Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 306 -
होम ब्लॉग पेज 306

सबगुरु राशिफल : 23 मार्च गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, द्वितीया तिथि, गणगौर सिंजारा, शहीद दिवस, वार गुरुवार, सम्वत 2080, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, शाम 06.21 बजे बाद तृतीया तिथि प्रारम्भ।

मेष राशि :- आज के दिन आपको नकारात्मक मानसिक वृत्ति टालने की कोशिश करना होगा। न बोलने में नौगुण की नीति अपनाकर चलेंगे तो पारिवारिक सदस्यों के साथ संघर्ष से बच सकेंगे। स्वास्थ्य सम्बंधी शिकायत रहेगी। अनावश्यक खर्च पर अंकुश लगाना आवश्यक है। विद्यार्थियों को पढ़ाई में अवरोध आएगा।

वृष राशि :- आज आप नए कार्य या आयोजन का निर्णय ले सकेंगे। नौकरी-धंधे में लाभ के साथ अतिरिक्त आय खड़ी कर सकेंगे। मित्र वर्ग, विशेष रूप से स्त्री मित्रों से आपको लाभ होगा। सामाजिक मंडल में आप ख्याति और प्रतिष्ठा प्राप्त कर सकेंगे। पत्नी और पुत्र की तरफ से आप सुख और संतोष अनुभव करेंगे। वैवाहिक संयोग निर्मित होंगे। तन-मन से आनंदित रहेंगे।

मिथुन राशि :- आपके लिए आज का दिन शुभ फलदायक है। काम की सफलता और उच्च पदाधिकारियों के प्रोत्साहन आपके उत्साह को बढ़ाएंगे। व्यापारियों को भी व्यापार और आय में वृद्धि होगी। बकाया राशि का भुगतान होगा। पिता एवं बुजुर्ग वर्ग से लाभ होगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। परिवार में सुख-शांति रहेगी। उन्नति के संयोग बनेंगे। सरकार की तरफ से लाभ होगा।

कर्क राशि :- आज आपको निर्धारित कार्य में सफलता और आर्थिक लाभ मिलने की संभावना दिखाई देती है। सपरिवार मांगलिक प्रसंग में उपस्थित होंगे। धार्मिक कार्य मे मन लगेगा। स्वजनों के साथ मिलन आपको हर्षित करेगा। दांपत्य जीवन में निकटता और मधुरता का अनुभव करेंगे। समाज में आपके यश और कीर्ति में वृद्धि होगी।

सिंह राशि :- मौज-मस्ती और मनोरंजन की प्रवृत्तियों में आपको विशेष रुचि होगी। कुटुंबीजन, मित्र-मंडल या प्रिय व्यक्ति के साथ समय बीतेगा। सार्वजनिक जीवन में मान-प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी। विपरीत लिंगीय व्यक्तियों के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। प्रणय-प्रसंगों की पूर्व भूमिका निर्मित होगी। सार्वजनिक जीवन में मान-सम्मान के अधिकारी बनेंगे। आपके हाथ से दान-धर्म के कार्य होंगे।

कन्या राशि :- आज आपको ताजगी और स्फूर्ति का अभाव रहेगा। उसके साथ ही क्रोध की अधिकता रहेगी। इसके परिणाम स्वरूप आपका काम बिगड़ने की संभावना रहेगी, अतः गुस्से पर नियंत्रण रखना पड़ेगा। ऑफिस में अधिकारियों और घर में कुटुंबीजनों तथा विरोधियों के साथ वाद-विवाद में पड़े बिना मौन रहकर दिन व्यतीत करना बेहतर रहेगा। किसी धार्मिक कार्य में जाने का अवसर आएगा।

तुला राशि :- आज आप शारीरिक और मानसिक स्वस्थता से काम करेंगे। सृजनात्मक प्रवृत्तियों में विशेष दिलचस्पी रहेगी। साहित्य और कला के क्षेत्र में कुछ नए सृजन करके प्रेरणा मिलेगी। प्रेमीजनों एवं प्रिय व्यक्तियों के साथ मुलाकात होगी। संतानों से जुड़े शुभ समाचार मिलेंगे। धार्मिक या परोपकारी कार्यों में आपका मन लगा रहेगा।

