Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 303 -
होम ब्लॉग पेज 303

आप भले सरकार कहें लेकिन मोदी खुद को सेवक मानता है : नरेन्द्र मोदी

वाराणसी। केन्द्र और उत्तर प्रदेश की सरकारों को गरीबों की चिंता करने वाली बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि आप भले सरकार कहें लेकिन मोदी खुद को सेवक मानता है। इसी भाव से देश की उत्तर प्रदेश की और काशी की सेवा कर रहा हूं।

अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 1780 करोड़ रुपए की 28 विकास परियोजनाओं की सौगात देने के बाद मोदी ने कहा कि काशी के विकास की चर्चा आज पूरे देश और दुनिया में हो रही है। जो काशी में आ रहा है वो यहां से ऊर्जा लेकर जा रहा है।

8-9 वर्षों के विकास कार्यों के बाद, जिस तेजी से बनारस का विकास हो रहा है, अब उसे नई गति देने का समय आ गया है। रोड हो, पुल‍ हो, रेल हो, एयरपोर्ट हो कनेक्‍ट‍िव‍िटी के तमाम नए साधनों ने काशी आना-जाना बहुत आसान कर द‍िया है। अब जो रोप-वे यहां बन रहा है इससे काशी की सुव‍िधा और आकर्षण बढ़ेगा। आज बनारस एयरपोर्ट में नएएटीसी टावर का लोकार्पण हुआ है। इससे एयर कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी में स्‍मार्ट स‍िटी म‍िशन के तहत जो काम हो रहे हैं, उनसे भी सुव‍िधाएं बढ़ेगीं और आने-जाने के साधन बेहतर हो जाएंंगे। काशी में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की छोटी-छोटी आवश्‍यकताओं को ध्‍यान में रखकर फ्लोटिंग जेट्टी का न‍िर्माण क‍िया जा रहा है। गंगा के दोनों ओर पांच किलोमीटर के दायरे में प्राकृतिक खेती होगी। इसका बजट में भी प्रविधान किया गया है।

उन्होने कहा कि करखियांव में पैकेजिंग सेंटर बनारस, गाजीपुर, जौनपुर समेत छोटे शहरों के उत्पाद लंदन व दुबई जैसे देशों तक ले जाएगा। निर्यात से किसानों तक पैसा आएगा। आज केंद्र व प्रदेश में जो सरकार है गरीब की सेवा करने वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि आप भले सरकार कहें लेकिन मोदी खुद को सेवक मानता है। इसी भाव से देश की उत्तर प्रदेश की काशी की सेवा कर रहा हूं। आज बनारस के हजारों लोगों को सरकार की सेवाओं का लाभ मिल रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि याद कीजिए वह दिन जब बैंकों में खाता खोलने में पसीने छूट जाते थे। आज गरीब से गरीब के पास भी जनधन खाता है। सरकारी मदद उसके खाते में आती है। छोटा किसान, छोटा व्यवसायी हो, बहनों के स्वयं सहायता समूह हों, मुद्रा योजना से ऋण मिलते हैं। पशुपालकों तक को किसान क्रेडिट से जोड़ा है। रेहडी वालों तक को ऋण मिलना शुरू हुआ है। अबकी बजट में पीएम विश्वकर्मा योजना भी लाए हैं। प्रयास है अमृत काल में कोई भी पीछे न छूटे।

हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ विशाल जनसैलाब को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप सब लोगन के हमार प्रणाम बा.. मां चित्रघंटा के आशीर्वाद से बनारस के सुख समृद्धि में एक नया अध्याय जुड़ रहा है।

उन्होंने कहा क‍ि 25 मार्च को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की दूसरी पारी का एक साल पूरा हो रहा है। दो तीन दिन पहले योगी जी ने सबसे अधिक कार्यकाल का रिकार्ड बनाया है। सुरक्षा व सुविधा जहां बढती है, समृद्धि बढती है। नए प्रोजेक्ट समृद्धि के रास्ते सशक्त करते हैं। बनारस के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा खेलने का मौका मिले, इसके लिए यहां सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। अब वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भी बनने जा रहा है। आज यूपी विकास के हर क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है।

अमृतपाल सिंह अपनी सेना तैयार कर रहा था : पंजाब पुलिस

खन्ना। ‘वारिस पंजाब दे’ का प्रमुख अमृतपाल सिंह पृथक खालिस्तान बनाने के लिए सशस्त्र संघर्ष के लिए अपनी आनंदपुर खालसा फौज (एकेएफ) बना रहा था। पुलिस ने यह जानकारी दी।

