Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 304 -
होम ब्लॉग पेज 304

अजमेर में झूलेलाल जन्म जयंती पर धूमधाम से निकला चेटीचंड का जुलूस

0

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में आज सिंधी समाज ने अपने आराध्य देव भगवान झूलेलाल के जन्म जयंती मौके पर चेटीचंड बहुत ही उत्साहपूर्वक एवं धार्मिक आस्था के साथ मनाया। इस मौके पर अजमेर में साठ से ज्यादा भव्य झांकियों का जुलूस निकाला गया जिसका दरगाह के बाहर शानदार स्वागत हुआ।

पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में चेटीचण्ड महोत्सव पखवाड़ा के 11वें दिन पंचायतों, सामाजिक संगठनों व धार्मिक संगठनों के संयुक्त प्रयासों से विभिन्न स्थानों पर आयोजन किए गए। चेटीचंड जुलूस का शहर में मुख्य मार्गों से चेटीचण्ड जुलूस का समिति व विभिन्न संस्थाओं की ओर से भव्य स्वागत किया गया।

चेटीचंड महोत्सव में भाग लेने पहुंचे राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने भगवान झूलेलाल की आरती उतारी और सबके साथ सामूहिक नृत्य किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री ने सब समाजों के लिए बजट में कुछ ना कुछ किया है। सिंधी समाज को भी भरपूर सहयोग है और कंधे से कंधा मिलाकर वे भी व्यक्तिगत रूप से सिंधी समाज के साथ है। उन्होंने झूलेलाल मंदिर दिल्ली गेट पहुंचकर पूजा अर्चना की तथा देश व प्रदेश में सुख समृद्धि व शांति की कामना की।

राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं विधायक वासुदेव देवनानी ने आज के दिन को ज्योति और जन का पर्व बताते हुए झूलेलाल भगवान के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया और कहा कि जुलूस से अजमेर शहर झूलेलालमय हो गया है। जुलूस में विधायक अनिता भदेल, उपमहापौर नीरज जैन, शहर भाजपा अध्यक्ष रमेश सोनी, पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल, पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, नेता प्रतिपक्ष द्रौपदी कोली, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

सिन्धी समाज महासमिति, भारतीय सिन्धु सभा अजयमेरू, सिन्धु समिति, अजमेर सिंधी सेंट्रल महासमिति, अजयनगर सिन्धी समाज वैशाली सिन्धी सेवा समिति, पूज्य सिन्धी पंचायत, पंचशाील, आदर्श सिन्धी पंचायत, आदर्श नगर, सिन्धी लेडिज क्लब, सिन्धु विकास समिति, चंदवरदायी, ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम, सिन्धु सोशल वेलफेयर सो. नाका मदार, इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर, श्री अमरापुर सेवा घर, कोटड़ा, सिन्धु ज्योति सेवा समिति, झूलेलाल सेवा समिति, जेपी नगर, चन्द्र रूपाणी एण्ड पार्टी, नवयुवक सेवा मण्डल-आशा गंज, पूज्य सिन्धी पंचायत धोला भाटा, संत कंवरराम मंडल, सिंधी युवा संगठन, श्री आलकेश्वर महादेव मंदिर अम्बे विहार, पूज्य पारब्रहम सेवा ट्रस्ट, सिन्धी समाज रामगंज, सिन्धु शोधपीठ मदस विश्वविद्यालय, क्षेत्रिय सिन्धी समिति फायसागर रोड, सिन्धी इतिहास व साहित्य शोध संस्थान, जय झूलेलाल सेवा समिति बीके कौल, झूलेलाल मंदिर प्रेमप्रकाश आश्रम मार्ग, सिन्धी बोली विकास समिति, पूज्य सिन्धी पंचायत शास्त्री नगर, झूलेलाल सेवा मण्डली वैशाली नगर का इसमें भरतपूर सहयोग रहा।

पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी, महासचिव महेन्द्र कुमार तीर्थानी, कोषाध्यक्ष हरकिशन टेकचंदानी, सांई बाबा के ट्रस्टी महेश तेजवाणी, संरक्षक नरेन शाहनी भगत, भगवान कलवाणी, गिरधर तेजवाणी, हरीश वर्याणी, हरी चन्दनानी, हरीश झामनाणी, ईश्वर ठाराणी, वासुदेव मंघाणी, गुरबक्ष मीरानी, नारायणदास थदाणी, सुरेश सिंधी राधाकिशन आहूजा, जीडी वृंदाणी, जगदीश अबिचंदाणी, शंकर बदलानी, रमेश टिलवाणी, तुलसी सोनी, जगदीश भाटिया, पुष्पा साधवाणी, जोधा टेकचंदाणी, मोहन तुलस्यिाणी, हरीश केवलरामाणी, हरीश खेमाणी, अनिल आसनाणी, महेश टेकचंदाणी, मनीष गुवालाणी, दिशा किशनानी, लाल नाथाणी, रमेश मेंघाणी, ओम हीरानंदाणी, प्रचार मंत्री प्रकाश जेठरा, महेश मूलचंदाणी, चन्दर नावाणी, महेश इसराणी, वित्त समिति जयकिशन लख्याणी, मोती जेठाणी, दीपक साधवाणी, नारी वाघाणी, प्रकाश छबलाणी, केटी वाधवानी, कमल लालवाणी, दिनेश मुरजानी ने जुलूस में भाग लिया।

मीरजाफर का कारनामा तो वीर सावरकर ने किया : अशोक गहलोत

भरतपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा के कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मीर जाफर बताए जाने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि मीरजाफर ने जो कारनामा किया, वह कारनामा तो वीर सावरकर ने किया।

राज्यमंत्री सुभाष गर्ग के भाई के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने एवं उनके परिजनों को ढांढस बंधाने भरतपुर आए गहलोत ने आज यहां मीडिया से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि पात्रा जैसे भाजपा के चेहरा बने हुए हैं और वह घटिया स्तर के कमेंट करते हैं और राहुल को मीर जाफर कहते हैं। इतिहास गवाह है कि मीरजाफर ने जो कारनामा किया वह तो वीर सावरकर ने किया।

उन्होंने कहा कि सावरकर ने अनेक बार अंग्रेजों से माफी मांगी। जब अंग्रेजों के खिलाफ युद्द चल रहा था तब अंग्रेजों का साथ दिया और लोगों को अंग्रेजों की सेना में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि इनके एक भी व्यक्ति का आजादी की जंग में योगदान नहीं रहा।

उन्होंने कहा कि मीर जाफर की भूमिका तो इन्होंने निभाई है। देश के सामने मीरजाफर की तरह इन लोगों ने धोखा दिया। उन्होंने कहा कि अब देशवासियों को सोचना पड़ेगा कि हिंदू- मुस्लिम की राजनीति बहुत हो चुकी है। उन्होंने इनकी हरकतों को देश माफ नहीं करेगा।

राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस के नोटिस मामले में गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र खतरे में हैं और सरकारी संस्थाओं का जमकर दुरुपयोग हो रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने बड़ी यात्रा की और इसमें जो फीडबैक मिला उसके आधार पर उन्होंने जो राजनीतिक बयान दिया उसे आधार मानकर उनके घर तक दिल्ली पुलिस पहुंच जाती है जो पिछले 75 सालों में पहली बार ऐसा देखने को मिला है।

उन्होंने कहा कि न्यायालय पर उन्हें पूरा विश्वास है और आने वाले समय में सही फैसला होगा और इन लोगों ने जिस प्रकार का संदेश देने की कोशिश की है, उसमें ये कामयाब नहीं होंगे। उन्होंने राहुल गांधी को एक बहुत साहसी एवं हिम्मतवाला शख्स बताते हुए कहा है कि वही ही मोदी से मुकाबला कर सकता है।

राहुल गांधी एनडीए सरकार से मुकाबला करने में पूरी तरह सक्षम है और वह अकेला मुकाबला करता आ रहा है। उन्होंने लंबी यात्रा निकाली देश में और बेरोजगारी, महंगाई, हिंसा नहीं हो सहित उनके चारों मुद्दे महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि इन मुद्दों की तरफ तो मोदी और अमित शाह और एनडीए सरकार का ध्यान नहीं जाता और दिल्ली पुलिस को राहुल गांधी के घर भेज दिया जाता, अगर कोई नेता किसी राज्य का दौरा करे और उसके हालात के बारे में बोले, उसे लेकर केस दर्ज कर दिया जाता।

