प्रयागराज में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 3 महिलाओं समेत 4 की मौत

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के कोरांव क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली के पलट जाने से उस पर सवार तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

कोरांव थाना प्रभारी धीरेन्द्र सिंह ने रविवार को बताया कि बीती रात मड़फा कला गांव निवासी कन्हैयालाल और परिवार के लोग बेटी के ससुराल साजी गांव से बच्चे के जन्म की बधाई देकर गांव लौट रहे थे। ट्रैक्टर ट्राली पर सवार करीब 15-20 लोग जिसमें महिला, पुरूष और बच्चे शामिल थे। इसी दौरान घूघा गांव के पास नहर किनारे ट्रैक्टर को एक मोटरसाइकिल चालक ने ओवरटेक किया।

नहर किनारे कई बडे-बड़े गढ्ढे थे, चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर ट्राली समेत सूखी नहर में पलट गया। उस पर सवार लोग ट्राली के नीचे दब गए। शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। स्थानीय लोग और पुलिस ने मिलकर ट्राली के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला और सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया।

उन्होंने बताया कि डाक्टरों ने रीता देवी (42) सुमन देवी (40) और आशीष कुमार (15) को मृत घोषित कर दिया। सुबह गंभीर रूप से घायल शिवकुमारी की भी मौत हो गई। कई अन्य लोग घायल हो गए जिसमें गंभीर रूप से घायल लालता प्रसाद, हरेराम और मिरजापुर से पहुंचे एक रिश्तेदार रामचंद्र को प्रयागराज एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया।