Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 323 -
होम ब्लॉग पेज 323

राजगढ़ धाम के मुख्य उपासक चंपालाल महाराज को फिर मिली जान से मारने की धमकी

अजमेर/भीलवाड़ा। सोमवार रात करीब 10 बजे राजगढ़ घराना के ठाकुर प्रेम सिंह गौड के दामाद व उनकी पुत्री कार से अजमेर जा रहे थे। जिस जगह महाराज पर हमला किया था उसी जगह मारवाड़ी गेट के पास ग्राम नाहरपुरा निवासी संजय रावत नाम का लड़का लट्ठ लेकर खड़ा था। जैसे ही राजगढ़ दरबार लिखी कार संजय रावत के करीब गई उसने कार पर लाठी से वार कर कांच तोड डाला और ड्राइवर को बोला कि कार से चंपालाल महाराज को नीचे उतार। मैं चंपालाल महाराज को जान से मारूंगा। संजय रावत कार को 15 से 20 मिनट तक रोके रखा और कार में बैठी महिला व ड्राइवर के साथ बदतमीजी की।

धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि इससे पहले 28 फरवरी को शाम को आरती के पश्चात रात लगभग 7:30 से 8 बजे के बीच चंपालाल महाराज ग्राम राजगढ़ से अजमेर की और अपने निवास स्थान पर जा रहे थे। राजगढ़ ग्राम के प्राचीन मारवाड़ी गेट और नाहरपुरा गांव के बीच में 5 से 6 असामाजिक तत्वों ने गुरुदेव चंपालाल महाराज की कार के ऊपर शराब की बोतलों, पत्थरों और पीसे हुए कांच से भरी हुई थैलियों से कार पर हमला करने की कोशिश की थी।

कार पर बोतलें लगते ही गुरुदेव के ड्राइवर ने कार रोकी। इनके साथ पीछे एक कार और आ रही थी। सबने कार रोक कर हमलावरों का पीछा किया तो वे अंधेरे का लाभ उठाते हुए जंगल की ओर भाग गए। इस प्रकरण की नसीराबाद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई। लगभग 13 दिन पश्चात इन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। इस तरह के हमले पहले भी कई बार चंपालाल महाराज के ऊपर हो चुके हैं।

चंपालाल महाराज पिछले कई सालों से भैरव धाम पर नशा मुक्ति अभियान का संचालन कर रहे हैं। जिसके कारण कई लोग जिनमें शराब के व्यापारी व अंधविश्वास के नाम पर भोले-भाले ग्रामीणों को ठगने वाले उनसे द्वेषता व वैमनस्य रखते हैं। श्रद्धालुओं में चंपालाल महाराज पर हुए इस हमले के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है।

अजमेर, भीलवाड़ा, झुंझुनूं, सुजानगढ़ आदि कई जिलों के श्रद्धालुओं की ओर से मुख्यमंत्री, कलक्टर आदि को ज्ञापन देकर चंपालाल महाराज पर हमला करने वालों की शीघ्र गिरफ्तारी तथा कानूनी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। श्रद्धालुओं ने चंपालाल महाराज की 24 घंटे सुरक्षा, उनके परिवार के सदस्यों, निवास स्थान और मंदिर की भी सुरक्षा कड़ी करने राजगढ़ भैरव धाम पर स्थित पुलिस चौकी पर समुचित पुलिस जाब्ते के तैनाती का आग्रह किया है।

भीलवाड़ा में सेन समाज सडकों पर उतरा

भीलवाड़ा। सेन समाज सहित सर्व समाज के आराध्य देव मसाणिया भैरू धाम, राजगढ के मुख्य पुजारी चम्पालाल महाराज पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी एवं महाराज को सुरक्षा देने की मांग को लेकर भीलवाड़ा में सेन समाज सडकों पर उतरा। बाद में जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर कार्यवाही की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पूर्व उपजिला प्रमुख रामचंद्र सैन, लादू लाल सेन, राजेश सेन, गोविन्द सेन, सतीश सेन, प्रहलाद सेन, महेश सांवरिया, यशवर्धन सेन, ताराचंद सेन, लक्ष्मी सेन, ललित सेन सहित कई शहरवासी उपस्थित थे।