वृश्चिक राशि :- अत्यधिक कार्यभार और खान-पान में लापरवाही से आपका स्वास्थ्य खराब होगा। समय से भोजन और नींद न लेने के कारण मानसिक रूप से बेचैनी का अनुभव होगा। प्रवास में विघ्न आने की संभावना है, संभव हो तो प्रवास न करें। निर्धारित समय पर कार्य पूरा नहीं कर पाने से चिड़चिड़ापन महसूस करेंगे। योग, ध्यान और आध्यात्मिक पठन राहत देगी।

धनु राशि :- वर्तमान समय भाग्यवृद्धि का है, इसलिए साहस के साथ कार्य हाथ में लेने के लिए आज शुभ दिन है। योग्य जगह पर पूंजी-निवेश आपके लिए लाभदायक रहेगा। परिवार में भाई-बंधुओं के साथ आत्मीयता और मेल-मिलाप रहेगा। छोटे धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकेंगे। विदेश से अच्छे समाचार मिलेंगे।

मकर राशि :- आज का दिन आपके लिए खुशी और सफलता का है। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। नौकरीपेशा वालों के लिए ऑफिस में अनुकूल वातावरण रहेगा। नौकर वर्ग और ननिहाल पक्ष से लाभ होगा। स्वास्थ्य बना रहेगा। आर्थिक लाभ होगा, लेकिन आवश्यक खर्च भी होंगे। प्रतिस्पर्धियों को परास्त कर सकेंगे।

कुंभ राशि :- आज आपको प्रतिकूलताओं का सामना करने के लिए तैयार रहना पड़ेगा। शारीरिक स्वास्थ्य के सम्बंध में शिकायत रहेगी। मन पर चिंता का बोझ रहने से मानसिक बेचैनी का अनुभव होगा। पारिवारिक सदस्यों के साथ खटराग होगा। माता के स्वास्थ्य के सम्बंध में चिंता पैदा होगी। पढ़ाई के लिए अनुकूल समय नहीं है। स्थाई संपत्ति, वाहन से सम्बंधित समस्याएं सामने आएंगी। धन खर्च की आशंका है।

मीन राशि :- आज आप धार्मिक और आध्यात्मिक प्रवृत्तियों में अत्यधिक व्यस्त रहेंगे। पूजा-पाठ या धार्मिक कार्य के पीछे आपका धन खर्च होगा। सगे-सम्बंधियों तथा परिवारजनों के साथ संभलकर बोलें, क्योंकि आपकी वाणी से किसी को चोट पहुंचने की संभावना है। अधिक परिश्रम से कम सफलता मिलने से हताशा पैदा होगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। दांपत्य जीवन में खटराग होगा। ईश्वर आपकी मुसीबत कम करेंगे।

हार्टफुलनेस संस्थान के कमलेश डी .पटेल दाजी को पद्म भूषण मिलने पर जताई खुशी

0

अजमेर। हार्टफुलनेस संस्थान के वैश्विक मार्गदर्शक एवं आध्यात्मिक गुरू कमलेश डी.पटेल दाजी को सरकार द्वारा पद्म भूषण दिए जाने पर अजमेर केन्द्र के अभ्यासियों द्वारा खुशी जाहिर की गई।

हार्टफुलनेस संस्थान के केन्द्र प्रभारी शैलेष गौड़ ने बताया कि दाजी को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए पद्म भूषण दिया गया है। संस्थान के कान्हा शांति वनम् में 5 लाख से अधिक पेड़ लगाए गए है। ऎसे वन भारत में 18 स्थानों पर लगाने का कार्य आरंभ किया गया है।

देश के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों, सैना, सीआरपीएफ, अर्द्ध सैनिक बलों एवं विभागों में निःशुल्क ध्यान का अभ्यास करवाया जा रहा है। इससे व्यक्ति तनाव मुक्त एवं मानसिक रूप से सुदृढ़ होते हैं। इनके द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव की अंतर्गत भारत सहित 160 देशों में भी ऐसे योग महोत्सव का आयोजन करवाया जा रहा है। राजस्थान में 11 स्थानों पर इस प्रकार के आयोजन होंगे। अप्रैल माह में अजमेर में भी योग महोत्सव का आयोजन होगा।

आंगनबाडी केन्द्रों में दिव्य जननी कार्यक्रम के अन्र्तगत गर्भवती महिलाओं को ध्यान का अभ्यास करवाकर स्वस्थ नई पीढ़ी निर्माण का कार्य भी किया जा रहा है। इनके कार्यों को ध्यान में रखकर सरकार द्वारा पद्म भूषण देने पर दाजी के अनुयायियों ने सरकार का आभार व्यक्त किया।

अजमेर में चेटीचण्ड महोत्सव के 10वें दिन लगी धार्मिक कार्यक्रमों की झडी

0

अजमेर। पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में चेटीचण्ड महोत्सव पखवाड़ा के 10वें दिन पंचायतों, सामाजिक संगठनों व धार्मिक संगठनों के संयुक्त प्रयासों से विभिन्न स्थानों पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

समारोह समिति के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी, महासचिव महेन्द्र कुमार तीर्थानी, संरक्षक गिरधर तेजवानी, जगदीश अबिचंदानी, लाल नाथानी, शंकर बदलानी, दिशा प्रकाश किशनानी हरी चन्दनानी, सहित पदाधिकारियों ने स्थानीय बुजुर्ग, उत्कृष्ठ महिला, युवा व बच्चों का स्वागत व सम्मान पत्र देकर अभिनंदन किया गया।

दीपदान ऐं हिंगलाज माता पूजन

भारतीय सिंधु सभा अजमेर महानगर की ओर से दाहरसेन स्मारक पर हिंगलाज माता पूजा व दीप दान का आयोजन किया गया। प्रदेश मंत्री मनीष गुवालानी ने बताया कि हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत भारतीय सिंधु सभा अजमेर ने हेमू कालाणी की 100वी जयंती की पूर्व संध्या पर दहारसेन स्मारक स्थित हेमू कालाणी की प्रतिमा के समक्ष दीपदान के साथ देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। हिंगलाज माता का पूजन व महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया गया।

संयोजक प्रदीप हीरानंदाणी ने बताया कि नवरात्रा स्थापना पर दाहरसेन् स्मारक स्थित हिंगलाज माता के मंदिर में पूजन और आरती का आयोजन किया गया जिसके बाद उपस्थित कार्यकर्ताओं ने हेमू कालाणी की 100वीं जयंती की पूर्व संध्या पर दीप दान कार्यक्रम आयोजित किया और सिंध के वीर सपूत को श्रद्धांजलि दी गई।

राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने हेमू कालाणी का जीवन परिचय दिया और 31 मार्च को भोपाल में परम पूजनीय सरसंघचालक मोहन भागवत के आतिथ्य में होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मोहन कोटवानी, मोहन तुलसियानी, केजे ज्ञानी, किशन बालानी, रमेश वल्लीरामानी, पुरषोत्तम जगवाणी, किशन केवलाणी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी का आभार अध्यक्ष नरेन्द्र बसरानी ने व्यक्त किया।

विचित्र वेशभूषा, निबंध चटाभेटी ऐं सांस्कृतिक कार्यक्रम

संयोजक महेश टेकचन्दाणी ने बताया कि स्वामी सर्वानन्द विद्यालय व आदर्श विद्यालय खारी कुंई द्वारा विचित्र वेशभूषा, निबंध चेटाभेटी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में समाजसेवी, रमेश लखानी, चन्द्र लखानी, कुंदन वतवानी, जयकिशन वतवानी, मनजीत कौर ने पूज्य झूलेलाल की प्रतीमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। कार्यक्रम में मास्टर चन्द्र सम्मान यश मंघानी, महारानी लाडी बाई सम्मान वंशिका डालानी, भगवती नावानी सम्मान सानिया लालवानी, संत कंवरराम सम्मान गौतम मोतियानी को दिया गया। कार्यक्रम में राशिका, लवली व रिया ने नृत्य प्रस्तुत कर अथितियों का मन मोह लिया, कविता, सानिया आदि ने कविता पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन रूकमणी वतवानी व सीमा रामचन्दानी ने किया।

झूलण जी मौज, बहिराणा

संयोजक कमल मोतियाणी ने बताया कि जीएलओ में स्थित शिवमंदिर में डीआरएम आफिस के सभी आला अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा बहिराणा व झूलेलाल के गीत गाये व नृत्य भी किया। कार्यक्रम के अंत में आराध्य झूलेलाल की आरती कर पल्लव गया व मीठे चावल का भोग सभी को वितरित किया।

फैन्सी ड्रेस व पूज्य बहिराणा साहिब का आयोजन

वैशाली सिंधी सेवा समिति वैशाली नगर द्वारा आयोजित रंगारंग सिंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया इस मौके पर कार्यक्रम का शुभारंभ बहिराणा साहेब की जोत प्रेम प्रकाश आश्रम के स्वामी राजू साई, समिति के अध्यक्ष कंवलप्रकाश किशनानी, अध्यक्ष जीडी वरिंदानी एवं महासचिव प्रकाश जेठरा, महेंद्र कुमार तीर्थानी द्वारा प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम संयोजक जयप्रकाश मंघाणी ने बताया कि समारोह समिति की ओर से होने वाले सम्मान में मास्टर चंदर सम्मान नारायणदास थदानी, लाडीबाई सम्मान भूमि बालानी, हेमू कालानी सम्मान होतचंद मोरयानी, संत कंवरराम बाल सम्मान कृष्णा राजवानी, भगवंती नावाणी सम्मान जूही मनवानी को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।

इस अवसर पर मशहूर गायक होतचंद मोरयानी, पूनम गीतांजलि, प्रीति जैन, पूनम कांजानी, जीतेश लालवानी द्वारा झूलेलाल जी के भजनों की प्रस्तुति से भाव विभोर कर दिया। भूमी बालानी के नेतृत्व में नेंसी, लविशा, कीर्ति, पर्ल, भाविका, भावना, ऋतिशा द्वारा शानदार ग्रुप डांस किए गए।

कार्यक्रम में गिरधर तेजवानी, हरीश गिदवानी, खुशीराम ईसरानी, ओमप्रकाश हीरानंदानी, रमेश रायसिंघानी, राजेंद्र जयसिंघानी, ओमप्रकाश शर्मा, ईश्वरदास जेसवानी, भेरूमल शिवनानी, नारायण झमनानी, गोविंदराम कोडवानी, हरिराम कोडवानी, दयाल प्रियानी, रमेश टिलवानी, रमेश मेंघानी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। मंच का संचालन होतचंद मोरयानी द्वारा किया गया।

पंचशील में सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेलो भण्डारों

पंचायत के अध्यक्ष आरके आहूजा और उपाध्यक्ष मोहन चेलानी ने बताया कि 22 मार्च को शाम 7 बजे सिन्धु भवन पर झूलेलाल मन्दिर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में पंचशील में आयो झूलेलाल भजन पर सिंधी संत महात्मा, मुख्य अतिथि और महिला पुरुषों ने छेज लगाकर भक्तिमय माहौल बनाया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में संत साई स्वरूप दास, साई राजू राम, संत अर्जुन दास, संत आत्मदास, साई ईसर दास, साई नारायण दास, जातोई दरबार सेवादार फतन दास ने झूलेलाल की ज्योत प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में धर्मदास एंड पार्टी, महिला मण्डल और बच्चों ने गीत, संगीत, भजन, पंजड़े, पल्लव, आरती की प्रस्तुतियों देकर दर्शकों में समा बांध दिया। शहनाई वादन व झूलेलाल वंदन पर पंचायत के पदाधिकारी, महिला मंडल व सदस्यों ने छेज लगाकर खुशी का इजहार किया।

अध्यक्ष राधा किशन आहूजा, उपाध्यक्ष मोहन चेलानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, महासचिव मनोज मेंघानी, श्रीचंद मोतियानी, शोभराज विधानी, विजय आलमचंदनी, कमल मोतियानी, गोपीचंद पारवानी, अजीत मुलानी, गोपालदास लख्यानी, किशन थदानी, टेकचंद गोदवानी, मुकेश आहूजा, नानक खानचंदानी, किशन चेलानी, महेन्द्र भोजवानी, राजकुमार आहूजा, बूलचंदानी, जयप्रकाश मुलानी, पंडित लवी भारद्वाज और महिला मण्डल की माला टेवाणी, कमला विधानी, कंचन हरवानी, आशा केसवानी, मीना खेमानी, वर्षा मुलानी, गीता पारवानी उपस्थित थे।

आशागंज में बहिराणा, छेज व सांस्कृतिक कार्यक्रम

नवयुवक सेवा मण्डल की ओर से पूज्य उद्रोलाल झूलेलाल मंदिर आशागंज में बहिराणा, छेज व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। संस्था संयोजक वीरूमल ज्ञानचन्दाणी ने बताया कि इस मौके पर गायक कलाकार चन्द्र भगत पार्टी द्वारा प्रस्तुतियां दी गई।

संस्था संयोजक अजीत पमनाणी ने बताया कि कार्यक्रम में मास्टर चन्द्र सम्मान दादा रामचंद्र गुलाबानी, महारानी लाडी बाई सम्मान नीलम नरसिंघानी, संत कंवरराम सम्मान कपिल गिदवानी, हेमू कालाणी युवा सम्मान सुनील मोतीयानी, भगवती नावाणी सम्मान मेहक रायसिंघानी को दिया गया। इस अवसर पर मेघराज ठाकुर, मोती लुघाणी, जेठानंद भगतानी, बलराम माखीजनी, गोपाल माखजनी आदि स्थानीय पुरूष व महिलाऐ उपस्थित थे।

बुधवार 23 मार्च आयोजित होने वाले कार्यक्रम

सुबह 5 बजे, प्रभातफेरी, झांकियूं व प्रसाद, स्थान राजीव सर्किल पंचशील खां सिन्धु भवन, पूज्य सिन्धी पंचायत, पंचशील नगर संस्था, संयोजक मुकेश आहूजा, मनोज मेंघाणी रहेंगे। स्थान हासी बाई धर्मशाला खां सिन्धुवाड़ी उदेरोलाल, झूलेलाल मंदिर, आशागंज नवयुवक सेवा मण्डल, संयोजक लेखराज ठाकुर, दिनेश गुरबक्षाणी रहेंगे। सुबह 8 बजे हेमू कालाणी 100वीं जयंती पुष्पांजलि कार्यक्रम, स्थान डिग्गी चैक हेमू कालाणी चौक, भारतीय सिन्धु सभा संस्था, संयोजक मनीष गुवालाणी, किशन बालाणी रहेंगे। सुबह 10 बजे छेज व प्रसाद, स्थान प्रेम प्रकाश आश्रम, आदर्शनगर, आदर्श सिन्धी पंचायत संस्था, दीपक चन्दनानी, ज्योति चांदवाणी रहेंगे। स्थान भाटिया प्रोपर्टी, चन्दवरदायी नगर, संस्था सिन्धु विकास समिति, चन्दवरदायी, संयोजक भाटिया रहेंगे। बहिराणा साहिब, स्थान प्रथम शाॅपिंग सेन्टर, शास्त्री नगर, पूज्य सिन्धी पंचायत, शास्त्री नगर संस्था, संयोजक प्रकाश दादलाणी रहेंगे। सुबह 10 बजे हवन, मुण्डन, जणिया ऐं टिपिणे जो विमोचन, स्थान झूलेलाल मन्दिर, वैशालीनगर, श्री झूलेलाल सेवा मंण्डली संस्था, संयोजक ईश्वर जेसवाणी रहेंगे। चेंटीचंड जुलूस का स्वागत चेटीचण्ड के अवसर पर चेटीचण्ड जुलूस का पूरेे मार्गों पर समिति द्वारा स्वागत किया जाएगा।

11 दोषियों को छोड़ने का मामला : बिलकिस की याचिका पर विशेष पीठ का गठन करेगा सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को कहा कि बिलकिस बानो की उस याचिका पर सुनवाई के लिए वह एक नई पीठ का गठन करेगा, जिसमें सामूहिक बलात्कार के 11 दोषियों की रिहाई या समय से पहले रिहाई को चुनौती दी गई है।

मुख्य न्यायाधीश डीवाई चद्रचूड़, न्यायमूर्ति की अध्यक्षता वाली पीठ ने बिलकिस की अधिवक्ता शोभा गुप्ता की शीघ्र सुनवाई की गुहार पर सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस मामले में एक नई पीठ का गठन करेगी। अधिवक्ता ने विशेष उल्लेख के दौरान इस मामले को उठाया था और शीघ्र सुनवाई की गुहार लगाई थी।

अधिवक्ता ने पीठ के समक्ष कहा कि विशेष उल्लेख के दौरान इस मामले को उठाया गया था, लेकिन सुनवाई शुरू नहीं हो पाई। बिलकिस बानो ने सामूहिक बलात्कार के 11 दोषियों की रिहाई या समय से पहले रिहाई को शीर्ष अदालत में चुनौती देते हुए एक रिट याचिका दायर की थी।

शीर्ष अदालत की ओर से एक बार एक विशेष पीठ गठित की गई थी, लेकिन न्यायमूर्ति बेला एम. त्रिवेदी ने यह कहते हुए अपने आप को पीठ अलग कर लिया था कि वह वर्ष 2004-06 के दौरान गुजरात सरकार की डिप्टी सेक्रेट्री नियुक्त की गई थीं।

गुजरात सरकार ने उम्रकैद की सजा काट रहे 11 दोषियों को 15 अगस्त को रिहा कर दिया था। सरकार ने सभी 11 आजीवन कारावास की सजा पाए दोषियों को 2008 में उनकी सजा के समय गुजरात में प्रचलित छूट नीति के तहत रिहा किया था।

गुजरात में 2002 के दंगों के दौरान बिलकिस बानो के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया था और उसकी तीन साल की बेटी सहित उसके परिवार के 14 सदस्यों के साथ मरने के लिए छोड़ दिया गया था। वडोदरा में जब दंगाइयों ने बिलकिस बानो के परिवार पर हमला किया तब वह पांच महीने की गर्भवती थीं।

शीर्ष अदालत ने 13 दिसंबर को बिलकिस की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी थी। सर्वोच्च अदालत ने याचिका खारिज करते हुए कहा था कि हमारी राय में 13 मई 2022 के फैसले में कोई त्रुटि दिखाई नहीं देती, जिसके चलते समीक्षा की जा सके।

मिस्र : मोबाइल पर देखकर गोल रद्द करने वाला रेफरी निलंबित

मिस्र। मिस्र फुटबॉल संघ ने एक रेफरी को मोबाइल फोन पर रिप्ले देखकर गोल रद्द करने के कारण अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते मुंतखब अल-सुएज़ और अल-नस्र एफसी के बीच खेला गया मुकाबला द्वितीय श्रेणी का होने के कारण इसमें वीएआर (वीडियो रेफरी) प्रणाली का इस्तेमाल नहीं किया गया था।

अल-नस्र को लगा कि उसने मैच के अंतिम क्षणों में गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया है लेकिन सुएज़ ने रेफरी से हैंडबॉल का दावा किया। रेफरी ने फोन पर कुछ देर रिप्ले देखने के बाद गोल को अवैध करार दे दिया। सुएज़ ने आगे चलकर यह मैच 3-1 से जीत लिया।

ईएफए ने बुधवार को एक बयान में कहा कि विटोर परेरा की अध्यक्षता वाली रेफरी समिति ने अल-नस्र और अल-सुएज़ मैच के रेफरियों को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया है। ईएफए ने कहा कि समिति ने उस घटना की जांच करने का फैसला किया जब मैच के रेफरी मोहम्मद फारूक ने मैच की घटनाओं के एक फुटेज की समीक्षा करने के लिए एक मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया।

अल-नस्र के खिलाड़ियों और अधिकारियों के विरोध के बीच फारूक को पुलिस सुरक्षा के साथ पिच से बाहर ले जाया गया। अल-नस्र के अधिकारियों ने नियमों का उल्लंघन करने के लिए रेफरी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी भी दी थी।

अलवर PWD का अधीक्षण अभियंता 6 लाख रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

अलवर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अलवर में सार्वजनिक निर्माण विभाग में क्वालिटी कंट्रोल अधीक्षण अभियंता रामेश्वर सिंह जाटव को आज छह लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के उपपुलिस अधीक्षक परमेश्वर दयाल ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो में शिकायत की कि उनके द्वारा कराये गये निर्माण कार्यों के तीन करोड़ रुपए के बकाया बिलों को पास करने की एवज में अधीक्षण अभियंता रामेश्वर सिंह जाटव द्वारा छह लाख की रिश्वत मांगी जा रही है।

ब्यूरो टीम ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद आज ट्रेप का आयोजन किया गया। एसीबी के अधिकारियों ने कांट्रेक्टर को 6 लाख रुपए देकर रामेश्वर सिंह के पास भेजा। अलवर सरस डेयरी के पास कांट्रेक्टर ने रामेश्वर सिंह को छह लाख रुपए की रिश्वत दी। उसके बाद तुरंत एसीबी की टीम ने रामेश्वर सिंह को रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी अधिकारी रिश्वत की राशि अपनी कार में ही ले रहा था एसीबी उसके कार को भी जप्त किया है।

एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले रामेश्वर सिंह चार लाख रुपए रिश्वत ले चुका है। उसके खिलाफ लंबे समय से रिश्वत की शिकायतें मिल रही थी। एसीबी के अधिकारियों ने दो लाख रुपए की राशि एवं चार लाख रुपए डमी राशि लेकर कॉन्टैक्टर को रामेश्वर सिंह जाटव के पास भेजा। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कृष्णागिरी में ऑनर किलिंग के संदेह में ससुर ने की दामाद की हत्या

चेन्नई। तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में ऑनर किलिंग के एक संदिग्ध मामले में, एक ससुर ने अपने नवविवाहित दामाद की हत्या कर दी क्योंकि वह उसकी बेटी से प्यार करता था और कुछ दिन पहले उससे उसकी बेटी से शादी कर ली थी।

पुलिस ने कहा कि मृतक सी. जगन (26) बेंगलूरु-कृष्णागिरी राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप डैम रोड पर अपने दोपहिया वाहन से कहीं जा रहा था, जब तीन लोगों के गिरोह ने उसकी हत्या कर दी।

कृष्णागिरी के कित्तमपट्टी गांव के निवासी सी. जगन को अवथानपट्टी गांव में अपनी एक रिश्तेदार एस. सरन्या (21) से प्यार हो गया था। हालांकि दोनों एक ही जाति के थे लेकिन फिर भी लड़की के माता-पिता को उनके प्यार से आपत्ति थी।

आपत्तियों के बावजूद उन दोनों ने हाल ही में शादी कर ली थी, जो कि लड़की के पिता सी. शंकर (45) को नागवार गुजरा था। इससे नाराज होकर लड़की के पिता शंकर और अन्य दो लोगों ने मिलकर जगन को रोका और उस पर चाकू से हमला किया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

बाद में, शंकर ने खुद का आत्मसमर्पण कृष्णागिरी जिला की अतिरिक्त महिला अदालत के समक्ष कर दिया जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत भेज दिया गया। पुलिस ने कहा कि अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है।

दिल्ली शराब नीति : ईडी से जुड़े मामले में सिसोदिया को 5 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत

नई दिल्ली। दिल्ली की एक विशेष अदालत ने यहां की आबकारी नीति 2021‌-22 की कथित अनियमितताओं और इससे जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) हिरासत अवधि बुधवार को समाप्त होने के बाद उन्हें 5 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

राउस एवेन्यू स्थित एमके नागपाल की विशेष अदालत ने संबंधित पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सिसोदिया को ईडी की हिरासत से न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश पारित किया। इसी अदालत ने सिसोदिया को सीबीआई से जुड़े मामले में गत 20 मार्च को 4 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था।

ईडी ने सिसोदिया की सात दिनों की हिरासत समाप्त होने के बाद 17 मार्च को विशेष अदालत के समक्ष पेश किया और 7 दिन और हिरासत बढ़ाने की गुहार लगाई थी, लेकिन अदालत ने 5 दिनों की हिरासत की गुहार मंजूर करते हुए 22 मार्च तक कर दी थी। अदालत ने 51 वर्षीय पूर्व उप मुख्यमंत्री सिसोदिया को 22 मार्च अपराह्न 2 बजे अदालत के समक्ष पेश करने का निर्देश दिया था।

अदालत ने 10 मार्च को सिसोदिया को 17 मार्च तक के लिए प्रवर्तन निदेशालय ईडी की हिरासत में भेज दिया था। उस वक्त वह सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद थे। सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद सिसोदिया को ईडी ने 9 मार्च को जेल में लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।

गौरतलब है कि 26 फरवरी को गिरफ्तार सिसोदिया को अदालत ने 6 मार्च को सीबीआई की हिरासत अवधि पूरी होने के बाद 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।अदालत ने सीबीआई के अनुरोध पर सिसोदिया को 4 मार्च तक केंद्रीय जांच एजेंसी की हिरासत में भेजा था, जिसकी अवधि समाप्त होने पर 2 दिन की और हिरासत में भेजने का आदेश दिया था।

शीर्ष अदालत ने 28 फरवरी को सिसोदिया की रिट याचिका खारिज करते हुए कहा था कि याचिकाकर्ता दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष गुहार लगा सकता है। सिसोदिया ने अपनी गिरफ्तारी और सीबीआई की जांच के तरीकों पर सवाल उठाते हुए राहत की उम्मीद में शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की पीठ ने संबंधित पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सिसोदिया की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था।

शीर्ष अदालत से राहत नहीं मिलने के बाद सिसोदिया ने बाद में उसी दिन उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। सीबीआई ने दिल्ली की आबकारी नीति 2021-2022 (विवाद के बाद दिल्ली सरकार ने इस नीति को रद्द कर दिया था) में कथित अनियमितता के मामले में सिसोदिया को 26 फरवरी रविवार को आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद देर शाम गिरफ्तार किया था।

सीबीआई ने आरोप लगाया था कि सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे, इसीलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने 17 अक्टूबर 2022 को आम आदमी पार्टी के नेता सिसोदिया से पूछताछ की थी। सीबीआई ने 17 अगस्त 2022 को सिसोदिया और अन्य 14 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

अजमेर : खाली पडे प्लॉट के टैंक में युवक का शव बरामद

0

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र स्थित कंचन नगर दौराई के एक खाली पड़े प्लॉट के टैंक में एक युवक से शव बरामद होने से सनसनी फैल गई।

घटना की सूचना पर रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस के दल को बुलाकर युवक के शव को बाहर निकलवाया। युवक का शव सड़ी गली स्थिति में था और उसमें से बदबू आ रही थी।

थाने के सब इंस्पेक्टर महादेव ने बताया कि मृतक की पहचान रमेश रैगर (40) के रूप में की गई जिसके शव को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया। उन्होंने बताया कि मृतक पिछली 12 तारीख से लापता था और 14 तारीख को थाने पर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

घटनास्थल से शराब की बोतल बरामद होने से पुलिस का मानना है कि शराब के सेवन के बाद टैंक में गिरने से युवक की मौत हुई है। फिर भी पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

अजमेर में अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में मनाया जश्न

0

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिला बार एसोसिएशन ने आज ‘राजस्थान अधिवक्ता संरक्षण विधेयक 2023’ का विधानसभा में पारित होने के बाद आज जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में जश्न मनाया।

अधिवक्ताओं ने परिसर में जुलूस निकालकर गुलाल उड़ाई गई तथा आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौड़ एवं उनकी कार्यकारिणी द्वारा आज ही पदभार ग्रहण करने के बाद वहां मौजूद वकील समुदाय ने जश्न मनाया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का विधेयक के प्रति सकारात्मक रुख रखते हुए इसे पारित कराने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।

बार अध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि हमारे लिए यह आज का दिन खुशी का दिन है जब वकीलों की वर्षों पुरानी मांग को राजस्थान विधानसभा का समर्थन मिलकर पूरा किया गया और हम आज यहां जश्न मना रहे हैं।

उन्होंने पदभार ग्रहण करें बाद अपनी प्राथमिकताओं में वकीलों की समस्याओं के निराकरण की बात कही है और कहा है कि हमारी नई टीम में सभी युवा सदस्य हैं। सभी काम करने के इच्छुक हैं। हम सभी के साथ सामूहिक प्रयासों के जरिए वकीलों की समस्याओं का निराकरण करेंगे। उल्लेखनीय है कि इसी रविवार को बार चुनाव के आए परिणामों में नरेंद्र सिंह राठौड़ एवं नई कार्यकारणी का चुनाव हुआ है।