Xiaomi redmi go official render and full specs leakedहाल ही में शाओमी के रेडमी गो स्मार्टफोन को लेकर खबर सामने आई थी। वहीं, अगर आप भी इस डिवाइस का इंतजार कर रहे हैं तो इसे जल्द ही बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। फोन पहले ही सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हो चुका है। वहीं, शाओमी ने ऑफिशियल तौर पर इस फोन को टीज़ करना शुरू कर दिया है। शाओमी फिलीपींस ने अपने फेसबुक पेज पर दो पोस्ट शेयर किए हैं।
xiaomi redmi go के फीचर्स
1.फोन में 5.0-इंच (1280 x 720 पिक्सल) डिसप्ले होगा, जिसका आसपेक्ट रेश्यो 16:9 होगा।
2.इसके साथ ही फोन में स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर होगा।
3. फोन में 1जीबी रैम और 8जीबी स्टोरेज होगी। डिवाइस में स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट होगा, जिससे स्टोरेज को 128जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
4. फोन में 8एमपी फ्लैश के साथ रियर कैमरा होगा।
5.वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 5एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा
6.पावर बैकअप के लिए फोन में 3,000एमएएच बैटरी होगी।