Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 318 -
होम ब्लॉग पेज 318

सबगुरु राशिफल : 17 मार्च शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। चैत्र मास, कृष्ण पक्ष, दशमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2079, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, दोपहर 02.07 बजे बाद एकादशी तिथि प्रारम्भ।

मेष :- आज आप धार्मिक या शुुुभ प्रसंग में शामिल हो सकते हैं। रिस्की कार्यों से दूर रहें। आपके कार्य सरलतापूर्वक पूर्ण होते रहेंगे। कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों को प्रोत्साहन मिल सकता है। यह न केवल आपका मन हल्का करेगा, बल्कि आप दोनों के बीच मतभेद दूर करने में भी मदद करेगा। अपने परिवार के साथ रुखा व्यवहार न करें। यह पारिवारिक शान्ति को भंग कर सकता है। संभव है कि कोई आपसे अपने प्यार का इज़हार करे। कामकाज के मोर्चे पर यह एक मुश्किल दिन हो सकता है। प्रभावशाली लोगों के सहयोग आपका उत्साह दोगुना होगा। विवाद, मतभेद और दूसरों की आप में कमियाँ निकालने की आदत को नजरअंदाज करें।

वृषभ :- अपनी दीर्घकालीन योजनाओं के साथ आगे बढ़ो, जैसा कि पहलुओं का दृढ़ संकल्प और संरचना का पक्ष है नई चीजों की कोशिश करने से डरो मत, खासकर जब आप अपने पसंदीदा लोगों के साथ हों। कार्यक्षेत्र में कोई आपसे दुर्व्यवहार कर सकता है। इसलिए तैयार रहें और प्रतिक्रिया न करें। आपकी लगन और मेहनत पर लोग गौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊंचा रहेगा क्योंकि आपका प्रिय आपके लिए बहुत सारी खुशी की वजह साबित होगा। अपने उद्देश्यों की ओर शान्ति से बढ़ते रहें और सफलता मिलने से पहले अपने पत्ते न खोलें।

मिथुन :- आज मन चिंतामुक्त रह सकता है। कार्यों में विघ्न आने से कार्यपूर्ति में विलंब हो सकता है। सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त करने में असफल रह सकते है। दांपत्य जीवन में तकरार का वातावरण रह सकता है अतः जीवनसाथी से सम्मानजनक तरीके से आचरण रखें। शाम के समय सफलता मिल सकती है। आपके हंसने-हंसाने का अंदाज आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। आपको अपने जीवनसाथी से जुड़ी कोई ऐसी बात पता चल सकती है, जिसे आप कभी नहीं जानना चाहते थे। कार्यक्षेत्र में हिम्मत न हारें। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा सकते हैं। आपके खर्चे बजट को बिगाड़ सकते हैं।

कर्क :- आज आपके व्यापार-धंधे में खूब सफलता मिलेगी। आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है। सुनी-सुनाई बातों पर आंखें मूंदकर यकीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें। किसी के साथ पैसों की लेन-देन को लेकर सफल रहेंगे। देश-विदेश में व्यवसाय करने वालों को फायदा होगा। सब कुछ दोबारा जांचें और दूसरी राय प्राप्त करें, यह गलत समय और भ्रम की स्थिति के रूप में कुछ भी नया शुरू करने का एक अच्छा समय नहीं है, लेकिन पुराने मुद्दों को खत्म करने के लिए यह अच्छी अवधि है।

सिंह :- नौकरी पेशा के लोगों लिए समय अनुकूल है। आज के दिन आप अत्यधिक संवेदनशील रह सकते हैं। कार्यक्षेत्र की बात की जाए तो आज का दिन कार्यक्षेत्र को लेकर आपके लिए अत्यधिक लाभकारी साबित होगा। आर्थिक लाभ की प्राप्ति होगी। किसी की वाणी तथा बर्ताव की वजह से आपके मन को चोट लग सकती है तथा माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें। आज आप बौद्धिक शक्ति से लेखनकार्य और सृजन कार्य अच्छी तरह से पूरे कर सकेंगे। आपका विचार किसी एक बात पर स्थिर नहीं रहेगा तथा उसमें लगातार परिवर्तन होता रहेगा। मित्रों से सहयोग मिल सकता है। यात्रा-प्रवास हो सके तो न करें।

