Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 316 -
होम ब्लॉग पेज 316

सबगुरु राशिफल : 18 मार्च शनिवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। चैत्र मास, कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2079, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 11.14 बजे बाद द्वादशी तिथि प्रारम्भ।

मेष :- आज मानसिक शांति तो रहेगी, लेकिन स्वभाव में चिड़चिड़ापन भी रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी। आपसी मतभेदों को दूर करने का प्रयास करें। आज आप देखेंगे कि आपके प्रयासों से मतभेद कम हो रहे हैं तथा आपसी प्रेम अपनी चरम सीमा पर है। आपसी रिश्तों में सुधार आएगा। आपकी सकारात्मक सोच और लगन आपको बड़ी आर्थिक सफलता दिलाएगी, जिसके आप हकदार भी हैं। मन पर नकारात्मक सोच का प्रभाव हावी रह सकता है। आप किसी खेल-कूद की प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकते हैं। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन से सावधान रहें।

वृषभ :- आज अटके हुए कार्य बन सकते हैं। वित्तीय स्थिति में सुधार भी संभव है। निजी संबंध सहायक रह सकते हैं। आय से अधिक धन व्यय होगा। कोर्ट कचहरी के मामलों में सावधानी रखें। निवेश लाभकारी साबित हो सकता है। मित्रों के साथ मौज मस्ती में समय बीतेगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। दिन प्रसन्नता पूर्वक बीतेगा। एजुकेशन में सार्थक परिणाम मिल सकते हैं। अपनी भावनाओं को दबाएं और छुपाएं नहीं। अपने जज़्बात दूसरों के साथ साझा करने से फायदा मिलेगा। प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक नहीं होगा। बच्चे भविष्य की योजनाएँ बनाने की अपेक्षा समय बिताकर आपको निराश कर सकते हैं।

मिथुन :- आज अचानक आय वृद्धि के स्रोत विकसित हो सकते हैं। नौकरी में अफसरों से मतभेद रहेंगे। साहस, पराक्रम और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आज का दिन आपको कई नए अनुभव दे कर जाएगा। यदि आपकी आर्थिक स्थिति की बात करें तो शेयर बाजार में पैसे लगाना मुनाफे का सौदा होगा, समय इसकी गवाही दे रहा है। कारोबार के विस्तार के लिए लोन की आवश्यकता पड़ सकती है। आय बढ़ने से मन प्रसन्न रहेगा। भौतिक सुख-साधन आसानी से जुटा लेंगे।रोजगार संबंधी समस्या हल होगी। वाद-विवाद की संभावना है।

कर्क :- आज व्यस्तता के बावजूद प्रसन्न रहेंगे। पार्टनर से नोकझोंक संभव है। आर्थिक क्षेत्र में उन्नति हो सकती है। परिवार में सुख-शांति व धार्मिक माहौल बना रह सकता है। आपके दिल-दिमाग में एक से ज्यादा विचार एक साथ चलते रहेंगे। शादीशुदा लोगों की लाइफ में प्यार बढ़ेगा। संबंधों में मजबूती भी आएगी। बस अपने लाइफ पार्टनर की कुछ आदतों को लेकर सावधान रहें। खरीदारी में फायदे के सौदे हो सकते हैं। सरकारी कार्य गति पकड सकते हैं। सेहत बेहतर रहेगी। क्रोध व आवेश पर नियंत्रण रखें। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। परिवार में हंसी-खुशी का माहौल रहेगा। तनाव दूर करने के लिए परिवार वालों की मदद लें। वाणी माधुर्य का लाभ मिलेगा।

सिंह :- आज आप धार्मिक क्रियाकलापों में भाग लेंगे। खानपान में रुचि बढ़ेगी। कारोबार में लाभ की स्थितियां निर्मित होंगी। व्यावसायिक यात्रा सफल होगी। संतान की ओर से चिंतामुक्त होंगे। आपके कानूनी कामों में गति आएगी। आय के साधन बनाने के प्रयास सफल होंगे। किसी विशेष व्यक्ति से मुलाकात लाभदायक हो सकती है। दूसरों को खुशियां देकर और पुरानी गलतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं।

कन्या :- आज का दिन आपके लिए क्रियाशील रह सकता है। समय आत्मबल और साहस में वृद्घि के संकेत दे रहा है। विरोधी शांत रह सकते है। कार्य क्षेत्र में सफलता से खुशी मिल सकती है। स्वजनों का अपेक्षित सहयोग प्राप्त हो सकता है। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। व्यापार में उतार-चढ़ाव रहेगा। नौकरी में उच्चाधिकारी अधिक कार्य भार दे सकते हैं। धार्मिक व समाज के कार्यों में व्यस्तता बढ़ेगी। पत्नी से मनमुटाव हो सकता है। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए जरूरी चीज़ें खरीदना आसान होगा। किसी दूर के रिश्तेदार से अचानक मिली खबर आपका दिन बना सकती है।

तुला :- आज मन अशांत रहेगा। जीवनसाथी से मतभेद बढ़ सकते हैं। पिता को स्वास्थ्य विकार रहेंगे। शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे। आज आपको किसी सलाहकार को अपने मार्ग दर्शन के लिए बुलाना चाहिए। आप शायद अपनी जिंदगी को लेकर कुछ दुविधा में हैं या फिर किसी खास परिस्थिति से बाहर नहीं निकल पा रहे है। व्यापार में धोखाधड़ी हो सकती है। पत्नी की भावनाओं का सम्मान करें। आपका कोई बड़ा शायद आपको सही सलाह दे पाएगा जिससे आपको लाभ होगा। कोर्ट-कचहरी के काम हाथ में लेने पर कामयाबी मिलेगी।

वृश्चिक :- आज के दिन आप विचारों को गतिशीलता से दुविधा का अनुभव करेंगे। इस वजह से किसी भी निर्णय लेने में परेशानी होगी। किसी एक निर्णय पर नहीं आ सकेंगे। आज का दिन आपके लिए नौकरी-धंधे के क्षेत्र में स्पर्धा युक्त रहेगा और उससे बाहर आने की कोशिश करते रहेंगे। मानसिक परेशानियों में कुछ कमी आ सकती है तथा आज प्रसन्न रह सकते हैं। विरोधियों का प्रभाव कम हो सकता है। अटके कार्य पूर्ण हो सकते हैं। व्यवसायिक लाभ के भी योग बन रहे हैं। धार्मिक कार्यों में श्रद्धा बढ़ सकती है। वाहन चलाने में सावधानी रखें। समाज में सम्मान प्राप्त होगा। मेहमान का आगमन मन को प्रसन्नता देगा।

धनु :- आज आप दुविधा में रहेंगे। आपका दुविधापूर्ण व्यवहार आपको मुश्किल में डाल सकता है। अपने जिद्दी स्वभाव को आज त्याग दें, नहीं तो किसी के साथ विवाद होने की संभावना है। आज बनाए हुए प्रवास की योजना को रद्द करने की स्थिति आएगी। कोई बड़ा आर्थिक फैसला लेने से पहले दो बार सोचें। किसी बड़े बुजुर्ग की सलाह बड़े काम की होगी। यदि कोई बड़ी योजना शुरू करने की सोच रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइये, सही वक्त आने दें। आज का दिन आपके लिए अच्छा है। अपने आर्थिक लक्ष्य को मजबूत करने के लिए आपको सही दिशा अपनाने की जरूरत है। अपना लक्ष्य तय करें और उसे पाने में दिन रात एक कर दें।

मकर :- आज आपकी बौद्धिक क्षमताएं आपको कमियों से लड़ने में सहायता करेंगी। तन-मन की ताजगी के अनुभव के साथ आज की शुरुआत होगी। दोस्तों तथा परिवार के लोगों के साथ आपको मनपसंद खाना खाने का अवसर मिल सकता है। आज आपके बॉस का बढ़िया मिजाज पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा। मौज-मस्ती का अवसर मिलेगा। जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकिन आखिर में सब ठीक हो जाएगा। आपकी सैलरी में वृद्धि के योग बन रहे हैं। अगर आप अपने वाणी में मिठास और व्यवहार अच्छा रखेंगे तो सब आपके फेवर में ही होगा।

कुंभ :- आज किसी मित्र के सहयोग से लाभ हो सकता है। परिश्रम की अधिकता रहेगी। आज ज्यादा खर्च का दिन है। परिवार का वातावरण भी ज्यादा अच्छा नहीं होगा। कुटुंब के लोगों के साथ मतभेद के प्रसंग खड़े होंगे। मन में अनेक प्रकार की अनिश्चितता के कारण मानसिक बेचैनी रहेगी। मन दुविधायुक्त रहेगा। बोलने पर संयम रखें। माता-पिता से आर्थिक सहयोग भी मिल सकता है। अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए। आज आपको निराशा हाथ लग सकती है।

मीन :- आज मानसिक शांति रहेगी। परिवार में भी सुख-शांति रहेगी। नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं। मित्रों का सहयोग मिलेगा। आज आप घर और ऑफिस दोनों स्थानों पर शान्तिपूर्ण माहौल बनाने की कोशिश करेंगेǀ जरूरतमंद की मदद करेंगे। जीवन में सार्थकता की तलाश में योग, अध्यात्म और धार्मिक गतिविधियों को समय दे सकते हैं। शुभ समाचार मिल सकता है। आपका यह अनुभव मजेदार रहेगा और आप इससे प्रेरित भी होंगे। हालंकि अपनी निजी बातें किसी के साथ भी ना बाँटें और कोई भी कडवा पाठ सीखने के लिए भी खुद को तैयार रखें।

बुलंदशहर में दबंग ने 15 साल की लडकी की अस्मत लूटी

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के अरनिया क्षेत्र में किशोरी के साथ दबंग द्वारा रेप का मामला प्रकाश में आया है। घटना के समय दबंग का एक साथी मकान के बाहर पहरा दे रहा था। दोनों के खिलाफ पीड़ित के परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विष्णु कुमार ने बताया कि गुरूवार देर शाम 15 साल की नाबालिग अपने घर से दुकान पर घर का सामान लेने गई थी। आरोप है कि सुनीता ठाकुर नामक गांव के ही दबंग युवक ने अपने एक साथी के साथ मिलकर किशोरी को अगवा कर लिया और उसे गांव में ही बने एक खंडहर मकान में ले गए और बलात्कार किया। उसका साथी खंडहर मकान के बाहर पहरा देता रहा।

घटना को अंजाम देकर दोनों फरार हो गए। पीड़िता ने अपने घर आकर घटना की जानकारी दी। पीड़ित परिजन अरनिया थाने पहुंचे उन्होंने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण कराने के लिए जिला अस्पताल भेजा है। एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया ने बताया कि रेप का मामला प्रकाश में आया है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अजमेर जिले को मिली सौगात, केकडी और ब्यावर बने नए जिले

अजमेर। वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अजमेर जिले से सम्बन्धित कई घोषणाएं की। वर्ष 2023-24 के लिए 10 फरवरी को प्रस्तुत बजट तथा 16 फरवरी को बजट बहस के जवाब में की गई घोषणाओं के माध्यम से अल्प आय वर्ग के साथ ही मध्यम वर्ग को भी महंगाई से राहत देने का प्रयास किया। युवाओं के लिए रोजगार के अवसर तथा प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए आधारभूतढांचे को सुदृढ करने का प्रयास किया गया। इसी क्रम में मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा शुक्रवार को वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान कई घोषणाएं की गई।

ब्यावर तथा केकडी को नया जिला बनाया गया है।
पुष्कर विकास प्राधिकरण का गठन किया गया है।
सरवाड़ में अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय खोला जाएगा।
राजकीय कन्या महाविद्यालय ब्यावर का नामकरण पूर्व शिक्षा मंत्री बृजमोहन लाल शर्मा के नाम पर करने का प्रस्ताव दिया गया है।
अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर के लिए नवीन भवन बनाना स्वीकृत किया गया है।
बांदरसिंदरी किशनगढ़ के उपस्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किया जाएगा।
केकड़ी के मेवदा कलां एवं स्यार में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोला जाएगा।
मसूदा में नर्सिंग महाविद्यालय खोलाा जाएगा।
केकडी मेें घटियाली से गणेशपुरा, जोताया से रघुनाथगढ़, भाटोलाव से सोहनपुरा, नया गावं मीणों का से बोगला, चकवा चकवी से मुख्य सड़क, सरवाड़ से जडाना चापडवाले बालाजी, जडाना से माता बखियारानी, जोताया से जावला एवं सलारी से बघेरा सड़क 9 करोड़ 43 लाख की लागत से बनाई जाएगी।
केकडी ब्लॉक में 15 किमी की सड़काें का निर्माण 9 करोड़ 40 लाख की लागत से होगा।
किशनगढ में बिडदपुरा से खण्डाच वाया कालानाडा की सड़क 3 करोड़ 30 लाख से बनेगी।
एनएच-8 से बांदरसिंदरी रोड तक 2 किमी सड़क एक करोड़ 50 लाख से बनेगी।
किशनगढ में हवाई पट्टी के विस्तार में पहाडी क्षेत्र के कारण उत्पन्न बांधा को दूर कर व्यवसाय एयरपोर्ट के रूप में स्थापित करने के लिए डीपीआर बनाई जाएगी।
किशनगढ के मनोहर पुरा में 33 केवी जीएसएस स्थापित होंगे।
तारागढ वन क्षेत्र में हाइकिंग, ट्रेकिंग, कैम्पिंग के लिए कार्य करवाए जाएंगे।
अजमेर में बायोलोजिकल पार्क बनेगा।
टॉडगढ़ में विकास कार्य करवाए जाएंगे।
गरीब नवाज दरगाह में विकास कार्यो के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी।
अजमेर में पृथ्वीराज पेनोरमा बनेगा।
किशनगढ में आर्ट गेलेरी बनेगी।
सांवर में कृषि उपज मण्डी खोली जाएगी।
किशनगढ में पशु चिकित्सा उप केन्द्र खोला जाएगा।
बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय अजमेर में इन्ड़ोर वार्ड एवं पशुपालकों के लिए डॉरमेटरी की सुविधा विकसीत की जाएगी।
अजमेर विकास प्राधिकरण में पुलिस थाना खोला जाएगा।
साकेत नगर ब्यावर की पुलिस चौकी को पुलिस थाने में क्रमोन्नत किया गया है।
केकडी में पुलिस चौकी खोली जाएगी।
नगर पालिका केकडी को उच्च श्रेणी में क्रमोन्नत किया गया है।

राजस्थान में होंगे 50 जिले, गहलोत ने की 19 नए जिलों की घोषणा

अजमेर में अमृत भारत स्टेशन योजना की बैठक आयोजित

0

अजमेर। राजस्थान में अजमेर रेल मंडल मुख्यालय पर आज अमृत भारत स्टेशन योजना की अहम बैठक रेल मंडल प्रबंधक राजीव धनकड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

अजमेर मंडल प्रबंधक राजीव धनकड़ ने बताया कि बैठक में स्टेशनों पर भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किए जाने वाले कार्यों से संबंधित कार्य योजना पर विचार विमर्श हुआ। उन्होंने बताया कि संकेत एवं दूरसंचार, विद्युत, इंजीनियरिंग सहित अन्य विभागों के 300 करोड़ रुपए के कार्य कराए जाने प्रस्तावित है जिनमें यात्री सुविधाएं भी शामिल हैं।

