Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 319 -
होम ब्लॉग पेज 319

दुबई में इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड 2023 का आयोजन

दुबई। यशी फिल्म्स प्रस्तुत छठे इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड 2023 का अयोजन दुबई में हुआ, जहां जैकलिन फर्नांडीस और गोविंदा समेत कई सितारों ने लाजवाब प्रस्तुति दी।

छठे इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड 2023 में मुख्य आकर्षण जैकलीन फर्नांडीस रहीं जिन्होंने अपनी लाजवाब प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। गोविंदा ने भी इस दौरान लोगों का खूब मनोरंजन किया।वहीं, बिग बॉस फ़ेम रश्मि देसाई ने एक के बाद एक चार्ट बस्टर गानों पर लाजवाब डांस मुव्स से सभी के पैर को थिरकने पर मजबूर कर दिया।

अवार्ड शो को इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय सिन्हा ने प्रस्तुत किया। इस अवॉर्ड शो का प्रसारण जल्द ही जी बाईसकोप चैनल पर होगा।

इस अवार्ड शो में बेस्ट फिल्म 2022 हमार स्वाभिमान (राम शर्मा), बेस्ट फिल्म 2021 विवाह 2 (निशांत उज्ज्वल), बेस्ट एक्टर पवन सिंह (हमार स्वाभिमान), बेस्ट एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (लव विवाह डॉट कॉम), बेस्ट एक्टर क्रिटिक दिनेश लाल यादव निरहुआ (गबरू), बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक स्मृति सिन्हा (घर वाली बाहर वाली 2)बेस्ट डायरेक्टर रजनीश मिश्रा (डोली सजा के रखना), बेस्ट सिनेमेटोग्राफी देवेन्द्र तिवारी (मेरा भारत महान), बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर संजय पांडेय (ससुरा बड़ा सतावेला),बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अंजना सिंह (मेरा भारत महान) बनीं।

इसी तरह बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर रजनीश मिश्रा (डोली सजा के रखना), बेस्ट खलनायक अवधेश मिश्रा (जीना तेरी गली में 2), बेस्ट कॉमेडियन संजय वर्मा (धर्मा), बेस्ट कोरियोग्राफर प्रसून यादव (डोली सजा के रखना), बेस्ट एडिटर जितेंद्र सिंह जीतू (चलते चलते), बेस्ट स्टोरी मनोज कुशवाहा (हमार स्वाभिमान), बेस्ट डायलॉग राकेश त्रिपाठी (लव विवाह डॉट कॉम),बेस्ट स्क्रीन प्ले संतोष मिश्रा (ससुरा बड़ा सतावेला), बेस्ट सिंगर मेल पवन सिंह, बेस्ट सिंगर फ़ीमेल प्रियंका सिंह,बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस मेघा श्री (राउडी इंस्पेक्टर ), बेस्ट एक्शन दिलीप यादव (मुझे कुछ कहना है), बेस्ट पीआरओ रंजन सिन्हा, बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर अनंजय रघुराज (लव विवाह कॉम), ग्लोबल आइकान अवॉर्ड मनोज तिवारी को मिला।

सरकार डरती है, मुझे संसद में बोलने नहीं देगी : राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि संसद में उन पर आरोप लगाए गये हैं आैर इन आरोपों का जवाब वह संसद में ही देंगे, लेकिन वह जानते हैं कि सरकार डरती है इसलिए उन्हें बोलने नहीं देगी।

गांधी ने गुरुवार को यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन पर सरकार के चार मंत्रियों ने आरोप लगाए हैं और वह इन आरोपों को जवाब देना चाहते हैं। आरोप संसद में लगे हैं इसलिए आरोपों का जवाब भी संसद में ही दिया जाएगा।

कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार के चार मंत्रियों ने मेरे ऊपर सदन में आरोप लगाया है, तो मेरा हक बनता है कि मैं सदन में अपनी बात रखूं। आज मेरे आने के बाद ही सदन को स्थगित कर दिया गया। मैंने स्पीकर से अपनी बात रखने के लिए समय मांगा है, लेकिन मुझे लगता है कि ये मुझे कल भी सदन में बोलने नहीं देंगे। ये पूरा मामला अडानी के मुद्दे से ध्यान भटकाने का है।

