Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 309 -
होम ब्लॉग पेज 309

सिंगापुर के ड्रीम क्रूज पर अक्षरा सिंह ने मचाया धमाल

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने सिंगापुर के ड्रीम क्रूज पर धमाल मचा दिया है।

प्रियंका चोपड़ा और दलेर मेहंदी के बाद सिंगापुर के ड्रीम क्रूज पर अक्षरा सिंह ने धमाल मचा दिया है। कैप्टन टीएमटी के कंपनी के डीलर्स मीट के अवसर पर अक्षरा ने ड्रीम क्रूज पर एक से बढ़ कर एक भोजपुरी और हिंदी गानों पर अपने डांस मूव्स से सबों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की पहली ऐसी कलाकार बन गई हैं, जिसे ड्रीम क्रूज पर आमंत्रित किया गया था। कैप्टन टीएमटी के कंपनी के डीलर्स मीट के दौरान ही अक्षरा को कंपनी ने अपना ब्रांड एम्बेसडर बना लिया है। अक्षरा के पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के दो सितारे सौरभ गांगुली और हरभजन सिंह कैप्टन टीएमटी के ब्रांड एम्बेसडर रह चुके हैं।

इसे मौके पर अक्षरा सिंह ने कहा कि पुरुष प्रधान समाज में एक लड़की का आगे बढ़ना आसान नहीं होता है। वहां ताकत और जुनून के साथ आगे बढ़ने में आप लोगों का सपोर्ट मिलता हैं। इसके लिए मैं सबकों का दिल से शुक्रिया। मैं यहाँ उमंग कैप्टन स्टील परिवार से जुड़ कर कृतज्ञ महसूस कर रही हूं। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

अजमेर में नवसंवत्सर की पूर्व संध्या दीप जलाए, महेन्द्र तंवर का अभिनंदन

अजमेर। नवसंवत्सर की पूर्व संध्या पर माली सैनी समाज की विभिन्न संस्थाों के प्रतिनिधियों ने अजमेर क्लब के समीप स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले स्मारक पर दीपक जलाए साथ ही राजस्थान सरकार की ओर से जन अभियोग निराकरण विभाग के सदस्य मनोनीत किए गए महेन्द्र तंवर का अभिनंदन किया।

मंगलवार शाम नवसंवत्सर की पूर्व संध्या पर महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा के समक्ष समाज के गणमान्जनों ने दीपदान किया। हाल ही में जन अभियोग निराकरण विभाग के सदस्य मनोनीत किए गए माली समाज के महेद्र तंवर का माला पहनाकर तथा साफा बांधकर समाज की ओर से अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में अजमेर के समस्त माली सैनी समाज के संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

इस अवसर पर माली सेना शहर अध्यक्ष हेमराज खारोलिया, जिला महिला अध्यक्ष पूनम तंवर, समाजसेवी प्रदीप चौहान, गणतांत्रिक समाज संगठन की समन्वयक नेहा आलुदीया, सबगुरु न्यूज के संपादक विजय सिंह मौर्य, एडवोकेट बबिता टाक, प्रमोद भाटी, गणेश टांक, प्रदीप कच्छावा, चन्द शेखर मौर्य, धर्मेंद्र टांक, जितेन्द्र भाटी, नेहा अलुदिया, धर्मेन्द्र तंवर, बाल किशन कच्छावा समेत समाज के लोगों ने नवसंवत्सर की ​अग्रिम शुभकामनाएं दी।

पाकिस्तान : रॉकेट हमले में पीटीआई नेता सहित 8 लोगों की मौत

लाहौर। पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा की हवेलियों के पास अज्ञात हमलावरों ने रॉकेट चालित ग्रेनेड (आरपीजी) से हमला कर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के जिला अध्यक्ष आतिफ जादून खान सहित कम से कम आठ लोगों की हत्या कर दी है।

यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्टों में दी गई। पुलिस ने कहा कि हमलावरों ने एबटाबाद जिले के लंगड़ा इलाके के पास जादून के वाहन पर घात लगाकर हमला किया। जादून सात अन्य लोगों के साथ पास के एक गांव में फतेहा चढ़ाकर घर जा रहे थे। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक घटना पुरानी रंजिश से जुड़ी लग रही है।

सूत्रों ने कहा कि वाहन को आरपीजी से निशाना बनाया गया था और रॉकेट हमले के बाद वाहन में आग लग गई। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार सूचना मिलने के बाद पुलिस और बचाव अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को चिकित्सीय औपचारिकताओं के लिए अस्पताल भेज दिया गया।

उल्लेखनीय है कि जादून निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीतने के बाद इमरान खान के नेतृत्व वाली पीटीआई में शामिल हो गए थे। पुलिस ने कहा कि पीटीआई नेता की मौत गोली लगने से हुई।

दिल्ली सरकार का बजट मंगलवार को पेश नहीं होगा

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार का बजट मंगलवार को विधानसभा में पेश नहीं किया जाएगा। दिल्ली सरकार के सूत्रों ने दावा किया है कि बजट को गृह मंत्रालय ने रोक रखा है।

सूत्रों ने बताया कि नियमित प्रक्रिया के तहत बजट को 10 मार्च को गृह मंत्रालय की मंजूरी के लिए भेज दिया गया था। गृह मंत्रालय ने दिल्ली के बजट पर कुछ चिंताए जताई थी और 17 मार्च को भेजे गए पत्र के जरिए मंजूरी नहीं दी। गृह मंत्रालय ने कहा कि बजट रोका नहीं गया है लेकिन बजट में कुछ चिंताएं जरूर उठाई गई हैं।

सूत्रों ने दावा किया कि गृह मंत्रालय की चिंताओं का जवाब दिया गया है और सोमवार रात मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल को फाइल वापस सौंप दी गई। सूत्रों ने कहा कि अगर मंगलवार सुबह तक मंजूरी मिल जाती है तो बजट तय कार्यक्रम के मुताबिक पेश किया जा सकता है।

दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट कर दावा किया कि भारत के इतिहास में पहली बार गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार को कल अपना वार्षिक बजट पेश करने से रोका है। गृह मंत्रालय की मंजूरी के लिए बजट 10 मार्च को काफी पहले भेज दिया गया था। गृह मंत्रालय की चिंताओं वाली फाइल आज शाम छह बजे मेरे पास रखी गई।

कैलाश गहलोत ने कहा कि हमने गृह मंत्रालय की चिंताओं का जवाब दिया है और मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद सोमवार रात 9 बजे दिल्ली के उपराज्यपाल को फाइल वापस सौंप दी है।

सबगुरु राशिफल : 21 मार्च मंगलवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। चैत्र मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि, वार मंगलवार, सम्वत 2079, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 01.47 बजे बाद अमावस्या, रात 10.53 बजे बाद प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ।

मेष राशि:- आज का दिन आपके लिए अच्छा है। आज आप प्रफुल्लितता का अनुभव करेंगे। नए कार्य का आरंभ भी आज कर सकते हैं। मित्रों और स्नेहीजनों से भेंट होने से आनंद हो सकता है। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें। मित्रों से सहयोग मिलेगा। कार्य में मिली सफलता के कारण आपके उत्साह में वृद्धि होगी। प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त करेंगे। सम्बंधों में भावनात्मकता अधिक रहेगी। समाज में मान-सम्मान मिलेगा।

वृष राशि:- आपको आज संभलकर चलने की आवश्यकता है। खासकर भावना और संवेदनशीलता में बहकर स्त्रीवर्ग से सम्बंध बनाने से आपको बचना होगा। पानी तथा प्रवाही पदार्थों से घात है, इसलिए उनसे भी दूर रहिएगा। किसी व्याधि के कारण मन दुविधा में रहने से निर्णय लेने में बाधा आ सकती है। अधिक विचारों के कारण हो रही मानसिक थकान से नींद न आए, ऐसा भी हो सकता है और इसका स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर भी पड़ सकता है। कौटुंबिक संपत्ति की चर्चा या वाद-विवाद से दूर रहिएगा।

मिथुन राशि:- आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। आपका आज का दिन परोपकार और सद्भावनाओं में बीतेगा। सेवा-पुण्य का कार्य भी हो सकता है। मानसिक रूप से कार्यभार अधिक रहेगा, लेकिन मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा। इस कारण सभी कार्य सफलता से कर सकेंगे। सत्कार्य करने के फलस्वरूप शारीरिक और मानसिक रूप से स्फूर्ति का अनुभव करेंगे। आर्थिक लाभ होने की संभावना है।

कर्क राशि:- आपके लिए आज का दिन बहुत शुभ है। आज आपको वाद-विवाद में अच्छी सफलता मिलेगी। आपकी वाणी किसी को मोहित करेगी और वह आप के लिए लाभदायी रहेगा। इससे नए सम्बंधों में सद्भाव बढ़ने की भी संभावना है। विद्यार्थियों को पढ़ने-लिखने में अभिरुचि बढ़ने से उनके लिए आज अच्छा दिन है। परिश्रम की अपेक्षा कम प्राप्ति होने पर भी अपने कार्य में आप अग्रसर हो सकेंगे। आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है।

सिंह राशि:- आपके लिए आज का दिन बहुत शुभ है। आज आर्थिक लाभ होने के संकेत मिल रहे हैं। परिवारजनों के साथ आप अच्छी तरह से समय बिता सकेंगे। उनका सहयोग भी अच्छा मिल सकता है। आर्थिक क्षेत्र में आय की अपेक्षा व्यय ही अधिक होगा। फिर भी वाणी द्वारा आप सबके मन को जीत सकेंगे। कार्य का व्यवस्थित आयोजन करने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है। अत: सतर्क रहें।

कन्या राशि:- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आप वाक्चातुर्य से मीठे सम्बंध बना सकेंगे, जो कि भविष्य में आपके लिए लाभदायी सिद्ध होंगे। वैचारिक रूप से समृद्धि बढ़ेगी। शरीर, स्वास्थ और मन प्रसन्न रहेगा। पारिवारिक जीवन में उल्लासमय वातावरण रहेगा। शुभ समाचार मिलने के कारण मन प्रफुल्लित रहेगा। कार्य स्थल पर खुशी का अनुभव होगा। मित्रों से सहयोग मिल सकता है।

तुला राशि:- आपके लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कुछ कार्यों में सफलता मिलेगी, लेकिन उन्हें सावधानी पूर्वक शुरू करने की आवश्यकता है। आज आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। मानसिक रूप से भी आप अस्वस्थता का अनुभव करेंगे। आपकी वाणी और वर्तन से किसी को भ्रांति न हो उसकी सावधानी रखिएगा। अपने क्रोध पर संयम रखिएगा। आपकी आय की अपेक्षा व्यय अधिक होने की संभावना है।

वृश्चिक राशि:- आपके लिए आज का दिन शुभ है। आर्थिक लाभ के संयोग बन रहे हैं। मित्रों के साथ भेंट होगी तथा उनके साथ घूमने-फिरने, आनंद-प्रमोद करने में खर्च होगा। नौकरी या व्यावसायिक क्षेत्र में आपकी आय बढ़ेगी। उच्च अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। साथियों से भरपूर सहयोग मिलेगा। दांपत्य जीवन में वातावरण आनंदमय रहेगा। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है।

धनु राशि:- आज का दिन आपके लिए प्रतिकूल रहेगा। आपको आज निषेधात्मक कार्यों और नकारात्मक विचारों से दूर रहना होगा। अन्यथा मुसीबत में पड़ सकते हैं। झगड़े-विवाद से बचें, क्रोध और वाणी पर संयम रखें। पारिवारिक वातावरण कलुषित रहेगा। आर्थिक तंगी का अनुभव होगा। अत्यधिक मनोमंथन करने से मानसिक थकान अनुभव करेंगे । ईश्वर का स्मरण और आध्यात्मिकता आपके मानसिक बोझ को हल्का करेंगे।

मकर राशि:- दैनिक कार्यों से बाहर निकलकर आज आप कुछ रचनात्मक करेंगे। पड़ोसी की मदद लेनी पड़ सकती है। रुका हुआ प्राप्त करने के लिए अभी और इंतजार करना होगा। कलाकार एवं कारीगरों को अपनी कला प्रदर्शितकरने का अवसर मिलेगा। व्यवसाय में भागीदारी के लिए शुभ समय है। वैवाहिक जीवन में अधिक निकटता स्थापित की जा सकती है। सार्वजनिक जीवन में मान-सम्मान मिलेगा।

कुंभ राशि:- आपका आज का दिन बहुत अच्छे से बीतेगा। आज आपकी यश, कीर्ति और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में उच्च पदाधिकारी खुश रहने से पदोन्नति की संभावना बढ़ेगी। स्वास्थ्य बना रहेगा। परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा। पिता तथा सरकार की तरफ से लाभ मिलेगा। आर्थिक योजना अच्छी तरह पूरी कर सकेंगे। व्यापार-धंधे के नए अवसर मिलेंगे। अन्य लोगों की सहायता करने का प्रयत्न करेंगे। दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी।

मीन राशि:- आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। बौद्धिक कार्य या साहित्य लेखन जैसी प्रवृत्तियों के लिए आज अनुकूल दिन है। आपके व्यवसाय में नई विचारधारा आपके कार्यों को नया स्वरूप देंगे। व्यवसाय के क्षेत्र में प्रतिकूल वातावरण आपके मन को अस्वस्थ करेंगे। शारीरिक थकान महसूस होगी। संतान की समस्या आपको परेशान करेगी। गलत रूप से धन खर्च होगा। प्रतिस्पर्धियों के साथ वाद-विवाद टालें।

आरएसएस प्रचारक निंबाराम को रिश्वत मामले में हाईकोर्ट से क्लीनचिट

जयपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय ने सोमवार को बीवीजी कंपनी के बकाया भुगतान के बदले रिश्वत के मामले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक निंबाराम के खिलाफ दर्ज एसीबी की एफआईआर और ट्रायल कोर्ट में चल रहे मामले को रद्द करने के आदेश दिए हैं। हाईकोर्ट ने एसीबी के तर्कों को खारिज कर दिया।

आरएसएस प्रचारक निंबाराम ने अपने खिलाफ दर्ज मामले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। हाईकोर्ट ने 27 फरवरी को लिखित बहस के बाद फैसला सुरक्षित रखा था। हाईकोर्ट के जस्टिस फरजंद अली की एकलपीठ ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फैसला सुनाया। कोर्ट ने मुकदमे को खारिज करने के आदेश दिए।

ग्रेटर नगर निगम जयपुर में बीवीजी कंपनी के बकाया 276 करोड़ रुपए के भुगतान के बदले 20 करोड़ रुपए की रिश्वत के मामले में एसीबी ने मामला दर्ज किया था। 10 जून 2021 को वीडियो सामने आने के बाद आरएसएस प्रचारक निंबाराम के अलावा जयपुर ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गुर्जर, बीवीजी कंपनी के प्रतिनिधि ओमकार सप्रे और संदीप चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। राजाराम गुर्जर और बाकी आरोपी जेल में रहे थे।

हाईकोर्ट ने आरएसएस प्रचारक निंबाराम को बरी करने के साथ ही बीवीजी कंपनी के प्रतिनिधि ओमकार सप्रे और संदीप चौधरी की याचिका को खारिज कर दिया। दोनों पर रिश्वत देने का आरोप है।

आरएसएस प्रचारक निंबाराम ने हाईकोर्ट में कहा था कि इस मामले में उनका नाम राजनीतिक द्वेष के चलते शामिल किया है। सत्तारूढ़ पार्टी के नेता सार्वजनिक मंच पर उनके खिलाफ बयानबाजी कर प्रस्ताव पारित कर रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं।

आरएसएस प्रचारक निंबाराम ने याचिका में यह भी तर्क दिया था कि जिस वीडियो के आधार पर एसीबी ने मामला दर्ज किया, उसमें रिश्वत को लेकर उनकी ओर से कोई बातचीत नहीं है। ऐसे में एसीबी ने सरकार के दबाव में आकर एफआईआर में नाम शामिल किया है। निंबाराम ने इसी के आधार पर हाईकोर्ट से एसीबी की एफआईआर से नाम हटाए जाने की याचिका लगाई। उन्होंने अपने खिलाफ एसीबी की ओर से की जा रही जांच को रोकने का आग्रह किया था।

Why Chat GPT not working is server down or crashed ?

अजमेर में ‘दामाद’ की नाक काटने के मामले में पांच आरोपी अरेस्ट

अजमेर। अजमेर के गेगल थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व दो परिवारों के बीच विवाद में दामाद का ससुराल पक्ष द्वारा अपहरण कर नाक काटने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस महानिरीक्षक रुपिंदर सिंह ने आज पत्रकारों को बताया कि नागौर निवासी हाल गेगल चांदियावास के रहने वाले हमीद खान ने एक रिपोर्ट पेश की जिसमें बताया गया कि नागौर निवासी कुछ लोग दो वाहनों में भरकर गेगल पहुंचे और आते ही मारपीट शुरू कर दी और पत्नी को एक गाड़ी में बैठाकर ले गए।

दूसरी गाड़ी में उसे भी जबरन ले जाया गया और नागौर के मारोठ गांव ले गए जहां धार धार दांतली से उसकी नाक काटकर वीडियो बनाया गया और बेहोशी की हालत में छोड़कर आरोपी उसे नावा चौराहे पर पटककर चले गए। जब उसे होश आया तो उसने परबतसर पहुंचकर अस्पताल में इलाज कराया और फिर थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया।

सिंह ने बताया कि इस घिनौने कृत्य पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए नागौर के मारोठ निवासी बीरबल खान, इकबाल, हुसैन, आमीन एवं मेहरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। नागौर पुलिस सभी आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गेगल लेकर आई है।

उन्होंने बताया कि अजमेर और नागौर पुलिस ने इस संयुक्त कार्यवाही के जरिए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी की जानी है। प्रकरण की जांच केस ऑफिसर स्कीम के तहत कराई जाएगी।

झूलेलाल जयंती समारोह : सिन्धी व्यंजन ताम कढ़ी चावल के खूब लिए चटकारें

0

अजमेर। पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में चल रहे पखवाडे़ के 7वें दिन रसोई बेक्विंट हाॅल स्वामी काम्पलेक्स में सिंधी समाज महासमिति व सिंधी लेडिज क्लब की ओर से सिन्धी लादा, नृत्य व ताम व्यंजन चटाभेटी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें से 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में आराध्यदेव झूलेलाल व स्वामी हिरदाराम साहिब की प्रतिमा के समक्ष श्री शांतानन्द उदासीन आश्रम के महंत हनुमानाराम के साथ समिति के कंवलप्रकाश किशनानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, नरेन साहनी भगत, गिरधर तेजवानी, हरी चंदनानी, दीपक साधवानी सहित समाजबंधु ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। विजेताओं को मंगलम् एजेन्सी द्वारा आकर्षक पुरस्कार दिए गए।

व्यजंन प्रतियोगिता संयोजक हेमा साधवानी ने बताया कि सिन्धी व्यंजनों में 50 से अधिक घरों की छह साल की बालिका से लेकर 80 साल की बुजुर्ग महिलाएं सिंधी कढ़ी, साई भाजी चावल, मिठो लोलो, कोकी बसर वारी व दही, सेयल भाजी फुल्का, सन्ना पकोड़ा, छोला टिक्की, दाल पकवान, ढोढो चट्नी व मिठे में साटा, गीहर, माजुन, मेसू पाक, सुजी का हल्वा सहित कई ताम लेकर आईं। इनका समाज के सभी लोगों ने खाकर लुफ्त उठाया। निर्णायक चंद्रा साधवानी, कुसुम आर्य व गायत्री गौरांग, रही। इस प्रतियोगिता में प्रथम सुनीता दरयानी, द्वितीय कान्ता गिदवानी व तृतीय कविता कोटाई रही।

संयोजक प्रेम केवलरमानी ने बताया कि सिन्धी लादा व गीतों में 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सोन जो रूप्यो…, रख संदुली ते पेर मुंहजा मोर लादा…, दिख जे रात लादे मुडियूं घडायूं…, गीतों में सिक में ओ सिक में सिकिअ खे न सिकाए…, खुशी दीन्दे त खुश रहिबो जे गमु दीन्दे त पियो सहिबो…, सिन्धी असांजी बोली मिठड़ी असांजी बोली…, जीए मुहिजीं सिन्ध घोरिया, पंहिजी जिन्द… सहित कई गीत प्रस्तुत किए गए। निर्णायक गायक मंघाराम बिरयानी व केजे ज्ञानी रहेे।

संयोजक प्रियंका ने बताया कि नृत्य प्रतियोगिता में 22 ग्रुप ने भाग लिया सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। मंच संचालन अध्यक्ष दिशा किशनानी ने किया। हार्मोनियम पर कुलदीप सुनारीवाल व रिधम पर पंकज परिहार रहे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण हरी चन्दनानी ने दिया।

समारोह में ईश्वर डीलक्स बूलचंदाणी, रमेश टिलवाणी, प्रकाश जेठरा, नरेन शाहनी भगत, नारायणदास थदाणी, जगदीश अबिचंदाणी, प्रभु ठारानी, महेश टेकचंदानी, जी.डी.वृंदाणी, जयप्रकाश मंघाणी, मुकेश आहूजा, भगवान साधवाणी, कुसुम आर्य सहित सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अजमेर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष पद पर द्रौपदी कोली की नियुक्ति का विरोध

अजमेर। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष पद पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से हाल ही में पार्षद द्रोपदी कोली की नियुक्ति की गई, जिसके खिलाफ कांग्रेस पार्षदों ने लामबंद होते हुए विरोध का बिगुल बजा दिया है।

द्रौपदी कोली की नियुक्ति का विरोध करते हुए पार्षदों ने बताया कि जिस प्रकार तमाम कांग्रेस पार्षदों की अनदेखी कर और अजमेर के स्थानीय वरिष्ठ नेताओं जिनमें शहर कांग्रेस अध्यक्ष, विधानसभा प्रत्याशियों, पूर्व विधायकों कि राय जाने बगैर नियुक्ति की गई है, यह पार्षदों पर नेता प्रतिपक्ष पद थोपने जैसा है।

नेता प्रतिपक्ष पद पर उस व्यक्ति की नियुक्ति होनी चाहिए जो कि सभी को साथ लेकर चले और पार्षदों की आवाज उचित पटल पर उठा सकने में सक्षम हो। पार्षदों ने आरोप लगाते हुए कहा कि द्रौपदी कोली पिछले 2 सालों से कांग्रेस पार्षदों से अलग-थलग रही और निगम में भी सक्रिय नहीं रही है, ऐसी परिस्थितियों में इनकी नियुक्ति से कांग्रेस के पार्षद असहाय महसूस कर रहे हैं।

आज सभी पार्षदों ने इनकी नियुक्ति का एक स्वर में विरोध दर्ज करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन, दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी हेमंत भाटी, उत्तर विधानसभा प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता, पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल,डॉ गोपाल बाहेती का घेराव कर मौजूदा स्थिति से अवगत कराया।