बैठक में मुख्य परियोजना प्रबंधक गतिशक्ति अनूप कुमार शर्मा, अपर मण्डल रेल प्रबंधक संजीव कुमार व बलदेव राम, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर एके धाकड़ सहित मण्डल के सभी वरिष्ठ अधिकारी और लगभग 20 विभिन्न फर्म के प्रतिनिधि और ठेकदार शामिल थे। बैठक में ठेकदारों व फर्म के प्रतिनिधियों से इस योजना के अंतर्गत स्टेशनों पर भविष्य की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए किए जाने वाले कार्यों से संबंधित सुझाव लिए गए और इस विषय पर विस्तृत चर्चा की गई ताकि योजना से जुड़े कार्यों को तीव्र गति से पूरा किया जा सके।

मण्डल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ ने उपस्थित ठेकदारों व फर्म के प्रतिनिधियों को अमृत भारत योजना के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों को निर्धारित लक्ष्यों में व गुणवत्तापूर्ण तरीके से किए जाने का आह्वान किया साथ ही रेल प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया।

संकेत व दूरसंचार, विद्युत, इंजीनियरिंग सहित अन्य विभागों के लगभग 300 करोड़ रुपए के कार्य किए जाने है। जिनमें स्टेशनों पर सौन्दर्यीकरण, आकर्षक प्रवेश द्वार, वेटिंग रूम, प्लेटफार्म, रिटायरिंग रूम आदि में फर्नीचर, लिफ्ट, कोच गाइडेन्स सिस्टम, ट्रेन इन्डकैशन बोर्ड, 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज, वेटिंग रूम का विस्तार, दिव्यांगजनों के लिए शौचालय, हाई लेवल व लंबे प्लेटफार्म का निर्माण, साइनबोर्ड, पार्किंग सुविधा, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, वेटिंगरूम का निर्माण, दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा आदि कार्य शामिल्र है। इससे इन रेलवे स्टेशनों में उपलब्ध यात्री सुविधाओं को और अधिक बेहतर और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जा सकेगा।

उल्लेखनीय है की रेल मंत्रालय ने देश के रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की है। इसके अंतर्गत रेलवे स्टेशनों में मौजूदा सुविधाओं के उन्नयन और प्रतिस्थापन के साथ साथ नई आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा और स्टेशनों का कायाकल्प होगा। अमृत भारत योजना अजमेर मंडल के 15 स्टेशन चिन्हित किया गया है जिनमें ब्यावर, भीलवाड़ा, बिजयनगर, डूंगरपुर, फालना, जवाई बांध, कपासन, मारवाड़ जंक्शन, मावली जंक्शन, पिंडवाड़ा, राणा प्रतापनगर, रानी, सोजत रोड, फतेहनगर तथा सोमेसर शामिल है।

मांगणियार लंगा एडं पार्टी बाडमेर जैसलमेर के कलाकारों ने बांधा समां

0

अजमेर। पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह के पखवाडे के 5वें दिन शुक्रवार को श्री अमरापुरा सेवा घर व फाॅयसागर रोड की 20 संस्थाओं की ओर से तालाब मांगणियार लंगा एडं पार्टी बाडमेर जैसलमेर के कलाकारों ने सिंधी सूफी व कलाम गीत, झूलेलाल के भजन व लाडा प्रगति नगर कोटडा अजमेर स्थित अमरापुर सेवा घर पर प्रस्तुत किए।

संस्था सचिव शंकर बदलानी ने बताया कि मुहिजे सुहिणे लाडे/ताड-लाडा…, जेखे डिठो सो मूं बनरेडी…, सदके-सदके झूले-झूले…, इंतजारी मुंह गुजारी जिदंगी सारी अथम…, लागी आऐं लारे पइंया पनारे (संपत साई), दुख जा घारयां पई डे…. (भिटाई साब), उमर रात निडर मूं अभाणा हूं…, सूफी गीतों ने दर्शकों में समा बांध दिया।

खरताल वादन यंत्र पर तालाब मांगणियार व गायक कलाकर सावाण, सिद्धक खेता व मोती मांगणियार व ढोलक पर मंजूर मांगणियार ने अपनी प्रस्तुतियां दी। एवं रामचन्द्र रामचंदानी के 7 स्टार आरकेस्टा ग्रुप ने भी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के प्रारंभ झूलेलाल की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया। अमरापुर सेवा घर के सभी साथियों के आर्थिक सहयोग से यह कार्यक्रम हुआ।

कार्यक्रम में समिति के कंवल प्रकाश किशनानी, हरी चन्दनानी, सुनील खानचंदानी, गिरधर तेजवानी, मोती तेजवानी, दिनेश मुरजानी, जीडी वरिंदानी, रमेश मेंघानी, डाॅ. भरत छबलानी, हरीराम कोडवानी, रमेश टिलवानी, प्रेम केवलरमानी, ललित लौंगानी, ओम हीरानन्दानी, जसवंत गनवानी के अलावा कार्यकम में हरीश गोस्वामी, हरीश हिगोंरानी दयाल प्रियानी, पूजा तोलानी, पारस लौगानी, नारायण दास थदानी, दिशा किशनानी ममता टिकयानी और कई गणमान्य नागरिकों कार्यक्रम का लुफ्त उठाया।