उन्होंने कहा कि मैं संसद में अपनी बात रखना चाहता हूं, इसलिए मैं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलने उनके कक्ष में गया। मैंने उनसे कहा मैं अपनी बात सदन में कहना चाहता हूँ। चार-चार मंत्रियों ने मेरे खिलाफ आरोप लगाए हैं और उन सबका जवाब सदन में ही देना चाहता हूं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री और सरकार अडानी मामले में डरे हुए हैं और लगता नहीं है कि मुझे संसद में बोलने दिया जाएगा। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अडानी मुद्दे पर डरे हुए हैं, इसलिए वह यह सब तमाशा करवा रहे हैं। यह लोकतंत्र की परीक्षा है। सरकार मुझे बोलने देगी कि नहीं, लेकिन लगता है कि मुझे बोलने का मौका नहीं मिलेगा।

मुझ पर जो आरोप लगे हैं उनका सबका जवाब संसद में दूंगा और उसके बाद ही मीडिया से भी अपनी बात कहूंगा। उन्होंने कहा कि मैंने अडानी को लेकर संसद में भाषण दिया था उसी दिन से यह सब शुरु हुआ है। मैंने अडानी को लेकर जो कुछ कहा वह सब मुद्दे जनता के बीच के हैं, फिर भी मेरे भाषण के बड़े हिस्से को संसद के रिकार्ड से हटा दिया गया।

उत्तर प्रदेश : संभल में कोल्ड स्टोर के चेंबर की छत ढही, 30 लोग दबे

संभल। उत्तर प्रदेश में संभल जिले के चंदौसी क्षेत्र में गुरूवार को एक कोल्ड स्टोर की छत ढह जाने से मलबे में दबे करीब 24 लोगों में से अब तक दो के शव मिले हैं जबकि दस अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुरादाबाद क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक शलभ माथुर ने बताया कि मौके पर राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। अब तक मलबे में फंसे 12 लोगों को बाहर निकाला गया है, जिनमें से दो मौत हो गई है तथा दस घायल उपचाराधीन हैं। मलबे में करीब 11-12 लोगों के और दबे होने की आशंका है, जिन्हें निकालने के लिए एनडीआरएफ आदि की टीम लगी हुई है।

उन्होंने बताया कि घायल लोगों के समुचित उपचार के प्रबंध कर लिए गए हैं। मलबे व आलू की बोरियों में लोग दबे हुए हैं तथा ऊपर लेंटर हैं और लेंटर के नीचे ही कार्य किया जा रहा है। कार्य करने वालों की सुरक्षा के लिहाज से ढांचे को मशीनों के द्वारा स्थिरता दी गई है। मौके पर अमोनिया गैस होने की वजह से भी टेंपरेचर बढ़ने पर परेशानी हो सकती है, इसे भी ध्यान में रखा जा रहा है।

गौरतलब है कि चंदौसी क्षेत्र में आज दोपहर करीब पौने 12 बजे एक कोल्ड स्टोरेज के चेंबर की छत ढहने से किसान और मजदूर मलबे में दब गए थे। कोल्ड स्टोरेज में हुए हादसे के प्रति दुख जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मलबे में दबे मजदूरों को शीघ्र निकाले जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित इलाज कराया जाए। उन्होंने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर राहत-बचाव के निर्देश दिए हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बदायूं जिले की सीमा पर स्थित ओरछी चौराहा से इस्लामनगर को जाने वाले रास्ते पर एआर कोल्ड स्टोर है। गुरुवार को किसान आलू रखने के लिए कोल्ड स्टोर में आए थे तथा मजदूर कार्य कर रहे थे। इसी दौरान अचानक कोल्ड स्टोर के चेंबर की छत भराभर कर ढह गई। इस हादसे में मजदूर और किसान मलबे में दब गए।

वृन्दावन में गोदारंगमन्नार के रथ को खींचने के लिए मची होड़

मथुरा। दक्षिण भारत शैली पर वृन्दावन में बने रंग जी मन्दिर में आज रथयात्रा के दौरान विशालकाय रथ को खींचकर पुण्य लाभ कमाने की होड़ लग गई। रथ को खींचने वालों में प्रदेश सरकार के एक मंत्री और प्रशासनिक अधिकारी भी थे।

