Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 311 -
होम ब्लॉग पेज 311

अजमेर में महिला चित्रकारों का कुंभ बनी आर्ट प्रदर्शनी

0


अजमेर।
राजस्थान ललित कला अकादमी व सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय जागृति मंच की ओर से होटल खादिम में आयोजित आर्ट प्रदर्शनी वरिष्ठ और उभरती महिला चित्रकारों का कुंभ बन गई। आर्ट प्रदर्शनी के अंतिम दिन सोमवार को भी बडी संख्या में शहर के कलाप्रेमियों ने अवलोकन कर हौसला बढाया।

महिला चित्रकारों की आर्ट प्रदर्शनी के समापन अवसर पर कला क्षेत्र से जुडी अनेक हस्तियों ने मौजूद रहकर नवोदित महिला चित्रकारों को संबल प्रदान किया। नवोदित ​महिला चित्रकार तरुणा भाटी, अंतिमा राजपुरोहित, शिवानी परिहार, ईशा शर्मा, दीक्षा शर्मा, गरिमा इंदौरा, शेफाली आनंद, अक्षिता वर्मा, निकिता, दुर्गा गुर्जर, कीर्ति बारिया, कृतिका शर्मा, चित्रांशी भाटी, नेहा जोशी, रचना मीणा, पूजा गुर्जर, रूबिना, नीतू शर्मा, अर्पिता शर्मा, राशि शर्मा, दीक्षा गहलोत, नम्रता राजावत, रेखा बिजलानी, रंजना शर्मा के बनाए चित्रों को दर्शकों ने खूब सराहा।

इस मौके पर राजकीय कन्या महाविद्यालय की सह आचार्य डॉ अर्चना ने चित्रकारों को आगे और सृजनात्मक और रचनात्मक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। सहायक आचार्य डॉ नीहारिका राठौड़ कहा कि कला की छात्राएं यदि निरंतर इस क्षेत्र में प्रयासरत रहे तो भविष्य में कला के अथाह सागर में अनेक संभावनाएं उन्हें प्राप्त हो सकती हैं। उन्हें अनवरत कला साधना करनी चाहिए।

कार्यक्रम की सह संयोजक ममता देवड़ा ने सभी महिला चित्रकारों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि नवोदित प्रतिभाशाली महिला चित्रकारों को वरिष्ठ कलाविदों के निर्देशन में अपनी कला प्रतिभा को निखारने रहना चाहिए। अभ्यास की निरंतरता सफलता की सीढी होती है। सीनियर महिला चित्रकारों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए वे हमारे लिए धरोहर की तरह हैं।

सावित्री बाई फूले राष्ट्रीय जागृति मंच की अध्यक्ष एवं पार्षद सुनीता चौहान ने भी महिला चित्रकारों को सावित्रीबाई फुले की तरह कुछ अलग कर दिखाने की अलग जगाई। अंत में कार्यक्रम की आयोजक अकादमी की सदस्य ममता चौहान सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भरोसा दिलाया किे भविष्य में इस प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों में अकादमी पूरा सहयोग करेगी।

इस अवसर पर कला अंकुर के संरक्षक अनिल जैन व नीता जैन, अजमेर लेडीज सोशल सोसायटी एवं सिंधी लेडीज क्लब की अध्यक्षा दिशा प्रकाश किशनानी, राजेश सैनी, राजवीर सैनी, अरविंद वर्मा, बिरदीचंद मालाकार, सावित्री राजकीय कन्या महाविद्यालय उपाचार्य डॉ शारदा देवड़ा, सुरेंद्र कौर, महेश चौहान समेत बडी संख्या में गणमान्यजन मौजूद रहे।

ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग पर जबरन लगाया खालिस्तानी झंडा, राजनयिक तलब

नई दिल्ली। लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तान के समर्थकों द्वारा भारतीय झंडे को हटाने को लेकर भारत ने कड़ा विरोध दर्ज करते हुए राष्ट्रीय राजधानी में रविवार रात ब्रिटेन के वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने टि्वटर पर जानकारी देते हुए बताया कि भारत में ब्रिटेन के वरिष्ठ राजनयिक को तलब करते हुए कड़ी आपत्ति दर्ज कराई।

भारत ने लंदन में आज भारतीय उच्चायोग परिसर में खालिस्तानी समर्थकों के प्रवेश करने और भारतीय झंडे को हटाकर खालिस्तान के झंडे लहराने पर स्पष्टीकरण की भी मांग की। उन्होंने कहा कि भारत ने यह भी कहा कि ब्रिटेन में भारतीय राजनयिक परिसर और कर्मियों की सुरक्षा के लिए ब्रिटेन सरकार की उदासीनता अस्वीकार्य है।

विदेश मंत्रालय के देर रात जारी बयान में अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार किए जाने और उन पर मुकदमा चलाया जाने और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाने की मांग की गई है।

सोशल मीडिया पर वीडियो में खालिस्तानी समर्थकों के एक समूह को खालिस्तान समर्थक नारे लगाते हुए और भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तानी झंडे लहराते हुए दिखाया गया है। समूह में से एक को भारतीय उच्चायोग के बरामदे पर चढ़ते और भीड़ द्वारा खालिस्तानी नारे लगाने और भारतीय ध्वज को हटाते हुए देखा गया है।

बयान में कहा गया है कि उम्मीद की जाती है कि ब्रिटेन सरकार आज की घटना में शामिल प्रत्येक व्यक्ति की पहचान करने, उन्हें गिरफ्तार करने और मुकदमा चलाने के लिए तत्काल कदम उठाएगी और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए कड़े कदम उठाएगी।

भारत ने ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग के बाहर सुरक्षा कर्मियों की अनुपस्थिति के लिए एक स्पष्टीकरण की मांग की तथा उन्हें वियना कन्वेंशन के तहत ब्रिटेन सरकार के बुनियादी दायित्वों की याद दिलाई गई। इस बीच नई दिल्ली में ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने एक ट्वीट में कहा कि मैं आज की इस शर्मनाक घटना की निंदा करता हूं। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है।

गौरतलब है कि यह घटना खालिस्तान समर्थक नेता अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी की कार्रवाई के एक दिन बाद हुई है। अमृतपाल के वकील ने दावा किया है कि उसको (अमृतपाल सिंह) को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन पंजाब पुलिस उसे अदालत में पेश नहीं कर रही है। अमृतपाल सिंह के वकील द्वारा इस संबंध में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई है। याचिका पर 21 मार्च को सुनवाई होगी।

सबगुरु राशिफल : 20 मार्च सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। फाल्गुन मास , कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2079, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 04.55 बजे बाद चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ।

