Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46 Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7118 -
4 dead in international border, firing on Line of Control
जम्मू। पाकिस्तान ने शनिवार को संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी की, जिसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया, और तीन नागरिक मारे गए, तथा दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए। शहीद जवान की पहचान सिपाही मंदीप सिंह के रूप में हुई है। वह पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हो गए। जम्मू में जिला प्रशासन ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तीन नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि की है।
National holiday on Vivekananda, Netaji’s birthday: Mamata
कोलकाता| पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को ट्वीट किया कि केंद्र को स्वामी विवेकानंद और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करना चाहिए। ममता ने ट्वीट किया, स्वामी विवेकानंद और नेताजी सुभाष चंद्र बोस राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतीक हैं। मैंने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा है कि भारत सरकार दोनों के जन्मदिन पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करे। स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन 21 जनवरी को है और सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन 23 जनवरी को है।
वाशिंगटन। सीनेट में डेमोक्रेट सांसदों ने अल्पकालिक व्यय विधेयक पारित नहीं होने दिया, जिसके कारण अमरीका में चार साल से ज्यादा समय बाद पहली बार सरकार का कामकाज शनिवार को ठप होना शुरू हो गया है। इस संकट के कारण हजारों कर्मचारियों को अवैतनिक छुट्टी पर जाना पड़ेगा।
लॉस एंजेलिस| रियलिटी टीवी स्टार कर्टनी कर्दशियां अपनी बहनों किम कर्दशियां और काइली जेनर से मुकाबला करने के लिए अपना कॉस्मेटिक रेंज लांच करने की तैयारी में हैं। वेबसाइट ‘टीएमजेड डॉट कॉम’ के मुताबिक, कर्टनी ने ‘कर्ट’ नामक व्यवसाय को हासिल करने के लिए कानूनी दस्तावेज दाखिल किए हैं। उन्होंने अपनी कंपनी ‘2डाइ4कर्ट’ के तहत आवेदन किया है। हालांकि, यह सुनिश्चित नहीं है कि कर्टनी अपना कॉस्मेटिक रेंज लांच करेंगी, लेकिन वह अपने एप्लिकेशन पर सौंदर्य संबंधी चीजें अपलोड करती रही हैं, जिसमें उनके पसंदीदा प्राकृतिक उत्पाद और रोजाना के मेकअप रूटीन शामिल हैं। उनकी बहन काइली जेनर ‘काइली कॉस्मेटिक्स’ के नाम से सौंदर्य उत्पाद लांच कर चुकी हैं, जबकि किम (37) 2016 में केकेडब्ल्यू ब्यूटी रेंज लांच कर चुकी हैं।
मुंबई| चीनी स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस ने शनिवार को यहां अपना पहला ‘वनप्लस अधिकृत स्टोर’ लांच करने की घोषणा की। वनप्लस इंडिया के महाप्रबंधक विकास अग्रवाल ने एक बयान में कहा, नया ‘वनप्लस अधिकृत स्टोर’ हमारे ऑनलाइन फर्स्ट व्यापार रणनीति का पूरक है, जिसे नए यूजर्स को आकर्षित करने के लिए लांच किया गया है।कंपनी ने कहा कि यह स्टोर कंपनी की देश के प्रमुख शहरों में ज्यादा से ज्यादा ऑफलाइन टच पॉइंट्स स्थापित करने की रणनीति का हिस्सा है, जहां यूजर्स फोन का अनुभव कर सकेंगे।
कंपनी ‘वनप्लस अधिकृत स्टोर’ पर आनेवाले शुरुआती खरीदारों को वनप्लस स्मार्टफोन खरीदने पर मुफ्त ‘बुलेट वी2’ इयरफोन देगी। साल 2017 में कंपनी ने कुछ क्रोमा स्टोर्स के साथ भागीदारी की थी, ताकि लोगों की वनप्लस उत्पादों तक पहुंच आसान हो सके।
कंपनी ने पिछले साल बेंगलुरू में अपना फ्लैगशिप ‘एक्सपीरिएंस स्टोर’ लांच किया था, जहां ग्राहक वनप्लस उत्पादों का अनुभव ले सकते थे, साथ ही नए आइडियाज भी साझा कर सकते थे।
कानपुर| उत्तर प्रदेश में कानपुर महानगर के पनकी थाना क्षेत्र की रतनपुर कॉलोनी में अपराधी ने सिपाही की मौजूदगी में एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। कल्याणपुर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) नवीन कुमार ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की दोपहर रतनपुर कॉलोनी निवासी युवक दीपक मिश्रा (20) की शिकायत पर कल्याणपुर थाने में डायल-100 में तैनात सिपाही श्रवण कुमार विवाद का निपटारा कराने गया था। सिपाही ने आरोपी युवक अपराजित को भी बुला लिया। इसी बीच पहले अपराजित की मां और बहन ने दीपक से मारपीट शुरू कर दी, बाद में मौका पाकर अपराजित ने तमंचे से दीपक के सिर पर गोली मार दी और फरार हो गया।