कन्या :- आज स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही सेहत बिगाड़ सकती है। नकारात्मक विचारों को अपने पर प्रभावी न होने दें। आकस्मिक व्यय होने के संकेत हैं। मध्याह्न के बाद परिस्थिति में कुछ सुधार आ सकता है। स्वभाव में उग्रता रह सकती है। आज के दिन आपको मकान, वाहन, वगैरह के दस्तावेजों को अत्यंत संभालकर रखना होगा। परिवार का माहौल बिगड़े नहीं, इसके लिए वाद-विवाद टालें। माता का स्वास्थ्य बिगड़ेगा। धन-प्रतिष्ठा की हानि होगी। स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा चिंता न करें, क्योंकि इससे आपकी बीमारी और बिगड़ सकती है। व्यापार धंधे के लिए भावी योजना सफलतापूर्वक संपन्न होगी।

तुला :- आज के दिन आप चिंता के बोझ से मुक्ति पा लेंगे बहुत अधिक रह सकती है। कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अत्यधिक लाभदायक सिद्ध होगा। आज के दिन आप परिजनों की तरफ से विशेष ध्यान देने की कोशिश करेंगे। इस समय आपके आर्थिक आयोजन भी पूरे होंगे आपकी इच्छा शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में कामयाब रहेंगे। भावुक फैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। अनुमान नुकसानदेह साबित हो सकता है, इसलिए हर तरह का निवेश करते वक़्त पूरी सावधानी बरतें। आज आपके प्रिय की मनोदशा ज्वार-भाटे की तरह उतार-चढ़ाव भरी होगी।

वृश्चिक :- कभी कभी वैवाहिक जीवन वाकई काफी खीझ पैदा कर सकता है लगता है कि आपके लिए आज कुछ कुछ वैसा ही दिन है। शारीरिक-मानसिक सुख बने रहेंगे। मित्रों और स्वजनों के साथ आज का दिन खूब आनंद और उल्लास से व्यतीत करेंगे। आज मन खुश और शांत रहेगा। जीवनसाथी के प्रति विशेष आकर्षण अनुभव करेंगे, जिससे मधुरता रहेगी। प्रवास की संभावना और आर्थिक लाभ के योग हैं। आज के दिन किसी से छेड़छाड़ या किसी से झगड़ा, वाद-विवाद करने से बचे, इससे भविष्य में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

धनु :- आपको आज के दिन विशेष रुप से हर प्रकार के कार्य में सफलता प्राप्त होगी लेकिन थोड़ा विलंब भी हो सकता है। धैर्य से काम करें आप अपने तमाम कार्य को जारी रखने की पूरी कोशिश करेंगे आर्थिक आयोजनों में अवरोध दूर होगा। किया गया हर कार्य सफलतापूर्वक पूरा होगा। घर परिवार और निजी जिंदगी से जुड़े कुछ खास काम आज आपके हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में सफलता के योग है। कफ्यूजन दूर करने के लिए दिमाग में नया तरीका आ सकता है। विद्यार्थी के लिए आज का दिन अति उत्तम रहेगा। आज आपको अचानक कही यात्रा करने के लिए जाना पड़ सकता है। इसलिए आज तैयार रहे।

मकर :- आज साधारण सी बात दांपत्य जीवन में कलह का कारण बन सकती है। सांसारिक विषयों पर अपने व्यवहार को उदासीन बनाए रखें। वाद-विवाद से बचें। सामाजिक दृष्टि से अपमानित हो सकते हैं। चिंता के भार से स्वास्थ्य को हानि पहुंचेगी। वाद-विवाद से किसी के साथ संघर्ष हो सकता है। कोर्ट-कचहरी के कार्य में सावधानीपूर्वक कदम उठाएं। भावनाओं के प्रवाह में बहकर आप कोई अविचारी कार्य न कर बैठें, इसका ध्यान रखें। वाणी और व्यवहार में संयम तथा विवेक बनाए रखने की सलाह है। अपने अतिरिक्त खर्चों पर रोक लगाए नहीं तो आपको भविष्य में बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

कुंभ :- आज उधार मांगने वाले लोगों को नजरअंदाज करें। अपनी बातों पर काबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े बुजुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। आज आप अपने आसपास के लोगों के इरादे आसानी से समझ सकते हैं। कोई करीबी व्यक्ति आज आपको बात-बात में खास जानकारी दे सकते हैं। हर चुनौती को अलग करते हुए लगे रहने का समय है। अपने कामकाजी जीवन में अपने संपर्कों का फायदा उठाने में सफल हो सकते हैं। कफ्यूजन की स्थिति कार्यक्षेत्र में निर्मित हो सकती है।

मीन :- आज वही होगा जो आप चाहेंगे। आर्थिक मामलों में मजबूती मिलेगी। आज आप खुद में बदलाव महसूस करेंगे। नौकरी की दिशा में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। नए अवसर पर खुले मन से विचार करना होगा। खुद को किसी भी गलत और गैर जरूरी चीज से दूर रखें, क्योंकि आप उसकी वजह से मुश्किल में फंस सकते हैं। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। आपका जीवन-साथी थोड़ा अजीब व्यवहार कर सकता है। लेकिन सब्र का बांध न टूटने दें। स्त्री वर्ग अपनी वाणी पर काबू रखें।

आदर्श विद्या मंदिर सरूपगंज की मान्यता रद्द करने का मामला विधानसभा में उठा

आदर्श विद्या मंदिर सरूपगंज का विवादित भवन

सबगुरु न्यूज-सिरोही। अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता लेकिन भड़भूजे की आंख जरूर फोड़ सकता है। एक अकेले आदमी ने अपने परिवार की बुजुर्ग महिला के साथ आरएसएस से जुड़ी आदर्श शिक्षा समिति के द्वारा 5 साल पहले किये अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी।

सुप्रीम कोर्ट ने ठाकरे से पूछा, सीएम कैसे बहाल करें, आपने शक्ति परीक्षण के बिना इस्तीफा दे दिया

नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट ने महाराष्ट्र राजनीतिक संकट से संबंधित मामले में सुनवाई पूरी होने के आखिरी दिन गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से सवाल किया कि आखिर वह एक ऐसे मुख्यमंत्री को कैसे बहाल कर सकता है, जिसने विधानसभा सदन में शक्ति परीक्षण का सामना भी नहीं किया और इस्तीफा दे दिया।

शीर्ष अदालत की संविधान पीठ ने नौ दिन की सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। मामले की सुनवाई 21 फरवरी को शुरू हुई थी। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति एमआर शाह, न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी, न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की पीठ ने महाराष्ट्र विधानसभा में महा विकास आघाड़ी सरकार का नेतृत्व करने वाले उद्धव ठाकरे ठाकरे समूह की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी से तीखे सवाल किए।

संविधान पीठ ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना विधायकों के विद्रोह के बाद ठाकरे के इस्तीफा देने के तथ्य का उल्लेख करते हुए याचिकाकर्ता ठाकरे समूह से पूछा कि वह उन्हें (उद्धव ठाकरे को) राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में कैसे बहाल कर सकती हैं, जिन्होंने सदन में शक्ति परीक्षण के बिना ही इस्तीफा दे दिया था।