मेष :- आज कोई शुभ समाचार मिल सकता है। कामकाज में सफलता मिलेगी। आज आपको प्रतियोगिता में आशाजनक परिणाम प्राप्त होंगे। बेवजह किसी से विवाद परेशानी उत्पन्न कर सकते है। नवीन लोगों के साथ मित्रता होगी। नौकरी और बिजनेस में अचानक बड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं। स्टूडेंट्स के लिए समय अच्छा रहेगा। आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की जरूरत है। घर-परिवार के सभी सदस्यों की खुशियां बढ़ेंगी। पिछले दिनों से चल रही लेन-देन की कोई बडी डील तय हो जाने की खुशी होगी। आज अगर आप किसी की गोपनीय बातें जान गए हो तो वे बातें किसी को भी न बताएं।

वृषभ :- आज धन का अधिक से अधिक खर्च होगा। ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुँचे। कुछ कामों में फालतू पैसा भी खर्च हो सकता है। आज आप न कोई बड़ा खर्चा करें, न ही ऐसा कोई वादा करें। किसी से किया गया कोई बड़ा वादा आपको परेशानी में भी डाल सकता है। आज लोग आपको विश्वास भरी निगाहों से देखेंगे। आपके निरंतर किये जा रहे कामों की प्रशंसा करेंगे। आज आपका सामाजिक रूप से मानहानि का प्रसंग उपस्थित न हो इसका ध्यान रखना होगा। शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ अनुभव करेंगे।

मिथुन :- आज आपको काफी आरक्षित और सावधान रहने की जरूरत है। क्योकि कुछ लोग आपके रास्ते में बाधा बनने की कोशिश कर सकते हैं। रूके हुए कार्य में प्रगति होगी। व्यापार से लाभ होगा। नये मित्र बनेंगे। प्रसन्नता का समाचार मिलने का योग है। वैवाहिक जीवन का सुख प्राप्त होगा। आज आपको अपनी विशेषता के लिए खूब तारीफ मिलेगी। आपकी ऊँची बौद्धिक क्षमताएँ आपको कमियों से लड़ने में सहायता करेंगी। व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाजुक रहेंगे। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। मानसिक तनाव का शिकार हो सकते हैं।

कर्क :- आज प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताजा करने का दिन है। दिनचर्या अच्छी रहेगी। धन का लाभ होगा। कोई रूका हुआ कार्य पूरा हो सकता है। प्रियजन से मुलाकात होगी। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आज आपके कामकाज में कुछ परेशानियां उत्पन्न हो सकती है। घर में किसी को स्वास्थ्य से संबंधित दिक्कते हो सकती है। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

सिंह :- आज नौकरी और व्यापार में लाभ के संकेत हैं। आय के साधनों में वृद्धि होगी। आकस्मिक धन मिलेगा। सम्बन्धों के प्रति त्याग से ही मधुरता आयेगी। परिवार में माहौद सुखद रहेगा। मन परेशान रहेगा, परन्तु कोई गलत निर्णय नहीं हो पायेगा। किसी अच्छे व्यक्ति की सलाह प्राप्त होगी। समस्या का निराकरण होगा। घर परिवार में वैचारिक मतभेद कम होने से जीवन का भरपूर आनंद उठाएंगे। पहले की अपेक्षा आर्थिक स्थिति में मजबूती आयेगी। महिलायें सन्तान के प्रति अति संवेदनशीलता न रखें।

कन्या :- आज का दिन आपके लिए फायदेमंद है। मित्रों एवं स्वजनों से भेंट होगी। बौद्धिक चर्चा में विवाद टालकर समाधानकारी व्यवहार ही करना होगा। नौकरी-पेशे वाले लोगों के लिए आज का दिन ऑफिस में दिन चुनौती भरा हो सकता है। काम का दबाव बढ़ने के साथ ही गलतियां हो सकती है। आपको काम की गुणवत्ता को बनाए रखना होगा। टीमवर्क के साथ काम आसानी से पूरा हो जायेगा। पराक्रम में वृद्धि होगी। परिजनों का सहयोग प्राप्त होगा। कोई उल्लेखनीय सफलता प्राप्त होगी। आज शाम का वक्त बच्चों के साथ गुजारना बेहतर रहेगा।

तुला :- आज परिवार में किसी से चल रहा मन-मुटाव खत्म हो जाएगा। संतान पक्ष की सफलता आज आपकी खुशियों को दोगुना कर देगी। किसी कीमती वस्तु की खरीददारी हो सकती है। घरेलू समस्याओं का निराकरण होगा। मन प्रसन्न रहेगा। स्वास्थ्य आज पहले से बेहतर रहेगा। आज आप स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठा सकते हैं। आज आपको मन में आए नकारात्मक विचार परेशान कर सकते हैं। आज का दिन बढ़िया रहेगा। मान-सम्मान और पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। किसी नए कार्य की शुरूआत हो सकती है।

वृश्चिक :- आज आप अपने नएये काम में किसी करीबी जानकार की मदद ले सकते हैं, आपको फायदा जरूर होगा। कोई रूका हुआ कार्य पूरा होगा। मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा। राजकाज में सफलता मिलेगी। मुकदमे में विजय के प्रबल योग हैं। काफी दिनों से चली आ रही किसी समस्या का समाधान होगा। आप जिस काम को काफी दिनों से टाल रहे हैं, उस अधूरे काम को आज पूरा करने के लिये भी दिन ठीक है। उगाही के लिए अच्छा दिन है। मित्रों और परिवारजनों के साथ आनंद प्राप्त होगा। शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग फायदेमंद साबित होंगे।

धनु :- आज आप कम समय में काम को पूरा करने की कोशिश में कामयाब होंगे। आज बड़ा लाभ होगा। दुष्ट जन हानि पहुंचा सकते हैं। दिन की शुरुआत में थोडा समय धर्म में दें। आज किसी असहाय की मदद जरूर करें। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें, अन्यथा उलझ सकते हैं। जिम्मेदारियों का बोझ उठाना पडेगा। कठिन परिश्रम से लाभ होगा। स्वास्थ्य में हीनता रहेगी। स्वजनों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाएगा। नौकरी में संभलकर रहें। साथियों का सहयोग कम मिलेगा। ननिहाल पक्ष की तरफ से चिंताजनक समाचार आएगा।

मकर :- आज आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। परिजनों के साथ होने वाली गलतफहमी से बचें। व्यर्थ में धन खर्च होगा। दिन सामान्य रहेगा। संतान का सहयोग प्राप्त होगा। बुद्धि के द्वारा कार्यों में सफलता मिलेगी। राजपक्ष से संतुष्टि होगी। मानसिक उचाट और दुविधा के कारण महत्वपूर्ण निर्णय नहीं ले सकेंगे। रोमानी नजरिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है। आत्मसम्मान में वृद्धि होगी। संतान से शुभ समाचार मिलेंगे। परिवारिक कार्य में भागदौड़ रहेगी। जरुरत से ज्यादा जज्बाती होना आपका दिन बिगाड़ सकता है।

कुंभ :- आज का दिन आपके लिए लाभदायी रहेगा। खानपान का ध्यान रखें। समस्याओं का निराकरण होगा। व्यापार में प्रगति होगी। राजकाज से लाभ होगा। कार्य में सफलता प्राप्त होगी। रोजगार को लेकर चल रही बातचीत एक नाजुक दौर में है, धैर्य रखें, और बहुत सोच-समझकर ही कदम आगे बढ़ाएं। जो चीज आपके लिए शौक भर थी, वह भी धनोपार्जन का मार्ग बन सकती है, लेकिन वहीं धन आने का कोई पुराना और भरोसेमंद जरिया धीरे-धीरे अपना ठिकाना बदल लेगा। सहकर्मियों और कनिष्ठों के चलते चिंता और तनाव के क्षणों का सामना करना पड़ सकता है।

मीन :- आज परिवार से भरपूर सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें। धर्म-कर्म में आस्था बढ़ेगी। विरोधी परास्त होंगे। सामाजिक दायित्व का निर्वाह करना पड सकता है। मित्रों व अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। रोजी व रोजगार में किया गया निवेश लाभप्रद रहेगा। कुछ लोगों के जीवन में नए अवसर आयेंगे जिन्हे नजरअंदाज न करें अन्यथा बाद में आत्मग्लानि होगी। प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त होगी। आज दूसरों की बातों को इधर से उधर करने से बचें। महत्वपूर्ण कार्य में विलंब संभव है। परिजनों का सहयोग करना पडेगा। मन चलायमान रहेगा।

स्टार्क-मार्श चमके, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से रौंदा

0

विशाखापटनम। वामहस्त तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (53/5) की घातक गेंदबाजी के बाद मिचेल मार्श (66 नाबाद) और ट्रैविस हेड (51 नाबाद) के विस्फोटक अर्द्धशतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे एकदिवसीय मैच में रविवार को 10 विकेट से रौंदकर तीन मैचों की शृंखला 1-1 से बराबर कर ली।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत 117 रन पर ऑलआउट हो गया, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में उसका सबसे छोटा स्कोर है। ऑस्ट्रेलिया ने 118 रन का लक्ष्य महज़ 11 ओवर में हासिल कर लिया।

भारत की ओर से विराट कोहली ने 35 गेंद पर चार चौकों की सहायता से सर्वाधिक 31 रन बनाये, जबकि अक्षर पटेल 29 गेंद पर 29 रन बनाकर नाबाद रहे। मेज़बान टीम के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत करने उतरे मार्श और हेड ने 66 गेंद पर 121 रन की अविजित साझेदारी करके कंगारुओं को जीत दिला दी। यह भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले कंगारुओं ने भारत को मुंबई में 2020 में 10 विकेट से हराया था, हालांकि तब ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य तक पहुंचने के लिये 37.4 ओवर खेले थे।

मार्श ने ऑस्ट्रेलिया की इस ऐतिहासिक जीत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंद पर छह चौकों और छह छक्कों के साथ 66 रन बनाये, जबकि हेड ने 30 गेंद पर 10 चौके लगाकर 51 रन की पारी खेली। यह एकदिवसीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की तीसरी सबसे बड़ी जीत भी है। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम पर खेला जायेगा।

ऑस्ट्रेलिया की इस विशाल जीत के नायक स्टार्क रहे जिन्होंने विशाखापटनम में मिलने वाली स्विंग को भुनाते हुए आठ ओवर में 53 रन देकर पांच विकेट लिए। उन्होंने अपने एकदिवसीय करियर में नौंवी बार पांच विकेट चटकाये हैं। शॉन एबॉट ने छह ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि नेथन एलिस ने पांच ओवर में 13 रन देकर दो सफलताएं हासिल कीं।

ऑस्ट्रेलिया ने दो दिन तक बारिश में भीगी विशाखापटनम की पिच को ध्यान में रखते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। स्टार्क ने कप्तान स्टीव स्मिथ के फैसले को सही ठहराते हुए पहले ही ओवर में शुभमन गिल को शून्य रन के स्कोर पर पवेलियन लौटा दिया।

रोहित शर्मा ने स्टार्क और कैमरन ग्रीन को एक-एक चौका जड़ा लेकिन वह ऑफ-स्टंप से बाहर की ओर जा रही गेंद को मारने की कोशिश में स्लिप को कैच थमा बैठे। स्टार्क ने अगली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव को भी पगबाधा आउट कर दिया।

उन्होंने अपनी स्विंग से कोहली को भी परेशान किया, लेकिन कोहली ने शानदार डिफेंस का प्रदर्शन करते हुए एक छोर से पारी को संभाले रखा। पावरप्ले समाप्त होने से एक ओवर पहले केएल राहुल (09) स्टार्क का शिकार हो गए, जबकि एबॉट ने 10वें ओवर में स्मिथ के सनसनीखेज कैच की बदौलत हार्दिक पांड्या को चलता कर दिया।

विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल के बाद भारत ने पहली बार 10 ओवर के अंदर चार या उससे ज्यादा विकेट गंवाए थे। इस बीच कोहली ने भारतीय पारी को संबल दिया और दूसरे छोर से उन्हें रवींद्र जडेजा का साथ मिला। दोनों के बीच छठे विकेट के लिये 22 रन की साझेदारी हुई ही थी कि एलिस ने कोहली को पगबाधा आउट कर दिया। एलिस ने अपने अगले ओवर में जडेजा (39 गेंद, 16 रन) को भी पवेलियन लौटाया।

भारत की बल्लेबाजी समाप्त होने के बाद अक्षर ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन पुछल्ले बल्लेबाज उनका साथ न दे सके। एबॉट ने कुलदीप यादव (17 गेंद, चार रन) और मोहम्मद शमी को लगातार गेंदों पर चलता किया। अक्षर ने हथियार डालने से पहले 26वें ओवर में स्टार्क को दो छक्के जड़े, लेकिन इस ओवर की आखिरी गेंद पर स्टार्क ने मोहम्मद सिराज को बोल्ड करके भारतीय पारी को समाप्त किया।

मार्श और हेड जब बल्लेबाजी करने उतरे तो ऐसा प्रतीत हुआ कि वे किसी अलग पिच पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। मार्श ने खाता खोलने में समय लिया, लेकिन चौथी गेंद पर पहला रन बनाने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। दूसरी ओर, हेड ने दूसरे ही ओवर में सिराज को दो चौके जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए।

मार्श ने पांचवें ओवर में शमी को निशाना बनाते हुए दो छक्के और एक चौका जड़कर 16 रन बटोरे, जबकि हेड ने अगले ओवर में लगातार चार चौके जड़कर ऑस्ट्रेलिया का अर्द्धशतक पूरा किया। कप्तान रोहित ने विकेट की तलाश में आठवां ओवर हार्दिक पांड्या को सौंपा लेकिन मार्श ने उन्हें तीन छक्के जड़कर 29 गेंद में अपना व्यक्तिगत अर्द्धशतक पूरा कर लिया।

पारी के आखिरी ओवर में शमी ने अक्षर की गेंद पर हेड का कैच छोड़ा। हेड ने भी इसका लाभ उठाते हुए 29 गेंद पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया, जबकि मार्श ने ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़कर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई।

यह शेष गेंदों (234) के मामले में एकदिवसीय क्रिकेट में भारत की सबसे बड़ी हार है। भारत के शीर्ष गेंदबाज सिराज ने तीन ओवर में 37 रन दिए, जबकि शमी ने तीन ओवर में 29 रन दिए। अक्षर के तीन ओवरों में 25 रन बने, जबकि पांड्या के एकमात्र ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 18 रन बनाए।

राहुल गांधी ने मेल के जरिए दिया जवाब, अशोक गहलोत दिल्ली पुलिस पर बरसे

जयपुर/दिल्ली। रेप पीड़ितों पर दिए बयान पर राहुल गांधी ने दिल्ली पुलिस की नोटिस पर मेल के जरिए 10 बिंदुओं में चार पेज का जवाब दिया है। राहुल ने कहा कि क्या यह मेरी ओर से अडाणी पर दिए गए बयान की वजह से हो रहा है। मैंने बयान 45 दिन पहले दिया था, जिस पर अब अचानक नोटिस देने की क्या जरूरत पड़ गई? देश में अभी भी महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न हो रहा है।

राहुल गांधी ने इस दिल्ली पुलिस से नोटिस पर विस्तृत जवाब दाखिल करने के लिए 8-10 दिन का समय मांगा है। कांग्रेस नेता की ओर से दिए गए शुरुआती जवाब पर दिल्ली पुलिस ने रिप्लाई दिया है। पुलिस ने कहा कि राहुल की ओर से दिए गए जवाब में कोई जानकारी नहीं दी गई है, जिसके आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा सके।

दिल्ली पुलिस की एक टीम रविवार को पिछले पांच दिनों में तीसरी बार कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के घर पहुंची। करीब दो घंटे बाद राहुल स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) सागर प्रीत हुड्डा से मिले। स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि हमने राहुल गांधी से उनके बयान के संबंध में जानकारी मांगी है। राहुल गांधी ने कुछ वक्त मांगा है और कहा है कि वे जानकारी देंगे।

बगैर ऊपर के इशारे के दिल्ली पुलिस का इस प्रकार का साहस करना असंभव

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली पुलिस द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनकी भारत जोड़ों यात्रा में उनसे मिले कुछ लोगों को लेकर दिए गए नोटिस की निंदा करते हुए कहा है कि बगैर ऊपर के इशारे के दिल्‍ली पुलिस इस प्रकार का साहस करे, यह असंभव है।

गहलोत आज नई दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वह सुबह भी मीडिया को कह चुके हैं और पुन: यह रिपीट करना चाहेंगे कि बगैर ऊपर के इशारे के दिल्‍ली पुलिस इस प्रकार का साहस करे, यह असंभव है। उन्होंने कहा कि आपकी कोई किसी ने कंप्‍लेंट की नहीं है, अखबार में क्‍या न्‍यूज़ आई है कि राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान में अपनी बात बोली है, उसको लेकर कोई केस बने इस प्रकार से, 75 साल के इतिहास में पहली बार हो रहा होगा कि आप इस आधार पर केस दर्ज करके पूछताछ शुरू कर दें। राष्‍ट्रीय नेता से, मैं इसकी घोर निंदा करता हूं पर मैं इतना कह सकता हूं कि इंदिरा जी के वक्‍त में भी जो जनता पार्टी का शासन आ गया था… इसी प्रकार की हरकतों पर उतर गए थे वो लोग उस समय और जनता ने जवाब दिया करारा और 1980 में भारी बहुमत से इंदिरा गांधी चुनाव जीतीं थी।

उन्होंने कहा कि आज का जो घटनाक्रम है, यह कल्‍पना के बाहर है कि आप किस प्रकार से बिना कोई कारण के तीन तीन के अंदर-अंदर वापस आकर पूछताछ कर रहे हो जबकि राहुल कह चुके थे कि आठ-दस दिन के अंदर मैं जवाब दे दूंगा। उसके बाद में क्‍या ज़रूरत पड़ गई कि आज अचानक वहां पर सभी अधिकारी पुलिस के आ गए। हिटलर जो था… वो पहले बहुत लोकप्रिय हुआ था, उसके बाद वहां जर्मनी की जो स्थिति बनी… इस देश में लोकतंत्र ख़तरे में हैं, अगर मैं यहां पर बोल रहा हूं तो पूरी दुनिया सुन सकती है, इंटरनेट का ज़माना है। राहुल गांधीजी वही बोले लंदन में जो यहां बोले थे या बोलते थे या बोलेंगे। हम छोड़ने वाले नहीं हैं इनको, इनकी हरकतों को छोड़ने वाले नहीं हैं, ये तानाशाही प्रवृति को छोड़ने वाले नहीं हैं, जनता के बीच में जाएंगे।

गहलोत ने कहा कि आज जो अनफ़ॉर्चुनेटली ईडी, सीबीआई, इंकम टैक्‍स का जो तांडव मचा रखा है इन लोगों ने… ज्‍यूडिश्यरी दबाव में है, चाहे सीजीआई कुछ भी कह दें… दबाव हाईकोर्ट पर भी… ऊपर भी है, नीचे भी है… दुनिया जानती है, इलेक्‍शन कमीशन ऑफ़ इंडिया दबाव में काम कर रहा है तो फिर लोकतंत्र कहां रहा और कैसे रहेगा। अगर यह बात कोई बोलता है तो इनको तकलीफ़ क्‍यों होती है?

