Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 307 -
होम ब्लॉग पेज 307

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में भूकंप से 9 लोगों की मौत, 44 घायल

0

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में प्रांत में मंगलवार को आये तेज भूकंप के झटकों के कारण कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 44 अन्य घायल हो गए।

खैबर पख्तूनख्वा सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी अब्दुल बासित ने बुधवार को स्थानीय मीडिया को बताया कि भूकंप से कम से कम 19 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। रावलपिंडी, इस्लामाबाद, मनसेहरा, एबटाबाद, मुजफ्फराबाद, पेशावर, हरिपुर, मर्दन, चित्राल, चारसद्दा और अन्य सहित देश के उत्तरी हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

स्थानीय मीडिया के अनुसार पंजाब प्रांत के विभिन्न शहरों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, हालांकि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इसके अलावा लाहौर, मुल्तान, फैसलाबाद, मुजफ्फरगढ़, साहीवाल, ओकारा और अन्य शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

अमरीकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केन्द्र हिंदुकुश क्षेत्र में उत्तर-पूर्वी अफगानिस्तान के जुर्म शहर के पास 187 किलोमीटर गहराई में स्थित था। पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग ने भूकंप की तीव्रता 6.8, जबकि अमरीकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने भूकंप की तीव्रता 6.5 बताई है।

डॉन समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में भी भूकंप के झटके महसूस किए गये, हालांकि तत्काल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार रेस्क्यू 1122 ने बताया कि यासीन गीजर में भूस्खलन से पशुओं का एक बाड़ा क्षतिग्रस्त होने से कई पशुओं की मौत हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल कादिर पटेल ने अधिकारियों को पॉली क्लिनिक और पिम्स अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए खुद को तैयार रखें।

शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार रावलपिंडी के अल-जनात मॉल और इस्लामाबाद के सेक्टर ई-11 की इमारतों में दरारें देखी गई हैं। इस्लामाबाद में मंगलवार की रात भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद लोग सड़कों पर निकल आए थे। पंजाब आपातकालीन सेवा के एक प्रवक्ता ने बताया कि रेस्क्यू 1122 अधिकारी पूरे प्रांत में तलाश एवं बचाव अभियान चला रहे हैं।

राजगढ़ धाम पर घट-स्थापना, चैत्र नवरात्रा मेला महोत्सव प्रारम्भ

अजमेर। राजगढ़ स्थित श्री मसाणिया भैरव धाम पर सुबह मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज ने मां काली व बाबा भैरवनाथ की पूजा अर्चना कर सभी देवी-देवताओं की साक्षी में विधि विधान से अखण्ड ज्योति प्रज्जवलित कर घटस्थापना की। यह अखण्ड ज्योति एकम् से प्रारम्भ होकर नवमीं तक चलेगी जिसका समापन दसमीं को होगा। देश-प्रदेश के लाखों श्रद्धालू नवरात्रा के दस दिन भैरव धाम पर आकर बाबा भैरव, मां काली व अखण्ड ज्योति के दर्शन करते हैं।

धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि 22 से 31 मार्च तक राजगढ़ धाम पर चैत्र नवरात्रा महोत्सव के अंतर्गत 27 मार्च को बाबा भैरव का विशाल छठ मेला पूरे धूमधाम से भरेगा। मेले को लेकर मन्दिर कमेटी व भैरव भक्त मण्डल की और से तैयारियां जोरों पर चल रही है।

पुलिस प्रशासन ने कानून व शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जाप्ता लगाया है। चिकित्सा विभाग की और से भी नवरात्रा के 9 दिनों तक अस्थाई डिस्पेन्सरी, चिकित्सा टीम मय, दवाओं, एम्बूलेन्स की व्यवस्था रहेगी।

घटस्थापना के समय व्यवस्थापक ओमप्रकाश सैन, रमेश सेन, अविनाश सैन, राहुल सैन, मुकेश सेन, मिलन, भव्य, बुलबुल, मिताली, वंशिका, ताराचन्द, कमल शर्मा, यश मारोठी, टीएस राणावत, कमल सुनारीवाल, संजय चौहान, पदमचन्द जैन, सुरेश गुर्जर, मनोज मेहरा, अमिताभ, पंकज सेन, रामप्रसाद जाग्रत, दीपक बसीटा, भूपेन्द्र बंजारा, मनीष चौहान आदि मौजूद रहे।