संयोजक एमटी वाधवाणी ने बताया कि पखवाडे के दूसरे कार्यक्रम में बहिराणा साहिब व पूजन, सिन्धी बोली विकास समिति संस्था की ओर से जीवन दीप काॅलोनी वैशाली नगर द्वारा आयोजित किया गया जिसमें घनश्याम भगत ने शानदार प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के प्रारंभ में महन्त स्वरूपदास, महन्त हनुमानराम, स्वामी ईसरदास, स्वामी आत्मदास, स्वामी अर्जुनदास, सांई राजूराम, भाई फतनदास सहित संत महात्माओं ने अपने प्रवचन दिए।

शंकर संगताणी ने बताया कि कार्यक्रम में मास्टर चन्द्र सम्मान प्रेमचंद साधवानी, महारानी लाड़ी बाई सम्मान नीरू विधानी, हेमू कालानी युवा सम्मान कुणाल जेठानी, संत कंवरराम बाल सम्मान हर्षिता होतचंदानी, भगवती नावाणी सम्मान पलक आडवानी को सम्मानित किया गया।

आशा परचवाणी ने बताया कि इस अवसर पर समिति के इंद्रजीत टेहल्यानी, चौथराम आहूजा, दया भोजवानी, रेखा भोजवानी, हर्ष छेदानी, शंकुतला संगीतानी, रक्षमी संगीतानी, दौलत पारसवानी, कमलेश कोठवानी, जय प्रकाश मंघानी, आएस अधिकारी सुरेश सिंधी उपस्थित थे। मंच संचालन विजय जेठानी ने किया व घन्यवाद भीष्म देवनानी दिया।

18 मार्च 2023 को दो कार्यक्रम

दोपहर 12 बजे सिन्धु रत्न सम्मान, स्थान रसोई बैंक्विट हाॅल, स्वामी काॅम्पलेक्स, सिन्धी समाज महासमिति संस्था रहेंगे, संयोजक गिरधर तेजवाणी रहेंगे। शाम 5 बजे सिन्धी युवा क्रिकेट चटाभेटी, उत्तर व दक्षिण विधानसभा, स्थान स्ट्राईक द ट्रर्फ, पंचशील नगर, अजमेर, सिन्धी युवा संगठन संस्था द्वारा, संयोजक बंटी आलवानी, कबीर केवलानी रहेंगे।

देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी को ब्लैकमेल करने वाली को पुलिस रिमांड पर सौंपा

मुंबई। महाराष्ट्र में मुंबई की एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को महिला फैशन डिजाइनर अनीक्षा जयसिंघानी को राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को ‘रिश्वत, धमकी और ब्लैकमेल’ करने का प्रयास करने के आरोप में सात दिनों के लिए 21 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया हैं।

पुलिस ने आज अदालत में रिमांड और हिरासत की मांग करते हुए कहा कि उन्होंने मामले में जबरन वसूली के आरोप जोड़े हैं। उन्होंने अदालत को बताया कि आरोपी ने शिकायतकर्ता (अमृता) को ब्लैकमेल किया था और उसे कुछ वीडियो भेजने के बाद 10 करोड़ रुपए की मांग की थी।

यह मामला प्रतिपक्षा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजीत पवार द्वारा विधानसभा में मामला उठाए जाने के बाद सुर्खियों में आया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने शुक्रवार को इस मामले को ’गंभीर’ करार देते हुए पूरे मामले की गहन जांच की मांग की।

फडणवीस ने विधानसभा में पूरे मामले की जांच का आश्वासन दिया और संकेत दिया कि उन्हें निशाना बनाने और कलंकित करने के लिए पूर्व महाविकास अघाड़ी (एमवीए) शासन के दौरान यह राजनीतिक साजिश रची गई।

बांदा में 15 साल की लडकी से गैंगरेप के दो दोषियों को 20 साल की कैद

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक अनुसूचित जाति की किशोरी को अगवा कर सामूहिक बलात्कार के आरोपी दो युवकों को विशेष न्यायाधीश की अदालत ने शुक्रवार को 20-20 वर्ष के आजीवन कारावास व जुर्माने की सजा सुनाई।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि 14 जनवरी 2016 को बदौसा थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीया किशोरी को गांव के ही रविंद्र कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू और राहुल गुप्ता नामक युवक अगवा कर ले गए थे और अतर्रा कस्बे में दोनों ने गैंगरेप किया और बाद में उसे ट्रेन द्वारा मानिकपुर जंक्शन जिला चित्रकूट ले गए जहां रेलवे स्टेशन पर उन्हें गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों के विरुद्ध बदौसा थाने में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की गई और विवेचना में मिले तथ्यों के आधार पर न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया गया। अभियोजन पक्ष ने मुकदमे के दौरान न्यायालय में साक्ष्य के रुप में 8 गवाह पेश किए।

विशेष न्यायाधीश पाक्सो अनु सक्सेना की अदालत ने पक्ष व विपक्ष की दलीलों को सुना और दोनों आरोपियों को दोषी ठहराते हुए उन्हें 20-20 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई तथा विभिन्न धाराओं में सजा के साथ 21-21 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। जुर्माना अदा न करने पर दोनों को एक-एक वर्ष की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