करीब 15 फुट चौड़ा, 20 फुट लंबा एवं 60 फुट ऊंचा चन्दन की लकड़ी से निर्मित लगभग पौने दो सौ वर्ष पुराना रथ इतना भव्य एवं मनोहारी है कि उसे देखकर ऐसा लगता है जैसे इसे आज ही बनाया गया है। उच्चश्रेवा नामक चार श्वेत घोड़ों की लगाम थामे पार्षद, मुख्य पार्षद जय विजय,दिग्पाल, विश्वकसेन जी आदि देवताओं से सुसज्जित रथ पर सजी रंगबिरंगी पताकाये, देशी विदेशी सुगन्धित पुष्प, केलि के तने, हरे पत्तों से रथ में ऐसे चार चांद लगे कि लोग उसके चरणस्पर्श करने को लालायित हो गए।

वैदिक परम्परानुसार प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में ठाकुर रंगनाथ भगवान श्री देवी, भूदेवी के साथ निज गर्भगृह से पालकी में विराजमान होकर मीन लग्न में दिव्याकर्षक रथ में जब विराजमान हुए तो रंगनाथ भगवान के जयकारों से सम्पूर्ण क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।

इसके बाद वैदिक मंत्रों के मध्य मन्दिर के पुरोहित विजय किशोर मिश्र व गोविंदकिशोर मिश्र ने देव आह्वान, नवग्रह स्थापन, गणपति आह्वान आदि देवो का पूजन वंदन किया। लगभग एक घण्टे की पूजा प्रक्रिया के बाद जैसे ही सात कूपे का धमाका व काली के स्वर ने रथ के चलने का संकेत किया भक्तो का उत्साह दोगुना हो गया। रंगनाथ भगवान के जयकारे लगा विशालकाय रथ को खीचने की होड़ सी लग गई।

इस रथ यात्रा का आयोजन श्री रंग मन्दिर दिव्यदेश के ब्रम्होत्सव के अवसर पर किया गया। जैसे ही रथ का खींचना शुरू हुआ भक्तों में रथ के रस्से को पकड़ने और खींचने की होड़ सी लग गई। उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी, जिलाधिकारी पुुुलकित खरेे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पाण्डे भी साधारण भक्त की तरह रथ को खींचने लगे।

लगभग तीन घण्टे में रथ ने करीब सात सौ गज का सफर तय किया। मध्यान्ह रथ बड़ा बगीचा पहुंचा। जहाँ विश्राम के उपरांत रथ सायं मन्दिर के लिए रवाना हुआ। रथ घर से ठाकुर जी को पुनः पालकी में विराजमान किया गया। ठाकुर को शीतलता देने के लिए आज रंगीन फव्वारे चलाए गएये तथा उन्हे शीतल पेय पदार्थ, मिष्टान्न, फल आदि निवेदित किए गए। एक दिन पूर्व ठाकुर ने भक्तों के संग जमकर होली भी खेली थी।

सेना का चीता हेलीकॉप्टर अरुणाचल में दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलटों की मौत

नई दिल्ली। सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें दुर्भाग्य से दोनों पायलटों की मौत हो गई।

सेना के प्रवक्ता ने बताया कि चीता हेलीकॉप्टर ने सुबह अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला से उड़ान भरी थी और नौ बज कर 15 मिनट पर हेलीकॉप्टर का संपर्क हवाई नियंत्रण कक्ष से टूट गया।

इसके बाद सेना, सशस्त्र सीमा बल, और भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की टीमों को तलाशी अभियान में लगाया गया। हेलिकॉप्टर का मलबा मांडला के पूर्व में बंगलाजाप गांव के निकट मिला।

प्रवक्ता ने बताया कि वह खेद के साथ यह जानकारी दे रहे हैं कि हेलिकॉप्टर के पायलट तथा सह पायलट की इस दुर्घटना में मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।

राहुल गांधी के वक्तव्य विदेश नीति से अलग : विदेश मंत्रालय

नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन में दिए गए वक्तव्यों को विदेश नीति से अलग बताते हुए उन पर कोई टिप्पणी करने से आज मना कर दिया।

