंध में जानकारी हासिल हुई हैं। उसका दिल्ली स्थित पाकिस्तानी एमेबंसी के अधिकारियों से भी संपर्क बने होने की बात सामने आई हैं।

सूत्रों ने बताया कि इसी तरह एक और जासूस बुद्धा खान (20) निवासी नवातला तहसील सेड़वा को भी पाकिस्तानी खुफिया एजेन्सी आईएसआई के लिए इंटेलीजेंस पुलिस ने डिटेन किया हैं। उसका भी पाकिस्तानी खुफिया एजेन्सी आईएसआई से संपर्क बना हुआ था।

गिरफ्तार बुद्धा खान पिछले कुछ समय से देश की गोपनीय एवं सामरिक सूचनाएं सीमा पार भेज रहा था, उससे भी गहन पूछताछ की जा रही हैं। इन दोनों पाक जासूसों से और भी अन्य पाक जासूसों का जुड़ाव हो सकता हैं, इस संबंध में इनके पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा हैं व इनके मोबाईल आदि की जांच पड़ताल की जा रही हैं।

भीलवाड़ा में बाइक की टक्कर से स्कूटी पर सवार महिला की मौत

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के बदनौर थाना इलाके में पडासोली चौराहे के नजदीक आज बाइक की टक्कर से स्कूटी पर सवार महिला की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि आसींद निवासी निर्मल चोरडिय़ा की पत्नी विमला देवी अपने पीहर परा से बेटे सिद्धार्थ चोरडिया के साथ स्कूटी पर आसींद स्थित घर लौट रही थी। पडासोली चौराहा से पहले पूरण गुर्जर के मकान के सामने पीछे से आई बाइक के चालक ने लापरवाही से गलत दिशा में बाइक चलाते हुये स्कूटी को टक्कर मार दी। इसके चलते विमला देवी स्कूटी से नीचे गिर गई और उसे सिर में गंभीर चोट आई।

उसे सीएचसी आसींद ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद विमला का शव परिजनों को सौंप दिया।

सहारनपुर में सड़क हादसे में एक परिवार के 4 सदस्यों की मौत

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के मिर्जापुर क्षेत्र में मंगलवार शाम एक परिवार के चार सदस्यों की सड़क हादसे में मृत्यु हो गईजिनका अंतिम संस्कार बुधवार सुबह एक साथ कर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन ने बताया कि सड़क हादसे में नसीम (26), मां नसिरा (55), भाई तासीन की तरन्नुम (25) और तीन वर्षीय बिटिया रिजा की मौत हो गई है जबकि चार माह का रैयान गंभीर रूप से घायल है। इस मामले में मृतक के परिवार के सदस्य आकिल पुत्र जमील की तहरीर पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

उन्होने बताया कि मिर्जापुर के गांव खुशहालपुर निवासी नसीम अपने पांच परिजनों के साथ बाइक से आलमपुर अमादपुर गांव से अपने गांव खुशहालपुर लौट रहा था कि मिर्जापुर क्षेत्र में दिल्ली-यमनोत्री राजमार्ग पर सहारनपुर से बादशाहीबाग जाने वाली सिंगल सड़क पर गांव जाटव वाला के पास सामने से आ रही बेकाबू कार की जोरदार टक्कर हो गई थी।

इस हादसे में नसीम और उसकी तीन वर्षीय भतीजी रिजा की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि नसीम की मां नसीरा और भाभी तरन्नुम ने देर रात जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया था। चार माह के मासूम रैयान को पहले पिलखनी स्थित राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया जहां से उसे चंड़ीगढ़ के लिए रैफर कर दिया गया। चारों शवों को बुधवार सुबह करीब 10 बजे गांव खुशहालपुर के कब्रिस्तान में दफना दिया गया।