कितने पत्रकार, लेखक और साहित्‍यकार जेलों में बंद रहे हैं या जेलों में बंद हैं… कोई सोच सकता है? पूरा देश भयभीत है, तनाव में है और राहुल गांधी जी के जो मुद्दे थे… महंगाई का मुद्दा था, बेरोज़गारी का था, नॉन-वायलेंस का था, प्‍यार-मोहब्‍बत से रहो आपस में… क्‍या बुरी बात कही और ग़रीब-अमीर के बीच में खाई बढ़ती जा रही है… चारों मुद्दों को जनता ने एक्‍सेप्‍ट किया कि ये मुद्दे बहुत भयंकर हैं।

हिंदू-मुस्लिम के नाम पर राजनीति ये कर रहे हैं, कब तक करते रहेंगे। अल्टिमेटली जनता समझ जाएगी कि इनकी कथनी और करनी में अंतर है, झूठे वादे करके सत्ता में आ गए हैं। पर जिस प्रकार के हालात देश में बने हैं, वो चिंता पैदा कर रहे हैं देशवासियों के दिल और दिमाग के अंदर, हालात बड़े गंभीर बनते जा रहे हैं और इसलिए इस प्रकार की हरकत भी हुई आज दिल्‍ली पुलिस द्वारा, मैं नहीं मानता कि दिल्‍ली पुलिस खुद आगे बढ़कर पहल कर सकती है, कोई कारण ही नहीं लगता है।”

उन्होंने कहा कि म लोग यात्रा करते हैं। मैं मुख्‍यमंत्री हूं, अगर मैं 100 किलोमीटर यात्रा करूंगा, यात्रा में मुझे कई फ़रियादी रास्‍ते में मिलेंगे, किसी का काम होगा, अन्‍याय हो गया, अत्‍याचार हो गया, उत्‍पीड़न हो गया, मेरा काम नहीं हुआ, छुआछूत मेरे साथ बरती गई, रेप की कोशिश की गई… मैं कुछ भी कह सकता हूं… पब्लिक इंटरेस्ट में मुझे बताना पड़ेगा कि आज माहौल क्‍या है। अगर राहुल गांधी इस देश के हालात बताते हैं साढ़े तीन हजार किलोमीटर की यात्रा करके कि पूरे देश में, रास्‍ते में मुझे क्‍या फीडबैक मिला… उसको लेकर आप केस दर्ज कर रहे हो।

उन्होंने कहा कि साढ़े तीन हजार किलोमीटर की यात्रा तीन-चार महीने चली और भी कई किस्‍से-कहानियां बताए होंगे, उसके आधार पर केस दर्ज हो जाएगा। हिन्‍दुस्‍तान के इतिहास में पहला केस दर्ज हो रहा था और मैं समझता हूं अब भी मीडिया नहीं चेता, दबाव में काम किया, जिस प्रकार के हालात हैं मीडिया में, ‘गोदी मीडिया’ ऐसे नहीं निकल आया है, जिस प्रकार के हालात हैं, जो ये मालिक लोग हैं मीडिया के… आप कितनी मेहनत कर लीजिए… उनकी मजबूरी है, ईडी कब पहुंच जाए उनके यहां, कब सीबीआई पहुंच जाए, कब इंकम टैक्‍स पहुंच जाए… वो भी तो उनको अपना मीडिया हाउस चलाना है, हालात ऐसे बन चुके हैं… गौर करना चाहिए उन सबको, अब भी अगर चेता नहीं पत्रकार, मीडिया वाले, साहित्‍यकार… वो लेख लिखते-लिखते थक रहे हैं, मैंने महसूस किया… मैं सुनता रहता हूं ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म को… जो आर्टिकल लिखते हैं, मैं उनको देखता रहता हूं… मुझे लगता है कि धीरे-धीरे वो थकने लग गए हैं, ये हालात पैदा हो गए देश के अंदर।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सलिए मैं कहना चाहूंगा कि आप इन घटनाओं को… ये कोई मामूली घटना नहीं हैं, पुलिस किसी के घर में घुस गई, राहुल जी के यहां चली गई… ये तो एक बात हुई… क्‍यों चली गई। अगर आम आदमी भी है कोई, राहुल गांधी तो बहुत बड़े नेता हैं, आम आदमी भी है कोई… क्‍या उसके घर में इस तरह घुस सकती है। जीरो एफ़आईआर किसने करवाई दर्ज। अगर किसी ने केस बताया हो, आपके यहां लागू नहीं होता दिल्‍ली के अंदर, राजस्‍थान में लागू हो रहा है, मध्‍यप्रदेश में हो रहा है, यूपी में हो रहा है मान लीजिए… और एक कायदा होता है जीरो एफ़आईआर दर्ज करके आप वहां भेज दीजिए पर कोई दर्ज तो करवाए उस केस को, दर्ज किसी ने नहीं करवाया है और आपने सोशल मीडिया में देख करके केस दर्ज कर दिया!

कोई गया क्‍या उनके पास में? तो आप सोच सकते हैं कि किस दिशा में मुल्‍क जा रहा है… कोई नहीं जानता, किस दिशा में जाएगा अमित शाह जी और नरेन्‍द्र मोदी जी के रहते हुए… कोई नहीं जानता। यह हालात हैं और मैं समझता हूं कि डेमोक्रसी के लिए बहुत बड़े ख़तरे की बात है इसलिए मुझे कोई लंबी बात नहीं कहनी है। आज की घटना से पूरा देश विचलित हुआ और देशवासियों में एक मैसेज गया है कि यह किस दिशा में मुल्‍क जा रहा है… इस पर मैं समझता हूं हम सबको चिंता होनी चाहिए।

भामाशाह चुन्ना सिंह मण्डावर सर्कल सभा निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

0

राजसमंद। राजस्थान रावत-राजपूत महासभा सर्कल सभा मण्डावर के द्विवार्षिक चुनाव संभागीय प्रभारी एवं चुनाव अधिकारी मदन सिंह काछबली, पूर्व महिला प्रदेशाध्यक्ष सरपंच प्यारी कुमारी, चुनाव संयोजक मिठू सिंह चौहान, सह संयोजक लूम्ब सिंह, पूर्व सर्कल अध्यक्ष लाल सिंह डूंगावत, नेत सिंह कनियात, पूरन सिंह डूंगावत के निर्देशन में हुए। जिसमें सर्कल अध्यक्ष पद पर सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापक चुन्ना सिंह चौहान को निर्विरोध सर्कल सभा का अध्यक्ष निर्वाचित किया।

इसी तरह सर्कल उपाध्यक्ष पद पर प्रभु सिंह डूंगावत ढाक, संगठन मंत्री पूर्व उप सरपंच चतर सिंह पातलात, कोषाध्यक्ष उपसरपंच सुभाष सिंह वणार ऑडिटर पूर्व उप सरपंच दूधसिंह पंवार, कार्यकारिणी सदस्य सोहन सिंह डूंगावत, गणेश सिंह नामाकाकर को बनाया गया। नवयुवक मंडल कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर खंगार सिंह चतरपुरा, उपाध्यक्ष भगवान सिंह रोहिड़ा, मंत्री नरेंद्र सिंह सिरोला, छगन सिंह पातलात को बनाया गया। महिला कार्यकारिणी में दर्शना देवी को मनोनीत किया।

नव संवत्सरारम्भ के दिन की जाने वाली धार्मिक कृति

सबगुरु न्यूज। कोई भी त्यौहार आए तो उस त्यौहार की विशेषता के अनुसार एवं अपनी रीति-रिवाजों के अनुसार हम कुछ ना कुछ करते ही रहते हैं। परंतु धर्म में बताई हुई ऐसी पारंपरिक कृतियों के पीछे का अध्यात्मशास्त्र समझने पर उसका महत्व हम समझ सकते हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को नव संवत्सरारम्भ अर्थात हिंदू नव वर्ष है। l दिनांक के अनुसार इस वर्ष संवत्सरारम्भ 22 मार्च को है। नव संवत्सर के दिन की जाने वाली धार्मिक कृतियों की जानकारी सनातन संस्था द्वारा संकलित किए गए इस लेख के माध्यम से जानेंगे।

अभ्यंग स्नान (मांगलिक स्नान) : संवत्सरारम्भ के दिन सुबह जल्दी उठकर प्रथम अभ्यंग स्नान करना चाहिए । अभ्यंग स्नान करते समय देशकाल कथन किया जाता है।

बंदनवार लगाना : स्नान के बाद आम्रपत्तों का बंदनवार बनाकर, प्रत्येक दरवाजे के पास लाल फूलों के साथ बांधना चाहिए क्योंकि लाल रंग शुभ दर्शक है।

पूजा : पहले नित्य कर्म, देव पूजन किया जाता है। वर्ष प्रतिपदा को महाशांति की जाती है। शांति के प्रारंभ में ब्रह्मदेव की पूजा की जाती है, क्योंकि इस दिन ब्रह्मदेव ने विश्व की रचना की। इस दिन होम हवन, एवं ब्राह्मण संतर्पण किया जाता है। फिर अनंत रूपों में होने वाले भगवान विष्णु की पूजा की जाती है “नमस्ते बहुरूपाय विष्णवे नमः” यह मंत्र बोलकर उन्हें नमस्कार किया जाता है। तत्पश्चात ब्राह्मण को दक्षिणा दी जाती है। संभव हो तो इतिहास, पुराण आदि ग्रंथ ब्राह्मण को दान दिए जाते हैं। यह शांति करने से समस्त पापों का नाश होता है, आयुष्य बढता है एवं धनधान्य की समृद्धि होती है। ऐसा कहा जाता है संवत्सर पूजा करने से समस्त पापों का नाश होता है। आयु में वृद्धि होती है, सौभाग्य बढ़ता है एवं शांति प्राप्त होती है। इस दिन जो वार (अर्थात दिन) होता है उस दिन के देवता की भी पूजा की जाती है।

धर्मध्वज लगाना : इस दिन विजय के प्रतीक स्वरूप सूर्योदय के समय शास्त्र शुद्ध विधि से ध्वज लगाया जाता है। धर्मध्वज सूर्योदय के तुरंत बाद मुख्य दरवाजे के बाहर, परंतु बांस (घर के अंदर से देखने पर दाहिने हाथ की ओर) भूमि पर पाट रखकर उस पर खड़ी करनी चाहिए। ध्वज लगाते समय उसकी स्वस्तिक चिन्हों पर सामने थोड़ी सी झुकी हुई स्थिति में, ऊंचाई पर स्थापना करनी चाहिए। सूर्यास्त के समय गुड़ का भोग लगाकर धर्मध्वज नीचे उतारना चाहिए।

दान : याचकों को अनेक प्रकार का दान देना चाहिए। जैसे प्याऊ द्वारा जल दान, इससे पितर संतुष्ट होते हैं।

धर्म दान : धर्मदान सर्वश्रेष्ठ दान है, ऐसा शास्त्र बताता है। धर्मप्रसार करने वाली संस्थाओं को दान देना उपयुक्त है। वर्तमान काल में धर्म शिक्षा देना यह समय की आवश्यकता है।

पंचांग श्रवण : ज्योतिषी की पूजा करके उनके द्वारा अथवा किसी पंडित द्वारा नए वर्ष का पंचांग अर्थात वर्षफल का श्रवण किया जाता है। इस पंचांग श्रवण के फल का वर्णन इस तरह किया गया है।

“तिथेश्च श्रीकरं प्रोक्तं वारादायुष्य वर्धनम।नक्षत्राद्धरते पापं योगाद्रोगनिवारणम्।।
करणाच्चिन्तितं कार्यं पंचांग फलमुत्तमम्।एतेषां श्रवणान्नित्यं गंङ्गास्नानफलं लभेत।।

अर्थ : तिथि के श्रवण से लक्ष्मी प्राप्त होती है, वार (दिन) के श्रवण से आयुष्य बढ़ता है, नक्षत्र श्रवण से पाप नष्ट होते हैं, योग श्रवण से रोग नष्ट होते हैं, करण श्रवण से सोचे हुए कार्य पूर्ण होते हैं, ऐसा यह पंचांग श्रवण का उत्तम फल है। उसके नित्य श्रवण से गंगा स्नान का लाभ मिलता है।

नीम का प्रसाद : पंचांग श्रवण के बाद नीम का प्रसाद बांटा जाता है। यह प्रसाद नीम की पत्तियां, जीरा, हींग, भीगे हुए चने की दाल, एवं शहद इनको मिलाकर बनाया जाता है।

भूमि (जमीन) जोतना : इस दिन जमीन में हल चलाना चाहिए। हल चलाकर (जोतने की क्रिया से) नीचे की मिट्टी ऊपर आती है। मिट्टी के सूक्ष्म कणों पर प्रजापति लहरों का संस्कार होकर भूमि की उपजाऊ क्षमता अनेक गुना बढ़ जाती है। खेती के औजार एवं बैलों पर प्रजापति लहरें उत्पन्न करने वाले मंत्रों के साथ अक्षत डालनी चाहिए। खेतों में काम करने वाले लोगों को नए वस्त्र देने चाहिए, उस दिन खेतों में काम करने वाले लोगों एवं बैलों के भोजन में, पका हुआ कुम्हडा, मूंग की दाल, चावल, पूरण आदि पदार्थ होने चाहिए।

सुखदायक कार्य : अनेक प्रकार के मंगल गीत, वाद्य एवं महान व्यक्तियों की कथाएं सुनते हुए यह दिन आनंद पूर्वक व्यतीत करना चाहिए। वर्तमान समय में त्यौहार का अर्थ मौज-मस्ती करने का दिन इस तरह की कुछ संकल्पना हो गई है। परंतु हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार त्यौहार का अर्थ है अधिक से अधिक चैतन्य सकारात्मकता प्राप्त करने का दिन होता है। इसलिए त्यौहार के दिन सात्विक भोजन, सात्विक वस्त्र, आभूषण धारण तथा अन्य धार्मिक कृत्य करने के साथ ही सात्विक सुखदायक कार्य करना चाहिए ऐसा शास्त्र बतलाते हैं। त्यौहार, धार्मिक विधियों के दिन एवं संवत्सराम्भ जैसे शुभ दिन नया अथवा रेशमी वस्त्र, एवं गहने धारण करने से देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है। वस्त्रों में आकर्षित देवताओं की तरंगे वस्त्र में दीर्घकाल तक रहते हैं और इन वस्तुओं को पहनने से देवताओं के तत्व का लाभ वर्ष भर प्राप्त होता है।

संवत्सरारम्भ के दिन की जाने वाली प्रार्थना : ‘हे ईश्वर आज आप की ओर से आने वाले शुभ आशीर्वाद एवं ब्रह्मांड से आने वाली सात्विक तरंगें मुझे अधिक से अधिक ग्रहण होने दीजिए, इन तरंगों को ग्रहण करने की मेरी क्षमता नहीं है, मैं संपूर्ण रुप से आपके शरण आया हूं, आप ही मुझे इन सात्विक तरंगों को ग्रहण करना सिखाइए, यही आपके चरणों में प्रार्थना है!

संदर्भ : सनातन संस्था का ग्रंथ ‘त्यौहार, धार्मिक उत्सव, एवं व्रत’

पूज्य झूलेलाल जयंती पखवाडा : सिंधु ज्योति सेवा समिति की ओर से रंगारंग प्रस्तुतियां

0

अजमेर। पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में चल रहे पखवाडे़ के छठे दिन सिंधु ज्योति सेवा समिति की ओर से जवाहर रंगमंच पर हा मां सिन्धी आहियां गीत-संगीत व नृत्य का जबरदस्त रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। झूलेलाल की ज्योत जतोई दरबार के भाई फतनदास ने जलाकर कार्यक्रम का आगाज किया।

अन्तर्राष्ट्रीय कलाकार मंघाराम भिरयानी ने प्रस्तुतियां देते हुए माणहु भले सौ यार का मुहुजो हक है यार आ…, खैरथल से आए गायक कलाकार दीपक लखवानी जिमिरियूं पायें तारियूं वजाए, सिंधी शाल सदा ही वसन झूलन जे दरते मेला लगन, ने अपनी प्रस्तुतियां देते हुए लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। दिल्ली के मशहूर वैशाली डाॅस ग्रुप ने सिंधु नदी जी धारा…, सिंधु छेज, शहीद हेमू कालाणी जी याद अजे पई…, जाग सिंधी जाग…. जैसी शानदार प्रस्तुतियां दीं। नसीराबाद के अरूण तिलोकानी, जमना, श्वेता शर्मा, सोनी भगतानी, ओमी बबलाणी, भावनाराज, रूपाली ने समां बांध दिया। सर्वानंद स्कूल के बच्चों ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति दी।

प्रकाश छबलानी ने बताया कि 75 साल से अधिक समय पहले सिंध से अजमेर पहुंचे वयोवृद्ध गणमान्यजनों नारायणदास थदानी, विजय शहनी, मूलचंद छबलानी, तेजभान आसवानी डाॅ. साहिबा मंगलानी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर समारोह समिति के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, गिरधर तेजवानी व अन्य ने मंघाराम भिरयानी का शाॅल व अभिनंदन पत्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन रमेश लालवाणी व कुमारी पारूल वासवाणी ने किया।

इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी व सहयोगकर्ता प्रकाश भेरवानी, रश्मि महेश हिगोंरानी, नारायणदास थदानी, मंघाराम भिरयानी, जयकिशन वतवानी, राजू जोधानी,रमेश लखाणी प्रकाश छबलानी, हरीश गिदवानी, किशोर मंगलानी, विजय नानकानी, राजेश आनंद दीपक मीरपुरी, महेश हिगोंरानी, शंकर प्रीतवानी, जयकुमार बच्चानी, राजू सतवानी, दिलीप बिनयानी, बाबूभाई, विजय शाहनी, मनीष प्रियानी, ताराचंद लख्यानी, मनोहर पारवानी, मुकेश जेनानी, भरत मोनानी, मुकेश वतवानी, प्रकाश मंशानी, घनश्याम गुवालानी, हरीश मोदयानी, रमेश लालवानी, हुकुमतराय भिरयानी, लक्ष्मी आनंद, शांन्ता भिरयानी, श्वेता शर्मा, अनिता शिवनानी, जिया छबलानी, मीना भाटिया उपस्थित थे।

चेटीचण्ड, नवसम्वतसर व हेमू कालाणी जन्म शताब्दी जयंती पर होंगे कार्यक्रम

भारतीय सिन्धु सभा महानगर अजमेर की ओर से वीर सपूत हेमू कालाणी जन्म शताब्दी दिवस पर विभिन्न विद्यालयों में रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। सभा की ओर से 22 मार्च नवसम्वत्सर पर सुबह हेमू कालाणी चौक पर अभिनन्दन करने के साथ चेटीचण्ड जुलूस का हेमू कालाणी कटआउट व स्वागत द्वार लगाकर स्वागत किया जाएगा। यह निर्णय महानगर अध्यक्ष नरेन्द्र बसराणी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिए गए।

संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी ने बताया कि चेटीचण्ड के अवसर पर अजयनगर में निकलने वाले महिला जुलूस व ज्योति घर घर पहुंचाने के कार्यक्रम में महानगर ईकाई की महिला प्रतिनिधि सम्मिलित होंगी। महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने बताया कि यह वर्ष हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष होने के अवसर पर वर्ष पर कार्यकमों की श्रृखला में 23 मार्च जयंती के पूर्व संत कंवरराम विद्यालय, हरी सुन्दर बालिका विद्यालय, स्वामी सर्वानन्द विद्यालय में रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा जिन्हे 22 मार्च को तीन तीन विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

प्रदेश मंत्री मनीष गुवालाणी ने कहा कि हेमू कालाणी जयंती की पूर्व संध्या पर 22 मार्च को सांय 6 बजे सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर दीपदान, हिंगलाज माता पूजन व 23 मार्च को प्रातः 8 बजे से हेमू कालाणी चैक डिग्गी चैक पर देशभक्ति गीत व श्रृद्धांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

31 मार्च को राष्ट्रीय सम्मेलन भोपाल में अजमेर से कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे

राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने कहा कि हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष के समापन पर 31 मार्च को भोपाल में राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत के अलावा संत महात्माओं का भी मार्गदर्शन प्राप्त होगा। अजमेर महानगर के पदाधिकारियों के साथ युवा व मातृशक्ति कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे। सैकडों सामाजिक व धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी निजी वाहन व बसों से कार्यक्रम में जाएंगे। बैठक में मोहन तुलस्यिाणी, रमेश वलीरामाणी, हरकिशन टेकचंदाणी, मुकेश आहूजा, कमलेश शर्मा, भगवान साधवाणी, किशन केवलाणी, गुलशन मंघाणी राम केसवाणी, मंजू लालवाणी सहित पदाधिकारी सम्मिलित थे।

अमृतपाल सिंह, उसके साथियों की धरपकड़ के लिए बड़े पैमाने पर अभियान

चंडीगढ़। पंजाब में अलगाववादी संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और अनेक साथियों के गत शनिवार को पुलिस कार्रवाई के दौरान बच निकलने के बाद इन्हें पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर राज्यव्यापी अभियान शुरू किया गया है लेकिन 24 से ज्यादा घंटे बीत जाने के बाद भी उसके हाथ खाली हैं।

पुलिस का दावा है कि अमृतपाल और उसके साथियों को पकड़ने के लिए गत शनिवार को की गई कार्रवाई में सात लोगों को हिरासत में लिया गया था लेकिन इस दौरान अमृतपाल फरार हो गया। जबकि पुलिस की लगभग 60 गाड़ियां इनके पीछे लगी हुई थीं।

जालंधर के पुलिस आयुक्त कुलदीप चहल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भगोड़ा घोषित अमृतपाल और उसके साथियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने हालांकि इस सम्बंध में बनाई गई रणनीति का खुलासा नहीं किया। उन्होंने कहा कि उसके कुछ साथी गिरफ्तार किए गए हैं और कुछ फरार हैं। राज्य पुलिस तथा केंद्रीय और राज्य की खुफिया एजेंसियां भी मुस्तैदी से इनकी लोकशन का पता लगाने में जुटी हुई हैं।

इस बीच अमृतसर के सात साथियों को आज अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 23 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। अमृतपाल समेत इन और उसके साथियों पर अवैध रूप से हथियार रखने पर रविवार को अमृतसर ग्रामीण थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत एक और मामला दर्ज किया गया।

वहीं पुलिस का दावा है कि राज्य में स्थिति नियंत्रण में है तथा मोबाईल इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी सोमवार 12 बजे तक बढ़ा दी गई है। अलबत्ता ब्रॉडबैंड सेवाएं जारी हैं। अमृतसर, फाजिल्का, मोगा, बठिंडा, मुक्तसर, संगरूर, एसएएस नगर, गुरदासपुर, लुधियाना, जालंधर समेत कई जिलों में निषेधाज्ञा लागू करने के साथ वहां पुलिस के अलावा त्वरित कार्रवाई बल(आरएएफ) की तैनाती की गई है।

लोगों में सुरक्षा का भाव पैदा करने के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों ने इन जिलों के संवेदनशील क्षेत्रों और मुख्य बाजारों में आज फ्लैग मार्च भी निकाला। पुलिस अमृतपाल की पंजाब में ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्यों में भी उसकी लोकेशन का पता लगा रही है। इस काम में खुफिया तंत्र भी अलर्ट पर है।

पंजाब की पड़ोसी राज्यों हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के साथ लगती सीमाएं सील कर दी गई हैं लेकिन पुलिस अधिकारी इन राज्यों के अपने समकक्ष अधिकारियों के साथ सम्पर्क में हैं। राज्य में सभी निकासी मार्गों पर नाकेबंदी की गई है तथा वाहनों की तलाशी ली जा रही है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय भी पंजाब की स्थिति पर नज़र रखे हुये है और राज्य सरकार से इस बारे में जानकारी ले रहा है।

अमृतपाल पर दो मामले अमृतसर जिले के अजनाला थाने में हैं। अपने करीबी लवप्रीत सिंह की पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी पर अमृतपाल ने गत 23 फरवरी को अपने हजारों समर्थकों के साथ गुरू ग्रंथ साहिब की आड़ लेकर अजनाला थाने पर हमला कर दिया था।

इस घटना के बाद से पुलिस और सरकार की जहां भारी किरकिरी हो रही थी वहीं इनकी कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग गया था। अनेक राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने अमृतपाल की इस कृत्य के लिए भर्त्सना की थी। उस पर भीड़ को पुलिस पर हमले के लिए उकसाने और भड़काऊ भाषण देने को लेकर मामले दर्ज हैं।

अमृतपाल सिंह व उसके साथियों पर आर्म्स एक्ट के तहत नया मामला दर्ज

अमृतपाल सिंह की रिहाई को लेकर रोड जाम, 60 लोग हिरासत में

अजमेर बार एसोसिएशन के चुनाव में नरेंद्र सिंह राठौड़ अध्यक्ष निवार्चित

0

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिला बार एसोसिएशन के प्रतिष्ठात्मक चुनाव में एडवोकेट नरेंद्र सिंह राठौड़ अध्यक्ष तथा राजेश कुमार यादव सचिव निर्वाचित घोषित किए गए।

पुष्ट जानकारी के मुताबिक बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए बीते कल मतदान हुआ था और आज मतों की गणना किए जाने के बाद निर्वाचन अधिकारी ने नरेंद्र सिंह राठौड़ को अध्यक्ष और राजेश कुमार यादव को सचिव निर्वाचित घोषित किया। पांच अन्य कार्यकारणी सदस्यों का भी निर्वाचन हुआ। मतदान में 1359 बार सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।