विदेश मंत्रालय ने प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यहां नियमित ब्रीफिंग में यह बात कही। उनसे पूछा गया था कि क्या वह मानते हैं कि राहुल गांधी के वक्तव्यों से भारत की छवि धूमिल हुई है, इस पर बागची ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि उनके वक्तव्य विदेश नीति के अंतर्गत आते हैं और उन पर संसद में चर्चा हो रही है। भारत सरकार का सदैव से यह प्रयास रहा है कि वह भारत के हितों के संवर्धन संरक्षण के लिए अन्य देशों में भारत के दृष्टिकोण एवं विदेश नीति को बढ़ावा दे।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के बाद ब्रिसबेन में खालिस्तान समर्थक तत्वों द्वारा मानद वाणिज्य दूतावास के समक्ष प्रदर्शन एवं हमले की घटना के बारे में एक सवाल पर प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के समक्ष ये मुद्दे उठाये थे और अपने मीडिया बयान में इस तरह की घटनाओं के बारे में साफ साफ कहा था। इसलिए उससे अलग कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि यह सही है कि मानद वाणिज्य दूतावास में कुछ देर के लिए काम बाधित हुआ था। इस मामले को ऑस्ट्रेलिया की सरकार के समक्ष उठाया गया है। हमारी टीमें एक दूसरे के संपर्क में हैं और उनसे दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की अपेक्षा है।

अमेरिकी सीनेट में एक लंबित प्रस्ताव में भारत में मैकमोहन लाइन को भारत एवं चीन की सीमा मानने संबंधी प्रस्ताव के बारे में पूछे जाने पर बागची ने कहा कि उन्होंने इस आशय की रिपोर्टें देखीं हैं लेकिन उनकी जानकारी के अनुसार ऐसा कोई प्रस्ताव अभी पारित नहीं हुआ है। वह इस बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।

अमरीका में भारत के लिए नएये राजदूत के तौर पर नामित एरिक गारसेटी के भारत में मानवाधिकारों को लेकर दिए गए एक बयान के बारे में पूछने पर प्रवक्ता ने इस बयान को अनभिज्ञता जाहिर की और कहा कि वह गारसेटी के भारत में अमरीकी राजदूत के रूप में पुष्टि किए जाने का स्वागत करते हैं और उनके साथ भारत अमरीका के बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए मिल कर काम करने के इच्छुक हैं।

सबगुरु राशिफल : 16 मार्च गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। चैत्र मास, कृष्ण पक्ष, नवमी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2079, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, शाम 04.39 बजे बाद दशमी तिथि प्रारम्भ।

मेष :- आज मिला-जुला दिन है। धार्मिक और सामाजिक कार्यों के पीछे अधिक धन खर्च होगा। करीबी लोगों के साथ वाद-विवाद से मन अशांत रहेगा। दोपहर बाद आज सभी कार्य सरलतापूर्वक पूरे होते नजर आएंगे। वहीं दफ्तर में आपके प्रभाव क्षेत्र में भी वृद्धि होगी। उच्च अधिकारियों की कृपादृष्टि आप पर बनी रहेगी।

वृषभ :- आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा। आज व्यापार आदि संबंधित कार्यों के लिए भी लाभदायक दिन सिद्ध होगा। घर में कोई शुभ कार्य का आयोजन हो सकता है। निवेश से आर्थिक लाभ होने की पूरी संभावना है। दोपहर बाद स्वास्थ्य केे प्रति सजग रहें।

मिथुन :- आज नकारात्मक विचारों को मन से दूर रखना हितकर रहेगा। खान-पान का ध्यान रखिएगा। इसके अलावा कोई अकारण का खर्च भी आज करना पड़ सकता है। किसी जरूरी काम से बाहर भी जाना पड़ सकता है। फिलहाल आपका धन का खर्च अधिक न हो, इसका ध्यान रखने की खास जरूरत है।

कर्क :- आज आपको अपने मन के सारे काम करने के पूरे अवसर प्राप्त होंगे। वहीं आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। आज अचानक धन खर्च करना पड़ सकता है। नौकरी- व्यवसाय में परिस्थिति अनुकूल बनी रहेगी। अपने गुस्से को काबू में रखने का लाभ मिलेगा। फिलहाल किसी नए काम की शुरुआत मत करिए।

सिंह :- आज व्यापार विस्तार के लिए नई योजनाओं को अमल में ला सकते हैं। आज किसी अच्छे काम के लिए धन खर्च होगा। विदेश से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। फिलहाल प्रबल लाभ के योग बन रहे हैं। आकस्मिक धन खर्च होगा। भागीदारों के साथ आंतरिक मतभेद हो सकते हैं। किसी नए कार्य की शुरुआत आज करने से बचें।

कन्या :- आज का दिन सुख व शांतिपूर्वक बीतेगा। श्रम के साथ-साथ कला के प्रति भी अभिरुचि बनी रहेगी। व्यापार के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है। स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। व्यवसाय व कार्यक्षेत्र में स्थिति आपके अनुकूल बनेगी और साथी कर्मचारियों का सहयोग भी प्राप्त होगा।

तुला :- आज का दिन मध्यम फलदायी रहेगा। आपका स्वास्थ्य कुछ नरम बना रहेगा। परिवार या कार्यक्षेत्र में किसी से बड़ा वाद-विवाद हो सकता है। परंतु दोपहर बाद से आपकी स्थिति में सुधार आता जाएगा। वहीं आज आप किसी कलात्मक विधा के प्रति आर्कषित हो सकते हैं।

वृश्चिक :- आज संपत्ति संबंधित कार्यों में पूर्णतः सफलता प्राप्त होगी। भाई-बंधुओं का पूरा सहयोग मिलेगा। वहीं सभी प्रतिस्पर्धी परास्त होंगे। परंतु दोपहर बाद से कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। व्यावहारिक जीवन में अपयश मिलने की संभावना भी बनी हुई है। आज दिन खत्म होने तक कोई भारी धन हानि का भी योग बन रहा है।

धनु :- आज किसी करीबी की बात से मन दुख सकता है। वहीं स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। आज का दिन आध्यात्मिक प्रवृत्तियों के लिए बहुत अच्छा है। व्यवसाय में आर्थिक लाभ भी होगा। दोपहर बाद से सभी अधूरे काम पूरे होते नजर आएंगे। आज आपके शत्रु कमजोर रहेंगे। ईश्वर का ध्यान करें।

मकर :- आज धार्मिक और आध्यात्मिक प्रवृत्तियों में आज वृद्धि होगी। व्यापार में भी वातावरण अनुकूल बना रहेगा। आज आपके हर कार्य सरलता से पूर्ण होंगे। फिर भी दोपहर बाद से आपके विचारों में नकारात्मक प्रभाव बढ़ सकते हैं। इससे हताशा बढ़ेगी। शेयर में निवेश का अच्छा लाभ मिलेगा।

कुंभ :- आज का दिन मिला-जुला असर वाला रहेगा। कार्यक्षेत्र में आज आप किसी नई कार्य-योजना पर काम कर सकते हैं। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है। प्रतिस्पर्धियों के साथ वाद-विवाद हो सकता है। व्यापारियों को फिलहाल यात्रा करने का लाभ नहीं होगा। कार्यक्षेत्र में पदोन्नति हो सकती है।

मीन :- व्यावसायिक तथा अन्य क्षेत्रों में आज का दिन आप के लिए लाभप्रद रहेगा। किसी शुभ कार्य के आयोजन का हिस्सा बन सकते हैं। आस-पास के क्षेत्रों की यात्रा तथा मित्रों से उपहार आदि मिल सकते हैं। दोपहर बाद हर कार्य में कुछ सावधानी बरतने की आवश्यकता है। व्यावसायिक कार्यों में सरकारी प्रभाव से काम बनते नजर आएंगे।

अमरीका ने वीडियो शेयरिंग एप टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने की धमकी दी

वाशिंगटन। अमरीका में बाइडेन प्रशासन ने वीडियो शेयरिंग एप टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने की धमकी देते हुए कहा है कि यदि इस एप के चीनी मालिक अपनी हिस्सेदारी नहीं बेचते हैं तो वह इसपर प्रतिबंध लगाएगा। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने इस मामले के जानकार लोगों का हवाला देते हुए जानकारी दी।

