अजमेर। राजस्थान राजस्व अभिभाषक संघ अजमेर के सत्र 2018-2019 के वार्षिक चुनावों में नाम वापसी के बाद मुकाबला रोचक स्थित में पहुंच गया है। प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जोर शोर से साथी अधिवक्ताओं से संपर्क में जुटे हैं। मतदान 21 दिसंबर को होगा।
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव पद पर दो दो प्रत्याशियों की दावेदारी के चलते सीधा मुकाबला होगा। अध्यक्ष पद के लिए अजीत सिंह राठौड तथा विष्णु प्रकाश सिंह राजावत, उपाध्यक्ष पद के लिए सुनील कुमार हिनोनिया तथा शाहाबुद्दीन, सचिव पद पर भींयाराम चौधरी तथा शंकरलाल जाट आमने सामने हैं।
सह सचिव पद के लिए राजेन्द्र प्रजापत तथा सुरेश भडाना के बीच मुकाबला तय था, लेकिन भडाना के नामांकन वापस ले लेने से अब इस पद पर प्रजापत का निर्वाचन तय है। इसी तरह कोषाध्यक्ष पद पर करण सिंह गुर्जर तथा पुस्तकालयाध्यक्ष पद पर दीपक पारीक के सामने कोई और नामांकन नहीं आने से निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति है।
उपाध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी एडवोकेट शाहाबुद्दीन ने बताया कि वे अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं। उनका दावा है कि अधिकतर अधिवक्ता साथियों ने उन्हें सहयोग का भरोसा दिलाया है। उनका कहना है कि बार के जरिए वकीलों की समस्याओं का निदान करना उनकी प्राथमिकता है।