सबगुरु राशिफल : 22 मार्च बुधवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा तिथि, नवसंवत्सर, चैत्रीय नवरात्र, वार बुधवार, सम्वत 2080, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, रात 08.21 बजे बाद द्वितीया तिथि प्रारम्भ।

मेष राशि – क्रोध पर संयम रखिएगा। संभव हो तो वाद-विवाद से दूर रहिएगा। परिवारजनों के साथ किसी बात पर विवाद होने की संभावना है। स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, जिसमें विशेषकर आँखो को संभालिएगा। अकस्मात की भी संभावना है। कोर्ट-कचहरी के कार्य में ध्यान रखिएगा। अपनी मानहानि न हो इसका ध्यान रखिएगा। आध्यात्मिकता और ईश्वरभक्ति मन को शांति प्रदान करेंगे।

वृष राशि – आज का दिन आनंदप्रद रहेगा। अगर लक्ष्मीजी की कृपा हुई तो आर्थिक योजनाएं सफल होगी। व्यावसायिक क्षेत्र में भी कुछ काम कर सकेंगे।। बाहर के लोगो के साथ संचार अधिक रहेगा। बौद्धिक कार्य करने में रुचि बढेगी। आज सेवा कार्य के लिए भी शुभ दिन है। शारीरिक स्वस्थता और मानसिक प्रफुल्लितता बनी रहेगी।

मिथुन राशि – आज का आपका दिन शुभ है। आप में परोपकार की भावना रहने से अन्य लोगों को सहायता करने के लिए आप उत्सुक रहेंगे। व्यापार में भी आपका आयोजन व्यवस्थित होगा। व्यापार के कारण बाहर कहीं प्रवास हो सकता है। ऊपरी अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। संतानो की पढा़ई-लिखाई तथा स्वास्थ्य के विषय में चिंता रहेगी।

कर्क राशि – विभिन्न योजनाओं के विषय में अधिक विचार आप को द्विधा में लाकर खडा़ कर देंगे। फिर भी परिवारजनों के साथ अच्छा वातावरण प्राप्त होने से आपकी प्रसन्नता में वृद्धि होगी। दूर स्थित व्यक्ति या संस्था के साथ सम्बंधों में दृढता आएगी, जो कि आगे चलकर लाभदायी रहेगा। अधिक खर्च से बचिएगा। निर्धारित कार्य में अपेक्षाकृत कम सफलता प्राप्त होगी।

सिंह राशि – आप का मन अनिर्णायक स्थिति में रहेगा। मन द्विधा में रहेगा। अधिक भावुकता भी मन को अस्वस्थ बनाएगी। माता के प्रति अधिक भावनात्मक रहेगें। बौद्धिक चर्चा का प्रसंग उपस्थित होगा, लेकिन वाद-विवाद को टालिएगा। स्वजनों या स्नेहीजनों के साथ तनाव का प्रसंग उपस्थित होगा। दिया हुआ उधार और अटका हुआ पैसा वापस मिलने के प्रबल योग हैं लेकिन अब किसी को उधार न दें।

कन्या राशि -आज का दिन बहुत अच्छी तरह से बीतेगा। शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ और प्रसन्न रहेंगे। परिवारजनों के साथ अच्छा वातावरण प्राप्त होने से आपकी प्रसन्नता में वृद्धि होगी। लक्ष्मीदेवी की कृपा आप पर बनी रहेगी। मित्रों और स्नेहीजनों के साथ समय बीतेगा। संतान की पढा़ई-लिखाई तथा स्वास्थ्य के विषय में चिंता रहेगी। अधिक खर्च से बचिएगा।

तुला राशि – आज भाईयों से लाभ होगा। बौद्घिक तथा लेखनकार्य से जुडी़ हुई प्रवृत्ति में आप सक्रिय रहेंगे। साहित्य में नवीन सृजन करने का योजना भी कर सकेंगे।आप को हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी। प्रतिस्पर्धी पर विजय प्राप्त होगी। संबंधो में भावनाओ की प्रधानता रहने से संबंध सुखदायी रहेंगे। भाग्य में वृध्धि होने के प्रसंग उपस्थित होंगे। सामाजिक व आर्थिकरूप से सम्मान प्राप्त होगा।