अजमेर में एईआई के होली मिलन समारोह में गूंजे ठहाके

0

अजमेर। अजमेर इंजीनियर्स इंस्टीट्यूशन (एईआई) का वार्षिक होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में कवि रासविहारी गौड़ ने हास्य कविताओं से श्रोताओं को हंसने पर मजबूर कर दिया। ढाई घंटे चले हास्य कार्यक्रम में ठहाके गूंजते रहे। इंजीनियर्स ने एक दूसरे को गुलाल का टीका लगाकर होली की शुभकानाएं दी।

एईआई के अध्यक्ष राजीव तोषनीवाल ने बताया कि एईआई की ओर से हर साल होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में माकड़वाली रोड स्थित एईआई के अभियंता भवन में आयोजित समारोह में 150 से अधिक सदस्य मौजूद थे।

मिमिक्री आर्टिस्ट इंजीनियर अरूण माथुर ने कई फिल्मी कलाकारों हू-ब-हू आवाज निकालकर श्रोताओं का मन मोह लिया। एईआई के अन्य सदस्यों रविंद्र जोधावत, अशोक गुप्ता, गुंजन कोटवानी एवं हर्षिता कुराठीया ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। भूमिका सिहं द्वारा बनाई गई रंगोली आकर्षण का केंद्र रही।

सचिव अरविंद अजमेरा ने बताया कि जाने माने हास्य कलाकार रासबिहारी गौड़ ने समारोह में मौजूद लोगों जमकर हंसाया। उन्होंने वर्तमान ने जिस प्रकार परिवार अपने बच्चों के भविष्य बनाने एवं उन्हें विदेश में पढ़ने एवं नौकरी के लिए प्रेरित करने से किस प्रकार अकेलापन उन्हें झेलना पड़ता है इस पर मार्मिक कविता सुनाई। पिता की मनोस्थिति को दर्शाती हुई बिटिया पर सुनाई कविता पर दर्शक अपने आंसू रोक नहीं पाए और आंखें नम हो गई।

फूलों से खेली होली

एईआई के इंजीनियर्स ने होली मिलन समारोह में परिवार सहित हिस्सा लिया। सभी ने फूलों से होली खेली और होली के पारंपरिक गीत भी गाए गए। समारोह में हिस्सा लेने वालों का उत्साह भी देखते ही बन रहा था।

अजमेर में भव्य तरीके से होगा भारतीय नववर्ष का स्वागत, पोस्टर का विमोचन

0

अजमेर। नवसंवत्सर समारोह समिति अजमेर की बैठक मंगलवार को मातृ मंदिर संघ कार्यालय डिग्गी चौक में संपन्न हुई जिसमें भारतीय नववर्ष के स्वागत के लिए हर साल की तरह इस बार भी भव्य तैयारियों की योजना बनाई गई है।

नव संवत्सर समिति की बैठक को संबोधित करते हुए समिति के संरक्षक सुनील दत्त जैन ने कहा जिस समय संपूर्ण देश आजादी का अमृत महोत्सव बना रहा है, ऐसे में भारतीय नववर्ष का उत्साह दुगना हो जाता है। अतः अपनी गौरवशाली वैज्ञानिक संस्कृति के प्रतीक अपने नववर्ष को और अधिक आनंद और उत्साह के साथ अजमेर में मनाया जाएगा।

समिति के अध्यक्ष निरंजन शर्मा ने भारतीय नववर्ष के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया की प्रतिवर्ष की तरह इस साल भी नववर्ष की पूर्व संध्या पर आनासागर चौपाटी रीजनल कॉलेज पर विक्रम मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में बच्चों के लिए विभिन्न झूले, स्टाल आदि की व्यवस्था रहेगी। सांस्कृतिक संध्या एवं दीपदान का भी आयोजन किया जाएगा।

प्रत्येक हिन्दू घर एवं मंदिरों पर भगवा पताकाएं लगाई जाएंगी। शहर के प्रमुख चौराहों को भी सजाया जाएगा। समाज में नव संवत्सर के वैज्ञानिक और सांकृतिक महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जगह जगह विचार गोष्ठियों का भी आयोजन किया जाएगा।

बैठक में नव संवत्सर के पोस्टर का भी विमोचन किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अजमेर विभाग के संघ चालक बसंत कुमार विजयवर्गीय, महानगर संघ चालक खाजूलाल चौहान सहित शहर के 30 से अधिक संगठनों के प्रमुख कार्यकर्ता एवं नवसंवत्सर समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हमारे लोकतंत्र, हमारी संस्थाओं को कलंकित करने की छूट किसी को नहीं : जगदीप धनखड़

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को कहा कि भारत जैसी विशाल लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर समय कोई न कोई मुद्दा जरूर होगा, लेकिन किसी को देश में काम कर रही लोकतांत्रिक प्रणाली, हमारी संस्थाओं और संसद को ‘दूषित और कलंकित करने और उसे क्षति पहुंचाने की छूट नहीं दी जा सकती।

धनखड़ ने उनसे मिलने आए भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के 76वें बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों के समूह को संबोधित कर रहे थे। उपराष्ट्रपति ने भारत की तीव्र प्रगति का जिक्र करते हुए कहा कि जब आज इस तरह की वृद्धि कर रहे हैं तो चुनौतियां आती हैं,ये चुनौतियां अंदर और बाहर दोनों तरफ से आती हैं। हमें उन चुनौतियों से निपटना होगा।

उन्होंने कहा कि एक प्रतिबद्ध राष्ट्रवादी भारतीय के रूप में हाम किसी को भारत में काम कर रही लोकतांत्रिक व्यवस्था, हमारी संस्थाओं हमारी संसद को दूषित, कलंकित और क्षतिग्रस्त करने की छूट नहीं दे सकते। धनखड़ ने यह बात ऐसे समय कही जब कि भारत के लोकतंत्र के बारे में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान को लेकर संसद के दोनों सदनों में आज हंगामें के कारण काम नहीं हो सका।

उन्होंने कहा कि भारत की न्यायपालिका बिजली की गति से काम करती है। भारत का उच्चतम न्यायालय सबसे अच्छा न्यायालय है और उसमें प्रतिभा के वरदान प्राप्त लोग काम करते हैं। ऐसी न्यायपालिका और कहीं नहीं है।

उन्होंने कहा कि विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच मुद्दे बने रहेंगे क्योंकि हम एक गतिशील समाज का अंग हैं। इन मुद्दों का समाधान भी होना है। इन संस्थाओं के शीर्ष पर बैठे लोग शिकायतकर्ता की भूमिका में नहीं हो सकते। हमें समाधान में सहभागी होना होगा। हम रास्ता प्रतिक्रिया और प्रतिद्वंद्विता का रास्ता नहीं अपना सकते हैं। हमें समाधान का रास्ता चुनना होगा। हमें समाधान निकालना होगा।

धनखड़ ने कहा कि भारत आज दुनिया में सबसे तेज गति से प्रगति कर रहा है और उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी तथा प्रबंध संस्थानों (आईआईटी और आईआईएम) के दौरों में अनुभव किया है कि यह प्रगति भारत के युवाओं के बल-बुद्धि और उनकी प्रतिबद्धताओं से संभव हुई है। अनाज पर अमेरिका से आयात पर निर्भरता तथा अनाज बचाने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री ने जनता से सप्ताह में एक दिन उपवास रखने की अपील की थी, लेकिन आज अप्रैल 2020 से 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कभी सांसदों को साल में 50 गैस कनेक्शन के कूपन बांटने को मिलते थे, आज प्रधानमंत्री ने निर्धन लोगों को 15 करोड़ से अधिक कनेक्शन वितरित करवा दिए हैं।

उपराष्ट्रपति ने प्रशिक्षु अधिकारियों को अपने संबोधन के प्रारंभ में कहा कि हम ऐसे समय मिल रहे हैं जब कि हमारा भारत अपनी स्वाधीनता के अमृतकाल में है। हमारा एक बड़ा सपना है। हमारे सामने उपस्थित (आप लोग) 2047 के योद्धाओं में हैं। आप इस महान राष्ट्र के प्रशासनिक ढांचे की रीढ़ हैं और इसमें मुझे कोई शक नहीं है कि आप देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

सिरोही जिला मुख्यालय पर केंद्रीय विद्यालय शुरू किया जाए : सांसद पटेल

लोकसभा चुनाव में खर्च हुए 60 हज़ार करोड़ रुपए
लोकसभा सांसद देवजी पटेल ने उठाया सिरोही में केवी का मुद्दा।

सबगुरु न्यूज-नई दिल्ली। सांसद देवजी एम पटेल ने सोमवार को लोकसभा सत्र के दौरान सिरोही जिला मुख्यालय पर केन्द्रीय विद्यालय खोलने का मुद्दा उठाया।

सांसद पटेल ने संसद में प्रश्नकाल के दौरान शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी से प्रश्न करते हुए कहा कि पिछले तीन वर्षों में नए केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए कितने प्रस्ताव प्राप्त हुए है तथा सिरोही जिले में रेलवे, डाकघरों, बैंकों, बीएसएनएल में सेवारत कर्मचारियों के बच्चों तथा सिरोही के गरीब और ग्रामीण क्षेत्रों के मेधावी छात्रों को सीबीएसई के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने के लिए सिरोही जिला मुख्यालय में केंद्रीय विद्यालय स्थापित करने पर क्या विचार है। सिरोही के अभिभावकों, शिक्षाविदों एवं जनप्रतिनिधियों से जिला मुख्यालय पर केन्द्रीय विद्यालय खोलने के लिए अनुरोध प्राप्त हुए है क्या?

सांसद पटेल के प्रश्न का उत्तर देते हुए शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि पिछले तीन वर्षों के दौरान देश भर में नए केंद्रीय विद्यालय (केवीएस) खोलने के लिए 152 प्रस्ताव केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) में प्राप्त हुए हैं। वर्तमान में राजस्थान राज्य में 77 केवी सहित 1249 केवी पूरे देश में काम कर रहे हैं। नए केवी खोलना एक सतत प्रक्रिया है।

केवी मुख्य रूप से रक्षा और अर्ध-सैन्य कर्मियों, केंद्रीय स्वायत्त निकायों, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) और केंद्रीय उच्च शिक्षा संस्थान सहित हस्तांतरणीय केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वार्डों की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए खोले गए हैं। नए केवी खोलने के प्रस्तावों को भारत सरकार के मंत्रालयों राज्य सरकारों या केंद्र शासित प्रदेशों  प्रशासनों द्वारा प्रायोजित किया जा सकता है, जिसमें मानदंडों के अनुसार एक नया केवी स्थापित करने के लिए भूमि और अस्थायी आवास सहित आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता है। प्रस्ताव सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन के अधीन हैं।

राज्य मंत्री ने बताया कि सिरोही जिले में एक नया केवी खोलने के लिए केवीएस के मानदंडों को पूरा करने वाला कोई प्रस्ताव राजस्थान राज्य सरकार से प्राप्त नहीं हुआ है। जनप्रतिनिधियों से प्राप्त अनुरोधों सहित सभी अनुरोधों एवं अभ्यावेदनों को केवीएस के निर्धारित मानदंडों के अनुसार संसाधित और जांचा जाता है।

सबगुरु राशिफल : 14 मार्च मंगलवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। चैत्र मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार मंगलवार, सम्वत 2079, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, रात 08.22 बजे अष्टमी तिथि प्रारंभ।

मेष राशि – क्रोध पर संयम रखिएगा। संभव हो तो वाद-विवाद से दूर रहिएगा। परिवारजनों के साथ किसी बात पर विवाद होने की संभावना है। स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, जिसमें विशेषकर आँखो को संभालिएगा। अकस्मात की भी संभावना है। कोर्ट-कचहरी के कार्य में ध्यान रखिएगा। अपनी मानहानि न हो इसका ध्यान रखिएगा। आध्यात्मिकता और ईश्वरभक्ति मन को शांति प्रदान करेंगे।

वृष राशि – आज का दिन आनंदप्रद रहेगा। अगर लक्ष्मीजी की कृपा हुई तो आर्थिक योजनाएं सफल होगी। व्यावसायिक क्षेत्र में भी कुछ काम कर सकेंगे। बाहर के लोगो के साथ संचार अधिक रहेगा। बौद्धिक कार्य करने में रुचि बढेगी। आज सेवा कार्य के लिए भी शुभ दिन है। शारीरिक स्वस्थता और मानसिक प्रफुल्लितता बनी रहेगी।

मिथुन राशि – आज का आपका दिन शुभ है। आप में परोपकार की भावना रहने से अन्य लोगों को सहायता करने के लिए आप उत्सुक रहेंगे। व्यापार में भी आपका आयोजन व्यवस्थित होगा। व्यापार के कारण बाहर कहीं प्रवास हो सकता है। ऊपरी अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। संतानों की पढा़ई-लिखाई तथा स्वास्थ्य के विषय में चिंता रहेगी।

कर्क राशि – विभिन्न योजनाओं के विषय में अधिक विचार आप को द्विधा में लाकर खडा़ कर देंगे। फिर भी परिवारजनों के साथ अच्छा वातावरण प्राप्त होने से आपकी प्रसन्नता में वृद्धि होगी। दूर स्थित व्यक्ति या संस्था के साथ सम्बंधों में दृढता आएगी, जो कि आगे चलकर लाभदायी रहेगा। अधिक खर्च से बचिएगा। निर्धारित कार्य में अपेक्षाकृत कम सफलता प्राप्त होगी।

सिंह राशि – आप का मन अनिर्णायक स्थिति में रहेगा। मन द्विधा में रहेगा। अधिक भावुकता भी मन को अस्वस्थ बनाएगी। माता के प्रति अधिक भावनात्मक रहेगें। बौद्धिक चर्चा का प्रसंग उपस्थित होगा, लेकिन वाद-विवाद को टालिएगा। स्वजनों या स्नेहीजनों के साथ तनाव का प्रसंग उपस्थित होगा। दिया हुआ उधार और अटका हुआ पैसा वापस मिलने के प्रबल योग हैं लेकिन अब किसी को उधार न दें।

कन्या राशि -आज का दिन बहुत अच्छी तरह से बीतेगा। शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ और प्रसन्न रहेंगे। परिवारजनों के साथ अच्छा वातावरण प्राप्त होने से आपकी प्रसन्नता में वृद्धि होगी। लक्ष्मीदेवी की कृपा आप पर बनी रहेगी। मित्रों और स्नेहीजनों के साथ समय बीतेगा। संतान की पढा़ई-लिखाई तथा स्वास्थ्य के विषय में चिंता रहेगी। अधिक खर्च से बचिएगा।

तुला राशि – आज भाईयों से लाभ होगा। बौद्धिक तथा लेखनकार्य से जुडी़ हुई प्रवृत्ति में आप सक्रिय रहेंगे। साहित्य में नवीन सृजन करने का योजना भी कर सकेंगे।आप को हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी। प्रतिस्पर्धी पर विजय प्राप्त होगी। संबंधो में भावनाओ की प्रधानता रहने से संबंध सुखदायी रहेंगे। भाग्य में वृध्धि होने के प्रसंग उपस्थित होंगे। सामाजिक व आर्थिकरूप से सम्मान प्राप्त होगा।

