पुणे में होगी आरएसएस की अखिल भारतीय समन्वय बैठक

0

पर्यावरण, परिवार व्यवस्था, समरसता, स्वदेशी और नागरिक कर्त्तव्य पर होगी चर्चा
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक 2023 पुणे में हो रही है, जिसमें 36 संगठनों के लगभग 266 प्रमुख पदाधिकारी सम्मिलित हो रहे हैं। पर्यावरण पूरक जीवनशैली, जीवन मूल्य आधारित परिवार व्यवस्था, समरसता का आग्रह, स्वदेशी का आचरण और नागरिक कर्तव्यों का वहन इन पांच मुद्दों पर बैठक में चर्चा की जाएगी।

यह जानकारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने दी। रा. स्व. संघ समन्वय बैठक के विषय में जानकारी देने हेतु आयोजित पत्रकार वार्ता में सुनील जी के साथ पश्चिम महाराष्ट्र प्रांत कार्यवाह डॉ। प्रवीण दबडघाव भी उपस्थित रहे।

उन्होंने कहा कि संघ के स्वयंसेवक अपने शाखा कार्य के माध्यम से लगातार राष्ट्र की सेवा में लगे हुए हैं। शाखा के काम करने के साथ-साथ समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्र में जाकर अलग-अलग प्रकार के कार्य में लगे हैं। वे सारे कार्य सेवा और राष्ट्र निर्माण के कार्य के लिए हैं।

बैठक में सम्मिलित होने वाले सभी संगठन संघ से प्रेरित हैं, समाज जीवन के सभी क्षेत्रों में स्वायत्त रूप से काम करते हैं। इन संगठनों की वर्ष में एक बार बैठक होती है, अपने कार्यों व अनुभवों को साझा करते हैं और इस अवसर पर एक दूसरे से सीखने और समझने का अवसर मिलता है। ये सभी संगठन समान उद्देश्य और लक्ष्य लेकर कार्य करते हैं। कई संगठन मिलकर काम करते हैं, बैठक में इस प्रकार के सामूहिक कार्यों पर भी चर्चा होती है।

बैठक का उद्देश्य होता है कि समाज के सामने जो चुनौतियां आती हैं, उनका संकलन कर एक दिशा तय करना और राष्ट्रीय भावना से कार्य करना, जिससे कार्य करने की गति बढ़ सके। लगभग जीवन के हर क्षेत्र में काम करने वाले अलग-अलग संगठन के प्रतिनिधि यहां पर सहभागी होंगे।

यह सारे संगठन कई वर्षों से सामाजिक जीवन में सक्रिय हैं और अपने परिश्रम से उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण स्थान बनाया है। इसमें अपने-अपने क्षेत्र के उनके जो अनुभव हैं, वह इस बैठक में साझा करेंगे। राष्ट्रीय स्थिति और वर्तमान परिदृश्य के संदर्भ में भी वह अपने अनुभव यहां बताएंगे। उससे जुड़े हुए कई विषयों पर यहां मूलभूत चिंतन भी होगा और संगठन की आगामी क्या दिशा है, अपने-अपने क्षेत्र में उन्होंने क्या सोचा है, इसके बारे में भी अपनी योजनाओं को यहां पर साझा करेंगे।

उन्होंने कहा, कि बैठक में सरसंघचालक डॉ। मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सभी सह सरकार्यवाह डॉ कृष्णगोपाल, डॉ मनमोहन वैद्य, अरूण कुमार, मुकुंदा और रामदत्त चक्रधर सहित प्रमुख पदाधिकारी बैठक में सम्मिलित होंगे। बैठक में विद्या भारती, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, सक्षम, वनवासी कल्याण आश्रम, सेवा भारती, विश्व हिन्दू परिषद, राष्ट्र सेविका समिति, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ सहित अन्य सहयोगी संगठनों के प्रतिनिधि सहभागी होंगे।

उन्होंने बताया कि सामाजिक परिवर्तन के जो प्रयास चल रहे हैं, उसमें जीवन मूल्यों के साथ परिवार चलने चाहिए, अपने जीवन को पर्यावरण की सुरक्षा के साथ चलाना चाहिए, स्वदेशी के साथ अपनी आर्थिक नीतियां बननी चाहिए और साथ ही यह सब करते हुए हमारे जीवन में समरसता का संदेश होना चाहिए ताकि जातिगत भेदभाव समाप्त हो। ऐसे कई विषयों पर इन तीन दिनों में चर्चा होगी। यह बैठक प्रतिवर्ष आयोजित होती है। पिछले वर्ष बैठक छत्तीसगढ़ रायपुर में आयोजित हुई थी।

कवयित्री तृप्ति पाण्डेय की पुस्तक ‘मन जीत जा रे’ काव्य संग्रह का विमोचन

0

पाली। कवयित्री तृप्ति पाण्डेय के काव्य संग्रह मन जीत जारे का विमोचन भालेलाव रोड स्थित वंदेमातरम एकेडमी में पद्यश्री डा. अर्जुनसिंह शेखावत, अखिल भारतीय साहित्य परिषद राजस्थान क्षेत्रीय संगठनमंत्री डा.विपिन चंद्र पाठक, भारतीय जनसंचार संस्थान नई दिल्ली के पूर्व महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी, केन्द्रीय हिंदी संस्थान आगरा गवर्निंग काउंसिल सदस्य प्रो. नरेन्द्र मिश्र, अतिरिक्त निदेशक प्रारंभिक सेवानिवृत नूतनबाला कपिला, सतरंगा बचपन संपादक सत्यदेव संवितेन्द्र, वरिष्ठ साहित्यकार आशा पाण्डेय, निदेशक राजेन्द्र सिंह भाटी, वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक अरोड़ा, डा.शिवेश प्रताप सिंह, अरविंद मिश्र, माता शैल चतुर्वेदी के सान्निध्य में हुआ।

वरिष्ठ साहित्यकार आशा पाण्डेय ओझाा ने बताया कि मन जीत जा रे काव्य संग्रह राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर के आर्थिक सहयोग से प्रकाशित हुआ है। प्रो.संजय द्विवेदी ने कहा कि प्रकृति के प्रति कवयित्री का अगाध प्रेम हर कविता में छलकता है। प्रकृति का मानवीकरण करने में भी उनकी लेखनी कुशल है। मानवता के प्रति सम्मान प्रदर्शित करना भी वह नहीं भूलतीं और सामाजिक समरसता स्थापित करने का कर्तव्य भी सच्चे कवि की तरह निभातीं हैं।

प्रो.डा. नरेन्द्र मिश्र अनुसार तृप्ति पाण्डेय की कविताएं भावपूर्ण, युगबोध को प्रकट करने वाली तथा मानव मन की अनेक संवेदनाओं को झकझोर देने वाली हैं। आशा पाण्डेय ओझा ने कहा यह कविता संग्रह आम जनमानस के जीवन शैली की कविताओं का संग्रह है क्योंकि क्लिष्टता से दूर इस संग्रह की भाषा शैली सरल सहज तथा भाव-भूमि गहन है।

सत्यनारायण राजपुरोहित ने कहा संग्रह में प्रतीक एवं बिंबों के माध्यम से कवितायें गागर में सागर भरने का कार्य करतीं हैं। कवि मनीष कुमार ने कहा कि कवयित्री देश के जाने माने बाल साहित्यकार पं. विष्णुप्रसाद चतुर्वेदी की पुत्री हैं और लेखनी के गुण उन्हें विरासत में मिले है। लेखिका तृप्ति पाण्डेय ने कहा पिताजी की पुण्यतिथि के अवसर पर काव्यसंग्रह उन्हें सादर समर्पित है। इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

भीलवाड़ा में पंजाब के दो तस्कर अरेस्ट, 10 किलो डोडा चूरा बरामद

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में पंजाब के दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे 10 किलो 300 ग्राम डोडा-चूरा बरामद किया। मामले में अग्रिम जांच पुर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर कर रहे हैं।

सुभाषनगर पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी जय सुल्तान सिंह रात्रि में गश्त पर थे। 11.25 बजे अजमेर तिराहा पहुंचे, जहां खुली हुई दुकानों को बंद करवाने की कार्रवाई की। इसके बाद जब वे, अजमेर रोड़ पर पहुंचे तो नगर विकास न्यास सुलभ शौचालय के पास दो व्यक्ति बैठे नजर आये, जिनके बीच में प्लास्टिक कट्टा रखा था। दोनों व्यक्ति पुलिस को देखकर केबिन की ओट में छिपने लगे, जिन्हें पुलिस शंका के आधार पर पकड़ा।

पूछताछ करने पर इन लोगों ने खुद को पंजाब के भटिंडा जिले के पलेरियापट्टी, गोविंदपुरा पंजाब कैंट निवासी चरनजीत सिंह जट सिख (33) एवं विर्कखेड़ा, मलोटसर श्रीमुक्तसर साहिब पंजाब निवासी जगजिंदर सिंह (30) बताया। इनके पास मिले कट्टे की तलाशी ली तो उसमें डोडा-चूरा पाया गया। पुलिस ने डोडा-चूरा का वजन करवाया, जो 10 किलो 300 ग्राम पाया गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर डोडा-चूरा बरामद कर लिया।

कोटा में नीट की कोचिंग कर रही झारखंड की छात्रा ने की आत्महत्या

0

कोटा। राजस्थान के कोटा में रहकर नीट की कोचिंग कर रही एक और कोचिंग छात्रा झारखंड के रांची निवासी रिचा (16) ने फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार कोटा के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक कॉपलेक्स के एक हॉस्टल में बीती रात 9.30 बजे बाद छात्रा रिचा ने फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। हॉस्टल के जिस कमरे में यह छात्रा रहती थी, वहां उसकी एक और अन्य छात्रा भी रुम पार्टनर थी।

करीब 9:30 बजे जब इस रुम पार्टनर छात्रा के पिता का फोन आया तो वह फोन पर बात करती हुई कमरे के बाहर की बालकनी में चली गई तो रिचा ने अचानक बालकनी का अन्दर से दरवाजा लगा दिया और फांसी के फंदे से लटक गई।

दूसरी छात्रा के शोर मचाने और हॉस्टल वार्डन को फोन पर सूचना देने के बाद हॉस्टल वार्डन व अन्य लोग कमरे में पहुंचे और दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया तो छात्रा पंखे से फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली। उसे तत्काल नीचे उतार कोटा में तलवंडी के एक निजी चिकित्सालय ले जाएगा जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर विज्ञान नगर पुलिस ने शव को बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। रांची निवासी रिचा पिछले मई माह में नीट की तैयारी के लिए कोटा आई थी और तब से ही इसी में हॉस्टल में रह रही थी।

इस महीने कोटा में कोचिंग छात्रा के आत्महत्या की यह पहली घटना है, लेकिन पिछले महीने अगस्त में कोटा में सात कोचिंग छात्रों ने अपनी जान दे दी थी। जिला प्रशासन की ओर से बीते महीने भी कोचिंग, हॉस्टल, मैस प्रबंधकों की बैठक बुलाकर हर बार की तरह एक बार फिर कोचिंग छात्रों को तनावमुक्त रखने के बारे में हिदायतें दी गई लेकिन इन हिदायतों का पहले की तरह इस बार भी कोई असर हुआ हो,ऎसा नजर नहीं आ रहा है।

अजमेर : पेट्रोल पंपों के सांकेतिक बंद से वाहन चालक हुए परेशान

0
अजमेर : पेट्रोल पंप खुलने के इंतजार में बाहर खडे वाहन चालक।
अजमेर : पेट्रोल पंप खुलने के इंतजार में बाहर खडे वाहन चालक।

अजमेर के स्वास्तिक मोटर्स पेट्रोल पंप पर सुंदरकांड पाठ
अजमेर। वेट में कमी की मांग को लेकर पेट्रोल पंपों के सांकेतिक बंद के दौरान बुधवार को शहर में दिनभर पेट्रोल पंप बंद रहे। इस दौरान स्वास्तिक मोटर्स पेट्रोल पंप संचालक ने सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर धर्मलाभ कमाने का मौका नहीं गंवाया। सुंदरकांड पाठ में पंप स्टाफ एवं ग्राहकों ने शिरकत की। इस बीच शाम 6 बजे कमोबेश सभी पंप खुलने से पहले ही उनके बाहर ग्राहकों की भीड लग गई।

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर ऐसोसिएशन ने प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत दो दिन के सांकेतिक बंद का आहवान किया हुआ है। इसका व्यापक असर अजमेर शहर में देखने को मिला। हालांकि सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक ही पंप बंद रखे जा रहे हैं। गुरुवार को भी पेट्रोल पंप सिर्फ सुबह और शाम को खुलेंगे। दो दिन सांकेतिक बंद के बावजूद सरकार ने वेट घटाने के संबंध में उचित कार्रवाई नहीं की तो 15 सितंबर से पंप संचालक अनिश्चितकालीन हडताल पर उतर जाएंगे।

पंप संचालकों की मांग है कि राज्य सरकार वेट में कटौती कर उसे सीमावर्ती राज्य पंजाब के बराबर करें ताकि राजस्थान के ग्राहकों को भी पेट्रोल व डीजल सस्ता उपलब्ध हो सके। वेट अधिक होने से बाहर से आने वाले वाहन राजस्थान में ईंधन नहीं भरवाते। इससे सरकार को भी राजस्व की हानि होती है साथ ही पंप संचालकों की ग्राहकी भी प्रभावित हो रही है।

सरकार को 40 करोड़ का घाटा होने का दावा

राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पंप की हड़ताल ने आम जनजीवन को ठप सा कर दिया। आंदोलन के पहले दिन वाहन चालक एक पंप से दूसरे पंप तक परेशान होते नजर आए। इस बीच पंप संचालकों की संस्था आरपीडीए से जुडे पदाधिकारियों ने दावा किया कि बुधवार और गुरुवार को पेट्रोल पंप बंद होने से सरकार को भी करीब 40 करोड़ के राजस्व का नुकसान होगा। डीपो से माल की खरीद नहीं होने से यह घाटा ओर भी बढ सकता है।

अजमेर में पंप संचालकों ने सुबह 10 से 6 बजे तक ग्राहकों को ईंधन नहीं दिया। जिले में 225 पेट्रोल पम्पों पर सन्नाटा पसरा रहा। केवल इमरजेंसी सेवा ही चालू रखी गई। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का कहना है कि पड़ोसी राज्यों में पेट्रोल-डीजल सस्ता होने से राजस्थान में बिक्री घटी है। एसोसिएशन का दावा है कि बिक्री नहीं होने से राजस्थान में पिछले 3 साल में 270 पम्प बंद हो चुके हैं। कई पम्प बिकने की कगार पर भी हैं।

अजमेर : बंद के दौरान स्वास्तिक मोटर्स पेट्रोल पंप पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन।
अजमेर : बंद के दौरान स्वास्तिक मोटर्स पेट्रोल पंप पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन।

वेट घटे तो पेट्रोल 97 और डीजल 90 रुपए में मिलेगा

पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुनीत बगई का कहना है कि पड़ोसी राज्यों ने अपना कार्टल बनाया हुआ है। उनके बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 1 से 2 रुपए से ज्यादा का अंतर नहीं है। वहीं राजस्थान में यह अंतर 11 से 16 रुपए तक है। ऐसे में अगर वेट कम हो तो राजस्थान में पेट्रोल 16 रुपए तक और डीजल 11 रुपए तक सस्ता हो सकता है। ऐसे में राजस्थान में पेट्रोल लगभग 97 रुपए और डीजल 90 रुपए के आसपास पहुंच सकता है।

विश्व में बज रहा सनातन का डंका : कैलाश विजयवर्गीय

ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सनातन धर्म पर हो रहे हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए आज कहा कि सनातन धर्म काे कोई हिला नहीं पाया है और आज इसका डंका पूरे विश्व में बज रहा है।

विजयवर्गीय अपने ग्वालियर प्रवास के दौरान यहां पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा की एक दुर्भाग्य की बात है की देश में बना घमंडिया गठबंधन ‘इंडिया एलाइन्स’ के मुंबई के बाद सनातन पर हमला बोला गया। लेकिन कांग्रेस के ही अध्यक्ष के बेटे ने उदयनिधि की बात का समर्थन किया। उन्होंने कहा की भारत में मुगलों ने राज किया, लेकिन वह भी सनातन को हिला नहीं सके। वहीं सनातन का डंका इस समय विश्व में बज रहा है।

भाजपा महासचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को विश्व में पहुंचाया। वहीं चांद पर पहुंच कर भारत ने कीर्तिमान बढ़ाया है। कोविड में वैक्सीन बनाकर विश्व को चौका दिया। वही आत्मनिर्भर भारत के तहत रक्षा क्षेत्र में जो आयात 90 प्रतिशत होता था, वह 40 प्रतिशत रह गया है। वहीं अब निर्यात 20 गुना बढ़ गया है। उन्होंने कहा की देश में श्री मोदी और प्रदेश में चौहान विकास की गंगा बहा रहें हैं।

अजमेर में भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा 14 सितम्बर को पहुंचेगी

अजमेर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा चुनाव के लिये प्रवर्तित चार में से एक परिवर्तन संकल्प यात्रा 14 सितंबर की शाम अजमेर शहर में पहुंचेगी।

अजमेर भारतीय जनता पार्टी शहर अध्यक्ष रमेश सोनी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि संगठन ने प्रदेश में कांग्रेस सरकार की नाकामी के खिलाफ पूरे साढ़े चार साल से ज्यादा समय तक जनता के बीच रहकर आवाज उठाने का काम किया है और अब परिवर्तन संकल्प यात्रा के जरिये आखरी कील ठोकने का काम किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि यात्रा दोपहर 3 बजे किशनगढ़ से अजमेर के लिए प्रस्थान कर यहां पहुंचेगी। जिसका सबसे पहले महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय चौराहे पर अभूतपूर्व स्वागत किया जायेगा। उसके बाद जिला न्यायालय के बाहर, अम्बेडकर सर्किल, अग्रसेन चौराहा, गांधी भवन सहित 24 स्थानों पर स्वागत होगा।

अजमेर संगठन सहप्रभारी बीरमदेव सिंह ने कहा कि साढ़े चार साल निष्क्रिय रहने वाली गहलोत सरकार आखरी छह महिने लालीपॉप देने का काम कर रही है। उनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे। भाजपा राज्य में बड़े अंतर से सरकार बनायेगी। उन्होंने गहलोत-पायलट विवाद पर पटाक्षेप को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि दोनों के मतभेद जनता जानती है और वो ही चुनाव में करारा जवाब देगी।

उल्लेखनीय है कि अजमेर की ओर आने वाली यात्रा को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 4 सितंबर को रामदेवरा से रवाना किया था। यह अजमेर संभाग सहित राज्य के 51 विधानसभा क्षेत्र में घूमती हुई 2574 किलोमीटर का सफर तय कर रही है।

वियतनाम के आवासीय इमारत में लगी आग, 10 की मौत

0

हनोई। वियतनाम की राजधानी हनोई में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत में आग लगने से करीब 10 लोगों की मौत हो गई। देश के समाचार पोर्टल वियतनाम एक्सप्रेस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

हनोई के थान जुआन जिले में 10 मंजिला आवासीय इमारत में स्थानीय समयानुसार, मंगलवार रात करीब 11 बजे आग लगी। उस दौरान, अधिकांश लोग अपने घरों में सो रहे थे। सूचना मिलते ही, दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक करीब 10 लोगों की मौत हो गई और 70 लोगों को बचाया गया। इसमें से 54 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रिपोर्ट के अनुसार खोज एवं बचाव अभियान अभी भी जारी है और अधिक पीड़ितों तथा बचे लोगों का पता लगाया जा सकता है। मीडिया आउटलेट ने बताया कि आवासीय इमारत कुल 150 परिवार रहते हैं। संकरी गलियों और तंग निर्माण घनत्व के कारण अग्निशमन सेवाओं का आगमन जटिल था।

आपातकालीन सेवाओं को अभी यह नहीं पता है कि आवासीय इमारत में कितने लोग फंसे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों और अग्निशामकों ने कहा कि करीब कई निवासी पड़ोसी इमारतों की छत पर कूदकर आग से बच गए। मीडिया के मुताबिक प्रारंभिक जांच के अनुसार आग इमारत के भूतल पर स्थित एक बाइक पार्किंग स्थल में लगी थी।

सोनिया गांधी ने रची है ‘हिन्दुत्व की हत्या’ की साजिश : भाजपा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने विपक्षी गठबंधन को ‘एंटी हिन्दू कोऑर्डिनेशन कमेटी’ का नया नाम देते हुए बुधवार को कहा कि ये 26 दल मिल कर हिन्दुओं और सनातन धर्म को मिटाने को लेकर चर्चा करने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं जिसकी साजिश कांग्रेस नेता सोनिया गांधी बहुत पहले ही रच चुकी हैं।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने यहां पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में संवाददाताओं से कहा कि आज एंटी हिन्दू कोऑर्डिनेशन कमेटी यानी एएचसीसी की बैठक हो रही है, जिसमें हिन्दू धर्म काे समाप्त करने को लेकर चर्चा होनी है। कहा जा रहा है कि 26 दल लोकसभा चुनावों में सीट बंटवारे को लेकर बात करेंगे, लेकिन वे पार्टियां तो पहले से ही बंटी हुईं हैं तो इस बैठक में प्रचार, घोषणापत्र या सीट बंटवारे की कोई बात कैसे होगी। वे सिर्फ एक मकसद के लिए एकजुट हैं कि कैसे हिन्दू धर्म को समाप्त किया जाए।

डॉ. पात्रा ने कहा कि इसके कुछ नेता डेंगू, मलेरिया, कोविड, कुष्ठ, एड्स आदि रोगों से सनातन धर्म की तुलना कर रहे हैं, जबकि हर रोग को ठीक करने की शिक्षा हिन्दू धर्म देता है। विपक्षी गठबंधन का एक बड़ा नेता कह रहा है कि हिन्दू धर्म एक वैश्विक बीमारी है और इसे उखाड़ कर फेंक देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो लोग इस देश की मिट्टी के नहीं हो पाए, देश के गरीब के क्या हो पाएंगे।

उन्होंने कहा कि यदि ऐसी बातें किसी अन्य पंथ के बारे में कुछ कहा जाता तो लोग संयुक्त राष्ट्र तक बखेड़ा खड़ा कर दिया गया होता। उन्होंने कहा कि ये सब एक सोची-समझी ‘डिज़ाइन’ है। अनेक वर्षों से भगवान राम को काल्पनिक बताया गया। राहुल गांधी ने विदेश में कहा कि देश को सिमी से नहीं, हिन्दुत्व से खतरा है। हिन्दुओं के संगठनों की तुलना मुस्लिम ब्रदरहुड से करना, इसी सोची-समझी साजिश का हिस्सा था।

डाॅ पात्रा ने कहा कि कोई कहता है कि राममंदिर के दर्शन के लिए आने वाले हिन्दुओं को गोधरा कांड की तर्ज पर जलाया जाएगा। राममंदिर के खिलाफ बयानबाजी हो रही है। तिलक लगाने और स्वास्तिक चिह्न के बारे में बोला जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कि सोनिया गांधी ने ही हिन्दुत्व की हत्या की इस साजिश को लिपिबद्ध किया है। उन्होंने कहा कि यह अधर्मी गठबंधन है, जो देश के मूल को मिटाना चाहता है।

दतिया में दो पक्षों के बीच गोलीबारी, 5 की मौत 3 घायल

दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आज दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रेंडा गांव में सुबह दो पक्षों के बीच विवाद के बाद हुयी गोलीबारी में दोनों पक्षों के पांच लोगों की मृत्यु हो गई और तीन घायल हो गए, जिन्हें दतिया के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान सुरेन्द्र, रामनरेश, प्रकाश दांगी, राजेंद्र और राघवेंद्र पाल के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि एक ही गांव के दांगी और पाल परिवार के बीच तीन दिन पूर्व खेत से मवेशी भगाने को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद के लिए आज दोनों पक्षों को बैठाकर समझौता कराना था, लेकिन इससे पूर्व ही दोनों पक्षों में विवाद हो गया। पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।

जादू टोने के शक पर महिला की पिटाई

शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में जादू टोने के शक में मारपीट के मामले में पुलिस ने आज तीन महिलाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि केशवाही कस्बे में रिन्की सोनी, सन्तोषी सोनी और सरिता सोनी ने जादू टोना के शक में निराशा अगरिया को कल उसके घर से खींच कर सड़क में सार्वजनिक रूप से पिटाई कर दी। इस मारपीट का एक ग्रामीण ने मोबाईल से वीडियो बनाकर चला दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया गया। पुलिस ने इस मामले में तीनों महिलाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है।