Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 317 -
होम ब्लॉग पेज 317

अजमेर में जमीनी विवाद में फायरिंग में एक युवक घायल

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में आज जमीनी विवाद में बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर एक युवक को घायल कर दिया।

पुष्ट जानकारी के मुताबिक रामगंज थाना क्षेत्र के चंद्रवरदाई नगर जवाहर की नाड़ी स्थित एक दुकान पर बैठे राजेंद्र भड़ाना (गुर्जर) पर दो गाड़ियों में भरकर आए करीब 15-16 लोगों में से एक ने ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें से एक गोली राजेंद्र गुर्जर के सीधे हाथ पर बांह पर लगी।

घटना की सूचना पर रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची तब तक हमलावर भाग छूटे। घायल राजेंद्र को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय लाया गया है जहां उनका उपचार कराया जा रहा है। घटना की सूचना पर अजमेर उत्तर उपाधीक्षक छवि शर्मा व कोतवाली थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है जिसको लेकर गोली चलाई गई। रामगंज थाना पुलिस मामले की तह तक जाने में जुटी है। घायल युवक खतरे से बाहर है।

अजमेर में रसद विभाग की टीम पर हमला, DSO सहित 4 घायल

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के मांगलियावास थाना क्षेत्र में आज जिला रसद विभाग की टीम पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया जिसमें डीएसओ विनय कुमार शर्मा सहित चार घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक विभाग को मांगलियावास थाना क्षेत्र में बायो गैस की अवैध सप्लाई की सूचना थी जिस पर वे चैकिंग के लिए सुबह 5:30 से 6 बजे के मध्य केसरपुरा स्थित जयपुर ढाबे के पास पहुंचे जहां भारत बायो गैस का एक टैंकर खड़ा दिखाई दिया।

दल जैसे ही जांच के लिए उतरा वैसे ही अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया और भाग छूटे। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची मांगलियावास थाना पुलिस ने गंभीर रूप से घायल डीएसओ विनय शर्मा एवं अन्यों को अजमेर के जवाहरलाल चिकित्सालय पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है।

पांच आरोपी अरेस्ट

अजमेर जिले की मांगलियावास थाना पुलिस ने जिला रसद जिला अधिकारी विनय कुमार शर्मा एवं उनके दल पर केसरपुरा क्षेत्र में हमला करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना अधिकारी सुनील टाडा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों मे मुकेश रावत, कैलाश रावत, पप्पू सिंह रावत, युवराज सिंह रावत, तथा मग्गाराम जाट है जो सभी थाना क्षेत्र के रहवासी है।

कार में जिंदा जलने से प्रेगनेंट महिला की मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

जींद। हरियाणा में जींद के सिवाहा गांव के निकट शुक्रवार को अलसुबह एक गर्भवती महिला की कार में जीवित जलने से मौत हो गई, महिला के पति ने इसे हादसा करार दिया है जबकि मायके वालों ने आरोप लगाया है कि हत्या को हादसे का रूप दिया गया है।

सीमा (30) के पिता सज्जन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि सुबह उन्हें फोन पर सूचना मिली कि सीमा की नेशनल हाईवे 152डी पर गांव के निकट ही कार में जलने से मौत हो गई है, जबकि पति जितेंद्र सुरक्षित बच निकला है।

उन्होंने आरोप लगाया कि जितेंद्र ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर योजनाबदद्ध तरीके से उसकी पुत्री को कार में जलाकर मार डाला है और फिर हत्या को हादसे का रूप दिया है। सीमा का विवाह जितेंद्र से 2012 में हुआ था और एक पुत्र दीक्षित (7) है। इस समय वह छह महीने के गर्भ से थी।

गांव सिवाहा निवासी जितेंद्र के अनुसार वह सीमा के साथ बालाजी राजस्थान से दर्शन कर कार में घर लौट रहा था। आज अलसुबह गांव के निकट ही आगे चल रहे एक ट्रक से टकरा गई, जिसके बाद कार में आग लग गई। उसने सीमा को कार से निकालने की कोशिश की लेकिन आग इतनी भयानक थी कि वह ऐसा नहीं कर पाया और खुद किसी तरह निकलकर बाल-बाल बचा।

सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतका के पिता सज्जन की शिकायत पर मृतका के पति जितेंद्र को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और मामले की जांच की जा रही है।

प्रेमी के जाल में फंस कर पत्नी ने कराई थी बोकारो में पति की हत्या

प्रेमी के जाल में फंस कर पत्नी ने कराई थी बोकारो में पति की हत्या

बोकारो। झारखंड में बोकारो जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र निवासी विनोद हेंब्रम की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी 25 वर्षीय लक्ष्मी कुमारी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि विनोद हेंब्रम की हत्या पिछले 12 मार्च 2023 कि बीती रात चाकू मारकर कर दी गई थी। मृतक विनोद की पत्नी लक्ष्मी कुमारी ने इस बाबत बालीडीह थाना में अज्ञात अपराधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के उद्भेदन के लिए बोकारो के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने बालीडीह थाना के थाना प्रभारी रामप्रवेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया था।

सूत्रों ने बताया कि तकनीकी शाखा का सहयोग और गुप्त सूचना के आधार पर पिछले दिनों बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के चौक थाना के बनारस बैंक निवासी रोशन भारती को पूछताछ के लिए शक के आधार पर पुलिस ने हिरासत में लिया था। हिरासत में लिए गए रोशन भारती ने विनोद हेंब्रम की हत्या का अपराध स्वीकार किया और बताया कि लक्ष्मी कुमारी के साथ पिछले करीब 4 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा है।

इस प्रेम प्रसंग में उसका पति बाधक बना हुआ था, इसीलिए उक्त तिथि को रात्रि में प्लांट में कार्य करने जाने के दौरान बगल के झाड़ी के पास उसे चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी और उसका साइकिल लेकर रेलवे से मुजफ्फरपुर चले गए थे।

सूत्रों ने बताया कि विगत दो-तीन साल पहले उसकी पत्नी लक्ष्मी कुमारी ने प्रेमी रोशन भारती को अपना स्कूटी गाड़ी दे दी और बोकारो के सेक्टर 4 थाना में उक्त गाड़ी का चोरी होने का अज्ञात चोर के खिलाफ एक झूठा मुकदमा भी दर्ज कराया था।

जो खुद को बताते थे ‘कट्टर ईमानदार’, वे निकले ‘झूठों के सरदार’ : भाजपा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी के मुखिया दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आबकारी घोटाले के सूत्रधार होने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि जो लोग खुद को ‘कट्टर ईमानदार’ बताते नहीं थकते थे, वे आज ‘झूठों के सरदार’ बन कर निकले हैं।

भाजपा के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने यहां पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विगत दिनों में भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी पार्टियों का हाहाकार सुना है लेकिन इनमें से कोई दल यह नहीं कह सकता है कि 2014 के पहले उनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं थे। उन्होंने कहा कि नई-नवेली पार्टी से लेकर पुरानी पार्टी तक… ये सारे मौसेरे भाई आपस में मिलकर अपने-अपने ​परिवार को बचाने और भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए जनता के ​बीच में भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विगत कई महीनों से कभी इस मुद्दे का सहारा लेकर तो कभी उस मुद्दे का सहारा लेकर वह ऐसा शोर-शराबा बनाना चाहते हैं जिसमें सच को या तो दबाया जा सके या तो झुठलाया जा सके। इसी शोर-शराबे में दिल्ली को शराब में डुबो देने वाले लोग बचकर निकलने का प्रयास कर रहे हैं।

त्रिवेदी ने कहा कि बीते एक दो दिन में आबकारी घोटाले की जांच एवं पूछताछ की प्रक्रिया से जो जानकारियां निकल कर सामने आईं हैं उसमें दिल्ली सरकार में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया के साथ काम करने वाले लोगों ने बताया है कि तकनीकी समिति ने थोक बिक्री करने का हक केवल सरकार को दिया था, खुदरा विक्रेता का चयन लॉटरी के आधार पर करने और थोक विक्रय का कमीशन दो प्रतिशत से पांच प्रतिशत करने का निर्णय लिया था लेकिन यह निर्णय बगैर कोई वैधानिक प्रक्रिया अपनाये, ये तीनों निर्णय अरविंद केजरीवाल के स्थान पर बदल दिए गए एवं इस दौरान सत्येेंद्र जैन भी उपस्थित थे।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इन तथ्यों के साथ के साथ आरोपों की पुष्टि हुई है कि केजरीवाल ही असली सूत्रधार हैं। यह घोटाला ना केवल उनके संज्ञान में बल्कि उनके स्थान पर ही हुआ। अब उनके लिए बचाव की गुुंजाइश नहीं बचती है। जिन दो सौ से अधिक शराब के ठेकों को अवैध होने के कारण रद्द किया जाना था, उन्हें भी नियम की अवहेलना करके सर्वोच्च नेता के इशारे में आवंटन किया गया।

त्रिवेदी ने कहा कि यानी जिसे वो कट्टरता कह रहे थे, उसका सच अब उनके दांत खट्टे कर रहा है। जो खुद को ‘कट्टर ईमानदार’ कहते नहीं थकते थे, वे अब ‘झूठों के सरदार’ निकले हैं। जिस तेजी से यथार्थ सामने आ रहा है, उससे पार्टी का असली चेहरा दिखने लगा है और मुखौटा उतरने लगा है।

उन्होंने कहा कि 10 वर्ष के इतने कम अंतराल में पूरे भारत की राजनीति में किसी भी राजनीतिक दल के चाल, चरित्र, चिंतन और चेहरे में इतना बड़ा बदलाव नहीं आया होगा, जितना नई राजनीति के स्वयंभू उद्घोषक बनकर आई पार्टी ने अपने मूल्यों में परिवर्तन दिखाया है। हालांकि वे दिल्ली के लोगों का ध्यान भ्रष्टाचार के इन मुद्दों से भटकाने के लिए अलग अलग प्रकार की बहस छेड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

आबकारी मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी की संभावना के बारे में एक सवाल के जवाब में भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि यदि आरोप सत्यापित होंगे तो विधि अनुसार कार्रवाई होगी ही। बाकी वही जानें जिनको सच का पता है कि कौन कितना बेदाग होकर निकलता है या कौन कितना दागदार होकर फंसता है। एक अन्य सवाल पर त्रिवेदी ने कहा कि एक समय आम आदमी पार्टी ने ही कहा था कि जिस व्यक्ति पर आरोप लगें, उसे आरोप लगते ही पद छोड़ देना चाहिए और बाद में जांच होनी चाहिए।

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ईडी हिरासत 22 तक बढी

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ईडी हिरासत 22 तक बढी

नई दिल्ली। दिल्ली की एक विशेष अदालत ने आबकारी नीति 2021-22 में कथित अनियमितताओं और इससे जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) हिरासत शुक्रवार को पांच दिन और बढ़ाते हुए 22 मार्च तक कर दी।

राउज एवेन्यू में एमके नागपाल की विशेष अदालत ने संबंधित पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सिसोदिया की हिरासत को बढ़ने आदेश पारित किया। अदालत ने 51 वर्षीय पूर्व उप मुख्यमंत्री सिसोदिया को 22 मार्च अपराह्न 2 बजे अदालत के समक्ष पेश करने का निर्देश दिया है।

सिसोदिया को ईडी ने 9 मार्च को गिरफ्तार कर 10 मार्च को अदालत में पेश किया था तब से वह सात दिनों की ईडी की हिरासत में थे जो अविधि आज समाप्त हो रही थी। एजेंसी ने उनसे पूछताछ के लिए लिए हिरासत की अवधि बढाये जाने के साथ आज अदालत में पेश किया। ईडी ने मनीष सिसोदिया की सात दिन और हिरासत बढ़ाने की गुहार लगाई थी, लेकिन अदालत ने पांच दिनों की हिरासत मंजूर की।

गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया ईडी की गिरफ्त में पड़ने के वक्त वह सीबीआई द्वारा दर्ज मामले में न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद थे। सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद सिसोदिया को ईडी ने 9 मार्च को जेल में लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।

विशेष अदालत ने सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के मामले में श्री सिसोदिया की जमानत याचिका पर 21 मार्च को सुनवाई करेगी। अदालत ने समय अभाव के कारण 10 मार्च को जमानत याचिका पर सुनवाई अगली तारीख तक टाल दी थी।

गौरतलब है कि 26 फरवरी को गिरफ्तार मनीष सिसोदिया को 06 मार्च को सीबीआई की हिरासत अवधि पूरी होने के बाद 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। अदालत ने सीबीआई के अनुरोध पर सिसोदिया को 4 मार्च तक केंद्रीय जांच एजेंसी की हिरासत में भेजा था, जिसकी अवधि समाप्त होने पर दो दिन की और हिरासत में भेजने का आदेश दिया था।

उच्चतम न्यायालय ने गत 28 फरवरी को मनीष सिसोदिया की रिट याचिका खारिज करते हुए कहा था कि याचिकाकर्ता दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष गुहार लगा सकता है। सिसोदिया ने अपनी गिरफ्तारी और सीबीआई की जांच के तरीकों पर सवाल उठाते हुए राहत की उम्मीद में शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की पीठ ने संबंधित पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सिसोदिया की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था।

शीर्ष अदालत से राहत नहीं मिलने के बाद मनीष सिसोदिया ने बाद में उसी दिन उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया था। सीबीआई ने दिल्ली की आबकारी नीति 2021-2022 (विवाद के बाद दिल्ली सरकार ने इस नीति को रद्द कर दिया था) में कथित अनियमितता के मामले में श्री सिसोदिया को 26 फरवरी रविवार को आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद देर शाम गिरफ्तार किया था।

सीबीआई ने आरोप लगाया था कि मनीष सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे, इसीलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने 17 अक्टूबर 2022 को आम आदमी पार्टी के नेता श्री सिसोदिया से पूछताछ की थी। सीबीआई ने 17 अगस्त 2022 को सिसोदिया और अन्य 14 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

संभल कोल्ड स्टोरेज हादसे में 11 की मौत, घायलों से योगी ने की मुलाकात

संभल। उत्तर प्रदेश में संभल जिले के चंदौसी क्षेत्र में मलबे में तब्दील हुए कोल्ड स्टोर के मलबे से अब तक 11 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं जबकि पांच को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलबे में दबे छह लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार शाम तीर्थांकर महावीर मेडिकल कालेज अस्पताल का दौरा किया और वहां भर्ती कोल्ड स्टोरेज के चार कर्मियों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होेने मौजूद डाक्टरों को मरीजों के समुचित उपचार के निर्देश दिए।

योगी ने बताया कि मलबे से अब तक छह लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है जबकि चार घायलों का इलाज यहां किया जा रहा है वहीं गंभीर रूप से एक अन्य घायल को मेरठ रेफर किया गया है। उन्होने कहा कि हादसे में 11 लोगों की दुखद मृत्यु हुई है जिनके आश्रितों को दो दो लाख रूपए की अनुग्रह राशि दी जा रही है वहीं घायलों को निशुल्क इलाज के साथ 50-50 हजार रूपए दिए जाएंगे। इसके अलावा किसानो को कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत पांच पांच लाख रूपए की धनराशि दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि मुरादाबाद के मंडलायुक्त और पुलिस उपमहानिरीक्षक की अध्यक्षता में हादसे की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य अभी जारी है। इसके लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों के साथ स्थानीय दमकल और पुलिस के जवान कार्यरत हैं।

जिलाधिकारी मनीष बंसल ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार दोपहर कोतवाली क्षेत्र में चंदौसी क्षेत्र के ग्राम बराही के पास एआर कोल्ड स्टोर का एक चेंबर ढह गया था जिसके मलबे और आलू की बोरियों के बीच काफी किसान और मजदूर दब गए थे। मलबे से अब तक 22 लोगों को बाहर निकाला गया है, जिनमें से 11 की मौत हो गई है तथा पांच घायल हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी चल रहा है। इस दौरान कंक्रीट की छत को पूरी तरह से हटा दिया गया है तथा अब आलू के बोरों और चट्टों को हटाया जा रहा है।

मरने वालों की पहचान रोहताश, राकेश, इस्तियाक, प्रेम और दो अज्ञात के तौर पर की गई है जबकि राम मोहन, रूप सिंह, महेश, सूरज पाल एवं राजेंद्र का मुरादाबाद के टीएमयू अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रेमपाल, अरुण, संदु, मनोज, प्रेम सिंह एवं नरोत्तम को स्वस्थ हो जाने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

प्रवर्तन निदेशालय ने की औरंगाबाद के 9 ठिकानों पर छापेमारी

छत्रपति संभाजीनगर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने शुक्रवार को महाराष्ट्र में औरंगाबाद शहर के छत्रपति संभाजीनगर के नौ अलग-अलग ठिकानों पर प्रधानमंत्री आवास योजना के निविदा जारी करने में कथित तौर पर घोटाले के सिलसिले में छापेमारी की।

ईडी ने आज सुबह शहर में नौ अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की है। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए जारी टेंडर में कथित घोटाले के संबंध में यह कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में शहर के सिटी चौक थाने में 19 लोगों के खिलाफ पहले ही मामला दर्ज किया जा चुका है।

सूत्रों ने बताया कि ई-टेंडरिंग के मामले में नियम और शर्तों के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। साथ ही इन सभी पर नगर निगम से ठगी करने का भी आरोप है। इस मामले में अब ईडी छापेमारी कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि छत्रपति संभाजीनगर नगर निगम के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए निविदाएं निकाली गई थीं। इसी बीच, यह निविदा 40 हजार के लिए चार हजार करोड़ रुपए के ठेके देने के लिए जारी किया गया। इसी बीच यह टेंडर 40 हजार के लिए 4000 करोड़ रुपए के ठेके देने के लिए जारी किया गया।

इस समय रामरथ कंस्ट्रक्शन, ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज और जगुआर ग्लोबल सर्विसेज ने भी निविदाएं जमा कीं थी। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि टेंडर एक ही आईपी एड्रेस से भरे गए थे, इसलिए शर्तों के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। जिसके बाद, दिल्ली के ईडी कार्यालय ने प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंधित सभी दस्तावेज को जब्त कर लिया है।

सिकंदराबाद के स्वप्नलोक कॉम्पलेक्स में लगी भीषण आग, 6 की मौत

हैदराबाद। हैदराबाद के सिकंदराबाद में एक बहुमंजिला वाणिज्यिक स्वप्नलोक कॉम्पलेक्स में गुरुवार रात भीषण आग लगने से 4 लड़कियों समेत छह लोगों की मौत हो गयी और अन्य सात लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

पुलिस ने शक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि सभी मृतकों की आयु 25 वर्ष से कम है और आग लगने के समय 13 लोग कॉम्पलेक्स के अंदर थे। अग्निशमन कर्मियों द्वारा विशाल क्रेन की मदद से उन्हें बेहोशी की हालत में कॉम्पलेक्स से बाहर निकाला गया और गांधी अस्पताल और अपोलो अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया घना घुंआ होने के कारण सांस लेने में परेशानी और घुटन हाेने से छह लोगों की मौत हो गयी है। उन्हाेंने बताया कि कल शाम साढ़े सात बजे स्वप्नलोक कॉम्पलेक्स की पांचवीं मंजिल में शॉर्ट सर्किट हाेने के कारण आग लग गई थी।

दमकल विभाग को आग लगने की सूचना मिलने के बाद अधिकारियों ने आठ मंजिला इमारत से आग की लपटें निकलने के बाद उस पर काबू पाने के लिए 13 से अधिक दमकल की गाड़ियों के साथ कर्मियों को भेजा।

उन्होंने बताया कि कॉम्पलेक्स में कम से कम 13 लोग अंदर फंसे हुए थे, जिनमें से सात को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि अन्य छह की घने धुएं के कारण दम घुटने से मौत हो गई। सुरक्षित निकाले गए लोगों को यहां अस्पताल ले जाया गया।

आग लगने की सूचना मिलने के बाद तेलंगाना के मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव ने घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। मृतकों की पहचान प्रमिला, वेनाला, श्रावणी, त्रिवेणी, सिवा और प्रशांत के रूप में हुई है।

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने आज एक ट्वीट में कहा कि सिकंदराबाद के स्वप्नलोक कॉम्प्लेक्स में आग दुर्घटना में छह लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

बागेश्वर में 4 शव मिलने के मामले में आया नया मोड़, मौके से मिली जहरीली सल्फास

बागेश्वर/नैनीताल। उत्तराखंड में बागेश्वर जिले के जोशीगांव में चार लोगों के शव मिलने के मामले में शुक्रवार को नया मोड़ आ गया है। पुलिस को घटना स्थल से जहरीली सल्फास मिली है। प्रथम दृष्टया पुलिस अब इसे आत्महत्या का मामला मान रही है।

बागेश्वर जनपद के घिरौली के जोशीगांव में गुरुवार रात को एक घर से महिला समेत तीन बच्चों के शव बरामद हुए थे। घर का मुखिया भूपाल राम मौके से गायब था। भूपाल राम मूल रूप से कपकोट तहसील के शामा का रहने वाला है और कुछ समय से जोशी गांव में गोविंद बिष्ट के मकान में सपरिवार रह रहा था।

बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है। उन्होंने कहा कि मौके पर आज सुबह एक टीम को भेजा गया था। बारीकी से तफ्तीश करने पर एक पन्नी से जहरीली सल्फास बरामद हुई है। इसके अलावा जिस घर से शव बरामद हुए हैं, उसके दोनों दरवाजे अदंर से बंद थे। पुलिस टीम दरवाजा को तोड़ कर अदंर गई है।

उन्होंने कहा कि अभी शवों काे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ तथ्यों पर से पर्दा उठ सकेगा। उन्होंने कहा हालांकि पुलिस सभी कोणों से मामले की जांच कर रही है। पुलिस भूपाल राम की भी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

मौके पर से जिन लोगों के शव बरामद हुए हैं उनकी पहचान भूपाल राम की पत्नी नंदी देवी (40), पुत्री अजंलि (14) एवं पुत्र कृष्णा (8) और भाष्कर (3) के रूप में हुई है। शव सड़ी गली हालत में मिले हैं। इससे अदांजा लगाया जा रहा है कि यह घटना कुछ दिन पुरानी है।

ग्रामीणों ने परिवार के सदस्यों को आखिरी बार 8 मार्च को होली के अवसर पर देखा था। कल जब गांव के कुछ युवक उस मकान की तरफ पेयजल लाइन को ठीक करने गए तो उन्हें दुर्गंध लगी। उन्होंने देहरादून में रह रहे मकान मालिक गोविंद बिष्ट से संपर्क साधा और पुलिस को इसकी सूचना दी।

बताया जा रहा है कि भूपाल राम का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर था। परिवार मजदूरी कर अपना गुजारा करता था। कुछ दिन पहले भूपाल राम के खिलाफ ठगी का एक मामला भी दर्ज हुआ था। इससे यह भी अंदाज लगाया जा रहा है कि भूपाल राम का परिवार इससे तनाव में रहने लगा। यही नहीं भूपाल राम परिवार के भरण पोषण के लिए कई कई दिनों तक घर से दूर रहता था।