शमी-सिराज के बाद चले राहुल-रवीन्द्र, भारत 5 विकेट से जीता

मुबंई। गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद केएल राहुल (75 नाबाद) और रवीन्द्र जडेजा (45 नाबाद) की यादगार शतकीय साझीदारी की बदौलत भारत ने पहले एक दिवसीय मैच में शुक्रवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज की। वानखेडे स्टेडियम पर भारत की 12 सालों बाद यह पहली जीत है। जीत के साथ भारत ने इस मैदान पर तीन साल पहले आस्ट्रेलिया से मिली हार का बदला भी ले लिया।

आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी दस विकेट गंवा कर 188 रन बनाए थे और भारत को जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करने उतरी टीम इंडिया एक समय अपने पांच महत्वपूर्ण विकेट मात्र 83 रन पर गंवा कर मुश्किल में नजर आ रही थी मगर क्रीज पर उतरे हरफनमौला जडेजा ने एक छोर पर मजबूती से डटे केएल राहुल का बखूबी साथ निभाते हुए भारत को जीत के दरवाजे पर पहुंचा कर ही दम लिया। दोनों बल्लेबाजों ने संयम का परिचय देते हुए आस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण का सामना किया और 61 गेंद शेष रहने मैच को अपनी झोली में डाल लिया।

राहुल ने फार्म पर लौटने के साथ ही वानखेड़े पर खेली गई पारी को यादगार बना दिया। उन्होंने 176 मिनट क्रीज पर बिताए और 91 गेंद खेल कर सात चौके और एक छक्का जड़ा जबकि दूसरे छोर पर जडेजा ने टीम में अपनी उपयोगिता को एक बार फिर साबित करते हुए न सिर्फ दो आस्ट्रेलियाई विकेट अपने नाम किए बल्कि मुश्किलों के भंवर में फंसी टीम को बल्ले से भी मालामाल करते हुए मुस्कराने का मौका दिया।

इशान किशन (3), विराट कोहली (4) और विस्फोटक सूर्य कुमार यादव (शून्य) के आउट होने के बाद भारत की हालत पतली हो गई थी। बाद में शुभमन गिल (20) और हार्दिक पांड्या 25) के पवेलियन लौटने के बाद आस्ट्रेलिया के खेमे में उत्साह की लहर दौड़ गई थी मगर टीम में बल्लेबाजी की गहराई फिर नजर आई और मेहमानो को निराशा हाथ लगी।

इससे पहले टास जीत कर भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने आस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया जिसको सही साबित करते हुए मोहम्मद सिराज (29 रन पर तीन विकेट) और मोहम्मद शमी (17 रन पर तीन विकेट) चटकाए जिसके चलते आस्ट्रेलिया की पारी को महज 35.4 ओवर के खेल में 188 रनों पर ढेर हो गई।

दर्शकों से खचाखच भरे वानखेड़े स्टेडियम में उमस भरी गर्मी के बीच शमी और सिराज की जोड़ी के आगे दिग्गज आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पानी मांगते नजर आए। अनुभवी शमी और युवा जोश से लबरेज सिराज की दहकती गेंदों के आगे मेहमान बल्लेबाज शुरू से पारी के अंत तक असहज दिखे।

सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श (81) के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा समय नहीं दे सका। उधर, कुलदीप यादव (48 रन पर एक विकेट), रवीन्द्र जडेजा (46 रन पर दो विकेट) के अलावा हार्दिक पांड्या (29 रन पर एक विकेट) ने कंगारूओं को जमने का मौका नहीं दिया, नतीजन पूरी टीम 188 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गई।

भारतीय आक्रमण की धार का अंदाजा इस कदर लगाया जा सकता है कि आस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाज अपने निजी स्कोर को दहाई के अंक तक पहुंचाने में असफल साबित हुए। एक तरफ से विकेटों के पतझड़ के बीच मार्श ने जीवटता का प्रदर्शन करते हुए अपनी 65 गेंदो की पारी में पांच लंबे छक्के और दस चौके लगाए। उनके अलावा कप्तान स्टीवन स्मिथ (22) और जोस इंग्लिस (26) ने टीम के स्कोरबोर्ड को गति देने की असफल कोशिश की।

एक समय आस्ट्रेलिया 20वें ओवर में दो विकेट खोकर 129 रन बनाकर बड़े स्कोर की ओर अग्रसर था मगर मार्श के आउट होते ही विकेट का पतझड़ शुरू हो गया जो पूरी टीम के पवेलियन पहुंचने तक जारी रहा।

राजस्थान में होंगे 50 जिले, गहलोत ने की 19 नए जिलों की घोषणा

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा में प्रदेश में सीकर, बांसवाड़ा एवं पाली को नए संभाग और 19 नए जिले बनाने, 500 से अधिक आबादी वाले गांवों को डामर सड़क से जोड़ने, पांच सौ नए उपस्वास्थ्य केन्द्र खोलने, सैकड़ों स्कूलों को क्रमोन्नत करने सहित कई घोषणाएं की।

गहलोत ने राजस्थान विनियोग (संख्या-2) विधेयक 2023 और राजस्थान वित्त विधेयक 2023पर चर्चा के बाद अपने जवाब में यह घोषणाएं की। उन्होंने जयपुर जिले के जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, दूदू एवं कोटपूतली-बहरोड़ के रुप में चार नए जिले बनाये जाने की घोषणा की।