वृश्चिक राशि -आज का दिन आपके लिए लाभदायी और शुभफल प्राप्त करनेवाला सिद्ध होगा। सांसारिक सुख प्राप्त होगा। विवाहोत्सुकों के लिए विवाह प्रस्ताव का योग है। व्यावसायिक क्षेत्र में भी विशेष लाभ होगा। उच्च पदाधिकारी आपके कार्य से प्रसन्न होंगे। मित्रों के साथ नए प्रोजेक्ट पर चर्चा होगी। पुरानी गलती का प्रायश्चित करने का प्रयास करेंगे। सामाजिक स्तर पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है।

धनु राशि – वैचारिक स्तर पर विशालता और वाणी की मधुरता से अन्य लोगों को प्रभावित कर पाएँगे और साथ-साथ उनके साथ संबंधो में भी संवादिता रख पाएँगे। बैठक या चर्चा-विचारणा में भी आपको सफलता मिलेगी। परिश्रम का अपेक्षित परिणाम न मिलने पर भी उस क्षेत्र में आप आगे तो अवश्य बढ सकेंगे। पाचनतंत्र से संबंधित कष्ट होने की संभावना अधिक है, इसलिए संभव हो तो घर के खाने को प्राथमिकता दें।

मकर राशि -आज का दिन मध्यम फलदायी होगा । बौद्घिक तथा लेखनकार्य से जुडी़ हुई प्रवृत्ति में आप सक्रिय रहेंगे। साहित्य में नवीन सृजन करने का योजना भी कर सकेंगे।परंतु फिर भी मानसिक उद्वेग से आप परेशान रह सकते हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से कुछ थकान या आलस्य का अनुभव हो सकता है। व्यावसायिक रुप से नई विचारधारा अपना सकेंगे। व्यर्थ के खर्च से दूर रहिएगा।

कुंभ राशि – आज आप निषेधात्मक कार्य तथा नकारात्मक विचारों से दूर रहने को प्राथमिकता दें। आज आप को अधिक ही विचार सताएँगे। परिणाम स्वरुप आपको मानसिक थकान का अनुभव होगा।क्रोध अधिक मात्रा में न हो जाए इसका संयम रखिएगा। ध्यान और आध्यात्मिकता आपके मन को शांति प्रदान करेंगे।

मीन राशि -आज के दिन मनोरंजन और आनंद-प्रमोद में आप डूबे रहेंगे। कलाकार, लेखक आदि को अपनी प्रतिभा प्रकट करने का अवसर मिलेगा। व्यवसाय में भागीदारी के लिए उत्तम समय है। स्वजनों, मित्रों के साथ आनंद ले सकेंगे। दांपत्यजीवन में निकटता और मधुरता आएगी। समाज में ख्याति मिलेगी।

मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर अब 24 मार्च को सुनवाई

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति मामले में भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की लिखित दलील दाखिल करने को लेकर विशेष अदालत ने सुनवाई 24 मार्च तक स्थगित कर दी।

सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने केंद्रीय जांच ब्यूरो और बचाव पक्ष के वकील की ओर से दलीलें सुनने के बाद लिखित दलील दाखिल करने के लिए सुनवाई 24 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी।

सिसोदिया के वकील ने अदालत में कहा कि सिसोदिया ने हमेशा जांच एजेंसी के साथ सहयोग किया है और तलाशी के दौरान उनके खिलाफ कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। उन्होंने कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि आवेदक सिसोदिया ने गवाहों को प्रभावित किया, सिवाय एक अस्पष्ट दावे के कि वह गवाहों को प्रभावित करने की स्थिति में हैं। उन्होंने कहा कि यही नहीं सिसोदिया के पास से एक पैसा भी नहीं मिला है।

उन्होंने आगे कहा कि सिसोदिया से हिरासत में पूछताछ की अब आवश्यकता नहीं है और उनके भागने का जोखिम नहीं है, इसलिए उन्हें सलाखों के पीछे रखने से कोई सार्थक उद्देश्य पूरा नहीं होगा। अगर जमानत दी जाती है तो वह अदालत की ओर से लगाए गए सभी नियमों और शर्तों का पालन करने के लिए तैयार हैं।

सीबीआई के सरकारी वकील ने सिसोदिया की जमानत अर्जी का विरोध करते हुए अदालत के समक्ष कहा कि इस मामले में सिसोदिया द्वारा बार-बार फोन बदलना कोई निर्दोष कार्य नहीं है, बल्कि सबूतों को नष्ट करने के लिए ऐसा किया गया था। उन्होंने कहा कि अगर जमानत दी जाती है तो वह निश्चित रूप से आबकारी नीति में सबूतों को नष्ट करने की स्थिति में हो सकते हैं। अतः जमानत अर्जी को आधारहीन होने के कारण खारिज किया जा सकता है।

पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सिसोदिया ने आज प्रवर्तन निदेशालय के मामले में एक और जमानत याचिका दायर की। विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने याचिका पर सुनवाई के बाद प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी किया और ईडी मामले में जमानत अर्जी को 25 मार्च को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत समाप्त होने के बाद सिसोदिया वर्तमान में प्रवर्तन निदेशालय मामले में बंद हैं। ईडी के मामले में सिसोदिया की 22 मार्च तक पांच दिन की हिरासत और उसके बाद सीबीआई मामले में तीन अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रहना है।

गौरतलब है कि 2021-22 की आबकारी नीति के विभिन्न पहलुओं पर करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद मनीषसिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। जांच एजेंसी के अनुसार आबकारी नीति इसके निर्माण और कार्यान्वयन में अनियमितताओं से पूर्ण है।

विक्रम मेला 2023 : दीपों की रोशनी से जगमग हुई आनासागर चौपाटी

0

अजमेर। नन्हें-मुन्हें बच्चों ने घोड़ा गाड़ी, ऊंट गाड़ी और घुड़सवारी का उठाया लुत्फ, हर आयु वर्ग के लोग पहुंचे मेला देखने, विभिन्न प्रतिभाओं का किया सम्मानित, प्रदर्शनी रही आकर्षण का केंद्र*

अजमेर। आनासागर चौपाटी पर नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर आयोजित विक्रम मेले में बच्चों ने घोड़ा गाड़ी, ऊंट और घुड़सवारी का लुत्फ उठाया। मेले में हर आयु वर्ग के लोग बडी संख्या में पहुंचे। आरएसएस के महानगर संघ चालक खाजू लाल चौहान, सुनील दत्त जैन, सहित अजमेर नगर निगम के अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित किया। गणेश वंदना से मेले की शुरुआत की गई। श्रीराम चंद्र कृपालु…पर कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किया।

मेले में कार्यक्रम के दौरान कई प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। वर्तमान बोर्ड के दो साल के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों की प्रदर्शनी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम में कलक्टर अंश दीप, पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, नगर निगम आयुक्त सुशील कुमार, विधायक वासुदेव देवनानी, कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह रलावता, नगर निगम उपायुक्त सीता वर्मा, राजस्व अधिकारी पवन मीणा सहित अन्य अधिकारी एवं पार्षद मौजूद थे।

नव संवत्सर के उपलक्ष्य में आयोजित मेले के दौरान आनासागर चौपाटी को दुल्हन की तरह सजाया गया। विक्रम संवत 2080 के मौके पर चौपाटी पर 2080 दीप प्रज्वलित किए गए। देखते ही देखते चौपाटी दीपों की रोशनी से जगमगाने लगी। मेला स्थल पर 35 फीट ऊंचा भारत माता का कट-आउट लगाया गया।

कठपुतली और जादू के खेल आकर्षण का केंद्र रहे। छोटे बच्चे कठपुतली का खेल देख खासे उत्साहित नजर आए। जादूगर के हैरत अंगेज कारनामों ने भी लोगों को रोमांचित किया। आयोजन के दौरान मलखम्ब, जूड़ो और योगा का प्रदर्शन किया गया। बच्चों को कूपन के माध्यम से गुड़िया के बाल, पॉपकॉन और आइसक्रिम का निशुल्क वितरण किया गया।

विभिन्न प्रतिभाओं का किया सम्मान

समारोह के दौरान श्रेष्ठ वार्डों का चयन किया गया। निगम के 10 सर्किल में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर सफाई कर्मचारी, सफाई निरीक्षक, और जमादारों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रशस्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार अजमेर के शहर के खिलाड़ियों एवं कलाकारों ने राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर अजमेर का नाम रोशन किया उन्हें भी सम्मानित किया गया। प्रमुख रूप से खिलाड़ियों में राहुल, उदित, जयंत रावत, अंकित कुमार, सुमन गुर्जर, मोहित, प्रियंका, हिमांशी सहित अन्य शामिल थे।

देश भक्ति गीतों ने मोहा मन

सिंगर राहुल भट्‌ट, जॉन अजमेरी और पिन्नी मेरवाड़ा, अमित अजमेरी, नश्तर अजमेरी ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी। देश भक्ति गीतों ने लोगों ने ह्दय में देश भक्ति का जज्वा पैदा कर दिया। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए अन्य गीतों ने भी सबका मनमोह लिया। आनंद वैद्य, अमिता भार्गव व अशोक शर्मा ने पारंपरिक राजस्थानी नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। इसी प्रकार मत चूक चौहान… और विस्सा मुंड की शहादत पर लघु नाटिका का मंचन किया गया।

ये भी रहे आकर्षण का केंद्र

विक्रम मेले में अमृत महोत्सव के तहत प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। महिला स्वयं सहयता समूह, हैंडीक्राफ्ट की स्टाल लगाई गई। यहां आने वाले लोगों ने इनके कार्यों को सराहा।

डोर 2डोर कचरा प्रबंधन में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर ये हुए सम्मानित

सफाई निरीक्षकों में मनीष शर्मा, सत्यनारायण लखन, रूपाराम चौधरी, कैलाश मुंडेल, विक्रम वर्मा, महेंद्र वर्मा, शिवपाल गुर्जर, धनराज हाड़ा, ओमप्रकाश गोयर और जमादार लोकेश, दीपक, राकेश, मोहित, वीरेंद्र, राजेंद्र, राकेश, दिलीप, कमल, विजय को सम्मानित किया।

भारत विकास परिषद अजयमेरू शाखा के वार्षिक चुनाव संपन्न

0

अजमेर। भारत विकास परिषद अजयमेरू शाखा के वार्षिक चुनाव प्रान्तीय चुनाव पर्यवेक्षक रामचंद्र शर्मा व शाखा संरक्षक सतीश बंसल के सान्निध्य व मार्गदर्शन में संपन्न हुए।

सर्व सहमति से अशोक टांक को अजयमेरू शाखा अध्यक्ष, ब्रिजेश माथुर सचिव व रमेश चन्द सैन कोषाध्यक्ष, महिला प्रमुख डाक्टर नेहा भाटी को निर्विरोध चुना गया। चुनाव पर्यवेक्षक रामचंद्र शर्मा ने बताया कि परिषद् द्वारा अपने पांच सूत्र सम्पर्क, सहयोग, सेवा, संस्कार एंव सर्मपण के माध्यम से समाज के उत्थान हेतु सेवा एवं सस्कार के कार्यक्रम किये जाते है।

शाखा संरक्षक सतीश बंसल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण भारत मे सेवा के कार्य करने वाली अनेक संस्थाए हैं परन्तु सेवा के साथ व्यक्तियों में संस्कार देने का कार्य परिषद् करती है। आज के समय में राष्ट्र की सबसे बडी आवश्यकता उसका संस्कारित युवा वर्ग है जो देश के सर्वागींण विकास में अपना सर्वस्व योगदान दें।

अनुपम गोयल ने परिषद् के पांच सूत्रों के आधार पर कार्य करने व सम्पूर्ण समाज की सेवा करने का भाव जाग्रत करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों का उद्देश्य समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति का उत्थान करना होना चाहिए, तभी हम अपने उद्देश्य में सफल होंगे।

इस अवसर पर सोमरत्न आर्य, पूर्व शाखा अध्यक्ष हनुमान गर्ग श्रीया, विनय गुप्ता, डाक्टर राघव शर्मा, कमलेश जैन, पंकज गर्ग, राकेश गोयल, संदीप मुंदड़ा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अलवर : पति एवं 4 बच्चों की हत्या के मामले में पत्नी एवं प्रेमी को उम्रकैद

अलवर। राजस्थान में अलवर की एक अदालत ने करीब साढे 5 साल पहले शिवाजी पार्क पुलिस थाना क्षेत्र की कॉलोनी शिवाजी पार्क में पति तथा चार बच्चों की हत्या के मामले में आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को दोषी मानते हुए आज फैसला सुनाते हुए दोनों अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

सरकार द्वारा नियुक्त एडवोकेट अशोक शर्मा ने बताया कि दो एवं तीन अक्तूबर 2017 की रात को शिवाजी पार्क इलाके में चार बच्चों सहित पांच जनों की हत्या हुई थी जिसमें पूरे शहर को हिला दिया था। इस मामले में अपर जिला सेशन न्यायाधीश क्रम संख्या दो रेनू श्रीवास्तव ने आरोपी महिला संध्या उर्फ संतोष पत्नी बनवारी लाल एवं उसके प्रेमी हनुमान को धारा 302, 460, 120 और 201 में दोषी मानते हुए ये सजा सुनाई है।

उन्होंने बताया कि संतोष उर्फ संध्या एवं उसके प्रेमी हनुमान को धारा 302 और 120बी में उम्र कैद की सजा हुई है जबकि धारा 460 में 10 साल का कारावास और धारा 201 में चार साल की सजा सुनाई है। उन्होंने बताया कि जिस तरह का यह जघन्य हत्याकांड है उसे तरह से इसमें सजा अपर्याप्त है और अब हाईकोर्ट जयपुर की खंडपीठ में फांसी की सजा की अपील की जाएगी। इस फैसले को लेकर आज अदालत परिसर में काफी पुलिस बल तैनात था और लोगों का हजूम उमड़ा हुआ था और सबकी निगाहें इसके फैसले पर थी। उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड में 77 गवाह लिए गए और 379 दस्तावेज सत्यापित कराए गए ।78 आर्टिकल साबित किए गए थे।

यहां उल्लेखनीय है कि शिवाजी पार्क में किराए के मकान में रह रही मूलतः कठूमर के गारु निवासी 36 वर्षीय संतोष उर्फ संध्या के पति बनवारी लाल 40, बेटा अमन 17, हैप्पी उर्फ हिमेश 15, अज्जू 12, बनवारी के भाई मुकेश का बेटा नितिन उर्फ निक्की 10 की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस घटना का खुलासा 7 अक्टूबर को किया जिसमें मृतक बनवारी की पत्नी संतोष, प्रेमी हनुमान प्रसाद और हत्या में शामिल दो किशोर को गिरफ्तार किया गया था।

अहमदाबाद में देह व्यापार का भंडाफोड़, महिला समेत 3 अरेस्ट

अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद शहर के इसनपुर क्षेत्र में देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला सहित तीन लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि इसनपुर-नारोल राजमार्ग पर एक रेस्टोरेंट के निकट सुफलम एस्टेट तीन मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर कवर हाउस नामक दुकान में बने कमरे में एक महिला और एक पुरुष बाहर से लड़कियों को बुलाकर देह व्यापार करते हैं।

सूचना के आधार पर वहां छापेमारी की गयी। इस दौरान मौके से 14,600 रुपए नकद, 18,000 रुपए कीमत के चार मोबाइल फोन, कंडोम सहित कुल 32,600 रुपए का अन्य सामान जब्त करके देह व्यापार चला रही एक महिला, एक पुरुष और एक ग्राहक को पकड़ लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

एचपी पवेलियन एयरो 13 लैपटॉप लॉन्च, कीमत 82999 रुपए तक

नई दिल्ली। एचपी ने आज भारत में अपने नवीनतम पवेलियन एयरो 13 नोटबुक को लॉन्च करने का ऐलान किया। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि एएमडी राइजेन सात प्रोसेसर और रेडियोन ग्राफिक्स के साथ इसे अल्ट्रा स्टॉन्ग परफॉर्मेंस के लिए बनाया गया है। इसे नई पीढ़ी के युवाओं के लिए तैयार किया गया है, ताकि वे कभी भी और कहीं भी आसानी से काम एवं पढ़ाई करने में सक्षम हो सकें।

वर्तमान में उपभोक्ता ऐसा डिवाइस चाहते हैं, जिसमें विविधता हो और काम व पढ़ाई के बीच आसान स्विचिंग के साथ वह मल्टी टास्क में सक्षम हो। ऐसे डिवाइस का हल्का होना भी जरूरी है, जिससे वह युवाओं की हाइब्रिड वर्कस्टाइल के अनुरूप हो और उनके हिसाब से स्टाइलिश भी हो।

नए पवेलियन एयरो 13 में वाईफाई6 के साथ तेज एवं भरोसेमंद कनेक्टिविटी और 10.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ दी गई है, जो इसे कहीं भी वर्किंग, ब्राउजिंग और स्ट्रीमिंग में सक्षम बनाती है। पवेलियन एयरो 13 का वजन 970 ग्राम है और यह एचपी का सबसे हल्का पवेलियन लैपटॉप है, जिससे युवाओं के लिए इसकी पोर्टबिलिटी आसान हो जाती है।

एचपी इंडिया के वरिष्ठ निदेशक (पर्सनल सिस्टम्स) विक्रम बेदी ने कहा कि वर्तमान हाइब्रिड एनवायरमेंट में पीसी लोगों के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनते जा रहे हैं। हमें नए एचपी पवेलियन एयरो 13 को पेश करते हुए गर्व हो रहा है। इसे आज की दुनिया में विविधता एवं पावरफुल कंप्यूटिंग सॉल्यूशंस की बढ़ती मांग को पूरा करने के हिसाब से डिजाइन किया गया है।

इससे शानदार परफॉर्मेंस और मोबिलिटी मिलती है, जिससे यूजर कहीं राह चलते हुए भी प्रोडक्टिव रह सकते हैं और मनोरंजन कर सकते हैं। एचपी पवेलियन एयरो 13 के रूप में यूजर्स को प्रीमियम एवं खूबसूरती से तैयार किया हुआ लैपटॉप मिलता है, जो उन्होंने बिना रुकावट के काम करने और खेलने में सक्षम बनाता है।

उन्होंने कहा कि नए एचपी पवेलियन एयरो 13 को हाइब्रिड एनवायरमेंट को ध्यान में रखते हुए हल्का रखा गया है। इसमें एआई नॉइस रिमूवल फीचर है, जिससे काम के लिए या दोस्तों से वीडियो कॉल करते समय आसपास की अनावश्यक बैकग्राउंड साउंड को हटाया जा सकता है। 100 प्रतिशत एसआरजीबी के साथ व्यापक कलर पैलेट के माध्यम से वेब सर्फिंग या वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान तस्वीरों को ज्यादा साफ तरीके से देखना संभव होता है।

एचपी पवेलियन एयरो 13 में फ्लिकर फ्री स्क्रीन है, जिससे इस पर पूरे दिन काम और पूरी रात गेम खेलना संभव होता है। इसके अतिरिक्त 2.5के रिजॉल्यूशन से स्क्रीन पर शार्प इमेज और टेक्स्ट सुनिश्चित होता है। इसे 4-साइडेड नैरो बीजल स्क्रीन के साथ डिजाइन किया गया है, जो एक से दूसरे कोने तक है, जिससे कोई आपका व्यू ब्लॉक नहीं कर सकता।

उन्होंने कहा कि राइजेन5 के साथ एचपी पवेलियन एयरो 13 को 72,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है जबकि राइजेन7 और 1 टीबी एसएसडी के साथ एचपी पवेलियन एयरो 13 की कीमत 82,999 रुपए है।

रीयलमी का नया स्मार्टफोन सी 55 लॉन्च, शुरूआती कीमत 10999 रुपए

नई दिल्ली। स्मार्टफोन के साथ ही टेलीविजन और अन्य स्मार्ट उपकरण बनाने वाली कंपनी रीयलमी ने भारतीय बाजार में अपने किफायती सी सरीज का विस्तार करते हुए आज सी 55 स्मार्टफोन लाँच किया जिसकी शुरूआती कीमत 10999 रुपए है।

रीयलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने यहां दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में आयोजित एक कार्यक्रम में इस स्मार्टफोन को पेश करते हुए कहा कि अत्याधुनिक डिजाइन का लोकतांत्रिककरण करते हुए यह नया स्मार्टफोन उतरा गया है।

मीडियाटेक हेलियो जी 88 चिपसेट, 33 वॉट सुपर वीओओसी चार्जिंग और 90 हर्ट्ज एफएचडी डिस्पले वाले इस स्मार्टफोन में 64 एमपी का कैमरा है। इसमें आठ एमपी का फ्रंट कैमरा है। इस फोन में 16 जीबी का वर्चुअल रैम मिलेगा। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी है जो 29 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।

उन्होंने कहा कि अभी यह स्मार्टफोन तीन मॉडल में उपलब्ध है जिसमें 4 जी बी रैम और 64 जीबी रॉम मॉडल की कीमत 10999 रुपये, 6 जीबी रैम और 64 जीबी रॉम मॉडल की कीमत 11999 रुपये और आठ जीबी रैम और 128 जीबी रॉम की कीमत 13999 रुपये है। इस स्मार्टफोन की बिक्री 28 मार्च से होगी जबकि इसकी प्री बुकिंग आज से शुरू हो गई है।

कंपनी ने कहा कि इस स्मार्टफोन की कीमत में विभिन्न बैंक भी ऑफर दे रहे हैं जिससे इसकी कीमत में एक हजार रुपए की कमी हो जाएगी।