खन्ना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमनीत कोंडल ने शुक्रवार को यहां एक प्रेसवार्ता में कहा कि बुधवार को गिरफ्तार अमृतपाल के गनर तेजिंदर सिंह गिल उर्फ गोरखा बाका से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है। उन्होंने बताया कि तेजिंदर पर अमृतपाल की सुरक्षा का जिम्मा था और वह उसकी क्लोज प्रोटेक्शन टीम का हिस्सा था। वह एकेएफ का सदस्य भी था, जो अमृतपाल बना रहा था।

पुलिस के अनुसार तेजिंदर अमृतपाल के संपर्क में बिक्रमजीत सिंह खालसा के ज़रिएआया, जिससे वह दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान मिला था। पांच महीने पहले वह जल्लूपुर खेडा भी गया था और अमृतपाल का उसे गनर बनाया गया था। पुलिस के अनुसार तेजिंदर को एकेएफ मार्क वाले हथियार दिए गए थे और अमृतपाल के गांव में फायरिंग रेंज पर नियमित फायरिंग प्रैक्टिस होती थी।

दिल्ली अदालत ने सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला रखा सुरक्षित

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति मामले में कथित भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाईयी कर रही दिल्ली की एक अदालत ने इस मामले में शुक्रवार को फैसला सुरक्षित रख लिया।

सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने केंद्रीय जांच ब्यूरो और बचाव पक्ष के वकील की ओर से दलीलें सुनने और दलीलें सुनने के बाद अपना आदेश 31 मार्च के लिए सुरक्षित रख लिया।

सिसोदिया के वकील ने पहले जमानत अर्जी के माध्यम से अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया था कि उन्होंने ने हमेशा जांच एजेंसी के साथ सहयोग किया और तलाशी के दौरान उनके खिलाफ कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। उन्होंने कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि आवेदक सिसोदिया ने गवाहों को प्रभावित किया, सिवाय एक अस्पष्ट तर्क के कि वह गवाहों को प्रभावित करने की स्थिति में हैं। उन्होंने आगे कहा कि सिसोदिया के पास से एक पैसा भी नहीं मिला है।

उन्होंने आगे कहा कि सिसोदिया की हिरासत में पूछताछ से कोई फायदा नहीं हुआ और उन्हें सलाखों के पीछे रखने से कुछ हासिल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यदि जमानत दी जाती है तो वह अदालत द्वारा निर्धारित सभी नियमों और शर्तों का पालन करने के लिए तैयार हैं।

सीबीआई के सरकारी वकील ने अदालत में दलील देकर सिसोदिया की जमानत अर्जी का विरोध किया कि इस मामले में सिसोदिया द्वारा बार-बार फोन बदले जाते थे, जो कही से भी ठीक नहीं था और सबूतों को नष्ट करने के लिए ऐसा किया गया था। उन्होंने कहा कि अगर जमानत दी जाती है तो वह आबकारी नीति में सबूतों को नष्ट करने की स्थिति में जरूर हो सकते हैं। अतः जमानत अर्जी को आधारहीन होने के कारण खारिज किया जा सकता है।

गौरतलब है कि वर्ष 2021-22 के लिए आबकारी नीति के विभिन्न पहलुओं पर करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। जांच एजेंसी के अनुसार आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कई अनियमितताएं बरती गई हैं।

देश के लिए हर कीमत चुकाने को हूं तैयार : राहुल गांधी

नई दिल्ली। लोकसभा की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया में कहा है कि वह देश की आवाज की लड़ाई लड़ रहे हैं और इसके लिए उन्हें जो भी सजा मिले उसका सामना करने के लिए तैयार हैं।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं। मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं।

गौरतलब है कि लोकसभा सचिवालय ने सूरत की एक अदालत के गुरुवार के फैसले के आधार पर आज राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी है जिसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस बीच कांग्रेस ने भी यहां पार्टी मुख्यालय में आपात बैठक बुलाई है जिसमें इस संकट से निपटने की रणनीति पर विचार किया जाना है।

राहुल गांधी की सदस्यता समाप्ति पर अलग-अलग बात

वायनाड सीट (केरल) से निर्वाचित श्री राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिए जाने की अधिसूचना पर कानूनी पंडितों की अलग-अलग व्याख्या देखने को मिली है।

