फागुन महोत्सव में इनामों की होगी बरसात, छूटेंगे हंसी के गुब्बारे

अजमेर। फागुन महोत्सव समिति की ओर से सोमवार 6 मार्च को जवाहर रंगमंच पर आयोजित होने वाले फाग महोत्सव में इस साल दर्शकों के लिए ईनामों की बरसात होगी।

समिति इस साल 24वें फागुन समारोह का आयोजन कर रही है और इस मौके को खास बनाने के लिए पहली बार 24 अलग अलग आकर्षक इनाम रखे गए हैं जिसमे सोने चांदी के सिक्के के अलावा साइकिल, फ्रिज, कूलर, डिनर सेट सहित और भी कई आकर्षक इनाम शामिल है।

जवाहर रंग मंच पर होने वाले कार्यक्रम में विभिन्न कलाकारों द्वारा लघु नाटिकाएं, हास्य व्यंग्य से भरपूर रसीले फाल्गुन समाचार, शहर की सामाजिक संस्थाओं द्वारा नृत्य की प्रस्तुतियों के साथ ही नेताओ अधिकारियों, सामाजिक संस्थाओं और पत्रकारों को अवार्ड सेरेमनी से जोड़ा गया है जिसे अनोखे अंदाज में मंच पर बुलाया जाएगा। आयोजन के अंत में मूर्खाधिपति, मूर्खाधिराज और मुर्खमंडली का चयन कर जनता के बीच रखा जाएगा।

आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति को विभिन्न संस्थाओं और प्रबुद्ध लोगों का सहयोग मिल रहा है जिसमें राजस्थान पर्यटन विकास निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संस्था और नगर निगम शामिल है। कार्यक्रम में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को समिति द्वारा एक कूपन दिया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में 24 अलग-अलग इनाम लॉटरी के जरिए निकाले जाएंगे जिसमें 24 अलग अलग आकर्षक इनामों के साथ ही हो सकता है सोने चांदी का सिक्का भी निकल जाएं।

कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए रविवार 5 मार्च को शाम 5.30 बजे जवाहर रंगमंच पर एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई है जिसमे सभी समितियों की और से दी गई जिम्मेदारियों का फाइनल ड्राफ्ट तैयार कर कार्यक्रम की फूल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी।