Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 297 -
होम ब्लॉग पेज 297

मशाल जुलूस को रोकना दर्शाता है तानाशाह का डर : कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि लोकतंत्र को बचाने के लिए उसके कार्यकर्ताओं की ओर से निकाले जाने वाले के मशाल जुलूस को रोककर मोदी सरकार ने साबित कर दिया है कि सच सामने आने के डर से वह हर आंदोलन को कुचलने की कोशिश कर रही है, लेकिन कांग्रेस किसी भी तानाशाही के सामने झुकने वाली नहीं है।

कांग्रेस महासचिव संगठन के सी वेणुगोपाल ने कहा कि पुलिस हमें लाल किला से लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति जुलूस निकालने से रोक रही है और हमें मशाल जुलूस लेकर गंतव्य स्थल तक नहीं जाने दे रही है। इससे हम पर फर्क नहीं पड़ा और हमने पुलिस बैरिकेड से आगे अपना मार्च निकाला।

पार्टी ने कहा कि हर कदम पर हमें रोकने और हमारी आवाज को दबाने की खोखली कोशिशें इस बात का सबूत है कि-तानाशाह डरा हुआ है, घबराया हुआ है। हमारे सच से बौखलाया हुआ है, लेकिन हम किसी भी कीमत पर हार नहीं मानेंगे। तानाशाह हारेगा, लोकतंत्र की जीत होगी।

मोदी सरकार को तानाशाह बताते हुए पार्टी ने कहा कि तानाशाह का डर देखिए। अडानी का नाम आते ही संसद म्यूट करवा देता है। सड़क पर प्रदर्शन हो, तो पुलिस लगवा देता है। डर है कि ’20 हजार करोड़’ का राज न खुल जाए। ये मर्डर ऑफ़ डेमोक्रेसी है। संसद के अंदर और बाहर हमारी आवाज को ख़ामोश किया जा रहा है। हमारे नेता को अयोग्य घोषित कर रहे हैं और अब हमें चलने नहीं दे रहे हैं। ये क्या डेमोक्रेसी है।

पार्टी ने कहा कि सत्य और सत्याग्रह से डर गया तानाशाह। कांग्रेस के शांतिपूर्ण ‘मशाल मार्च’ को रोकने के लिए लाल किले के पास भारी संख्या में पुलिस लगा दी गई।दिल्ली के कोने-कोने से कांग्रेस के साथियों को हिरासत में लिया जा रहा है। राहुल गांधी ने अडानी मामले पर लोकसभा में अपनी आवाज उठाने की कोशिश की। लेकिन लोकसभा में अडानी पर बोलने नहीं दिया जाता, माइक ऑफ कर दिया जाता है।

होंडा ने लॉन्च किया नया एक्टिवा 125, कीमत 78920 रुपए

नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज नए ओबीडी2 अनुपालन के अनुरूप नया एक्टिवा 125 लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी दिल्ली में शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 78920 रुपए है।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि एच-स्मार्ट वेरिएन्ट से युक्त ओबीडी 2 वाला एक्टिवा 125 लॉन्च किया गया है। इस नए मॉडल में आधुनिक तकनीक के द्वारा सुनिश्चित किया है कि उपभोक्ता नए नियमों के अनुसार राइड का सहज एवं निर्बाध अनुभव पा सकें।

उसने कहा कि नया ओबीडी2 कम्प्लायन्ट एक्टिवा 125 होंडा के भरोसेमंद 125 सीसी पीजीएम एफआई इंजन के साथ आता है, जो एन्हान्स्ड स्मार्ट पावर से युक्त है। परिष्कृत, सटीक एवं संवेदनशील एन्हान्स्ड स्मार्ट पावर भारत को विश्वस्तरीय मानकों के समकक्ष लेकर आती है। यह इंजन के लिए परफोर्मेन्स एक्सेलरेटर टेक्नोलॉजी प्रभावी कम्बशन को अधिकतम और फ्रिक्शन को कम कर एनर्जी आउटपुट को अनुकूलित करती है तथा साइलेन्ट स्टार्ट के साथ इंजन को पर्यावरण के अनुकूल बनाती है।