कांग्रेस से लंबे समय तक जुड़े रहने के बाद, समाजवादी पार्टी के सहयोग से राज्य सभा सदस्य बने कपिल सिब्बल ने कहा कि कानून में लिखा है कि यदि आप किसी आपराधिक मामले में दोषी करार दिए जाते हो और आपको कम से कम दो साल की सजा सुनाई जाती है, तो आपकी सदस्यता स्वतः समाप्त हो जाती है, लेकिन उन्होंने सूरत की अदालत द्वारा राहुल गांधी को मानहानि का दोषी करार दिए जाने के फैसले को, ‘अजीबो-गरीबो’ करार दिया है।

उनका कहना है कि कानून कहता है कि यदि किसी जुर्म में आपको दोषी करार दिया जाता है और आपको दो साल की सजा हो जाती है, तो आपकी सीट रिक्त हो जाती है। अध्यक्ष कानून के अऩुसार ही इस संबंध में कदम उठाते हैं।

कांग्रेस नेता और कानून के विशेषज्ञ पी चिदंबरम ने शुक्रवार को राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिए जाने की अधिसूचना जारी किए जाने के बाद, ट्वीट किया कि निर्णय 23 मार्च, अयोग्यता 24 मार्च। व्यवस्था ने जिस गति से काम किया है, वह चौंकाने वाला है। सोच-विचार और समझने या कानूनी समीक्षा पर जरा सा भी समय नहीं लगाया गया।

कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने भी ट्वीट किया कि कार्रवाई की रफ्तार से मैं चकित हूं, अदालत के निर्णय के 24 घंटे के अंदर (कार्रवाई) कर दी गई, जबकि यह पता था कि (निर्णय के खिलाफ) अपील की जाएगी। यह बेदर्दी भरी राजनीति है और यह हमारे लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं है।

विभिन्न कानूनी विशेषज्ञों ने फैसला आने के बाद ही कहा था कि राहुल गांधी को लोकसभा सदस्यता से अयोग्य करार दिए जाने का प्रावधान तत्काल प्रभाव से स्वतः लागू हो गया है। भले ही न्यायालय ने उनकी जमानत मंजूर कर ली है।

वर्ष 2013 से लागू कानूनी संसोधनों के बाद ऐसी स्थितियों में बिहार के नेता लालू प्रसाद यादव, तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता, राज्यसभा सदस्य रशीद मसूद और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और विधायक आजम खान सहित कई नेताओं की सदस्यता उनकी सजा घोषित होने से तत्काल बाद स्वतः समाप्त हो चुकी है।

लोकसभा सचिवालय द्वारा गांधी की सदस्यता समाप्त होने के संबंध में शुक्रवार को जारी अधिसूचना में यह स्पष्ट है कि कानून के अऩुसार वायनाड से निर्वाचित इस सांसद की सदस्यता सूरत की अदालत का फैसला आने के साथ ही समाप्त हो गई है।

अधिसूचना में कहा गया है कि केरल के वायनाड संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले लोकसभा सदस्य राहुल गांधी को सूरत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत द्वारा अपराधिक वाद सीसी/18712/2019 मामले में दोषी घोषित किए जाने के परिणामस्वरूप उन्हें दोषी करार दिए जाने की तिथि अर्थात 23 मार्च 2023 से भारतीय संविधान के अनुच्छेद 102 (1)(ई) के अनुसार तथा जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1991 की धारा 8 के दृष्टिगत लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिया जाता है।

सिब्बल ने फैसले के बाद एक टीवी चैनल से कहा था कि राहुल गांधी को सजा निलंबित किए जाने से कोई राहत नहीं मिलने वाली। उन्होंने कहा था कि यदि उनको दोषी करार दिए जाने के निर्णय पर रोक लगती है, तभी उनकी सदस्यता बच सकती है।

कांग्रेस ने राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त किए जाने पर कहा कि भाजपा सच बोलने वालों की आवाज बंद करना चाहती है। भाजपा ने गांधी को अदालत में दोषी करार दिए जाने पर कहा है कि कोई भारत में कानून के सामने सभी बराबर हैं।

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त, अधिसूचना जारी

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त, अधिसूचना जारी

ट्रांसजेंडर एथलीटों का अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेने पर प्रतिबंध

पेरिस। एथलेटिक्स के वैश्विक शासी निकाय ने ट्रांसजेंडर एथलीटों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने पर प्रतिबंधित लगा दिया है और अन्य एथलीटों के लिए टेस्टोस्टेरोन प्रतिबंधों को कड़ा कर दिया है।

वर्ल्ड एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन कोए ने गुरुवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि महिलाओं की प्रतियोगिता में ट्रांसजेंडर एथलीट हिस्सा नहीं ले सकेंगे। किसी भी ट्रांसजेंडर एथलीट को 31 मार्च से महिला विश्व रैंकिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

कोए ने कहा कि विश्व एथलेटिक्स ने ट्रांसजेंडर एथलीटों के मुद्दे के बारे में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और राष्ट्रीय महासंघों समेंत हितधारकों के साथ परामर्श किया गया था जिसमें अधिकांश का मत था कि ट्रांसजेंडर एथलीटों को महिला वर्ग में प्रतिस्पर्धा नहीं करनी चाहिए।

विश्व एथलेटिक्स ने बयान में कहा कि यह स्पष्ट हो गया है कि हितधारकों को प्रस्तुत किए गए विकल्प के लिए थोड़ा समर्थन मिला था, जिसके लिए ट्रांसजेंडर एथलीटों को 24 महीने के लिए महिला वर्ग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के पात्र के लिए अपने टेस्टोस्टेरोन के स्तर को 2.5 एनएमओएल / एल (नैनोमोल प्रति लीटर रक्त) से नीचे बनाए रखने की जरुरत थी।

कोए ने कहा कि वर्तमान में एथलेटिक्स में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने वाले कोई ट्रांसजेंडर एथलीट नहीं हैं और इसके परिणामस्वरूप एथलेटिक्स में महिला प्रतियोगिता की निष्पक्षता पर इन एथलीटों के प्रभाव का कोई विशिष्ट प्रमाण नहीं है। उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों में परिषद ने समावेश से पहले महिला प्रतियोगिता की निष्पक्षता और अखंडता को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया।

यौन विकास के अंतर (डीएसडी) वाले एथलीटों के लिए नए नियमों के तहत किसी भी घटना में महिला वर्ग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा में शामिल होने के लिए कम से कम 24 महीने के लिए अपने टेस्टोस्टेरोन के स्तर को 2.5 एनएमओएल / एल की सीमा से कम करने की सख्त जरुरत होगी।

राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के खिलाफ लड़ेंगे कानूनी लड़ाई : कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने पार्टी नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करने को भारतीय जनता पार्टी सरकार का जल्दबाजी में उठाया गया कदम बताते हुए फैसले को लोकतंत्र की हत्या करार दिया और कहा कि पार्टी इसके खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेगी।

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने शुक्रवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राहुल गांधी सच बोलते हैं और निडर होकर सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी बात रखते हैं जिसे सरकार स्वीकार नहीं कर पा रही है और उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने विदेश में अपनी बात रखते हैं तो यहां संसद में उनको घेरा जाता है। उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला लाया जाता है। भाजपा सरकार लोकतांत्रिक तरीके से काम नहीं कर रही है और संसद में हंगामा कर गांधी से माफी मांगने की मांग की जा रही है।

प्रवक्ता ने कहा कि गांधी के मामले में सरकार जल्दबाजी में है इसलिए लगातार गलतियां कर रही है और जब जल्दबाजी में काम होते हैं तो गलती पर गलती शुरु हो जाती है। उनका कहना था कि मामला कर्नाटक के कोल्लार का है लेकिन मामले की शिकायत दूसरी जगह की जाती है और यहीं पर यह कदम कानूनी तरीके से गलत साबित हो जाता है। अगर ऐसा होता है तो क़ानूफ की धारा 202 के तहत मामले की छानबीन करनी पड़ती है लेकिन इस मामले में इस तरह का कोई कदम नहीं उठाया गया है।

सिंघवी ने कहा कि कांग्रेस नेता पर यह मामला 2019 का है और 2021 में वह इस संबंध में वह मजिस्ट्रेट के सामने पेश होते हैं। कमाल यह है कि मामले को पहले जो मजिस्ट्रेट देख रहा था धीरे धीरे चला लेकिन जैसे ही उनका स्थानांतरण हुआ और जैसे ही नया मजिस्ट्रेट आया तो इस मामले के निपटान में तेजी लाई गई जो कानूनी तरीके से भी सही नहीं है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के मामले में गैर कानूनी कदम उठाया गया है। सरकार ने सिर्फ गांधी की आवाज दबाने के लिए यह एक तरीका निकाला है और जल्दबाजी की जा रही है लेकिन जब कानूनी मामले में जल्दबाजी होती है तो फिर गलतियों पर गलतियां होती जाती है। यह मामला कानूनी तरीके से गलत है और कांग्रेस इसके खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेगी।

