Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 299 -
होम ब्लॉग पेज 299

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मिला बंगला खाली कराने का नोटिस

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता खत्म किए जाने के बाद अब उन्हें सरकारी आवास खाली करने का भी नोटिस भेजा गया है।

लोकसभा सचिवालय के आवास संबंधी विभाग ने आज यानी सोमवार को ही गांधी को नोटिस भेजकर कहा है कि वह 17वीं लोकसभा के लिए 23 मार्च को अयोग्य घोषित होने के बाद उनकी सदस्यता खत्म की जा चुकी है इसलिए 22 अप्रैल तक उन्हें आवंटित 12 तुगलक लेन का बंगला खाली करना होगा।

राहुल गांधी केरल के वायनाड से संसद सदस्य हैं इसलिए उनके केरल और दिल्ली के पते पर बंगला खाली करने का नोटिस भेजा गया है।

गांधी को भेजे नोटिस में कहा गया है कि नियम के अनुसार सदस्यता समाप्त होने के बाद वह सिर्फ एक महीने तक इस बंगले में रह सकते हैं। एक महीने की अवधि 22 अप्रैल को समाप्त हो रही है इसलिए 23 अप्रैल को उनके नाम से आवंटित बंगला रद्द कर दिया जाएगा। इस आशय की सूचना शहरी आवास विकास मंत्रालय को भी दी गई है।

मोदी सरकार के खिलाफ 18 विपक्षी दल एकजुट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता खत्म होने के बाद उन्हें सांसद के रूप में आवंटित बंगला खाली करने को लेकर भेजे गए नोटिस के मद्देनजर विपक्ष के 18 दालों के नेताओं की आज यहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे के आवास पर बैठक हुई, जिसमें लोकतंत्र को बचाने के लिए सभी दलों के नेताओं ने एकजुटता व्यक्त की।

बैठक के बाद कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी तथा गौरव गोगोई ने पत्रकारों से कहा कि सभी दलों के नेताओं ने देश में लोकतंत्र को बचाने और देश के आर्थिक हालात को लेकर विचार विमर्श किया। उनका कहना था कि समाज में जो डर और भय का माहौल पैदा किया जा रहा है उसके खिलाफ सभी दल एकमत है।

बैठक में जिन दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया उनमें कांग्रेस के अलावा द्रमुक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, जनता दल यू, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, आरएसपी राष्ट्रीय जनता दल, झारखंड मुक्ति मोर्चा, नेशनल कॉन्फ्रेंस, समाजवादी पार्टी, एमडीएमके, आईयूएमएल सहित 18 दल शामिल।

तिवारी ने गांधी को बंगला खाली कराने को लेकर भेजे गए नोटिस के मुद्दे पर कहा कि अभी नोटिस नहीं मिला है। इस बीच कांग्रेस ने देश के सभी प्रमुख शहरों में कल सरकार के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का निर्णय लिया है।

राजगढ़ धाम पर भरा छठ का मेला, हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु


अजमेर।
भैरव धाम राजगढ पर चैत्र नवरात्रा महोत्सव छठ मेला बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ बाबा भैरव व मां कालिका के जयकारों के बीच मनाया गया।

धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि मंदिर में सुबह बाबा भैरव व मां कालिका के साथ सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ पर विशेश पूजा अर्चना करने के बाद चम्पालाल महाराज व कार्यक्र के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री महेश जोशी व अन्य अतिथियों ने मंदिर पर ध्वजारोहण कर मेले का शुभारम्भ किया।

छठ मेले के अवसर पर चम्पालाल महाराज ने आने वाले समस्त श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भगवान देता है, लेता नहीं और जो भरण पोषण करे वही भैरव है। धाम पर आज तक भी कोई भिखारी मंदिर के बाहर भीख मांगता नजर नहीं आया है। श्री मसाणिया भैरवधाम चैरिटेबल ट्रस्ट राजगढ़ की ओर से देश-प्रदेश से आए समस्त श्रद्धालुओं के लिए रविवार से ही निःशुल्क चाय व विशाल भण्डारे की व्यवस्था की गई है।

छठ मेले के अवसर पर सैकड़ों झंडे आए। मेले में विभिन्न प्रांतों पंजाब, हरियाणा, राजस्थान आदि राज्यों के विभिन्न स्थानों से हजारों श्रद्धालु अपने साथ लाए झण्डों को चक्की वाले बाबा के मंदिर से मुख्य मंदिर मनोकामनापूर्ण स्तम्भ तक गाजे बाजे के साथ नाचते-गाते लाए तथा बाबा भैरव व मां कालिका के मंदिर पर चढ़ाए।

शोभायात्रा में पंजाब प्रांत से आया झण्डा श्रद्धालुओं व ग्रामवासियों के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र बना। पंजाब प्रांत से आए श्रद्धालुओं ने गुरूदेव चम्पालाल महाराज का स्वागत पगड़ी पहना कर व कृपाण भेंट कर किया।

छठ मेले में केबिनेट मंत्री महेश जोशी, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, महेन्द्र सिंह रलावता, सचिन सांखला, इन्द्रजीत मेवाड़ा, रजी जाफरी दरगाह सदर गेंदघर वाले बाबा नसीराबाद, पदम जैन सरपंच जेठाना, दिलीप राठी सरपंच श्रीनगर, मानसिंह सरपंच नांदला, ज्ञान सिंह सरपंच भवानीखेडा, समीर शर्मा पार्षद, श्रवण टोनी पूर्व पार्षद, हाकम चीता पंचायत समिति सदस्य, रामरतन मेला मजिस्ट्रेट व नायब तहसीलदार नसीराबाद, राकेश किराड़ नायब तहसीलदार नसीराबाद, महावीर मीणा थाना अधिकारी नसीराबाद सदर, भौम सिंह प्रभारी पुलिस चौकी राजगढ़, दुर्गालाल देवत सहायक अभियन्ता सराधना, महेश चौहान सहायक अभियन्ता, अमित पंवार कनिष्ठ अभियन्ता, विपुल सेनी कनिष्ठ अभियन्ता सराधना आदि ने मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा की तथा बाबा भैरवनाथ एवं चम्पालाल महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।

सबगुरु राशिफल : 27 मार्च सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, षष्ठी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2080, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, शाम 05.28 बजे बाद सप्तमी तिथि प्रारम्भ।

मेष :- आज कोई शुभ समाचार मिल सकता है। कामकाज में सफलता मिलेगी। आज आपको प्रतियोगिता में आशाजनक परिणाम प्राप्त होंगे। बेवजह किसी से विवाद परेशानी उत्पन्न कर सकते है। नवीन लोगों के साथ मित्रता होगी। नौकरी और बिजनेस में अचानक बड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं। स्टूडेंट्स के लिए समय अच्छा रहेगा। आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की जरूरत है। घर-परिवार के सभी सदस्यों की खुशियां बढ़ेंगी। पिछले दिनों से चल रही लेन-देन की कोई बडी डील तय हो जाने की खुशी होगी। आज अगर आप किसी की गोपनीय बातें जान गए हो तो वे बातें किसी को भी न बताएं।

वृषभ :- आज धन का अधिक से अधिक खर्च होगा। ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुँचे। कुछ कामों में फालतू पैसा भी खर्च हो सकता है। आज आप न कोई बड़ा खर्चा करें, न ही ऐसा कोई वादा करें। किसी से किया गया कोई बड़ा वादा आपको परेशानी में भी डाल सकता है। आज लोग आपको विश्वास भरी निगाहों से देखेंगे। आपके निरंतर किए जा रहे कामों की प्रशंसा करेंगे। आज आपका सामाजिक रूप से मानहानि का प्रसंग उपस्थित न हो इसका ध्यान रखना होगा। शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ अनुभव करेंगे।

मिथुन :- आज आपको काफी आरक्षित और सावधान रहने की जरूरत है। क्योकि कुछ लोग आपके रास्ते में बाधा बनने की कोशिश कर सकते हैं। रूके हुए कार्य में प्रगति होगी। व्यापार से लाभ होगा। नये मित्र बनेंगे। प्रसन्नता का समाचार मिलने का योग है। वैवाहिक जीवन का सुख प्राप्त होगा। आज आपको अपनी विशेषता के लिए खूब तारीफ मिलेगी। आपकी ऊंची बौद्धिक क्षमताएँ आपको कमियों से लड़ने में सहायता करेंगी। व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाजुक रहेंगे। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। मानसिक तनाव का शिकार हो सकते हैं।

कर्क :- आज प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताजा करने का दिन है। दिनचर्या अच्छी रहेगी। धन का लाभ होगा। कोई रूका हुआ कार्य पूरा हो सकता है। प्रियजन से मुलाकात होगी। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आज आपके कामकाज में कुछ परेशानियां उत्पन्न हो सकती है। घर में किसी को स्वास्थ्य से संबंधित दिक्कते हो सकती है। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

सिंह :- आज नौकरी और व्यापार में लाभ के संकेत हैं। आय के साधनों में वृद्धि होगी। आकस्मिक धन मिलेगा। सम्बन्धों के प्रति त्याग से ही मधुरता आयेगी। परिवार में माहौद सुखद रहेगा। मन परेशान रहेगा, परन्तु कोई गलत निर्णय नहीं हो पायेगा। किसी अच्छे व्यक्ति की सलाह प्राप्त होगी। समस्या का निराकरण होगा। घर परिवार में वैचारिक मतभेद कम होने से जीवन का भरपूर आनंद उठाएंगे। पहले की अपेक्षा आर्थिक स्थिति में मजबूती आयेगी। महिलायें सन्तान के प्रति अति संवेदनशीलता न रखें।

कन्या :- आज का दिन आपके लिए फायदेमंद है। मित्रों एवं स्वजनों से भेंट होगी। बौद्धिक चर्चा में विवाद टालकर समाधानकारी व्यवहार ही करना होगा। नौकरी-पेशे वाले लोगों के लिए आज का दिन ऑफिस में दिन चुनौती भरा हो सकता है। काम का दबाव बढ़ने के साथ ही गलतियां हो सकती है। आपको काम की गुणवत्ता को बनाए रखना होगा। टीमवर्क के साथ काम आसानी से पूरा हो जायेगा। पराक्रम में वृद्धि होगी। परिजनों का सहयोग प्राप्त होगा। कोई उल्लेखनीय सफलता प्राप्त होगी। आज शाम का वक्त बच्चों के साथ गुजारना बेहतर रहेगा।

तुला :- आज परिवार में किसी से चल रहा मन-मुटाव खत्म हो जायेगा। संतान पक्ष की सफलता आज आपकी खुशियों को दोगुना कर देगी। किसी कीमती वस्तु की खरीददारी हो सकती है। घरेलू समस्याओं का निराकरण होगा। मन प्रसन्न रहेगा। स्वास्थ्य आज पहले से बेहतर रहेगा। आज आप स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठा सकते हैं। आज आपको मन में आए नकारात्मक विचार परेशान कर सकते हैं। आज का दिन बढ़िया रहेगा। मान-सम्मान और पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। किसी नये कार्य की शुरूआत हो सकती है।

वृश्चिक :- आज का दिन आपके लिए लाभदायी रहेगा। खानपान का ध्यान रखें। समस्याओं का निराकरण होगा। व्यापार में प्रगति होगी। राजकाज से लाभ होगा। कार्य में सफलता प्राप्त होगी। रोजगार को लेकर चल रही बातचीत एक नाजुक दौर में है, धैर्य रखें, और बहुत सोच-समझकर ही कदम आगे बढ़ाएं। जो चीज आपके लिए शौक भर थी, वह भी धनोपार्जन का मार्ग बन सकती है, लेकिन वहीं धन आने का कोई पुराना और भरोसेमंद जरिया धीरे-धीरे अपना ठिकाना बदल लेगा। सहकर्मियों और कनिष्ठों के चलते चिंता और तनाव के क्षणों का सामना करना पड़ सकता है।

धनु :- आज आप कम समय में काम को पूरा करने की कोशिश में कामयाब होंगे। आज बड़ा लाभ होगा। दुष्ट जन हानि पहुंचा सकते हैं। दिन की शुरुआत में थोडा समय धर्म में दें। आज किसी असहाय की मदद जरूर करें। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें, अन्यथा उलझ सकते हैं। जिम्मेदारियों का बोझ उठाना पडेगा। कठिन परिश्रम से लाभ होगा। स्वास्थ्य में हीनता रहेगी। स्वजनों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पायेगा। नौकरी में संभलकर रहें। साथियों का सहयोग कम मिलेगा। ननिहाल पक्ष की तरफ से चिंताजनक समाचार आएगा।

मकर :- आज आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। परिजनों के साथ होने वाली गलतफहमी से बचें। व्यर्थ में धन खर्च होगा। दिन सामान्य रहेगा। संतान का सहयोग प्राप्त होगा। बुद्धि के द्वारा कार्यों में सफलता मिलेगी। राजपक्ष से संतुष्टि होगी। मानसिक उचाट और दुविधा के कारण महत्वपूर्ण निर्णय नहीं ले सकेंगे। रोमानी नजरिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है। आत्मसम्मान में वृद्धि होगी। संतान से शुभ समाचार मिलेंगे। परिवारिक कार्य में भागदौड़ रहेगी। जरुरत से ज्यादा जज्बाती होना आपका दिन बिगाड़ सकता है।

कुंभ :- आज परिवार से भरपूर सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें। धर्म-कर्म में आस्था बढ़ेगी। विरोधी परास्त होंगे। सामाजिक दायित्व का निर्वाह करना पड सकता है। मित्रों व अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। रोजी व रोजगार में किया गया निवेश लाभप्रद रहेगा। कुछ लोगों के जीवन में नए अवसर आएंगे जिन्हे नजरअंदाज न करें अन्यथा बाद में आत्मग्लानि होगी। प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त होगी। आज दूसरों की बातों को इधर से उधर करने से बचें। महत्वपूर्ण कार्य में विलंब संभव है। परिजनों का सहयोग करना पडेगा। मन चलायमान रहेगा।

मीन :- आज आप अपने नए काम में किसी करीबी जानकार की मदद ले सकते हैं, आपको फायदा जरूर होगा। कोई रूका हुआ कार्य पूरा होगा। मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा। राजकाज में सफलता मिलेगी। मुकदमे में विजय के प्रबल योग हैं। काफी दिनों से चली आ रही किसी समस्या का समाधान होगा। आप जिस काम को काफी दिनों से टाल रहे हैं, उस अधूरे काम को आज पूरा करने के लिए भी दिन ठीक है। उगाही के लिए अच्छा दिन है। मित्रों और परिवारजनों के साथ आनंद प्राप्त होगा। शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग फायदेमंद साबित होंगे।

विहिप प्रेरित समिति ने संयम लोढ़ा से स्वीकारी सहयोग राशि लौटाई, गर्माई राजनीति

सिरोही की रामनवमी महोत्सव समिति से संयम लोढ़ा के द्वारा समर्पित राशि की पावत लेते संयम लोढ़ा के प्रतिनिधि।

सिरोही। आरएसएस के अनुषांगिक संगठन विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल से प्रेरित होकर बनाई गई सिरोही जिला मुख्यालय पर गठित रामनवमी महोत्सव समिति ने सिरोही विधायक संयम लोढ़ा के द्वारा दी गई सहयोग राशि आज लौटा दी।

संयम लोढ़ा के प्रतिनिधियों ने रामनवमी महोत्सव समिति को एक लाख रुपए की सहयोग राशि शनिवार को दी थी। रात को निजी विद्यालय में हुई बैठक में समिति ने यह निर्णय लिया कि ये राशि उन्हें लौटाई जाए। इसके बाद रविवार को यह राशि संयम लोढ़ा के प्रतिनिधियों को लौटा दी गई। इसके बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर चर्चा तेज हो गई।

ये लगाया आरोप

समिति के सदस्यों के द्वारा व्हाट्स एप पर वायरल संदेश में संयम लोढ़ा पर हिन्दू विरोधी होने का आरोप लगाते हुए यह राशि लौटाने का हवाला दिया है। इसमें हवाला दिया गया है कि हिन्दू समाज की आम सभा में विधायक संयम लोढ़ा के द्वारा कथित रूप से हिन्दू विरोधी कुकृत्यों के विरोध में हिन्दू समाज के रोष को देखते हुए एक सुर में उक्त राशि को लोटाने का निर्णय किया गया। इस संदेश में बताया गया कि किसी भी हिन्दू विरोधी बयानबाजी करने वाले की समर्पण राशि स्वीकार नहीं की जाएगी।

संयम समर्थकों का हमला, समिति के लोग हिन्दू समाज कैसे?

समिति से जुड़े लोगों के द्वारा सहयोग राशि लौटाने के बाद संयम लोढ़ा समर्थकों ने समिति को ही घेर लिया। सोशल मीडिया पर वायरल संदेश में उन्होंने पूछा कि मुट्ठी भर लोग सिरेाही शहर के तीस हजार हिन्दुओं के प्रतिनिधि कैसे हैं ये आयोजन राजनीतिक संगठन का है या हिन्दू समाज का? इसमें पूछा कि जब आयोजन शहर का है तो चंद लोगों को निर्णय लेने का हक किसने दिया?

इस संदेश में इस निर्णय को सीधे तौर पर संघ के हस्तक्षेप से जोड़ते हुए ये सवाल दागा कि जब समिति ने राशि स्वीकार की तब क्या उन्होंने आपस में चर्चा की थी संघ के वरिष्ठ लोगों की सहमति नहीं थी और अगर बिना सहमति के राशि स्वीकार की गई तो उन पदाधिकारियों को समिति से बाहर क्यों नहीं किया गया? समिति पर ओछी राजनीति करने का अरोप लगाया। इसमें ये भी आरोप लगाया कि रसीद को समिति के सदस्यों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया।

सिरोही में सोशल मीडिया पर वायरल संयम लोढ़ा द्वारा दी गई समर्पण राशि की तस्वीर जिसमें समिति ेनाम के नीचे विहिप और बजरंग दल से प्रेरित होना अंकित है।

रसीद बता रही है कि समिति के प्रेरणा स्रोत कौन?

सोशल मीडिया पर रामनवमी महोत्सव समिति की संयम लोढ़ा की सहयोग राशि की वायरल रसीद स्पष्ट कर दे रही है कि आयोजन के प्रेरणा स्रोत कौन और कार्यक्रम राजनीतिक है या गैर राजनीतिक। जो रसीद वायरल हो रही है उसमें श्रीरामनवमी महोत्सव समिति के नाम के ठीक नीचे बे्रकेट में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल से प्रेरित लिखा हुआ। ये दोनों ही संगठन आरएसएस के अनुशांगिक संगठन है। ऐसे में संयम लोढ़ा के समर्थकों का ये सवाल उठाया है कि ये समिति और कार्यक्रम धार्मिक है या राजनीतिक।

आरएसएस पर विधानसभा में उठाए थे सवाल

समिति के सदस्यों के द्वारा जो संदेश वायरल किया गया है उसमें ये आरोप लगाया गया है कि संयम लोढ़ा ने हिन्दू विरोधी बयानबाजी की वजह से ऐसा किया गया है। लेकिन, इस संदेश में किसी भी हिन्दू विरोधी बयान का जिक्र नहीं किया गया है। हां, विधानसभा में नवम्बर 2019 में विधानसभा के विशेष सत्र में संयम लोढ़ा ने आरएसएस पर सीधा हमला करते हुए आरोप लगाया था कि आरएसएस के मुखपत्र ने संविधान को खारिज करके मनुस्मृति लागू करने की पैरवी की थी। वर्तमान बजट सत्र में तो सीधे तौर पर सिरोही के आदर्श घोटाले में संघ के लोगों के जुड़ाव का आरोप लगा दिया।

इतना ही नहीं इसी सत्र में उन्होंने आरएसएस से जुड़े सरूपगंज की आदर्श शिक्षा समिति के आदर्श विद्या मंदिर की मान्यता नहीं रद्द करने को लेकर भी प्रशासन को आड़े हाथों लिया था। वैसे समिति सदस्यों का ये आरोप 2018 में सिरोही के ही शांति नगर में संत अवधेशानंद की हत्या के मामले में अवश्य सत्य माना जा सकता है जिस प्रकरण में संयम लोढ़ा जिक्र करते नजर नहीं आते हैं। तो भाजपा के मूल संगठन आरएसएस पर बयानबाजी हिन्दूओं पर बयानबाजी कैसे हो गई? इसलिए लोढ़ा समर्थकों ने ये आरोप लगाया कि समिति से जुड़े सदस्य एक ही राजनीतिक संगठन से जुड़े हुए हैं।

एक सवाल तो ये भी बनता है

संयम लोढ़ा जिले के एक ऐसे नेता माने जाते हैं जिनके समर्थक उनकी सहमति के बिना एक कदम भी उठा नहीं सकते। तो ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या महोत्सव समिति को दी गई राशि की रसीद को उनके समर्थक स्वेच्छा से वायरल करके लोढ़ा की साख को चोट पहुंचा रहे थे? सवाल ये भी है कि क्या संयम लोढ़ा ने पिछले साढ़े चार सालों में सिर्फ रामनवमी महोत्सव समिति को ही सहयोग और समर्पण राशि दी है किसी दूसरे आयोजन या कार्यक्रम को नहीं? यदि उन्होंने दी है तो इससे पहले दी गई समर्पण राशियों की रसीदें उनके समर्थकों के द्वारा इस तरह से वायरल क्यों नहीं की गई?

दूध का जला छाछ को फूंक रहा!

संयम लोढ़ा समर्थकों का ये आरोप है कि आयोजन समिति के लोग इसी महीने के शुरू में सिरोही में हुई गौ यात्रा की सभा की घटना से सहमे हुए हैं। इस सभा का आयोजन आरएसएस के पदाधिकारियों के हाथ मेें था। इसमें संघ के जिले के अधिकांश प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे। इसके बावजूद मुख्य वक्ता दत्त शरणानंद समेत अन्य वक्ताओं ने संयम लोढ़ा का गायों के लिए किए गए कार्यों का सराहा। वहीं भाजपा सरकार में हुई घटना की कमी को बताया। ऐसे में लोढ़ा समर्थक ये आरोप लगा रहे हैं कि उस घटना के बाद इस कार्यक्रम में भी संयम लोढ़ा अपने कार्यों से पानी नहीं फेर देवें इस वजह से सहयोग राशि लौटाई है।

अजमेर : संतों, महिलाओं और युवाओं समेत 42 ने किया रक्तदान

0

अजमेर। सिंधी युवा संगठन की ओर से चेटीचण्ड पखवाडे के 14वें दिन रविवार को संतों, युवतियों, महिलाओं सहित युवाओं ने जेएलएन अस्पताल के ब्लड बैंक को 42 यूनिट रक्तदान कर सेवाभाव का परिचय दिया। इस अवसर पर संगठन ने सभी रक्तदाताओं को हेलमेट प्रदान किए।

अध्यक्ष राजा सोनी ने बताया कि योगी गोवर्धनदास सहित समाज में संगठन द्वारा 21 यूनिट ब्लड डॉनेट करने का लक्ष्य रखा गया था। परन्तु रक्तदान में बढ़चढ़कर भाग लेते हुए लक्ष्य से दुगुना 42 यूनिट की संख्या तक पहुंचा दिया। रक्तदान के लिए युवा संगठन आगे भी तैयार रहेगा। इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं को हेलमेट भी वितरित किए गए।

संस्था के वरिष्ठ संरक्षक तुलसीदास सोनी ने कहा कि पखावाडे़ के तहत युवाओं में रक्तदान का संकल्प लेकर व समाज में औरों को प्रेरित करने के लिए इस रक्तदान शिविर में सभी ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की व सभी को अल्पाहार कराया गया।

संस्था संरक्षक कंवल प्रकाश किशनानी ने रक्तदाताओं को जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक व्यक्ति में 5 लीटर रक्त रहता है, उसमेें से रक्तदान 300 एमएल का ही होता है।, स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से 21 वर्ष से 60 वर्ष तक की आयु तक प्रत्येक 6 माह में रक्तदान करना चाहिए।

इस अवसर पर संगठन के गौरव मीरानी, श्वेता शर्मा, कुमार लालवानी, हरीश टिलवानी, निखिल फुलवानी, जय सोनी, हरीश बच्चानी, आनन्द, कबीर केवलानी सहित कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कार्य में अपनी सेवाएं प्रदान की।

समारोह समिति के महेन्द्र कुमार तीर्थानी, हरकिशन टेकचंदानी, प्रकाश जेठरा व वासुदेव देवनानी सहित समाजबंधु तथा डॉ.गौरव सिंह भाटी, डॉ.आशुतोष, मुकेश, प्रवीन, आलम, राजूलाल, कुलदीप सहित मौजूद रहे। अस्पताल प्रशासन का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर आराध्य झूलेलाल की तस्वीर भी भेंट की गई।

केरल के कन्नूर में बना सबसे लंबा चॉकलेट केक

कन्नूर। केरल में न्यू कोचीन बेकरी और कन्नूर की ब्राउनी बेकरी की ओर से संयुक्त रूप से बनाए गए 732 फुट लंबा चॉकलेट केक कन्नूर जवाहर म्यूनिसिपल स्टेडियम में दो दिनों तक प्रदर्शित किया गया।

केक के इस नमूने को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दुनिया के सबसे बड़े केक के रूप में दर्ज किया। एक फुट की चौड़ाई के साथ 2800 किलोग्राम वजनी 732 फुट लंबी इस केक में स्वतंत्रता संग्राम, ऐतिहासिक क्षणों, सांस्कृतिक विरासत और देश के राजनीतिक और सांस्कृतिक नेताओं से संबंधित 900 छवियों का प्रदर्शन भी किया गया है। आजादी की अमृत महोत्सव के तहत 75वें स्वतंत्रता दिवस को सेलिब्रेट करने के लिए इस केक को बनाया गया था।

केक को 36 श्रमिकों द्वारा डिजाइन किया गया था, जो शनिवार से लगभग एक दिन का समय लेकर केक बनाने में लगे और रविवार की सुबह में पूरा हुआ। केक को मेल्टेड चॉकलेट, काजू, वनस्पति तेल और बटर आइसिंग से सामग्री के रूप में बनाया गया था और म्यूनिसिपल स्टेडियम में व्यवस्थित वातानुकूलित हॉल में प्रदर्शित किया गया।

कन्नूर के विधायक, रामचंद्रन कदनापल्ली और निगम के मेयर टीओ मोहनन ने रविवार सुबह समारोह का उद्घाटन किया और समापन समारोह का उद्घाटन कल प्रसिद्ध लघु कथाकार टी पद्मनाभन की ओर से किया जाएगा।

प्रबंध निदेशक के के रंजीत ने कहा कि रविवार को 10 बजे से 9 बजे तक और सोमवार को 10 बजे से 6 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने वाले सभी लोगों को केक का एक टुकड़ा वितरित किया गया या जाना है। रविवार को इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए शहर के हर तबके के सैकड़ों लोग नगर स्टेडियम पहुंचे।

केरल में पहला केक 1883 में थालास्सेरी में ममपल्ली परिवार के सदस्यों द्वारा बनाया गया था, दिलचस्प रूप से कन्नूर में कोचीन बेकरी और ब्राउनीज़ बेकरी, जिसके मालिक क्रमशः के पी रमेश और के के रंजीथ थे, दोनों थलास्सेरी के ममपल्ली परिवार से संबंधित हैं।

प्रबंध निदेशक केपी रमेश ने कहा कि गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अधिकारी भी सबसे लंबे केक के निर्माण को देखने के लिए कन्नूर पहुंचे और प्रमाण पत्र कल प्रदान किया जाएगा।

कश्मीर के सांबा में शिक्षिका से रेप का प्रयास, तांत्रिक अरेस्ट

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में पुलिस ने रविवार को एक तांत्रिक को शिक्षिका से कथित तौर पर दुष्कर्म की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया।

सांबा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बेनाम तोश ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरिंदर चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम ने एक तांत्रिक को एक निजी विद्यालय की शिक्षिका से रेप करने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान डबुज काका, तहसील रामगढ़, जिला सांबा के पवन कुमार के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा कि शिक्षिका की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस महिलाओं के खिलाफ अपराध से गंभीरता से निपट रही है और सभी आरोपियों, जिनके खिलाफ छेड़छाड़, दुष्कर्म के प्रयास और दुष्कर्म की शिकायत की पूरी जांच के बाद कानून के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने फांसी लगाकर की सुसाइड

वाराणसी। भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने वाराणसी में सारनाथ थाना क्षेत्र के एक होटल में आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार सुबह सारनाथ इलाके के सोमेंद्र होटल में अभिनेत्री का शव पंखे से फंदे से लटका मिला। होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

वर्ष 1996 में भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र स्थित पेरिसपुर में जन्मी आकांक्षा तीन साल की उम्र में अपने माता-पिता के साथ मुंबई आ गई थी। वह शनिवार की रात सोमेंद्र होटल में रहने आई थी।

पुलिस उपायुक्त ने उसका मोबाइल फोन और अन्य सामान अपने कब्जे में ले लिया। अभिनेत्री के फोन की कॉल डिटेल भी चेक की जा रही है। अभी तक उसके कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस उसकी आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही थी।

आकांक्षा ने टिकटाक और इंस्टाग्राम में नृत्य और अभिनय के छोटे-छोटे वीडियो अपलोड कर अपने करियर की शुरुआत की थी। कुछ समय में ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग होने लगी। उन्होंने भोजपुरी फिल्म ‘वीरो के वीर’ और ‘कसम पैदा करने वाले’ में काम किया था। उन्होंने कई भोजपुरी गानों में भी शिरकत की थी।

इंडिगो एयरलाइंस ने की बरेली-जयपुर हवाई सेवा की शुरूआत

बरेली। बरेली-जयपुर- बरेली सीधी हवाई सेवा रविवार अपरान्ह शुरु हो गई। इससे पहले बरेली से दिल्ली, मुंबई और बेंगलूरु की उड़ान संचालित हो रही है। गुलाबी नगरी और नाथ नगरी के बीच हवाई संपर्क होने से पर्यटन उद्योग और व्यापार बढ़ने की संभावना है।

इंडिगो एयरलाइंस ने मुंबई और बेंगलुरु के बाद रविवार से जयपुर- बरेली हवाई सेवा शुरू कर दी है। रविवार दोपहर इंडिगो की जयपुर से बरेली पहली फ्लाइट पहुंची। पहली बार बरेली जयपुर आने जाने वाले यात्रियों में बेहद उत्साह देखा गया। पिछले सप्ताह इंडिगो की फ्लाइट का शेड्यूल जारी किया गया था। बरेली जयपुर हवाई सेवा सप्ताह में चार दिन यानी सोमवार बुधवार शुक्रवार और रविवार संचालित होगी।

इंडिगो ने मुंबई और बेंगलूरु की तरह 78 सीटर एयरक्राफ्ट जयपुर रूट पर भी लगाया है। बरेली एयरपोर्ट निदेशक आरएस कनोट ने बताया कि इंडिगो की फ्लाइट 6ई 7478 को बरेली से जयपुर के लिए लगाया गया है। फ्लाइट का किराया 2600 रुपए रखा गया है। एक सप्ताह में चार दिन आने जाने की फ्लाइट से सुविधा दी गई है। इंडिगो अधिकारी विकास दलाल ने बताया कि जल्दी बरेली से बनारस प्रयागराज लखनऊ और गोरखपुर आदि शहरों तक हवाई संपर्क शुरू हो जाएगा।

बरेली से जयपुर जाने के लिए अभी तक ट्रेन और बस की सुविधा थी। ट्रेन से जयपुर जाने में 11 घंटे से ज्यादा समय लगता था। एयर कनेक्टिविटी होने से अब समय की काफी बचत होगी। करीब एक घंटे में बरेली से जयपुर फ्लाइट पहुंच जाएगी। पहले दिन फ्लाइट से सफर करने वाले लोग उत्साहित और खुश नजर आए।

नाथ नगरी से गुलाबी नगरी एयर कनेक्टिविटी होने से उद्योग पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। बरेली से उद्योग, व्यापार, पर्यटन, जरी कारोबार से जुड़े तमाम लोग जयपुर में कारोबार करते हैं। इसके अलावा बरेली से नैनीताल, कुमाऊं नजदीक होने की वजह से कुमाऊं के पर्यटक पिंक सिटी जयपुर आते जाते हैं। राजस्थान और जयपुर से लोग बरेली के शिव मंदिर आला हजरत दरगाह, नैनीताल घूमने आते हैं। इस वजह से आध्यात्मिक पर्यटन उद्योग और व्यापार को भी एयर कनेक्टिविटी से सीधा फायदा होगा।

आठ मार्च 2021 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बरेली से दिल्ली फ्लाइट की शुरु हुई थी। इसके बाद बेंगलुरु, मुंबई से भी फ्लाइट शुरू हुई। अब लखनऊ, प्रयागराज, बनारस गोरखपुर से फ्लाइट की शुरुआत होनी है। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। बरेली से लखनऊ फ्लाइट शुरू करने की मांग सबसे ज्यादा है।

कल्याण ज्वैलर्स के जयपुर में नए शोरूम का ब्रांड एंबेसडर रश्मिका मंदाना ने किया उद्घाटन