एन्हान्स्ड स्मार्ट पावर इंजन को बिना झटके के स्टार्ट करता है। इसमें एक ही एसी जनरेटर का उपयोग करेंट जनरेट करने और राइडिंग के दौरान बैटरी को चार्ज करने के लिए किया जाता है। इसे पारम्परिक स्टार्टर मोटर की ज़रूरत नहीं होती, इस प्रकार गियर बदलते समय कोई शोर नहीं होता।

दो मैकेनिकल फीचर्स के साथ इंजन बड़ी आसानी से स्टार्ट हो जाता है- पहला हल्के खुले एक्ज़हॉस्ट वॉल्व (कम्प्रेशन स्ट्रोक की शुरूआत में) के साथ डीकम्प्रेशन का प्रभावी उपयोग और इसके बाद स्विंग बैक फीचर जो इंजन को हल्के से उल्टी दिशा में रोटेट करता है, जिससे पिस्टन ‘रनिंग स्टार्ट’ लेता है, और कम पावर से भी इंजन को स्टार्ट करना आसान हो जाता है। स्टार्ट सोलेनॉयड ऑटोमेटिक चोक सिस्टम की तरह काम करता है यह एयर फ्यूल मिक्सचर के साथ सुनिश्चित करता है कि किसी भी समय एक ही बार में इंजन आसानी से स्टार्ट हो जाए।

प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन (पीजीएम-एफआई) विशेष इंजन डेटा और 6 इंटेलीजेन्ट सेंसर्स से मिले फीडबैक के आधार पर सिलिंडर में सही मात्रा में ईंधन को इंजेक्ट करता है। जिससे पूरी राईड के दौरान स्मूद और लिनियर पावर आउटपुट मिलता है।

पैन कार्ड को आधार से जोड़ने की अवधि 30 जून तक बढ़ी

नई दिल्ली। (pan card uid aadhaar card link last date )स्थायी खाता संख्या (पैन) को आधार कार्ड से जोड़ने की अवधि तीन महीने बढ़ाकर 30 जून 2023 तक कर दी गई है।

केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने इस संबंध में आज कहा कि पहले यह अवधि 31 मार्च तक थी जिसे अब बढ़ाकर 30 जून 2023 कर दिया गया है। इस दौरान पैन को आधार से नहीं जोड़ने वालों के पैन को एक जुलाई 2023 से निष्क्रिय कर दिया जाएगा जिससे संबंधित व्यक्ति को रिफंड जारी नहीं किया जा सकेगा। जब तक पैन निष्क्रिय रहेगा उस अवधि के लिए रिफंड पर ब्याज नहीं मिलेगा। टीसीएस और टीडीएस कर दर में कानून में किये प्रावधान के अनुसार बढोतरी कर दी जाएयेगी।

सीबीडीटी ने कहा कि इसके बाद पैन और आधार को जोड़ने पर एक महीने के बाद पैन सक्रिय हो सकेगा और इसके लिए एक हजार रुपए का शुल्क भी चुकाना होगा।

पेन कार्ड से आधार कार्ड कैसे लिंक करें ?

पेन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करने के लिए आपको नीचे दी गई सरकारी वेबसाइट पर जाना है और सारे निर्देश पालन करने है , आपको बता दे की पेन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करने की दिनांक बढ़ा दी गई है और अब आप यह 30 जून तक कर सकते है।

Website: https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/help/how-to-link-aadhaar

राहुल गांधी ने बंगला खाली करने को लेकर मिले नोटिस का दिया जवाब

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा सदस्य के तौर पर उन्हें आवंटित 12 तुगलक लेन का बंगला खाली करने को लेकर मिले नोटिस का जवाब देते हुए कहा है कि वह समय पर बंगला खाली कर देंगे।

गांधी ने लोकसभा सचिवालय में उप सचिव, एमएस शाखा से सरकारी बंगला खाली कराने को लेकर मिले नोटिस के जवाब में कहा कि वह अपने अधिकारों के बारे में वाकिफ हैं और उन्हें बंगले को लेकर जो नोटिस मिला है वह उसका पालन करेंगे।

केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य राहुल गांधी ने अपने पत्र में कहा कि वह लोकसभा के लिए पिछले चार कार्यकाल से निर्वाचित होते रहे हैं। जनता से मिले इस जनादेश के लिए वह उनके आभारी हैं। उन्होंने लोकसभा में इस दौरान बिताए अपने कार्यकाल को बहुत सुखद और यादगार बताया और कहा कि बंगला खाली करने को लेकर मिले नोटिस का अनुपालन करेंगे।

दिल्ली, जयपुर और सिरोही के कामों के ताले खोलती है चाबी: संयम लोढ़ा

सिरोही में विवेकानंद मूर्ति के अनावरण समारोह के पूर्व शहर में निकाली गई शोभायात्रा।

सबगुरु न्यूज- सिरोही, 28 मार्च। जिला मुख्यालय पर नगरपरिषद सिरोही क्षेत्र के पी.डब्ल्यु.डी. काॅलोनी में स्थित गार्डन में स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा का अनावरण समारोह के दौरान मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक संयम लोढा ने कहा कि 2018 में सिरोही के लोगों ने उन पर विश्वास जता कर जो चाबी सौंपी थी उससे अब वो दिल्ली, जयपुर और सिरोही के कामों के ताले इसी चाबी से खोल रहे हैं।

राम नवमी पर निकलेगी धर्म यात्रा

0
रामनवमी पर निकलेगी शोभायात्रा।

सबगुरु न्यूज – सिरोही। रामनवमी के अवसर पर रामनवमी महोत्सव समिति सिरोही के द्वारा धर्म यात्रा निकाली जाएगी।

रिश्वत मामले में भाजपा विधायक मदल विरुपाक्षप्पा अरेस्ट

बेंगलूरू। कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी विधायक मदल विरुपक्षप्पा को सोमवार को केएसडीएल घूसखोरी मामले में गिरफ्तार किया गया।

कर्नाटक हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति के नटराजन द्वारा उनकी जमानत अर्जी खारिज किए जाने के घंटों बाद लोकायुक्त पुलिस ने विधायक को तुमकुरु में क्याथासंद्रा टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया। विरुपक्षप्पा कथित तौर पर चन्नागिरी से बेंगलूरु की यात्रा कर रहे थे। इससे पहले अदालत ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था।

उल्लेखनीय है कि भाजपा विधायक के पुत्र एमवी प्रशांत को 2 मार्च को एक ठेकेदार से 40 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था। रिश्वत कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड (केएसडीएल) को रसायनों की आपूर्ति के लिए एक अनुबंध आवंटित करने के बदले में थी।

लोकायुक्त पुलिस ने विरुपाक्षप्पा के आवास से 7 करोड़ रुपए नकद भी जब्त किए हैं। प्रशांत को 2 मार्च को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था, इसके अलावा मामले में चार अन्य को गिरफ्तार किया गया है।

सबगुरु राशिफल : 28 मार्च मंगलवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, सप्तमी तिथि, वार मंगलवार, सम्वत 2080, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, शाम 07.02 बजे बाद अष्टमी तिथि प्रारंभ।

मेष :- आज आप धार्मिक प्रसंग में शामिल हो सकते हैं। रिस्की कार्यों से दूर रहें। आपके कार्य सरलतापूर्वक पूर्ण होते रहेंगे। कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों को प्रोत्साहन मिल सकता है। यह न केवल आपका मन हल्का करेगा, बल्कि आप दोनों के बीच मतभेद दूर करने में भी मदद करेगा। अपने परिवार के साथ रुखा व्यवहार न करें। यह पारिवारिक शान्ति को भंग कर सकता है। संभव है कि कोई आपसे अपने प्यार का इज़हार करे। कामकाज के मोर्चे पर यह एक मुश्किल दिन हो सकता है। प्रभावशाली लोगों के सहयोग आपका उत्साह दोगुना होगा। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियां निकालने की आदत को नजरअंदाज करें।

वृषभ :- अपनी दीर्घकालीन योजनाओं के साथ आगे बढ़ो, जैसा कि पहलुओं का दृढ़ संकल्प और संरचना का पक्ष है नई चीजों की कोशिश करने से डरो मत, खासकर जब आप अपने पसंदीदा लोगों के साथ हों। कार्यक्षेत्र में कोई आपसे दुर्व्यवहार कर सकता है। इसलिए तैयार रहें और प्रतिक्रिया न करें। आपकी लगन और मेहनत पर लोग गौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊंचा रहेगा क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी खुशी की वजह साबित होगा। अपने उद्देश्यों की ओर शान्ति से बढ़ते रहें और सफलता मिलने से पहले अपने पत्ते न खोलें।

मिथुन :- आज मन चिंतामुक्त रह सकता है। कार्यों में विघ्न आने से कार्यपूर्ति में विलंब हो सकता है। सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त करने में असफल रह सकते है। दांपत्य जीवन में तकरार का वातावरण रह सकता है अतः जीवनसाथी से सम्मानजनक तरीके से आचरण रखें। शाम के समय सफलता मिल सकती है। आपके हंसने-हंसाने का अंदाज आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। आपको अपने जीवनसाथी से जुड़ी कोई ऐसी बात पता चल सकती है, जिसे आप कभी नहीं जानना चाहते थे। कार्यक्षेत्र में हिम्मत न हारें। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। आपके खर्चे बजट को बिगाड़ सकते हैं।

कर्क :- आज आपके व्यापार-धंधे में खूब सफलता मिलेगी। कानूनन न फंसे, इसका ध्यान जरूर रखें। अगर आप कई दिनों से कामकाज में दिक्कत महसूस कर रहे हैं, तो आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है। सुनी-सुनाई बातों पर आंखें मूंदकर यकीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें। किसी के साथ पैसों की लेन-देन को लेकर सफल रहेंगे। देश-विदेश में व्यवसाय करने वालों को फायदा होगा। सब कुछ दोबारा जांचें और दूसरी राय प्राप्त करें, यह गलत समय और भ्रम की स्थिति के रूप में कुछ भी नया शुरू करने का एक अच्छा समय नहीं है, लेकिन पुराने मुद्दों को खत्म करने के लिए यह अच्छी अवधि है।

सिंह :- नौकरी पेशा के लोगों लिए समय अनुकूल दिखाई दे रहा है। आज के दिन आप अत्यधिक संवेदनशील रह सकते हैं। कार्यक्षेत्र की बात की जाए तो आज का दिन कार्यक्षेत्र को लेकर आपके लिए अत्यधिक लाभकारी साबित होगा। आर्थिक लाभ की प्राप्ति होगी। किसी की वाणी तथा बर्ताव की वजह से आपके मन को चोट लग सकती है तथा माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें। आज आप बौद्धिक शक्ति से लेखनकार्य और सृजन कार्य अच्छी तरह से पूरे कर सकेंगे। आपका विचार किसी एक बात पर स्थिर नहीं रहेगा तथा उसमें लगातार परिवर्तन होता रहेगा। मित्रों से सहयोग मिल सकता है। यात्रा-प्रवास हो सके तो न करें।

कन्या :- आज स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही सेहत बिगाड़ सकती है। नकारात्मक विचारों को अपने पर प्रभावी न होने दें। आकस्मिक व्यय होने के संकेत हैं। मध्याह्न के बाद परिस्थिति में कुछ सुधार आ सकता है। स्वभाव में उग्रता रह सकती है। आज के दिन आपको मकान, वाहन, वगैरह के दस्तावेजों को अत्यंत संभालकर रखना होगा। परिवार का माहौल बिगड़े नहीं, इसके लिए वाद-विवाद टालें। माता का स्वास्थ्य बिगड़ेगा। धन-प्रतिष्ठा की हानि होगी। स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा चिंता न करें, क्योंकि इससे आपकी बीमारी और बिगड़ सकती है। व्यापार धंधे के लिए भावी योजना सफलतापूर्वक संपन्न होगी।

तुला :- आज के दिन आप चिंता के बोझ से मुक्ति पा लेंगे। कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अत्यधिक लाभदायक सिद्ध होगा। आज के दिन आप परिजनों की तरफ से विशेष ध्यान देने की कोशिश करेंगे। इस समय आपके आर्थिक आयोजन भी पूरे होंगे आपकी इच्छा शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में कामयाब रहेंगे। भावुक फैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। अनुमान नुकसानदेह साबित हो सकता है, इसलिए हर तरह का निवेश करते वक़्त पूरी सावधानी बरतें। आज आपके प्रिय की मनोदशा ज्वार-भाटे की तरह उतार-चढ़ाव भरी होगी।

वृश्चिक :- शारीरिक-मानसिक सुख बने रहेंगे। मित्रों और स्वजनों के साथ आज का दिन खूब आनंद और उल्लास से व्यतीत करेंगे। आज मन खुश और शांत रहेगा। जीवनसाथी के प्रति विशेष आकर्षण अनुभव करेंगे, जिससे मधुरता रहेगी। आर्थिक लाभ के योग हैं। आज के दिन किसी से छेड़छाड़ या किसी से झगड़ा, वाद-विवाद करने से बचे, इससे भविष्य में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

धनु :- आज आउटडोर गतिविधियां काफी थकावटी और तनाव देने वाली साबित होंगी। उधार मांगने वाले लोगों को नजरअंदाज करें। अपनी बातों पर काबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े बुजुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। आज आप अपने आसपास के लोगों के इरादे आसानी से समझ सकते हैं। कोई करीबी व्यक्ति आज आपको बात-बात में खास जानकारी दे सकते हैं। हर चुनौती को अलग करते हुए लगे रहने का समय है। अपने कामकाजी जीवन में अपने संपर्कों का फायदा उठाने में सफल हो सकते हैं। कफ्यूजन की स्थिति कार्यक्षेत्र में निर्मित हो सकती है।

मकर :- आज साधारण सी बात दांपत्य जीवन में कलह का कारण बन सकती है। सांसारिक विषयों पर अपने व्यवहार को उदासीन बनाए रखें। वाद-विवाद से बचें। अदालती कार्यवाही के संकेत है। सामाजिक दृष्टि से अपमानित हो सकते हैं। चिंता के भार से स्वास्थ्य को हानि पहुंचेगी। उग्र दलीलों या वाद-विवाद से किसी के साथ संघर्ष हो सकता है। कोर्ट-कचहरी के कार्य में सावधानीपूर्वक कदम उठाएं। भावनाओं के प्रवाह में बहकर आप कोई अविचारी कार्य न कर बैठें, इसका ध्यान रखें। वाणी और व्यवहार में संयम तथा विवेक बनाए रखने की सलाह है। अपने अतिरिक्त खर्चों पर रोक लगाए नहीं तो आपको भविष्य में बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

कुंभ :- आपको आज के दिन विशेष रुप से हर प्रकार के कार्य में सफलता प्राप्त होगी लेकिन थोड़ा विलंब भी हो सकता है। धैर्य से काम करें आप अपने तमाम कार्य को जारी रखने की पूरी कोशिश करेंगे आर्थिक आयोजनों में अवरोध दूर होगा। किया गया हर कार्य सफलतापूर्वक पूरा होगा। घर परिवार और निजी जिंदगी से जुड़े कुछ खास काम आज आपके हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में सफलता के योग है। कफ्यूजन दूर करने के लिए दिमाग में नया तरीका आ सकता है। विद्यार्थी के लिए आज का दिन अति उत्तम रहेगा। आज यात्रा टालनी होगी।

मीन :- आज पूरी तरह किसी काम के परिणाम आपके अनुसार मिल सकते हैं। आज वही होगा जो आप चाहेंगे। आर्थिक मामलों में मजबूती मिलेगी। आज आप खुद में बदलाव महसूस करेंगे। नौकरी की दिशा में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। नए अवसर पर खुले मन से विचार करना होगा। खुद को किसी भी गलत और गैर जरूरी चीज से दूर रखें, क्योंकि आप उसकी वजह से मुश्किल में फंस सकते हैं। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। आपका जीवन-साथी थोड़ा अजीब व्यवहार कर सकता है। लेकिन सब्र का बांध न टूटने दें। स्त्री वर्ग अपनी वाणी पर काबू रखें।