इसी तरह जोधपुर जिले के जोधपुर पूर्व एवं जोधपुर पश्चिम एवं फलौदी के रुप में तीन जिले बनाने, श्रीगंगानगर जिले में अनूपगढ़ को, बाड़मेर जिले में बालोतरा को, अजमेर जिले में ब्यावर एवं केकड़ी, भरतपुर जिले में डीग, नागौर जिले में डीडवाना-कुचामन, सवाईमाधोपुर जिले में गंगापुरसिटी, अलवर जिले में खैरथल, सीकर जिले में नीम का थाना, उदयपुर जिले में सलूम्बर, जालोर जिले में सांचौर तथा भीलवाड़ा जिले में शाहपुरा को नया जिला बनाने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि राजस्थान भौगोलिक दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य होने के कारण हमारे कई जिले ऐसे हैं जहां जिला मुख्यालय की दूरस्थ कोने से दूरी 100 किलोमीटर से भी अधिक है और इस कारण आमजन को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कई जिलों की जनसंख्या भी अत्यधिक होने के कारण प्रशासन का हर परिवार तक पहुंचना कठिन हो जाता है। जिला अपेक्षाकृत छोटा होने से प्रशासन प्रबन्धन व कानून व्यवस्था पर निगरानी/ नियन्त्रण सहज व सुगम हो जाता है। देश के विभिन्न राज्य नए जिले बनाने में हमसे आगे रहे हैं। वहां पर जिलों की संख्या दुगुनी-तीन गुनी हो गई है। अभी हाल में भौगोलिक दृष्टि से हमसे छोटे राज्य पश्चिम बंगाल ने भी सात नए जिलों की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी कारण प्रदेश से भी कई स्थानों से नए जिले बनाने की मांग प्राप्त हुई है। हमने इन प्रस्तावों के विस्तृत अध्ययन लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया था, जिसकी अन्तरिम रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। इस विषय में प्राप्त समस्त प्रस्तावों व प्रदेश की वर्तमान प्रशासनिक इकाइयों की संरचना का विस्तृत अध्ययन एवं विवेचना के उपरान्त प्रदेश में नये जिले बनाने की घोषणा करता हूं।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार 19 नए जिले बनाने के कारण प्रदेश में कुल 50 जिले हो जाएंगे। इन सभी का प्रदेश मुख्यालय से सम्पर्क संभागीय मुख्यालयों के माध्यम से होता है। अतः इस प्रबन्ध को सुदृढ़ करने की दृष्टि से प्रदेश में तीन नए संभाग- बांसवाड़ा, पाली एवं सीकर बनाने की भी घोषणा करता हूं। इन नवीन प्रशासनिक इकाइयों (जिलों एवं संभागीय मुख्यालयों) को अविलम्ब धरातल पर उतारने के लिए सुदृढ़ आधारभूत ढांचा एवं मानव संसाधन उपलब्ध कराने हेतु प्रथम चरण में दो हजार करोड़ रुपए का व्यय किया जाना प्रस्तावित है।

उन्होंने कहा कि हमने गत चार वर्षों में प्रदेश की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ कर, आमजन व जरूरतमंदों को सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराते हुए तथा सामाजिक क्षेत्र में विकास के साथ-साथ आजीविका के संसाधन उपलब्ध करा, प्रदेश में खुशहाली लाकर राजस्थान को देश का मॉडल राज्य बनाने का प्रयास किया है।

प्रदेश में संवेदनशील, जवाबदेही एवं पारदर्शी प्रशासन देना हमारी प्रतिबद्धता है। हमारे द्वारा जनघोषणाओं एवं बजट घोषणाओं के माध्यम से एक के बाद एक लोक कल्याणकारी योजनाएंलागू की गई हैं, ऐसी स्थिति में राज्य सरकार की समस्त योजनाओं का लाभ ढाणी-ढाणी, मगरे-मगरे में बसे जरूरतमंद परिवारों तक भी पहुंचे, इसके लिए जिला स्तर पर पूर्ण संवेदनशीलता के साथ कार्य करना आवश्यक है।

अनूपगढ, श्रीगंगानगर
बालोतरा, बाडमेर
ब्यावर, अजमेर
डीग, भरतपुर
डीडवाना, कुचामन
दूदू, जयपुर
गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर
जयपुर उतर, जयपुर
जयपुर दक्षिण, जयपुर
जोधपुर पूर्व, जोधपुर
जोधपुर पश्चिम, जोधपुर
केकडी, अजमेर
कोठपूतली, जयपुर
खैरतल, अलवर
नीम का थाना, सीकर
फालौदी, जोधपुर
सलूंबर, उदयपुर
सांचौर, जालौर
शाहपुरा, भीलवाडा

सिंधी युवा संगठन : दुपहिया वाहन रैली में भाग लेने वालों को मिलेंगे निःशुल्क हेलमेट

0

अजमेर। सिंधी युवा संगठन की ओर से चेटीचंड, नवसंवत्सर व हेमू कालानी के पावन पर्व की पूर्व संध्या पर 21 मार्चको दुपहिया हैलमेट वाहन रैली दोपहर 1 बजे से जतोई दरबार नगीना बाग से गंज सिंधी प्राचीन शिव मंदिर तक निकाली जाएगी। संत महात्मा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

