नई दिल्ली में होने वाले शताब्दी महोत्सव में 500 रेल कर्मचारी भाग लेंगे

अजमेर। आल इण्डिया रेलवे मेन्स फेडरेशन की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 23 से 26 अप्रैल तक नई दिल्ली में शताब्दी महोत्सव आयोजित किया जाएगा, जिसमें राजस्थान के अजमेर से 500 रेल कर्मचारी शामिल होंगे।

अजमेर में नार्थ वेस्टर्न रेलवे यूनियन मंडल अध्यक्ष मोहन चेलानी ने बताया कि फेडरेशन की स्थापना 1924 में हुई थी। आज 2024 में पूरे सौ साल सफलता के रहे हैं। फेडरेशन की ओर से चार दिवसीय समारोह का आयोजन नई दिल्ली के करनैल सिंह स्टेडियम तथा तालकटोरा स्टेडियम में होगा। उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल को उद्घाटन सत्र के साथ महिला सम्मेलन, 24 को रैली एवं खुला अधिवेशन, 25 को प्रतिनिधि सत्र तथा 26 को नये संकल्पों के साथ समापन सत्र होगा।

उन्होंने बताया कि फेडरेशन के शताब्दी महोत्सव (1924-2024) में अजमेर के रेलवे कर्मचारियों का समूह आज विशेष ट्रेन से रवाना होकर नई दिल्ली पहुंचेगा। चेलानी ने बताया कि शताब्दी महोत्सव को लेकर रेलवे कर्मचारियों में अच्छा उत्साह है।