वृश्चिक राशि -आज का दिन आपके लिए लाभदायी और शुभफल प्राप्त करनेवाला सिद्ध होगा। सांसारिक सुख प्राप्त होगा। विवाहोत्सुकों के लिए विवाह प्रस्ताव का योग है। व्यावसायिक क्षेत्र में भी विशेष लाभ होगा। उच्च पदाधिकारी आपके कार्य से प्रसन्न होंगे। मित्रों के साथ नए प्रोजेक्ट पर चर्चा होगी। पुरानी गलती का प्रायश्चित करने का प्रयास करेंगे। सामाजिक स्तर पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है।

धनु राशि – वैचारिक स्तर पर विशालता और वाणी की मधुरता से अन्य लोगों को प्रभावित कर पाएँगे और साथ-साथ उनके साथ संबंधो में भी संवादिता रख पाएँगे। बैठक या चर्चा-विचारणा में भी आपको सफलता मिलेगी। परिश्रम का अपेक्षित परिणाम न मिलने पर भी उस क्षेत्र में आप आगे तो अवश्य बढ सकेंगे। पाचनतंत्र से संबंधित कष्ट होने की संभावना अधिक है, इसलिए संभव हो तो घर के खाने को प्राथमिकता दें।

मकर राशि -आज का दिन मध्यम फलदायी होगा । बौद्घिक तथा लेखनकार्य से जुडी़ हुई प्रवृत्ति में आप सक्रिय रहेंगे। साहित्य में नवीन सृजन करने का योजना भी कर सकेंगे।परंतु फिर भी मानसिक उद्वेग से आप परेशान रह सकते हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से कुछ थकान या आलस्य का अनुभव हो सकता है। व्यावसायिक रुप से नई विचारधारा अपना सकेंगे। व्यर्थ के खर्च से दूर रहिएगा।

कुंभ राशि – आज आप निषेधात्मक कार्य तथा नकारात्मक विचारों से दूर रहने को प्राथमिकता दें। आज आप को अधिक ही विचार सताएँगे। परिणाम स्वरुप आपको मानसिक थकान का अनुभव होगा।क्रोध अधिक मात्रा में न हो जाए इसका संयम रखिएगा। ध्यान और आध्यात्मिकता आपके मन को शांति प्रदान करेंगे।

मीन राशि -आज के दिन मनोरंजन और आनंद-प्रमोद में आप डूबे रहेंगे। कलाकार, लेखक आदि को अपनी प्रतिभा प्रकट करने का अवसर मिलेगा। व्यवसाय में भागीदारी के लिए उत्तम समय है। स्वजनों, मित्रों के साथ आनंद ले सकेंगे। दांपत्यजीवन में निकटता और मधुरता आएगी। समाज में ख्याति मिलेगी।

भाजपा ने सोशल मीडिया के जिला सह संयोजक किए नियुक्त

जितेंद्र राजपुरोहित

सिरोही,13 मार्च।भाजपा जिला अध्यक्ष नारायण पुरोहित ने प्रदेश निर्देशानुसार सोशल मीडिया के जिला सह संयोजक नियुक्त किए।

एमबीबएस छात्रा सुसाइड मामले में कालेज छात्रों ने की इंसाफ की मांग

अमृतसर। श्रीगुरू राम दास मेडीकल कॉलेज में चार दिन पूर्व एमबीबीएस की छात्रा द्वारा आत्महत्या के मामले में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में सोमवार को कॉलेज के छात्रों ने प्रशासन से इंसाफ की मांग की है।

कॉलेज के डीन डॉ एपी सिंह ने कहा कि चार दिन पहले कॉलेज की छात्रा पंपोश ने आत्महत्या कर ली थी। उन्होने कहा कि इस मामले में एकतरफा कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पंपोश के साथी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस की इस एकतरफा कार्रवाई पर बच्चों के माता-पिता, रिश्तेदार आदि आज कॉलेज के अंदर जमा हो गए और उन्होंने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा।

डॉ एपी सिंह ने कहा कि पंपोश पढ़ाई में अच्छी छात्रा थी। उसने समय-समय पर महाविद्यालय ने विभिन्न आयोजनों में भाग लेने का साहस दिखाया। महरूम पम्पोज़ की माँ द्वारा लगाया गया आरोप कि एससी समुदाय से होने के कारण उसे डॉक्टर नहीं बनने दिया गया, लेकिन यह बात कॉलेज के रिकॉर्ड में मौजूद है कि उन्होंने अपना एमबीबीएस पूरा कर लिया है।

सभी परीक्षाएं पास कर ली थी और उसकी इंटर्नशिप अगले महीने खत्म हो रही थी तो डॉक्टर न बनने का दावा पूरी तरह से झूठा और निराधार है। लेकिन पंपोश अपने पारिवारिक कारणों से काफी समय से मानसिक तनाव में थी और उसका मनोरोग का इलाज चल रहा था।

एमबीबीएस कई छात्रों ने कहा कि वर्तमान में कॉलेज में पढ़ने वाले लगभग 400 छात्र अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के समुदाय से संबंधित हैं। कॉलेज में किसी छात्र द्वारा ऐसी कोई शिकायत नहीं की गई है। पंपोश ने कॉलेज के प्रशासनिक अमले से भी इस बात का जिक्र नहीं किया कि कॉलेज में मुझे परेशान किया जा रहा है।

अगर लड़की की मां के मुताबिक लड़की को परेशान किया जा रहा था तो लड़की या उसकी मां कॉलेज प्रबंधन से शिकायत कर सकती थी लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ और अगर कॉलेज पिछले 5 साल से सुनवाई नहीं कर रहा था तो कोई पुलिस में शिकायत करे।

पुलिस की एकतरफा कार्रवाई से कॉलेज के छात्रों में पुलिस के प्रति काफी रोष है। उनकी मांग है कि पुलिस निष्पक्ष जांच करे जिसमें कॉलेज के छात्रों और स्टाफ से पूछताछ के बाद अगर कोई सच्चाई सामने आती है तो कानून को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई करें। उनका कहना है कि किसी भी छात्र के साथ गलत व्यवहार या धक्का-मुक्की नहीं होनी चाहिए। हम उपरोक्त घटना की जांच में पुलिस को हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे।

टैट पेपर मामले में भगवंत मान की कार्रवाई, दो अधिकारी सस्पेंड

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने राज्य में शिक्षक पात्रता परीक्षा(टैट) के पेपर में अनियमितताओं की बात सामने आने पर बड़ी कार्रवाई करते हुये दो अधिकारियों को निलम्बित कर दिया है तथा आरोपियों को तुरंत गिरफ़्तार करने के आदेश दिए हैं।

मान ने इस मामले में गुरु नानकदेव विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस विभाग के प्रोफ़ेसर डॉ हरदीप सिंह और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के प्रोफेसर डॉ रवीन्द्र सिंह साहनी को तुरंत प्रभाव से निलम्बित करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने इस मामले में अन्य आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने के पुलिस को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई की जाए कि कोई भी ऐसा करने की पुन: सोच न सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रश्नपत्र के साथ छेड़छाड़ करना युवाओं के कॅरियर के साथ खिलवाड़ है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। राज्य सरकार से लोगों को काफ़ी उम्मीदें हैं और इस भरोसे को किसी भी तरह की ठेस पहुंचाने नहीं दी जाएगी। सरकार चाहती है कि इस मामले के सभी आरोपी जल्द जेल की सलाखों के पीछे पहुंचें। उन्होंने स्पष्ट किया कि अन्य परीक्षाओं के मामले में भी कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी चाहे कोई भी कितना प्रभावशाली क्यों न हो।

राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस की लूट बंद करने के लिए आप सरकार की जरूरत : केजरीवाल

जयपुर। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ आज राजस्थान की राजधानी जयपुर में तिरंगा यात्रा निकाली।

केजरीवाल ने तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद से अब तक कांग्रेस ने 48 साल और भाजपा ने 18 साल राजस्थान में शासन किया, फिर भी किसान-मजदूर आत्महत्या कर रहे हैं। वर्ष 1993 से भाजपा और कांग्रेस ने मिलकर बारी-बारी से राजस्थान को लूटा है। ये एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं, लेकिन आज तक किसी को जेल नहीं भेजा, क्योंकि इनकी आपस में सेटिंग है।

उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों के अंदर लड़ाई चल रही है। ये जनता के लिए नहीं बल्कि मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए लड़ रहे हैं वहीं मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के सरकारी स्कूल ठीक कर दिए तो इनको बर्दाश्त नहीं हुआ और उनको जेल भेज दिया गया, क्योंकि ये स्कूल नही बना सकते। राजस्थान में भी दिल्ली जैसे शानदार स्कूल-अस्पताल बन सकते हैं, लेकिन इसके लिए ‘आप’ की ईमानदार सरकारी लानी होगी।

उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस और भाजपा वाले ये नहीं कह सकते हैं कि राजस्थान की जनता ने हमें मौका नहीं दिया। 48 साल बहुत होते हैं और 18 साल भी बहुत होते हैं। इसके बावजूद हम देख सकते हैं कि राजस्थान का क्या हाल है। राजस्थान में बहुत गरीब है। किसान-मजदूर आत्महत्या कर रहे हैं। किसानों को अपनी फसल के दाम नहीं मिल रहे हैं। बेरोजगारी और महंगाई है और पेपर लीक हो रहे हैं। पूरे राजस्थान का बहुत बुरा हाल है। शहीदों की वीरांगनाएं जब अपना हक मांगने जाती हैं, तो बेइज्जत करके वापस भेज दिया जाता है।

केजरीवाल ने वर्ष 1993 से लेकर आज तक राजस्थान में एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस की सरकार बनती आई है। लोगों ने बारी-बारी कांग्रेस और भाजपा को मौका दिया और बारी-बारी दोनों ने राजस्थान को लूटा। जब भाजपा की सरकार आती है तो कांग्रेस वाले उन पर घोटाला करने का आरोप लगाते हैं।

जनता सोचती है कि कांग्रेस को मौका दो, ये इनको जेल भेजेंगे। लेकिन कोई जेल में नहीं जाता है। आज तक भाजपा वालों एक भी कांग्रेसी को जेल नहीं भेजा और कांग्रेस वालों ने भी एक भी भाजपा वाले को जेल नहीं भेजा। दोनों में बड़ी अच्छी सेटिंग है। लेकिन हमारी इनसे सेटिंग नहीं है, हमारी सेटिंग जनता से है। हमारा जनता के साथ रिश्ता है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी पहले भाजपा-कांग्रेस चल रहा था। दिल्ली की जनता ने भाजपा और कांग्रेस की सफाई कर दी और आम आदमी पार्टी की सरकार बना दी। पहली बार कांग्रेस की जीरो सीट और भाजपा की तीन सीट आई थी। पंजाब के लोगों ने भी यही किया। वहां भी एक तरफ भाजपा-अकाली दल का गठबंधन था और दूसरी तरफ कांग्रेस थी और दोनों में पांच-पांच साल शासन करने को लेकर सेंटिंग थी। वहां भी जब आम आदमी पार्टी आई तो दोनों को साफ कर दिया और 117 सीटों में से आम आदमी पार्टी की 92 सीटें आईं। दिल्ली और पंजाब में लोग क्रांति ले आए और उसका असर पूरे देश की जनता देख रही है।