Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 308 -
होम ब्लॉग पेज 308

राजस्थान के लगभग 50000 प्राइवेट स्कूलों में विशेष अध्यापकों की नियुक्ति के निर्देश

जयपुर। राजस्थान में विशेष योग्यजन राज्य आयुक्त उमा शंकर शर्मा ने प्रदेश के सभी निजी विद्यालयों में विशेष योग्यजन विद्यार्थियों के लिए विशेष शिक्षकों की नियुक्ति पर स्वतः संज्ञान लेते हुए निजी विद्यालयों को विशेष अध्यापकों की नियुक्ति करने के निर्देश दिए हैं।

शर्मा ने कहा कि इसका उद्देश्य विशेष योग्यजन विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा एवं शिक्षा के समान अवसर प्रदान कराना है। उन्होंने शिक्षा विभाग को सभी निजी विद्यालयों को विशेष अध्यापकों की नियुक्ति के लिए निर्देशित करने को कहा।

उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में विशेष अध्यापकों को निजी विद्यालयों में नियुक्त करने के लिए पहले भी निर्देश दिए गए थे। इन निर्देशों की पालना से विशेष योग्यजन विद्यार्थियों को पढ़ाने के दौरान आने वाली परेशानियों से बचा जा सकता है और उन विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सकती है। इससे विशेष शिक्षकों को रोजगार मिलेगा साथ ही विद्यार्थियों को भी बेहतर शिक्षा के अवसर प्राप्त होंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 50 हजार से अधिक निजी विद्यालय हैं जिनमें विशेष योग्यजन विद्यार्थी भी पढ़ते हैं। उन विद्यालयों में कम से कम एक विशेष योग्यजन अध्यापक को नियुक्त किया जाए जिससे छात्र किसी भी दृष्टि से अपने आप को अन्य विद्यार्थियों से अलग महसूस ना करें। शर्मा ने कहा कि शिक्षा विभाग 21 दिन के भीतर निजी विद्यालयों को गाइडलाइन और विशेष शिक्षकों की नियुक्ति के निर्देश दिया जाना सुनिश्चित करे।

ह्युंडई ने लॉन्च की नई वेरेना, कीमत 17.38 लाख रुपए तक

नई दिल्ली। यात्री वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी नई वेरेना कार लॉन्च करने की आज घोषणा की जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1737900 रुपए तक है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ उनसू किम ने कहा कि नई वेरेना की लॉन्चिंग के साथ हम एक नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं। इस नई सेडान के साथ हमारी महत्वाकांक्षाएं और विजन एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, शानदार डिजाइन और बेहतर प्रदर्शन के संयोजन के रूप में सामने आए हैं, जो मोबिलिटी को फ्यूचरिस्टिक और फेरोशस बनाते हैं।

वेरेना वैश्विक स्तर पर हमारे सबसे प्रतिष्ठित मॉडलों में से एक रही है और इस छठी पीढ़ी मॉडल के लॉन्च के साथ हमें एक ऐसी सेडान पेश करते हुए खुशी हो रही है जो प्रगति की असीम संभावनाओं को दर्शाती है जो ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करेगी और उन्हें टेक्नोलॉजी इनेबल्ड सुपीरियर मोबिलिटी एक्सपीरियंस देगी।

उन्होंने कहा कि विशिष्ट आकर्षण के लिए डिजाइन की गई नई वेरेना एक स्पोर्टी फास्टबैक झलक दिखाती है। इसके अगले हिस्से में फ्यूचरिस्टिक प्रपोर्शन है, साथ ही यह खास डायनामिक अपील भी देता है। स्पोर्टी हुड डिजाइन इसके फ्रंट लुक को खास बनाता है, जबकि एलईडी हेडलैम्प्स व होराइजन एलईडी पोजिशनिंग लैम्प्स और डीआरएलएस (फर्स्ट इन सेगमेंट) इस सेडान के इनोवेटिव लुक को पूरा करते हैं। ब्लैक क्रोम पैरामीट्रिक ग्रिल स्मार्ट और डायनामिक अपील के साथ-साथ इसे स्पोर्टी प्रीमियमनेस देता है।

