 
                                                    
मधुबनी। बिहार में मधुबनी जिले के नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने शुक्रवार को भारतीय जीवन बीमा निगम के एलआईसी गार्ड को गोली मारकर कैश वैन से 40 लाख रूपए लूट लिये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि एलआईसी का पैसा जमा करने के लिए एक वैन बाटा चौक स्थित एक्सिस बैंक पहुंची थी। इसी दौरान पूर्व से घात लगाए पांच की संख्या में अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर कैश वैन को रोक लिया और लूटपाट की कोशिश की। विरोध करने पर अपराधियों ने एलआईसी गार्ड को गोली मारकर घायल कर दिया और कैश वैन से करीब 40 लाख रूपए लूटकर फरार हो गए।
सूत्रों ने बताया कि घायल एलआईसी गार्ड को दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (डीएमसीएच) में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।