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त, अधिसूचना जारी

लियोनल मेसी ने दागा करियर का 800वां गोल

ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना और पनामा के बीच खेले गए मुकाबले में लियोनल मेसी ने अपने करियर में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। पनामा के खिलाफ 89वें मिनट में फ्री किक पर लाजवाब गोल कर मेसी अपने करियर का 800वां गोल दागा। वह ऐसा मुकाम हासिल करने वाले दुनिया के महज दूसरे फुटबॉलर हैं।

इससे पहले पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो सबसे पहली बार 800 गोल दागने वाले खिलाड़ी बने थे। अर्जेंटीना ने दिसंबर में विश्व कप जीतने के बाद कल रात दक्षिण अमेरिकी टीम पनामा को पहले मैच में 2-0 से हरा दिया।

फीफा वर्ल्ड कप 2022 जीतने के बाद अर्जेंटीना की टीम पहली बार मैदान में उतरी थी। यह मुकाबला ब्यूनस आयर्स के ‘दी मॉन्यूमेंटल स्टेडियम’ में खेला गया, जहां अर्जेंटीन ने पनामा को 2-0 से मात दी।

अर्जेंटीना की टीम इस मैच में फीफा विश्वकप विजेता खिलाड़ियों के साथ उतरी थी। यह वर्ल्ड चैंपियन टीम उसी अंदाज में खेली। फुटबॉल अधिकतर अर्जेंटीना के कब्जे में रही अर्जेंटीना ने 26 बार गोल करने के प्रयास, जबकि पनामा की टीम को केवल दो ही मौके मिले।

अर्जेंटीना के लिए पहला गोल थियागो अल्मडा ने 78वें मिनट में किया। इसके ठीक 11 मिनट बाद लियोनल मेसी ने फ्री किक से गोल कर अपनी टीम को 2-0 की लीड दिला दी और अर्जेंटीन 2-0 से विजयी हुई।

अर्जेंटीना के कप्तान ने एक मिनट शेष रहते फ्री-किक पर गोल दाग दिया था। वर्ल्ड चैंपियन टीम को देखने के लिए 80000 से अधिक दर्शक क्षमता वाला यह स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। यहां अर्जेंटीना के खिलाड़ियों ने फैंस को वर्ल्ड कप ट्रॉफी भी दिखाई और उनका अभिवादन भी किया। इस दौरान स्टेडियम में भी पूरे वक्त मेसी-मेसी की आवाजें गूंजती रहीं।

मेसी ने कहा कि मैंने हमेशा इस पल का सपना देखा था, मेरे देश अर्जेंटीना में आपके साथ विश्वकप ट्रॉफी के साथ जश्न मनाऊं। उन्होंने मैच के बाद के समारोह के दौरान एल्बिकेलस्टे के 36 साल के करियर में अपने तीसरे विश्व कप ट्रॉफी जीतने के इंतजार का भी जिक्र किया।

मेसी ने कहा कि हम जो कर रहे हैं उसे करते रहें और इसका आनंद लेते रहें, क्योंकि हम इसे फिर से जीतने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। आइए तीसरी बार ट्रॉफी का आनंद लें। मेसी के स्ट्राइक की बात की जाए तो उन्होंने क्लब स्तर पर अपने 701 गोल के अलावा अब तक अर्जेंटीना के लिए अपने करियर में 99 बार गोल किए हैं। अर्जेंटीना के मुख्य कोच लियोनेल स्कालोनी ने अपने खिलाड़ियों के प्रति ‘आभार’ व्यक्त करते हुए कहा कि कतर में जीत के लिए सभी इसके हकदार हैं।

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त, अधिसूचना जारी

नई दिल्ली। केरल की वायनाड लोकसभा सीट से निर्वाचित कांग्रेस सदस्य राहुल गांधी को गुजरात की एक अदालत द्वारा मानहानि के मामले में दाे साल सजा दिए जाने के निर्णय के एक दिन बाद शुक्रवार को संसद से उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई।

लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि यह कार्रवाई जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के तहत की गई है। गांधी को सूरत के न्यायिक मजिस्ट्रेट एचएच वर्मा की अदालत ने गुरुवार को 2019 में आपराधिक मानहानि कारक उनके वक्तव्य को लेकर दायर मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और 500 के अंतर्गत कुसूरवार करार देेते हुए उन्हें दो साल की सजा सुनाई है। सजा के खिलाफ ऊपरी अदालत में जाने के लिए उन्हें 30 दिन का समय दिया गया है।

यह मामला भारतीय जनता पार्टी के विधायक पूर्णेश मोदी ने 2019 के आम चुनाव के दौरान कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी एक जाति विशेष के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर दायर किया था।

कई कानूनी विशेषज्ञों का कहना था कि ऐसे मामले में राहुल गांधी की सांसद के रूप में योग्यता तत्काल और स्वत: प्रभावी हो जाती है। भले ही अदालत ने 15 हजार रुपए के मुचलके पर उनकी जमानत मंजूर कर ली हो।

कांग्रेस ने इस मामले को कानून की गलत व्याख्या बताते हुए इसकी आलोचना की है और कहा है कि वह इसके खिलाफ अपील करेगी। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि देश का हर नागरिक कानून की नजर में बराबर है।

प्रदर्शकारी कांग्रेस नेता हिरासत में

गांधी के खिलाफ की गई इस कार्रवाई से नाराज कांग्रेस सांसदों तथा अन्य नेताओं ने यहां प्रदर्शन किया, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पार्टी के जिन नेताओं को हिरासत में लिया गया है, उनमें पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल, लोकसभा में पार्टी नेता अधीर रंजन चौधरी, सांसद के. सुरेश, मणिकम टैगोर, इमरान प्रतापगढ़ी, रवनीत सिंह बिट्टू, प्रो जयकुमार, शिवदासन, डॉ. अमर सिंह, राजमोहन उन्नीथन, मोहम्मद जावेद, जसबीर सिंह डिंपा, विनीत पुनिया और मनोज त्यागी आदि शामिल है।

अयोग्य घोषित किए जाने संबंधी अधिसूचना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता समाप्त किये जाने के संबंध में लोकसभा सचिवालय द्वारा 24 मार्च 2023 को जारी अधिसूचना संख्या 21/4(3)/टीओ (बी) इस प्रकार है।

केरल के वायनाड संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले लोकसभा सदस्य राहुल गांधी को सूरत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत द्वारा अपराधिक वाद सीसी/18712/2019 मामले में दोषी घोषित किए जाने के परिणामस्वरूप उन्हें दोषी करार दिए जाने की तिथि अर्थात 23 मार्च 2023 से भारतीय संविधान के अनुच्छेद 102 (1)(ई) के अनुसार तथा जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1991 की धारा 8 के दृष्टिगत लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिया जाता है।

उप्पल कुमार सिंह
महासचिव
लोकसभा

आप ने राजस्थान में नवीन पालीवाल को बनाया प्रदेशाध्यक्ष

जयपुर। आम आदमी पार्टी (आप) ने राजस्थान में कोटा निवासी नवीन पालीवाल को पार्टी का प्रदेशाध्यक्ष बनाया है।

पार्टी ने राजस्थान में सात सह प्रभारी भी बनाए हैं जिनमें विधायक अमरदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर, चैतर वसावा, हेमंत खावा, मुकेश अहलावत, नरेश यादव, नरिंदर पाल सिंह सावना और शिवचरण गोयल शामिल है।

उल्लेखनीय है कि पंजाब में अपनी सरकार बनाने के बाद आप राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में उतरने के लिए सक्रिय हुई और वह पिछले कई दिनों से राज्य में सदस्यता अभियान चला रखा लेकिन उसके प्रदेश स्तर पर पदाधिकारी नहीं थे। हाल में आप के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जयपुर में तिरंगा यात्रा निकाली थी।

सबगुरु राशिफल : 24 मार्च शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि, गणगौर पर्व, वार शुक्रवार, सम्वत 2080, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, शाम 05.00 बजे बाद चतुर्थी तिथि प्रारम्भ।

मेष :- आज आप धार्मिक या शुुुभ प्रसंग में शामिल हो सकते हैं। रिस्की कार्यों से दूर रहें। आपके कार्य सरलतापूर्वक पूर्ण होते रहेंगे। कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों को प्रोत्साहन मिल सकता है। यह न केवल आपका मन हल्का करेगा, बल्कि आप दोनों के बीच मतभेद दूर करने में भी मदद करेगा। अपने परिवार के साथ रुखा व्यवहार न करें। यह पारिवारिक शान्ति को भंग कर सकता है। संभव है कि कोई आपसे अपने प्यार का इज़हार करे। कामकाज के मोर्चे पर यह एक मुश्किल दिन हो सकता है। प्रभावशाली लोगों के सहयोग आपका उत्साह दोगुना होगा। विवाद, मतभेद और दूसरों की आप में कमियाँ निकालने की आदत को नजरअंदाज करें।

वृषभ :- अपनी दीर्घकालीन योजनाओं के साथ आगे बढ़ो, जैसा कि पहलुओं का दृढ़ संकल्प और संरचना का पक्ष है नई चीजों की कोशिश करने से डरो मत, खासकर जब आप अपने पसंदीदा लोगों के साथ हों। कार्यक्षेत्र में कोई आपसे दुर्व्यवहार कर सकता है। इसलिए तैयार रहें और प्रतिक्रिया न करें। आपकी लगन और मेहनत पर लोग गौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊंचा रहेगा क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी खुशी की वजह साबित होगा। अपने उद्देश्यों की ओर शान्ति से बढ़ते रहें और सफलता मिलने से पहले अपने पत्ते न खोलें।

मिथुन :- आज मन चिंतामुक्त रह सकता है। कार्यों में विघ्न आने से कार्यपूर्ति में विलंब हो सकता है। सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त करने में असफल रह सकते है। दांपत्य जीवन में तकरार का वातावरण रह सकता है अतः जीवनसाथी से सम्मानजनक तरीके से आचरण रखें। शाम के समय सफलता मिल सकती है। आपके हंसने-हंसाने का अंदाज आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। आपको अपने जीवनसाथी से जुड़ी कोई ऐसी बात पता चल सकती है, जिसे आप कभी नहीं जानना चाहते थे। कार्यक्षेत्र में हिम्मत न हारें। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा सकते हैं। आपके खर्चे बजट को बिगाड़ सकते हैं।

कर्क :- आज आपके व्यापार-धंधे में खूब सफलता मिलेगी। आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है। सुनी-सुनाई बातों पर आँखें मूंदकर यकीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें। किसी के साथ पैसों की लेन-देन को लेकर सफल रहेंगे। देश-विदेश में व्यवसाय करने वालों को फायदा होगा। सब कुछ दोबारा जांचें और दूसरी राय प्राप्त करें, यह गलत समय और भ्रम की स्थिति के रूप में कुछ भी नया शुरू करने का एक अच्छा समय नहीं है, लेकिन पुराने मुद्दों को खत्म करने के लिए यह अच्छी अवधि है।

सिंह :- नौकरी पेशा के लोगों लिए समय अनुकूल है। आज के दिन आप अत्यधिक संवेदनशील रह सकते हैं। कार्यक्षेत्र की बात की जाए तो आज का दिन कार्यक्षेत्र को लेकर आपके लिए अत्यधिक लाभकारी साबित होगा। आर्थिक लाभ की प्राप्ति होगी। किसी की वाणी तथा बर्ताव की वजह से आपके मन को चोट लग सकती है तथा माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें। आज आप बौद्धिक शक्ति से लेखनकार्य और सृजन कार्य अच्छी तरह से पूरे कर सकेंगे। आपका विचार किसी एक बात पर स्थिर नहीं रहेगा तथा उसमें लगातार परिवर्तन होता रहेगा। मित्रों से सहयोग मिल सकता है। यात्रा-प्रवास हो सके तो न करें।

कन्या :- आज स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही सेहत बिगाड़ सकती है। नकारात्मक विचारों को अपने पर प्रभावी न होने दें। आकस्मिक व्यय होने के संकेत हैं। मध्याह्न के बाद परिस्थिति में कुछ सुधार आ सकता है। स्वभाव में उग्रता रह सकती है। आज के दिन आपको मकान, वाहन, वगैरह के दस्तावेजों को अत्यंत संभालकर रखना होगा। परिवार का माहौल बिगड़े नहीं, इसके लिए वाद-विवाद टालें। माता का स्वास्थ्य बिगड़ेगा। धन-प्रतिष्ठा की हानि होगी। स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा चिंता न करें, क्योंकि इससे आपकी बीमारी और बिगड़ सकती है। व्यापार धंधे के लिए भावी योजना सफलतापूर्वक संपन्न होगी।

