
संयम लोढ़ा के कथित प्रोत्साहन पर प्रतिद्वंद्वी क्षुब्ध!

भीलवाड़ा : बाथरूम में गैस के गीजर से दम घुटने से दंपती की मौत

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में शीतला अष्टमी पर रंग खेलने के बाद बाथरूम में स्नान करने के दौरान गैस के गिजर से दम घुटने से एक दंपती की मौत हो गई तथा मासूम बालक बेहोश हो गया।
जानकारी के अनुसार आज शाहपुरा में शीतला अष्टमी पर रंग खेला जा रहा था। एजेंसी मोहल्ला निवासी शिवनारायण झंवर (37) एवं उसकी पत्नी कविता झंवर (35) अपने चार साल के मासूम बच्चे विहान के साथ रंग खेलने के बाद बाथरूम में स्नान कर रहे थे।
एक घंटे तक बाहर न निकलने पर परिजनों ने आवाज लगाई। प्रत्युत्तर न मिलने पर दरवाजा खटखटाया तो भी जवाब न मिलने पर दरवाजे को तोड़ा तो तीनों बेहोश पाए गए तथा गैस का गीजर चालू पाया गया। तीनों को तुंरत ही वाहन से जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने दंपती को मृत घोषित कर दिया। मासूम बालक विहान की हालत गंभीर होने से उसे भीलवाड़ा रेफर किया गया है।
सूचना पर थाना प्रभारी राजकुमार नायक पुलिस दल के साथ चिकित्सालय में पहुंचे। दंपती के शवों को मोरचरी में रखवाया है। थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि बाथरूम में गीजर से निकली गैस के कारण दंपती का दम घुट गया है जिससे मौत हुई है। पोस्टमार्टम कराने से ही वास्तविक जानकारी सामने आए।
VIVASLOT99 merupakan salah satu Situs Top Slot Online Terpercaya Selain Slot88
Casino trực tuyến – Trò chơi đánh bài, quay số và thắng tiền thật
समाज को जोड़कर समाधान की दिशा में काम करेंगे स्वयंसेवक : डॉ रमेश चंद्र अग्रवाल

जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान क्षेत्र संघचालक डॉ. रमेश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि संघ के स्वयंसेवक शाखा क्षेत्र में सामाजिक सर्वेक्षण करेंगे। सर्वेक्षण के आधार पर समाज को साथ जोड़कर समस्याओं का समाधान करेंगे। ऐसे प्रयोग देश भर में शुरू हुए है। राजस्थान में भी ऐसे ही कुछ प्रयोगों की शुरुआत हुई है।
डॉ अग्रवाल पानीपत जिले की समालखा में पिछले दिनों संपन्न हुई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में आए वार्षिक प्रतिवेदन, प्रस्ताव और वक्तव्य के बारे में बुधवार को पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि बैठक में पारित प्रस्ताव में इस बात पर चिंता जताई कि विश्व की कुछ शक्तियां भारत के ‘स्व’ आधारित पुनरुत्थान को स्वीकार नहीं कर पा रही हैं।
हिंदुत्व के विचार का विरोध करने वाली देश के भीतर और बाहर की अनेक शक्तियां निहित स्वार्थों और भेदों को उभार कर समाज में परस्पर अविश्वास, तंत्र के प्रति अनास्था और अराजकता पैदा करने के लिए षड्यंत्र रच रही हैं। हमें सतर्क रहते हुए उनके मंतव्यों को विफल करना होगा।
पारित प्रस्ताव में कहा गया कि विदेशी आक्रमणों तथा संघर्ष के काल में भारतीय जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ तथा सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक व धार्मिक व्यवस्थाओं को गहरी चोट पहुंची। इन सबके बावजूद लक्ष्य को लेकर भारत के ‘स्व’ की सुदीर्घ यात्रा प्रेरणास्पद रही है।
इस राष्ट्र के नवोत्थान के लिए परिवार संस्था के दृढीकरण, समरस समाज का निर्माण तथा स्वदेशी भाव के साथ उद्यमिता विकास आदि उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए विशेष प्रयास करने पर भी बैठक में मंथन हुआ है। देश के अमृतकाल में नैरेटिव बदलने चाहिए, भारत के प्रश्नों पर भारत के ही उत्तर होने चाहिए। विकृत इतिहास के स्थान पर सही इतिहास बताना चाहिए और युगानुकूल रचनाएं होनी चाहिए।
क्षेत्र संघचालक ने बताया कि बैठक में प्रस्ताव के अतिरिक्त महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जन्म जयंती, छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्यारोहण के 350वें वर्ष और महावीर स्वामी के निर्वाण के 2550वें वर्ष पूर्ण होने पर तीन वक्तव्य भी जारी किए गए।
उन्होंने बताया कि संघ आगामी समय में सामाजिक परिवर्तन के पांच आयामों पर अपने कार्य को अधिक केन्द्रित करेगा। इन पांच आयामों में सामाजिक समरसता, परिवार प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी आचरण, नागरिक कर्तव्य सम्मिलित हैं। इस विषय में स्पष्ट किया कि समाज में विभेद के विरुद्ध विमर्श खड़ा करना तथा समरसता के लिए निरंतर प्रयास करना इस कार्ययोजना का लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 से 2022 तक ज्वाइन आरएसएस के माध्यम से संघ के पास 7 लाख 25 हजार निवेदन आए हैं। इनमें से अधिकांश 20 से 35 आयु वर्ग के युवक हैं, जो समाज सेवा के लिए संघ से जुड़ना चाहते हैं। दैनिक शाखाओं में भी युवाओं की रुचि बढ़ रही है। संघ की 60 प्रतिशत शाखाएं विद्यार्थी शाखाएं हैं।
पिछले एक वर्ष में 1 लाख 21 हजार 137 युवाओं ने संघ का प्राथमिक शिक्षण प्राप्त किया है। आगामी वर्ष की योजना में देशभर में संघ शिक्षण के 109 शिक्षण वर्ग लगेंगे जिसमें लगभग 26 हजार स्वयंसेवकों के शिक्षण प्राप्त करने का अनुमान है। डॉ अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष राजस्थान में 11 संघ शिक्षा वर्ग लगेंगे, इनमें विभिन्न आयु वर्ग के करीब तीन हजार स्वयंसेवक प्रशिक्षण लेंगे।
संघ कार्य जो बन रहे हैं उदाहरण
जयपुर में सांगानेर महानगर के गोवर्धन प्रौढ़ व्यवसायी शाखा द्वारा किए गए सामाजिक अध्ययन में शाखा क्षेत्र में पाई गई समस्या का समाधान करने का प्रयास हुआ। बस्ती में सीवरेज लाइन न होने से गन्दगी भी रहती थी। और आए दिन झगड़े भी होते थे। शाखा स्वयंसेवकों की अगुवाई में लगभग 12 किलोमीटर लंबी सीवरेज लाइन डलवाने का कार्य लोक सहयोग के माध्यम से मात्र दो करोड़ रुपए (सरकारी अनुमानित खर्च 12 करोड़ रुपए) की लागत से सफलतापूर्वक किया गया।
जोधपुर में जोधपुर महानगर के महामन्दिर नगर की एक व्यवसायी शाखा (परम वीर मेजर शैतान सिंह शाखा) ने अपनी बस्ती का सामाजिक अध्ययन कर दो हिन्दू जातियों के बीच आए दिन झगड़े होने की समस्या को सुलझाने का प्रयास किया। शाखा ने दोनों पक्षों को समझा कर झगड़ा शान्त भी किया और आज वर्तमान में आपसी सामंजस्य से बस्ती का विकास कार्य चल रहा है।
चेटीचंण्ड पखवाडा : जेपी नगर में झूलेलाल का पंझड़ा, सम्मान व आरती

अजमेर। ईष्ट व गुरू ही भव सागर से पार लगा सकते हैं, आराध्य की पूजा करना भी हमारी पद्धति है। आराध्य झूलेलाल की जल और ज्योति के रूप में पूजा की जाती है, क्योंकि वह भगवान विष्णु के अवतार हैं।
श्री शांतानन्द उदासीन आश्रम पुष्करराज के महंत हनुमानराम ने जेपी नगर में झूलेलाल का पंझड़ा, सम्मान व आरती कार्यक्रम के दौरान प्रवचन करते हुए कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए हमारे पूर्वजों ने देश का विभाजन होने के दौरान जमीन जायदाद त्याग कर अपने आप को बड़ी कठिनाईयों के साथ यहां स्थापित किया। हमें सनातन धर्म की रक्षा के लिए हमेशा एकत्रित रहना चाहिए।
पुष्पा साधवानी ने बताया कि पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में 9वें चेटीचण्ड महोत्सव पखवाडे के तीसरेे दिन झूलेलाल मन्दिर जेपी नगर झूलेलाल सेवा समिति की ओर से झूलेलाल जा पंझड़ा, संत का आशीर्वचन व आरती का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में महंत हनुमानराम श्री शांतानन्द उदासीन आश्रम पुष्करराज, स्वामी आत्मदास निर्मलधाम झूला मोहल्ला, सांई राजूराम प्रेम प्रकाश आश्रम वैशाली नगर, दादा नारायणदास प्रेम प्रकाश आश्रम आदर्श नगर, भाई धमनदास निरंकारी भवन आशा गंज सहित अन्य संतों व समाज के सरंक्षक गिरधर तेजवानी, हासानंद आसनानी व प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति में आराध्य झूलेलाल के समक्ष ज्योत प्रज्जवलित की गई।
झूलेलाल समारोह समिति के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि समिति की ओर से हेमू कालानी अवार्ड लक्ष्मण आसनानी, मास्टर चन्द्र अवार्ड आत्माराम शर्मा, महारानी लाड़ी बाई हेमलता बुराणी, भगवती नावाणी का अवार्ड सोनाली कोरानी, संत कंवरराम दिनेश गुरनाणी, को सम्मान पत्र व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। बुजुर्गों के सम्मान में माधव आसरानी, दूलाराम, घनश्याम सोनी, ठाकुरी देवी, द्रोपदी, गोदावरी गोस्वामी, महादेव हरीचंदानी को दिया एवं सर्वश्रेष्ठ वैवाहिक जोड़ा अवार्ड भूमि व रवि कोरानी का भी सम्मान किया गया।

घनश्याम भगत एवं पार्टी ने बहिराणा साहिब, गीतों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। भारती रामचन्दानी ने गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में महाआरती व प्रसाद का वितरण किया गया। लक्ष्मण आसनानी, मनु गोदवानी, लीला आसवानी, हेमा गोरानी, मीना टेकचंद ने संतों का स्वागत किया।
समारोह समिति से प्रकाश जेठरा, महेश टेकचंदानी, जयकिशन लख्यानी, लाल नथानी, वासु सोनी, नारायण दास थदानी, नरेन्द्र बसरानी, हरीश केवलरमानी, मुकेश आहूजा, विनोद साधवानी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
16 मार्च को आयोजित होने वाला कार्यक्रम
16 मार्च 2023 शाम 6 बजे, सिन्धियत की सुहिणी शाम, बहिराणा व भण्डारा, स्थान सेक्टर 2 शिव मंदिर, धोलाभाटा, पूज्य सिन्धी पंचायत, धोलाभाटा काॅलोनी संस्था द्वारा, संयोजक आसनदास पारवाणी, महेश साधवाणी, महेश सुजनाणी रहेंगे।
अजमेर रेलवे स्टेशन को मिला ईट राइट स्टेशन सर्टिफिकेट

अजमेर। उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर स्टेशन को एफएसएसएआई द्वारा ईट राइट स्टेशन का दर्जा दिया गया है। अजमेर के साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे के अलवर स्टेशन को भी एफएसएसएआई द्वारा ‘ईट राइट स्टेशन’ का प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया है।
उल्लेखनीय है कि कुछ समय पूर्व जयपुर रेलवे स्टेशन को राजस्थान के पहले ईट राइट स्टेशन का दर्जा दिया गया था। खाद्य सुरक्षा के नियमानुसार लगभग 8 माह से चरणबद्ध तरीके से जयपुर एवं अजमेर की एफएसएसएआई टीम और उत्तर पश्चिम रेलवे की टीम इसके लिए प्रयासरत थे।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार महाप्रबन्धक विजय शर्मा के दिशा निर्देशों से द्वितीय चरण में उत्तर पश्चिम रेलवे पर खानपान सेवाओं की मानक गुणवत्ता के लिए अजमेर और अलवर स्टेशनों को चयनित कर सभी एफबीओ को सूचीबद्ध किया गया तथा सभी एफबीओ के पास एफएसएसएआई खाद्य लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई।
स्टेशनों पर प्री ऑडिट चेक लिस्ट के अनुसार कमियों की जानकारी प्राप्त कर उन्हें दूर किया गया तथा सभी सुपरवाईजर्स एवं फ़ूड हेंडलर्स को हाईजीन, स्वच्छता, न्यूट्रीशनल, फ़ूड वैल्यू, टेम्परेचर मेंटेनेंस, हेल्दी एवं सीजनल फ़ूड की उपलब्धता, किचन में प्रयोग किए गए खाद्य तेल का निस्तारण करने जैसे विषयों पर प्रशिक्षण देकर सभी को फोस्टेक प्रशिक्षण के सर्टिंफिकेट प्रदान किए गए।
प्री-ऑडिट व फ़ाइनल ऑडिट के उपरांत अजमेर व अलवर स्टेशन को ईट राइट स्टेशन का दर्जा 2 साल के लिए प्रदान किया गया है। इसके लिए प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. पीके सामंतराय, संयुक्त खाद्य सुरक्षा आयुक्त उप रेलवे डॉ. लक्ष्मी मीना, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, जयपुर तरुण सैनी तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजमेर मनोज कुमार सिन्हा एवं प्रधान कार्यालय फूड सेफ्टी टीम का विशेष योगदान रहा। मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अरुणांशु सरकार को बधाई देते हुए इसे अजमेर मंडल की महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।
हिमाचल प्रदेश की बर्फीली वादियों में मस्ती कर रही हैं सारा अली खान

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान हिमाचल प्रदेश के मनाली शहर में बर्फीली वादियों में एन्जॉय करती नजर आ रही हैं।
सारा अली खान के भाई इब्राहिम हिमाचल में अपनी डेब्यू मूवी सरजमीं की शूटिंग कर रहे हैं। सारा अपनी मां अमृता सिंह के साथ भाई इब्राहिम अली खान को चीयर करने आई हैं।
सारा अली खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाहौल स्पीति में बर्फीली वादियों में एन्जॉय करते, कॉफी पीते हुए और परांठा खाते हुए की पिक्स अपलोड की हैं और शायरी भी लिखी हैं।
सारा अली खान ने लिखा है कि पर्वतों में परांठे, जन्नत के पहाड़, चलती रही कॉफी के सहारे, बर्फ में भी बहारे, तो आजमाओ यह नजारे।अपने टूर के दौरान सारा अली खान नदी के किनारे भी मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं।
अजमेर : 467 पेटी अवैध शराब जब्त, एक अरेस्ट

अजमेर। राजस्थान में अजमेर में आबकारी विभाग के शहर थाना ने अहम कार्यवाही करते हुए 467 पेटी अवैध शराब जब्त करने में सफलता प्राप्त की है।
आबकारी शहर थानाधिकारी बंकट सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की बांदरसिंदरी टोल नाके से एक छह चक्का ट्रक में शराब ले जाई जा रही है। सूचना पर नाकाबंदी तलाशी में ट्रक से 467 पेटी विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब बरामद की जोकि चण्डीगढ निर्मित है और इसे चण्डीगढ से गुजरात के सूरत ले जाया जा रहा था। जब्त शराब की कीमत 30 लाख रूपए आंकी गई है।
विभाग ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को भी जब्त कर लिया है। ट्रक चालक के पास से ट्रक में दूसरे माल की बिल्टी मिली है जिसकी आड में अवैध शराब ले जाई जा रही थी। जांच एवं पूछताछ जारी है।
मुबंई में चाकू मारकर मां की हत्या की आरोपी पुत्री अरेस्ट

मुबंई। महाराष्ट्र के मुबंई में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पुत्री ने मां की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
कालाचौकी थाना पुलिस के मुताबिक शहर के लालबाग इलाके के पेरू कंपाउंड निवासी आरोपी रिपुल प्रकाश जैन (22) ने मां वीना (53) की चाकू मारकर हत्या कर उसके शव को मार्बल कटर से टुकड़े-टुकड़े कर घर की अलमारी और बाथरूप में छिपा कर रख दिया।
आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद मृतका के शव को अलमारी में बंद कर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतका की पुत्री ने ही उसकी हत्या की है। जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया।
पुलिस ने मृतका का क्षत-विक्षत शव इब्राहिम कसम चॉल स्थित उसके आवास की एक अलमारी में बरामद किया और मृतका के कुछ हिस्से को स्टील के बर्तन के रखा गया था, बर्तन को आरोपी ने बाथरूम में छिपा कर रखा था।
पुलिस ने आरोपी रिपुल, वीना के भाई और भतीजे को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। अधिकारियों ने बताया कि आराेपी ने पहले दावा किया था कि उसे अपने मां के बारे में कुछ पता नहीं है कि वह कहां है, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी टूट गई और उसने मां की हत्या का जुर्म कबूल लिया।
राजस्थान की 30000 स्कूली छात्राओं को मिलेगी स्कूटी

जयपुर। राजस्थान सरकार छात्राओं के सशक्तीकरण एवं उनको उच्च शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए ले रही अहम निर्णय के तहत अब प्रदेश की 30 हजार मेधावी छात्राओं को स्कूटियां वितरित की जाएंगी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्कूटियों की संख्या 20 हजार से बढ़ाकर 30 हजार करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना एवं देवनारायण स्कूटी योजना में मेधावी छात्राओं को अब इलेक्ट्रिक स्कूटी लेने का भी विकल्प मिलेगा। छात्राएं आनलाईन आवेदन के समय विकल्प ले सकती हैं। योजनान्तर्गत यदि सभी छात्राएं ई-स्कूटी के लिए आवेदन करती हैं तो राज्य सरकार 390 करोड़ रुपए व्यय करेगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में मेधावी छात्राओं के लिए स्कूटियों की संख्या को 20 हजार से बढ़ाकर 30 हजार किए जाने की घोषणा की गई थी।
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में सभी वर्ग की छात्राओं के लिए (उच्च शिक्षा विभाग) 4162, एससी वर्ग की 12वीं उत्तीर्ण छात्राओं के लिए (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग) 2463, सामान्य वर्ग एवं आर्थिक पिछड़ा वर्ग 12वीं उत्तीर्ण छात्राओं के लिए (माध्यमिक शिक्षा विभाग) 1477, अल्पसंख्यक वर्ग की 12वीं उत्तीर्ण छात्राओं के लिए (अल्पसंख्यक मामलात विभाग) 1848, एसटी वर्ग की 12वीं उत्तीर्ण छात्राओं के लिए (जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग) 12315, अनुसूचित जनजाति वर्ग की 10वीं उत्तीर्ण छात्राओं के लिए (जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग) 2463, विमुक्तु घुमंतु, अर्द्धघुमंतु छात्राओं के लिए (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग)1577 एवं देवनारायण छात्रा स्कूटी एवं प्रोत्साहन राशि योजना में 3695 स्कूटियां वितरित की जाएगी।
इटावा में गे डेटिंग एप से वीडियो बनाकर ब्लैक मेल करने वाले 5 अरेस्ट

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के सिविल लाइन क्षेत्र में पुलिस ने गे डेटिंग एप के माध्यम से लोगों का आपत्तिजनपक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 हजार रूपए बरामद किए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बुधवार को बताया कि गिरोह के सदस्य ने उमाकांत नामक व्यक्ति का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर के उससे 15000 रूपए वसूले थे जिसको लेकर थाना सिविल लाइन पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
पुलिस टीम ने एक सूचना के आधार पर नामजद अभियुक्त विशाल यादव उर्फ अंश और उसके चार साथियों को आईटीआई चौराहे के पास स्थित पॉलिटेक्निक की निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया गया कि उन्होने डेटिंग एप के माध्यम से उमाकान्त को इसी पालीटेक्निक आवास की निर्माणाधीन बन्द पड़ी बिल्डिंग में बुलाया था और उसे डरा धमका कर वीडियो बनाया था और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 15000 रुपए पेटीएम करा लिए थे।