0

जयपुर। भारत के सबसे भरोसेमंद और प्रमुख आभूषण ब्रांडों में से एक कल्याण ज्वैलर्स ने आज जयपुर वैशाली नगर में राजस्थान में अपना नया शोरूम लॉन्च किया। शोरूम का उद्घाटन अभिनेत्री और कल्याण ज्वैलर्स की नवीनतम ब्रांड एंबेसडर रश्मिका मंदाना ने किया। राजस्थान में यह कंपनी का पांचवां आउटलेट है।

इस अवसर पर कल्याण ज्वैलर्स की ब्रांड एंबेसडर रश्मिका मंदाना ने कहा कि मैं कल्याण ज्वैलर्स परिवार का हिस्सा बनकर बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं, और आज यह पहला सार्वजनिक कार्यक्रम है, जिसमें मैंने ब्रांड की ओर से भाग लिया है। यह गर्मजोशी भरा स्वागत, शानदार शोरूम, और यहां के सभी खूबसूरत आभूषण- कुल मिलाकर मेरे लिए यह एक जबरदस्त अनुभव रहा है। और मुझे विश्वास है कि मेरी तरह इस ब्रांड के निष्ठावान ग्राहक कल्याण ज्वैलर्स के रोमांचक ऑफर्स का स्वागत करेंगे।

नए शोरूम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कल्याण ज्वैलर्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर रमेश कल्याणरमन ने कहा कि एक कंपनी के रूप में, हमने बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं और अपने ग्राहकों को खरीदारी का बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए एक शानदार और बेहतर ईकोसिस्टम बनाने की दिशा में बड़े कदम उठाए हैं।

हमें राजस्थान में अपने पांचवें शोरूम का शुभारंभ करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। इस अवसर पर हम अपनी नई ब्रांड एंबेसडर रश्मिका मंदाना का भी स्वागत करना चाहेंगे। हम आने वाले समय में भी कंपनी के विश्वास और पारदर्शिता के मूल मूल्यों पर कायम रहते हुए अपने ग्राहकों को खरीदारी का सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करने की दिशा में काम करना जारी रखने का वादा करते हैं।

इस शोरूम में कल्याण ज्वैलर्स के ज्वैलरी कलेक्शन के डिजाइनों की व्यापक रेंज पेश की जाएगी। आभूषणों की यह रेंज विश्व स्तरीय माहौल में प्रस्तुत की जाएगी। इसके अतिरिक्त इस शोरूम में ‘कल्याण स्पेशल गोल्ड बोर्ड रेट’ लागू होगी, जो बाजार में सबसे कम है और कंपनी के सभी शोरूमों में मानकीकृत है। इस तरह ग्राहकों के लिए एक निर्बाध और सेवा-समर्थित खरीदारी अनुभव सुनिश्चित किया जाता है। शोरूम की लॉन्चिंग के अवसर पर एक यूनिक प्रमोशन के तहत कल्याण ज्वैलर्स पर कम से कम 1 लाख रुपए की खरीदारी करने पर ग्राहकों को आधे खरीद मूल्य पर कोई भी मेकिंग चार्ज नहीं देना होगा। यह ऑफर सीमित अवधि के लिए ही वैध हैं।

कल्याण ज्वैलर्स में रिटेल किए गए सभी आभूषण बीआईएस हॉलमार्क वाले हैं, और इन्हें शुद्धता संबंधी अनेक परीक्षणों से गुजारा जाता है। ग्राहकों को कल्याण ज्वैलर्स का 4-लेवल एश्योरेंस सर्टिफिकेट भी मिलेगा, जो सोने की शुद्धता, गहनों के जीवन भर मुफ्त रखरखाव, विस्तृत उत्पाद जानकारी और पारदर्शी एक्सचेंज और बाय-बैक नीतियों की गारंटी देता है। 4-लेवल एश्योरेंस सर्टिफिकेट अपने निष्ठावान ग्राहकों को सर्वाेत्तम पेशकश करने की ब्रांड की प्रतिबद्धता का हिस्सा है।

शोरूम में कल्याण के लोकप्रिय हाउस ब्रांड्स जैसे मुहूर्त- वेडिंग ज्वेलरी लाइन, मुद्रा- दस्तकारी वाले प्राचीन आभूषण, निमाह- टेंपल ज्वेलरी, ग्लो-डांसिंग डायमंड्स, जिया- सॉलिटेयर जैसे डायमंड ज्वैलरी, अनोखी- अनकट डायमंड्स, अपूर्वा- विशेष अवसरों के लिए डायमंड्स, अंतरा – शादी के हीरे, हेरा – रोजमर्रा पहनने वाले हीरे, रंग-कीमती पत्थरों के आभूषण, और हाल ही में लॉन्च हुई लीला-रंगीन पत्थर और हीरे के आभूषण जैसी पूरी रेंज का भी स्टॉक होगा।
ब्रांड, इसके कलेक्शंस और ऑफर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए देखें-

https://www.kalyanjewellers.net/