अजमेर के पंचशील में शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत मार्ग का लोकार्पण

0

अजमेर। पंचशील नगर स्थित अपेक्स बैंक से ब्राविया रेजिडेंसी तक के मार्ग का नाम शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत करने के बाद आज मार्ग का लोकार्पण किया गया। वीरांगना जीवन कंवर पत्नी शहीद जय सिंह राठौड़ बनवाड़ा व कर्नल रघुवीर सिंह गोयला द्वारा लोकार्पण किया गया।

शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत का जन्म वीरता और शौर्य की पावन भूमि चित्तौड़गढ़ में हुआ। उन्होंने प्रतिष्ठित सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ से शिक्षा प्राप्त की एवं स्नातकोत्तर की शिक्षा राजकीय महाविद्यालय अजमेर से दर्शनशास्त्र में प्राप्त की। प्रथम प्रयास में 1994 में सीडीएस एवं एसएसबी परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत मद्रास में उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

प्रशिक्षण के बाद 21 अगस्त 1993 में भारतीय रक्षा संगठन में कमीशन प्राप्त होने के बाद मेजर शक्तावत ने नागा रेजीमेंट में अपनी सेवाएं दी। 3 मार्च 2002 को उनका पद स्थापन जम्मू एवं कश्मीर के डोडा जिले में 4 राष्ट्रीय राइफल बिहार में हुआ। वहां पर कार्यरत रहते हुए उन्होंने अपने शौर्य और बहादुरी की अमिट छाप छोड़ते हुए पाक समर्थित दहशतगदोर्ं के खिलाफ महत्वपूर्ण ऑपरेशंस को कुशलता पूर्वक अंजाम दिया।

इसी दौरान 26 मार्च 2003 को अवकाश मंजूर होने पर रेल में उनके लौटने के लिए उनकी सीट आरक्षित थी, लेकिन विधाता को कुछ और ही मंजूर था। सीटी ऑपरेशन में उन्होंने तीन से 6 आतंकवादियों को मार गिराया और 200 किलोग्राम गोला बारूद का जखीरा बरामद किया। सोची समझी साजिश रचकर किए गए आतंकवादी हमले में शक्तावत बुरी तरह से जख्मी हो गए। 27 मार्च 2003 को अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का उत्सर्ग कर दिया।

26 जनवरी 2004 को उन्हें मरणोपरांत सेना मेडल से सम्मानित किया गया। शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत के अप्रतिम शौर्य, साहस और अदभुत बलिदान को चिर स्मरणीय रखने हेतु चित्तौड़गढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का नामकरण उनकी शहादत को नमन करते हुए शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत उच्च माध्यमिक विद्यालय किया गया। इसी कड़ी में आज पंचशील स्थित इस मार्ग का लोकार्पण उनके नाम से किया गया। कार्यक्रम में परमवीर मेजर शैतान सिंह राजपूत छात्रवास के छात्रों ने गजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में केसरिया साफा पहने हुए एवं हाथ में तिरंगा लेकर मार्च पास्ट करते हुए सलामी एवं पुष्पांजलि अर्पित की।

लोकार्पण कार्यक्रम उनके परिजन विक्रम सिंह राठौड़, नरेंद्र कुमार सिंह शेखावत, डॉक्टर बीएस जोधा सहित शहर के राजनेता, प्रतिष्ठित एवं बुद्धिजीवी श्री महेंद्र सिंह रलावता, आनंद सिंह, राजेश त्रिवेदी, ओम चौधरी, दशरथ सिंह तवर, बहादुर सिंह गुढ़ा, जगमाल सिंह नांद, वीरेंद्र सिंह बेड सहित सैकड़ों की संख्या में जनसमूह ने उपस्थित रहकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय सिंह राठौड ने किया।

मोदी नीति के खिलाफ कांग्रेस का सत्याग्रह

सिरोही जिला मुख्यालय पर कांग्रेस के सत्याग्रह को सम्बोधित करते कांग्रेस जिलाध्यक्ष।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। कांग्रेस जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य के नेतृत्व में जिले के कांग्रेसियों ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के विरोध में सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित अहिंसा सर्कल पर सत्याग्रह किया।