शीर्ष अदालत ने ठाकरे समूह की याचिका पर सुनवाई करते हुए 29 जून 2022 को सदन में विधायकों की संख्या का शक्ति परीक्षण कराने के राज्यपाल के निर्देश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। ठाकरे ने हार की आशंका को भांपते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना भाजपा गठबंधन को महाराष्ट्र में सत्ता में आने का रास्ता आसान कर दिया था।

पीठ ने सिंघवी पूछा कि वास्तव में सवाल यह है कि क्या राज्यपाल द्वारा विश्वास मत हासिल करने के लिए शक्ति का वैध प्रयोग किया गया था? इस पर उन्होंने कहा कि विश्वास मत गिर जाता है। आगे उन्होंने कहा कि यह मूल प्रश्न है और उन्हें अपना पक्ष रखने की अनुमति दी जानी चाहिए।

संविधान पीठ ने सिंघवी से पूछा कि फिर, आपके अनुसार क्या हम उद्धव ठाकरे सरकार को बहाल कर दें? लेकिन आपने (ठाकरे ने) तो इस्तीफा दे दिया। इस पर उन्होंने, तब ठाकरे के इस्तीफे और विश्वास मत का सामना न करने को अप्रासंगिक बताया।

पीठ ने सिंघवी से पूछा कि अर्थात, अदालत को सरकार बहाल करने के लिए कहा जा रहा है। सिंघवी ने कहा कि यह इस मामले को देखने का एक प्रशंसनीय तरीका है लेकिन यह अब अप्रासंगिक है। उन्होंने फिर से पीठ से कहा कि उन्हें अपनी दलीलों को स्पष्ट करने का अवसर दिया जाए।

इस पर पीठ ने उनसे फिर पूछा कि अदालत ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री के तौर पर कैसे बहाल कर सकती है, जिसने बहुमत परीक्षण तक नहीं कराया?

पीठ ने फिर कहा कि…लेकिन, यह एक तार्किक बात होती अगर आप विधानसभा के पटल पर विश्वास मत खो देते। स्पष्ट रूप से तब आप विश्वास मत के कारण सत्ता से बेदखल हो गए होंगे, जो कि अलग रखा गया है … बौद्धिक पहेली को देखें कि ऐसा नहीं है कि आपको विश्वास मत के परिणामस्वरूप सत्ता से बेदखल कर दिया गया है, जिसे गलत तरीके से राज्यपाल द्वारा बुलाया गया था। चाहे जो भी कारण हो आप विश्वास मत का सामना नहीं कर पाए।

पीठ ने सिंघवी से आगे पूछा कि तो आप कह रहे हैं कि उद्धव ठाकरे ने केवल इसलिए इस्तीफा दे दिया क्योंकि उन्हें राज्यपाल द्वारा विश्वास मत का सामना करने के लिए बुलाया गया था?

सिंघवी के अलावा, वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल, देवदत्त कामत और अधिवक्ता अमित आनंद तिवारी ने ठाकरे समूह के लिए पेश हुए। शिंदे पक्ष का प्रतिनिधित्व वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज किशन कौल, हरीश साल्वे, महेश जेठमलानी और अधिवक्ता अभिकल्प प्रताप सिंह ने किया। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने मामले में राज्यपाल के कार्यालय का प्रतिनिधित्व किया।

झूलेलाल जयंती पखवाडा : आयो आयो चेटीचंड जो मेलो आयो…

फाॅयसागर झील का नाम अब झूलेलाल वरूण सागर
अजमेर। पूज्य सिन्धी पंचायत धोलाभाटा काॅलोनी समिति की ओर से चेटीचण्ड पखवाडे के अवसर पर सेक्टर 2 शिव मंदिर धोलाभाटा में गुरुवार को सिन्धियत की सुहिणी शाम, बहिराणा व सिंधी पकवानों व प्रसाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में 9वें चेटीचण्ड महोत्सव पखवाडे के चौथे दिन प्रेम प्रकाश आश्रम के संत राजूराम, अजमेर नगर निगम की महापौर ब्रजलता हाडा, भाजपा निवर्तमान शहर अध्यक्ष प्रियशील हाडा, समिति अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी, सरंक्षक गिरधर तेजवानी व प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में आराध्य झूलेलाल के समक्ष ज्योत प्रज्जवलित की गई।

अजमेर नगर निगम की महापौर ब्रजलता हाडा ने सिंधी समाज के निवेदन पर फाॅयसागर झील का नाम आराध्य झूलेलाल वरूण सागर करने की घोषणा की। गायक कलाकार घनश्याम भगत एंव पार्टी ने गीत-संगीत व नृत्य से समा बांध दिया। दर्शकों ने एलईडी स्क्रीन पर आनंद उठाया।

संत राजूराम ने आशीर्वचन में कहा कि आराध्य झूलेलाल को पूजने के अलावा हमें सिंधी भाषा के लिए नई पीढ़ी को प्रेरित करना चाहिए व सिंध की खान-पान के साथ पहनावें पर भी ध्यान रखना चाहिए।

पंचायत के महेश साधवाणी ने बताया कि गायक कलाकार घनश्याम भगत ने अलाइ थे छा मे राजी आ…, जीए मुहिंजी सिंध…, आयो आयो चेटीचंड जो मेलो आयो… भजनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर लता थारवानी ने भी हिंगलाज माता व झूलेलाल के पंझडे़ गाकर दर्शकों को रिझाया।

पंचायत के संयोजक आसनदास पारवाणी ने बताया कि हेमू कालानी सम्मान महेश नेगवानी, मास्टर चन्द्र सम्मान सुरेश मोटवानी, महारानी लाड़ी बाई सम्मान भारती सुजनानी, भगवती नावाणी सम्मान पूर्वी देवनानी, संत कंवरराम सम्मान वंश टेहल्यानी को सम्मान पत्र व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

महेश सुजनाणी ने बताया कि कार्यक्रम के अंत में महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें महेश सुजनानी, सुरेश मोटवाणी, अनिल आसनानी, जयकिशन लख्यानी, हरकिशन टेकचंदानी, जगदीश अबिचंदाणी, नारायणदास थदानी, सोमरत्न आर्य, लाल थदानी, प्रशांत कुकरेजा, राम मोटवानी, आशा जी, दीपा साजनानी, शैफाली सहित क्षेत्रिय समाज के लोग उपस्थित थे।

17 मार्च को आयोजित होने वाले कार्यक्रम

दोपहर 12 बजे नवसवंत्सर एवं चेटीचण्ड संगोष्ठी, झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति, सोशल मिडिया के प्लेटफाॅर्म पर आयोजित किया जाएगा।

शाम 6 बजे, बाड़मेर व जैसलमेर कलाकारों द्वारा सिंधी सूफी व कलाम गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्थान खेल मैदान, प्रगति नगर, कोटड़ा, अमरापुर सेवा घर व फाॅयसागर रोड 20 संस्थाओं द्वारा आयोजन, संयोजक शंकर बदलाणी रहेंगे।

शाम 6 बजे, बहिराणा साहिब व पूजन, सिन्धी बोली विकास समिति संस्था द्वारा जीवन दीप काॅलोनी वैशाली नगर, संयोजक एमटी वाधवाणी, शंकर संगताणी, आशा परचवाणी रहेंगे।

विजयनगर में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन 18 एवं 19 मार्च को

0

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के बिजयनगर में दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का आयोजन 18 एवं 19 मार्च को होगा।

अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने बताया कि संसदीय क्षेत्र के युवाओं तथा खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच के अनुरूप क्रियान्विति करते हुए अजमेर में सांसद खेल महोत्सव का बिजयनगर के खेल मैदान इन्द्रा मंच पर आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिले के 15 से 40 आयु वर्ग के खिलाडी भाग ले सकेंगे।

उन्होंने बताया कि खेलों के सफलतापूर्ण संचालन के लिए अजमेर भाजपा देहात जिला कोषाध्यक्ष आशीष सांड को संयोजक बनाया गया है। सांसद खेल महोत्सव में भाग लेने वाले खिलाडियों के ठहरने एवं खाने की निशुल्क व्यवस्था रहेगी। साथ ही विजेताओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय के लिए 7100, 5100, 3100 रूपए प्रमाण पत्र के साथ प्रदान किए जाएंगे।

अरावली एक्सप्रेस के एक कोच के दो पहिए बेपटरी, बडा हादसा टला

अजमेर। अरावली एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच के दो पहिए बेपटरी हो गए, लेकिन किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। रेलकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए कोच को पुनः पटरी पर चढ़ा कर यातायात बहाल किया।

घटना गुरुवार दोपहर करीब 1:15 बजे की है। बांद्रा टर्मिनस श्रीगंगानगर अरावली एक्सप्रेस के सामान्य श्रेणी के कोच के दो पहिए खरवा-मांगलियावास स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गए। कंट्रोल को सूचना मिलते ही दुर्घटना राहत गाड़ी को मौके पर रवाना किया गया।

मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और कोच को पटरी पर चढ़ाने का कार्य शुरू किया गया। सभी यात्री सुरक्षित थे, किसी को किसी प्रकार की चोट नहीं पहुंची। बेपटरी हुए कोच के सभी यात्रियों को अन्य कोच में शिफ्ट किया गया। रेलवे ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया ताकि लोग इस ट्रेन में यात्रा कर रहे अपने परिजनों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सके।

रेल अधिकारियों के निर्देशन में रेल कर्मियों द्वारा तत्परता व कार्य कुशलता के फ़लस्वरूप दोपहर 2:37 बजे उतरे डिब्बे को पुनः पटरी पर चढ़ा दिया गया और 2.59 बजे ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।

ट्रेन संचालन के दौरान मवेशी (सांड) पटरी पर आ जाने के कारण संभवतः यह घटना घटित होना माना जा रहा है। विस्तृत व वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए मुख्यालय स्तर की उप मुख्य सुरक्षा अधिकारी की अगुवाई में एक जांच कमेटी गठित की गई है। दुर्घटना के फल स्वरुप यातायात आंशिक रूप से प्रभावित हुआ। एकमात्र मैसूर-अजमेर ट्रेन को ब्यावर स्टेशन पर करीब एक घंटा रोका गया। अन्य रेल यातायात सुचारू रूप से संचालित हुआ।

रेलकर्मियों ने दिखाई तत्परता

दीगर बात है कि रेल कर्मियों ने घटनास्थल पर तत्काल पहुंचकर अल्प समय में ही ट्रेन संचालन पुनः प्रारंभ करवा दिया। कंट्रोल रूम में अपर मंडल रेल प्रबंधक राजीव कुमार व बलदेव राम तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत सहित अन्य रेल अधिकारियों ने ट्रेन संचालन व पुनः रीस्टोरेशन हेतु मोर्चा संभाला। अजमेर स्टेशन पर एक हेल्प डेस्क की भी स्थापना की गई। साइट पर मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ के अलावा वरिष्ठ मंडल इंजीनियर शेर सिंह, मंडल परिचालन प्रबंधक भूपेश यादव सहित अन्य अधिकारियों ने रीस्टोरेशन के कार्य को संभाला।

