Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 322 -
होम ब्लॉग पेज 322

झूलेलाल जयंती पखवाडा : सिन्धियत जी सुहिणी शाम में झूम उठे दर्शक

0

अजमेर। पूज्य झूलेलाल जयंती पखवाडे के दूसरे दिन मंगलवार को मधुबन कालोनी नाकामदार में सिन्धी सोशल वेलफेयर सोसायटी संस्थान की ओर से सिन्धियत जी सुहिणी शाम, बहिराणा व भण्डारा का आयोजन किया गया। सिंधी समाज में उत्कृष्ट सेवा देने वाले पांच बुजुर्ग, महिला, युवा व विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में 9वां चेटीचण्ड महोत्सव पखवाड़ा पंचायतों, सामाजिक संगठनों व धार्मिक संगठनों के संयुक्त प्रयासों से 28 मार्च तक मनाया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक नरेश भाटिया ने बताया कि सोसायटी के सदस्यों व झूलेलाल समारोह समिति के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी, गिरधर तेजवानी व हासानंद आसनानी द्वारा झूलेलाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया।

कार्यक्रम में चन्द्र प्रकाश एवं पार्टी द्वारा बहिराणा साहिब, गीतों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा गोपी आसनानी एवं पार्टी ने झूलेलाल के गीत एवं छेज प्रस्तुति देकर दर्शकों की वाहवाही लूटी। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण शहीद हेमू कालानी की वेशभूषा में मास्टर रोहित रामचंदानी का रहा।

गायक कलाकर चन्द्र भगत ने गीत रख त मुहिजे लाल ते पाणे पूरी कंदो…, मुहिजी बे्डी अथई विच सीर ते, पल्लव पायां थी मां जिन्दह पीर ते…., तिन खे सागर छा बेडीदों जिनखे दूल्ह तारे…., जैसी प्रस्तुतियां देकर दर्शकों में समा बांध दिया।

जेठो बालानी ने बताया कि कार्यक्रम मे विभिन्न क्षेत्रों में समाज के लोगों को सम्मानित किया गया जिसमें मास्टर चन्द्र सम्मान गोपी पंजाबी, महारानी लाडी बाई सम्मान शीला साहनी, हेमू कालानी युवा सम्मान राजू दादलानी, भगवती नवानी सम्मान प्रियंका हिगोंरानी, संत कंवरराम सम्मान मयंक केवलरामानी को प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सभी ने सिंधी व्यंजनों का लुफ्त उठाया जिसमें साई भाजी, पुलाव, मोहन थाल, सना पकौड़े, शर्बत रहे। समिति द्वारा बनाए गए गूगल फार्म को उपस्थिति समाज बंधुओं ने आन लाईन डिजिटल प्लेटफाॅर्म के जरिए भरकर कार्यक्रम की जानकारी प्रेषित की।

कार्यक्रम में दयाल सेवानी, कमल साहनी, गोविन्द छतवानी, अशोक टेकवानी ने झूलेलाल समारोह समिति के सदस्यों का स्वागत सत्कार किया। कार्यक्रम का संचालन नरेश भाटिया ने किया एवं धन्यवाद दयाल सेवानी ने व्यक्त किया।

कार्यक्रम में मुरलीलाल चंदानी, नरेश केवलरमानी, गोपी पंजाबी, लक्ष्मण सबनानी, अखलेश भाटिया, गोरर्धन वरियानी, किशन गुरबानी, एवं लक्ष्मण भाटिया एवं अन्य उपस्थित थे। समारोह समिति से जय किशन लख्यानी, हरकिशन टेकचंदानी, नारायणदास थदानी, एन.के मंघानी, पुष्पा साधवानी मीना भाटिया, अरूणा सबनानी, हीना बालानी उपस्थित थे।

15 मार्च को आयोजित होने वाला कार्यक्रम

15 मार्च शाम 6 बजे झूलेलाल मन्दिर जेपी नगर में झूलेलाल सेवा समिति की ओर से झूलेलाल जा पंझड़ा, संतों का आशीर्वचन व आरती होगी। संयोजक भूमि कोराणी रहेंगी।

सतीश पूनियां से आदिवासी समाज के प्रबुद्धजनों ने की मुलाकात

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां से पूर्वी राजस्थान और उदयपुर संभाग के वागड़ अंचल से आये आदिवासी समाज के लोगों ने आज यहां मुलाकात की।

इन लोगों ने भाजपा प्रदेश कार्यालय एवं डा पूनियां के जनसंवाद केन्द्र पर उनसे मुलाकात की। इन लोगों ने भाजपा के गत 11 मार्च को वीरांगनाओ के समर्थन में किए गए आंदोलन में अराजक तत्वों द्वारा किए गए उपद्रव की कड़ी निंदा की।

भाजपा एसटी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र मीणा ने आदिवासी समाज के प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए कहा कि वीरांगनाओं के जिस संवेदनशील मुद्दे को लेकर सांसद किरोड़ी लाल मीणा धरने पर बैठे हुए थे, लेकिन कांग्रेस की सरकार सुन नहीं रही थी और इस दौरान पुलिस द्वारा किरोड़ी लाल मीणा के साथ जो व्यवहार किया उससे पूरी भाजपा में आक्रोश है।

जितेन्द्र मीणा ने कहा कि किरोड़ीलाल मीणा की पहचान भाजपा के नेता के रूप में है, भाजपा ने उन्हें शीर्ष तक पहुंचाया, अब उनके कोई हाथ भी लगाता है तो भाजपा में उबाल आना स्वाभाविक है। इसके परिणाम स्वरूप एक आंदोलन की रणनीति बनती है, लेकिन इस आंदोलन में कुछ षड्यंत्रकारी ऐसे आ जाते हैं जो कहीं ना कहीं यह चाहते हैं कि भाजपा से मीणा समाज नाराज हो जाए, कैसी अजीब सी विडंबना है कि कांग्रेस सरकार समाजों में विद्रेष फैलाना चाहती है।

उन्होंने कहा कि इस 11 मार्च के आंदोलन में गांव-गांव से लोग पहुंचे, ऐसे में वहां कुछ अराजक लोग भाजपा और डा पूनियां के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे, क्या मानसिकता है ऐसे लोगों की, ऐसे में मीणा समाज के लोग डा पूनियां को आशवस्त करने आए हैं, ऐसे व्यक्तियों का भाजपा से कोई लेना-देना नहीं है।

उन्होंने कहा कि एक सुर में हम मांग करते हैं कि ऐसे उपद्रव करने वाले लोगों की पहचान होनी चाहिए, आखिर यह कौन लोग हैं और किसके इशारे पर यह षड्यंत्र कर रहे हैं, क्योंकि यह एक बार की बात होती तो मान लेते परंतु कुछ लोग पिछले कई दिनों से डा पूनियां के खिलाफ षड्यंत्र करने में लगे हुए थे, आखिर यह कौन लोग थे, इनका पता लगना चाहिए।

राहुल गांधी के व्यक्तित्व से घबराकर भाजपा के लोग कर रहे बयानबाजी : अशोक गहलोत

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा है कि राहुल गांधी ने जो भारत जोड़ो यात्रा की और उससे पूरे देश ने उनका जो स्वागत किया है उससे घबराकर ये लोग बयानबाजी कर रहे हैं।

गहलोत ने आज यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने जो यात्रा की, राजस्थान में भी जिस रूप में लोगों ने उनको आशीर्वाद दिया, दुआएं दी, वो बेमिसाल थी, पूरे देश में ये माहौल था, मुद्दा महंगाई-बेरोजगारी था और देश में जो हिंसा, तनाव है, वो भी था.. प्रेम, मोहब्बत, भाईचारा होना चाहिए और अमीर-गरीब की खाई न बढ़े, यही तो मुद्दे थे।

उन्होंने लंदन में कहे हैं जाकर वहां पर, अब ये राहुल गांधी जी की पर्सनेलिटी से, जिस प्रकार से पूरे देश में वेलकम हुआ उनका यात्रा में, साढ़े तीन हजार किलोमीटर की यात्रा थी, श्रीनगर में लाल चौक पर जाकर झंडा फहरा दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उससे घबराकर ये लोग राहुल गांधी को, पहले उन्होंने खूब सोशल मीडिया को काम में लेकर बदनाम किया, पोल खुल गई इनकी कि राहुल गांधी वास्तव में क्या व्यक्तित्व रखते है, कैसे वो काम करते हैं।

उन्होंने कहा कि अब जब लंदन में वे गए हैं और जिस प्रकार वहां लंदन में अपनी बात को रखा है कैंब्रिज में भी और अन्य जगहों पर, उससे घबराकर इन्होंने एक अभियान चला रखा है कि देश के बारे में उन्होंने जो कमेंट किए हैं वो देशहित में नहीं हैं, मैं पूछना चाहूंगा कि कौनसा कमेंट उनका देशहित में नहीं है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इन सबसे ज्यादा देशभक्त हैं, राहुल जी देशवासियों के लिए और देश के लिए जो भावना रखते हैं, हम लोग जानते हैं, व्यक्तिगत रूप से भी जानते हैं किस प्रकार से वो गरीबों के लिए, दलितों के लिए, पिछड़ों के लिए, आम लोगों के लिए भावना रखते है, हम जानते हैं।

उन्होंने कहा कि कौनसा मुद्दा है जो राहुलजी ने यहां नहीं उठाया हो और लंदन में उठा दिया हो, बता दीजिए, इस रूप में घबराकर राजग सरकार , मोदीजी खुद, उनके सिपहसालार, राजनाथ सिंह जी से बुलवा दिया पार्लियामेंट के अंदर कि राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए, मैं पूछना चाहूंगा किस बात की माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि उस व्यक्तित्व के बारे में इस प्रकार से प्रोपेगेंडा शुरू करना क्योंकि धनबल की कमी नही है इनके पास, देश को बर्बाद कर रहे है, ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई के छापे डलवाकर विपक्षी नेताओं पर, ये पूरे देश में चर्चा का विषय बन चुका है, इनकी बातों में देश आने वाला नहीं है, इनकी चालों को लोग समझ गए हैं।

ब्यावर नगर परिषद वार्ड 33 के पार्षद भागचंद फुलवारी ने की आत्महत्या

ब्यावर/अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले की ब्यावर नगर परिषद में वार्ड संख्या 33 से निर्दलीय पार्षद भागचंद फुलवारी ने आज फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

ब्यावर के फतहपुरिया दोयम क्षेत्र में रहने वाले फुलवारी ने फांसी का फंदा क्यों लगाया यह अभी पहेली बना हुआ है। घटना की सूचना पर ब्यावर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर राजकीय अमृतकौर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

घटना की सूचना पर भाजपा पार्षद मंगतसिंह मोनू, हंसराज शर्मा, विरेन्द्रसिंह राठौड़ सहित अन्य कई जनप्रतिनिधि अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे। मृतक पार्षद के परिजनों के शहर से बाहर होने के कारण उसका पोस्टमार्टम बुधवार सुबह करवाया जाएगा।

बताया जा रहा है कि फतेहपुरिया निवासी निर्दलीय पार्षद भागचंद फुलवारी प्रोपर्टी खरीद-फरोख्त के साथ कैटरिंग का काम भी करता था। मंगलवार सुबह वह घर से निकला था। फुलवारी के घर से बाहर निकलने के बाद परिजन किसी कामवश उसे लगातार फोन लगा रहे थे लेकिन 3 घंटे तक फोन नही मिला, जिस पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।

इस दौरान कोई परिचित उसके मकान के पास ही स्थित कैटरिंग के गोदाम में गया तो वहां भागचंद फांसी के फंदे पर लटका मिला। इस पर परिचित ने परिजनों को मौके पर बुलाया तथा शव को फंदे से नीचे उतरवाया लेकिन तब तक भागचंद की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी।

कोटा में एक और कोचिंग छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

कोटा। राजस्थान के कोटा में मंगलवार को एक कोचिंग छात्रा ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कोटा के दादाबाड़ी थाना क्षेत्र के वसंत विहार में एक हॉस्टल में रहने वाली कोचिंग छात्रा परवीन (18) आज सुबह अपने कमरे में उस समय फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली जब उसके परिवारजन छात्रा के लिए किसी अन्य होटल में ठहरने की व्यवस्था करने के लिए कमरा देखने के लिए गए थे।

सूत्रों ने बताया कि मूल रूप से बिहार के चम्पारण जिला की रहने वाली यह छात्रा पिछले साल से कोटा में रहकर नीट की कोचिंग कर रही थी लेकिन पिछले दिनों उसके टेस्ट में अंक कम आने के बाद से ही वह मानसिक रूप से परेशान बताई जाती थी।

इसके अलावा उसने हॉस्टल में अच्छा खाना नहीं मिलने की शिकायत भी की थी जिसके कारण उसके परिवारजन आज सुबह उसके लिए दूसरा हॉस्टल देखने के लिए गए तो पीछे से उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आत्महत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विदिशा में 7 साल का बालक बोरवेल में गिरा, बचाव कार्य जारी

विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के लटेरी तहसील के खेरखेड़ी गांव में आज एक बालक बोरवेल में गिर गया, जिसको निकालने के लिए राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि सुबह 11 बजे के आसपास लटेरी तहसील के ग्राम खेरखेड़ी गांव के बोरवेल में 7 वर्ष का लोकेश ग्राम बंदीपुर के गिरने की सूचना मिली। इसके बाद घटना स्थल पर बचाव एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। बच्चे को सुरक्षित निकालने की दिशा में 25 फीट खुदाई के साथ ही ऑक्सीजन सप्ताई जारी है।

पुलिस, होमगार्ड सहित स्वास्थ्य महकमा भी बचाव कार्य में लगा हुआ है। कलेक्टर भार्गव घटना स्थल पर रहकर बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं। बोरवेल में बालक को लगातार आक्सीजन पहुंचाई जा रही है और कैमरे से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। फिलहाल बालक की गतिविधि ठीक है।

बचाव कार्य में जेसीबी, पोकलेन, डंपर समेत लगभग एक दर्जन से अधिक वाहन और मशीनरी लगी हुई है। मौके पर वाहनों के डीजल, बिजली आदि के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। शाम 6 बजे तक 25 फीट तक गहरी खुदाई की जा चुकी है। डाक्टर का दल भी बच्चे की सतत निगरानी कर रहा है। बच्चे के अचानक बोरवेल में गिरने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

बहराइच में समुदाय विशेष के लोगों ने किया चचेरी बहनों का अपहरण, गांव में तनाव

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के रानीपुर क्षेत्र में समुदाय विशेष के युवकों द्वारा अपहृत चचेरी बहनों का पुलिस तीन दिन बाद भी पता नहीं लगा सकी है। इस सिलसिले में एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला दो समुदाय का होने के कारण गांव में तनाव व्याप्त है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि क्षेत्र के एक गांव निवासी चचेरी बहनों का 11 मार्च को समुदाय विशेष के युवकों ने अपहरण कर लिया था। जानकारी होने पर परिवार के लोगों ने एक महिला सहित चार लोगों के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। घटना के बाद से सभी आरोपी घर से फरार हैं।

अपह्रत बहनों के बरामद न होने पर गांव के लोग आरोपी के घर पहुंच गए और उनका घर फूंकने का प्रयास किया। दो समुदाय का मामला होने के चलते गांव में तनाव व्याप्त है। पुलिस अधीक्षक ने गांव का मुआयना किया है। गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात है।

उन्होंने बताया कि गांव निवासी 16 और 17 वर्षीय नाबालिग चचेरी बहनो का गांव के ही इम्तियाज और छोटकऊ ने एक महिला के सहयोग से दो दिन पूर्व अपहरण कर लिया था। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। लेकिन समय बीतने और लड़कियों के बरामद न होने पर बहुसंख्यक समाज के लोग नाराज हो गए और गांव पहुंच गए। सभी ने आरोपियों का मकान फूंकने का प्रयास किया। इससे गांव में तनाव फैल गया। काफी संख्या में दो समुदाय के लोग एकत्रित हो गए।

घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा को दी गई। पुलिस अधीक्षक ने गांव पहुंचकर मौके का मुआयना किया और रानीपुर थानाध्यक्ष को घटना के जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया। साथ ही अपहृत चचेरी बहनों को बरामद करने के निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक शिव नाथ गुप्ता ने बताया कि एक महिला समेत चार लोगों के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर दोनों बहनों को बरामद कर लिया जाएगा। साथ ही सुरक्षा को देखते हुए गांव में बड़ी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

अपहृत चचेरी बहनों के पिता ने बताया कि 11 मार्च को उसकी बड़ी और छोटी बेटी के साथ चचेरी बहन को समुदाय विशेष के लोगों ने बुलाया। इसके बाद सभी अपहरण कर ले गए। छोटी बेटी को जान से मारने की धमकी देकर छोड़ दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानजंय सिंह ने बताया कि इस मामले में लड़की के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं, जो आरोपियों की तलाश कर रही हैं। लड़कियों की कॉल डिटेल से पता चल रहा है कि वह लड़कों के सम्पर्क में थीं। जल्द ही अपहृत लड़कियों की बरामदगी करके घटना का खुलासा किया जाएगा और अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी। जिन आरोपियों ने चचेरी बहनों का अपहरण किया है। उनके मकान में ताला लगा हुआ है। घर के लोग फरार हो गए हैं।

बाराबंकी में सौतेली बेटी की अस्मत लूटने वाला वहशी पिता अरेस्ट

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र में सौतले पिता द्वारा नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी सौतेले बाप बाबूराम ने बिहार से मां के साथ आई 13 वर्षीय बालिका को अपनी हवस का शिकार बना डाला। जानकारी होने पर बालिका की मां ने वहशी पिता की शिकायत दरियाबाद कोतवाली में की है। पुलिस ने दरिंदे को गिरफ्तार कर लिया है।

बालिका को जख्मी हालत में समुदायिक स्वास्थ केंद्र में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बालिका को महिला जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। उन्होंने बताया कि बाबूराम बिहार प्रांत से एक महिला को 10 साल पूर्व ब्याह कर लाया था। उस दौरान महिला एक बालिका की मां थी। वह भी मां के साथ आ गई थी। जिस पर बुरी नियत रखने वाले पिता ने सोमवार देर रात उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला। पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रख्यात पत्रकार वेद प्रताप वैदिक का निधन

0

नई दिल्ली। जाने-माने पत्रकार, लेखक एवं हिंदी सेवी वेद प्रताप वैदिक का मंगलवार को राजधानी से सटे हरियाणा के गुरुग्राम स्थित आवास पर निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को दिल्ली के लोधी रोड श्मशान गृह में किया जाएगा।

वैदिक 78 वर्ष के थे और पूरी तरह सक्रिय थे। उनके निजी सहायक के अनुसार वह सुबह स्नानगृह गए और अचानक वहीं गिर गए। संभवत: उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। उन्हें स्नानगृह का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वैदिक का जन्म 30 दिसंबर 1944 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था। उन्होंने दिल्ली केे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से अंतरराष्ट्रीय राजनीति में डाक्टरेट की उपाधि हासिल की थी। उन्होंने करीब चार साल तक दिल्ली में राजनीति शास्त्र का अध्यापन भी किया। उनकी रुचि दर्शनशास्त्र और राजनीतिशास्त्र में भी थी। राजेन्द्र माथुर, प्रभाष जोशी की पीढ़ी की आखिरी हस्ती रहे वैदिक विदेश नीति, खासकर दक्षिण एशियाई देशाें की कूटनीति पर गहरी पकड़ रखते थे। उन्होंने अफगानिस्तान पर एक शोध किया था और 50 से अधिक देशों की यात्रा की थी।

समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा, नवभारत टाइम्स, जनसत्ता में शीर्ष संपादकीय पदों पर रहे वैदिक 26 नवंबर 2008 के मुंबई हमलों के सरगना और लश्करे तैय्यबा के आतंकवादी हाफिज सईद का इंटरव्यू लेकर खासे चर्चित हुए थे। हाफिज सईद का इंटरव्यू लेने के बाद पूरे देश में काफी हंगामा हुआ और दो सांसदों ने उन्हें गिरफ्तार करके उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की थी। इस पर वैदिक ने निर्भीकता पूर्वक कहा था कि दो सांसद ही नहीं पूरे 543 सांसद ‘सर्वकुमति’ से एक प्रस्ताव पारित करें और मुझे फांसी पर चढ़ा दें। मैं ऐसी संसद पर थूकता हूं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने वैदिक के निधन पर शोक व्यक्त किया है। संघ ने कहा कि महान विचारक, हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए सदैव प्रत्यन करने वाले और अंग्रेजी हटाओ आंदाेलन के प्रणेता प्रख्यात साहित्यकार एवं पत्रकार और राजनीतिक चिंतक वैदिक का निधन अपूरणीय क्षति है।

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे) के अध्यक्ष रासबिहारी ने वैदिक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने हिंदी के कई ऐसे शब्द दिए जो अंग्रेजी के शब्दों को टक्कर देते थे। उनके गढ़े हिंदी के शब्द आज भी लेखन में खूब इस्तेमाल किए जाते हैं।

श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी का निधन

जयपुर। राजस्थान में श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी का निधन हो गया। वह करीब 68 वर्ष के थे। वह बीमार चल रहे थे और उन्होंने सोमवार देर रात एसएमएस अस्पताल में आखिरी सांस ली। नागौर जिले में उनके पैतृक गांव कालवी में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। समाजसेवी कालवी कांग्रेस एवं बहुजन समाज पार्टी में भी रहे।

कालवी के निधन पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने शोक व्यक्त किया है। मिश्र ने शोक जताते हुए हुए कहा कि कालवी का निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनिंया ने कालवी के निधन पर दुख जताया और कहा कि श्री राजपूत करणी सेना के प्रेरक और समाज में अपने कार्यों से अलग मुकाम बनाने वाले कालवी का निधन अत्यंत दुखद है। उन्होंने ईश्वर से उनके मोक्ष की प्रार्थना करते हुए परिजन और उनके संगठन से जुड़े लोगों के लिए संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से उन्हें यह दुख सहन करने का साहस देने की प्रार्थना की।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि कालवी के परलोकगमन का समाचार अत्यंत दुखद है। वह अपनी समाज सेवा एवं सेवाभावी कार्यों के लिए सदैव याद किए जायेंगे। उन्होंने ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति तथा परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

इसी तरह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ सहित अन्य कई नेताओं ने भी कालवी के निधन पर शोक व्यक्त किया।