कुशीनगर में धर्मांतरण और हिंदू नाबालिग लड़कियों से रेप के 4 आरोपी अरेस्ट

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर की रामकोला पुलिस ने हिंदू नाबालिग लड़कियों को प्रेमजाल में फंसा कर उनका धर्मांतरण करने और दुष्कर्म करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिछली 19 जुलाई को थाना रामकोला पुलिस को एक ग्रामीण से शिकायत मिली थी कि 11 जुलाई को उनकी नाबालिग पुत्री को गांव का ही अरमान अपने साथी हमदम की मदद से शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर भगा ले गया था। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।

इससे पहले भी थाना रामकोला पर दो तीन नाबालिग लड़कियों के अपहरण का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। तीनों नाबालिग लड़कियों को मुम्बई से बरामद किया गया था जिन्हें अरमान अली और उसके साथियों ने अपहृत किया था।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। विवेचना में यह तथ्य प्रकाश में आया कि टेकुआ टार थाना रामकोला क्षेत्र के एक संगठित गिरोह के मुस्लिम व्यक्तियों द्वारा हिन्दू समुदाय की नाबालिक लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फसाकर तथा धर्म परिवर्तन कराकर इनके नकली डाक्यूमेन्ट (आधार कार्ड व अन्य) तैयार करके घर से भगा ले जाकर दुष्कर्म एवं अनैतिक कृत्य कराते थे।

इस सिलसिले में बुधवार को रामकोला पुलिस टीम ने घटना का अनावरण करते हुए पीडिता की सकुशल बरामदगी की और घटना में संलिप्त अरमान अली (23), अरबाज (20), इकरामुल हक (28) और एक महिला जैरुननिशा (42) को गिरफ्तार किया है।

मिश्रा ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया है कि इनका लव जिहाद से सम्बन्धित सक्रिय संगठित गिरोह जो हिन्दू समुदाय की नाबालिग लडकियों को बहला फुसलाकर एवं प्रलोभन देकर अपने प्रेम जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तित कराकर उनका यौन शोषण करते हैं।