Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 325 -
होम ब्लॉग पेज 325

मंदिरों के लिए बने हिंदू रिलीजियस एक्ट : घनश्याम तिवाड़ी

दौसा। राजस्थान से राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी ने कहा है कि वक्फ बोर्ड की तरह मंदिरों के लिए हिंदू रिलिजियस एक्ट भी बनना चाहिए। तिवाड़ी दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी में विप्र फाउंडेशन की ओर से आयोजित संभागीय विप्र महाकुंभ में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि यदि किसी के लिए वक्फ बोर्ड अलग से हो सकता है तो मंदिरों के लिए हिंदू रिलिजियस एक्ट भी बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि सारे देवस्थान हिंदू समाज के कब्जे में रहने चाहिए।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को मंदिरों का अधिग्रहण करने का कोई अधिकार नहीं है। पुजारी केवल ब्राह्मण ही नहीं बल्कि गुर्जर और राजपूत समेत अन्य समाजों के भी लोग हैं। उन्होंने कहा कि हमारी यह मांग केवल ब्राह्मण पुजारियों के लिए नहीं है। पूरे हिंदू समाज के लिए है।

तिवाड़ी ने आरक्षण का जिक्र करते हुए कहा कि हम किसी अन्य समाज के आरक्षण के खिलाफ नहीं। हमको हमारे हक का आरक्षण चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने समाज के सभी वर्गों को आरक्षण दे रखा है। इस आरक्षण के साथ वे सभी सुविधाएं भी आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग को भी मिलनी चाहिए।

जन आकांक्षाओं के अनुरूप बनेगी भाजपा की लोक-कल्याणकारी सरकार : सतीश पूनियां

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डा सतीश पूनीयां ने कहा है कि 2023 में जन आकांक्षाओं के अनुरूप भाजपा की लोक-कल्याणकारी सरकार बनेगी जो प्रदेश के सपनों को पूरा करने का काम करेगी।

डा पूनियां रविवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बूथ सशक्तीकरण अभियान एवं जिला जन आक्रोश महाघेराव का लेकर प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केन्द्र में प्रचण्ड जीत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी और तीसरी बार श्री मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे, इन दोनों संकल्पों के लिए हम सभी भाजपा कार्यकर्ता पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता तीन आयामों पर काम करते हैं, संगठन की एक विशेष संरचना है, हम केवल नारों की नहीं सरोकारों की राजनीति करते हैं, इसलिए हम समाज से भी जुड़े हैं और राजनीति से भी, लेकिन सौभाग्य है कि देश के मोदी और कुशल संगठनकर्ता के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशन में हम सब लोगों ने इस पार्टी को रचनात्मक रूप से भी समाज में भागीदार बनाया है।

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह ने कहा कि बूथ सशक्तीकरण अभियान की प्रादेशिक कार्यशाला संगठन में सभी आयामों और कार्यक्रमों के लिए बूथ की मजबूती के साथ-साथ सशक्त मंडल, सक्रिय बूथ एवं पन्ना समिति का गठन को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करना है। बूथ सशक्तिकरण अभियान से भाजपा 2023 में तीन चौथाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

राष्ट्रीय बूथ सशक्तिकरण अभियान टोली के सदस्य प्रदीप वाघेला ने कहा कि राजस्थान के सभी उत्साही एवं ऊर्जावान पार्टी कार्यकर्ता कमर कसकर बूथ सशक्तीकरण के साथ भाजपा को जन-जन तक पहुंचाते हुए आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में भव्य विजय के लिए तैयार हैं और भाजपा की जीत नया इतिहास रचेगी।

बैठक को प्रदेश के सहप्रभारी विजया राहटकर और एवं महामंत्री चंद्रशेखर ने संबोधित करते हुए कहा कि बूथ और पन्ना संगठन की महत्वपूर्ण इकाई है जो मतदाताओं को जागरूक करने से लेकर पार्टी के विचार और केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण माध्यम है। 2023 और 2024 में भाजपा की ऐतिहासिक जीत में बूथ और पन्ना के कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान होगा।

महिला के आरोपों के बाद दिल्ली पुलिस ने शुरू की सतीश कौशिक की मौत की जांच

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने अभिनेता एवं फिल्म निर्माता सतीश कौशिक की मौत में अपने पति की भूमिका का आरोप लगाते हुए एक महिला द्वारा पुलिस को पत्र लिखे जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने उनकी (कौशिक) मौत के बाद जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों ने कहा कि सतीश कौशिक की मौत के मामले में महिला के आरोपों को लेकर निरीक्षक स्तर का एक अधिकारी महिला का बयान दर्ज करेगा। दिल्ली के एक व्यवसायी की पत्नी ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर कौशिक की मौत में अपने पति की भूमिका का आरोप लगाया और कहा कि उसके पति ने कौशिश से 15 करोड़ रुपए लिए थे।

महिला ने पत्र में दावा किया है कि अभिनेता अपना पैसा वापस चाहता था और उनके बीच इस पर बहस हुई। महिला के पति ने पैसे वापस करने का वादा किया था। पुलिस ने पहले कहा था कि स्थानीय पुलिस कौशिक के परिवार के संपर्क में है। पुलिस आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 174 के तहत इस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने पहले कहा था कि स्थानीय पुलिस कौशिक के परिवार के संपर्क में है। सीआरपीसी की धारा 174 के तहत पुलिस की कार्यवाही जारी है। पुलिस ने कहा था उनके साथ गए सभी गवाहों की जांच की गई और उनके बयान दर्ज किए गए। मौके से सीसीटीवी फुटेज जब्त कर जांच की जा रही है।

सबगुरु राशिफल : 13 मार्च सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। फाल्गुन मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2079, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, रात 09.27 बजे से सप्तमी तिथि प्रारम्भ।

मेष राशि:- आज का दिन आपके लिए अच्छा है। आज आप प्रफुल्लितता का अनुभव करेंगे। नए कार्य का आरंभ भी आज कर सकते हैं। मित्रों और स्नेहीजनों से भेंट होने से आनंद हो सकता है। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें। मित्रों से सहयोग मिलेगा। कार्य में मिली सफलता के कारण आपके उत्साह में वृद्धि होगी। प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त करेंगे। सम्बंधों में भावनात्मकता अधिक रहेगी। समाज में मान-सम्मान मिलेगा।

वृष राशि:- आपको आज संभलकर चलने की आवश्यकता है। खासकर भावना और संवेदनशीलता में बहकर स्त्रीवर्ग से सम्बंध बनाने से आपको बचना होगा। पानी तथा प्रवाही पदार्थों से घात है, इसलिए उनसे भी दूर रहिएगा। किसी व्याधि के कारण मन दुविधा में रहने से निर्णय लेने में बाधा आ सकती है। अधिक विचारों के कारण हो रही मानसिक थकान से नींद न आए, ऐसा भी हो सकता है और इसका स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर भी पड़ सकता है। कौटुंबिक संपत्ति की चर्चा या वाद-विवाद से दूर रहिएगा।

मिथुन राशि:- आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। आपका आज का दिन परोपकार और सद्भावनाओं में बीतेगा। सेवा-पुण्य का कार्य भी हो सकता है। मानसिक रूप से कार्यभार अधिक रहेगा, लेकिन मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा। इस कारण सभी कार्य सफलता से कर सकेंगे। सत्कार्य करने के फलस्वरूप शारीरिक और मानसिक रूप से स्फूर्ति का अनुभव करेंगे। आर्थिक लाभ होने की संभावना है।

कर्क राशि:- आपके लिए आज का दिन बहुत शुभ है। आज आपको वाद-विवाद में अच्छी सफलता मिलेगी। आपकी वाणी किसी को मोहित करेगी और वह आप के लिए लाभदायी रहेगा। इससे नए सम्बंधों में सद्भाव बढ़ने की भी संभावना है। विद्यार्थियों को पढ़ने-लिखने में अभिरुचि बढ़ने से उनके लिए आज अच्छा दिन है। परिश्रम की अपेक्षा कम प्राप्ति होने पर भी अपने कार्य में आप अग्रसर हो सकेंगे। आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है।

सिंह राशि:- आपके लिए आज का दिन बहुत शुभ है। आज आर्थिक लाभ होने के संकेत मिल रहे हैं। परिवारजनों के साथ आप अच्छी तरह से समय बिता सकेंगे। उनका सहयोग भी अच्छा मिल सकता है। आर्थिक क्षेत्र में आय की अपेक्षा व्यय ही अधिक होगा। फिर भी वाणी द्वारा आप सबके मन को जीत सकेंगे। कार्य का व्यवस्थित आयोजन करने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है। अत: सतर्क रहें।

कन्या राशि:- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आप वाक्चातुर्य से मीठे सम्बंध बना सकेंगे, जो कि भविष्य में आपके लिए लाभदायी सिद्ध होंगे। वैचारिक रूप से समृद्धि बढ़ेगी। शरीर, स्वास्थ और मन प्रसन्न रहेगा। पारिवारिक जीवन में उल्लासमय वातावरण रहेगा। शुभ समाचार मिलने के कारण मन प्रफुल्लित रहेगा। कार्य स्थल पर खुशी का अनुभव होगा। मित्रों से सहयोग मिल सकता है।

तुला राशि:- आपके लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कुछ कार्यों में सफलता मिलेगी, लेकिन उन्हें सावधानी पूर्वक शुरू करने की आवश्यकता है। आज आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। मानसिक रूप से भी आप अस्वस्थता का अनुभव करेंगे। आपकी वाणी और वर्तन से किसी को भ्रांति न हो उसकी सावधानी रखिएगा। अपने क्रोध पर संयम रखिएगा। आपकी आय की अपेक्षा व्यय अधिक होने की संभावना है।

वृश्चिक राशि:- आपके लिए आज का दिन शुभ है। आर्थिक लाभ के संयोग बन रहे हैं। मित्रों के साथ भेंट होगी तथा उनके साथ घूमने-फिरने, आनंद-प्रमोद करने में खर्च होगा। नौकरी या व्यावसायिक क्षेत्र में आपकी आय बढ़ेगी। उच्च अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। साथियों से भरपूर सहयोग मिलेगा। दांपत्य जीवन में वातावरण आनंदमय रहेगा। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है।

धनु राशि:- आज का दिन आपके लिए प्रतिकूल रहेगा। आपको आज निषेधात्मक कार्यों और नकारात्मक विचारों से दूर रहना होगा। अन्यथा मुसीबत में पड़ सकते हैं। झगड़े-विवाद से बचें, क्रोध और वाणी पर संयम रखें। पारिवारिक वातावरण कलुषित रहेगा। आर्थिक तंगी का अनुभव होगा। अत्यधिक मनोमंथन करने से मानसिक थकान अनुभव करेंगे । ईश्वर का स्मरण और आध्यात्मिकता आपके मानसिक बोझ को हल्का करेंगे।

मकर राशि:- दैनिक कार्यों से बाहर निकलकर आज आप कुछ रचनात्मक करेंगे। पड़ोसी की मदद लेनी पड़ सकती है। रुका हुआ प्राप्त करने के लिए अभी और इंतजार करना होगा। कलाकार एवं कारीगरों को अपनी कला प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। व्यवसाय में भागीदारी के लिए शुभ समय है। वैवाहिक जीवन में अधिक निकटता स्थापित की जा सकती है। सार्वजनिक जीवन में मान-सम्मान मिलेगा।

कुंभ राशि:- आपका आज का दिन बहुत अच्छे से बीतेगा। आज आपकी यश, कीर्ति और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में उच्च पदाधिकारी खुश रहने से पदोन्नति की संभावना बढ़ेगी। स्वास्थ्य बना रहेगा। परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा। पिता तथा सरकार की तरफ से लाभ मिलेगा। आर्थिक योजना अच्छी तरह पूरी कर सकेंगे। व्यापार-धंधे के नए अवसर मिलेंगे। अन्य लोगों की सहायता करने का प्रयत्न करेंगे। दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी।

मीन राशि:- आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। बौद्धिक कार्य या साहित्य लेखन जैसी प्रवृत्तियों के लिए आज अनुकूल दिन है। आपके व्यवसाय में नई विचारधारा आपके कार्यों को नया स्वरूप देंगे। व्यवसाय के क्षेत्र में प्रतिकूल वातावरण आपके मन को अस्वस्थ करेंगे। शारीरिक थकान महसूस होगी। संतान की समस्या आपको परेशान करेगी। गलत रूप से धन खर्च होगा। प्रतिस्पर्धियों के साथ वाद-विवाद टालें।

राजगढ़ धाम पर फाग महोत्सव व रविवारीय मेले में उमड़े श्रद्धालु


अजमेर
। श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर शनिवार रात को मुख्य उपासक चंपालाल महाराज के सान्निध्य में फागोत्सव व होली का आयोजन किया गया। महोत्सव में श्रद्धालु, भक्त मंडल के सदस्यों ने भक्ति रस का आनंद लिया। महोत्सव का शुभारंभ महाराज ने विधिवत पूजा-अर्चना व दीप प्रज्वलित कर श्रद्धालुओं को होली पर्व की शुभकामनाएं देकर किया।

धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि झुंझुनूं भैरव भक्त मंडल की टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। महोत्सव के आरंभ में बांसुरी वादन से निकली स्वर ल​हरियों ने माहौल को भक्तिमय कर दिया। भावविभोर श्रद्धालू तालियां बजाकर झूम उठे।

मंजीरा, चंग की थाप पर शेखावाटी क्षेत्र का विशेष होली नृत्य प्रस्तुत किया गया। गेर नृत्य खास आकर्षक का केन्द्र रहा जिसमें फाग महोत्सव जीवंत हो उठा। भैरव धाम में देर रात तक महोत्सव की धूम रही व मंदिर परिसर भजनों से गूंजता सुनाई पडती रही।

फागोत्सव में झुंझुनूं के देशराज दिनेश कुल्हरी, कप्तान रामनिवास, अजय बुडानिया, विजय हिंद जालमपुरा ने प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। महोत्सव के समापन पर चंपालाल महाराज ने आगंतुक अतिथियों व श्रद्धालुओं को रसायनिक कलर तथा नशीले पदार्थों को त्यागने का संकल्प दिलाया।

भैरव धाम पर रविवार को मुख्य उपासक ने सुबह बाबा भैरव मां कालिका में सर्वधर्म मनोकामना पूर्ण स्तंभ की पूजा अर्चना की। इसके बाद श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में प्रवेश दिया गया। धाम पर प्रदेश भर से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने नशामुक्ति का संकल्प लिया। बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तम्बाकू, शराब को बाबा के चरणों में छोड़ा। श्रद्धालुओं ने ज्योति के दर्शन किए और मत्था टेककर एवं मनोकामना पूर्ण स्तंभ की परिक्रमा लगा कर सुख-समृद्धि की कामना की।

आधी उम्र के देवर के साथ 7 बच्चों की मां ने की सुसाइड

श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में सूरतगढ़-हनुमानगढ़ रेल सेक्शन पर गांव रंगमहल रामपुरा के समीप एक महिला ने अपने से लगभग आधी उम्र के अविवाहित देवर के साथ रेलगाड़ी से कटकर आत्महत्या कर ली।

मृतक देवर-भाभी की पहचान सूरतगढ़ उपखंड क्षेत्र के गांव नई बारेकां निवासी केसराराम मेघवाल (20) और सुनीता (38) के रूप में हुई है। रात लगभग 2 बजे घटना की सूचना मिलने पर सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन से जीआरपी चौकी के कांस्टेबल मनोज मौके पर पहुंचे। उसके द्वारा हालात की जानकारी देने पर जीआरपी हनुमानगढ़ के थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर भगवान सहाय मीणा दलबल सहित घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।

उन्होंने बताया कि रंगमहल रामपुरा फाटक के समीप ही बस अड्डे के शैड के आगे एक मोटरसाइकिल खड़ा मिला। इसके बैग में मिले आईडी प्रूफ और मोबाइल फोन से मृतकों की पहचान हुई। तत्पश्चात इनके परिवार वालों को सूचना दी गई। आज बड़े तड़के परिवारजनों के घटनास्थल पर आने के बाद जीआरपी पुलिस ने मौके की कार्रवाई की। फिर लाशों को पोस्टमार्टम के लिए सूरतगढ़ के सरकारी अस्पताल भिजवाया गया।

मेरी कब्र खोदने के सपने देखने में व्यस्त है कांग्रेस : मोदी

मांड्या। कर्नाटक में दो इंजन वाली सरकार की वकालत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस पर करारा निशाना साधते हुए कहा कि प्रतिद्वंद्वी पार्टी उनकी मौत के सपने देखने में व्यस्त है, लेकिन वह कर्नाटक के विकास का सपना देखने में व्यस्त हैं।

मोदी ने यहां कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस मोदी की कब्र खोदने के सपने देखने में व्यस्त है, लेकिन मैं कर्नाटक के विकास के सपने देखने में व्यस्त हूं। मोदी की कब्र खोदने का सपना देखने वाले कांग्रेसी नहीं जानते कि मोदी का सबसे बड़ा सुरक्षा कवच देश की करोड़ों मां-बहनों का आशीर्वाद है।

मोदी ने कहा कि वर्ष 2014 में उनकी सरकार बनने के बाद से उन्होंने पूरी ईमानदारी से गरीबों की सेवा करने की कोशिश की और लगातार गरीबों के जीवन में आने वाली कठिनाइयों को कम करने की कोशिश की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में जब आपने मुझे वोट दिया और सेवा का अवसर दिया, तब देश में एक संवेदनशील सरकार बनी जो गरीबों के दर्द और पीड़ा को समझती है। इसके बाद भाजपा की केंद्र सरकार ने गरीबों की सेवा करने का प्रयास किया। पूरी ईमानदारी से। गरीबों के जीवन में आने वाली मुश्किलों को कम करने का लगातार प्रयास किया।

डबल इंजन वाली सरकार के फायदे गिनाते हुए मोदी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में कर्नाटक में राजमार्गों पर एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का पूंजी निवेश किया गया है। बुनियादी ढांचा रोजगार, निवेश और आय के रास्ते लाता है।

मोदी ने कहा कि देश में दशकों से लंबित सिंचाई परियोजनाओं को तेजी से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस साल के बजट में, सरकार ने 5,300 करोड़ रुपए के साथ ऊपरी भद्रा परियोजना प्रदान करने की घोषणा की है, जिससे क्षेत्र में सिंचाई संबंधी समस्याओं का स्थायी समाधान हो सके।

मोदी ने कहा कि कर्नाटक में शुरू की जा रही अत्याधुनिक सड़क बुनियादी ढांचा परियोजनाएं पूरे राज्य में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगी और आर्थिक विकास को मजबूत करेंगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि सागरमाला और भारतमाला जैसी परियोजनाओं के साथ, कर्नाटक और देश बदल रहा है। उन्होंने कहा कि जब दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही थी, तब भारत ने अपने बुनियादी ढांचे के बजट को कई गुना बढ़ा दिया।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में लोग बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे के बारे में बात कर रहे हैं। भारत के लोग देश भर में ऐसा आधुनिक और शानदार एक्सप्रेसवे चाहते हैं। एक्सप्रेसवे युवाओं को गर्व से भर देता है। मोदी ने कहा कि अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर ‘ईज ऑफ लिविंग’ को बढ़ाता है और प्रगति के नए अवसर पैदा करता है।

समलैंगिक जोड़े की शादी को कानूनी मान्यता देने का केंद्र ने किया विरोध

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने समलैंगिक जोड़े की शादी को कानूनी मान्यता देने की मांग का उच्चतम न्यायालय के समक्ष विरोध करते हुए कहा है कि यह सामाजिक नैतिकता और भारतीय लोकाचार के अनुरूप नहीं है।

केंद्र ने समान लिंग के विवाह पंजीकरण की अनुमति देने की उच्चतम न्यायालय से मांग करने वाली याचिकाओं पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए लिखित जवाब दाखिल कर अपना विरोध दर्ज कराया है। शीर्ष अदालत सोमवार को इस मामले पर सुनवाई करेगी।

केंद्र सरकार ने अपने जवाब में कहा है कि विवाह/मिलन/संबंध तक सीमित विवाह की प्रकृति में विषमलैंगिक होने की वैधानिक मान्यता पूरे इतिहास में आदर्श है और राज्य के अस्तित्व और निरंतरता दोनों के लिए मूलभूत आधार है।

सरकार का मानना है कि समलैंगिक जोड़े की शादी को मान्यता देना न केवल संहिताबद्ध कानूनों का उल्लंघन होगा, बल्कि देश में व्यक्तिगत कानूनों और स्वीकृत सामाजिक मूल्यों के नाजुक संतुलन को भी पूरी तरह से नुकसान पहुंचेगा।

सरकार का कहना है कि समान लैंगिक संबंधों को भारतीय दंड संहिता की धारा 377 के तहत अपराध की परिधि से अलग रखने के बावजूद देश के कानूनों के तहत समलैंगिक जोड़े विवाह के लिए मौलिक अधिकार का दावा नहीं कर सकते हैं।

सरकार ने अपने जवाब में यह भी कहा कि शादी करने वाले पक्ष एक ऐसी संस्था का निर्माण करते हैं जिसका अपना सार्वजनिक महत्व होता है। विवाह के अनुष्ठान/पंजीकरण के लिए घोषणा की मांग करना साधारण कानूनी मान्यता की तुलना में अधिक प्रभावी है। समान लिंग के व्यक्तियों के बीच विवाह की मान्यता और पंजीकरण पारिवारिक मुद्दे मात्र से परे हैं।

सुल्तानपुर : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर डंफर से टकराई कार, 5 की मौत

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर जिले के अखंडनगर क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर रविवार को तेज रफ्तार कार के सड़क किनारे खड़े डंफर से टकराने से उसमेें सवार पांच लोगों की मृत्यु हाे गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज दोपहर करीब 12 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किमी 183 पर यह हादसा उस समय हुआ जब दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान मृत हुए बच्चे एहसान के शव को लेकर परिवार के लोग बिहार के सासाराम जिला स्थित अपने घर लौट रहे थे कि चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार कार आगे खड़े डंफर से जा टकराई।

इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और साहिल खान (19), कार चालक शारुख के अलावा साइना खातून (37), जमिला और रुखसार (31) की मौके पर ही मृत्यु हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे यूपीडा कर्मियों ने कार में फंसे शवों को बाहर निकाला।

इस दौरान जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के साथ मौके पर पहुंच गईं। उन्होने बताया कि कार हादसे में शिकार हुए लोगों के परिजनों को सूचना दी गई है। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

विराट कोहली के बल्ले से 40 महीने बाद निकला टेस्ट शतक

अहमदाबाद। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (186) अपने दोहरे शतक से चूक गये मगर अक्षर पटेल (79) के साथ उनकी विशाल साझेदारी ने भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट की पहली पारी में रविवार को 91 रन की बढ़त दिला दी।

कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 40 महीने बाद सैकड़ा जड़ते हुए 364 गेंद पर 15 चौकों के साथ 186 रन बनाये। कोहली ने अपना पिछला टेस्ट शतक 22 नवंबर 2019 को बंगलादेश के खिलाफ कोलकाता में जमाया था। अक्षर ने कोहली का साथ देते हुए 113 गेंद पर पांच चौकों और चार छक्कों के साथ 79 रन बनाए, जबकि दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 162 रन की बहुमूल्य साझेदारी हुई।

जब अक्षर सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे तो भारत 87 रन से पिछड़ा हुआ था, लेकिन कोहली के साथ उनकी साझेदारी ने टीम को बढ़त की स्थिति में पहुंचा दिया। अक्षर के आउट होने के बाद हालांकि भारत के अंतिम तीन विकेट सिर्फ 16 रन के अंदर गिर गये और पूरी टीम 571 रन पर ऑलआउट हो गयी।

ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट गंवाये तीन रन बना लिए हैं। ट्राविस हेड तीन रन बनाकर जबकि मैथ्यू कुह्नेमन शून्य रन के स्कोर पर नाबाद हैं।