चित्तौड़गढ में डाक्टर एवं महिला सिपाही रिश्वत लेते अरेस्ट

चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में आज भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने दो कार्रवाई करते हुए एक महिला सिपाही को एवं एक चिकित्सक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के अनुसार चित्तौड़गढ़ चौकी प्रभारी कैलाशसिंह सांदू को निम्बाहेड़ा के नया बाजार निवासी वसीम अकरम ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी पत्नी के प्रसव के लिए जिला अस्पताल में तैनात गायनिक चिकित्सक रितेश जैन निवासी उदयपुर रिश्वत राशि मांग रहा है।

सत्यापन के दौरान आरोपी चिकित्सक ने एक हजार रूपए परिवादी से ले लिए और नगर के मंडी चौराहा स्थित उसके निजि क्लिनिक पर 4 हजार पांच सौ रूपए की रिश्वत लेते निरीक्षक दयालाल और उनकी टीम ने उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से रिश्वत राशि बरामद भी कर ली।

एक अन्य कार्रवाई में परिवादी ने राजसमंद ब्यूरो चौकी प्रभारी अनुपसिंह को शिकायत दर्ज करवाई कि उसके विरूद्ध एक पारिवारिक प्रकरण चित्तौड़गढ़ के महिला थाने में दर्ज है जिसमें मदद करने की एवज में वहां पदस्थ सिपाही धन्नु जाट 8 हजार की रिश्वत मांग रही है।

सत्यापन के दौरान आरोपी सिपाही ने 2 हजार की रिश्वत ले ली और आज परिवादी से 6 हजार की रिश्वत लेते महिला थाने पर ही ब्यूरो के दल ने दबोच लिया। आरोपी सिपाही के आवास एवं अन्य ठिकानों पर कार्रवाई जारी है वहीं इस राशि में महिला थानाधिकारी सुशीला खोईवाल की भूमिका की भी ब्यूरो जांच कर रहा है।

पुष्कर : डेसर्ट नाइट रिसोर्ट में रेव पार्टी पर दबिश, 37 अरेस्ट

अजमेर। राजस्थान में अजमेर की पुष्कर थाना क्षेत्र में चावडिया ग्राम में पुलिस ने डेसर्ट नाइट रिसोर्ट में रेव पार्टी पर दबिश देकर 37 लोगों को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी डॉ. रवीश कुमार सांवरिया ने बताया कि थाना पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत की गई कार्यवाही में ड्रग्स एवं बीयर का सेवन करते हुए तेज आवाज में डीजे बजाने एवं शांति भंग करने के आरोप में आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों से गांजा पीने की सामग्री के उपकरण के अलावा 63 बोतल बीयर, 6 साउंड सिस्टम एवं 24 एलईडी जब्त की गई। उन्होंने बताया कि अवैध तरीके से रेव पार्टी आयोजित की गई थी जिसमें कर्कश आवाज में गाने चलाकर शराब, बीयर के साथ स्त्री पुरुषों को अर्धनग्न अवस्था में डांस करते हुए पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि एनडीपीएस एक्ट में चार आरोपियों डलमस जेम्स व डोनाल्ड जेम्स निवासी झोटवाड़ा जयपुर, अक्षय जैन निवासी श्याम नगर थाना जयपुर तथा आर्नाेल्ड डिखोटा निवासी पुलिस थाना कांदीवली वेस्ट मुंबई को गिरफ्तार किया गया।

मथुरा में मासूम बेटी की अस्मत से खेलने वाले हैवान पिता को उम्रकैद

मथुरा। मथुरा की पॉक्सो अदालत ने मात्र 40 दिन के भीतर दिए गए एक फैसले में मासूम बेटी के साथ बलात्कार करने के आरोपी पिता को गुरूवार को आजीवन कारावास और जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई।

स्पेशल डीजीसी पॉक्सो कोर्ट अलका उपमन्यु ने बताया कि पिछली 14 जनवरी को रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक कालोनी में अभियुक्त हरेन्द्र ने अपनी 6 साल की बेटी से उस समय बलात्कार किया जब उसकी पत्नी घर में नहीं थी। इसका खुलासा अगले दिन तब हुआ जब कि शौच जाते समय बेटी ने मां से दर्द की शिकायत की। पूछने पर बेटी ने बताया कि उसके पिता ने एक दिन पहले उसके साथ बुरा काम किया है। इसके बाद उसकी मां ने थाना रिफाइनरी में अपने पति हरेन्द्र के खिलाफ धारा 376 ए,बी, धारा 323 आईपीसी एवं 5एम/6 पॉक्सो ऐक्ट के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कराया।

चार्जशीट चार्जशीट दाखिल होने के बाद 40 दिन में ही कर दिए गए फैसले में सजा की जानकारी देते हुए स्पेशल डीजसी पॉक्सो ऐक्ट ने बताया कि अपर सत्र न्यायाधीश व विशेष न्यायाधीश पॉक्सो ऐक्ट विपिन कुमार ने अभियुक्त हरेन्द्र को धारा 323 आईपीसी के अन्तर्गत एक वर्ष का कठोर कारावास व 5 हजार का जुर्माना तथा जुर्माना न अदा करने पर 6 माह की अतिरिक्त सजा, धारा 5एम/6 पॉक्सो ऐक्ट के अन्तर्गत आजीवन कारावास एवं 50 हजार जुर्माना तथा जुर्माना न अदा करने पर एक साल की सजा का आदेश दिया है। सभी सजाएं जहां साथ साथ चलेंगी वहीं जेल में बिताई गई अवधि सजा में समायोजित की जाएगी।

कुरुक्षेत्र में अमृतपाल सिंह को शरण देने के आरोप में महिला अरेस्ट

चंडीगढ़। पंजाब से भागे खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को पड़ोसी हरियाणा के कुरुक्षेत्र में शरण देने के आरोप में एक महिला को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी, मुख्यालय) सुखचैन सिंह गिल ने आज शाम यहां प्रेसवार्ता में बताया कि अमृतपाल जो शनिवार (18 मार्च को) पुलिस की गिरफ्त में आने से बच गया था, 19 मार्च की रात कुरुक्षेत्र पहुंचा था। उन्होंने बताया कि अमृतपाल के फरार होने के रूट को ट्रैक किया गया है और कई जगहों पर सीसीटीवी फुटेज मिले हैं।

उन्होंने बताया कि शेखोवाल गांव के गुरुद्वारे के आसपास भी उसे देखा गया था। वहां से उसने बाइक बदली थी, फिर नदी पार करने के लिए पहले बेड़ी लेने की कोशिश की गई, फिर वहां पुराना एक ब्रिज है, उसे पार किया और आटो लिया।

पुलिस के अनुसार उसके बाद अमृतपाल को कुरुक्षेत्र में देखा गया। पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपी गुरप्रीत भेजा ने भी बताया कि वह कुरुक्षेत्र में एक औरत के यहां शरण ले सकता है। पुलिस ने हरियाणा पुलिस की मदद से वहां से महिला बलजीत कौर को हिरासत में लिया गया है। बलजीत कौर से पूछताछ में पता चला है कि 19 मार्च की रात पपलप्रीत और अमृतपाल उनके यहां रुके थे। दूसरे दिन वहां से सुबह निकल गएये।

गिल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और उम्मीद है कि अमृतपाल जल्द ही पकड़ा जाएगा। पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि इससे यह भी स्पष्ट कि जो आशंका जताई जा रही थी कि अमृतपाल पुलिस हिरासत में है, गलत साबित हो चुकी है। पुलिस उसके पीछे लगी है और उम्मीद है कि वह जल्द ही हिरासत में होगा।

उन्होंने बताया कि आज खन्ना पुलिस ने एक और प्राथमिकी दर्ज की है और तेजिंदर सिंह गिल उर्फ गोरखा बाबा को हिरासत में लिया है, जो अमृतपाल का करीबी सहयाेगी है। उन्होंने बताया कि उसके फोन से ऐसी सामग्री मिली है कि जिससे साफ होता है कि वह लोग देशद्रोही गतिविधियों में संलिप्त थे। उन्होंने कहा कि ऐसे वीडियो मिले हैं जिनमें हथियार चलाने, हथियार खोलने, फिर जोड़ने की प्रैक्टिस की जा रही है।

उन्होंने फिर दोहराया कि पुलिस पूरा काम कानून के दायरे में रहकर संयम से कर रही है और किसी को भी परेशान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अमृतपाल की मां और पत्नी से भी पुलिस बात की है पर किसी को परेशान नहीं किया गया और पूछताछ एक महिला अधिकारी की उपस्थिति में हुई।

सूरत के स्पा पार्लर में देहव्यापार का भंडाफोड़, महिला सहित 4 अरेस्ट

सूरत। गुजरात में सूरत शहर के सरथाणा क्षेत्र में स्पा पार्लर में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि सूचना के आधार पर रॉयल आर्केड की दूसरी मंजिल पर दुकान नं 20ए 236 में नाइस स्पा नामक दुकान पर छापा मारा गया। इस दौरान वहां से स्पा पार्लर की दुकान की मालिक एक महिला, दुकान मैनेजर, ग्राहकों को लाने वाला कमीशन एजेंट और एक ग्राहक को पकड़ लिया गया।

मौके से 12,500 रुपए नकद, पांच मोबाइल फोन और कंडोम सहित कुल 1,92,000 रुपए का सामान जब्त कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि वहां दो महिलाओं को बुलाकर उनसे मसाज के नाम पर देहव्यापार कराया जाता था। पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

टेम्पो से अवैध बीयर बरामद

सूरत शहर के डीसीबी क्षेत्र में एक टेम्पो से अवैध बीयर बरामद की गई। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि सूचना के आधार पर गोडादरा के निकट सर्विस रोड़ पर लावारिस पड़े एक टेम्पो की तलाशी ली गई। इस दौरान उसमें से 6528 बीयर टीन और टेम्पो जब्त कर लिया गया। जब्त शराब की कीमत 6,52,800 रुपए और टेम्पो की कीमत 7,00,000 रुपए आंकी गई है। इस सिलसिले में आरोपियों को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

ड्रग्स के साथ युवक अरेस्ट

सूरत शहर के अमरोली क्षेत्र में ड्रग्स के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि सूचना के आधार पर सृष्टी रो हाउस से डी मार्ट की ओर जाने वाले रास्ते पर एक ऑटो को रोककर तलाशी ली गई। इस दौरान उसमें से 7.77 ग्राम प्रतिबंधित नशीला पदार्थ मेफेड्रोन, एक मोबाइल फोन, रिक्शा और 350 रुपए नकद जब्त करके रिक्शा चालक मोहमद इमरान उर्फ बोबडा मो. का. शेखा (32) को पकड़ लिया गया। जब्त नशीले पदार्थ की कीमत 77,700 रुपए, मोबाइल फोन की कीमत 2,000 रुपए और रिक्शा की कीमत 70,000 रुपए आंकी गई है।

क्या कांग्रेस अदालतों को जेब में रखना चाहती है : भाजपा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात में सूरत की एक अदालत द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि मामले में सजा सुनाए जाने के बाद पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे के बयान की तीखी आलोचना करते हुए आज सवाल किया कि क्या कांग्रेस अदालतों को जेब में रखना चाहती है।

सूरत के सत्र न्यायालय द्वारा राहुल गांधी के मोदी उपनाम को लेकर टिप्पणी को लेकर दायर एक मानहानि के मामले में गांधी को आज दो साल के कारावास की सजा सुनाई गई है। इस पर खडगे ने टिप्पणी की थी कि सूरत के इस न्यायालय में बार बार न्यायाधीश को बदला गया और इसलिए ऐसा फैसला पहले से ही अपेक्षित था।

इस पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आखिर खडगे क्या कहना चाहते हैं। क्या वह अदालत को अपनी जेब में रखना चाहते हैं। क्या उनकी टिप्पणी अदालत की अवमानना नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे की टिप्पणी बेहद आश्चर्यजनक लगती है, जब वे कहते हैं कि इस मामले में अदालत के न्यायधीश बार बार बदले गए। इसका सीधा अर्थ है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे को देश की न्यायिक व्यवस्था पर भी भरोसा नहीं है। क्या कांग्रेस पार्टी न्यायपालिका को भी जेब में रखना चाहती है? खडगे जी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, अतः उन्हें जिम्मेदारी से बयान देना चाहिए। खडगे जी द्वारा बार बार न्यायधीश बदलने वाला बयान देना अदालत की अवमानना है।

प्रसाद ने कहा कि सूरत की अदालत ने राहुल गांधी को मानहानि मामले में दो साल की सजा दी है। कांग्रेस के नेतागण इस मामले में बातें तो बहुत कर रहे हैं, किन्तु वे ये नहीं बता रहे हैं कि आखिर राहुल गांधी ने क्या कहा था, जिसके कारण उन पर मानहानी का मुकदमा चला। उन्होंने कहा कि दरअसल 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान गांधी ने कर्नाटक में कहा था कि सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है? आखिर गांधी के इस वक्तव्य का तात्पर्य क्या था? ‘मोदी’ उपनाम जाति सूचक शब्द है, ‘मोदी’ उपनाम वाले कई लोग खिलाड़ी, डॉक्टर, इंजीनियर, नेता, प्रोफेशनल, कारोबारी इत्यादि हैं। राहुल गांधी ने ‘मोदी’ उपनाम पर ऐसी बात कही तो क्या उन पर कानूनी कार्रवाई नहीं होनी चाहिए?

भाजपा नेता ने कहा कि यदि राहुल गांधी किसी खास उपनाम से जुड़े लोगों को इस तरह सार्वजनिक तौर पर अपमानित करेंगे कि जिसका उपनाम मोदी होता है वह चोर होता है, तो मानहानि का मामला बिलकुल बनता है। इस मामले में सूरत अदालत में बाकायदा सुनवाई हुई और राहुल गांधी को भी अपना पक्ष रखने का भरपूर समुचित अवसर दिया गया। उन्होंने कहा कि अदालत में पूरी सुनवाई के बाद राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में सजा सुनाई गई है। दूसरी ओर भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने भी उपनाम मामले को लेकर पटना में गांधी के खिलाफ एक मामला दर्ज कर रखा है। उस मामले में भी राहुल गांधी जमानत पर हैं।

प्रसाद ने कहा कि यदि राहुल गांधी सोचते हैं कि किसी को भी गाली देने और अपमानित करने का उन्हें अधिकार है, तो उनके अपशब्दों से पीड़ित व्यक्ति को भी मानहानि का मुकदमा दर्ज करने का अधिकार है। भारतीय दंड संहिता के अनुसार कोई भी व्यक्ति यदि किसी संगठन या किसी व्यक्ति विशेष को गाली देता या अपमानजनक शब्द कहता है, तो पीड़ित व्यक्ति या संस्था द्वारा उसके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने का अधिकार होता है। क्या कांग्रेस पार्टी को इस कानून से भी परेशानी है।

उन्होंने कहा कि आप गाली देंगे, आप देश की सेना का अपमान करेंगे, देश के शहीदों की शहादत का मजाक बनाएंगे, आप देश की राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रशक्ति का अपमान करेंगे, आप देश के मतदाताओं का अपमान करेंगे और कहेंगे कि मैं सत्य और अहिंसा में विश्वास करता हूं, ऐसा कैसे और कब तक चलेगा? उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी यदि यह सोचती है कि राहुल गांधी को इस बात की स्वतंत्रता दी जाए कि वे अपशब्द पढ़ते रहें और उनके खिलाफ न्यायालय में मुकदमा दर्ज न हो, ऐसा नहीं हो सकता, क्योंकि देश में कानून का राज है।

प्रसाद ने कहा कि ऐसी बात नहीं है कि गांधी ने पहली बार ऐसी बात की हो। राफेल मामले में भी गांधी ने कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाया था और फिर माफी मांगी थी। आलोचना का हम सम्मान करते हैं, लेकिन राहुल गांधी आलोचना नहीं करते हैं, गांधी देश को बदनाम करते हैं, जनतंत्र को बदनाम करते हैं और देश की जनता को बदनाम करते हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में उत्तर पूर्व में हुए चुनावों में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा। सिर्फ इसलिए कि लोग कांग्रेस को वोट नहीं देते हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि कांग्रेस उन्हें दोष देने का अधिकार है, इसका मतलब यह नहीं है कि गांधी को विदेशी धरती पर भारत और उसके लोकतांत्रिक मूल्यों को बदनाम करने का लाइसेंस मिल गया है।

उन्होंने कहा कि गांधी ने कहा कि मैं सत्य और अहिंसा में विश्वास करता हूं। सत्य और अहिंसा में विश्वास करने का मतलब क्या विदेशी धरती पर जाकर अपने देश को अपशब्द कहना है? उन्होंने देश के प्रति कितनी भद्दी बातें पिछले दिनों कही थीं, वह सार्वजनिक है। गांधी विदेश जाकर जाकर भारत को बदनाम करने देश के खिलाफ नफरत के बीज बोते रहे हैं। अभी हाल ही में उन्होंने लंदन में कहा था कि भारत एक राष्ट्र नहीं, बल्कि राज्यों का संघ है। इससे पता चलता है कि गांधी को भारत राष्ट्र के बारे में कितनी समझ है? दरअसल, यह एक माओवादी सोच है कि भारत कोई देश नहीं, बल्कि राज्यों का समूह है, जिसे संवैधानिक दबाव में एक रखा गया है।

प्रसाद ने कहा कि गांधी ने लन्दन में यह भी कहा कि भारत के लोकतंत्र पर हमले हो रहे हैं। देश में लोकतंत्र की आवाज दबा दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर में बहुत हिंसक राज्य है। जबकि पिछले आठ सालों में जम्मू कश्मीर में हिंसक घटनाओं में बहुत कमी आयी है। जम्मू कश्मीर में शांति बहाली का परिणाम है कि गांधी श्रीनगर में तिरंगा फहराकर आए। इतना ही नहीं लंदन में गांधी ने चीन की तारीफ के पुल बांधते हुए कहा कि चीन सद्भावना से भरा देश है। 2022 में राहुल गांधी ने लंदन में कहा था कि भारत में मिट्टी का तेल छिड़क दिया गया है, बस चिंगारी की जरूरत है। भारतीय विदेश सेवा की आलोचना करने में भी राहुल गांधी पीछे नहीं रहे। लंदन में पुलवामा हमले को महज कार धमाका करार देकर राहुल गांधी ने पुलवामा शहीदों का अपमान किया।

भाजपा नेता ने कहा कि गांधी ने कहा कि उनके और कांग्रेस नेताओं के फोन में पेगासस लगे हैं। जब उच्चतम न्यायालय ने कहा कि आप अपना फोन दे दीजिए ताकि जांच हो सके। तब गांधी और कांग्रेस नेताओं को जांच के लिए फोन देने की हिम्मत नहीं हुई। अपशब्द कहने के मामले में राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी का कोई जवाब नहीं है। राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखविन्दर रंधावा ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ख़त्म करने की बात कही है। जयराम रमेश प्रधानमंत्री की तुलना हिटलर और स्टालिन से करते रहते हैं। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी। पवन खेड़ा ने श्री मोदी के पिता जी का अपमान किया। कांग्रेस नेताओं के कुछ शब्द इतने शर्मनाक हैं कि उसे बोला नहीं जा सकता है।

प्रसाद ने कहा कि गांधी ने संसद में एक अध्यादेश को फाड़ते हुए कहा था कि यह नॉनसेंस है, जबकि उस अध्यादेश को डॉ मनमोहन सिंह की सरकार ने कैबिनेट से पास किया था। देश को बदनाम करना, कमजोर करना, भाजपा के खिलाफ भद्दी से भद्दी गाली सूचक आरोप लगाना राहुल गांधी की फितरत है। राहुल गांधी जी आप गाली देंगे, तो कानून अपना काम करेगा ही। राहुल गांधी कहेंगे कि सारे मोदी चोर है तो मानहानी का मामला चलेगा ही।

उन्होंने कहा कि गांधी को मालूम होना चाहिए कि लोकतंत्र लोक लाज से चलता है। उनको अदालत के फैसले का सम्मान करना चाहिए। कांग्रेस पार्टी यदि यह समझती है कि दरबारी संस्कृति में राहुल गांधी के पीछे खड़े होकर वे लोकतंत्र को मजबूत कर रहे हैं, तो वे दिवा स्वप्न देख रहे हैं। कांग्रेस नेता गलतफहमी में हैं कि न्यायपालिका पर आरोप लगाकर और उनपर दबाव देकर अपने पक्ष में कार्रवाई करा लेंगे।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश और विदेश में बार बार कहते हैं कि देश में विभिन्न संस्थानों को दबाव में काम करना पड़ रहा है। राहुल गांधी के खिलाफ अदालत का फैसला न आए, उनके विरोध में मीडिया कुछ न लिखे, तो सब ठीक है। राहुल गांधी और कांग्रेस का लोकतंत्र का स्वरूप और उनके द्वारा कानून राज का सम्मान कुछ ऐसा ही है। भारतीय जनता पार्टी इसकी कड़ी भर्त्सना करती है।

राहुल गांधी को सजा के निचली अदालत के फैसले को दी जाएगी चुनौती : कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी नेता राहुल गांधी को लेकर निचली अदालत का फैसला सही नहीं है और कानूनी तरीके से इसमें गलतियां हैं इसलिए इसे उच्च अदालत में चुनौती दी जाएगी।

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने गुरुवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राहुल गांधी के मामले में निचली अदालत का फैसला अनुचित है। यह गलत निर्णय है और कानूनी तरीके से इसका समर्थन नहीं किया जा सकता है। उनका कहना था कि कांग्रेस को विश्वास है कि गलत तरीके से आये इस मामले में सही निर्णय सामने आएगा।

उन्होंने कहा कि गांधी की नीति हमेशा स्पष्ट रही है। खुले रूप से डराने, धमकाने, आवाज रोकने, झूठे केस दर्ज करने की, उससे हमारी आवाज दबने वाली नहीं है। सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक मुद्दों पर गांधी लगातार बोलते ते रहेंगे और जनता की आवाज उठाते रहेंगे। यह मुद्दा 2019 को कोलार में राहुल गांधी ने जो भाषण दिया था उससे जुड़े मुद्दे पर यह निर्णय है। फैसला गुजरात की अदालत का है और यह फैसला 70 पेज का है।

प्रवक्ता ने कहा कि मानहानि के विषय में कानून का मूल सिद्धांत है कि इसमें सबसे पहले स्पष्टता होनी चाहिए। मानहानि का मामला किस व्यक्ति के खिलाफ किस स्पष्टता से बनता है इसकी सबसे अहम भूमिका इस तरह के मामलों में होती है। यदि मामला स्पष्ट नहीं है तो फिर मानहानि का मामला नहीं बनता है।

उन्होंने कहा कि इस मामले में सबसे बड़ी गलती तो यह है कि जिन लोगों के बारे में राहुल गांधी ने बात कही है और जिसके आधार पर मामला दर्ज हुआ है उनमें से किसी व्यक्ति द्वारा गांधी की कोई शिकायत ही दर्ज नहीं की गई है और ऐसी स्थिति में मामला बनता ही नहीं है।

सूरत की कोर्ट ने राहुल गांधी को सुनाई दो वर्ष की कैद, जमानत मंजूर

अप्रैल में शुरू होगी दिल्ली से अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस

अजमेर/नई दिल्ली। राजस्थान के अजमेर से नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। रेलवे के सूत्रों ने बताया कि चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्टरी से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का एक नया रैक आज जयपुर पहुंच गया है और कुछ दिन अजमेर से नई दिल्ली के बीच ट्रायल रन किया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह गाड़ी बुधवार को छोड़कर हफ्ते में बाकी छह दिन चलेगी। यह गाड़ी अजमेर से नई दिल्ली की 442.55 किलोमीटर की दूरी छह घंटे पांच मिनट में तय करेगी और इसकी औसत गति 72.74 किलोमीटर प्रतिघंटा की होगी। अभी इस ट्रेन का नंबर एवं किराए की दरें तय नहीं हुई हैं।

समय सारणी के अनुसार यह ट्रेन अजमेर से प्रातः 6.10 बजे रवाना हो कर 7.55 बजे जयपुर और 12.15 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी। मार्ग में यह अलवर, रेवाड़ी और गुरुग्राम भी रुकेगी। वापसी में यह ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन से शाम को 6.10 बजे रवाना होगी और रात 10.20 बजे जयपुर और रात 12.15 बजे अजमेर पहुंचेगी।

सूत्रों के अनुसार फिलहाल गाड़ी का नियमित अनुरक्षण कार्य अजमेर के मदार जंक्शन पर किया जाएगा और साप्ताहिक अनुरक्षण जयपुर में किया जाएगा। बाद में मदार जंक्शन पर स्थायी अनुरक्षण सुविधा स्थापित की जाएगी।