गंभीर रूप से घायल दीपक को पुलिस हैलट अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सीओ ने बताया, इस मामले में पुलिस ने अपराजित की मां और बहन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
उन्होंने बताया कि मृतक मूलरूप से कानपुर देहात जिले के मैथा गांव का निवासी है, वह कटिहार चौराहे स्थित अपने मामा के घर पर रहकर सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। आरोपी के खिलाफ पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं।
FASHION TRICKS: There will be plenty of help in your everyday life
आज हम आपको कुछ ऐसे फैशन ट्रिक्स के बारे में बताएंगे जो आपकी रोजमर्रा की जिंदगी में काफी मदद करेंगी। इस से आपकी बहुत सी परेशानियां मिनटों में दूर हो जाएंगी। अगर आप अपनी नई जींस को ऑल्टर के लिए दे रही हैं तो टेलर को देने से पहले दो बार जींस को वॉश कर लें, क्योंकि धोने के बाद ज्यादातर जींस सिकुड़ जाती है।
अगर आपके पसंदीदा हैंडबैग पर तेल के दाग लग जाते हैं, तो इसके लिए आप तेल के स्पॉट के ऊपर बेबी पाउडर लगाकर रात भर के लिए छोड़ दें। सुबह तक, दाग गायब हो जाएगा।
अगर आपके पास कभी स्टोर में जींस ट्राई करने का टाइम नहीं है तो अपनी गर्दन के चारों ओर जींस की कमर रखें। यदि जींस की कमर आपके गले के पीछे आराम से मिलती है, तो आपकी जींस आपको फिट आएगी।
अगर आपके कपड़ो पर लिपस्टिक का दाग लग गया है तो लिपस्टिक के स्पॉट पर हेअर स्प्रे लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ना होगा।
लेदर शूज से वॉटरमार्क हटाने के लिए, एक कटोरी में ठंडा पानी ले और इसमें सिरके की कुछ बूंद डाले। अब जहां जहां दाग है उन पर मुलायम ब्रश से तब तक स्क्रब करें जब तक दाग हट ना जाएं।
FASHION: Let’s look stylish, then arrange these trending anklesFASHION: Let’s look stylish, then arrange these trending ankles
एंकलेट्स ऐसी जूलरी है जो दादी-नानी के जमाने से चलती आ रही है और आज भी यह उतनी ही खास है। बस टाइम के साथ नए नए डिजाइन्स आ गए हैं। भारी पायल के जमाने लद गए हैं। मार्केट में बारीक एंकलेट इस समय स्टाइल स्टेटमेंट है। पटाका, जुगनी, कमली, जोगन लिखे हुए और भी अच्छा कलेक्शन मार्केट में मौजूद हैं।
कस्टमाइज एंकलेट्स भी इन दिनों युवाओं को काफी पसंद आ रही हैं। इसमें आप अपना या अपने चाहने वालों का नाम लिखवा सकती हैं। दिखने में इनका लुक काफी स्टाइलिश लगता है।इन एंकलेट्स को आप किसी भी ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं। यह काफी ट्रेंड कर रही हैं और युवाओं की यह पहली पसंद बनी हुई हैं।
Haryana School Principal Shot Dead By Class 12 Student
यमुनानगर। हरियाणा के यमुनानगर में शनिवार को 12वीं के एक छात्र ने कथित तौर पर अपने स्कूल की प्राचार्या की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल परिसर के अंदर अपने माता-पिता के साथ मुलाकात के दौरान 12वीं कक्षा के निलंबित छात्र ने प्राचार्या रितु छाबड़ा पर तीन गोलियां दाग दी।
‘Kedarnath’ is very special for me: Abhishek Kapoor
मुंबई| अभिषेक कपूर अपनी आगामी फिल्म ‘केदारनाथ’ की वजह से खबरों में हैं। इस फिल्म से सारा अली खान डेब्यू करने जा रही हैं। वह इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।अभिषेक कहते हैं कि यह फिल्म उनके लिए बहुत खास है।अभिषेक कपूर से केदारनाथ के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, मेरे घर में आध्यात्मिकता एक मार्गदर्शक सिद्धांत रहा है। मैं शिवजी का भक्त हूं।उन्होंने कहा, मैंने कई बार वैष्णो देवी की यात्रा की है और इस दौरान मैंने कई यात्रियों को भगवान की खोज में इन कठिन पहाड़ों की चढ़ाई करते देखा है।
उन्होंने कहा कि 2013 में आई बाढ़ की घटना कभी मेरे दिमाग से नहीं जाती। इस दौरान ऐसी ऐसी कहानियां सुनने मिली जो समान रूप से विनाशकारी थी। मुझे उस पृष्ठभूमि से आगे बढ़ते हुए एक फिल्म तैयार करनी पड़ी। मेरा मानना है कि यह सबसे महत्वपूर्ण कहानियों में से एक है जो मैं आधुनिक भारत के लिए कह सकता हूं।