भारत के लिए 289/3 से दिन की शुरुआत करने उतरे विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने पहले आधे घंटे में कुछ अच्छे शॉट खेलकर तेजी से रन बटोरे, हालांकि जडेजा का विकेट गिरने के बाद कोहली को पारी की रफ्तार धीमी करनी पड़ी। जडेजा ने टॉड मर्फी की गेंद पर आउट होने से पहले 84 गेंद पर दो चौकों और एक छक्के के साथ 28 रन बनाए।

जडेजा के आउट होने के बाद कोहली को श्रीकर भरत का साथ मिला, हालांकि ऑस्ट्रेलिया की कसी हुई गेंदबाजी के कारण लंच तक भारत 362 रन तक ही पहुंच सका। मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के चोटग्रस्त होने की वजह से कोहली और भरत पर लंबी साझेदारी करने की जिम्मेदारी थी। दोनों बल्लेबाजों ने संयम के साथ खेलते हुए पांचवें विकेट के लिए 84 रन जोड़े।

भरत ने 88 गेंद की अपनी पारी में रक्षात्मक और आक्रामक शॉट्स का अच्छा मिश्रण करते हुए 44 रन बनाये। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और तीन छक्के जड़े, हालांकि नेथन लायन (151/3) ने उन्हें पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच आउट करवाकर पहले टेस्ट अर्द्धशतक से वंछित कर दिया। पारी में कुल 65 ओवर डालने वाले लायन इसी के साथ भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज बन गए।

भरत का विकेट गिरने के फौरन बाद कोहली ने पारी की 241वीं गेंद पर एक रन लेकर अपना 75वां अंतरराष्ट्रीय और 28वां टेस्ट शतक पूरा किया। सैकड़े के पार पहुंचते ही कोहली ने मिचेल स्टार्क के ओवर में दो चौके जड़कर हाथ खोले। अक्षर ने भी दो गेंद बाद स्टार्क को चौका जड़कर पारी की रफ्तार बढ़ाई।

वामहस्त हरफनमौला अक्षर ने चाय के बाद 162वें ओवर में चौका जड़कर ऑस्ट्रेलिया की बढ़त को समाप्त किया। भारत को चौथे दिन का खेल खत्म होने से पहले विशाल बढ़त हासिल करने की उम्मीद थी। कोहली ने बढ़त मिलते ही कैमरन ग्रीन को लगातार दो चौके जड़कर अपने 150 रन पूरे किए। अक्षर ने भी 95 गेंद पर अपना अर्द्धशतक पूरा करते ही पारी की रफ्तार बदली और मैथ्यू कुह्नेमन को तीन शानदार छक्के जड़े।

स्पिनरों को आसानी से खेलते हुए भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने के लिये कप्तान स्टीव स्मिथ ने मिचेल स्टार्क को गेंद सौंपी। स्टार्क ने अपने कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरते हुए अक्षर को बोल्ड करके पवेलियन भेज दिया। अक्षर के आउट होने के बाद भारत के अंतिम तीन विकेट सिर्फ 16 रन बटोर सके।

रविचंद्रन अश्विन लायन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में कुह्नेमन को कैच दे बैठे, जबकि उमेश यादव दो रन भागने की कोशिश में रनआउट हो गए। दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मोहम्मद शमी भारत के आखिरी बल्लेबाज थे। ऐसे में कोहली रनगति बढ़ाने की कोशिश में अपने दोहरे शतक से सिर्फ 16 रन दूर रहकर आउट हो गये।

उस्मान ख्वाजा के चोटग्रस्त होने के कारण ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत करने के लिये हेड के साथ कुह्नेमन उतरे। कुह्नेमन को स्टंप्स से एक ओवर पहले जीवनदान भी मिला जब अश्विन की गेंद पर विकेटकीपर भरत उनका कैच नहीं पकड़ सके। कुह्नेमन ने इसके बाद दो गेंदें और खेलीं, हालांकि वह दोनों गेंदों को सफलतापूर्वक डिफेंड करके नाबाद पवेलियन लौटे।