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि टिकटॉक ने यह सलाह दी है कि इस प्रकार की जबरन बिक्री से अमरीकी राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का कोई समाधान नहीं होगा। टिकटॉक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) शाउ जी च्यू आगामी 23 मार्च को हाउस एनर्जी एंड कॉमर्स कमेटी के समक्ष साक्ष्य प्रस्तुत करेंगे।

इससे पहले पिछले सप्ताह अमरीकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा था कि व्हाइट हाउस अमरीकी कांग्रेस में एक कानून पारित करने की कोशिश का समर्थन करता है, जो अमेरिका में टिकटॉक जैसी विदेशी तकनीक से उत्पन्न खतरों से निपटने के लिए नए अधिकारों की अनुमति देता है।

व्हाइट हाउस के अनुसार यह कानून अमरीकी सरकार को अधिकार प्रदान करेगा ताकि वह विदेशी सरकारों को अमरीका में संचालित प्रौद्योगिकी सेवाओं का दोहन करने से रोक सके, जो अमरीकी नागरिकों के संवेदनशील डेटा और अमरीकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न करता है। यह कानून टिकटॉक और चीनी सरकार के बीच संबंधों को लेकर चिंताओं के बीच आया है।

टिकटॉक और वीचैट पर प्रतिबंध ट्रम्प प्रशासन ने राष्ट्रपति बाइडेन के कार्यकाल से पहले चीन के खिलाफ लंबे समय से चल रहे कूटनीतिक और व्यापार युद्ध का हिस्सा था, जो जनवरी 2021 में शुरू हुआ था।

कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने मंत्री शांति धारीवाल पर साधा निशाना

जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने बुधवार को विधानसभा में स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि मंत्री की बात का विरोध करने पर उनके इलाके की 44 सड़कें रातों रात रद्द कर दी गई, अगर रद्द सड़कें मंजूर नहीं हुई तो वह वीरांगनाओं की तरह मुंह में घास लेकर ओसियां की जनता के साथ धरने पर बैठेगी, हिम्मत है तो रात को तीन बजे उठा देना।

सुश्री दिव्या मदेरणा ने सदन में स्वायत्त शासन विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा में भाग लेते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि मैंने जब मंत्री के आतंकी कहने वाले बयान का विरोध किया तो मेरे इलाके की 44 सड़कों को रातों-रात रद्द कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि मंत्रीजी आजकल जिद पर आ जाते हैं और उनकी जिद बड़ी होती है। अगर मेरी रद्द सड़कें मंजूर नहीं हुई तो मैं वीरांगनाओं की तरह मुंह में घास लेकर ओसियां की जनता के साथ धरने पर बैठ जाउंगी, आप में हिम्मत है तो रात को तीन बजे बजे उठा देना।

उन्होंने कहा कि गुर्जर कितनी दिल की गहराइयों से कांग्रेस को चाहता है, यह सर्वविदित है। मीणा समाज कितना चाहता है। मीणा समाज के कद्दावर नेता को आतंकी कहते हो, जाट समाज की बेटी मंजू का नाते के नाम से चरित्र हनन करते हो, गुर्जर, मीणा और जाट ये खेतीहर हैं और तीनों कांग्रेस के मूल वोट बैंक है। प्रदेश में इनका 45 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा है। यह गजब की सोशल इंजीनियरिंग की जा रही हैं, जब छह महीने बाद चुनाव में जाना हैं।

सिरोही से एपीओ आबूरोड का ईनाम, कौन करवा रहा आयुक्त का काम!

सिरोही विधानसभा में चर्चा का विषय बनी आबूरोड की तस्वीर जिसमें अनिल झिंगोनिया का पालिकाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष स्वागत करते नजर आ रहे हैं।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। सोशल मीडिया पर वायरल आबूरोड की एक तस्वीर चर्चा में है। इस वायरल तस्वीर ने सिरोही के निर्दलीय विधायक, कांग्रेस और भाजपा की मैच फिक्सिंग होने के मुद्दे को भी चर्चा में ला दिया।