उन्होंने कहा कि नई वेरेना एडवांस्ड टेक्नोलॉजी इंटीग्रेशन के माध्यम से ग्राहकों की आकांक्षाओं को नई ऊंचाई देगी, जिससे ग्राहकों के लिए नए फीचर्स सुलभ होंगे। इसमें एक डिजिटल क्लस्टर होगा जो सिंगल फ्लोटिंग टाइप पैनल में इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ इंटीग्रेटेड है। इसके कलर टीएफटी के साथ इंटीग्रेटेड 26.03 सेमी एचडीऑडियो वीडियो नेविगेशन सिस्टम और डिजिटल क्लस्टर इसके केबिन में बेहतरीन अनुभव सुनिश्चित करेगा।

उन्होंने कहा कि इसमें सुरक्षा की दृष्टि से 6 एयरबैग, ऑल 3-पॉइंट सीटबेल्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, ईबीडी के साथ एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), आपातकालीन स्टॉप सिग्नल (ईएसएस), हेडलैम्प एस्कॉर्ट फंक्शन, ऑटोमैटिक हेडलैंप, आईसोफिक्स, लेन चेंज इंडिकेटर, बर्गलर अलार्म, रियर डीफॉगर, कीलेस एंट्री, रियर पार्किंग सेंसर आदि शामिल है।

उदयपुर में पिता एवं तीन बच्चों के शव फांसी पर लटके मिले

उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर जिले की आदिवासी बहुल कोटडा तहसील के मामेर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने तीन बच्चों की हत्या करने के बाद स्वयं भी फांसी पर लटककर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है।

पुलिस के अनुसार यह वारदात सोमवार देर रात की बताई जा रही है। मंगलवार सुबह 10.30 बजे आसपास के लोगों को जब इसका पता लगा, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो रायसा आदिवासी (45), उसका बेटा वाजपई (15), बेटी टिपुरी (12) और छोटी बेटी किंजल (4) के शव शव फंदे से लटके हुए मिले हैं।

पुलिस को आशंका है कि पिता ने ही तीन बच्चों की हत्या कर खुदकुशी की है। हालांकि पुलिस मामले की हर एंगल से जांच करने में जुटी है। पुलिस के अनुसार मृतक रायसा गरासिया किराना की दुकान चलाता था। कुछ साल पहले उसकी पत्नी की मौत हो गई थी, वह अपने तीन बच्चों के साथ रह रहा था।

चारों के शव फंदे से लटके होने की सूचना पर पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद एफएसएल की टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं।

अजमेर : जेएलएन अस्पताल के डाक्टरों ने दो घंटे कार्य का बहिष्कार किया

0

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में चिकित्सकों ने जयपुर में प्राइवेट डॉक्टर्स द्वारा राइट टू हेल्थ बिल का विरोध करने पर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में आज अजमेर संभाग के सबसे बड़े चिकित्सालय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया।

अजमेर मेडिकल कॉलेज टीचर और रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने अस्पताल के बाहर सुबह नौ बजे एकत्रित होकर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया और सरकार एवं पुलिस के विरोध में नारेबाजी की।

बाद में डॉक्टर्स ने एक रैली भी निकाली जो अस्पताल से बजरंगगढ़ चौराहे पहुंचकर संपन्न हुई। जिसमें राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित राइट टू हेल्थ बिल को वापस लिए जाने की मांग करते हुए लाठीचार्ज के दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग की। इधर, अजमेर जेएलएन रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने संपूर्ण कार्य का बहिष्कार किया और दोषी लोगों को निलंबित किए जाने की मांग की।

अमरीका ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय महावाणिज्य दूतावास में तोड़फोड़ की निंदा की

नई दिल्ली। अमरीका ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय महावाणिज्य दूतावास में खालिस्तानी समर्थकों की ओर से की गयी तोड़फोड़ को ‘अस्वीकार्य’ करार दिया और कहा कि कहा कि विदेश विभाग सुरक्षा सेवा इस घटना की जांच के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ काम कर रही है।

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने अपनी दैनिक ब्रीफिंग में बर्बरता से संबंधित एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि हम निश्चित रूप से इस बर्बरता की निंदा करते हैं। यह बिल्कुल ‘अस्वीकार्य’ है। विदेश मंत्रालय की राजनयिक सुरक्षा सेवा स्थानीय अधिकारियों के साथ मामले की जांच कर रही है।