जतोई दरबार के संत फतनदास भाई की उपस्थिति में आयोजित प्रेसवार्ता में अध्यक्ष राजा सोनी ने बताया कि सिंधी युवा संगठन की ओर से दुपहिया हैलमेट वाहन रैली में भाग लेने वाले सभी वाहन चालकों को निःशुल्क हैलमेट व मास्क भामाशाहों के सहयोग से वितरित किए जाएंगे। रैली में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है।

मंत्री गौरव मीरवानी ने बताया कि झूलेलाल मंदिर डिग्गी चौक से दुपहिया वाहन रैली प्रारम्भ होकर श्री जतोई दरबार, फव्वारा सर्कल, सोनीजी की नसियां, आगरा गेट गणेश मंदिर होते हुए नया बाजार चौपड़, सेन्ट्रल गर्ल्स स्कूल, चूड़ी बाजार, जीपीओ गांधी बाजार, कस्तुरबा हॉस्पिटल, क्लॉक टॉवर थाना, पान दरीबा, शिवाजी पार्क, पड़ाव अपना बाजार, प्लाजा सिनेमा से मुडकर मैजेस्टिक सिनेमा, कंवडसपुरा, मदार गेट, नला बाजार, दरगाह बाजार, धानमण्डी, देहली गेट, प्राचीन सिन्धी शिव मंदिर पर संपन्न होगी।

रैली के लिए इन स्थानों पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा

रजिस्ट्रेशन की सुविधा संगठन के पदाधिकारियों के यहां 24 स्थानों पर रखा गया है। सिद्धि विनायक प्रोपट्री तुलसीदास सोनी, गौरव मीरवानी, संजय खानवानी, स्वामी कॉम्पलेक्स कंवल प्रकाश किशनानी, शहंशाह होटल दरगाह बाजार कुमार लालवानी, राधिका ज्वैलर्स नया बाजार राजा सोनी, सतभावना इलेक्ट्रिकल्स एंड टेंट हाऊस अभियंता नगर ललित साजनानी, एमएम बैग्स पुरानी मंड़ी जयकुमार बच्चानी, पंकज गॉरमेन्ट्स डिग्गी बाजार हरीश टिलवानी, अजमेर मुस्कान न्यूज विजय हंसराजानी, सांवरिया ट्रांसपोर्ट केसरगंज हितेश गनवानी (भीम भाई), केके फोटोग्राफी एंड इवेन्ट श्री टॉकिज कबीर केवलानी, सब्जी मर्चेट इंदरकोट बंटी आलवानी, पार्षद रमेश चैलानी, गोआ वाइन्स् जितेन्द्र रंगवानी, सूरज भोजनालय देहलीगेट सूरज सत्यानी (कालू भाई), जय भवानी जूस सेंटर दरगाह बाजार हरीश बच्चानी, गुडलक फैन्सी स्टोर नला बाजार निखिल फूलवानी, जतोई दरबार सांई फत्तूरामजी, प्रेम प्रकाश आश्रम, सिंधी संगीत लेडिज क्लब काजल जेठवानी, महिला जागृति मंच पंचशील पूजा तोलवानी पर करा सकते हैं।

संगठन सरंक्षक कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि रैली को सुचारू रूप से चलाने के तीन वाहिनियों का गठन किया गया है। हेमू कालानी युवा वाहिनी, महाराजा दाहरसेन सामाजिक वाहिनी, सूर्य कुमारी व परमल महिला वाहिनी रहेगी। पूर्व अध्यक्ष कुमार लालवानी ने बताया कि हर घर झूलेलाल घर-घर झूलेलाल आयोजन को निःशुल्क चार सौ हेलमेटों के साथ-साथ पूज्य झूलेलाल साहिब की चार सौ तस्वीर (मूर्ति) भी निःशुल्क दी जाएगी।

ललित साजनानी ने बताया कि वाहन रैली में भाग लेने वाले सभी वाहन चालाकों के लिए ड्रेस कोड रखा गया है, जिन्हें सफेद कपड़े पहनकर रैली में भाग लेना होगा। रजिस्ट्रेशन कराए गए चालाकों को हेलमेट 21 मार्च को सुबह 11 बजे वितरित किए जाएंगे।

18 मार्च को उत्तर व दक्षिण विधानसभा क्षेत्र क्रिकेट प्रतियोगिता

संयोजक बंटी आवलानी ने बताया कि विधानसभाओं की टीम का चयन किया जा चुका है, जीते वाले विजेता व उप-विजेता को पुरस्कृत किया जाएगा। संयोजक कबीर केवलानी ने बताया कि शनिवार शाम 5 बजे सिन्धी युवा संगठन पखवाडे़ के तहत स्ट्राइक द ट्रर्फ पंचशील नगर में उत्तर व दक्षिण विधानसभा क्षेत्र क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

26 मार्च को रक्तदान शिविर

संयोजक कमल लालवानी ने बताया कि 26 मार्च को चेंटीचण्ड पखवाडे़ के तहत सुबह 9 बजे से रक्तदान शिविर जेएलएन चिकित्सालय में सिन्धी युवा संगठन की ओर आयोजित किया जाएगा जिसके रजिस्ट्रशन प्रारंभ कर दिए गए हैं। सभी से आग्रह है कि सेवा के इस महायज्ञ में अपना रक्त देकर रक्तदान-महादान के संकल्प को सफल करते हुए कमल लालवानी को अपना रजिस्ट्रेशन 9828087187 नंबर पर करवाएं।