एनआईए ने तहुव्वर राणा की आवाज और लिखावट के नमूने लिए

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की आवाज और लिखावट के नमूने शनिवार को लिए। राणा को 10 अप्रैल को अमरीका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया था।

राणा के वकील पीयूष सचदेव ने यहां कहा कि विशेष अदालत के पहले के आदेश के अनुसार एनआईए ने मुख्यालय में राणा की आवाज का नमूना लिया और न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (जेएमएफसी) के समक्ष उसकी लिखावट का नमूने भी एकत्र किए।

सोमवार को अदालत ने पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक राणा की एनआईए की हिरासत 12 और दिनों के लिए बढ़ाकर 09 मई तक कर दी थी, जबकि बुधवार को अदालत ने उसकी आवाज और लिखावट के नमूने प्राप्त करने के लिए एनआईए के आवेदन को स्वीकार किया था।

गौरतलब है कि राणा उन आरोपियों में से एक है जिसके खिलाफ एनआईए ने 2011 में और मुंबई पुलिस ने 2023 में आरोप पत्र दायर किया था।

एनआईए ने राणा पर 26/11 मुंबई हमलों के लिए एक बड़ी साजिश रचने का आरोप पत्र दाखिल किया था जबकि मुंबई पुलिस ने मुंबई आतंकी हमले में उसकी मुख्य भूमिका के मद्देनजर आरोप पत्र दायर किया था।

इस बीच अमरीका की सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले 2008 के आतंकवादी हमलों के मास्टरमाइंड राणा की अपील को खारिज कर दिया था। उसके बाद राणा को भारतीय हिरासत में भेजने का रास्ता साफ हो गया था।