देवरिया में तंत्र-मंत्र के चक्कर में 9 वर्षीय बालक की नरबलि, 4 अरेस्ट

देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के भलुअनी क्षेत्र में तंत्र-मंत्र के चक्कर में एक नौ वर्षीय बालक की नरबलि देने के आरोप में पुलिस ने शनिवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि 17 अप्रैल को क्षेत्र के ग्राम पटखौली निवासी सोमनाथ गौड़ ने पुलिस को सूचना दिया था कि उसका भतीजा आरुष 16 अप्रैल की शाम से गायब है। इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर बालक की खोजबीन कर रही थी। इस क्रम में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को जयप्रकाश गौड़ को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया।

जयप्रकाश की निशानदेही पर पुलिस ने इन्द्रजीत कुमार गौड़ उर्फ अतुल कुमार और उसके मौसी के लड़के भीम गौड़ को सदर कोतवाली क्षेत्र के देवरिया को मिसकारी गांव के पास से गिरफ्तार किया।

पूछताछ में पता लगा कि इन्द्रजीत की शादी दिसम्बर 2024 में शम्भा पुत्री परशुराम गौड़ से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद बीमार होने पर ससुराल वालों ने उस पर कथित तौर पर, देवी मां सवार होने की बात बताई और झाड़-फूंक के लिए इंद्रजीत के मामा जयप्रकाश के पास ले गए जहां उसने नरबलि देने की बात कही।

पुलिस ने बताया कि इन्द्रजीत गौड़ ने अपने साढ़ू रमाशंकर उर्फ शंकर गौड़ को पूरी बात बताई गई तथा 50 हजार रुपए में नरबलि के लिये एक छोटे बच्चे की व्यवस्था करने के लिए कहा। रमाशंकर 16 अप्रैल को अपने बड़े साले योगेश कुमार के बड़े लड़के आरुष गौड़ (09) को बहला-फुसलाकर अपने घर लेकर चला गया और 19 अप्रैल को इन्द्रजीत के मौसेरे भाई भीम को बुलाकर दे दिया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन्द्रजीत द्वारा अपने मामा जयप्रकाश व अपने मौसी के लड़के भीम के साथ मिलकर थाना कोतवाली क्षेत्र के पिपरा चन्द्रभान के बगीचे में रात्रि में कथित तौर पर पूजा-पाठ कर उसका चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई और शव को वहीं पर गाड़ दिया गया।

बाद में इन्द्रजीत द्वारा शव को निकाल लिया गया और भीम गौड़ के साथ मिलकर 20 अप्रैल को एक बोरे में रखकर गौराघाट, बरहज में नदी में फेंक दिया गया। पुलिस जय प्रकाश गौड़, इन्द्रजीत गौड़ उर्फ अतुल,भीम गौड़ और रमा शंकर उर्फ शंकर गौड़ को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई कर रही है।