तुला :- आज के दिन आप चिंता के बोझ से मुक्ति पा लेंगे बहुत अधिक रह सकती है। कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अत्यधिक लाभदायक सिद्ध होगा। आज के दिन आप परिजनों की तरफ से विशेष ध्यान देने की कोशिश करेंगे। इस समय आपके आर्थिक आयोजन भी पूरे होंगे आपकी इच्छा शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में कामयाब रहेंगे। भावुक फैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। अनुमान नुकसानदेह साबित हो सकता है, इसलिए हर तरह का निवेश करते वक़्त पूरी सावधानी बरतें। आज आपके प्रिय की मनोदशा ज्वार-भाटे की तरह उतार-चढ़ाव भरी होगी।

वृश्चिक :- कभी कभी वैवाहिक जीवन वाकई काफी खीझ पैदा कर सकता है लगता है कि आपके लिए आज कुछ कुछ वैसा ही दिन है। शारीरिक-मानसिक सुख बने रहेंगे। मित्रों और स्वजनों के साथ आज का दिन खूब आनंद और उल्लास से व्यतीत करेंगे। आज मन खुश और शांत रहेगा। जीवनसाथी के प्रति विशेष आकर्षण अनुभव करेंगे, जिससे मधुरता रहेगी। प्रवास की संभावना और आर्थिक लाभ के योग हैं। आज के दिन किसी से छेड़छाड़ या किसी से झगड़ा, वाद-विवाद करने से बचे, इससे भविष्य में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

धनु :- आपको आज के दिन विशेष रुप से हर प्रकार के कार्य में सफलता प्राप्त होगी लेकिन थोड़ा विलंब भी हो सकता है। धैर्य से काम करें आप अपने तमाम कार्य को जारी रखने की पूरी कोशिश करेंगे आर्थिक आयोजनों में अवरोध दूर होगा। किया गया हर कार्य सफलतापूर्वक पूरा होगा। घर परिवार और निजी जिंदगी से जुड़े कुछ खास काम आज आपके हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में सफलता के योग है। कफ्यूजन दूर करने के लिए दिमाग में नया तरीका आ सकता है। विद्यार्थी के लिए आज का दिन अति उत्तम रहेगा। आज आपको अचानक कही यात्रा करने के लिए जाना पड़ सकता है। इसलिए आज तैयार रहे।

मकर :- आज साधारण सी बात दांपत्य जीवन में कलह का कारण बन सकती है। सांसारिक विषयों पर अपने व्यवहार को उदासीन बनाए रखें। वाद-विवाद से बचें। सामाजिक दृष्टि से अपमानित हो सकते हैं। चिंता के भार से स्वास्थ्य को हानि पहुंचेगी। वाद-विवाद से किसी के साथ संघर्ष हो सकता है। कोर्ट-कचहरी के कार्य में सावधानीपूर्वक कदम उठाएं। भावनाओं के प्रवाह में बहकर आप कोई अविचारी कार्य न कर बैठें, इसका ध्यान रखें। वाणी और व्यवहार में संयम तथा विवेक बनाए रखने की सलाह है। अपने अतिरिक्त खर्चों पर रोक लगाए नहीं तो आपको भविष्य में बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

कुंभ :- आज उधार मांगने वाले लोगों को नजरअंदाज करें। अपनी बातों पर काबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े बुजुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। आज आप अपने आसपास के लोगों के इरादे आसानी से समझ सकते हैं। कोई करीबी व्यक्ति आज आपको बात-बात में खास जानकारी दे सकते हैं। हर चुनौती को अलग करते हुए लगे रहने का समय है। अपने कामकाजी जीवन में अपने संपर्कों का फायदा उठाने में सफल हो सकते हैं। कफ्यूजन की स्थिति कार्यक्षेत्र में निर्मित हो सकती है।

मीन :- आज वही होगा जो आप चाहेंगे। आर्थिक मामलों में मजबूती मिलेगी। आज आप खुद में बदलाव महसूस करेंगे। नौकरी की दिशा में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। नए अवसर पर खुले मन से विचार करना होगा। खुद को किसी भी गलत और गैर जरूरी चीज से दूर रखें, क्योंकि आप उसकी वजह से मुश्किल में फंस सकते हैं। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएं तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। आपका जीवन-साथी थोड़ा अजीब व्यवहार कर सकता है। लेकिन सब्र का बांध न टूटने दें। स्त्री वर्ग अपनी वाणी पर काबू रखें।