राजगढ धाम पर 22 मार्च से 31 मार्च तक चैत्र नवरात्रा मेला महोत्सव

अजमेर। श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ पर आगामी 22 मार्च से 31 मार्च तक चैत्र नवरात्रा मेला महोत्सव इस साल भी बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। नवरात्रा महोत्सव को लेकर धाम के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज के सान्निध्य व नसीराबाद उपखण्ड़ अधिकारी अंशुल आमेरिया की अध्यक्षता में प्रशासनिक बैठक हुई जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि बैठक में धाम के व्यवस्थापक ओम प्रकाश सेन ने चैत्र नवरात्रा मेला महोत्सव की व्यवस्थाओं से संबंधित कार्यो को लेकर मांग-पत्र उपखण्ड़ अधिकारी को सौंपा। उपखण्ड अधिकारी ने बैठक में संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों को मेले से जुड़े सभी आवश्यक कार्यो को मेले से पूर्व करने के निर्देश दिए। पीडबल्युडी, पुलिस व चिकित्सा व्यवस्था एवं पुलिस जाप्ते को लेकर विशेष चर्चा की गई।

मेले मे पुलिस व यातायात व्यवस्था के माकूल इन्तजाम के साथ एक तरफा यातायात व्यवस्था पर जोर दिया गया जिससे भीड़ की अधिकता होने से जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो। चैत्र नवरात्रा मेला महोत्सव के दौरान तहसीलदार नसीराबाद को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया।

बैठक में राकेश किराड़ नायब तहसीलदार, ड़ॉ अकरम, ड़ॉ अपूर्वा भारद्वाज, भगवती मीणा कनिष्ठ अभियन्ता, भौम सिंह चौकी प्रभारी, ओमप्रकाश सेन, रमेश सेन, राहुल सेन, अविनाश सेन, विजय सिहं गौड, प्रेम सिंह गौड़, पदमचन्द जैन, प्रकाश रांका, महेश चौहान, भवानी शंकर ग्राम विकास अधिकारी, दिलीप राठी सरपंच श्रीनगर, नांदला सरपंच मानसिंह, पूजा बालोटिया राजगढ़ सरपंच, चमन चीता, सलीम खान, कुलदीप, महेन्द्र सेन, श्याम लाल सेन, भागचन्द, मुकेश, महेश गुर्जर, आदि मौजूद रहे।

शान्ति पूर्ण भरेगा छठ का मेला : उपखण्ड अधिकारी

नसीराबाद उपखंड अधिकारी अंशुल आमेरिया ने बताया कि चैत्र नवरात्रा मेला महोत्सव के दौरान 27 मार्च को भरने वाले छठ मेले का आयोजन शान्तिपूर्ण होगा। छठ मेले में बडी संख्या में श्रद्धालुओं की आवक के मद्देनजर पुलिस जाप्ते का माकूल इन्तजाम किया जाएगा। किसी भी विभाग द्वारा धाम की महिमा को मद्देनजर रखते हुए कोई भी लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। छठ मेले से पूर्व ही सभी विभाग अपने कार्य करेंगे।

सेवा भारती जयपुर प्रांत और विश्व संवाद केन्द्र का होली स्नेह मिलन आयोजित

पत्रकार स्वयंसेवक होली स्नेह मिलन

जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन सेवा भारती जयपुर प्रांत और विश्व संवाद केन्द्र जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को सहकार मार्ग स्थित सेवा सदन में होली स्नेह मिलन कार्यक्रम उल्लास एवं उमंग भरे वातावरण में आयोजित किया गया।

नया खेड़ा विद्याधरनगर के कुलदीप शर्मा के निर्देशन में मोहन शर्मा, नितिन, पुनीत, रवीन्द्र, अनीष निगम ने पारंपरिक धमाल गाकर उपस्थित लोगों को नाचने पर विवश कर दिया। राघव शर्मा ने धमाल के साथ बांसुरी से सधे स्वर में संगत की। संघ के स्वयंसेवकों की धमाल टोली की एक के बाद एक प्रस्तुतियों के बीच फूलों की होली भी जमकर खेली गई।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का प्राकृतिक गुलाल से तिलक किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजस्थान क्षेत्र प्रचार प्रमुख महेन्द्र सिंघल ने कार्यक्रम का संचालन किया।