प्रवक्ता ने कहा कि मैं सैन फ्रांसिस्को पुलिस के लिए नहीं बोल सकता, लेकिन मैं कह सकता हूं कि राजनयिक सुरक्षा सेवा स्थानीय अधिकारियों के साथ ठीक से जांच करने के लिए काम कर रही है। जाहिर तौर पर, स्टेट डिपार्टमेंट बुनियादी ढांचे के नजरिए से नुकसान की भरपाई के लिए काम कर रहा है। लेकिन यह अस्वीकार्य है।

व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने भी एक ट्वीट में तोड़फोड़ की निंदा की। उन्होंने कहा कि हम सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास के खिलाफ हिंसा के कृत्यों की निंदा करते हैं। हम इन सुविधाओं और उनके भीतर काम करने वाले राजनयिकों की सुरक्षा और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। विदेश विभाग इस मामले में अगले कदम के लिए स्थानीय कानून प्रवर्तन के संपर्क में है।

भारत ने अमेरिकी राजदूतावास के प्रभारी के समक्ष सैन फ्रांसिस्को स्थित अपने महावाणिज्य दूतावास पर तोड़फोड़ की घटनाओं पर कड़ा विरोध दर्ज किया है। विदेश मंत्रालय के अनुसार अमरीकी राजदूतावास के प्रभारी अधिकारी के साथ बैठक में साफ तौर पर कहा गया कि राजनयिक प्रतिनिधित्व की सुरक्षा एवं संरक्षण अमरीकी सरकार का बुनियादी दायित्व है। यह भी कहा गया कि इस मामले में ऐसे कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की कोई घटना नहीं हो।

विदेश मंत्रालय के मुताबिक वाशिंगटन में भारतीय राजदूतावास ने अमरीकी विदेश विभाग को भारत की इन्हीं चिंताओं से अवगत कराया और अपना दायित्व निभाने को कहा। सैन फ्रांसिस्को में कल खालिस्तान समर्थक लोगों के एक उग्र समूह ने भारतीय महावाणिज्य दूतावास के भवन पर हमला किया और तोड़फोड़ की थी। बताया जाता है कि लंदन में भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ करने और इमारत की पहली मंजिल से तिरंगा उतारने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

स्थानीय मीडिया ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हिंसक भीड़ को ‘खालिस्तान’ के पीले बैनर लहराते हुए दिखाया गया है और एक व्यक्ति इमारत की पहली मंजिल की बालकनी से भारतीय ध्वज को उतारता हुआ नजर आ रहा है। कुछ खालिस्तानी समर्थक समूहों द्वारा किए गए हमले में दो सुरक्षा गार्ड घायल हो गए।

विदेश मंत्रालय के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि भारत ने अमरीकी सरकार को राजनयिक प्रतिनिधित्व की रक्षा और सुरक्षित रखने और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए उचित उपाय करने के अपने मूल दायित्व की भी याद दिलाई।

सैन फ्रांसिस्को में, भारतीय कर्मचारियों द्वारा वहां लगाए गए खालिस्तानी झंडों को हटाने के बाद, उग्र खालिस्तानी समर्थकों के एक बड़े समूह ने भारतीय वाणिज्य दूतावास की इमारत में तोड़फोड़ की। सोशल मीडिया पर देखे गए इस घटना के वीडियो के अनुसार उन्होंने दीवारों पर भारतीय विरोधी भित्तिचित्र चित्रित किए और दरवाजे और खिड़कियां तोड़ने की भी कोशिश की।

घटना के एक दिन बाद खालिस्तानी बदमाशों ने लंदन में भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ की और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को हटा दिया और उसके स्थान पर अपने खालिस्तानी झंडे को लगाने का प्रयास किया। भारत ने इस मामले में ब्रिटेन को अपना कड़ा विरोध जताया है।

उल्लेखनीय है कि भारत के पंजाब में खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कार्रवाई के बीच खालिस्तानी समर्थकों द्वारा तोड़फोड़ की गई। पुलिस के मुताबिक अमृतपाल फरार है जबकि उसके परिजनों एवं समर्थकों ने पुलिस पर उसे अपने हिरासत में रखने का आरोप लगाया है।

राष्ट्रीय सेवा भारती का तीसरा महासंगम 7 अप्रैल से जयपुर में

नई दिल्ली। राष्ट्रीय सेवा भारती का सेवा संगम 7 अप्रैल से जयपुर में होगा जिसमें एक हजार से अधिक स्वैच्छिक सेवा संगठनों के चार हजार से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे।

राष्ट्रीय सेवा भारती के अध्यक्ष पन्नालाल भंसाली और महासचिव रेणु पाठक ने मंगलवार काे यहां संवाददाताओं को बताया कि इस महासंगम में सामाजिक विकास के क्षेत्र में कार्य कर रहे एक हजार से अधिक स्वैच्छिक सेवा संगठनों के चार हजार से अधिक प्रतिनिधि सहभागिता करेंगे। संगम का ध्येय वाक्य ‘स्वावलंबी भारत, समृद्ध भारत’ है।

उन्होंने कहा कि सेवा भारती ने पिछले वर्ष 25 हजार से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान किया है। साथ ही दक्षता, स्वास्थ्य, कौशल विकास और महिला सशक्तीकरण जैसे क्षेत्रों में संगठन ने निरंतर योगदान दिया है। यह तीसरा महासंगम होगा, इससे पहले बेंगलूरु और दिल्ली में सेवा भारती के दो महासंगम आयोजित किए जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि देश में 117 जिलों में 12187 स्वयं सहायता समूह संचालित किए जा रहे हैं जिनमें लगभग 12 हजार सदस्य हैं। इन समूहों में 2451 समूह स्वावलंबन के कार्यों में सक्रिय हैं। देश के 55 जिलों में स्वयं सहायता समूह वैभवश्री रचना में संचालित हो रहे हैं, इनमें 27494 सदस्य हैं।

उन्होंने कहा कि सेवा भारती का प्राथमिक लक्ष्य सभी के लिए समान दक्षता और प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करना है ताकि प्रत्येक व्यक्ति को आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में सशक्त बनाया जा सके। संगठन का मुख्य एवं निहित उद्देश्य उससे जुड़े स्वैच्छिक संगठनों के सामूहिक प्रयासों के बीच तालमेल स्थापित करके एक सांजस्यपूर्ण, सक्षम और आत्मनिर्भर समाज तथा समृद्ध भारत का निर्माण करना है।

भंसाली ने कहा कि जयपुर में होने जा रहा सेवा संगम यह भी प्रदर्शित करेगा कि कैसे सेवा भारती देश भर में महिलाओं को शिक्षित करने, प्रशिक्षण देने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए समर्पित है।

रेणु पाठक ने बताया कि संगठन ने बताया कि संगठन ने स्वस्थ बाल पोषण सुनिश्चित करने के लिए कई उपाय किये हैं। सेवा भारती हमेशा संकट के किसी भी क्षण में समाज में सेवा करने के लिए सक्रिय रहा है। कोविड संकट के दौरान सेवा भारती के स्वयंसेवकों ने कोविड-19 महामारी के समय चिकित्सा, भोजन आदि उपलब्ध कराकर आमजन को सहायता प्रदान की है। संगठन समाज के हर वर्ग के लोगों की भलाई के लिए कार्य कर रहा है।

भरतपुर : मुलजिम को पकडने गए पुलिस दल पर हमला, कांस्टेबल का अपहरण

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले के जुरहरा थाना क्षेत्र में गांबडी गाव में एक स्थाई वारण्टी को गिरफ्तार करने गए पुलिस दल पर हमलाकर मारपीट करने एवं एक कांस्टेबल का अपहरण कर लिए जाने का मामला सामने आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थाई वारण्टी तौफिक मेव निवासी गांबडी थाना जुरहरा की गिरफ्तारी के लिए थानाधिकारी जयप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस दल ने नगला कुन्दन एवं समधारा वाली नहर पर से एक संदिग्ध व्यक्ति जावेद मेव निवासी कुन्दल नगला थाना जुरहरा को पकड़ा।

जावेद को थाने पर लाते समय गांव बामनी के नजदीक हाथों मे लाठी-डंडा एवं सरिया लिए मोटरसाइकिलों पर सबार करीब 30-35 व्यक्तियों ने पुलिस दल का रास्ता रोककर गाली-गलौच कर करते हुए लाठी-डण्डों से जानलेवा हमला कर दिया।

कांस्टेबल अजय चतुवर्दी 2387 को पकड़कर जान से मारने की नीयत से उसके गुप्तांग मे लात मारी एवं जेब से उसका मोबाइल निकाल कर अपने पास रख लिया और अपहरण करके अपने साथ ले गए।

इस वारदात के बाद पुलिस दल ने अपह्रत कांस्टेबल को गांव कुन्दन का नगला से दस्ताब कर पुलिस पर हमले के आरोपी साहबदीन मेव (58) एवं जफरुद्वीन उर्फ जफरू मेव (38) निवासी कुन्दल का नगला को गिरफ्तार किया। पुलिस इस मामले में अन्य एक दर्जन से अधिक लोगों की तलाश कर रही है।

द्रौपदी कोली ने नगर निगम प्रतिपक्ष नेता का पदभार ग्रहण किया

अजमेर। राजस्थान में अजमेर नगर निगम की नवनियुक्त प्रतिपक्ष नेता द्रौपदी कोली ने आज निगम में पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण कर लिया।

अजमेर नगर निगम से जुड़े अनेकों कांग्रेसी पार्षदों द्वारा उनको नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने का विरोध करने के बावजूद सभी को दरकिनार करते हुए कोली ने पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त सुशील कुमार एवं उपायुक्त सीता वर्मा भी मौजूद रहे। कोली के समर्थक पार्षदो में हेमंत जोधा, भरत यादव, मुन्नवर खान, हेमंत शर्मा पदभार ग्रहण के समय उपस्थित थे।

इस मौके पर कोली ने कहा कि उनका किसी से कोई विरोध नहीं है और न ही किसी से कोई अनबन है। वे मेरे नाम पर क्यों विरोध कर रहे हैं। मैं अपने विरोधियों से बात करके उन्हें संतुष्ट करने का प्रयास करूंगी। उनकी नियुक्ति पर उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का भी आभार जताया।

अजमेर के आनासागर झील में महिला का शव मिला

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र स्थित आनासागर झील की नई चौपाटी पर झील में तैरती एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया और राहगीरों में भी सनसनी फैल गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह एक पर्यटक को आनासागर झील में लाश तैरती दिखाई दी। उसके बाद वहां भारी भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर क्रिश्चियनगंज थाने के सहायक निरीक्षक किशन सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और शव को झील से बाहर निकलवाया। महिला की मौके पर शिनाख्त नहीं हो सकी।

पुलिस ने बाद में शव को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया। पुलिस महिला की पहचान के साथ साथ सुसाइड नोट अथवा सुसाइड कारणों का पता लगाने में जुटी है। महिला करीब 45 वर्ष की बताई जा रही है।

माकपा विधायक गिरधारी लाल को मार्शल के जरिए निकाला गया सदन से बाहर

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक गिरधारी लाल को स्थगन प्रस्ताव पर विषय से हटकर बोलने की अनुमति नहीं मिलने के बाद उनके वेल में आकर बैठ जाने पर मार्शल के जरिए सदन से बाहर निकाल दिया गया।

अध्यक्ष डा सीपी जोशी ने शून्यकाल में श्री गिरधारी लाल को स्थगन प्रस्ताव के तहत स्वर्णकार बोर्ड के गठन के विषय पर बोलने की अनुमति दी लेकिन वह विषय से हटकर फसल खराबे पर बोलना चाहा, जिसकी अध्यक्ष ने अनुमति नहीं दी। इस पर गिरधारी लाल ने यह कहते हुए वेल में आकर बैठ गए कि वह किसानों एवं जनता की आवाज उठाना चाह रहे हैं जिसकी उन्हें अनुमति दी जानी चाहिए।

इस पर डा जोशी ने कहा कि सदन में नियम से हटकर कोई बात नहीं की जा सकती और सदस्य अपनी बात जो स्थगन प्रस्ताव में रखी हैं वही बात सदन में उठाए। इस दौरान माकपा के विधायक दल के नेता बलवान पूनियां ने गिरधारी लाल को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने और अपनी सीट पर नहीं जाने पर अध्यक्ष ने मार्शल बुलाकर उन्हें सदन से बाहर निकाल दिया।