जिस पर तमाम वरिष्ठ नेताओं ने द्रौपदी कोली की नियुक्ति पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए, साफ तौर पर कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने इस नियुक्ति पर उनसे उनकी राय नहीं ली, और वह सभी कांग्रेस के पार्षदों की मांग के साथ खड़े हैं।

उनका भी कहना है कि जिस की भी नियुक्ति हो उसमें पार्षदों की सहमति होना अत्यंत आवश्यक है, सभी वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश नेतृत्व को कांग्रेस पार्षदों की मांग से अवगत करा दिया है और पार्षदों के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया है।

पार्षदों का कहना है कांग्रेस पार्टी के उदयपुर अधिवेशन में यह नियम तय किया गया है कि एक व्यक्ति एक पद दिया जाएगा, जबकि द्रौपदी कोली के पास प्रदेश कांग्रेस सेवादल महिला विंग की अध्यक्ष की जिम्मेदारी है। पूर्व में पार्टी द्वारा इन्हें निगम चुनाव में मैयर प्रत्याशी भी घोषित किया जा चुका था, उसके बावजूद उन्हें नेता प्रतिपक्ष पद पर नियुक्त करना अन्य पार्षदों के साथ अन्याय है।

सभी पार्षद शीघ्र ही प्रदेश नेतृत्व को भी अपना विरोध दर्ज कराएंगे। पार्षदों ने चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र ही उनकी मांग को मानते हुए द्रौपदी कोली की नियुक्ति को निरस्त किया जाना चाहिए, अन्यथा सभी कांग्रेस पार्षद विरोध स्वरूप सामूहिक इस्तीफा देंगे।

विरोध दर्ज करने वाले कांग्रेस, निर्दलीय, मनोनीत पार्षदों में श्याम प्रजापति, नरेश सत्यावना, पिंकी बालोटिया, गजेंद्र सिंह रलावता, नौरत गुर्जर, चंचल बेरवाल, मनीष सेठी, रश्मि हिंगोरानी, हितेशवरी टांक, सुनील धानका, अनीता चौरसिया, हामिद खान, नुकुल खंडेलवाल, कुशाल कोमल, आरिफ खान, बीना टांक, वसीम खान, सर्वेश पारीक, गीता लखन, शांहजहां बीबी, नरेश सारवान, अंकित मोटवानी आदि थे।

पश्चिम मध्य रेलवे : नॉन इण्टरलॉकिग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

0

अजमेर। पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा जबलपुर मण्डल पर कटनी-सिंगरौली रेलखण्ड के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण इस खण्ड की रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पष्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसवाएं मार्ग परिवर्तित रहेंगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं

1. गाडी संख्या 18009, सांतरागाछी-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 24.03.23 को सांतरागाछी से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया गरवा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्याय- प्रयागराज छिक्की-कटनी मुडवारा होकर संचालित होगी।

2. गाडी संख्या 19413, अहमदाबाद-कोलकाता रेलसेवा जो दिनांक 22.03.23 को अहमदाबाद से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुडवारा-प्रयागराज छिक्की-पं. दीनदयाल उपाध्याय-गरवा रोड होकर संचालित होगी।

3. गाडी संख्या 19414, कोलकाता-अहमदाबाद रेलसेवा जो दिनांक 25.03.23 को कोलकाता से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया गरवा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्याय- प्रयागराज छिक्की-कटनी मुडवारा होकर संचालित होगी।

4. गाडी संख्या 19607, कोलकाता-मदार रेलसेवा जो दिनांक 23.03.23 को कोलकाता से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया गरवा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्याय- प्रयागराज छिक्की-कटनी मुडवारा होकर संचालित होगी।

5. गाडी संख्या 19608, मदार-कोलकाता रेलसेवा जो दिनांक 20.03.23 को मदार से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुडवारा- प्रयागराज छिक्की- दीनदयाल उपाध्याय- गरवा रोड-पं. होकर संचालित होगी।