होली स्नेह मिलन समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजस्थान क्षेत्र सेवा प्रमुख शिव लहरी, पाथेय कण के प्रबंध संपादक माणकचंद, जयपुर महानगर टाइम्स के संस्थापक संपादक गोपाल शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार महेश शर्मा, पाथेय कण के संपादक रामस्वरूप अग्रवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजस्थान क्षेत्र सह प्रचार प्रमुख मनोज, सेवा भारती के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख उदय सिंह, सेवा भारती राजस्थान के संगठन मंत्री मूलचंद सोनी, विश्व संवाद केन्द्र की उपाध्यक्ष शुचि चौहान सहित अनेक वरिष्ठ लोग उपस्थित थे।

सर संघचालक करेंगे राष्ट्रीय सेवा संगम का उद्घाटन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजस्थान क्षेत्र सेवा प्रमुख शिव लहरी ने जामडोली में 7-8-9 अप्रेल को आयोजित होने वाले सेवा संगम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेवा संगम 2020 में होना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण समय पर नहीं हो सका। इस आयोजन में देशभर से करीब 4000 लोग विभिन्न सेवा कार्यों की झलक झांकी प्रस्तुत करेंगे। इसका उद्घाटन 7 अप्रेल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत करेंगे।

डाइटीशियन पर हर महीना एक लाख रुपए खर्च करती है तापसी पन्नू

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू हर महीने अपने डाइटीशियन पर एक लाख रुपए का खर्च करती हैं। तापसी पन्नू इन दिनों शाहरुख खान के साथ फिल्म डंकी में काम कर रही हैं। तापसी पन्नू ने बताया है कि वह हर महीने अपने डाइटीशियन पर एक लाख रुपए का खर्च करती हैं। तापसी ने बताया कि अक्सर इस बात को लेकर उनकी अपने माता-पिता से बहस हुआ करती है।

तापसी ने बताया मुझे पता है कि पापा मुझे डाइटीशियन पर इतना खर्च करने के लिए डांटेंगे। मैं जो फिल्में कर रही हूं और अपने जीवन में जहां पर भी हूं। उसके हिसाब से मेरा डाइट लगातार चेंज होता रहता है। हर चार या पांच साल के बाद मेरा शरीर भी बदलता है।

इस प्रोफेशन में हममें से ज्यादातर लोगों को डाइटीशियन की सलाह की जरूरत होती है, जो हमें यह बताए कि हमारे लिए कौन सी चीजें सबसे अच्छी हैं। यह इस बात पर डिपेंड करता है कि हम किस शहर या किस देश में हैं। डाइट में मौसम भी एक अहम भूमिका निभाता है। ऐसे में डाइटीशियन की जरूरत होती है।

बच्चे के अपहरण की आरोपी राजस्थानी महिला बडगाम से अरेस्ट

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर पुलिस ने मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में एक राजस्थानी महिला को गिरफ्तार किया है जिस पर चार वर्षीय बच्चे का अपहरण करने का आरोप है।

पुलिस ने कहा कि दलवाश गांव में भीख मांगने वाली एक महिला द्वारा 4 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिए जाने की सूचना मिली थी। गांव की कुछ महिलाओं को उस महिला पर शक हुआ क्योंकि उन्होंने महिला को अपने दुपट्टे के नीचे कुछ छिपाते हुए देखा था। जिसके बाद उन्होंने तुरंत खाग पुलिस स्टेशन में इसकी सूचना दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम महिला पुलिस के साथ वहां पहुंची और उस महिला के पास से अपहृत बच्चे को छुड़ाया और उसे गिरफ्तार किया। गिरफ्तार महिला की पहचान राजस्थान के हनुमानगढ़ के धन्नासर निवासी चिड़ी देवी के रूप में की गई है।

पुलिस ने कहा कि खाग पुलिस स्टेशन में कानून की संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। पुलिस ने कहा कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया।