लद्दाख में सड़क हादसे में नौ जवानों की मौत

श्रीनगर। लद्दाख में शनिवार को एक वाहन के गहरी खाई में गिर जाने से नौ सैनिकों की मृत्यु हो गई। यह जानकारी रक्षा अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों के मुताबिक यह दुर्घटना लेह जिले के क्यारी शहर से लगभग सात किलोमीटर दूर हुई। हादसे के समय सेना के तीन वाहनों का एक छोटा काफिला इलाके में जा रहा था।

रक्षा अधिकारियों ने कहा कि जब वाहन गहरी खाई में गिरा, तो उसके अंदर सेना के 10 जवान थे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया गया। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में नौ सैनिकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान तत्काल नहीं हो सकी है।

धनखड़, मोदी ने लद्दाख हादसे पर दुख जताया

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख में सड़क दुर्घटना में सेना के नौ जवानों की मौत की घटना पर गहन दुख जताया है। धनखड़ ने अपने शोक संदेश में कहा कि लद्दाख में सड़क दुर्घटना में हमारे बहादुर सेना के जवानों की जान जाने से बहुत दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

मोदी ने ट्वीट किया कि लेह के पास दुर्घटना से दुख हुआ जिसमें हमने भारतीय सेना के कर्मियों को खो दिया है। राष्ट्र के प्रति उनकी समृद्ध सेवा सदैव याद रखी जाएगी। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएँ। जो लोग घायल हैं वे जल्द से जल्द ठीक होने की कामना।

नार्को टेरर में वांछित आरोपी जावेद दिल्ली से अरेस्ट

जम्मू। राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) जम्मू के अधिकारियों ने शनिवार को पुंछ थाना के नार्को आतंकी मामले में वांछित एक मुख्य आरोपी मोहम्मद जावेद को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार 30 मई 2023 को नार्को टेरर मॉड्यूल के चार सहयोगियों द्वारा पुंछ में सीमा बाड़ के पार भारत में ड्रग्स और विस्फोटकों की तस्करी करने का प्रयास किया गया था। घुसपैठियों को सिख एलआई द्वारा रोका गया और हथियार, गोला-बारूद, अति शक्तिशाली विस्फोटक (आईईडी) और हेरोइन के साथ पकड़ लिया गया।

जांच करने पर पता चला कि चार लोगों के समूह (जिनमें से एक मौके से फरार हो गया था) की निगरानी मुख्य आरोपी मोहम्मद जावेद द्वारा की जा रही थी, जो खुद भी फरार था। प्रवक्ता ने कहा कि यह पता चला था कि मोहम्मद जावेद दिल्ली में छिपा हुआ है, जहां निरीक्षक लखवीर के नेतृत्व में निरीक्षक विनोद, निरीक्षक अनिल शर्मा के साथ एसआईए की एक टीम भेजी गई थी और उस टीम ने आरोपी को पकड़ लिया।